आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।
रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-16 16:28:552019-12-16 16:28:57रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पंचकूला, 15 दिसंबर-यवनिका पार्क मे लोगों को स्वास्थ्य, मनोरंजन व खुशहाल जीवन तथा स्वयं और समाज के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मंे इस बार की थीम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित थी। प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से लघु नाटिका व पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार पंचकूला विरेंद्र गिल, एसीपी पंचकूला सतीश कुमार, डिप्टी डीओ निरूपमा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवी संस्थाओं, रंग कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और प्रण लिया कि वे ऊर्जा संरक्षण के इस अभियान को ठोस रूप से लागू करेंगें और जितनी जल्दी हो सकेगा अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में श्री गिल ने बताया कि राहगिरी गंभीर एवं सामाजिक विषयों को मनोरंजन और लोगों की भागीदारी के द्वारा जन मानस में प्रचारित करने का एक सरल परंतु सशक्त माध्यम है, जिसमें बिना किसी बोझ के प्रशासन और आम नागरिकों में आपसी समन्वयता और संचार प्राकृतिक रूप से बढ़ती है।
इस सरंक्षण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा संरक्षण के बारे जानकारी देने के लिये भारत सरकार की कंपनी ईईएसएल (एन्र्जी एफिशियेंट सर्विसज लिमिटिड) ने अपना स्टाल लगाकर सरकारी रेटो पर एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब और पंखों की बिक्री की। साथ ही एलईडी बल्ब व पंखों के द्वारा की जाने वाली बिजली बचत से संबंधित ब्रोशर फोल्डर जनता में वितरित किए और अपने कर्मचारियों द्वारा जनता को जानकारी दी कि एलईडी बल्ब व पंखों के उपयोग से बिजली में 50 से 70 प्रतिशत की बचत होती है। कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा विभाग ने भी अपने स्टाल के माध्यम से लोगों को सोलर सिस्टम का उपयोग करने वाले पानी के गीजर व सोलर सिस्टम से बिजली बनाने वाले यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में लोगों ने बढ़चढ़कर रूचि ली।
अक्षय ऊर्जा से संबंधित नव एवं नवीकरणीय विभाग ऊर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा का एक कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत है। आधुनिक तकनीक के द्वारा हम इस पर्यावरण हितैषी व तकनीक में भी अत्यंत सरल सौर सिस्टम प्रणाली के द्वारा ऐसी ऊर्जा प्राप्त करते है, जिसमें प्रदूषण न के बराबर होता है, बहुमूल्य प्राकृतिक एवं मानवीय ऊर्जा का बहुत ही कम क्षरण होता है। यह अन्तत काल तक चलने वाली कोयला, परमाणु व अन्य उग्र प्रणालियों की अपेक्षा अत्यंत शांत एवं कम श्रम शोधक प्रणाली है। भविष्य सौर ऊर्जा का ही है। लोगों विशेषकर बच्चों ने सौर ऊर्जा के स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई। बच्चों ने लघु नाटिका व पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण व कम श्रम शक्ति वाली शांत तकनीक को प्रदर्शित किया।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-15 16:01:032019-12-15 16:01:06राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-
पंचकूला, 15 दिसंबर- उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया, बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया। बच्चों ने इस अवसर पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बच्चों ने बुजुर्गों के साथ दोपहर का भोजन लिया और बुजुर्गों से सस्नेह आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन के संस्मरण साझे किये। बुजुर्गों ने अपने अनुभवों के द्वारा बच्चों को जीवन में सफलता पाने के गुर भी सिखाये। कार्यक्रम में भावुक क्षण उस समय आये जब बच्चे और बुजुर्ग आपस में मिले तो आसुंओं और संवेदनाओं का मानवीय आदान प्रदान हुआ। बुजुर्गों ने कहा कि ये बच्चे हमारे लिये पौत्र और पौत्री के समान है और हमारे लिये बिलकुल सगे रिश्तेनातों की तरह ही है। हम बार-बार चाहेंगे कि ये बच्चे हमसे मिलते रहे। बच्चों ने भी बार-बार बुजुर्गोंं के आशीर्वाद की कामना की और उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कि वे इस तरह के आयोजनों के लिये अपना आशीर्वाद देते रहे। यह हमारे लिये पाठशाला और परिवार दोनों का ही काम करता है।
सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल ने बच्चों व बुजुर्गों को भी सम्भोधित करते हुए कहा कि ये एक प्रयास है ताकि बच्चे व बुजुर्ग एक दूसरे से मिलकर अपने परिवार जैसा माहौल बना सके । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कौर, सामाजिक कायकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक, आर टी पटियाला श्री अरविंद कुमार, मोनिका गुप्ता, आशियाना सेक्टर 16 से श्रीमती विभा तलुजा, अरुण अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-15 15:51:432019-12-15 15:51:46उपायुक्त के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया, बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया।
द ब्रिटिश स्कूल पंचकूला का वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के लगभग 800 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमान जयप्रकाश चतुर्वेदी डिप्टी सेक्रेटरी एडमिन व लीगल सीबीएसई नई दिल्ली रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों को तराशना जरूरी है। वे देश का भविष्य हैँ। बच्चों को घर से संस्कार और स्कूल से अनुशासन सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्या का कोई अंत नहीं है। विद्या गुरुओं की भी गुरु है। उन्होंने पढ़ाई ,स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुमन सैनी रहीं। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जयप्रकाश चतुर्वेदी और विशेष अतिथि श्रीमती सुमन सैनी ने स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय टी आर सेठी को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए की।
स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका सेठी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया ।प्राइमरी वर्ग के छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से खेलों का प्रेजेंटेशन दिया।
कई स्पोर्ट्स इवेंट हुए जिसमें फील्ड ड्रिल स्टार ड्रिल का आयोजन किया गया।कई रेस भी करवाई गई। जिनमें लैगून रेस, रिले रेस 400 मीटर 200 मीटर रेस में बच्चों का जोश के साथ भाग लिया।
बच्चों ने जय जय शिवशंकर गीत पर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-14 17:09:062019-12-14 17:09:09द ब्रिटिश स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया
पंचकूला, 13 दिसम्बर- हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंधक निदेशक विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 से 22 दिसम्बर को पिंजौर के यादविन्द्र गार्डन में 2 दिवसीय पिंजौर हैरिटेज फैस्टीवल का आयोेजन किया जा रहा है। रैड बीशप के कमेटी रूम में उन्होंने फैस्टीवल की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, पर्यटन विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-13 14:43:122019-12-13 14:43:16पिंजौर के यादविन्द्र गार्डन में 2 दिवसीय पिंजौर हैरिटेज फैस्टीवल का आयोेजन किया जा रहा है।
पंचकूला, 13 दिसम्बर- हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें दूसरी बार हरियाणा विधानसभा में पंहुचने और विधानसभा अध्यक्ष बनने में बरवाला की जनता का पूर्ण सहयोग रहा है और अब वे बड़ी जिम्मेदारी से बरवालासियों की शिकायतों को दूर करेंगे। इसी उद्देश्य के फलस्वरूप इस खुले जनता दरबार का आयोजन किया गया है।
श्री गुप्ता आज यहां बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 177 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतो का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे बरवाला खंड की बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का समाधान 15 दिन के अंदर कर उन्हें सूचित करें ताकि आगामी 14 फरवरी को वे जनता के समक्ष सकारात्मक रूप से जवाब दें सके।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। जनता ने अपनी समस्याओं के समाधान और विकास के लिये उन्हें चुना है। ऐसे में उनका दायित्व है कि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे। अधिकारियों के माध्यम से ही जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। अधिकारी चुस्त दुरस्त और कत्र्तव्य की भावना से ओतप्रोत होकर समस्या के समाधान में जुट जाये। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याए तात्कालिक तौर पर सुधारी जा सकती है और कुछ में थोड़ा समय लग सकता है परंतु एक महीना यदि बड़ी परियोजनाओं को छोड़ दें तो कई प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिये काफी है।
श्री गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दे। उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायतें है कि इलाके में नशा अपने पैर पसार रहा है और इसनें युवाओं को अपनी गिरफत में ले रखा है। वे नशे का व्यापार करने वालों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगे। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए की वे नशे के व्यापार करने वालो को सलाखों के पीछे डाल दे। छेड़छाड़ संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिये पुलिस को निर्देश दिये कि वे लड़कियों के स्कूलों के सामने पीसीआर की व्यवस्था रखें। उन्होेंने ग्राम पंचायतों, सरपंचों से आग्रह किया कि वे नौजवानों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें। उन्हें हैल्मेट पहनने और अनुशासन बनाये रखने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभिभावक व समाज के अग्रणी युवकों को शिष्टाचार और महिलाओं को सम्मान करना अवश्य सिखाये ताकि समाज में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनायें न हो। इस बारे में पुलिस को और सतर्क होकर महिलाओं की सुरक्षा करनी होगी।
खुले दरबार में अधिकांश शिकायतें गांव की फिरनी को पक्का करने, बीपीएल, राशन कार्ड बनवाने, खेतों में ट्यूब्वैलों के बिजली कनैक्शन संबंधी थी, जिसके बारे में श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीपीएल व राशन कार्ड बनवाने का कार्य आॅन लाईन चला हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि फिर भी कोई समस्या है तो दूर करें।
जिला उपाुयक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का समाधान निर्धारित समय पर कर दिया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बरवाला के सरपंच बलविंद्र गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-13 14:34:462019-12-13 14:34:50बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला, 13 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-3 स्थित नगर निगम पंचकूला में बनने वाली ग्रीन इमारत का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के बच्चों के लिये प्रोत्साहित करने हेतू छात्रवृति योजना के तहत 4 बच्चों जसविंद्र, आकांक्षा, कृति और प्रीति को 40 हजाार रुपये व 35 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इसमें से 40 हजार लड़कों व 35 हजार लड़कियों के लिये दी गई है। उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के प्रदूषण से निजात दिलवाने के लिए 50 ई स्कूटी, नगर निगम के सुपरवाईजरों, प्लंबरों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम अपने अधिकतर कार्यालय किराये की इमारत में चला रहा है। किसी भी अधिकारी को सुचारू रूप से काम करने के लिये वातावरण और सुविधायें जरूरी है। नई ग्रीन इमारत के बनने से नगर निगम की सारी सुविधायें जनता को एक ही कार्यालय में उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला का हर नागरिक इस इमारत का पहरेदार है। यदि किसी को इमारत में उपयोग में लाई जा रही सामग्री पर कोई आपत्ति है तो वो प्रशासन व मुझे बता सकता है ताकि उपयोग में लाई जा रही गलत सामग्री को रोका जा सके और इमारत मजबूत व अच्छी बन सके। सभी अधिकारियों से भी उन्होंने कहा कि समय समय पर ग्रीन इमारत का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने इमारत के ठेकेदार को भी अगाह किया कि वे निर्माण कार्य में कोई गलत सामग्री प्रयोग में न लाये।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 2.9 एकड़ भूमि पर 45.33 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि से बनने वाली यह इमारत लगभग 16 महीने में तैयार कर दी जायेगी। ग्रीन इमारत में पानी की रिसाईकलिंग सोलर सिस्टम लगाये जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा बिजली की बचत हो सके। उन्होंने ठेकेदार को कहा कि वे तय समय में निर्माण कार्य पूरा करे ताकि जनता को जल्द से जल्द नगर निगम की एक ही छत के नीचे सभी सुविधायें प्राप्त हो सके।
नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिये बनाई गई है। छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करवाना है।
नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिये बनाई गई है। छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करवाना है।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-13 14:23:102019-12-13 14:23:13ग्रीन इमारत का भूमि पूजन करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला, 12 दिसंबर प्रधान जिला परिषद रीतु सिंगला पंचकूला की अध्यक्षता में पंचकूला जिला के चारों खण्ड के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, उपमण्डल अभियन्ता पंचायती राज, कनिष्ठ अभियन्ता, ग्राम सचिव व सरपंचों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में कुमारी निशु सिंगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमति बबली शर्मा, उप-प्रधान तथा बाकी सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। यह बैठक जिला परिषद, पंचकूला द्वारा जारी की गई राशि से गांवों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बारे बुलाई गई। प्रधान जिला परिषद, पंचकूला द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई जिसमें उनके द्वारा सभी सरपंचों तथा सम्बन्धित अधिकारियों से उनके अपने-अपने क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों बारे प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। इसके अतिरिक्त जो विकास कार्य सम्पूर्ण हो चुके थे, सम्बन्धित सरपंचो से उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए गए। अन्त में प्रधान जिला परिषद, पंचकूला ने सभी अधिकारियों/सरपंचों को लम्बित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा सभी का बैठक में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-12 16:59:312019-12-12 16:59:34जिला परिषद की प्रधान रीतु सिंगला विकास समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 12 दिसंबर राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। पुलिस, जिला प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 15 दिसम्बर को सुबह 8 से 10 बजे तक स्थानीय यवनिका पार्क सैक्टर-5 में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित होगा। राहगिरी कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों हेतू ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार एवं एसीपी सतीश कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फें्रस हॉल में राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतू आयोजित बैठक में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस तथा आम जनता के माध्य तालमेल को बढाने, नए कलाकारों एवं खिलाडियों को मंच प्रदान करने हेतू राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आम जन का आह्वान किया है कि वे राहगिरी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। श्री सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष फ्लैक्स एवं पैम्फलेट तैयार करवाए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले कलाकारों व सांस्कृति टीमों के सदस्यों एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों से ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत पेंटिंग तैयार करवाई जाएंगी। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में कहा कि विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें समूह नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे।
उन्होंने कलाकारों, खिलाड़ियों, कवियों, लेखकों, गायकों व अभिनेताओं, समाज सेवको , बच्चों व बुजुर्गों को आंमत्रित भी किया।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-12 16:52:532019-12-12 16:52:55राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा।
पंचकूला, 12 दिसंबर-स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत को एक साथ पूरे भारत मे लॉन्च किया गया था और आयुष्मान भारत स्किम के फायदे से कोई छूट न जाये। इसी मकसद से कार्यक्रम किया गया। आयुष्मान भारत के तहत 1.80 लाख से कम आय और 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिरिक्त सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि अभी तक 73683 मरीजो का उपचार 90 करोड़ 58 लाख का क्लेम दे चुके है तथा 31 मार्च तक 25 लाख लोगों को आयुष्मान से जोड़ने का प्रयास करेंगे। यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे है, जिसका थीम हमने आयुष्मान भारत रखा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की शुरुआत हरियाणा के करनाल से की गई थी। हरियाणा सरकार ने अब यह भी तय किया है कि पहले चिन्हित किये गए लाभपत्रों के साथ-साथ जिन राज्य सरकार अपने खर्च और उन परिवारों को भी शामिल करेगी, जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख से कम है और तथा जिनके पास 5 एकड़ या इससे कम जमीन है, उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने की और विभाग द्वारा आने वाले समय मे प्रयास किये जाएंगे। उन्हें कहा कि पंचकूला, पानीपत और मेवात में जच्चा-बच्चा 100 बेडिड सेंटर बनाए जाएंगे जो हमारे एग्जिस्टिंग कैम्पस के विंग्स में बनाए जाएंगे। मेवात में जो मेडिकल कालेज है वहां पर यह केंद्र स्थापित किया जाएगा जबकि पंचकूला और पानीपत में स्थित सामान्य अस्पतालों में यह विंग बनाए जाएंगे।
आयुष्मान भारत हरियाणा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. साकेत कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत 500 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें से 506 निजी व 155 सरकारी अस्पताल है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक गरीब लोगों को जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधायें देकर उनका इलाज करना और गरीबी से बचाना है। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को यदि एक बार भी बिना किसी सहायता के इलाज करवाना पड़ जाए तो वह कभी भी गरीबी के चंगुल से बाहर नहीं निकल सकता। आयुष्मान योजना आने के पश्चात गरीबों के इलाज के लिए यह योेजना देव दूत की तरह कार्या कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के अंतिम आदमी को इलाज की सुविधा देने तक चलती रहेगी।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-12 16:45:342019-12-12 16:45:37स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।