Posts

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

किशोंरों को घरों मे जाकर खिलाई जायेगी आयरन की गोली

किशोंरों को घरों मे जाकर खिलाई जायेगी आयरन की गोली

पंचकूला, 2 जुलाई- स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में सभी सरकारी स्कूलो के छठी से 12वी कक्षा तक के विद्यार्थियों को साप्ताहिक आयरन व फोलिक एसिड की गोली खिलाई जाती है, जिससे उनमे खून की कमी न हो। परन्तु कोरोना महामारी के चलते जिला के सभी स्कूल बन्द है तो यह गोली बच्चो तक नही पहुँच पा रही

For Detailed News-


सिविल सर्जन डाॅ0 जसजीत कौर ने बताया की जिले के ए0 एन0 एम0 और आशावर्करों के माध्यम से यह गोली किशोरो के घर- घर जाकर वितरित की जा रही है। गोली को घर-घर जाकर बांटने की प्रकिया मई माह से शुरू की गई ा इसका सेवन सप्ताह मे एक बार खाना खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ करना है ा इससे बच्चे अनिमिया से मुक्त होंगे और उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है ा

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आयरन की आवष्यकता विभिन्न वर्गों में इस प्रकार से लेने के लिए सलाह दी जा रही है ा


6 माह -5 साल के बच्चों में आयरन सीरप 1 हफ्तें में 2 बार
5-9 साल के बच्चों में आयरन की गुलाबी गोली 1 गोली हफ्तें में 1 बार
10-19 साल के बच्चों मे आयरन की नीली गोली 1 गोली हफ्तें मे 1 बार
20-24 साल की महिलाओं के लिए आयरन की लाल गोली 1 गोली हफ्तें में 1 बार
गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन की लाल गोली गर्भ के चैथे माह से षुरू
दूध पीलाने वाली महिलायें आयरन की लाल गोली 1 गोली हर रोज 180 दिनों तक


इसलिए किशोंरों से अनुरोध है कि वे विभाग के दिशा निर्देशानुसार ही गोलियों का सेवन करें और वे अनिमिया से मुक्त होकर अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास करें।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में ओपीडी की सुविधा के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना समेत लगभग 45 करोड़ रुपये के विभिन्न नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।

For Detailed News-

पंचकूला 2 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (एसएमएमडीएसबी), पंचकूला की 18 वीं बैठक में, लोगों को रियायती दरों पर इलाज की सुविधा मुहैया करवाने के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में ओपीडी की सुविधा के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना समेत लगभग 45 करोड़ रुपये के विभिन्न नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने योजनाबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की साथ लगती तथा अप्रयुक्त 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि को बोर्ड को हस्तांतरित करने की भी संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com/

बैठक में कुल 25 एजेंडा आइटम रखे गए। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा भी बैठक में उपस्थित थी।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जोकि श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द डायग्नोस्टिक सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 4 कनाल और 6 मरला भूमि पर बनने वाले इस डायग्नोस्टिक सेंटर में आने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए सेवानिवृत्त डॉक्टरों के अलावा विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जानी चाहिए। यह डायग्नोस्टिक सेंटर श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाया, प्रबंधित किया और चलाया जाएगा तथा सभी आधुनिक और नवीनतम सुविधाओं से लैस होगा। इस डायग्नोस्टिक सेंटर में उपचार और परीक्षण की सुविधाएं रियायती दरों पर प्रदान की जाएंगी।


श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में संस्कृत महाविद्यालय के स्थापना कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए, श्री मनोहर लाल ने उच्च शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द भूमि का कब्जा लेने और भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। श्री माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के नाम से बनने वाला यह संस्कृत महाविद्यालय 2.10 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि प्रवेश प्रक्रिया आगामी सत्र से शुरू हो जाएगी और जब तक संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक इसकी कक्षाएं श्री माता मनसा देवी धर्मार्थ भंडारा कमेटी के ऊपरी भूतल पर खाली हॉल में शुरू की जाएंगी।


उन्होंने श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर मेें राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना के मुद्दे पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय से बात करने के भी निर्देश दिए। इस संस्थान की स्थापना के लिए श्राइन बोर्ड ने आयुष मंत्रालय को अपने परिसर में 20 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई है। पिछले साल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला रखी थी जिस पर 278.66 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खुले दृश्य और दर्शन के लिए श्री माता मनसा देवी मंदिर में दूसरा प्रवेश द्वार भी खोला जाएगा। इस समय, श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर के दाईं ओर बनाए गए एक एंट्री शेड के माध्यम से बनाई जाती हंै। इसके अलावा, मोरनी के पास चंडीवास मंदिर में एक शेड के निर्माण का भी निर्णय लिया गया, जिस पर अगले सप्ताह कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, मंदिर की रिटेनिंग वॉल या चारदीवारी का भी निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि काली माता मंदिर, कालका के अपने दौरे के दौरान, श्री मनोहर लाल ने चंडीवास मंदिर का भी दौरा किया था, जहां उनसे मंदिर में एक शेड और चारदीवारी के निर्माण के लिए अनुरोध किया गया था।


बैठक में बताया गया कि मुख्य मनसा देवी मंदिर और पटियाला मंदिर को जोडने वाले नए कॉरिडोर का निर्माण कार्य 1.20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस साल अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इसी तरह, लक्ष्मी भवन परिसर के पास वृद्धाश्रम के निर्माण का कार्य 10.49 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सितंबर, 2021 तक पूरा हो जाएगा। इस 5 मंजिला भवन में 52 व्यक्तियों के रहने की क्षमता होगी।


बैठक में एसीएस एस एन राय, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, लतिका शर्मा, विशाल सेठ, श्यामलाल बसंल, कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य एवं पदाधिकारी भी शामिल थे।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

बिजली लाईनों के रखरखाव के कार्य करते समय या अन्य कारणों से होने वाले बिजली हादसों से बचाव के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा वितरण लाईनों पर कार्य करने के लिए जरुरी दिशा निर्देशों की एक पुस्तिका जारी की गई है।

बिजली लाईनों के रखरखाव के कार्य करते समय या अन्य कारणों से होने वाले बिजली हादसों से बचाव के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा वितरण लाईनों पर कार्य करने के लिए जरुरी दिशा निर्देशों की एक पुस्तिका जारी की गई है।

पंचकूला, 01 जुलाई – बिजली लाईनों के रखरखाव के कार्य करते समय या अन्य कारणों से होने वाले बिजली हादसों से बचाव के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा वितरण लाईनों पर कार्य करने के लिए जरुरी दिशा निर्देशों की एक पुस्तिका जारी की गई है।

For Detailed News-


निगमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को पंचकूला स्थित विद्युत सदन में इस पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान निगम के सभी डायरेक्टर एस.के. बंसल, टी.के. शर्मा और अमित दीवान भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


गौरतलब है कि बिजली वितरण लाईनों के रखरखाव के कार्य को सुरक्षित व सही तरीके से करने के लिए समय-समय पर बिजली निगमों द्वारा सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए जागरुक्ता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में उपरोक्त पुस्तक को जारी किया गया, इसके साथ-साथ दिशा निर्देशों संबंधी पोस्टर भी जारी किया गया है।


यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस पुस्तिका में बिजली लाईनों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा तथा लाईनों के रखरखाव और परमिट संबंधी दिशा निर्देशों को सरल एवं स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही लाईनों पर कार्य करने से पूर्व परमिट लेने तथा कार्य करते समय सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग करने और समानांतर चल रही डबल सप्लाई वाली बिजली लाईनों की पहचान करना, अस्थाई अर्थिंग देने संबंधी उपायों को सम्मिलित किया गया है।


उन्होंने आगे बताया कि निगम निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी अनाधिकृत निर्माण, एक्सटेंशन, घरों , भवनों बालकोनियों, छज्जा, सीमा की दीवारों आदि की तुरंत पहचान करने का निर्णय लिया गया है, जहां बिजली दुर्घटनाओं का अधिक खतरा है। इसका उद्देश्य उन सभी लोगों को जागरूक करना है जिन्होंने अवैध तरीके से बिजली वितरण लाईनों के नीचे या आस-पास घर ध्भवन या कोई अन्य निर्माण कार्य किया हुआ है। जिससे आकस्मिक होने वाले गंभीर हादसों को कम किया सके।


उन्होंने यह भी कहा कि बिजली निगमों का यह निर्णय अपने कर्मचारियों को बिजली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही वितरण लाईनों के समीप बने अवैध निर्मार्णों की पहचान करके उल्लंघनकर्ता को उचित माध्यम से जागरूक करना और अवैध निर्माणों को हटवाकर बिजली व्यवस्था को सुचारू करना है। इसके लिए बिजली निगमों द्वारा दिशा निर्देशों संबंधी पोस्टर प्रत्येक सब डिविजन, डिविजन, 33 के.वी. सब-स्टेशनों पर लगवाया जाएगा। जिससे वितरण लाईनांें पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जाएगा। हरियाणा के बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को सुचारु एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 20 की जीएच 99 सोसायटी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 1 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 20 की जीएच 99 सोसायटी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

त्रिलोकपुर में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 1 जुलाई – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव त्रिलोकपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9639 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 1 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9639 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 21 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। बुधवार को सैक्टर 5 में एक मामला पोजिटीव पाया गया है। इसके अलावा एक-एक दिल्ली व चण्डीगढ से पोजिटिव मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 113 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 91 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 55 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1106 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 33 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 10 पल्लवी, 10 पार्क रॉयल, 4 सूद भवन, 8 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर, सैक्टर 7, सैक्टर 16 व सैक्टर 17 व कालका की फ्रेण्डस कालोनी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 30 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर, सैक्टर 7, सैक्टर 16 व सैक्टर 17 कालका की फ्रेण्डस कालोनी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार अभयपुर के मकान 289, 290 ए, 290 बी, 373 ए से 373 बी, सैक्टर 16 में मकान न0 514 से 516 व 535, सैक्टर 17 में मकान न0 480 से 484 तथा सैक्टर 7 में मकान न0 1027 व इनके साथ लगते खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इसी प्रकार कालका की फ्रेण्डस कालोनी में पोजिटीव मामला आने पर कंटेनमेंट करते हुए एसडीएम कालका राकेश संधु को ओवल आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी मदद के लिए लगाए गए है।


आदेशानुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9628 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 30 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9628 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 23 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। मंगलवार को सैक्टर 7 में 18 वर्षीय युवका का मामला पोजिटीव पाया गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 112 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 84 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1153 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं । इसके अलावा विदेश से आने वाले 23 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 7 पल्लवी, 7 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन, 5 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

नशा विरोधी अभियान के तहत आयोजित गोष्ठि में भाग लेते हुए पुलिस कर्मी

नशा विरोधी अभियान के तहत आयोजित गोष्ठि में भाग लेते हुए पुलिस कर्मी

पंचकूला 30 जून- अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस से जिला में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ रैडक्रास की सहायता से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान एक पखवाडे़ तक चलाया जाएगा।

For Detailed News-


विशेष अभियान पखवाडे के दौरान माॅडल पुलिस स्टेशन सैक्टर 14 में आयोजित इस विचार गोष्ठी में एसएचओ जोगीन्द्र सिंह ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि नशा युवाओं के जीवन को खोखला बना रहा है। इसलिए हमें इस बारे जागरूक करने के लिए युद्व स्तर पर कार्य करना चाहिए ताकि युवाओं के जीवन को बचाया जा सके। टी आई प्रोजेेक्ट मैनेजर प्रिया ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com/


विचार गोष्ठि में क्लीनिक मनोरोग चिकित्सक अनु बसंल ने भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को एचआईवी एड्स से भी बचाव के लिए जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रैडक्रास के सहयोग से जिला के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। इस अवसर पर रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, अनु बंसल, प्रोजैक्ट मैनेजर प्रिया सहित विभिन्न पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के खेतों में टिड्डी दल के आक्रमण की आंशकाओं के मध्येनजर कृषि विभाग द्वारा किसानों को निजात दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

पंचकूला 30 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के खेतों में टिड्डी दल के आक्रमण की आंशकाओं के मध्येनजर कृषि विभाग द्वारा किसानों को निजात दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के दक्षिण जिलों के कुछ गंावों में टिड्डियों का प्रकोप देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि वैसे तो सामान्य रूप से टिडडी दल का प्रकोप रेगिस्तानी इलाकों में होता है। फिर भी किसानों को इसके लिए सचेत एवं जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि टिड्डी का आक्र्रमण हो जाता है तो किसानों को तेज शोर करना चाहिए ताकि टिड्डी दल को भगाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि यदि टिड्डी दल का अधिक संख्या में आक्रमण हो जाता है तो कृषि विभाग द्वारा किसानों को अपने खेतों में बेंडीकर्ब, साईकलेपाईरिफोस, डेल्टामेथरिन, फिपरोनील, मेलाथियान जैसे कीटनाशकों के छिडकाव की सिफारिश की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में टिड्डी दल के आक्रमण से किसानों के खेतों को बचाने के लिए ट्रैक्टर चलित स्प्रे पैम्पों की सूची तैयार कर ली गई है।


श्री आहूजा ने बताया कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसमें टिड्डी के नियंत्रण हेतू हरियाणा बीज विकास निगम के बरवाला केन्द्र पर 2000 लीटर क्लोरपायरीफोस कीटनाशक का भण्डारण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में टिड्डी के आक्रमण की आंशका बहुत कम है फिर भी एहतियातन के तौर पर किसानों से अनुरोध है वे अपने खेतों का निरीक्षण करते रहे। यदि उन्हें कहीं भी टिड्डी दल की सूचना मिलती है तो तुरंत अपने नजदीकी कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दें ताकि समय पर उसकी रोकथाम की जा सके।

Watch This Video Till End….