माता मनसा देवी भारत में हरियाणा राज्य के पंचकुला जिले में शक्ति के रूप में देवी मनसा देवी को समर्पित एक हिंदू मंदिर है।और वही पर माता मनसा देवी गौशाला है।
पंचकूला 15 मार्च –उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना को लेकर जिला के सभी रेस्टोरेंट , होटल , सिनेमा, कमर्शियल दुकानों , जिम ,मॉल बार आदि सभी बड़ी दुकानों के मालिकों को हिदायतें जारी करते हुए कहा कि कि वे अपने सभी टर्निंग प्वाइंट, डोर आदि को पूर्ण रूप से सेनीटाइज करें । सैनिटाइजर करते समय सोडियम हाइपोक्लोराइट 1% मॉपिंग का स्प्रे करें । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी बड़ी दुकानों के मालिक सावधानी बरतते हुए अपने परिसरो मे पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखें। अपने परिसर में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक करें । उपायुक्त ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयों काे भी सैनिटाइज करें आैर सोमवार को कार्यालय खुलने से पहले कार्यालयों के दरवाजे और टर्निंग प्वाइंट सेनीटाइज होने चाहिए । इसके अलावा कार्यालयों में आने से पहले कर्मचारियों को भी भली भांति सेनीटाइज करें और वे हाथ धोकर ही कार्यालय में प्रवेश करेंगे । उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी सावधानी बरतें और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं । उन्होंने कहा कि जिला में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है । अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 83 लोगों को निगरानी में लिया गया तथा 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जो नेगेटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से गुरेज करना चाहिए तथा छींकते समय रुमाल का प्रयोग करना चाहिए । जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर 6 पंचकूला के सामान्य अस्पताल व सामुदायिक केंद्र कालका मे विशेष अलगाववाद वार्ड बनाए गए हैं । जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है । यह टीम 24 घंटे सातों दिन लगातार कार्य कर रही है । लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के लिए टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ,निजी एवं सरकारी अस्पतालों में डिस्प्ले बोर्ड एवं फ्लेक्स आदि लगाए गए हैं । कोरोना से बचाव के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने चाहिए और यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो चिकित्सकों की निगरानी में जाना चाहिए । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है । इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9779 494 643 एवं 805400 7102 तथा 0172-2573907 पर भी जानकारी ली जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-15 16:14:502020-03-15 16:14:53उपायुक्त ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयों काे भी सैनिटाइज करें
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार व अग्र समाज प्रेम व सदभावना से समाज के कमजोर वर्गो के लोगों को आगे बढाने के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य करके दूनिया में देश को आगे बढा रहे है। समाज सेवा के इस कार्य से हम विश्व के दूसरें देशों के साथ प्रतियोगिता कर रहे है। यही कार्य महाराजा अग्रसेन ने आज से हजारों वर्ष पूर्व शुरू किया था और उसी कार्य को आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा अग्रवाल सभा के तत्वाधान में पंचकूला के सैक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक एवं साधारण आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समता व समानता की बात तो मार्कसवादी भी करते हैं परन्तु उनकी पद्वति अग्र समाज व हमारे से भिन्न है। वे प्रेम व सदभावना की बजाय संघर्ष व द्वेष की भावना से कार्य करते हैं। हम समाज में जो अंतिम पंक्ति में व्यक्ति खड़ा है उसकी बात करते हैं तो वही दूसरी ओर वे समाज में आगे बढे व्यक्ति को नीचे उतारने का भाव रखते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी भावना से बीपीएल की नई परिभाषा निकाली है ओर जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए है उनके सामाजिक व आर्थिक रूप से आगे बढाने की एक नई पहल की है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे है और मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना के तहत ऐसे परिवारों को 6 हजार रुपए वार्षिक सहायता दी जाएगी और इसी राशि से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानदेय योजना, प्रधानमंत्री किसान मानदेय योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी पैंशन योजना का वार्षिक प्रीमियम सरकार की ओर भरा जाएगा। शेष राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी।
17 राज्यों से आए अग्रवाल प्रतिनिधियों का देवभूमि हिमाचल प्रदेश का गेटवे व शिवालिक क्षेत्र की शान पंचकूला में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने उनका अभिनन्दन करते हुए कहा कि अग्रदूत समाज में कई पैरों से कार्य करता है। एक पैर से अपने व्यापार के माध्यम से परिवार का पोषण, दूसरे पैर से अग्रवाल समाज के ट्रस्टी के रूप में तथा तीसरा देश के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का देश की आजादी आन्दोलन में भी विशेष योगदान रहा है। महाराजा अग्रसैन से लेकर इतिहास गवाह रहा है कि सेठ भामाशाह अगर महाराणा प्रताप की मदद नहीं करते तो वे मेवाड़ की लड़ाई नहीं जीतते।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित को देखते हुए सरकार ने व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया और व्यापारियों के हितों के लिए 5 से 25 लाख तक के सामान की सुरक्षा की गारंटी दी है। इसके तहत जीएसटी में पंजीकृत 3 लाख 13 हजार व्यापारियों को कवर किया जा चुका है। इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए 5 लाख रुपए तक के बीमे की योजना भी लागू की है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं मानव के बस की बात नहीं है तो फरवरी माह में बेमौसमी बर्षा के कारण फसलों का भुगतान दो माह में कर दिया गया। संयोग से इस वर्ष भी ऐसा ही आपदा आई है। सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए है और मई तक किसानों की फसलों की नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इज आफ डुईंग बिजनेस के मामले में अब हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है और उतरी भारत में पहले स्थान पर है। वैश्विक देशों की हरियाणा पंसन्द बन गया है और हमने ऐसा माहौल तैयार किया कि यहां उद्योग पनप रहा है और निवेशक आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो इसके लिए सरकार के साथ अग्रवाल समाज का भी विशेष योगदान रहता है। वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलीयन अमेरिकन डालर तक पंहुचाने का लक्ष्य है। इसके लिए हमने इंफ्रास्टक्रचर तैयार किया है। चाहे रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य क्षेत्रों में हो। मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण द्वारा रखी गई सभी मांगो को सहानुभूतिपूवर्क विचार करने का आश्वासन दिया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एंव पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि समाज अग्रसैन द्वारा बनाए सिंद्वातों पर चलते हुए आगे बढ रहा है और अग्रोहा में आए हुए हर व्यक्ति को सामाजिक समरसता का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसैरन के एक रुपया एक ईंट के मंत्र पर दुखी, गरीब की सेवा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा से की ओर महाराजा अग्रसैन ने भी इस विचार धारा की शुरूआत वर्षो पहले शुरू की थी।
इस अवसर मुख्यमंत्री ने पंचकूला अग्रवाल समाज की हैल्पलाईन 8566889000 का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुलभुषण गोयल, महामंत्री जगदीश मित्तल, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, श्याम लाल बसंल, विनोद अग्रवाल सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-14 15:32:192020-03-14 15:49:22मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार व अग्र समाज प्रेम व सदभावना से समाज के कमजोर वर्गो के लोगों को आगे बढाने के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य करके दूनिया में देश को आगे बढा रहे है।
पंचकूला 14 मार्च- नवरात्र चैत्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचकूला के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं एमडीसी बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने शिरक्त की।
बैठक में चैत्र मेले के दौरान नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक एवं सचेत करने के लिए पूरे मेला परिसर में व्यापक स्तर पर बोर्ड, फ्लैक्स एवं प्रचार की अन्य सामग्री लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा लोगों को माता मनसा देवी के दर्शन करवाने के लिए लाईव टेलिकॉस्ट की सुविधा मुहैया करवाने पर निर्णय लिया गया ताकि मेले में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। इसलिए विशेष हिदायतें बरतने एवं सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान लोगों को अधिक देर तक एक स्थान पर एकत्र न होेने देगें और माता के दर्शनों के बाद लोग सीधे अपने घरों में तुरन्त लोट जाएं। मेला परिसर में लगने वाले भण्डारों में भीड़ रोकने एवं जनता के एहतिहातन भण्डारे न लगाने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा मनोरंजन की सभी गतिविधियों को बंद करने तथा सांय काल के समय होने वाले भजन कीर्तन भी न करने का निर्णय लिया गया है। मेला परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएगें। इनमें स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई जाएगी। मेले में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। शौभायात्रा भी न निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक की खास विशेषता यह रही कि मेला परिसर में सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाएगा और लोगोेें को बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक एवं सचेत किया जाएगा।
बैठक में माता मनसा देवी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सिविल सर्जन डा. सर्वजीतकौर, सदस्य शारदा प्रजापत, एसडीओ राकेश आहुजा सहित कई अधिकारी एवं बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-14 15:21:402020-03-14 15:21:42नवरात्र चैत्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
पंचकूला, 13 मार्च- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत 22 मार्च तक सभी नागरिकों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिये जागरूक किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत गांव-गांव में जागरूकता रैलियां, प्रभात फेरियां, ग्राम सभायें आयोजित कर उचित मात्रा में आहार लेने के लिये अनुरोध किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि यह अभियान 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था, तक से लेकर अब तक जिला के अधिकांश गांवों में कार्यक्रम एवं सभायें आयोजित कर विशेषकर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार लेेेने के लिये जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि 21 मार्च को ब्लाॅक स्तर पर पोषण मेलो का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा 19 मार्च को नेहरू युवा केंद्र एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा। पोषण पखवाड़े के दौरान किचन गार्डनिंग तथा स्कूलों में मैडिकल प्लांट लगाने के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिये स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े का मुख्य ध्येय जिला के प्रत्येक नागरिक को कुपोषण से निजात दिलाने तथा एनिमिया से मुक्ति दिलाना है। इसलिये सभी लोगों को प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से जुड़कर लाभ उठाना चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-13 16:11:282020-03-13 16:11:31महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत 22 मार्च तक सभी नागरिकों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिये जागरूक किया जा रहा हैं।
प्ंाचकूला 13 मार्च- आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जिला में देशी एवं अंग्रेेजी शराब की दूकानों का ऑनलाईन ड्रा निकाला गया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा की अध्यक्षता में आयोजित कुल 30 जॉन की 60 दूकाने ड्रा के माध्यम से अलाट की गई। इसमें कुल 20.22 प्रतिशत राजस्व की बढौतरी हुई।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा इन शराब की दूकानों की 99.75 करोड़ रुपए की राशि का आरक्षित मूल्य रखा गया था जिसके विरूद्व 119.92 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुुआ। जिला में कुल 34 जॉन बनाए गए जिनमें से 4 जॉन शेष रह गए। उन्होंने बताया कि इनमें 16, 17, 19 व 22 जॉन शेष रह गए इनकी ड्रा की कार्यवाई बाद में की जाएगी।
इस अवसर पर उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रदीप यादव, मोहम्मद शफी, अमित सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-13 16:04:522020-03-13 16:05:52आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जिला में देशी एवं अंग्रेेजी शराब की दूकानों का ऑनलाईन ड्रा निकाला गया।
पंचकूला, 13 मार्च- जल जीवन मिशन योजना के तहत जिला के सभी गांवों के हर घर में नल से जल मुहैया करवाने के लिये विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जून 2022 तक नल से जल उपलब्ध करवाया जायेगा।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत जून 2022 तक शत-प्रतिशत घरों में जल पंहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह प्रदेश का ड्रीम प्रोजैक्ट है। इसके माध्यम से जो भी नागरिक पानी का निजी कनैक्शन लेगा उसे कई तरह की सुविधायें एवं रियायतें उपलब्ध करवाई जायेंगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का मुख्य ध्येय ग्रामीण क्षेत्रों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति पानी उपलब्ध करवाना तथा ग्रामीण क्षेत्र में पानी के कनैक्शन के लिये रोड़ कट चार्ज माफ करना है। इसके अलावा पानी के नये व नियमित कनैक्शन मौके पर ही जारी करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिये नागरिकों को आगे आना चाहिए और अपने घरों में नियमित कनैक्शन लेने के लिये जनस्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन पानी की बर्बादी होने के कारण निर्बाध रूप से सप्लाई नहीं हो पा रही इसलिये यह मिशन बहुत ही लाभदायक साबित होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-13 15:58:352020-03-13 15:58:38जल जीवन मिशन योजना के तहत जिला के सभी गांवों के हर घर में नल से जल मुहैया करवाने के लिये विशेष अभियान चलाया गया है।
पंचकूला, 13 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला में कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक हिदायतें देते हुए बताया कि जिला में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है तथा लोगों को सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि स्वच्छता को अपनाते हुए इस पर काबू पाया जा सकता है। इसलिये प्रत्येक नागरिक को दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने चाहिए। इसके अलावा ऐसे हैंडवाॅश का प्रयोग करना चाहिए, जिसमें एल्कोहल की मात्रा शामिल हो। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 31 मार्च तक विश्वविद्यालय और काॅलेज संस्थान बंद कर दिये गये है। इसके लिये विश्वविद्यालयों के वायस चांसलर और सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिये भी निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि जारी ओदशानुसार पंचकूला स्थित सभी काॅलेज व संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये आॅईसोलेशन वार्ड में अब तक 80 व्यक्तियों को कोरोना से संबंधित उपचार के लिये भर्ती किया गया, इनमें से अधिकांश की 14 दिन की अवधि पूरी होने पर छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिये घर-घर पैंपलेट वितरित किये गये है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये गये है कि वे कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत व समस्या मिलने पर तुरंत प्रभाव के कार्रवाही करें। जिला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में फ्लू कोर्नर तथा सीएचसी रायपुररानी व कालका में भी विशेष अलगाव वार्ड बनाये गये है। इसके अलावा जिला स्तर पर रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है। यह टीम 24 घंटे सातों दिन संदिग्ध रोगियों की जांच का कार्य कर रही है। विभाग द्वारा हैल्प लाईन नंबर 9779494643, 8054007102 व 0172-2573907 भी जारी किये गये है। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क स्थापित कर जानकारी हासिल कर सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पूरे विश्व में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके लिये राज्य में भी एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 लागू कर दिया गया है और कोरोना से संबंधित लोगों को चिकित्सा के साथ साथ होम केयर के निर्देश दिये गये है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-13 15:44:562020-03-13 15:44:59उपायुक्त ने पंचकूला में कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक हिदायतें देते हुए बताया कि जिला में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है तथा लोगों को सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।
पंचकूला,12 मार्च- आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला में चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी डाॅ. प्रीति यादव ने की।
स्वास्थ्य जांच शिविर में स्कूल के बच्चों को पोषण आहार के बारे में विस्तार से जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि अल्पायु में बच्चों को पौष्टिक आहार देना चाहिए ताकि उनका चहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि विशेषकर किशोरी एवं गर्भवति महिलाओं को एनिमिया आदि से बचने के लिये और अधिक पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है। इसलिये अभिभावकों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
डाॅ यादव ने कहा कि पौष्टिक आहार के साथ साथ योग क्रियाओं को जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए। इस शिविर में स्कूल व गांवों के 150 से अधिक बच्चों, किशोरी व गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। इनका निरीक्षण करके उन्हें दवाइयां निशुल्क वितरित की।
पंचकूला, 12 मार्च – निदेशक सतर्कता एवं अतिरिक्त पुलिस निदेशक श्री कुलदीप सिंह सिहाग ने कहा कि सभी बिजली व पानी से संबंधित थानों में तैनात जांच अधिकारीयों की सक्रियता से वर्ष 2020 के पहले दो माह में 25.87 करोड़ रुपए की रिकार्ड वसूली की गई है। जनवरी फरवरी, 2020 में सतर्कता एचपीयूएस के बिजली-पानी थाना द्वारा समूचे हरियाणा में 22.03 करोड़ रुपये के राजस्व के बिजली चोरी के 10343 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त इन दो महीनों में पानी चोरी के 81 मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी बिजली का अवैध तरीके से दोहन कर रहा है, उनको चिन्हित किए जाने के बाद यह समझाने का भी प्रयास करें कि बिजली का उत्पादन प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है। ऐसे में बिजली समाज की संपति है । इसका समेकेतिक उपयोग प्रकृति संरक्षण का व्यवहार है। निदेशक कुलदीप सिहाग ने कहा कि जलवायू परिवर्तन के दौर में पानी चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं। पिछले वर्ष पानी चोरी के रोहतक में 892 करनाल में 25 हिसार में 188, जींद में 11 और रेवाडी में 11 मामले दर्ज हुए। ऐसे में अब समय आ गया है जब किसानों अथवा युवाओं को यह बताना होगा कि पानी पंचभूतों में से एक है, पानी का संरक्षण प्रकृति का संरक्षण है।
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर – 18001802124 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शिकायत कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि मेल आई डी [email protected] 51969 पर एसएमएस के माध्यम से आई शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है, शिकायत मिलने के उपरांत तत्काल कार्यवाही की जा रही है। पूरे राज्य में सभी उप-पुलिस अधीक्षक और थाना प्रबंधक बिजली-पानी चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाएं।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के सान्ध्यि मंे पुलिस अधिकारियों की टीम बिजली संरक्षण का अभियान चला रही है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि समाज के सभी वर्ग के लोग बिजली चोरी न करें। बिजली संरक्षण प्रकृति का संरक्षण है। अतिरिक्त निदेशक एस के छिल्लर ने कहा कि थाना प्रभारी बिजली चोरी करने वालों का एस डी ओ से समन्वय स्थापित कर मुख्यालय को सोर्स रिपोर्ट भेजें। पुलिस अधीक्षक विनोद कौशिक ने बताया कि सभी जिलों में निरीक्षक की तैनाती करने का प्रस्ताव है, जिससे बिजली संरक्षण की दिशा में बिजली विभाग के अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर जिला पुलिस के साथ तालमेल बनाते हुए हमें बडी सफलता हासिल होगी ।
निदेशक कुलदीप सिहाग ने सिंचाई विभाग के साथ पुलिस पदो ंके सृजन के लिए एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए पुलिस अधीक्षक विनोद कौशिक को बैठक व समन्वय के लिए प्रेरित किया। एस.ई. विजिलैंस मोहम्मद इकबाल ने बताया कि बिजली-पानी चोरी की टोल फ्री नंबर-18001802124 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे शिकायत।
निदेशक ने कहा कि बिजली चोरी को सिर्फ कानून से नहीं रोका जा सकता, इसके लिए हमें बिजली विभाग के इंजिनियर के साथ मिलकर विद्यार्थियों एवं समाज के सभी वर्गों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विद्युत प्रहरी की भ्ूामिका निभानी होगी। विद्युत उत्पादन का मुख्य स्त्रोत प्रकृति है। अतः बिजली संरक्षण का अभिप्राय प्रकृति संरक्षण है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-12 17:13:082020-03-12 17:13:11जनवरी-फरवरी 2020 में 25.87 करोड रू के राजस्व की रिकार्ड वसूली – कुलदीप सिहाग