Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

डीएलएस के पैनल अधिवक्ता अखबार बांटने वालों को सेनीटाईजर बांटते हुए।

डीएलएस के पैनल अधिवक्ता अखबार बांटने वालों को सेनीटाईजर बांटते हुए।

पंचकूला  23 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से सैक्टर 19 व 25 में पैनल अधिवक्ताओं ने अखबार बांटने वाले व्यक्तियों को सेनीटाईजर वितरित किए गए। 

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान हर रोज जिला के किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में अखबार बांटने वालों को भी सेनीटाईजर बांटे गए है। 

For Detailed News-

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ता राजेश त्यागी, प्रदीप गुप्ता, एवं पीलएवी वी एन शुक्ला लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी देने एवं उन्हें अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं को बांटी आयुर्वेदिक औषधी

विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं को बांटी आयुर्वेदिक औषधी

पंचकूला 23 मई- कोरोना की लड़ाई में जिला के किसी किसी संस्था एवं सामाजिक संगठनों का अहम रोल रहा है। एक ओर जहां गरीब परिवारों को भोजन एवं सूखा राशन बांटने में भूमिका निभाई। वही दूसरी ओर लोगों ने सेनीटाईजर, मास्क आदि बांटकर लोगों को इस महामारी से बचाने का कार्य किया। इसके अलावा कई संगठनों ने जिला के लोगों को कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने और बार बार साबुन से हाथ धोने के प्रेरित किया। 

For Detailed News-

विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद की जिला स्तरीय ईकाई ने कोरोना महामारी के चलते विभिन्न कोरोना योद्धा, जैसे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, ड्राईवर इत्यादि अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाते हुए नागरिकों की जान की सुरक्षा करते हुए ढाल बने हुए इन योद्वाओं को ओर मजबूती से कार्य करने ओर इनकी इम्युनिटी पावर बढाने के लिए आयुर्वेद औषधियों का निशुल्क वितरण किया। इसी ढाल ओर को मजबूत करने के लिए विश्व आयुर्वेद परिषद एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंचकूला नेें ऐसे 4000 कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु न केवल आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया बल्कि उनका मनोबल बढाया। उनका यह कार्य बड़ा ही सराहनीय रहा और जिला के लोगों ही नहीं कोरोना योद्वाओं ने उनकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की।  

https://propertyliquid.com/

लगातार दस दिन तक चले इस अभियान की शुरुआत लघु सचिवालय से की गई। सर्वप्रथम डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, कमिश्नर ऑफ पुलिस, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, एसडीएम व कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को षडंगपानीय व संशमनी वटी का वितरण किया गया ओर उन्हें इसके लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया। प्रत्येक व्यक्ति को 7 दिन की आयुवेर्दिक औषधियां निशुल्क वितरित की गई।टीम के सदस्यों ने पूरे पंचकूला जिले के प्रत्येक पुलिस नाके पर जाकर स्वयं यह दवाइयां वितरित की। इसी प्रकार से सफाई कर्मचारियों को भी हर सेक्टर में जाकर व्यक्तिगत रूप से इन दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्सकों की टीमों ने इन आयुवेर्दिक दवाईयों को लेने की सरल विधि और उसके फायदे समझाए गए।

यह कार्य विश्व आयुर्वेद परिषद की प्रांतीय सह सचिव डॉ अनु गोयल, सदस्य डॉक्टर चित्रा शरण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख सुशील पराशर व अध्यापिका श्रीमती वंदना शर्मा ने मिलकर क्रियान्वित किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

शिक्षा विभाग के आॅनलाईन सेमिनार में भाग लेते हुए उच्च अधिकारी।

शिक्षा विभाग के आॅनलाईन सेमिनार में भाग लेते हुए उच्च अधिकारी।

पंचकूला  23 मई- उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। सेमिनार के आरंभ में डिप्टी डायरेक्टर डॉ.हेमंत कुमार ने सभी अतिथियों का ऑनलाइन माध्यम से स्वागत किया। उसके पश्चात ज्वाइंट डायरेक्टर डाॅ. अंजू मनोचा ने तीन दिवसीय सेमिनार में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

For Detailed News-

डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग अजीत बालाजी जोशी, ने अध्यक्षता करते हुए सेमिनार में संबोधन किया और एक ई-सोविनीयर रिलीज किया। कार्यक्रम में  राष्ट्रीय प्रोग्राम अध्यक्ष युएन वोमेन श्रीमती कान्ता सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता सेमिनार के विषय में अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि आजकल के समय में ऐसे सेमिनार बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी।  डिप्टी डायरेक्टर अरुण जोशी, ने अतिथियों का आभार जताया। 

https://propertyliquid.com/

सेमिनार के प्रथम टेक्निकल सैशन में एचओडी एचडीएफएस कम नेशनल कोर्डिनेटर उदयपुर डॉ. गायत्री तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य व मनोवैज्ञानिक विचारधारा के बारे में अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि आज की इस मुश्किल घड़ी में कोविड-19 से लड़ने के लिए हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना अनिवार्य है।

 दूसरे टैक्टिकल सैशन में डायरेक्टर एथीना लीरनिंग युनिवर्सिटी युके की प्रो. मिस. अंजना नथवानी ने न्यू नोर्मल व कोरोना वायरस एनजाइटी के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चिंता करने की जगह हमें इसको अपने जीवन शैली में ढ़ालना चाहिए तभी इस पर पूर्ण रूप से काबू  पाया जा सकता है। इसके बाद डे जेनी गैरीट ग्लोबल ट्रेनर लंदन ने आॅनलाईन वर्कशॉप में बहुत ही माइंडफुलनैस एवं रोचक तथ्यो सहित जानकारी उपलब्ध करवाई।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में मैरिज, बैंकंट हाॅल खोल दिये गये है।

पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में मैरिज, बैंकंट हाॅल खोल दिये गये है। इनमें समारोह करने से पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है तथा समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा सकता है। 

For Detailed News-

जारी आदेशानुसार प्रत्येक मैरिज, बैंकटहाल मालिक को प्रवेश द्वार पर सेनीटाईजर एवं थर्मल स्कैनर के साथ गार्ड की तैनाती करनी होगी। किसी भी व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग, सेनीटाईजेशन एवं मास्क के बिना प्रवेश नहीं होगा। मालिक को सभी प्वाइंट जैसे दरवाजे, हैण्डल आदि को सेनीटाईजेशन करना होगा तथा पार्किंग वाहन में सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी स्टाफ एवं हैल्पर को मास्क, ग्लब्स पूरे समारोह के दौरान पहनने होंगे। इसके अलावा मालिक को प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंस एवं कफ आदि दर्शाने वाले पोस्टर लगाने होंगेे। सभी गैस्ट को अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना चाहिए। अन्य आवश्यक हिदायतों की भी पालना करना अनिवार्य है। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बारबार शाॅप, सैलून, ब्यूटी पाॅर्लर, आदि सभी दुकानें खुली रहेंगी।

पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में कोरोना के चलते सुरक्षा एवं सावधनियांें को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सेवा के बाद उपकरणों को डिस्इंस्फेंक्शन व सेनीटाईजेशन करने पर बारबार शाॅप, सैलून, ब्यूटी पाॅर्लर, आदि सभी दुकानें खुली रहेंगी। सातों दिन प्रातः 9 बजे से सांय 6.30 बजे तक इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।  

For Detailed News-

जारी आदेशानुसार कोई व्यक्ति बुखार, ठण्ड, खांसी, एवं गले मंे दर्द से ग्रस्त है तो उन्हें दुकान के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। इंट्री गेट पर सेनीटाईजर उपलब्ध होना चाहिए। वर्कर पूरे समय तक मास्क और हैड कवर एवं एपर्न पहने नहीं होने चाहिए।

https://propertyliquid.com/

प्रत्येक ग्राहक के लिए डिसपोजएबल टावल एवं पेपर सीट का प्रयोग होगा। प्रयोग के बाद सभी उपकरणों को सेनीटाईज करना होगा। ग्राहकों को टोकन सिस्टम एवं एप्वाईमेंट के माध्यम से प्रवेश दिया जाए।  इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने आदेश जारी सैक्टर, काॅलोनी, हाउसिंग सोसायटी आदि क्षेत्रों में स्थित पार्क प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं 3.30 से 6.50 तक खोल दिए गए है।

पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी सैक्टर, काॅलोनी, हाउसिंग सोसायटी आदि क्षेत्रों में स्थित पार्क प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं 3.30 से 6.50 तक खोल दिए गए है। पार्कों में ट्रैक पर वाकिंग, जोगिंग एवं रनिंग की जा सकती है लेकिन खुले में जीम, योगा एवं अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं है।

For Detailed News-

जारी आदेशानुसार पार्को में 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग,  गर्भवती महिलाओं एवं 10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए पार्क में आने की अनुमति नहीं है। पार्क में मास्क पहनना अनिवार्य है तथा पार्क में थूकने पर कानूनन सजा एवं जुर्माना किया जा सकता है। सामाजिक दूरी का उचित पालन करना तथा शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू के सेवन की अनुमति नहीं है। 

https://propertyliquid.com/

नगर निगम आयुक्त एवं सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आदेशो की अनुपालना सुनिश्चित करेंगें। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आयुष विभाग के डाक्टर लोगों को इम्युनिटी बुस्टिंग हेतू औषधियां वितरित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला 22 मई- महानिदेषक आयुष विभाग  अतुल कुमार,  के आदेशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी का वितरण  किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी, डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला   में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है।उन्होंने बता या कि डाॅ0 अंजू गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, आयुष विंग सिविल अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन हरियाणा, कार्यालय में आर्सेनिक एल्बम-30 (प्उउनदपजल ठववेजपदह) होम्योपैथिक औषधि वितिरत की गई।  वितरित वायल से लगभग 160 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने कहा कि अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने एवं उनके चहंुमुखी एवं सर्वागींण विकास के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है।

पंचकूला 22 मई- उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने एवं उनके चहंुमुखी एवं सर्वागींण विकास के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है। लाॅकडाउन के चलते भी कोरोना सेफ विषय को लेकर परिषद द्वारा जिला के स्कूली बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्हांेने बताया कि तीन ग्रुपों में आयोजित साॅंग, फिल्मी डांस, फाॅक डांस, क्लासिकल डांस, स्पीच, कविता, स्टोरी, प्रस्ताव लेखन, वेस्ट मैटिरियल, पेपर क्राफ्ट, फैंसी तथा मिमिकरी प्रतियोगितांए आयोजित करवाई गई। इनमें प्रथम को 500 रुपए, द्वितीय को 300 रुपए तथा तृतीय को 200 रुपए की राशि प्रदान की गई।  

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि साॅंग प्रतियोगिता के 3 से 5 वर्ष आयु समुह में कन्नवी सोनी, युरो किड सैक्टर 9, नक्श विजय पब्लिक स्कूल, अराध्या सतलुज पब्लिक स्कूल अव्वल रही। इसी प्रकार 6 से 10 आयु ग्रुप में अन्वी भवन विद्यालय, महक विजय पब्लिक स्कूल, वनी सतलुज पब्लिक स्कूल एवं 11 से 14 आयु वर्ग में सलोनी व आर्यन शर्मा विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल पिंजौर,  हरमन धीमान जीएमएस टिब्बी विजेता रही। इसी प्रकार फिल्मी डांस के 3 से 5 आयु वर्ग में नियांस, डीसी माॅडल स्कूल, मोकसिता सेंट टरेसा काॅंन्वेंट स्कूल, व ध्रुविका पुंडीर डीस माॅडल स्कूल, फिल्मी डांस प्रतियोगिता के 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में अमीतेश ठाकुर विवेकानन्द स्कूल एचएमटी,  सर्जना थापा विजय पब्लिक स्कूल, समृद्वि पारिजा डीएवी सैक्टर 11 अव्वल रही। 

श्री आहूजा ने बताया कि स्पीच प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में अनमोल न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल, वरेश दुबे सतलुज पब्लिक स्कूल, पियुष डीसी माॅडल एवं 11 से 14 आयु वर्ग में वेदिका विवेकानन्द मिलेनियम, अवनीत व तनिश्का सतलुज पब्लिक स्कूल, प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में पियुष पांडे व कृष धीमान डीसी माॅडल, हरिश विवेकानन्द मिलेनियम, 11 से 14 आयु वर्ग में स्वस्ति छवि, मन्नत डीसी माॅडल स्कूल अव्वल रही। इसी प्रकार वेस्ट मैटिरियल प्रतियोगिता में सोमना सतलुज पब्लिक स्कूल, वंष डीसी माॅडल स्कूल, मानवी न्यू इंडिया तथा पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में नमन विवेकानन्द मिलेनियम,  अन्वी सोनी भवन विद्यालय, अनन्या डीएवी सुरजपुर, 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में जान्हवी सतलुज पब्लिक स्कूल, भाविका डीसी माॅडल स्कूल, साना डीएवी सुरजपुर अग्रणीय रही। 

उपायुक्त ने बताया कि फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में अर्पिता न्यू इंडिया, आंशी गोयल भवन विद्यालय, सहजदीप डीएवी सुरजपुर, मिमिक्री प्रतियोगिता के 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में नमनदीप डीएवी सुरजपुर, हिमांशी भवन विद्यालय, अभिनव सतलुज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिला सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली।

पचंकूला, 21 मई- आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिला सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली।

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखने की शपथ ली। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का निष्ठापूर्वक डटकर विरोध करने का संकल्प लिया।  इसके अलावा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

पचंकूला, 21 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। 

For Detailed News-

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में व्यक्तियों के आवागन पर रोक लगाने के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती करना सुनिश्चित करेगें। नगर निगम आयुक्त राशन की दुकानों, पानी के बिंदुओं और सार्वजनिक शौचालय क्षेत्रों की नियमित सेनीटाईज करना, स्वच्छता अभियान के तहत आवागमन वाले स्थानों पर बार बार हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। इसके अलावा किसी भी सामुदायिक हॉल, धार्मिक स्थानों, सड़क के किनारे भोजनालयों को बंद करना एवं बुखार व फ्लू जैसे लक्षणों के बारे में जानकारी के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना के अलावा इन क्षेत्रों के निवासियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन नियमित रूप से चिकित्सा निगरानी हेतू मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से फ्लू स्क्रीनिंग एवं लोगों का नमूने लेना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!