पंचकूला 4 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी सैक्टर 12 ए निवासी 52 वर्षीय प्रदीप कुमार के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सेक्टर 12 ए के मकान नंबर 102 से 106 तक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।
उपायुक्त के जारी आदेशानुसार सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पंचकुला 4 जून- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पंचकुला शहर के सभी सेक्टरों की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अनब्रेक 1 में लोगो के लिए आर्थिक गतिविधियों को खोल दिया है ताकि विकास को गति प्रदान की जा सके । उन्होंने कहा कि सेक्टरों की सभी बाहरी सड़कों कि मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया जो लॉक डाउन के दौरान प्रभावित हो गया था। उन्होंने बताया कि एमडीसी में सेक्टर 3 से 4, 1 से 4 , 4 से 5, 3 से 6 व 4 से 6 सड़कों की लगभग 2•66 करोड़ रुपए की लागत से तीन साल कि डिफेक्ट लाइबिलिटी के तहत बनाई जाएगी। यह कार्य लगभग 8 मह में पूरा कर लिया जायेगा। सेक्टर दिविडर रोड 4 से 6, 3 से 4, 3 से 6 व 4 से 1 तक सड़कों कि लगभग 20 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बनाई जाएंगी जिनसे शहर के लोगो का आवागमन ठीक होगा।
उन्होंने नारियल तोड़ कर सड़क कार्य का सुभारंभ किया और अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त सामग्री लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान सोशल डिस्टैंस का पालन किया गया और लोगो को भी कोरोंना से बचाव के लिए सचेत एवम् जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगो की भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही और बेहतर निर्णय ले रही है । इसके अलावा कोरोना बचाव के लिए भी कारगर उपाय एवम् कदम उठाए जा रहे है ताकि प्रदेश को शीघ्र कोरॉना मुक्त बनाया जा सके।
इस मौके पर शहारी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा , कार्यकारी अभियंता एन के पायल सहित एस डी इ पूर्ण चंद भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-04 15:25:262020-06-04 17:25:42हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पंचकुला शहर के सभी सेक्टरों की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा
पंचकूला 3 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ बचाव को लेकर 13.88 लाख रुपए की 5 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन परियोजनाओं को शीघ्र ही 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा ताकि संबधित गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हों।
उपायुक्त ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से सिंग नाला चै के अंदर 1.35 लाख रुपए की लागत से इंटरनल क्लीयरनेंस हेतू ड्रैन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मढावाला में भी 37 लाख रुपए की लागत से ड्रैन बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इशरनगर में भी ड्रैन का निर्माण किया जाएगा। इस ड्रैन पर 62 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा कौशल्या डैम पर नदी के ऊपर की साईड भी 72 लाख रुपए की लागत से ड्रैन एवं नाले का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखना चै में सुखना लेख के सहायक नाले का निर्माण किया जाएगा। इस पर 10 .82 लाख रुपए की लागत आएगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 31 गांवों संवेदनशील हैं इनमें जलभराव की समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना है। इन गांव में जलभराव की समस्या से बचाव हेतू आवश्यक कार्य किए जाएगें। उन्होंने बताया कि पंचकूला उपमण्डल के गांव तेलनवाली, कजामपुर, टेपरियां, भुड, नारायणपुर, खेड़ी, बरवाला, टिब्बा माजरा, परवाला, रूकी, शामपुर, ढण्डारू, बतौर, सुलतानपुर, जलोली, नटवाल, चैकी, बुढनपुर, नाडा, खेतपराली, भोज कोटी, टिक्कर ताल, भोज नंेटा, रामपुर थाडयान तथा कालका उपमण्डल के गांव नया नगर, नग्गल, रूतल, लेहरेंडी, जोहलुवाल, मंढावाला, राजीपुर, रामपुर सुरी तथा जल्लाह गांव शामिल है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-03 16:52:232020-06-03 16:52:26उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ बचाव को लेकर 13.88 लाख रुपए की 5 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
पंचकूला 3 जून- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार के निर्देशानुसार कोविड-ं19 के चलते जिला के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जिला में होम्योपैथिक औषधियों का वितरण करवाया जा रहा है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को वृद्धि करने के लिए आर्सेनिक एल्बम-ं30 का वितरण करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभाग के चिकित्सक लोगों को रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क के सेवन करने तथा सोशल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य रहे है।जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सक, डाॅ0 मोनिका माटा व अमित शर्मा व अन्य चिकित्सकों ने आयुष विंग ने आर्सेनिक एल्बम-ं30 होम्योपैथिक औषधियों की वायल वितिरत की गई। उन्होंने होम्योपैथिक औषधियों के सेवन बारे में जानकारी दी और उन्हें घरेलू उपायों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब वे घर पर औषधियों का उपयोग करेंगें तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता करेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-03 16:41:232020-06-03 16:41:27महानिदेषक आयुष विभाग के निर्देशानुसार कोविड-ं19 के चलते जिला के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जिला में होम्योपैथिक औषधियों का वितरण करवाया जा रहा है।
पंचकूला 3 जून- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में योग संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति का गौरवगान कर रहा है। वे एक कर्मयोगी हैं और पूरे प्राणपन से करोना महामारी से हरियाणा प्रांत को बचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा योग परिषद के तत्वाधान में आॅनलाईन योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा भी 2015 से योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस दौरान सभी जिलों एवं मंडल स्तर पर योग दिवस मनाने की व्यवस्था की जाती है जो कि बेहद सफल रही है मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने योग को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हरियाणा योग परिषद का गठन किया है
उन्होंने परम श्रद्धेय योगऋषि स्वामी रामदेव को भी स्मरण करते हुए कहा कि वह हरियाणा सरकार के योग के ब्रांड अंबेस्डर हैं और वह संपूर्ण विश्व में विभिन्न चैनल सोशल मीडिया के माध्यम से योग का प्रचार प्रसार कर रहे हैं हम उनके भी आभारी हैं। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते योग दिवस मनाने की योजना पर मंथन किया जा रहा है जो शीघ्र ही अवगत करवा दिया जाएगा ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-03 16:32:482020-06-03 16:32:51स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में योग संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति का गौरवगान कर रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कहा कि भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में कोविड-19 के तहत चल रहे लॉकडाउन में छूट देते हुए अब जिला में कनटेमेंट एरिया को छोड़कर अन्य स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों को खोलते हुए अनलॉक-1 के तहत आर्थिक विकास की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
अनलॉक-1 के तहत जिला में रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक रोजाना सभी दुकानें खोलने की स्वीकृति दी है। जबकि कनटेंमेंट जोन मेंं बाजारों को खोलने की पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी जबकि अन्य क्षेत्रों में कड़ी शर्तों के साथ दुकानें खोलने की छूट दी गई है।
दूध, फल व सब्जी सहित किरयाने की दुकानें रोजाना सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी।
पंचकुला शहर की अन्य दुकानें सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी।
जिम व स्विमिंग पूल नहीं खुलेंगे।
रेहरी मार्केट सेक्टर 7,9,11,17 एवम् रेली, अभयपुर, हरीपुर, महेशपुर, बुढ़नपुर, मदनपुर, जयसिंहपुरा, भैंसा टिब्बा की दुकानें भी सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए खोली जाएगी।
जिला के बाजारों में व्यापारिक गतिविधियों के संबंध में SOP निर्धारित की है जिसकी पालना सुनिश्चित करनी होगी।
– बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी।
– शादी समोराह के लिए 50 से ज्यादा लोगो एकत्र नहीं हो सकते तथा अंतिम संस्कार में केवल 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं।
– दुकानदारों को संक्रमण से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे। वे मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं का लगातार स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे।
– दुकान पर सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी।
– यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकानदार, सहायकों और ग्राहकों सहित 5 से अधिक व्यक्ति किसी भी दुकान में एक समय में मौजूद न हों।
– दुकान के बाहर कोई भी सामान नहीं रखा जाएगा।
– ग्राहकों को किसी भी दुकान या रेहड़ी के सामने अपने वाहन (दोपहिया और चार पहिया वाहन) नहीं खड़े करने चाहिए बल्कि इन वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थानों पर पार्क करें, पैदल चलकर बाजार में दुकानों पर खरीददारी करें।
– दुकानदारों को अपने कर्मचारियों सहित स्वयं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा तथा अपनी दुकान के सामने भी इस एप के बारे में जागरूकता नोटिस चस्पा करें ताकि ग्राहकों को भी इस बारे में जागरूक किया जा सके।
– जिला में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू जारी रहेगा।
साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों को पहले की तरह ही पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में कदम उठाने होंगे। मास्क पहनकर घर से अति आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें और बाहर एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
उपयुक्त ने बताया कि बाजारों के संबंध में दिए गए नए दिशा निर्देशों की पालना के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। अगर कहीं भी किसी दुकानदार ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 18:46:382020-06-02 18:46:43पंचकुला शहर की दुकानें सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी।
Electricity of Sector-6 feeder will remain switch off 03/06/2020 from 7:30AM to 01:30 PM for *massive * preventive maintenance of 11KV line, Tree trimming, replacement worn out dead end jumpers and set right of distribution transformers G O switch etc.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 16:21:242020-06-02 16:21:28Electricity of Sector-6 feeder will remain switch off 03/06/2020 from 7:30AM to 01:30 PM
विधानसभा अध्यक्ष ने जिला अधिकारियों के साथ की बैठक
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा के कॉन्फ्रेंस हॉल में पंचकूला जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और लॉकडाउन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला उपायुक्त से कहा कि शहर में दुकानें बंद करने का समय शाम 6 बजे से बढ़ाकर रात 8 बजे तक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि ज्ञानचंद गुप्ता ने इससे पहले जिला प्रशासन के साथ 21 नवंबर 2019 को भी बैठक की थी। मंगलवार को पिछली बैठक और इस अवधि में आयोजित जनता दरबारों में तय किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने पिछली बैठक में तय किए गए कार्यों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। प्रशासन की अगली समीक्षा बैठक 9 जून को होगी।
ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कोरोना संक्रमण के चलते अनलॉक-1 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों पर दो से ज्यादा लोग न बैठें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग हेलमेट पहन कर ही दोपहिया वाहन पर सवार हों।
गुप्ता ने कहा कि शहर में नशाखोरी में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जिला उपायुक्त को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए दुकानों का समय बढ़ाने पर भी विचार करना चाहिए। दुकान बंद करने का समय फिलहाल शाम 6 बजे तक है, गुप्ता ने सुझाव दिया है कि इसे 8 बजे तक करने का रास्ता निकालना चाहिए।
गलत जानकारी देने वाले अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अधिकारियों से शहर के पार्कों में लगाए गए झूलों की जानकारी ले रहे थे। नगर निगम की ओर से बताया कि शहर के सभी पार्कों में झूले लग चुके हैं। विस अध्यक्ष ने अपने सूत्रों से पता लगाया तो जानकारी मिली कि सभी पार्कों की बजाए मात्र 3 पार्कों में ही झूले लगे हैं। उन्होंने गलत जानकारी देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 16:00:322020-06-02 16:00:36दुकानों का समय बढ़ाने पर विचार करें प्रशासन : गुप्ता
पंचकूला 2 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4906 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4844 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 4 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जो ठीक होकर घर चले गए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 815 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45387 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया।
उपायुक्त ने बताया कि राजीव कालोनी, सैक्टर 2, 19, 20, 21, 10, माजरी, राजीव कालोनी व बागवाली में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सक्रिय निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 20 में 47 व कैलाश हाईट कालका में 3436 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करके 111 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 15:53:412020-06-02 15:53:43उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4906 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4578 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 126 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा अब तक 385 इंटरनेशनल व्यक्तियों को भी कवारांटाइन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45405 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में चार लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। इसके अलावा राजीव कालोनी 11437 सैक्टर 19 में 853, बागवाली में 1445, सैक्टर 21 में 493, सैक्टर 10 में 283 तथा माजरी में 929 तथा कालका में 703 लोगो की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-01 16:31:322020-06-02 15:41:07उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।