मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है ।
इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 7 पंचकुला की टीम गस्त के दौरान मार्किट सैक्टर 7 के नजदीक मौजूद थी । तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चण्डीगढ़ की तरफ से एक कार मे अवैध शराब भरकर लाई जा रही है ।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हाउसिंग बोर्ड नाके पर पहुँच गई । इसी दौरान एक कार चंडीगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी । कार को रूकवाकर शक के आधार पर चैक किया गया तो कार की डिक्की मे से 24 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई । कार चालक से पूछताछ करने पर आरोपी कार चालक की पहचान बलजीत पुत्र सतपाल वासी गाँव धमतान ज़िला जींद के रूप में हुई । पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर आरोपी कार चालक बलजीत के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 5 पंचकुला में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।
पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4578 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 126 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा अब तक 385 इंटरनेशनल व्यक्तियों को भी कवारांटाइन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45405 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में चार लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। इसके अलावा राजीव कालोनी 11437 सैक्टर 19 में 853, बागवाली में 1445, सैक्टर 21 में 493, सैक्टर 10 में 283 तथा माजरी में 929 तथा कालका में 703 लोगो की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-31 15:09:062020-05-31 15:09:11उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 18:45:162020-05-30 18:45:21पंचकूला में क्वारंटीन किए गए अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों में 5 और युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि।
पंचकूला 30 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता शिवानी कवंर ने बरवाला गांव में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर उन्हेें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ सेनीटाईजर एवं मास्क वितरित किए गए।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में विद्यार्थियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें मौलिक कर्तव्यों एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने लगभग 474 विद्यार्थियों को व्हाट्सप ग्रुप से जोड़कर उन्हें संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया और हालसा द्वारा बनाई गई पीपीई एवं ई पुस्तकों के माध्यम से अवगत करवाते हुए उनके सवालों के जवाब दिए और जागरूकता सामग्री को भी संाझा किया।
उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पीएलवी पवन राणा ने लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 16:07:352020-05-30 16:07:39डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता लोगों को जागरूक करने के अलावा मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते हुए।
पंचकूला 30 मई- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार के निर्देशानुसार कोविड-ं19 के चलते जिला के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को वृद्धि करने के लिए आर्सेनिक एल्बम-ं30 का वितरण करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभाग के चिकित्सक लोगों को रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क के सेवन करने तथा सोशल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य रहे है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सक, डाॅ0 अंजू गुप्ता, आयुष विंग ने मनसा देवी परिसर कें वरिष्ठ नागरिकों में आर्सेनिक एल्बम-ं30 होम्योपैथिक औषधियों की 708 वायल वितिरत की गई। वितरित वायल से लगभग 2000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने होम्योपैथिक औषधियों के सेवन बारे में जानकारी दी और उन्हें घरेलू उपायों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब वे घर पर औषधियों का उपयोग करेंगें तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता करेगी। इसके अलावा उचित खान पान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 15:59:222020-05-30 18:46:36आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को औषधियों का वितरण करते हुए।
ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक देगी बुजुर्गों को नई जिंदगी: डा. बाली
पंचकूला, 30 मई : पंचकूला के पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियक साइंस विभाग के प्रमुख तथा प्रसिद्ध दिल के रोगों के माहिर डा. एच.के. बाली ने बंद (ब्लॉक) वाल्व में बिना आप्रेशन वाल्व फिट करने की नई तकनीक द्वारा एक 70 वर्षीय महिला को नई जिंदगी मुहैया करवाने में सफलता हासिल की है।
अस्पताल के कार्डियक साइंस विभाग के साथ जुड़े माहिर डाक्टरों की मौजूदगी में अपनी इस सफलता संबंधी जानकारी देते हुए डाक्टर बाली ने बताया कि ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट नामक इस तकनीक ने विशेषकर बुजुर्ग दिल के रोगियों के लिए नई उम्मीद जगाई है। उन्होंने बताया कि इस विधि द्वारा ब्लाक हो चुके वाल्वों के अंदर बिना आप्रेशन वाल्व फिट करके रक्त की सप्लाई को दोबारा निर्विघ्न करने में सफलता हासिल हुई है। जिससे इंसान के शरीर को अनेकों बीमारियों से सुरक्षित किया जा सकता है।
दिल के रोगों के इलाज में 30 वर्ष से अधिक का सफल सफर निभा रहे तथा 15 हजार से अधिक आप्रेशन कर चुके डाक्टर बाली ने आज पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के प्रमुख डा. राणा संदीप सिंह, कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंस्लटेंट डा. कपिल चैटर्जी, कंस्लटेंट डाक्टर दीप सिंह तथा कार्डियक एनसीथीसिया के डाक्टर प्रिंयका गुप्ता की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस आप्रेशन को करने में 10 दिन पहले सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि ऐसा आप्रेशन करने वाला पारस अस्पताल ट्राईसिटी का ही नहीं, बल्कि इलाके का पहला निजी अस्पताल बन गया है।
वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक में डाक्टर बाली ने रचा नया इतिहास, 70 वर्षीय महिला के बंद वाल्व को बिना आप्रेशन किया कार्यशील
डाक्टर बाली ने आप्रेशन का जिक्र करते हुए बताया कि चंडीगढ़ की रहने वाले 70 वर्षीय इस महिला के दिल में तकरीबन 10 वर्ष पहले वाल्व डाला गया था, जिनको अब दोबारा से सांस लेने में दिक्कत होनी शुरू हो गई थी।
उन्होंने बताया कि माहिर टीम द्वारा की जांच दौरान यह बात सामने आई कि इस स्थिति में रैडो सर्जिकल वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक अपनाना काफी जोखिम भरा कार्य है। जिसके बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि सर्जिकल ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक को अपनाया जाए। उन्होंने बताया कि विश्व भर में अनेकों लोगों को नई जिंदगी देने वाली यह विधि न सिर्फ किसी तरह की बड़ी तकलीफ से मुक्त है, बल्कि इससे मरीज भी जल्द चलने फिरने के योगय हो जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 15:08:512020-05-30 15:08:54ब्लाक हुए दिल के वाल्वों में वाल्व फिट करने की तकनीक ने जगाई नई उम्मीद: डा. एच.के. बाली
श्रमिक सोमदास, अरूण ने बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही हैं कि वे अपने घर जा रहे हैं, हम तो अपने घर जाने की उम्मीद छोड़ बैठे थे। राज्य सरकार ने संकट की इस घड़ी में उन्हें घर भेजने की जो व्यवस्था की है उसके लिए वे सरकार का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। पूर्ण श्रीवास्तव, निहाल जोगी, धर्मवीर रस्तोगी, अशोक कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे आज बहुत खुश हैं तथा राज्य सरकार ने उन्हे नि:शुल्क भेजने का जो कार्य किया हैं उसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं।
बहादुरगढ़ में जूतों की कम्पनी में काम करने वाले सागर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वे अपने घर जा रहे हैं और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वे वापिस आएंगे। रैकसीन बनाने वाली कम्पनी में काम करने वाले राहुल ठाकुर और रविन्द्र कुमार ने भी घर पर जाने की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। इसी तरह, खल-बिनौला के मील में काम करने वाले ओमप्रकाश और सोनीपत-राई के फास्ट फूड में काम करने वाले शुभम ने बताया कि वे एक बार घर जाकर लॉकडाउन खत्म होने के बाद वापिस काम पर लौटेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 17:05:022020-05-29 17:05:05श्रमिकों के चेहरों पर दिखाई दी घर जाने की खुशी
जबकि फरीदाबाद में अमेरिका से लौटी पंचकूला के सेक्टर 12 ए की रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे फरीदाबाद के ही अस्पताल के आईसोलेशन में भर्ती किया गया है।
फ़िलहाल पंचकूला के कालका में मिले कोरोना पॉजिटिव दोनों पति पत्नी को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया है भर्ती।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव दम्पत्ति के परिवार के सदस्यों को भी किया आइसोलेट।
इन सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग व पंचकूला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पति पत्नी के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनको क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में जुटा।
पंचकूला 29 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने रायपुररानी व बरवाला खण्ड में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर उन्हेें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ सेनीटाईजर एवं मास्क वितरित किए गए।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता सोनिया की ओर से बरवाला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें मौलिक कर्तव्यों एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने लगभग 320 विद्यार्थियों को व्हाट्सप ग्रुप से जोड़कर उन्हें हालसा द्वारा बनाई गई पीपीई एवं ई पुस्तकों के माध्यम से अवगत करवाते हुए उनके सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पीएलवी स्नेहलता ने लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 15:34:502020-05-29 15:34:52डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता लोगों को जागरूक करने के अलावा मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते हुए।