पंचकूला 28 मार्च- जिला में कोरोना वायरस की स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए 50 नमूनों में से 37 नमूने नेगेटिव पाए गए है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अब तक भेजे गए नमूनों में से खडक मंगोली में ही एक केस पोजिटिव मिला। इनमें से 5 लोगों के नमूनों के नतीजे आने शेष है तथा 7 के नमूने रद्द पाए गए। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के 410 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि जिले के 2 -2 व्यक्तियांे को गुरूग्राम व दिल्ली में क्वंारटाईन किया गया है। इसी प्रकार जिला में कुल 296 लोगों को क्वांरटाईन किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिले के 100 लोगों ने 28 दिन की निगरानी पूरी कर ली है। इस समय नागरिक अस्पताल मेें 4, कमाण्ड अस्पताल में 2 व नाडा साहेब गुरूद्वारे में 4 लोगों को क्वांरटाईन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 14:54:182020-03-28 14:54:21जिला में कोरोना वायरस की स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए 50 नमूनों में से 37 नमूने नेगेटिव पाए गए है।
पंचकूला 28 मार्च- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि सभी इंसीडेंट कमाण्डर संबधित क्षेत्रों में व्यक्तिगत स्तर पर अपनी पहचान बनाएं और समाजसेवा के इस कार्य को पूरी जिम्मेवारी एवं दायित्व के साथ निभाए।
प्रधान सचिव जिला सचिवालय के सभागार में लाॅनडाउन के दौरान नियुक्त सभी इंसीडेंट कमाण्डर की बैठक लेकर आवश्यक सेवाओं संबधी जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इंसीडेंट कमाण्डर का पद उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देन है। इसलिए अपने कार्य को सेवाभाव के साथ बखूबी अंजाम देते हुए लाॅक डाउन के समय संबधित क्षेत्र में विशेषकर खाद्य सामग्री, दूध, बे्रड, फल एवं सब्जियों की सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ साथ सभी जरूरतमंद्व व्यक्तियों तक खाने की सप्लाई सुनिश्चित करें।
प्रधान सचिव ने कहा कि इंसीडेट कमाण्डर की संबधित क्षेत्र में पूरी पहचान होनी चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति से उसकी सीधे मुलाकात होनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि वे अपने मोबाईल नम्बर सभी नागरिकों को दें। इसके साथ ही ग्रोसरी, दूध, फल एवं सब्जियों के रेट एवं दूकानदारों की सूची भी उन्हें सौंपें ताकि आवश्यकता पड़ने वे सीधे सामान मंगवा सके। उन्होंने कहा कि दवाईयों की सप्लाई करने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके लिए सभी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सेवाएं ली जा सकती है।
श्री शरण ने कहा कि सभी कमाण्डर अपने क्षेत्र में होम डिलिवरी सुनिश्चित करवाएं। इसके साथ ही विशेषकर सैक्टरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गो की अवश्य पहचान करें और ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाएं तथा उन्हें आवश्यक सामग्री पहंुचाने के लिए अपने कर्मचारियों का सहयोग लें। उन्हांेने कहा कि ऐसे लोगों की सेवा करने के लिए जाने वाले मेड को भी नाको पर नही रोका जाए।
उन्होंने कहा कि संबधित क्षेत्रों को सेनीटाईज करवाएं तथा कोई भी समस्या उनके समक्ष आती है तो वे प्रशासन के संज्ञान में लाए। बैठक में सभी नगराधीश सुशील कुमार सहित 14 इंसीडेंट कमाण्डर मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 14:47:452020-03-28 15:39:18सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि सभी इंसीडेंट कमाण्डर संबधित क्षेत्रों में व्यक्तिगत स्तर पर अपनी पहचान बनाएं और समाजसेवा के इस कार्य को पूरी जिम्मेवारी एवं दायित्व के साथ निभाए।
पंचकूला 28 मार्च। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को राशन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला सचिवालय के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खाता खोला गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से खोले गए इस खाता न. 39238781086 में कोई भी व्यक्ति आरटीजीएस, एनईएफटी या आईएमपीएस के माध्यम से सीधे राशि जमा करवाकर आर्थिक सहयोग कर सकता है। कोविड 19 रैडक्रास के नाम से खोले गए इस खाता में राशि भेजने के लिए आईएफएसी कोड ैठप्छ0051505 है। इसके अलावा 0172-2595009 एवं 9988060611 हैल्पलाईन न. भी जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति इन हैल्पलाईन नम्बरों पर काॅल कर आवश्यक जानकारी ले सकता है। उपायुक्त ने पंचकूला के लोगों से अपील की है कि जिला वे संकट की घड़ी में सदैव तत्पर रहतें है। कोरोना वायरस के समय में गरीब एवं जरूरतमंद लोगांे को खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की पूर्ति करना भी एक चुनौती पूर्ण कार्य है। इसलिए लोगों को इसमें सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए और सीधे राशि इस बैंक खाते में डलवानी चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि उन द्वारा प्रदान की गई राशि का सही सदुपयोग किया जाएगा और वास्तव में जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों की मदद की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 14:40:332020-03-28 14:40:35उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को राशन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला सचिवालय के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खाता खोला गया है।
पंचकूला 28 मार्च- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि जिला के लोग एकजूट होकर कोरोना वायरस के दौरान लाॅक डाउन के चलते गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आंए ताकि जिला के प्रत्येक जरूरतंमद व्यक्ति तक आसानी से खाद्य सामग्री पहंुचाई जा सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव जिला सचिवालय के सभागार में जिला के स्वंयसेवी संगठनों एवं अन्य समाजसेवियों से विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लाॅक डाउन के दौरान गरीब परिवारों, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले, रिक्शा चालकों, दिहाड़ीदार लोगों के लिए खाने की दिक्कतें आ रही है। यह एक चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन इसे जनता के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है।
प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार ने भी बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं मजदूरी के कार्य में लगे हुए परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही जो व्यक्ति इन तीनों योजनाओं में कवर नहीं होते ऐसे लोगों को भी अलग से आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को खाने की दिक्कतें आती है। जिला प्रशासन द्वारा खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। फिर भी हमें जनता के साथ मिलजुलकर कार्य करना होगा।
श्री शरण ने कहा प्रशासन का प्रयास है कि स्लम बस्तियों, झुग्गी आदि में घर घर जाकर सूखे राशन के पैकेट वितरित किए जाए। इनमें आटा, चावल, तेल, दाल, नमक, आलु, प्याज आदि खाने की वस्तुएं शामिल हों। उन्हांेने कहा कि अब भी लोग जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना वितरित करने का कार्य कर रहे है। यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इसमें जनता का सहयोग मिल रहा है और लोग बढचढ कर आगे आ रहे है। स्वंय सेवी संगठनों एवं समाजसेवी से सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूूजा ने कहा कि जिला में कलस्टर अनुसार ऐसे लोगांे की पहचान कर ली गई है। तीन तरह से लोगों को खाने की सेवाएं प्रदान की जाएगी। व्यक्तिगत या संगठनो को कुछ एरिया दिया जाएगा। उसमें वे स्वंय जाकर खाद्य सामग्री बांटेगें। इससे उनकी संतुष्टि होगी और जनता की भलाई होगी। इसके अलावा कुछ स्लम ऐरिया में फुड पैकेट वितरित किए जाएगें। उनमेें लोगों का सहयोग लिया जाएगा। इसी प्रकार कुछ संगठन एवं समाजसेवी प्रशासन को खाद्य सामग्री एवं आर्थिक सहयोग देंगें तो प्रशासन शेष क्षेत्रों के लोगों मंे राशन बंटवाना सुनिश्चित करेंगा। इस पर सभी लोगों ने भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। कई व्यक्तियों ने आवारा डाॅग को खाने की पूर्ति करने के भी सुझावा दिए। इस पर वे गौशालाओं से खाना लेकर उन्हें खिलाने का कार्य करेंगें।
बैठक में सीईओ एमडीसी एम एस यादव, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह, रोटरी क्लब सहित कई स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 14:35:322020-03-28 14:35:35सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि जिला के लोग एकजूट होकर कोरोना वायरस के दौरान लाॅक डाउन के चलते गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आंए ताकि जिला के प्रत्येक जरूरतंमद व्यक्ति तक आसानी से खाद्य सामग्री पहंुचाई जा सके।
पंचकूला 27 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस अधीक्षक पुलिस मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, अमित गुप्ता भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को दूध, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक चीजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए वैण्डर की सूची जारी करें। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा रेहडी फड़ी वालों को अनुमति प्रदान की गई है, उन्हें रेट लिस्ट रखने के निर्देश दिए जाए। उन्होने कहा कि राशन की घर घर डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की रोक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सभी दूकानों पर सोशल डिसटेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि उनके पास 550 से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ता तत्पर हैं, जो खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की घरों में सप्लाई करने के इच्छुक है। थोक व्यापारियों के साथ क्षेत्र अनुसार उनसे सम्पर्क करवाए जाऐं ताकि वे आसानी से लोगों को निशुल्क होम डिलिवरी करवा सकें। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के लिए उनके द्वार खुले हैं तथा विधानसभा अध्यक्ष के मोबाईल नम्बर 8925000001, एवं 9466352727 पर किसी भी तरह की जानकारी के हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सीनियर सिटिजन के लिए भी अलग से हैल्पलाईन नम्बर जारी करें तथा पैकड खाना लोगों को मुहैया करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। इसके अलावा गायों के लिए भी चारे की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। इसके साथ पुलिस, जिला प्रशासन एवं अन्य सहयोगी विभाग भी सहयोग कर रहे है। इसलिए लोगों को सभी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के साथ विशेषकर बाहर से आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें ताकि इस बीमारी को आगे बढने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पंचकुला में बाहर के राज्यों से आने वाले एवं विदेश से आने वाले व्यक्तिगत समाजहित में स्वास्थ्य जांच के लिए आगे आएं और स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 पर अवश्य सम्पर्क करें। उन्होंने रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे ऐसे लोगांे के बारे में जिला प्रशासन को सूचित करे।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में 222 थोक एवं खुदरा व्यापारी हैं जिनके पास पर्याप्त मात्रा में राशन है। आगे किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। लोगों को दूकानों पर सर्कल में ख़ड़े रहने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को खाद्य सामग्री एवं फुड पैक का नोडल अधिकारी बनाया गया है। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल उनका सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए हैल्प लाईन नम्बर 9501493593 जारी किया गया है। वरिष्ठ नागरिक इस नम्बर पर सम्पर्क करके किसी भी प्रकार सुविधा ले सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-27 15:41:112020-03-27 15:41:14हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।
पंचकूला 27 मार्च- सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीपीएल परिवारों, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं कामगार योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को शामिल किया गया है। इसके अलावा यदि इन तीनों कटैगरी में कोई परिवार रजिस्टर्ड नहीं है तो उनके लिए कि ूूूण्चववतचतमहण्ींतलंदंण्हवअण्पद वैबपोर्टल खोला गया है। इस पर ऐसे पात्र परिवार रजिस्टर्ड करवा सकते है। उन्हें भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवारों, मुख्यमंत्री, परिवार समृद्वि योजना तथा निर्माण कार्य में लगे हुए परिवारों के खाते में सीधी आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उसी प्रकार अन्य परिवारों को भी राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसलिए जिन परिवारों का नाम बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं है वे भी वितिय सहायता लेने के लिए रजिस्टर्ड करवा सकते है। कोविड-19 से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बवअपकेेींतलंदंण्पद पर संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-27 14:37:332020-03-27 14:37:36सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।
पंचकूला 27 मार्च- प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आनन्द मोहन शरण ने जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बारे विस्तार से जानकारी ली और सैक्टर 19, 20 आशियाना, सकेतड़ी, माता मनसा देवी स्थल आदि स्थानों का दौरा किया और लोगों से खाना एवं सूखा राशन मिलने बारे जायजा लिया।
इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं नोडल आफिसर विशाल सेनी, जिला कल्याण अधिकारी भगत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रधान सचिव ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जिला के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक व्यक्ति तक खाद्य सामग्री, फल, सब्जिंया, दूध आदि की सूची पंहुचाना सुनिश्चित करें ताकि वे आवश्यकताअनुसार सप्लाई ले सकें। उन्होंने कहा कि नगर पार्षद, सरंपच, रेजिडेंस वैल्फेयर एसोसिएशन सहित अधिकांश लोगों तक खाद्य सामग्री, फल, आदि की सूची पहंुचनी चाहिए।
प्रधान सचिव ने सैक्टर 19 स्थित मार्केट में मिठाईयों की दूकान पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रस्सी, टेप आदि लगाकर सोशल डिस्टेंस का पैमाना बनाया जाए ताकि लोग सामान लेते समय उचित दूरी बनाए रखें। इसके लिए चूना आदि लगाकर मार्किंग भी की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सूखा राशन पहंुचाने के लिए सूची बनाकर बांटना सुनिश्चित करने को कहा। श्री शरण ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को खाने के पैकेट भी वितरित करवाना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा सूखा राशन के पैकेट बनवाकर वितरित करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए ताकि विशेषकर झुग्गी झोप़ि़ड़यों में रहने वाले लोग आसानी से खाना बना सकें और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के अभयपुर, सकेतडी, बुढनपुर, आशियाना सैक्टर 20, सैक्टर 25, सैक्टर 14, सैक्टर 19, सैक्टर 6 आदि स्थानों पर लगभग 4 हजार खाने के पैकेट बनवाकर बंटवाए जा रहे है। इस कार्य में सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-27 14:23:352020-03-27 14:23:39प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आनन्द मोहन शरण ने जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बारे विस्तार से जानकारी ली
पंचकूला 26 मार्च- जिला के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थियों को मिड डे मिल योजना के तहत सूखा राशन वितरण के लिए प्रत्येक स्कूल की टीमें लगाई गई है। ये टीमें स्कूली विद्यार्थियों को घर घर जाकर राशन वितरण करने का कार्य कर रही है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी को मिड डे मिल योजना के तहत राशन वितरित करने के आदेश दिए गए जिसके तहत उन्होंने खाना बांटने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिल्ला ने बताया कि जिला में 417 प्राईमरी, मिडल व सैकेण्डरी स्कूल है। इनमें शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण के सहयोग से सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें चावल, गेहूं के अलावा दाले वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राईमरी स्कूलों में खण्ड बरवाला के 47 स्कूलों के 3625 विद्यार्थियों तथा मोरनी खण्ड के 62 स्कूलों के 1234 विद्यार्थियों एवं पिंजोर खण्ड के 122 स्कूलों के 10380 विद्यार्थियों एवं रायपुररानी के 43 स्कूलों के 2577 विद्यार्थियों को मिड डे मिल का राशन वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अपर प्राईमरी स्कूलों में खण्ड बरवाला के 28 स्कूलों के 2274 विद्यार्थियों, मोरनी खण्ड के 21 स्कूलों के 638 विद्यार्थियों, पिंजोर खण्ड के 68 स्कूलों के 7087 विद्यार्थियों तथा रायपुररानी के 26 स्कूलों के 1671 विद्यार्थियों को राशन वितरित किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-26 13:54:312020-03-26 13:54:36पंचकूला में विद्यार्थियों को मिड डे मिल का राशन वितरित करते हुए शिक्षक।
पंचकूला 26 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान् के बाद से पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन है। परंतु आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आम जनता तक आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे सब्जी फल एवं राशन पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासन की है। आवश्यक वस्तुएं लोगों के घर पर पहुंचाने की जिम्मेवारी पंचकूला प्रशासन बखूबी निभा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि कमेटी द्वारा लगभग 160 रेहड़ी फड़ी व ट्राली पर सब्जी फल बेचने वाले लोगों को पूरे शहर में लगाया गया है। इसके अलावा राशन, दूध, ब्रेड के दुकानदारों को भी अनुमति प्रदान की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति दूरभाष पर भी काॅल करके घर बैठे भी सामान मंगवा सकते है।
उन्होंने बताया कि लगभग रेहड़ी फड़ी व ट्राली द्वारा पंचकूला शहर, कालका पिंजौर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी व फल पहुंचाए जा रहे हैं। जिसके लिए सभी विक्रताओं के आई कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ सैक्टर 26 मंडी से पंचकूला की आपूर्ति पर फर्क पड़ा था, परंतु अब पंचकूला सेब़ मंडी के विक्रताओं से बातचीत करके तीन ट्रेडस से माॅल मिलना आरंभ हो गया है। अब किसी प्रकार की भी कोई दिक्कत नहीं है।
इसी प्रकार बरवाला में मेहता ट्रेडस फल सप्लाई करेंगे। यह संतरा, किन्नू आदि उचित दामों पर पूरे शहर में सप्लाई किया जाएगा। चंडीगढ़ सैक्टर-26 के ग्रेन मार्किट से राशन की आपूर्ति करने व सब्जी के थोक विक्रेता को सब्जी सप्लाई करने के प्रबंध करवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि वे सब्जी व फल विक्रताओं से उचित दूरी बनाए रखें । सब्जी व फल विक्रताओं को भी दस्ताने, सैनिटाईजर व माॅस्क पहनना अनिवार्य है।
पंचकूला मार्किट कमेटी के सचिव धमेन्द्र ने बताया कि सब्जी व फल विक्रेता उचित दामों पर सब्जी व फल लोगों तक पहुंचाए इसके लिए एक अधिकतम कीमत भी निर्धारित कर दी गई है। जो भी विक्रेता इस कीमत से अधिक पर फल या सब्जी बेचता मिल जाएगा तो उसके खिलाफ उपायुक्त के निदेशानुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
संत राम बतौड़ गांव के किसान ने कहा कि कालका व पिंजौर क्षेत्र में सब्जी बेचने की जिम्मेवारी निभा रहें हैं। उन्होंने बताया कि यह सेवा का भी समय है इसलिए प्रशासन ने उनको जो जिम्मेदारी दी है, वो उसका पूरी तरह निर्वहन करेंगे। लोगों को उचित दामों पर ही सब्जी बेचेंगे।
किसान मंडी में काम करने वाले मधुकर ने बताया कि उसका यही प्रयास रहेगा कि जिस क्षेत्र में सब्जी बेचने की इजाजत उन्हें मार्किट कमेटी ने दी है, वो उसी क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक सब्जी पहुंचाने का काम बड़ी बखूबी से निभाएंगे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सब्जी मिल सके।
सैक्टर- 20 के निवासी नरेश ने कहा कि वे सरकार उनके सैक्टर में ही सब्जी उपलब्ध करवा रही हैं। ये बहुत ही सराहनीय कदम है। सबसे अच्छी बात यह हैं कि कंट्रोल रेट पर ही सब्जी उपलब्ध हो रही है।
विपिन प्रीत सिंह ने बताया कि सरकार ने आवश्यक वस्तुएं पहंुचाने की जो पहल की है, वो अति सराहनीय है। लोगों तक सब्जी विक्रेता पहुंचाने के लिए सभी विक्रताओं को कार्ड दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि सभी विक्रताओं को दस्ताने, हैड सैनिटाइजर व माॅस्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-26 13:31:452020-03-26 13:32:56उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान् के बाद से पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन है।
पंचकूला 25 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला में सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 0 172 2590000 है । यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन लगातार कार्य करेगा । कोई भी नागरिक किसी भी तरह की समस्या आने पर कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर सकता है । उन्होंने कहा कि जिला के राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्टेट सभी नाके बंद कर दिए गए हैं। पुलिस एवं जिला प्रशासन की 19 टीमे गठित की गई है जिनमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इसके अलावा सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 एवं अन्य सामुदायिक केन्द्रों के अलावा निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है। उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सरकार के इस लॉकडाउन नोटिफिकेशन में पूरा सहयोग करें और राइष्ट्रीय आपदा एवं इस महामारी से लोगों को निजात दिलाने का कार्य करें ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-25 16:09:082020-03-25 16:09:09उपायुक्त ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला में सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।