पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में मैरिज, बैंकंट हाॅल खोल दिये गये है। इनमें समारोह करने से पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है तथा समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा सकता है।
जारी आदेशानुसार प्रत्येक मैरिज, बैंकटहाल मालिक को प्रवेश द्वार पर सेनीटाईजर एवं थर्मल स्कैनर के साथ गार्ड की तैनाती करनी होगी। किसी भी व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग, सेनीटाईजेशन एवं मास्क के बिना प्रवेश नहीं होगा। मालिक को सभी प्वाइंट जैसे दरवाजे, हैण्डल आदि को सेनीटाईजेशन करना होगा तथा पार्किंग वाहन में सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी स्टाफ एवं हैल्पर को मास्क, ग्लब्स पूरे समारोह के दौरान पहनने होंगे। इसके अलावा मालिक को प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंस एवं कफ आदि दर्शाने वाले पोस्टर लगाने होंगेे। सभी गैस्ट को अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना चाहिए। अन्य आवश्यक हिदायतों की भी पालना करना अनिवार्य है। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-23 17:48:362020-05-24 05:35:28उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में मैरिज, बैंकंट हाॅल खोल दिये गये है।
पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में कोरोना के चलते सुरक्षा एवं सावधनियांें को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सेवा के बाद उपकरणों को डिस्इंस्फेंक्शन व सेनीटाईजेशन करने पर बारबार शाॅप, सैलून, ब्यूटी पाॅर्लर, आदि सभी दुकानें खुली रहेंगी। सातों दिन प्रातः 9 बजे से सांय 6.30 बजे तक इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
जारी आदेशानुसार कोई व्यक्ति बुखार, ठण्ड, खांसी, एवं गले मंे दर्द से ग्रस्त है तो उन्हें दुकान के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। इंट्री गेट पर सेनीटाईजर उपलब्ध होना चाहिए। वर्कर पूरे समय तक मास्क और हैड कवर एवं एपर्न पहने नहीं होने चाहिए।
प्रत्येक ग्राहक के लिए डिसपोजएबल टावल एवं पेपर सीट का प्रयोग होगा। प्रयोग के बाद सभी उपकरणों को सेनीटाईज करना होगा। ग्राहकों को टोकन सिस्टम एवं एप्वाईमेंट के माध्यम से प्रवेश दिया जाए। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।
पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी सैक्टर, काॅलोनी, हाउसिंग सोसायटी आदि क्षेत्रों में स्थित पार्क प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं 3.30 से 6.50 तक खोल दिए गए है। पार्कों में ट्रैक पर वाकिंग, जोगिंग एवं रनिंग की जा सकती है लेकिन खुले में जीम, योगा एवं अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं है।
जारी आदेशानुसार पार्को में 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं एवं 10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए पार्क में आने की अनुमति नहीं है। पार्क में मास्क पहनना अनिवार्य है तथा पार्क में थूकने पर कानूनन सजा एवं जुर्माना किया जा सकता है। सामाजिक दूरी का उचित पालन करना तथा शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू के सेवन की अनुमति नहीं है।
नगर निगम आयुक्त एवं सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आदेशो की अनुपालना सुनिश्चित करेंगें। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-23 17:32:582020-05-24 05:37:08उपायुक्त ने आदेश जारी सैक्टर, काॅलोनी, हाउसिंग सोसायटी आदि क्षेत्रों में स्थित पार्क प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं 3.30 से 6.50 तक खोल दिए गए है।
पंचकूला 22 मई- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार, के आदेशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी का वितरण किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी, डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है।उन्होंने बता या कि डाॅ0 अंजू गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, आयुष विंग सिविल अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन हरियाणा, कार्यालय में आर्सेनिक एल्बम-30 (प्उउनदपजल ठववेजपदह) होम्योपैथिक औषधि वितिरत की गई। वितरित वायल से लगभग 160 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-22 16:02:512020-05-24 05:47:13आयुष विभाग के डाक्टर लोगों को इम्युनिटी बुस्टिंग हेतू औषधियां वितरित करते हुए।
पंचकूला 22 मई- उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने एवं उनके चहंुमुखी एवं सर्वागींण विकास के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है। लाॅकडाउन के चलते भी कोरोना सेफ विषय को लेकर परिषद द्वारा जिला के स्कूली बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्हांेने बताया कि तीन ग्रुपों में आयोजित साॅंग, फिल्मी डांस, फाॅक डांस, क्लासिकल डांस, स्पीच, कविता, स्टोरी, प्रस्ताव लेखन, वेस्ट मैटिरियल, पेपर क्राफ्ट, फैंसी तथा मिमिकरी प्रतियोगितांए आयोजित करवाई गई। इनमें प्रथम को 500 रुपए, द्वितीय को 300 रुपए तथा तृतीय को 200 रुपए की राशि प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि साॅंग प्रतियोगिता के 3 से 5 वर्ष आयु समुह में कन्नवी सोनी, युरो किड सैक्टर 9, नक्श विजय पब्लिक स्कूल, अराध्या सतलुज पब्लिक स्कूल अव्वल रही। इसी प्रकार 6 से 10 आयु ग्रुप में अन्वी भवन विद्यालय, महक विजय पब्लिक स्कूल, वनी सतलुज पब्लिक स्कूल एवं 11 से 14 आयु वर्ग में सलोनी व आर्यन शर्मा विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल पिंजौर, हरमन धीमान जीएमएस टिब्बी विजेता रही। इसी प्रकार फिल्मी डांस के 3 से 5 आयु वर्ग में नियांस, डीसी माॅडल स्कूल, मोकसिता सेंट टरेसा काॅंन्वेंट स्कूल, व ध्रुविका पुंडीर डीस माॅडल स्कूल, फिल्मी डांस प्रतियोगिता के 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में अमीतेश ठाकुर विवेकानन्द स्कूल एचएमटी, सर्जना थापा विजय पब्लिक स्कूल, समृद्वि पारिजा डीएवी सैक्टर 11 अव्वल रही।
श्री आहूजा ने बताया कि स्पीच प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में अनमोल न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल, वरेश दुबे सतलुज पब्लिक स्कूल, पियुष डीसी माॅडल एवं 11 से 14 आयु वर्ग में वेदिका विवेकानन्द मिलेनियम, अवनीत व तनिश्का सतलुज पब्लिक स्कूल, प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में पियुष पांडे व कृष धीमान डीसी माॅडल, हरिश विवेकानन्द मिलेनियम, 11 से 14 आयु वर्ग में स्वस्ति छवि, मन्नत डीसी माॅडल स्कूल अव्वल रही। इसी प्रकार वेस्ट मैटिरियल प्रतियोगिता में सोमना सतलुज पब्लिक स्कूल, वंष डीसी माॅडल स्कूल, मानवी न्यू इंडिया तथा पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में नमन विवेकानन्द मिलेनियम, अन्वी सोनी भवन विद्यालय, अनन्या डीएवी सुरजपुर, 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में जान्हवी सतलुज पब्लिक स्कूल, भाविका डीसी माॅडल स्कूल, साना डीएवी सुरजपुर अग्रणीय रही।
उपायुक्त ने बताया कि फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में अर्पिता न्यू इंडिया, आंशी गोयल भवन विद्यालय, सहजदीप डीएवी सुरजपुर, मिमिक्री प्रतियोगिता के 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में नमनदीप डीएवी सुरजपुर, हिमांशी भवन विद्यालय, अभिनव सतलुज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-22 15:49:042020-05-24 05:43:09उपायुक्त ने कहा कि अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने एवं उनके चहंुमुखी एवं सर्वागींण विकास के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है।
पचंकूला, 21 मई- आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिला सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखने की शपथ ली। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का निष्ठापूर्वक डटकर विरोध करने का संकल्प लिया। इसके अलावा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-21 17:42:482020-05-21 17:42:51आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिला सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली।
पचंकूला, 21 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में व्यक्तियों के आवागन पर रोक लगाने के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती करना सुनिश्चित करेगें। नगर निगम आयुक्त राशन की दुकानों, पानी के बिंदुओं और सार्वजनिक शौचालय क्षेत्रों की नियमित सेनीटाईज करना, स्वच्छता अभियान के तहत आवागमन वाले स्थानों पर बार बार हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। इसके अलावा किसी भी सामुदायिक हॉल, धार्मिक स्थानों, सड़क के किनारे भोजनालयों को बंद करना एवं बुखार व फ्लू जैसे लक्षणों के बारे में जानकारी के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना के अलावा इन क्षेत्रों के निवासियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगें।
उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन नियमित रूप से चिकित्सा निगरानी हेतू मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से फ्लू स्क्रीनिंग एवं लोगों का नमूने लेना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-21 17:30:522020-05-21 17:30:55उपायुक्त ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
पचंकूला, 21 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला से 152 प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये कालका व पंचकूला से आठ बसों में मुजफ्फर नगर भेजा गया।
उपायुक्त ने बताया कि प्रावासी मजदूरों को भेजने के लिये पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच की गई। इसके अलावा कालका में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सों द्वारा प्रावासी मजदूरों की मेडिकल जांच का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इन बसों में अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली के प्रवासी मजदूर भेजे गये है। हरियाणा रोडवेज की बसों को भेजने से पहले सेनिटाईज किया गया और सभी मजदूरों के लिये खाने पीने का उचित प्रबंध किया गया है। इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से इन मजदूरों के लिये निशुल्क जाने का प्रबंध किया गया है और प्रत्येक बस में सामाजिक दूरी का उचित पालन किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-21 17:06:552020-05-21 17:06:56उपायुक्त ने बताया कि जिला से 152 प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये कालका व पंचकूला से आठ बसों में मुजफ्फर नगर भेजा गया।
पचंकूला, 21 मई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर प्रवासी मजदूरों को भेजने, ओद्यौगिक एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच बढ़ाने तथा ओरोग्य सेतू एप को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करने बारे विस्तार से समीक्षा की।
प्रधान सचिव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को गंतव्य स्थल तक पंहुचाने के लिये अच्छी कार्यनीति तैयार करें ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनके राज्यों में भेजा जा सके। उन्होंने लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिये सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विशेषकर दुकानदारों, ओद्यौगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों एवं मंडियों आदि में कार्य करने वालों की ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच के लिये व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन इस तरह ज्यादा संख्या में बाहर आने व जाने वाले और लोगों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिये जायेंगे, उतना ही जिला प्रशासन कोरोना को फैलने से रोकने में कामयाब रहेगा।
श्री शरण ने कहा कि प्रातःकाल के समय पार्क में सैर करने वाले लोगों के नमूने लेने के लिये भी टीमें गठित की जाये। इसके अलावा कालका, पिंजौर, राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी जैसे स्लम एरिया में सैंपल लेने के लिये फोक्स किया जाये। उन्होंने कहा कि इस तरह रूलआॅउट की पोलिसी बनाकर कार्य करेंगे तो पूरे क्षेत्र को कवर करते हुए जिला को शीघ्र कोरोनामुक्त बनाया जा सकता है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के लिये स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के साथ साथ होम क्वांरटीन और ओपीडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस एप का प्रयोग करने से दोहरा लाभ मिलेगा। जहां सरकार को डाटा तैयार करने में आसानी होगी वहीं कोरोना पाॅजिटीव की पहचान भी की जा सकेगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आरोग्य सेतू एप एक लाख 58 हजार 632 लोगों ने अपलोड कर लिया है। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये उनके दूरभाष पर संपर्क स्थापित किये जा रहे है। अब तक जिला से लगभग 21 हजार व्यक्तियों ने उत्तर प्रदेश तथा 8 हजार व्यक्तियों ने बिहार जाने के लिये आवेदन किया है। इसके अलावा लगभग 900 व्यक्ति मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में जाने के लिये भी सैकड़ों लोगों ने आॅनलाईन पंजीकरण किया है। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को उद्योगों में काम करने वाले व्यक्तियों के सैंपल लेने के लिये डाटा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राजीव काॅलोनी व इंदिरा काॅलोनी के साथ साथ घनी आबादी वाले कालका व पिंजौर क्षेत्रों में सैंपल लेने के लिये टीमों का गठन किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने कोविड-19 की तैयारियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एडीसी मनिता मलिक, ज्वाईंट कमीशनर नगर निगम संयम गर्ग, सीटीएम सुशील कुमार, डाॅ आदित्य कौशिक, सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-21 15:32:402020-05-21 15:32:43प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में समीक्षा करते हुए।
पंचकूला 20 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 406 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा विदेशों से आए 5 व्यक्तियों को पल्लवी होटल में क्वारंटीन किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इन शैल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शैल्टर होम को सेनीटाईज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के लिए योगा प्रशिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 20 में 59, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में 15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 58, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी में 66 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में 106 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन में रखा जा रहा हैै। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 66 तथा राजकीय प्राईमरी स्कूल फतेहपुर सैक्टर 20 स्थित शैल्टर होम में 42 प्रवासी मजदूरों को क्वांरटीन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-20 18:42:262020-05-20 18:42:29उपायुक्त ने कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 406 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है।