Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।

पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।

पंचकूला  13 मई- हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पंचकूला ने कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकांे की सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध करवाने हेतू 120 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ की ओर से यह खादी का कपड़ा बोर्ड के पदाधिकारियों ने नगराधीश सुशील कुमार को सौंपा। 

For Detailed News-

नगराधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों सहायता के लिए बोर्ड, कारपोरेशन, निगमों के अलावा विभागों ने भी भरपूर योगदान दिया है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अनुठा कार्य किया है। इसी कड़ी मंे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। इस कपड़े से आईटीआई के विद्यार्थियों एवं अनुदेशकों के माध्यम से डबल लेयर मे मास्क तैयार करवाए जाएगें ताकि जिला के लोगों को आसानी से उपलब्ध करवाए जा सकें। इसके अलावा कुछ कपड़ा जिला के सक्रिय स्वंय सहायता समूहों को भी दिया जाएगा ताकि वे भी अच्छी किस्म के मास्क तैयार कर सकें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

पंचकूला 12 मई-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को पंचकूला कंटेनमेंट जोन का ओवर आल इंचार्ज बनाया है।जारी आदेशानुसार सैक्टर 19 कंटेनमेंट क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता सत्यवान मोबाईल 9417591241, राजीव कालोनी क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एएसडीई रामकुमार मोबाईल 9988085566 तथा माजरी एरिया में इसी विभाग के कनिष्ठ अभियंता उमेश मोबाईल 9417011269 को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 36038 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

पंचकूला 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 36038 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमंे से 30349 मिट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6013 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है। पंचकूला के 425, रायपुररानी के 3394 तथा बरवाला के 2191 किसानों का गेहूं खरीदा गया है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 19245 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन ने 16793 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। जिसमें से 14789 मिट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 15560 मिट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयर हाउस कारपोशन द्वारा उठान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष गेहूं का उठान युद्व स्तर पर जारी है ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मण्डी में ला सकें। 

उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है।

पंचकूला 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फोन नही है और वह केवल साधारण फोन रखता है। अब उसको भी सरकार की ओर से कोविड-19 की जानकारी जो आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो पाएगी। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि एनआईसी की ओर से लोगों में प्रभावी ढंग से कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने के लिए यह टोल फ्री नम्बर शुरू किया गया है। साधारण फोन से जिसके पास अरोग्य सेतू ऐप नही है वो व्यक्ति टोल फ्री न0 1921 पर मिस कॉल कर कोविड-19 की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस नम्बर पर केवल मिस कॉल करने पर वहां से डिस्कनैक्ट होने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति को वापिस उसी नम्बर पर फोन आएगा जिसमें उससे स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी ली जाएगी। सम्बंधित नागरिक की प्रतिक्रिया के बाद उसके स्वास्थ्य से सम्बंधित उसके फोन पर अलर्ट मैसेज आएगा। यही नही वह नागरिक जब कोविड-19 के संक्रमित केसों के आसपास होगा तो उसे तुरन्त आरोग्य ऐप की भांति अलर्ट एसएमएस प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि यह सुविधा साधारण फोन रखने वाले लोगों के लिए बनाई गई जोकि पूर्णत्या सुरक्षित है। इसका उद्ेश्य कोविड-19 के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। साथ ही साथ सरकार की समय-समय पर आने वाली गाईडलाईन की जानकारी भी आमजन को मिलती रहेगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

पंचकूला  12 मई-  कोरोना से लड़ने, इम्युनिटी बढाने एवं जिला के नागरिकों को जागरूक करने के लिए आयुष विभाग ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शुभारम्भ नगराधीश सुशील कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर पब्लिसिटी वाहन को रवाना किया। यह प्रचार अभियान लगातार 23 मई तक जारी रहेगा। 

For Detailed News-

नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिला के प्रत्येक गांव के साथ नगर निगम क्षेत्र को कवर करेगा जिसमें प्रतिदिन 12 से 15 गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूकर एवं सचेत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 मई तक नगर निगम के सभी सैक्टरों के अलावा देवीनगर, फतेहपुर, महेशपुर, अभयपुर, बुढनपुर, ख़डक मंगोली, भैंसा टीबा, एमडीसी, सकेतड़ी आदि में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके बाद 16 मई को इशर नगर नजदीक सीआरपीएफ, दमदमा, पाटन, भोडिया, धतोगड़ा, कजियाना, जनौली, नौलटा, भवाना, 18 मई को ककराला, बागवाली, बागवाला, ठरवा, जासपुर, मौली, नटवाल, टोडा गांवों में प्रचार प्रसार किया जाएगा।   

 https://propertyliquid.com/

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन के दौरान पंचकूला स्थित सैक्टर 14 व रायपुररानी के अलावा बिटना की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला अनुदेशक व विद्यार्थियों ने जिला के लोगों को नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार पर डबल लेयर के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है।

पंचकुला 12 मई-          कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन के दौरान पंचकूला स्थित सैक्टर 14 रायपुररानी के अलावा बिटना  की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला अनुदेशक   विद्यार्थियों ने जिला के  लोगों को नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार र डबल लेयर के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। विशेषता यह है कि ये मास्क गुणवत्ता में बेहतरीन है और सुती कपड़े के बनाए जा रहे है। 

For Detailed News-

अनुदेशक व विद्यार्थियों यह मास्क आई टी आई परिसर में सामाजिक दूरी की पालना कर बडी स्ंाख्या में बनाए जा रहे है। यह मास्क इतने किफायती है कि कोई भी गरीब से गरीब व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है। आजकल आईटीआई में बन रहे मास्क को लोग अच्छा खासा पसंद कर रहे है जिसकी बदौलत इन मास्कों की सरकारी कार्यालयों के साथ साथ मार्केट में मांग भी डिमांण्ड है। रायपुररानी की ग्रुप इंचार्ज प्रोमिला शर्मा एवं अनुदेशक प्रवीन ने बताया कि डयूटी के साथ-साथ मास्क बनाकर लोगों तक पंहुचाने में आत्मिक संतुष्टि मिलती है। मास्क बनाने से जन सेवा का आभास होता है। अनुदेशकों ने तो यह भी कहा कि समाज को जब तक जरूरत रहेगी ,तब तक मास्क तैयार कर लोगों तक पंहुचाने के कार्य में तत्पर रहेगी। 

https://propertyliquid.com/

सैक्टर 14 की  प्रधानाचार्य बलविन्द्र ने बताया कि अब तक तैयार मास्क लोगों को उपलब्ध करवाए जा चुके है। पहले 8 रुपये में मास्क उपलब्ध करवाए गए लेकिन अब सरकार की ओर से रेट रिवाईज होकर आए हैं उनमें 10 रुपये प्रति मास्क लोगों को उपलब्ध करवाये जा रहे है। तीनों आईटीआई में लगभग 15 हजार मास्क बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए है। इसके अलावा ओर मास्क बनाने का कार्य जारी है। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन मास्क की विशेष रूप से सराहना की है। इसके अलावा बैंकर्स की ओर से भी उनके पास डिमाण्ड आई है उसे भी पूरा करने में जुटे हुए है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बने हुए मास्क का उपयोग सरकारी कार्यालयों में भी किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2722 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2532 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 11 मई- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2722 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2532 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 1153 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 44 नमूने नार्म अनुसार नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए है। 

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित 22 मेडिकल एवं  12 मोबाईल युनिट के माध्यम से 6 लाख 70  हजार 761 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग की गई।

  https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 22 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए इनमें से 18 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  केवल 4 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 214 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1598 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य किया गया ।माजरी क्षेत्र में 5 टीमों ने 878 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में 2 टीमों ने 276 व्यक्तियों एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा  43407 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2669 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2669 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 175 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 44 नमूने नार्म अनुसार नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए है। 

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित 22 मेडिकल एवं  12 मोबाईल युनिट के माध्यम से 6 लाख67  हजार 203 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग के अलावा 109943 का घर घर जाकर सर्वे किया गया है।  उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि जिला में 22 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए इनमें से 18 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल 4 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिवका ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 184 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1583 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य किया । 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त  ने बताया कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 180 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। इन शैल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शैल्टर होम को सेनीटाईज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके साथ ही इन प्रवासी मजदूरों के लिए योगा प्रशिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में अंतरराज्यीय मुवमेंट (आने व जाने) के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है।

पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में अंतरराज्यीय मुवमेंट (आने व जाने) के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके लिये जिला की वेबसाईट पर 3808 व्यक्तियों ने देश के अन्य राज्यों से आने के   एवं 24679 व्यक्तियों ने पंचकूला से बाहर जाने के लिये अनुमति मांगी है। इस प्रकार जिला में कुल 28487 व्यक्तियों ने लोकडाउन के दौरान मुवमेंट के आवेदन किया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राज्यीय मुवमेंट पर अनुरोध दर्ज करने के बाद हरियाणा में आने और जाने की प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। कोई भी प्रवासी हरियाणा राज्य से बाहर जाने एवं हरियाणा का कोई भी नागरिक प्रदेश में आने के लिए वेब पेज पर अपना पंजीकरण करके सरकार की अंतरराज्यीय मुवमेंट का लाभ उठा सकते है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला से जाने के लिये 19069 व्यक्तियों ने स्पेशल रेलगाड़ी, 3868 व्यक्तियों ने बसें, 1263 व्यक्तियों ने प्राईवेट वाहन एवं 479 व्यक्तियों ने किराए के वाहन से जाने की अनुमति मांगी है। इसी प्रकार पंचकूला आने के लिए 2503 व्यक्तियों ने स्पेशल रेलगाड़ी, 607 व्यक्तियों ने बस, 606 व्यक्तियों ने प्राईवेट वाहन एवं 89 व्यक्तियों ने किराए के वाहन से आने की अनुमति हेतू आवदेन किया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है।

पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है।   जिला प्रशासन ने नागरिकों को तय किए रेट में सब्जी एवं फल मुहैया करवाने के लिए मार्केट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए है।  

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर को भी सब्जी एवं फलों के रेटों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि यह रेट मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श बाद तय किए गए है। उन्होंने बताया कि अब नागरिकों को आलू 20 से 25 रुपए, प्याज 15 से 20 रुपए, टमाटर, धनिया 20 से 30 रुपए, फुल गोभी 30 से 35 रुपए, मटर 50 से 60 रुपए, घिया 15 से 20 रुपए, गाजर 25 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिलेंगें। इसी प्रकार  सब्जी एवं फल विक्रेता अदरक 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम से बेच सकंेगे। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि सेब 70 से 90 रुपए प्रति तथा किन्नु के रेट 45 से 50 रुपए प्रति किलोगा्रम के हिसाब से तय किए गए है। इसी प्रकार नागरिकों को केले के 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से रेट तय किए गए है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!