पंचकूला 25 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की बरवाला मण्डियों में अब तक सबसे अधिक 8228 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा की गई है, जिसमें से 1542 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद आज की गई है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा किसानों का गेहंू खरीदा जा रहा है। इसके लिए जिला की 24 मंडियों में अब तक 14938 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है जिसमें से 4671 मिट्रिक टन गेहूं का उठान भी कर लिया गया है। शेष गेहूं का उठान करने के लिए प्रक्रिया जारी है ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मण्डी में ला सकें।
उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने अब तक 6710 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। उन्होंने बताया कि जिला में किसानों का गेहूं विभिन्न एजेंसिंयों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा जा रहा है। गेहूं खरीद के लिए सोशल डिस्टेंस की भली भांति पालन किया जा रहा है तथा किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-25 14:11:052020-04-28 08:13:13उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की बरवाला मण्डियों में अब तक सबसे अधिक 8228 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा की गई है
पंचकूला 24 अप्रैल- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी लोगों को मास्क मिलें इसके लिए जिला की रायपुररानी, पंचकूला सैक्टर 14 व पिंजौर में बिटना की औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में बड़े स्तर पर मास्क बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा आजिविका मिशन के तहत भी स्वयं सहायता समूहों द्वारा मास्क बनाए जा रहे है।
पंचकूला की तीन औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए कपड़े के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाए जा रहे है। यह नो प्रोफिट व नो लाॅस पर बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। सरकार के निर्देश पर इन औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों पर मास्क बनाने के लिए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा प्रत्येक केन्द्र पर सेनीटाईजर की भी उचित व्यवस्था की गई है। इन आईटीआई में लगभग 15 हजार मास्क बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए जाने है। इसके अलावा बैंकर्स की ओर से भी उनके पास डिमाण्ड आई है उसे भी पूरा करने में जुटे हुए है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बने हुए मास्क का उपयोग सरकारी कार्यालयों में भी किया जा रहा है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य बलविन्द्र का कहना है कि जिला की इन आईटीआई को पूर्ण रूप से सेनीटाईज करके मास्क बनाने का कार्य 13 अप्रैल से शुरू किया गया। रायपुररानी में प्रतिदिन लगभग 500, पिंजौर के बिटना आईटीआई में लगभग 400 व पंचकूला सैक्टर 14 की आईटीआई में लगभग 600 कपड़े के मास्क हर रोज बनाए जा रहे है। इस प्रकार जिला की तीनों आइटीआई में लगभग 1400-1500 कपड़े के मास्क रोजाना बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए है। लगभग 15-16 हजार मास्क बनाने का 30 अप्रैल तक लक्ष्य रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक कपड़े के बने हुए मास्क केवल 8 रुपए में उपलब्ध करवाए लेकिन अब रेट रिवाईज होकर आए हैं। अब उन्हें 10 रुपए प्रति मास्क मिलेंगें। इसमें कपड़ा, धागा व रबड़ आदि संस्थान की ओर से प्रयोग किया जा रहा है।
कपड़े के बनाए गए मास्क चिकित्सक विभाग की टीम ने भी वेरिफाई कर लिया है और सुरक्षा के माध्यम से ठीक पाए गए है। आईटीआई में कटाई सिलाई एवं स्काॅट कम्प्यूटर एड एम्ब्राईडरी ट्रेड के विद्यार्थियों की टीमें मास्क बनाने का कार्य कर रही है। ग्रुप इंचार्ज प्रोमिला शर्मा एवं अनुदेशक प्रवीन के माध्यम से मास्क बनाने का कार्य बड़ी ही लग्न के साथ किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में सभी लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलना है। सभी व्यक्तियों को मास्क मिलें इसके लिए जिला की तीन आईटीआई में मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। साधारण कपड़े में यह मास्क लोगों को बहुत ही अच्छा लगा है और बहुत कम रेट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद महिलाओं एवं आईटीआई के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिल रहे है और जिला के लोगों को मास्क मिल रहे है। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसमें आईटीआई के प्राचार्य व अनुदेशक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस कार्य को बखुबी अंजाम दिया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-24 17:41:102020-04-24 17:41:13कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
पंचकूला 24 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जब जब देश पर किसी भी तरह की आपदा आई है तो रैडक्रास सोसायटी सदैव तत्पर रहती है। इस सोसायटी की स्थापना आज से 108 वर्ष पहले समाजसेवा को लेकर ही की गई थी। इसी को चरितार्थ करते हुए यह समिति बड़ी ही सक्रियता के साथ कार्य कर रही और प्रत्येक व्यक्ति को हर सम्भव मदद करने में आगे आ रही है।
कोरोना सकं्रमण को रोकने के लिए लाॅक डाउन के चलते जहां जिला स्वंय सेवी संस्थाओं ने हर क्षेत्र में जिला प्रशासन का सहयोग किया है वही जिला रैडक्रास सोसायटी के स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी बिना किसी मेहनताना के अपनी डयूटी पूरी लग्न और तन्मयता के साथ कर रहे है। फूड पैकेट वितरण करने में भी इन कार्यकर्ताओं ने बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है।
जिला रैडक्रास सोसायटी का स्वैच्छिक कार्यकर्ता रक्तदान करने में भी अग्रणी रहता है। वही अन्य सेवाओं के लिए भी तत्पर रहना उनकी जेहन में बसा हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान जिला स्तरीय रैडक्रास कार्यालय में जिला प्रशासन की ओर से राशन एकत्र करने का भी दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही मार्केट में दूध, फल, सब्जी एवं किरयाणा की दूकानों पर भी रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे है।
रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग का कार्य भी किया जा रहा है। कई कार्यकर्ता राशन एकत्र करने में लोडिंग अपलोडिंग करने में मदद कर रहे है। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल की देखरेख में स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की टीम सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करने के लिए भी जागरूकता लाने का कार्य कर रही है। इस प्रकार रैडक्रास के लगभग 100 स्वैच्छिक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ लोगों को कोरोना से मुक्ति दिलाने के साथ लोगों की सेवा करने में भी अपना दायित्व समझ रहे है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-24 17:08:262020-04-24 17:08:29जिला रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता जिला सचिवालय के बाहर स्क्रीनिंग करते हुए।
पंचकूला 24 अप्रैल- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ’’सेफ रहोना फाईट कोरोना’’ विषय पर आयोजित विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जून के पहले पखवाड़े में आयोजित करवाई जाएगी।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि जिला के बाल गृहों में कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लेखन, पेंटिंग, कविता, श्लोगन एवं प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में करवाई गई। इसमें पेंटिग प्रतियोगिता में विकास ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय तथा रोनक ने तृतीय स्थान पाया। इसी प्रकार कविता प्रतियोगिता में जसविन्द्र कौर पहले, सुखविन्द्र दूसरे तथा रोनक तीसरे स्थान पर रही। प्रस्ताव लेखन में क्रमशः मुस्कान व रिया क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। उन्हांेने बताया कि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अमन पहले व आरती दूसरे पर रही। इन छात्रों में राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले को 5000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 2000 तथा तृतीय स्तर पर आने वाले बच्चों को 1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-24 16:57:012020-04-24 16:57:03महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ’’सेफ रहोना फाईट कोरोना’’ विषय पर आयोजित विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जून के पहले पखवाड़े में आयोजित करवाई जाएगी।
पंचकूला 24 अप्रैल – स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान विभाग द्वारा 12 मोबाईल मेडिकल डिस्पेंसरी चलाई जा रही है। इन मोबाईल डिस्पेंसरी में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके निशुल्क दवाईयां भी वितरित कर रहे है। इसलिए लोगों को इन मोबाईल युनिटों से स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को कालका उपमण्डल के गांव बड़ व गोदाम, रायपुररानी के गांव मानक टाबरा, अमराला व रूड़की, पीएचसी नानकपुर के गांव भोगड़ व धमाला, पिंजौर के गांव रतापुर, एचएमटी कालोनी बरवाला व उसके आसपास पोल्ट्री फार्म आदि पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसी प्रकार नगर निगम के सैक्टर 12 ए, सैक्टर 15, राजीव कालोनी, सैक्टर 19, 26, 7 व सैक्टर 8 के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर द्वार पर ही मुहैया करवाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-24 16:46:172020-04-24 16:46:19स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी।
पंचकूला 23 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 18 नमूने पोजिटिव पाए गए इनमें से तीन व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल 15 नमूने पोजिटिव हैं जिनका जिला के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन नमूनों में 19 नाॅर्म अनुसार सही नहीं पाए गए तथा 7 नमूने दोबारा भेजे गए है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 716 व्यक्तियों को सर्वेलांस मंे रखा गया है जिनमें से 256 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसी प्रकार सूद भवन में 10, जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में 10, नाडा साहेब गुरूद्वारे में 4 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि 386 व्यक्तियों ने क्वारंटीन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 के आईसोलेशन रूम में 12 व कमाण्ड अस्पताल में 6, मुलाना युनिवर्सिटी में 7 तथा पंचकूला स्थित अलकेमिस्ट अस्पताल में 3 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-23 17:40:522020-04-23 17:41:03उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।
नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया को आवश्यक खाद्य सामग्री सौंपते हुए हरियाणा उर्दू अकादमी पदाधिकारी।
पंचकूला 23 अप्रैल- हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मार्च माह में भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोष में जमा करा चुके हैं।
अकामदी उपाध्यक्ष एवं निदेशक चन्द्र त्रिखा ने प्रदेश के सभी ऐसे साहित्यकारों अदीबों से भी अपील की है कि जो आर्थिक रूप में समृद्ध हैं वे भी उपरोक्त कोष में अपनी सामथ्र्य के अनुसार योगदान डालें अथवा उक्त ‘फंड’ के नाम अपना ‘क्राॅस्ड चैक एवं ड्राफ्ट भेजें ताकि अदबी वर्ग की ओर से भी इस आपदा में अपना वित्तीय योगदान दर्ज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कला व साहित्य को मात्र कला के लिए सीमित नहीं किया जा सकता। कला व अदब का सामाजिक सरोकारो एवं जिन्दगी से भी पूरा रिश्ता है, ऐसी ही पहलकद भारत-चीन युद्ध तथा भारत-पाक युद्ध के मध्य भी अदबी दुनियां की ओर से की गई थीं।
उर्दू अकादमी की ओर से समृदर््ध अदीबों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सामर्थानुसार ‘मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड’ खाता न. 39234755902 आई.एफ.एस. कोड ैठप्छ0001509 स्टेट बैंक आफ इंडिया, सैक्टर-10, पंचकूला में जमा करने की कृपा करें।
इसके अलावा हरियाणा उर्दू अकामदी स्टाफ ने अपने निजी स्तर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त को, राशन के पैकेट, सैनेटाइजर व ‘मास्क’ आज पेश किए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-23 17:32:212020-04-23 17:32:24हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
पंचकूला 22 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले के पशुओं में गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग के बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ किया जा रहा है। लगभग एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिला के लगभग 80 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग पशुओं के अत्यंत संक्रामक रोग हैं जो एक पशु से दूसरे पशु में फैलते हैं। गलघोंटू रोग अत्यंत घातक रोग है तथा अधिकतर मामलों में संक्रमित पशु की मृत्यु ही हो जाती है। मुंह व खुर रोग हालांकि उतना घातक नहीं होता है लेकिन बीमार पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता पर इस रोग का बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ता है जिससे पशुपालक को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। उपायुक्त ने बताया कि पहले इन बीमारियों के बचाव हेतु दोनों बीमारियों के अलग-अलग टीके विभाग द्वारा लगवाए जाते थे लेकिन गत वर्ष से इन दोनों बीमारियों का एक संयुक्त टीका विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। हरियाणा पूरे देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमें इन दोनों बीमारियों से पशुओं के बचाव के लिए संयुक्त टीका लगाया जा रहा है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीमों द्वारा सभी पशुपालकों के घर-घर जाकर उनके समस्त पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में जब विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किया जा चुका है तथा इस रोग से बचाव और इसका फैलाव रोकने के लिए सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीकाकरण करने वाली टीमों को टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के बारे में जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। टीकाकरण टीमों द्वारा आवश्यक सावधानी- फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि का समुचित उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए टीकाकरण कार्य का संपादन किया जाएगा। उपायुक्त ने जिले के पशुपालकों से अपील है कि वे टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी की गई सभी आवश्यक सावधानियां टीकाकरण टीमों द्वारा अमल में लाई जाएंगी। इसलिए सभी पशुपालक टीकाकरण अवश्य करवांए।
उपनिदेशक पशुपालन सुखदेव राठी ने बताया कि अभियान के तहत 4 माह से ज्यादा आयु के गाय एवं भैंस वंश के अपने समस्त पशुओं को गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग से बचाव के लिए तथा इन घातक बीमारियों को समूल रूप से खत्म करने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालक टीकाकरण कार्य में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीमों का समुचित रूप से सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पशुओं में इस टीके के कारण दो या तीन दिन तक हल्का बुखार, शरीर में जकड़न तथा दुधारू पशुओं में दूध में मामूली कमी हो सकती है जिससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। पशु 2 या 3 दिन के अंदर स्वतः ही ठीक हो जाता है तथा पशु की रोग निरोधक क्षमता में काफी वृद्धि हो जाती है। इसके साथ ही साथ पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होती है।
पंचकूला 22 अप्रैल- जिला में कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद, गरीब एवं दिहाड़ीदार लोगों की भरपूर मदद करने के लिए जिला की कई धार्मिक एवं सामजिक संस्थाए बढचढ कर भाग ले रही हैं। जब से जिला में लाॅकडाउन हुआ है तब से जिला प्रशासन के साथ संस्थाओं ने भारी संख्या में लोगों को मदद की है और यह कार्य अब भी निरंतर जारी है।
जिला की राधा स्वामी सत्संग ब्यास जुल्मगढ ने काबिले तारीफ कार्य करके अनुठा उदाहरण पेश किया है। यह संस्था पिछले 22 मार्च से लगातार गरीब, जरूरतमंद व दिहाड़ीदार लोगांे की मदद करने में जिला प्रशासन के साथ जुटी हुई है। इस संस्था को जिला प्रशासन ने पंचकूला व कालका के कई क्षेत्रों में खाना पहंुचाने की जिम्मेवारी सौंपी है और यह संस्था 2500-2500 पैकेट दोपहर व रात के खाने के लिए पंचकूला में भेज रही है। इसके अलावा 750-750 कालका के लिए अलग से दोपहर व रात के खाने के लिए प्रदान कर रही है।
संस्था के प्रबंधक गुरदास बंसल ने बताया कि जुल्मगढ गांव के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में चलाई जा रही रसाई की साफ सफाई एवं भोजन बनाते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा रसोई को दिन मंें कई बार सेनीटाईज किया जा रहा है। खाना बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनीटाईज करके ही रसाई में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके अलावा बर्तन आदि की सफाई भी बहुत ही कारगर ढंग से की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाना बनाने में प्रतिदिन लगभग 150 सेवादार कार्य कर रहे हैं जिसमें से 50 पुरूष एवं 100 महिलांए है, जो कि आसपास के गांवों से सेवा के लिए आए हुए है। संस्था इन सभी सेवादारों के रहने, खाने, पीने का प्रंबध कर रही है। कोरोना संकट को देखते हुए जब तक जिला प्रशासन चाहेगा तब तक खाने देने की सुविधा जारी रखेगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्लम एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद व गरीब लोगों के लिए विशेष सर्वे करवाकर अलग अलग संस्थाओं को एरियावाईज खाने की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके लिए एसडीएम धीरज चहल को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी लगाया गया और यह संस्था लाॅकडाउन के चलते अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रही है। इसके लिए यह संस्था की बधाई की पात्र है जो संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कार्य कर ही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-22 14:44:482020-04-22 14:44:50पंचकूला के जुल्मगढ स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास की रसाई में खाना व पैकिंग करते हुए सेवादार।
पंचकूला 22 अप्रैल- जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट की अध्यक्षता में बच्चों को -सेफ रहोना फाईट कोरोना- कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में संचालित चिल्ड्रन होम में विभाग के दिशा निर्देशानुसार-सेफ रहोना फाईट कोरोना- विषय को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को आगे बढाते हुए बाल निकेतन, बाल सदन, बाल संस्थानों में जिला स्तरीय लेखन व पेंटिंग, कविता, श्लोगन, प्रस्ताव लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 6 से 10, 11 से 15 व 16 से 18 वर्ष आयु के 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियेागिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे को 5000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 2000 तथा तृतीय स्तर पर आने वाले बच्चों को 1100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंटिग प्रतियोगिता में विकास, नेहा, रोनक, कविता प्रतियोगिता में जसविन्द्र कौर, सुखविन्द्र, रोनक, प्रस्ताव लेखन में मुस्कान, रिया, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अमन व आरती जिला स्तर पर अव्वल रही। इन विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-22 14:34:112020-04-22 14:34:13जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट की अध्यक्षता में बच्चों को -सेफ रहोना फाईट कोरोना- कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।