पंचकूला 4 अप्रैल- कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर इस वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने विभिन्न आर्थिक योजनाओं को लागू किया है। इनमें उज्जवला योजना के तहत गरीब उपभोक्ताओं के सिलेण्डर निशुल्क रिफिल किए जाना भी शामिल है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के वित्तिय पैकेज की घोषणा से पंचकूला के उज्ज्वला योजना के तहत 5879 गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उनके खाते में सीधे सिलेण्डर रिफिल करने की राशि भेजी जाएगी। उसके बाद वे बुकिंग करवाकर वे सिलेण्डर रिफिल करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि आईओसी, बीपीसी, एचपीसी जैसी तेल विपणन कम्पनियां जिला के लाखों घरों में आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत एलपीजी की डिलीवरी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए घरेलु रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और सिलेण्डर घरों तक पहुचंाया जा रहा ताकि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें। इसलिए नागरिकों को घर पर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कैश हैंड डीलिंग से बचने के लिए उन्हें आन लाईन बुकिंग और भुगतान करने की सलाह दी जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-04 15:48:112020-04-04 15:48:14कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर इस वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने विभिन्न आर्थिक योजनाओं को लागू किया है।
पंचकूला 3 अप्रैल- कोविड 19 के दौरान पंचकूला के प्लानिंग, कोर्डिनेशन, मोनिटरिंग क्रियान्यवन हेतु नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय मौली व कालका में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं बारे जानकारी ली।
प्रधान सचिव ने कोरोना के मद््देनजर तबलीगी जमात में शामिल हुए 47 व्यक्तियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें दी जा रही आवश्यक सुविधाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए मोबाईल चार्जर भी लगा दिए गए है। इसके अलावा विद्यालय को सेनीटाईज किया गया है तथा लोगों को रखने के लिए सोशल डिस्टेंस का उचित पैमाना अपनाया गया है।
श्री शरण ने बताया कि लोगों को जागरूक एवं मानसिक रूप से तैयार रखने के लिए सलाहाकार नियुक्त किए गए है। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई होम शैल्टरों मंें लोगों की निगरानी के लिए प्रशासनिक सचिव, सिविल आफिसर भी नियुक्त किए गए है। वे नियमित रूप से प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे जानकारी लेते रहते है। इसके अलावा स्वंयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शैल्टर होम में शारीरिक प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर भी नियुक्त किए है जो लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य संबधी योगा आदि की क्रियाएं करवाने का कार्य कर रहे है। प्रधान सचिव ने बताया कि कालका स्थित शैल्टर होम में 118 व्यक्तियों को रखा गया है। इस केन्द्र में भी लोगों को सभी तरह की सुविधांए मुहैया करवाई जा रही है। इस दौरे के समय उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूुजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा, एसडीएम कालका राकेश संधु, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डा. आदित्य कौशिक एवं इंसीडेंट कमाण्डर भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-03 14:51:012020-04-03 14:51:05प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण बरवाला के शैल्टर होम का मुआयना कर जानकारी लेते हुए।
पंचकूला 3 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे। इसके लिए गांवो एवं शहरों की प्रत्येक कालोनी, झुग्गी में लोेगों को आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में 12 अस्थाई शैल्टर होम में लगभग 400 लोगों को रखा जा रहा है। इसके अलावा जिला की प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 11925 झुग्गी एवं घरों की पहचान करके 51962 व्यक्तियों को राशन पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 17 के शैल्टर होम में बच्चों एवं महिलाओं के लिए 10 किलोग्राम से अधिक दूध का प्रबंध उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा हर शैल्टर होम में चाय का भी प्रबंध किया हुआ है।
श्री गुप्ता ने बताया कि जिला के शैल्टर होम, शहर एवं गांवों को सेनीटाईज करने के लिए निगम एवं जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपचों के माध्यम से एक बारे पूरे जिला के सभी गांवों को सेनीटाईज किया जा चुका है तथा दोबारा से सेनीटाईज करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार निगम के लिए भी गाड़ियां लगाई गई हैं तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में मैन्यूवल भी सेनीटाईज करने का कार्य किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने बताया कि तबलीगी जमात में गए जिला के 125 लोगों की पहचान कर उन्हेें क्वांरटीन किया गया है तथा उनकी स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार सेवाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार कोरोना को भगाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट का महासंकल्प किया जाएगा। इसमेें अपने अपने घरों में दिए जलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। यह कोरोना की चेन तोड़ने का सही रामबाण ईलाज है।
बैठक में कुकड फूड, सेनीटाईजेशन, गौशालाओं में चारे की व्यवस्था, शैल्टर होम की स्थिति, सूखा राशन एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक उचित दूरी का पैमाने अपनाते हुए प्रतिदिन लगभग 30 हजार फूड पैकेट वितरित किए जा रहे है। इसके लिए माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड में भण्डारे शुरू किए गए है। इसके अलावा कालका में भी 2300 झुग्गी झोपड़ियों में कूकड फूड दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर एवं गांवों को सेनीटाईज करने के लिए 9 टीमों को बढाकर 10 अतिरिक्त हैण्ड स्प्रेे टीमों सहित 29 टीमें लगाई गई है। इसके अलावा खाना वितरित करने वालों के अलावा खाना बनाने वाली टीमों को भी सेनीटाईज, ग्लब्ज, एवं मास्क उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि निगम की मांग पर 15 स्प्रे मशीनें ओर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए ताकि शहर में सेनीटाईज करने वाली टीमों को बढाया जा सके। इसके अलावा तालाबों एवं खडे़ पानी में लारवा पनपने से रोकने के लिए अलग से तेल डालने की टीमें लगाई गई है। गौशालाओं एवं चारे की कोई कमी न रहे इसकी नियमित निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शैैल्टर होम में सलाहाकार लगाए गए हैं जो लोगों को मानसिक रूप से सशक्त एवं प्रबल बनाने का कार्य कर रहे है।
बैठक में एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह, सीईओ माता मनसा देवी एम एस यादव, निगम के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-03 14:38:472020-04-03 14:38:50हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे।
पंचकूला 3 अप्रैल- आल हरियाणा अटार्नी वेल्फेयर एसोसिएशन ने कोविड 19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के अनुरोध पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में सेलरी का 10 प्रतिशत सहयोग देने का निर्णय लिया है।
इस बारे जानकारी देते हुए आल हरियाणा अटार्नी वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बैरागी बताया कि मार्च 2020 की सेलरी से बेसिक का 10 प्रतिशत कोेरोना रिलीफ फण्ड में दिया गया है। इसके अलावा अन्य स्टाफ से भी आपदा के समय सरकार का सहयोग देने का अनुरोध किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना के चलते सरकार को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-03 14:28:542020-04-03 14:28:57पंचकूला में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ।
पंचकूला 2 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में प्र्याप्त मात्रा में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधांए एवं उपकरण का स्टाॅक उपलब्ध है।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए आंकलन अनुसार जिला में 10275.5 लिटर हैण्ड सैनीटाईजर उपलब्ध है। इसी प्रकार हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 200 मिलीग्राम की क्षमता 8850 तथा हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 300 मिलीग्राम की क्षमता 300 तथा हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 400 मिलीग्राम की क्षमता 9850 तथा क्लोरोक्वीन फोसफेट टेबलेट 250 मिलीग्राम की क्षमता 5200 तथा फाॅसफेट टेबलेट 500 मिलीग्राम की क्षमता 700 उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्लोरोक्वीन फाॅसफेट सिरप 312, तथा एन 95 मास्क 2645 एवं 3 प्लाई मास्क 71060 एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण 2565 की क्षमता में उपलब्ध है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 14:40:572020-04-02 14:41:00उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में प्र्याप्त मात्रा में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधांए एवं उपकरण का स्टाॅक उपलब्ध है।
पंचकूला 2 अप्रैल- श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 17 पंचकूला ने भी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हरियाणा विधानसभ अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के अनुरोध पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में दो लाख 51 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के पर्सनल सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि जिले के नागरिक मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कोरोना रिलीफ फण्ड में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 14:31:262020-04-02 14:31:29श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 17 पंचकूला ने भी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हरियाणा विधानसभ अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के अनुरोध पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में दो लाख 51 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया है।
पंचकूला 2 अप्रैल – जिला स्तर पर रैडक्रास के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए खोले गए राशन वितरण केन्द्र एवं बैंक खाते में राशि देकर जिले के स्वंयसेवी संगठन, समाजसेवी संस्थाएं एवं समाजसेवी व्यक्ति बढचढ कर भाग ले रहे है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आईटीसी बदी कम्पनी ने जिला के जरूरतमंद लोगों के लिए एक लाख सेवलोन हैण्डवाश उपलब्ध करवाए है। आईटीसी कम्पनी ने लगभग 9 लाख 25 हजार रुपए के हैण्डवाश प्रदान कर बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। इसके अलावा प्रोपर्टी वैलफेयर एसोसिएशन पंचकूला ने एक लाख एक हजार रुपए की राशि प्रदान की है। प्रोपर्टी एसोसिएशन के प्रधान सुरेश अग्रवाल व महासचिव अशोक पंवार ने यह चैक राशि रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को सौंपी।
उपायुक्त ने बताया कि राधा कृष्ण सत्संग मण्डल ने भी 100 सूखे पैकेट राशन के उपलब्ध करवाए है। इसके अलावा अन्य व्यक्ति एंव सगंठन भी इस सहयोग के लिए सक्रिय सहयोग दे रहे है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 14:12:432020-04-02 14:12:45पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल को सेवलोन हैण्डवाश प्रदान करते हुए कम्पनी पदाधिकारी।
पंचकूला 2 अप्रैल – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 808 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 777 व्यक्तियों को घरों में क्वांरटीन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इनमें से 30 जनवरी 2020 तक 409 व्यक्ति विदेश यात्रा करके पंचकूला में आए उनमें से 368 की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि विदेश से आए 265 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया जा चुका है तथा अभी तक 41 व्यक्तियों का पता नहीं चल पाया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 14:03:372020-04-02 14:03:40उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 808 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 777 व्यक्तियों को घरों में क्वांरटीन किया गया है।
पंचकूला 2 अप्रैल- जिला के विभिन्न स्थानों पर बनाए अस्थाई आश्रय स्थलों में 392 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है। इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो कांउसलर नियुक्त किए हैं ताकि वे लोगों को हर रोज मानसिक रूप से सशक्त बनाने की सलाह देते रहें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई व्यक्तियों के मन में भय का माहौल बना हुआ है और वे संक्रमित न होते हुए भी भयभीत रहने लगते है। इसलिए विशेषकर क्ंवारटीन में रखे गए व्यक्तियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनुभवी एवं प्रशिक्षित कांउसलर नियुक्त करने का निर्णय लिया है और प्रत्येक अस्थाई आश्रय स्थल में नियुक्त कर दिया गया है। यह कांउसलर क्वंारटीन किए लोगों को सक्रिय होकर मानसिक और बौद्विक रूप से मजबूत बनाने का कार्य करेंगें और जानकारी देकर जागरूक करेंगें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय कालका में 96 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है। उनके लिए सुनील व नितिका को कांउसलर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 30 व्यक्तियों के लिए सरीता, राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय रामगढ में 24 व्यक्तियों के लिए पूनम, राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय सैैक्टर 17 में 52 व्यक्तियों के लिए नीलम व प्राजीत को सलाहकार नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक सैंटर राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 51 व्यक्त्यिों पर सपना व राजबीर , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल सकेतड़ी में 5 व्यक्तियों के लिए अनुस बंसल तथा नाडा साहेब में क्वांरटीन किए गए 74 व्यक्तियों के लिए रचना, दीपक, व मिनाक्षी को कांउसलर नियुक्त किया है।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 5 नशा परामर्श केन्द्रों को राज्य स्तर पर अनुमति प्रदान की गई है। इनमें सामान्य अस्पताल सैक्टर 6, सत्य रानी रामपाल ट्रस्ट सैक्टर 12ए, लूना न्यूरोसाईकेट्रिक एवं परामर्श केन्द्र सैक्टर 12 ए , सर्वम न्यूरोसाईकेट्रिक केन्द्र कालका तथा डा. विनित यादव मांढावाला साईकेट्रिक केन्द्र को जिला में स्थित अस्थाई आश्रय स्थलों में सलाहाकार नियुक्त करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 13:51:012020-04-02 13:51:04जिला के विभिन्न स्थानों पर बनाए अस्थाई आश्रय स्थलों में 392 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है।
भगवान श्री राम आपको व आपके परिवार को स्वस्थ रखें व सुख और शांति प्रदान करें।
आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है माँ सिध्दिदात्री की पूजा करने से भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है ।
माँ के आशीर्वाद के बाद श्रद्दालु के लिए कोई कार्य असम्भव नही राह जाता है औऱ उसे सभी सुख समृद्धि प्राप्त होती है। आज के दिन ही भगवान श्रीराम ने माता कोसल्या की कोख से जन्म लिया था और तब से ही इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाए जाने की परंपरा की शुरुआत हुई ।आज माँ को हलुवा पूडी खीर नारियल मिष्ठान का भोग लगाएं ।
आज नवरात्रि के अंतिम दिवस पर पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन का कार्यक्रम बिधिवत रूप से सम्पन्न किया गया ।
पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है ऐसे में इस बार कन्या पूजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।माँ जगत जननी जगदम्बा सभी की रक्षा करे सब का कल्याण करे सभी को रोग भय शोक से मुक्ति मिले माता रानी से यही प्रार्थना करते है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 06:22:062020-04-02 06:25:54आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है