Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला के विभिन्न स्थानों पर बनाए अस्थाई आश्रय स्थलों में 392 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है।

पंचकूला  2 अप्रैल- जिला के विभिन्न स्थानों पर बनाए अस्थाई आश्रय स्थलों में 392 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है। इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो कांउसलर नियुक्त किए हैं ताकि वे लोगों को हर रोज मानसिक रूप से सशक्त बनाने की सलाह देते रहें। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई व्यक्तियों के मन में भय का माहौल बना हुआ है और वे संक्रमित न होते हुए भी भयभीत रहने लगते है। इसलिए विशेषकर क्ंवारटीन में रखे गए व्यक्तियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनुभवी एवं प्रशिक्षित कांउसलर नियुक्त करने का निर्णय लिया है और प्रत्येक अस्थाई आश्रय स्थल में नियुक्त कर दिया गया है। यह कांउसलर क्वंारटीन किए लोगों को सक्रिय होकर मानसिक और बौद्विक रूप से मजबूत बनाने का कार्य करेंगें और जानकारी देकर जागरूक करेंगें।

 उपायुक्त ने बताया कि जिला के राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय कालका में 96 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है। उनके लिए सुनील व नितिका को कांउसलर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 30 व्यक्तियों के लिए सरीता, राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय रामगढ में 24 व्यक्तियों के लिए पूनम, राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय सैैक्टर 17 में 52 व्यक्तियों के लिए नीलम व  प्राजीत को सलाहकार नियुक्त किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सामुदायिक सैंटर राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 51 व्यक्त्यिों  पर सपना व राजबीर , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल सकेतड़ी में 5 व्यक्तियों के लिए अनुस बंसल तथा नाडा साहेब में क्वांरटीन किए गए 74 व्यक्तियों के लिए रचना, दीपक, व मिनाक्षी को कांउसलर नियुक्त किया है।  

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 5 नशा परामर्श केन्द्रों को राज्य स्तर पर अनुमति प्रदान की गई है। इनमें सामान्य अस्पताल सैक्टर 6,  सत्य रानी रामपाल ट्रस्ट सैक्टर 12ए, लूना न्यूरोसाईकेट्रिक एवं परामर्श केन्द्र सैक्टर 12 ए , सर्वम न्यूरोसाईकेट्रिक केन्द्र कालका तथा डा. विनित यादव मांढावाला साईकेट्रिक केन्द्र को जिला में स्थित अस्थाई आश्रय स्थलों में सलाहाकार नियुक्त करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

News 7 World:

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

श्री रामनवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएँ

भगवान श्री राम आपको आपके परिवार को स्वस्थ रखें सुख और शांति प्रदान करें।

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है माँ सिध्दिदात्री की पूजा करने से भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है ।

माँ के आशीर्वाद के बाद श्रद्दालु के लिए कोई कार्य असम्भव नही राह जाता है औऱ उसे सभी सुख समृद्धि प्राप्त होती है। आज के दिन ही भगवान श्रीराम ने माता कोसल्या की कोख से जन्म लिया था और तब से ही इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाए जाने की परंपरा की शुरुआत हुई ।आज माँ को हलुवा पूडी खीर नारियल मिष्ठान का भोग लगाएं ।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

आज नवरात्रि के अंतिम दिवस पर पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन का कार्यक्रम बिधिवत रूप से सम्पन्न किया गया ।

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है ऐसे में इस बार कन्या पूजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।माँ जगत जननी जगदम्बा सभी की रक्षा करे सब का कल्याण करे सभी को रोग भय शोक से मुक्ति मिले माता रानी से यही प्रार्थना करते है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है

News 7 World

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी है माँ महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है।

नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्र जागृत करने का दिन है सोमचक्र हमारे ललाट में स्थित होता है श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धलुओं को प्राप्त हो जाती है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

माँ महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही माँ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट जाते है । आज के दिन मां को नारियल का भोग लगाये । मां दुर्गा की सभी भक्तों पर दया दृष्टि बनी रहे।पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में नित्य प्रति जन जन के कल्याण के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है ।

Note :- Food being cooked at Parasmani Shiv Mandir for distribution among the needy by Gau Gras Seva members at Parasmani Shiv Mandir Sector 10 Panchkula

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला में चल रहे 12 अस्थाई शैल्टर होम में अब तक 317 लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि इन शैल्टर होम में लगभग 1045 व्यक्तियों को रखा जा सकता है।

पंचकूला 1 अप्रैल- जिला में चल रहे 12 अस्थाई शैल्टर होम में अब तक 317 लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि इन शैल्टर होम में लगभग 1045 व्यक्तियों को रखा जा सकता है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर 17 में बनाए गए शैल्टर होम में 100 व्यक्तियों को रखा जा सकता है, इसमें 52 व्यक्तियों को रखा गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 60 तथा राजकीय उच्च विद्यालय रामगढ में 24 व्यक्तियों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सकेतड़ी में 5, राजकीय उच्च विद्यालय बरवाला में 49, राजकीय उच्च विद्यालय कालका में 97 तथा राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 30 व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इन शैल्टर होम को नियमित तौर पर पूर्ण रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है। इसके अलावा इनमें मोबाईल चार्जर की सुविधा के लिए स्पेशल प्वांईट बनाए गए ताकि वे उनके मोबाईल से उनके परिवार के सम्पर्क में रह सके। 

राशन वितरण सुनिश्चित करने हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं फूड पैक उपलब्ध करवाने के लिए पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल एवं कालका के एसडीएम राकेश संधु को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों एवं समाजसेवियों के माध्यम से जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों तक खाना पहंुचाने के साथ साथ सूखा राशन भी उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 11925 झुग्गी एवं घरों की पहचान की गई है। इनमें लगभग 51962 व्यक्तियों को राशन पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि सैक्टर 1 नजदीक सुरज सिनेमा, सैक्टर 4 नजदीक पैट्रोल पम्प, सैक्टर 21 शराब की दूकान के पीछे, खडक मंगोली, गोपाल मंदिर पुल के नजदीक, चण्डीमंदिर बीड़ घग्गर, देवी नगर, सैक्टर 5, मोगीनंद, नाडा सैक्टर 31, गांधी कालोनी सकेतड़ी झुग्गी, भैंसा टिब्बा, सैक्टर 7 व 8, महादेव गांव एमडीसी सैक्टर 6 झुग्गी, सैक्टर 15, सैक्टर 11 गीता मंदिर में लगभग 2045 सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए है। इसके अलावा 31 हजार से अधिक लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। 

उपायुक्त ने बताया कि सूखा राशन वितरण करने में स्वयं सेवी संगठनों, संस्थाओं एवं समाजसेवी व्यक्तियों को सहयोग लिया जा रहा है। इनमें सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरू रविदास सभा, रैडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब, दीपक कुमार माता मनसा देवी मार्केट, बाला जी सेवा ट्रस्ट व जैन सभा शामिल है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यदि कोई कोराना वायरस से पीड़ित व्यक्ति सरकारी व निजी अस्पतालों मंे दाखिल होता है तो उनका निशुल्क ईलाज किया जाएगा।

पंचकूला 1 अप्रैल – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यदि कोई कोराना वायरस से पीड़ित व्यक्ति सरकारी निजी अस्पतालों मंे दाखिल होता है तो उनका निशुल्क ईलाज किया जाएगा। 

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी घरेलू, वाणिज्यिक, छोटे लघु उद्योग उपभोक्ता यदि कोरोना के चलते अपना बिजली बिल समय पर अदा नहीं कर पाए 15 अप्रैल तक उनका सरचार्ज एवं ब्याज नहीं लिया जाएगा। इसी प्रकार जल एवं सिवरेज के बिलों पर भी छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मोटर वाहन टैक्सेशन अधिनियम के तहत सभी प्रकार के बकाया टैक्स को भरने के लिए एक माह की छूट दी गई है।  इसके अलावा गरीब परिवारों को मासिक राशि देने का भी निर्णय लिया गया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला मैजिस्ट्रेट मुकेश कुमार आहूजा ने कोविड 19 के चलते जिला के नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयोग करते हुए दूकानें सांय 6.30 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए है।

पंचकूला 1 अप्रैल – जिला मैजिस्ट्रेट मुकेश कुमार आहूजा ने कोविड 19 के चलते जिला के नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयोग करते  हुए दूकानें सांय 6.30 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए है। 

जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दूकानों को खोलने के दौरान लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उचित दूरी बनाए रखना अत्यंत अनिवार्य है। इसलिए केवल दवाईयों की दूकानों को छोड़कर सभी दूकानों सांय 6.30 तक ही खुली रहेंगी। इन आदेशों की दृढता से अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए डीसीपी, एसडीएम एवं सभी मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए है। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं और इन आदेशों की उल्लंघना करने वालों को भारतीय दण्ड संहिता 188 की धारा दण्डनीय माना जाएगा।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कोरोना वायरस के चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्वेश्य से पंचकूला स्थित सिविल हस्पताल सेक्टर 6 को वेंटिलेटर खरीदने एवं शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए 95 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई है।

प्ंाचकूला 1 अप्रैल-  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कोरोना वायरस के चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्वेश्य से पंचकूला स्थित सिविल हस्पताल सेक्टर 6 को वेंटिलेटर खरीदने एवं शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए 95 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई है। 

श्री गुप्ता ने यह राशि अपने स्वैच्छिक अनुदान से सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला को पांच वेंटिलेटर खरीदने के लिए 50 लाख तथा पंचकूला शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम को 45 लाख की सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सैक्टर 17 के आश्रय स्थल में रखे गए व्यक्तियों के लिए सांय के समय दिए जाने वाला चाय व नाश्ता उनके घर से उपलब्ध करवाया जाएगा।  

विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा को आदेश दिए कि पंचकूला में दिल्ली तबलीगी जमात से आए सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच भली भांति की जाए और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति स्वास्थ्य जांच से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति जांच से वंचित रह गया तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया गया सुरक्षा चक्र टूट जाएगा। इसलिए नागरिकों को इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना भयकंर महामारी है। उनके संज्ञान में आया है जिला के कुछ व्यक्ति दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने गए। इसलिए इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच पूर्ण रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कह कि इन लोगों के स्वास्थ्य जांच पड़ताल के बाद ही इन्हें क्वारंटाइन होम भेजा जाए। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला की जनता से अपील की है कि अगर उनके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति विदेश या दूसरे राज्यों से आया है तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। इसकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला 31 मार्च- जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए भण्डारण गृह  में सहयोग देने के लिए स्वंयेसवी संस्थाएं एवं समाजसेवी बढचढ कर भाग ले रहे है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गुर्जर भवन की गुर्जर समाज कल्याण परिषद ओर से जरूरतमंद एवं पी़िड़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक एवं 400 आटा बैग भेंट किए गए है। इसी प्रकार यादव सभा पचंकूला व चण्डीगढ की ओर से भी कोरोना रिलिफ फण्ड के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट किया है। सचिव जगमाल सिंह व रामफल छोकर ने परिषद की ओर से जिला रैडक्रास सचिव को चैक भेंट किया।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला में एक और पॉजिटिव मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।

पंचकूला 31 मार्च- जिला में एक और पॉजिटिव  मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में पाॅजिटिव मरीज की तीमारदारी में लगी 32 वर्षीय नर्स कोविड-19 से प्रभावित हुई। नर्स ने पाॅजिटिव पाई गई महिला का मोबाइल फोन प्रयोग किया था।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

   इस संबध में  जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  कोविड-19 के मामले में पंचकूला जिले के 63 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे उसमें से 42 नमूने नैगेटिव आए हैं और जिला मेें 326 लोगों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 300 व्यक्तियों कों घरों में क्वारंटाईन किया गया है जिनमें से 104 लोग होम क्वारनटाईन के 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 14 व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल एवं 5 व्यक्तियों को कमाण्ड अस्पताल में दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 लोगों को नाडा साहेब में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों के नमूने प्रतिक्षा मंें है तथा 8 नमूने नार्म अनुसार सही नहीं पाए गए जिन्हंे पीजीआई प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया। लाॅकडाउन के कारण शैल्टर होम में रह रहे लोगों को 14 दिन के लिए क्वारटाईन में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।
पंचकूला सैक्टर 20 के शैल्टर होम में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए एवं क्वंारटाईन किए गए व्यक्ति।  

पंचकूला  31 मार्च- नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 5 वाहनों से निगम क्षेत्र में स्प्रे करवाया जा रहा है। 

निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि निगम के दो वाहनों के अलावा एक फायर गाड़ी तथा दो ट्रैक्टर टैंकरों के माध्यम से सेनीटाईज स्प्रे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सैक्टर 1 से 4 तथा एमडीसी के सैक्टर 4 व 5 एवं  सैक्टर 17, राजीव कालोनी क्षेत्र में स्प्रे करवाया गया। इसके अलावा कालका क्षेत्र में भी स्प्रे किया गया। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को सैक्टर 4 से 7 तथा एमडीस सैक्टर 6, एवं सैक्अर 8 व 18 तथा पिंजौर क्षेत्र सेनीटाईज स्प्रे करवाया जाएगा। इसी प्रकार 2 अप्रैल को सैटर 9, 10, 11, 14, 19, 20 तथा 21 और 3 अप्रैल को सैक्टर 15, 16, 24 व 25 तथा औद्योगिक क्षेत्र फेस -1, 11 एवं खड़क मंगौली क्षेत्र में सेनीटाईज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सैक्टर 12, 12 ए, सैक्टर 26, 27, एमडीसी सैक्अर 6 सकेत़ड़ी तथा मदनपुर एवं 5 अप्रैल को सेक्अर 22, 28, 29 , अमरावती एंक्लेव, नाडा साहेब क्षेत्र तथा सुरजपुर व चण्डीमंदिर क्षेत्र को सेनीटाईज किया जाएगा। इसी प्रकार 6 अप्रैल को सैक्टर 20, फतेहपुर, सैक्टर 23 महेशपुर, अभयपुर तथा सैक्टर 30 व 31 में सफाई एवं सेनीटाईज अभियान चलाकर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं कोरोना से बचाव के स्प्रे किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!