Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन के दौरान पंचकूला स्थित सैक्टर 14 व रायपुररानी के अलावा बिटना की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला अनुदेशक व विद्यार्थियों ने जिला के लोगों को नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार पर डबल लेयर के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है।

पंचकुला 12 मई-          कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन के दौरान पंचकूला स्थित सैक्टर 14 रायपुररानी के अलावा बिटना  की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला अनुदेशक   विद्यार्थियों ने जिला के  लोगों को नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार र डबल लेयर के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। विशेषता यह है कि ये मास्क गुणवत्ता में बेहतरीन है और सुती कपड़े के बनाए जा रहे है। 

For Detailed News-

अनुदेशक व विद्यार्थियों यह मास्क आई टी आई परिसर में सामाजिक दूरी की पालना कर बडी स्ंाख्या में बनाए जा रहे है। यह मास्क इतने किफायती है कि कोई भी गरीब से गरीब व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है। आजकल आईटीआई में बन रहे मास्क को लोग अच्छा खासा पसंद कर रहे है जिसकी बदौलत इन मास्कों की सरकारी कार्यालयों के साथ साथ मार्केट में मांग भी डिमांण्ड है। रायपुररानी की ग्रुप इंचार्ज प्रोमिला शर्मा एवं अनुदेशक प्रवीन ने बताया कि डयूटी के साथ-साथ मास्क बनाकर लोगों तक पंहुचाने में आत्मिक संतुष्टि मिलती है। मास्क बनाने से जन सेवा का आभास होता है। अनुदेशकों ने तो यह भी कहा कि समाज को जब तक जरूरत रहेगी ,तब तक मास्क तैयार कर लोगों तक पंहुचाने के कार्य में तत्पर रहेगी। 

https://propertyliquid.com/

सैक्टर 14 की  प्रधानाचार्य बलविन्द्र ने बताया कि अब तक तैयार मास्क लोगों को उपलब्ध करवाए जा चुके है। पहले 8 रुपये में मास्क उपलब्ध करवाए गए लेकिन अब सरकार की ओर से रेट रिवाईज होकर आए हैं उनमें 10 रुपये प्रति मास्क लोगों को उपलब्ध करवाये जा रहे है। तीनों आईटीआई में लगभग 15 हजार मास्क बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए है। इसके अलावा ओर मास्क बनाने का कार्य जारी है। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन मास्क की विशेष रूप से सराहना की है। इसके अलावा बैंकर्स की ओर से भी उनके पास डिमाण्ड आई है उसे भी पूरा करने में जुटे हुए है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बने हुए मास्क का उपयोग सरकारी कार्यालयों में भी किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2722 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2532 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 11 मई- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2722 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2532 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 1153 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 44 नमूने नार्म अनुसार नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए है। 

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित 22 मेडिकल एवं  12 मोबाईल युनिट के माध्यम से 6 लाख 70  हजार 761 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग की गई।

  https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 22 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए इनमें से 18 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  केवल 4 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 214 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1598 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य किया गया ।माजरी क्षेत्र में 5 टीमों ने 878 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में 2 टीमों ने 276 व्यक्तियों एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा  43407 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2669 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2669 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 175 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 44 नमूने नार्म अनुसार नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए है। 

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित 22 मेडिकल एवं  12 मोबाईल युनिट के माध्यम से 6 लाख67  हजार 203 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग के अलावा 109943 का घर घर जाकर सर्वे किया गया है।  उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि जिला में 22 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए इनमें से 18 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल 4 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिवका ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 184 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1583 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य किया । 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त  ने बताया कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 180 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। इन शैल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शैल्टर होम को सेनीटाईज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके साथ ही इन प्रवासी मजदूरों के लिए योगा प्रशिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में अंतरराज्यीय मुवमेंट (आने व जाने) के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है।

पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में अंतरराज्यीय मुवमेंट (आने व जाने) के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके लिये जिला की वेबसाईट पर 3808 व्यक्तियों ने देश के अन्य राज्यों से आने के   एवं 24679 व्यक्तियों ने पंचकूला से बाहर जाने के लिये अनुमति मांगी है। इस प्रकार जिला में कुल 28487 व्यक्तियों ने लोकडाउन के दौरान मुवमेंट के आवेदन किया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राज्यीय मुवमेंट पर अनुरोध दर्ज करने के बाद हरियाणा में आने और जाने की प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। कोई भी प्रवासी हरियाणा राज्य से बाहर जाने एवं हरियाणा का कोई भी नागरिक प्रदेश में आने के लिए वेब पेज पर अपना पंजीकरण करके सरकार की अंतरराज्यीय मुवमेंट का लाभ उठा सकते है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला से जाने के लिये 19069 व्यक्तियों ने स्पेशल रेलगाड़ी, 3868 व्यक्तियों ने बसें, 1263 व्यक्तियों ने प्राईवेट वाहन एवं 479 व्यक्तियों ने किराए के वाहन से जाने की अनुमति मांगी है। इसी प्रकार पंचकूला आने के लिए 2503 व्यक्तियों ने स्पेशल रेलगाड़ी, 607 व्यक्तियों ने बस, 606 व्यक्तियों ने प्राईवेट वाहन एवं 89 व्यक्तियों ने किराए के वाहन से आने की अनुमति हेतू आवदेन किया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है।

पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है।   जिला प्रशासन ने नागरिकों को तय किए रेट में सब्जी एवं फल मुहैया करवाने के लिए मार्केट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए है।  

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर को भी सब्जी एवं फलों के रेटों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि यह रेट मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श बाद तय किए गए है। उन्होंने बताया कि अब नागरिकों को आलू 20 से 25 रुपए, प्याज 15 से 20 रुपए, टमाटर, धनिया 20 से 30 रुपए, फुल गोभी 30 से 35 रुपए, मटर 50 से 60 रुपए, घिया 15 से 20 रुपए, गाजर 25 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिलेंगें। इसी प्रकार  सब्जी एवं फल विक्रेता अदरक 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम से बेच सकंेगे। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि सेब 70 से 90 रुपए प्रति तथा किन्नु के रेट 45 से 50 रुपए प्रति किलोगा्रम के हिसाब से तय किए गए है। इसी प्रकार नागरिकों को केले के 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से रेट तय किए गए है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

लाकडाउन के चलते निरंकारी मिशन के 133 श्रृृद्धालुओं ने किया रक्तदान

रायपुररानी,10 मई 2020

 आज संत निरंकारी मिशन ने ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से किए गए अनुरोध पर संत निरंकारी सत्संग भवन रायपुररानी (त्रिलोकपुर रोड) में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 133 श्रद्वालुओं ने रक्तदान करके मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया।

For Detailed News-

इस शिविर का उद्घाटन श्री करनैल सिंह भुल्लर क्षेत्रीय संचालक संत निरंकारी सेवादल पंचकूला क्षेत्र ने अपने कर कमलों से किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जहां आज सारा संसार करोना महामारी से जूझ रहा है वहीं सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा ‘‘रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए‘‘ को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन धन से इस महादान में योगदान दे रहे है।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने सत्गुरू माता जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन के श्रृृद्धालु व सेवादारों ने मानवता के कल्याण के लिए प्रशासन की तरफ से दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस रक्तदान शिविर में अपना भरपूर योगदान दिया। बेशक आज इंसान की दिनचर्या लाकडाउन के चलते प्रभावित हुई है लेकिन सेहत सेवाएं सुचारू ढंग से रखने के लिए रक्त दानियो की जरूरत ब्लड बैंको को बनी रहती है।

ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने रक्त लेने आई पीजीआई चंडीगढ़ की टीम व डाॅ अनीता जी और रक्तदातओं का धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजीव कालोनी मे गुलशन कुमार का मामला पोजिटिव पाए जाने पर इस एरिया को कंन्टेनमेंट एवं साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की गईहै।

पंचकूला 9 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजीव कालोनी मे गुलशन कुमार का मामला पोजिटिव पाए जाने पर इस एरिया को कंन्टेनमेंट एवं साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की गईहै। इन हिदायतों के अनुसार संबधित विभागों के अधिकारी कार्य करेंगें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने आदेशों मे कहा है कि राजीव कालोनी में मामला कोविड.19 पोजिटीव पाए जाने पर एहतिहातन आवश्यक कदम उठाए गए है। कंटेमेंट जोन मे ंमोहन स्वीट वाली गली नाले पर बने लकड़ी वाले पुल लेबर चैक से मोहन स्वीट शाॅप जिसमंे शेरावांली मंदिर भी शामिल है। इसमें मकान न0 494 से 499 एवं 636 तक को कंटेनमेट जोन बनाया गया है। इसके साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। इन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त कंटेनमेंट जाॅन व बफर जाॅन सहित पूरे क्षेत्र को सेनीटाईज करने के अलावा सोलिड वेस्ट का डिस्पोज करवाना सुनिश्चित करें। पुलिस उपायुक्त इस क्षेत्र में लोगों एवं वाहनों का आवागमन बदं करने के लिए पर्याप्त संख्या में नाके लगाकर पुलिस की तैनाती करेंगें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन कंटेनमेंट एरिया व बफर जाॅन में खांसी जुकाम, सांस आदि के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम लगाएगें। इसके अलावा गुलशन कुमारको आईसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने के साथ साथ उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को अण्डर सर्विलांस में रखने के साथ साथ उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान एवं जंाच करने निर्देश दिए है।


श्री आहूजा ने आदेशों में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई बड़ा नेक कार्य नहीं है।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई बड़ा नेक कार्य नहीं है।

पंचकूला, 9 मई-हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई बड़ा नेक कार्य नहीं है। इससे हम समय पर रक्त की उपलब्ध करवाकर जरूरतमदों की सहायता तो करते ही हैं तो वहीं दूसरी ओर किसी की जिंदगी बचाकर नया जीवन भी देते हैं। 

For Detailed News-

श्री गुप्ता आज अग्र विकास मंच, पंचकूला द्वारा रैडक्रास सोसायटी श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सैक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का उदघाटन करने उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर 60 से अधिक लोगों नेे स्वेच्छा से रक्तदान किया और पंचकूला के सैक्टर-6 नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने रक्त संग्रहण किया।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते थैलीसिमिया के मरीज, जिन्हें खून की लगातार जरूरत पडती रहती है। इस दौरान उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ा होगा। लॉकडाउन के दौरान लगाए गए रक्तदान शिविर ऐसे लोगों के लिए मददगार साबित होंगे। इससे उन्हें समय पर खून मिल सकेगा। उन्होंने अग्र विकास मंच व अन्य संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की जो समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को अपनी जीवनशैली बनाएं ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता करके अमूल्य जीवन बचाया जा सके। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पहली बार रक्तदान कर रहे साढ़े अठारह वर्षीय रचित बंसल व उनके पिता रविन्द्र बंसल की विशेष रूप से सराहना भी की। उन्होंने युवा रक्तदाता की हौंसला अफजाही की और उनका प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है।

पंचकूला 8 मई-  आयुष विभाग द्वारा कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है। इसके लिए 4 से अधिक टीमों का गठन किया गया है जो नियमित रूप से गोलियां बांटने का कार्य कर रही है। 

For Detailed News-

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में पुलिस विभाग के कर्मचारियांे एवं अधिकारियों को गोलियां वितरण करने का कार्य किया गया जो नियमित रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। इसके अलावा पंचायत एवं विकास विभाग के कर्मियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों, पंचों, चैकीदारों तथा सफाई कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि करने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण करने का खाका तैयार किया गया है। अब पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला तथा मोरनी खण्ड में गोलियां वितरित की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि रायपुर रानी खण्ड में डा. शशीकांत शर्मा, व पंचायत सचिव कमल मोहन को ग्राम पंचायत व पंचायत सचिव के माध्यम से गुडूची घन वटी बांटने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार आयुष चिकित्सकों की टीमें रोगों से लड़ने की क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढे व गोल्डन मिल्क के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है। इसी प्रकार पिंजोर, बरवाला, व मोरनी खण्ड में भी पंचायत सचिवों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अब तक चलाए गए अभियान के तहत 4024 कर्मचारियों को गोलिंया बांटी जा चुकी है तथा जिला क सभी खण्डों में लगभग 1100 से अधिक कर्मचारियों को औषधी वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा 500 बोटल सैनिटाइजर ज्वाइंट कमिश्नर सयंम गर्ग एवं कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को सौंपे गए-

माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा 500 बोटल सैनिटाइजर ज्वाइंट कमिश्नर सयंम गर्ग एवं कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को सौंपे गए-

पंचकूला 8 म‌ई– माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा 500 बोटल सैनिटाइजर ज्वाइंट कमिश्नर सयंम गर्ग एवं कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को ट्रस्ट के प्रधान अमित जिंदल के नेतृत्व में प्रेस सचिव मुकेश सिंगला की उपस्थिति में नगर निगम कार्यालय में सौंपे गए

For Detailed News-


उल्लेखनीय है कि माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा पंचकूला में लगातार जरूरतमंद अधिकारियों, डॉक्टरों और उन लोगों को जो कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को सेनिटाइजर,मास्क, हैंड ग्लब्ज, आदि समय समय पर भेज रहें हैं ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इनका ठीक ढंग से उपयोग किया जा सके।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!