पंचकूला 16 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 3350 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2992 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 318 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 11 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा गठित मेडिकल एवं मोबाईल युनिट के माध्यम से 10 लाख 11हजार 609 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग की गई। जिला में 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 22 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 3 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के 444 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1122 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य किया गया । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों, गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों तथा सेक्टर 21 में 394 और सेक्टर 10 में 283 एवंमेडिकल मोबाईल युनिट ने 43322 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया। उन्होंने बताया कि अब तक 109617 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकार जिला के 8 लाख 78 हजार 220 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-16 16:58:532020-05-16 16:58:55उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 3350 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2992 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।
पंचकूला 16 मई- कालका एवं मंढावाला बस स्टैण्ड से बसों में सवार होकर 450 से अधिक सहारनपुर जाने वाले प्रवासी मजदूरों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए आज का दिन खास था। कि वे अपने गांव जा रहे थे। एसडीएम राकेश संधु, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, इंसीडेंट कमाण्डर एन के पायल, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, उद्योगपति रामकुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं कई उद्योगपतियों ने प्रवासी मजदूरों का आभार जताया और उन्हें घर की ओर रवाना किया।
एसडीएम राकेश संधु ने बताया कि 20 बसें भेजने की व्यवस्था की गई ताकि इच्छुक श्रमिक आसानी से गंतव्य तक पहंुच सके। उन्होंने बताया कि कालका से 11 व 7 बसें मंढावाला से भेजी गई है और 15 बसें कल भेजी गई। इस प्रकार अब तक 33 बसों में लगभग 1000 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है।
कालका से 18 बसों में सहारनपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी शनिवार का दिन स्पेशल रहा। एक ओर जहां हरियाणा सरकार की ओर से सभी यात्रियों के लिए, खाना, आदि की व्यवस्था की गई थी, वहीं दूसरी ओर यात्रियों के साथ जाने वाले बच्चों में बिस्किट, नमकीन एवं सेनीटाईजर वितरित किए गए। यही नहीं, आज के दिन को इन यात्रियों मंे विशेषकर बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए पंचकूला पुलिस की मदद ने उनकी घर जाने की खुशी में इजाफा कर दिया।
आज लगातार दूसरे दिन प्रवासी नागरिकों को उनके पैतृक गांव तक सकुशल पहुचाने के लिए जिला प्रशासन ने स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई। यह बसें 11ः15 बजे से रवाना हुई जिसमें बैठाते समय यात्रियों के साथ जा रहे बच्चों को भी फु्रटी एवं अन्य खाने की वस्तुएं दी। प्रवासी नागरिकों के लिए जाने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को रोजाना की तरह विश्व रूहानी मानव सेवा केन्द्र की ओर से 450 से अधिक फूड पैकेट दिए गए तब उनसे यह अनुरोध किया जा रहा था कि सभी श्रमिक यहां से अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए जिनमें महिला पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई। कोरोना संक्रमण की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा था और इसके लिए प्रत्येक यात्री को खाने के साथ बिस्किट-नमकीन के पैकेट में फेस मास्क दिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा था।
कालका से बसों में यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था पर वे सरकार का अपने अलग अलग तरीके से आभार व्यक्त कर रहे थे। किसी ने कहा प्रशासन ने खाने-पीने की कमी नहीं आने दी तो किसी ने कहा कि सरकार की ओर से ठहरने में बेहतर सहायता मिली। पिछले 20 वर्षों से अपना कामकाज चला रहा खुशी नगर निवासी शम्भु गिरी ने कहा कि वह मिस्त्री का काम करता था जिससे वह अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। लाॅकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं से अपना गुजारा कर पाया वरना यह समय उनके लिए बहुत दुखदायी होता। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिए उसने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ना केवल खाने पीने का प्रबंध किया बल्कि रात को उनके ठहरने की व्यवस्था करने के साथ साथ उन्हें कोरोना मुक्त रखने की व्यवस्था की। इसके लिए वे हरियाणा सरकार का तहदिल से जीवन पर्यन्त कृतज्ञ रहेंगें।
उतर प्रदेश के अन्य श्रमिकों में कन्हैया लाल, तुलसीदास, ईश्वरजीत, योगेश, अंजलि देवी, स्वागना देवी ने कहा कि वह पिछले 22 सालों से हिमाचल के बद्दी फैक्ट्री में कार्यरत थे। लेकिन कोरोना संक्रमण से उनका रोजगार छिन गया। परंतु प्रदेश सरकार की मदद के कारण वह इतने लंबे समय तक यहां रूक पाये ओर उनका जीवन सुरक्षित रहा। सरकार ने हमें राशन ही नहीं उपलब्ध करवाया बल्कि उसके परिवार को भी खाना मिला। इतना ही नही, आज उन्हें प्रशासन ने बसें उपलब्ध करवाकर हमे घर भेजने का कार्य किया है जो हमारे लिए बडा ही सुखदायी हैं। उन्हांेने कहा कि वे ‘भगवान से दुआ करते हूं कि सब ठीक हो जाए और यहां वापिस आकर फिर अपना काम दोबारा शुरू करें
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-16 16:35:412020-05-16 16:35:44प्रवासी मजदूरों को रवाना करते समय एसडीएम राकेश संधु।
पंचकूला 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 3209 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2953 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 229 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा गठित मेडिकल एवं मोबाईल युनिट के माध्यम से 10 लाख 8 हजार 783 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग की गई। जिला में 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 19 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 6 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के 329 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1299 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य किया गया । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों, गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों तथा मेडिकल मोबाईल युनिट ने 43322 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया। उन्होंने बताया कि अब तक 109617 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकार जिला के 8 लाख 78 हजार 220 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-15 15:32:552020-05-15 15:32:58उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 3209 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2953 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।
पंचकूला 15 मई- आज पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी की चपेट में है और हमारा देश भी इससे अलग नहीं है। वर्तमान परिदृश्य ने अमीर, गरीब, बूढ़े और बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। किशोर न्याय अधिनियम और उसकी कार्यप्रणाली पर कोविड-19 के प्रभाव का उपयोग करने के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में ’’किशोर न्याय अधिनियम और इसकी कार्यप्रणाली पर कोविड-19 के प्रभाव की खोजबीन’’ पर एक वेबिनार प्रस्तुत की।
इस वेबिनार के संरक्षक व जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला प्रमोद गोयल ने वेबिनार का शुभारम्भ किया गया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को राष्ट्र की एक सबसे बड़ी सम्पत्ति माना जाता है और उनका पालन पोषण और सरपरस्ती राष्ट्र की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह राज्य का कर्तव्य है कि वह बच्चों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कार्यक्रमों, नीतियों, अधिनियमित कानूनों को विधिवत् लागू करें।
उन्होंने यह भी कहा कि वेबिनार बच्चों के विभिन्न समूहों के साथ काम करते समय सभी हितधारकों को उनकी भूमिका और कर्तव्यों को समझने में मददगार होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया गया कि हमें अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उठाए जाने वाले कदमों के मूल्यांकन और निगरानी के लिए प्रणाली और व्यवस्था के अन्तराल को दूर करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट/मास्टर टेªनर, अरविन्द खुरानिया जिन्होंने इस विषय पर प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की और वेबिनार के दौरान और बाद में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। उक्त वेबिनार के अन्तिम चरण में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व संदेहों के उत्तर भी खुरानिया ने दिये।
मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरूक्षेत्र एवं वेबिनार की संयोजक डाॅ0 कविता कम्बोज ने कहा कि अगर हम बाल अनुकूल वातावरण के तहत हमें बच्चों के पुनर्वास और सुधार के लिए बेहतर अवसर और सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है।
इस वेबिनार में हरियाणा के सभी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारीगण-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ-साथ हरियाणा के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के नामित पैनल अधिवक्तागण, किशोर न्याय बोर्ड, हरियाणा के सभी सदस्यगण, बाल कल्याण समिति, हरियाणा के सदस्य, हरियाणा के बाल देखभाल संस्थानों के प्रभारीगण और हरियाणा के जिला संरक्षण अधिकारियों ने भाग लिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-15 15:25:302020-05-15 15:25:33वेबिनार में भाग लेते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी ।
पंचकूला 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी सैक्टर 10 निवासी आशा रानी के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मकान न0 1349 से 1355 तक एवं सैक्टर के ओपन पार्किंग व अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार सैक्टर 21 निवासी मोहनलाल के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर सैक्टर 21 के मकान 836 से 861 तक और इसके आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन एवं शेष एरिया को बफर जोन घोषित किया गया है।
उपायुक्त के जारी आदेशानुसार इन दोनों सैक्टरों में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज रहेंगी और एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता के लिए साथ रहेंगें। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-15 14:55:262020-05-15 14:55:32उपायुक्त ने आदेश जारी सैक्टर 10 निवासी आशा रानी के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मकान न0 1349 से 1355 तक एवं सैक्टर के ओपन पार्किंग व अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 15 मई- इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला की ओर से जिला सचिवालय स्थित कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बिना हाथ लगाए सेनीटाईज करने वाली एक बड़ी व चार छोटी मशीनें उपायुक्त मुकेश आहूजा को सौंपी। इन मशीनों को सचिवालय में विभिन्न कार्यालयों के सामने लगाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से उपयोग कर कोरोना संक्रमण से बच सकें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वंय सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने कोरोना के चलते जनता की भलाई करने में बढचढ कर भाग लिया है। जनसहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला एसोसिएशने एवं संस्थाए बधाई की पात्र हैं जो जिला को कोरोना मुक्त करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। कोरोना की इस लड़ाई में पंचकूला इण्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन सक्रिय योगदान दे रही है। एसोसिएशन ने इससे पहले सामान्य अस्पताल में सेनीटाईजर मशीनंे व पंखें इत्यादि देकर जनहितार्थ कार्य किया। इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय में इन मशीनों को सौंपकर कोरोना की जंग में अपनी ओर भागीदारी बढाई है। स्वचालित इन मशीनों के उपयोग में हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं और पांव के दबाकर आसानी से हाथों को संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है।
इण्डस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान रमेश अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन कोरोना संक्रमण हाथों से ज्यादा प्रवेश करने की सम्भावना होती है। इसलिए इन मशीनों को बिना हाथ लगाए पांव से दबाकर प्रयोग में लाकर हाथों को सेनीटाईज किया जा सकता है। इस जनहित के कार्य में एसोसिएशन ने जिला में कई जगह पर सेवाएं जारी रखी है। जिला बाल कल्याण अधिकारी के कार्यालय में भी इस तरह की मशीनें लगाई गई है ताकि जनता की ज्यादा से ज्यादा इनका लाभ उठाकर संक्रमण से बच सके।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल व इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव राकेश गर्ग सहित कई पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-15 14:48:042020-05-15 14:48:06इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला द्वारा सोंपी गई सेनीटाईज मशीन का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आया सामने। पंचकूला के सेक्टर 10 की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि।
पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की डिप्टी CMO डॉ सरोज अग्रवाल ने की पुष्टि। कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला का पंचकूला के सेक्टर 23 पारस अस्पताल में चल रहा था कैंसर का ट्रीटमेंट । कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में हुआ कोरोना संक्रमण का खुलासा।
फ़िलहाल कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया है भर्ती। 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में हुई है।जिसके बाद पंचकूला जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन सरकारी लैब में दोबारा से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल आज भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के परिवार के 5 सदस्यों को भी आइसोलेशन में किया एडमिट। आज इन सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग व पंचकूला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के बाकी के अन्य परिजन व संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में जुटा।
पंचकूला, 14 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष मेहला के दिशानिर्देशानुसार और चीफ जुडिसयल मैजिस्ट्रेट एवं सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में ब्लैक परल काॅस्मैटिक और एलना बायोटक प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से दूध वालों व दुधियों के ड्रमों को सेनिटाईज किया और उनको होममेड मास्क वितरित किये।
इस दौरान पैनल एडवोकेट पियूष मित्तल, संदीप राय, प्रदीप, सपना वासुदेव और पीएलवी श्रीमती सुषमा ने सेनिटाईज और मास्क वितरित करते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा। अधिवक्ताओं ने बताया कि दुधियों को बार बार सेनिटाईजर से हाथ धोने की और मास्क पहने की आवश्यकता है क्योंकि ये लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में आते है। दूध डालते समय दुधिये दूध डालने वाले के बर्तन को न छुए उपर से ही दूध डाले। कोरोना वायरस से बचने के लिये सेनिटाईज और मास्क बहुत जरूरी है। ऐसा करने से ये स्वयं व दूसरों को कोरोना वायरस से बचा सकते है। अधिवक्ताओं ने गरीबों के कल्याण हेतू हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हंे बताया और उन्हें अपने मोबाईल में आरोग्य एप डाउनलोड कर उसका प्रयोग करके कोरोना के बारे में पता लग सकता है इनके बारे में समझाया। अधिवक्ताओ ंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का हेल्प लाईन नंबर 0172-2585566 24 घंटे काम कर रहा है। कोई भी इस नंबर पर जानकारी व मदद ले सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-14 17:58:352020-05-14 17:58:38ब्लैक परल काॅस्मैटिक और एलना बायोटक प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से दूध वालों व दुधियों के ड्रमों को सेनिटाईज किया और उनको होममेड मास्क वितरित किये।
पंचकूला, 14 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है। कृषि की जमीन समतल न होने की वजह से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की सुविधा के लिये सरकार ने ये कदम उठाया है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों की जमीन को समतल बनाने के लिये ये दोनों मशीने 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। जमीन को समतल करने के लिये लेजर लेंड लेवलर मशीन की प्रति घंटा सरकारी फीस 115 रुपये होगी। एक मशीन की 10 घंटे से कम काम करने की बुकिंग नहीं की जायेगी। मशीन में डीजल का खर्च स्वयं किसान वहन करेगा। अपनी जमीन को समतल करवाने के लिये इच्छुक किसान अपनी जमीन के कागजात आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जिस जमीन का लेवल करवाना है उसकी फर्द व खसरा नबंर की एक फोटो काॅपी कार्यालय में फीस सहित जमा करवा सकते है। किसान भाईयों केलिये जमीन की लेवलिंग का काम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी केलिये इच्छुक किसान अभियंत्रक शाखा के सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कृषि भवन सेक्टर 21 कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-5270801 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करवा सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-14 17:43:342020-05-14 17:43:38उपायुक्त ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है।