पंचकूला, 20 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सचेत है। लोगों को भी सचेत रहना चाहिए ओर इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिये प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिये अपने मोबाईल आॅन मोड पर रखने और अपने अधीनस्थ स्टाफ कर्मचारियों की सूची व मोबाईल नंबर भेजने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने व स्टाफ के मोबाईल नंबर सूची सहित उंइतंदबीचास/हउंपसण्बवउ पर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा जिला के सभी खाद्य आपूर्ति दुकानों पर मिलने वाले राशन के लिये बायोमिट्रिक बंद करने का निेर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार रविवार 22 मार्च को जनता र्कफ्यू के दौरान प्रातः 7 बजे से सायं 9 बजे तक सभी नागरिकों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिये गये है। इसलिये सभी व्यक्ति इस दौरान घरों से बाहर न निकले और इस महामारी से निपटने के लिये सचेत एवं जागरूक रहे।
उपायुक्त ने कहा कि 31 मार्च तक लोगों की भीड़ का हिस्सा न बनकर इस महामारी को रोकने में मद्दगार बने। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायातों की दृढ़ता से पालना करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-20 17:20:082020-03-20 17:20:10उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सचेत है।
पंचकूला, 20 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला में जनगणना 2021 के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें मास्टर टेªनर्स सुच्चा सिंह व रविन्द्र कुमार ने 21 फील्ड टेªनर्स को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित किए गए फील्ड टेªनर्स अप्रैल माह में लगभग 1094 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगें। प्रशिक्षण में जिला राजस्व अधिकारी श्री रामफल कटारिया एवं निदेशालय के जनगणना अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षकों ने बताया कि पहली बार जनगणना डिजिटल-मोड पर करवाई जा रही है जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाईन किए गए मोबाईल ऐप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाईल ऐप पर आंकड़े इकठ्ठे होने पर जनगणना आंकडे समय पर जारी किए जा सकेंगे। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल, जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाईन किया गया है, पर पर्यवेक्षित किया जा सकेगा। जनगणना 2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान फील्ड टेªनर्स को मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित सभी मुख्य संकल्पनाओं तथा परिभाषाओं के बारे विस्तार से समझाया गया । पांच दिनों के दौरान सभी फील्ड टेªनर्स को प्रथम चरण के दौरान पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों तथा अंत में बनाए जाने वाले प्रगणक सार व नजरी नक्शे के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस दौरान मोबाइल एप्प का भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उन्हें हरियाणा राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई, 2020 से 15 जून, 2020 के दौरान करने वाले कार्य के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 व रीविजनल राउण्ड 1 से 5 मार्च,2021 के दौरान किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-20 17:05:202020-03-20 17:05:23उपायुक्त की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला में जनगणना 2021 के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
पंचकूला 19 मार्च- जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियों बारे सुझाव एवं आपत्तियां 25 मार्च तक लिखित रूप में दर्ज करवाई जा सकती हैं।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तहसील पंचकूला के वर्ष 2019-20 द्वितीय श्रेणी के कलैक्टर रेट में बाजारी कीमत में दृष्टिगत 28 स्थानों के कलैक्टर रेटों में दूसरे चरण तथा ड्राफ्ट रेट पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है। इनमें सब तहसील बरवाला के लिए ड्राफ्ट कलैक्टर रेट में गांव बागवाली, भगवानपुर, भरैली, फतेहपुर विरान, कामी, रायपुर, सुन्दरपुर, संगराना, सुखदर्शनपुर-8 गांवों कृषि भूमि के कलैक्टर रेट मे 5 प्रतिशत की कमी की जानी प्रस्तावित है। इसके अलावा एनएच के साथ लगने के कारण रिहावड़ गावं की भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों के कारण 11 प्रतिशत एवं बटवाल, ढंढारडू की कृषि भूमि में 11 प्रतिशत बढौतरी तथा जीतपुर मौली की कृषि भूमि की 5 प्रतिशत बढौतरी प्रस्तावित है। शेष गांवों के कलैक्टर रेट में कोई तबदीली प्रस्तावित नहीं है।
उन्होंने बताया कि कालका व रायपुररानी व उपतहसील मोरनी के कलैक्टर रेट में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। तहसील कालका के कलैक्टर रेट में केवल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टर 30 के साधारण प्लाटों में 23500 प्रति वर्ग मीटर तथा कार्नर व ए रोड पर स्थित भूमि 25500 प्रति वर्ग मीटर की दर से कलैक्टर रेट प्रस्तावित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-19 16:40:372020-03-19 16:40:43जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियों बारे सुझाव एवं आपत्तियां 25 मार्च तक लिखित रूप में दर्ज करवाई जा सकती हैं।
प्ंाचकूला 17 मार्च- राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को लेकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मनसा देवी मंदिर पंचकूला एवं कालका स्थित माता काली मंदिर को आगामी आदेशों तक श्रद्वालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी मन्दिरों के पुजारियों को 31 मार्च तक मन्दिरों मंे लगी सभी बडी एवं छोटी घण्टियों को उतारने के आदेश दिए गए है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी श्रद्वालुओं के लिए माता मनसा देवी व कालका मंदिर का लाईव दर्शन श्राईन बोर्ड की वेबसाईट पर किए जा सकते है। इसलिए श्रद्वालुओं से घर बैठकर ही पूजा व दर्शन करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्वालु वेबसाईट ीजजचरूध्ध्उंदेंकमअपण्वतहण्पद पर माता के सीधे लाईव पूजा पाठ व दर्शन कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 13 मंदिरों में अधिक श्रद्वालु अधिक आते है। इसलिए विशेषकर इन मंदिरों को बंद कर दिया गया है। इनमें माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका, नैना देवी मंदिर कालका, चण्डी मंदिर, दुर्गा मंदिर सैक्टर 9 पंचकूला, दुर्गा मंदिर सैक्टर 11, शमलासन माता मंदिर रायपुररानी, माता दाती मंदिर रायपुररानी, काली माता मंदिर बनी, मोरनी, शमलासन माता मंदिर सामलोठा, मोरनी, शारदा माता मंदिर छोटा त्रिलोकपुर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सैक्टर 6 पंचकूला, श्री दुर्गा मंदिर सैक्टर 7 पंचकूला शामिल है।
उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मंदिरों में पूजा करने की बजाय घर पर बैठकर ही लाईव दर्शन एवं पूजा पाठ करें। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के जन्म दिन, किट्टी पार्टी जैसे सामाजिक सामारोह करने से गुरेज करें ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आॅपन फुड स्टाल में खाते समय और सब्जी मण्डी में भी दूकानों के बीच दो मीटर दूरी रखे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-17 18:04:432020-03-17 18:04:47राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को लेकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मनसा देवी मंदिर पंचकूला एवं कालका स्थित माता काली मंदिर को आगामी आदेशों तक श्रद्वालुओं के लिए बंद कर दिया गया है
पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जिला में मास्क व सेनेटाईजर के स्टाॅक एवं निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने से रोकने के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मास्क व सेनेटाईजर के स्टाॅक का नियमित निरीक्षण करेंगे। जिला में कोई दूकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर मास्क व सेनेटाईजर बेचते पाया जाता है तो ऐसे दूकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि यदि उनके समक्ष ऐसी शिकायत आती है तो उनके खिलाफ खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के दूरभाष 0172-2569193 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-16 16:55:452020-03-16 16:55:47उपायुक्त ने आदेश जारी कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जिला में मास्क व सेनेटाईजर के स्टाॅक एवं निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने से रोकने के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
पंचकूला,16 मार्च- जिला पंचकूला में जनगणना 2021 के लिए जिला पंचकूला में 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें मास्टर टेªनर्स सुच्चा सिंह व रविन्द्र कुमार ने 21 फील्ड टेªनर्स को प्रशिक्षित किया।
जनगणना-2021 हेतू पंकचूला जिले के स्नातकोतर महाविद्यालय में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षित फील्ड टेªनर्स अप्रैल आगामी माह में लगभग 1094 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ श्रीमति प्रेरणा पुरी, आई.ए.एस जनगणना निदेशालय हरियाणा द्वारा किया गया । इस दौरान जिले के अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक एवं जिला राजस्व अधिकारी श्री रामफल कटारिया भी उपस्थित रहे।
पंाच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान फील्ड टेªनर्स को मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित सभी मुख्य संकल्पनाओं तथा परिभाषाओं के बारे विस्तार से समझाया गया । पांच दिनों के दौरान सभी फील्ड टेªनर्स को प्रथम चरण के दौरान पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों तथा अंत में बनाए जाने वाले प्रगणक सार व नजरी नक्शे के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस दौरान मोबाइल एप्प का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हरियाणा राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई, 2020 से 15 जून, 2020 के दौरान किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 व रीविजनल राउण्उ 1 से 5 मार्च,2021 के दौरान किया जाएगा।
पहली बार जनगणना डिजिटल-मोड पर करवाई जा रही है जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाईन किए गए मोबाईल ऐप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाईल ऐप पर आंकड़े इकठ्ठे होने पर जनगणना आंकडे समय पर जारी किए जा सकेंगे। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल, जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाईन किया गया है, पर पर्यवेक्षित किया जा सकेगा। जनगणना 2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-16 16:50:252020-03-16 16:50:28जनगणना 2021 के लिए जिला पंचकूला में 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने स्वास्थ्य विभाग, निजि अस्पतालों व मिल्ट्री एवं पैरामिल्ट्री फोर्स के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने में सहयोग करें।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में कोराना वायरस को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे है। इसके अलावा सामान्य अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हेै। उन्होंने निजी अस्पतालों को भी आईसोलेशन वार्ड की संख्या बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभाग द्वारा कोरोना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एसडीएम कालका राकेश संधू एवं सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर संयुक्त रूप से निजी अस्पतालों व पैरामिल्ट्री अस्पतालों का कल निरीक्षण करेंगें। बैठक में निजी अस्पतालों ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग देने की सहमति जताई। पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा, एसडीएम धीरज चहल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, नोडल अधिकारी डा. राजीव नरवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-16 16:44:522020-03-16 16:44:55उपायुक्त – स्वास्थ्य विभाग, निजि अस्पतालों व मिल्ट्री एवं पैरामिल्ट्री फोर्स के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने में सहयोग करें।
पंचकूला,16 मार्च- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि परिवहन विभाग पंचकूला के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में सिटी बस सेवा लेकर आया हैं। इस सेवा के शुरू हो जाने से मोरनी, रायपुररानी जैसे दुर्गंम पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर यातायात की सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही घग्गर पार शहर के नागरिकों का भी आवागमन सुगम होगा।
विधानसभा अध्यक्ष आज सैक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टैण्ड पर मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना से बचने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई है। लोगों को घबरानें की आवश्यकता नहीं है बल्कि इससे सचेत एवं जागरूक रहना हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था अपनाते हुए कोरोना को भगाएगें और देश को बचाएगें यह दृढ़ संकल्प लेकर हमें आगे बढ़ना है।उन्होंने कहा कि इन बसो का शुभारंभ विशेष कर महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए नई सौगात लेकर आया है। इन लो-फलोर बसों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से जीपीएस भी लगाए गए है। इसके अलावा एलईडी- डेस्टीनेशन बोर्ड भी लगाए गए है जो यात्रियों को गन्तव्य स्थल की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि इन बसों में चालक के पास माईक सैट का भी प्रबंध किया गया है ताकि किसी भी तरह की आपत्ति व समस्या के दौरान तुरंत यात्रियों को सचेत किया जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार की सुरक्षित वाहन और छात्रा परिवहन सुरक्षा नीति के तहत 24 मिनी बसें शुरू की गई है। इनमें सभी महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़कियों के लिए अलग से 7 बसें लगाई गई है जो महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर निशुल्क महाविद्यालय में छोडने का कार्य करेगीं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के लिए अब तक पंचकूला आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतू कोई बस सेवा नहीं थी यह सुविधा भी अब नागरिकों को मिलेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि मनसा देवी से जीरकपुर रूट काफी दिनों से बसों की कमी के कारण बंद पड़ा था यह भी शुरू किया गया है। इसी प्रकार डेराबसी ,जीरकपुर से सांय काल के समय 8 बजे के बाद घग्गर पार वाले सैक्टरों में आने वाले नागरिकों के लिए भी बसों की सुविधा मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला के नागरिकों को चण्डीगढ़ की तर्ज पर यातायात की सुविधाएं मिले और जिला में आधुनिक स्तर की कार्यशाला स्थापित हो। उन्होंने कहा कि लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से कार्यशाला का निर्माण किया जा रहा है, जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगी। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक रविन्द्र पाठक ने बताया कि इन बसों के शुरू हो जाने से पंचकूला में परिवहन सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा के साथ-साथ मांधना, टिक्कर ताल, मोरनी, कालका , मल्लाहा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात की सुविधाएं बढ़ाई जाएगीं। उन्होंने बताया कि जीरकपुर से मनसा देवी, जीरकपुर से सैक्टर-43 चंडीगढ़, सैक्टर-17 चंडीगढ़ से सैक्टर-20 पंचकूला, माजरी चैक पंचकूला से बस स्टैण्ड सैक्टर-17, सकेतड़ी से जीरकपुर, रामगढ़ से चंडीगढ़, भानु से सैक्टर-43 चंड़ीगढ़, पंचकूला रेलवे स्टेशन से वाया रिंग रोड सर्विस सहित अन्य मार्गो पर सिटी बसें चलाई गई है।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, उमेश सुद, कुलभुषण गोयल, जोगिन्द्र शर्मा, राम कुमार गुप्ता, भरतपाल शर्मा, रत्न जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-16 16:38:502020-03-16 16:38:54हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मिनी बसों को बस स्टैंड पंचकूला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
माता मनसा देवी भारत में हरियाणा राज्य के पंचकुला जिले में शक्ति के रूप में देवी मनसा देवी को समर्पित एक हिंदू मंदिर है।और वही पर माता मनसा देवी गौशाला है।
पंचकूला 15 मार्च –उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना को लेकर जिला के सभी रेस्टोरेंट , होटल , सिनेमा, कमर्शियल दुकानों , जिम ,मॉल बार आदि सभी बड़ी दुकानों के मालिकों को हिदायतें जारी करते हुए कहा कि कि वे अपने सभी टर्निंग प्वाइंट, डोर आदि को पूर्ण रूप से सेनीटाइज करें । सैनिटाइजर करते समय सोडियम हाइपोक्लोराइट 1% मॉपिंग का स्प्रे करें । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी बड़ी दुकानों के मालिक सावधानी बरतते हुए अपने परिसरो मे पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखें। अपने परिसर में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक करें । उपायुक्त ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयों काे भी सैनिटाइज करें आैर सोमवार को कार्यालय खुलने से पहले कार्यालयों के दरवाजे और टर्निंग प्वाइंट सेनीटाइज होने चाहिए । इसके अलावा कार्यालयों में आने से पहले कर्मचारियों को भी भली भांति सेनीटाइज करें और वे हाथ धोकर ही कार्यालय में प्रवेश करेंगे । उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी सावधानी बरतें और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं । उन्होंने कहा कि जिला में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है । अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 83 लोगों को निगरानी में लिया गया तथा 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जो नेगेटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से गुरेज करना चाहिए तथा छींकते समय रुमाल का प्रयोग करना चाहिए । जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर 6 पंचकूला के सामान्य अस्पताल व सामुदायिक केंद्र कालका मे विशेष अलगाववाद वार्ड बनाए गए हैं । जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है । यह टीम 24 घंटे सातों दिन लगातार कार्य कर रही है । लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के लिए टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ,निजी एवं सरकारी अस्पतालों में डिस्प्ले बोर्ड एवं फ्लेक्स आदि लगाए गए हैं । कोरोना से बचाव के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने चाहिए और यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो चिकित्सकों की निगरानी में जाना चाहिए । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है । इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9779 494 643 एवं 805400 7102 तथा 0172-2573907 पर भी जानकारी ली जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-15 16:14:502020-03-15 16:14:53उपायुक्त ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयों काे भी सैनिटाइज करें