पंचकूला 29 जून- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जनता के कल्याणार्थ क्रियान्वित वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली वितिय सहायता योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति परिवार पहचान पत्र के साथ ही आवेदन कर सकते है। इसलिए ऐसे जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी सी एस सी केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें ताकि वे वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा, निराश्रित महिलांओं को दी जाने वाली वितिय सहायता सहित इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग की इन सभी पैंशन योजनाओं के लिए पहले हरियाणा राज्य का 15 वर्षो से स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य था, लेकिन अब सरकार ने इसे घटाकर 5 वर्ष कर दिया है। इससे भी अधिकांश लाभपात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिहायश प्रमाण पत्र के सबूत के लिए आवेदनकर्ता मतदाता पहचान पत्र, मतदाता सूची, राशन कार्ड में से कोई एक स्वयं सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है। इसके अलावा जन्म व आयु प्रमाण, स्कूल प्रमाण पत्र में से भी कोई एक स्वंय सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करेगा तो उसकी पैंशन संबधी सभी औपचारिकताएं पूरी करके पैंशन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-29 17:24:452020-06-29 17:24:49सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जनता के कल्याणार्थ क्रियान्वित वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैंशन व विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली वितिय सहायता योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।
पंचकूला, 29 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मंच के सदस्य, 02 जुलाई को कुरुक्षेत्र, 03 जुलाई को पानीपत, 08 जुलाई को यमुनानगर, 10 जुलाई को करनाल, 13 जुलाई को रोहतक, 15 जुलाई को सोनीपत, 17 जुलाई को झज्जर, 22 जुलाई को कैथल, 24 जुलाई को अंबाला और 29 जुुलाई को पंचकूला सी.जी.आर.एफ. दफतर के अधीक्षण अभियंाताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।
इसके अलावा मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-29 17:16:332020-06-29 17:16:37उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।
पंचकूला 29 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार व सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार टागरा गांव में कलीराम के मकान में एक अन्य पोजिटीव मामला आने पर कंटेनमेंट करते हुए एसडीएम कालका राकेश संधु को ओवल आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी मदद के लिए लगाए गए है। इनमें सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-29 17:11:582020-06-30 08:27:59उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार व सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 28 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है। इस पोलिक्लिनिक में नॉर्मल डिलीवरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी । आदेशानुसार सिविल सर्जन इस राजकीय पॉलीक्लीनिक को मोडिफाई कर गर्भवती महिलाओं के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित करेंगी। मेडिकल काउंसिल की गाइडलाइन अनुसार इस क्लीनिक में अतिरिक्त फर्नीचर, उपकरण, एसेसरीज, इंस्ट्रूमेंट, खपत के योग्य लाइन उपलब्ध करवाने के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के कॉविद टेस्ट भी सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए वाहन की सुविधाएं और मेटर्नाल डिलीवरी सर्विस के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त करेंगी। क्लीनिक में चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, स्वीपर, सिक्योरिटी आदि की तैनाती के साथ ब्लड का भी उचित प्रबंध करेंगी ताकि डिलीवरी के दौरान महिलाओ को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-28 15:10:222020-06-28 15:10:25उपायुक्त ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है।
पंचकूला 28 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9420 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9209 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 20 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 111 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 63 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है। जिला के सेक्टर 17 एवम् एम डी सी सेक्टर 4 में एक एक मामले और पॉजिटिव आए है उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1248 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया तथा एम एस यू की टीमों ने 60 नमूने लिए हैं । इसके अलावा विदेश से आने वाले 35 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 9 पल्लवी, 19 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन,एक सिराज, 2 होटल रीजेंसी तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-28 15:02:422020-06-28 15:02:45उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9420 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
पंचकूला 27 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक आपदा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान स्वंय सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं राजनेतिक संस्थाओं के साथ सामाजिक संगठनों एवं लोगों ने भी जरूरतमंद एवं गरीब, दिहाडीदार लोगों की तन, मन, धन से मदद की ओर बढचढ कर सहयोग किया जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं इसलिए उनका कोटि कोटि आभार एवं अभिनन्दन हैं।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सभागार में विभिन्न भण्डारा कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने बोर्ड व अपनी ओर से भी सभी 27 से अधिक पदाधिकारियों को दो दो प्रंशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग पीडित हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूरगामी सोच के कारण हमारे देश में कोरोना का मुकाबला बडे अच्छे ढंग से करने में सफल हुए है।
श्री गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की कि लाॅकडाउन के दौरान बुहत सी संस्थाओं का सहयोग मिला और हम पंचकूला में मजदूर, रेहडी, फड़ी, दिहाड़ीदार व अन्य जो प्रतिदिन रोजी से गुजारा चला रहे थे ऐसे लोगों को हर रोज सूखा राशन व फूड पैकेट देने में अग्रण्ीाय रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 30 हजार से अधिक फूड पैकेट एवं सूखा राशन लेकर लोगों के बीच पहंुचे। इस प्रकार गरीब व्यक्ति भी स्वंय को सुरक्षित समझने लगे ओर हमने किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने का संकल्प भी पूरा किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट की घडी में संस्थाओं के साथ जिला प्रशासन, चिकित्सक, पुलिस, सफाई कर्मचारी भी मुस्तैदी से लगे रहे जिनके सिर पर कोरोना का संकट सदैव मंडरा रहा था। इस प्रकार उनके सेवाभाव के कार्य के लिए पूरा जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है ओर अनलोक’-1 के दौरान निरन्तर पोजिटिव मामले बढ रहे है। इसे लेकर सरकार चिंतित है और प्रत्येक नागरिक भी भयभीत है। फिर भी हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 सूत्रों पर पूर्ण अमल करना है। इनमें शारीरिक डिस्टेंस का पालन करना, मास्क का उपयोग करना, फोन मंे आरोग्य सेतू अपलोड करना, स्वच्छता अभियान मेें सक्रिय होकर साबुन से हाथ धोना तथा लोगों को नियमित तौर पर जागरूक एवं सचेत करना है। तभी इस महामारी पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकता है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोविड के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें झुग्गी झौपड़ियों, दैनिक मजदूरों को समय पर भोजन पहुंचाना विशेष रहा। इस कार्य में भण्डारा समितियां आगे आई। विशेषकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने 7 लाख से अधिक फूड पैकेट वितरित किए। इसके अलावा शैल्टर होम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए ये भण्डारा समितियों अच्छा भोजन मुहैया करवाने में न केवल खरे उतरे बल्कि सम्मानजनक ढंग से बड़ा ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड की संस्थाओं ने 7 लाख 9 हजार से अधिक फूड पैकेट, 7392 सूखे राशन की किट व 200 किलोग्राम मिल्क पाउडर उपलब्ध करवाया। इसके अलावा 10 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का प्रशंसन्नीय कार्य किया है। इनमें माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट गे्रन मार्केट, श्री महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भण्डारा कमेटी पटियाला वाले, श्री माता मनसा देवी सेव दल धर्माथ भण्डारा कमेटी, भण्डारा श्री काली माता मंदिर, पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, श्री मामा मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला शामिल है।
इस अवसर पर सीईओ एमएस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, प्रथ्वी कालका, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक सहित भण्डारा समितियों के प्रधान एवं पदाधिकारी, बोर्ड के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-27 15:09:082020-06-27 15:48:31माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला 27 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 8979 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 116 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 109 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 50 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक आए मामलों के अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी शामिल है। शनिवार 27 जून को 9 मामले और पॉजिटिव आए है इनमें 4 पंचकूला व 5 अन्य जिलों से संबधित हैं। पंचकूला की महादेव कालोनी से एक, गांव कोट से दो, बीड घग्गर का एक मामला शामिल है। इन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है। इसके अलावा बाहर से आने वालों में सैक्टर 47 डी चण्डीगढ, कैथल, करनाल, दिल्ली व हिमाचल के परमाणु से एक-एक मामला शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1215 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा विदेश से आने वालो में पल्लवी होटल में 7, होटल पार्क राॅयल, में 17, सूद भवन में 3, आॅस्कार रीजेंसी व होटल शिराज में एक एक व्यक्ति क्वांरटीन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-27 15:08:302020-06-27 15:08:34उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
पंचकूला 27 जून- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा,, पंचकूला की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से गुडुची घनवटी का भी वितरण ही नहीं बल्कि लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों को लेने के लिए जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ मोनिका माटा ने मंाधना सरपंच वाली गली व मोहल्ला में 69 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों व डाॅ मनिका शर्मा व डाॅ सुमन गुप्ता ने चंडीमंदिर अहाता मुरारीलाल, शक्ति नगर घाटीवाला , धर्मपुर, सयुरी, शिवकोलानी में 140 वरिष्ठ नागरिकों व नागरिकों को, डाॅ श्रुति व उनकी टीम ने, रायपुर रानी में 119 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों को आयुष क्वाथ व 89 लोगों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व हलदी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के 1200 से अधिक नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-27 14:50:582020-06-27 14:51:05आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।
पंचकूला 27 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने जिला के गांव बदोना कला में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।
उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता सोनिया सैन ने बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक पुनित्त शर्मा के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के 408 विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।
उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।
मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए ।
कल दिंनाक 25.06.2020 को पचकुला थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिपूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा पचकुला पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । पचंकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को कोताही की सुरत मे बर्दास्त नही करेगी । और आगे भी इस तरह करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-26 17:39:042020-06-27 15:52:49पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले को किया काबू ।