Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।

पंचकूला,21 जुलाई- आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के लोगों के लिए करोनो माहमारी के चलते जिला सचिवालय मे भीड़-भाड़ से बचने के लिए डीसी, डीसीपी, एडीसी, एसीपी, एसडीएम, सीटीएम व अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए जनता कोhttps://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल का प्रयोग कर अपनी नियुक्ती ले सकते है, पोर्टल पर नियुक्ती लेने के लिए अपनी परिवार आईडी व आधाकार्ड के साथ अपना प्राथना पत्र सल्ंग्न करना आवश्यक है। वर्चयुल वीसी के लिए संबंधित अधिकारी आपके बताये हुए तिथि व समय को कंम्फ्रम कर आपको 24 घंटे में बातचीत करने के समय की जानकारी दी जाएगीं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि यदि समय पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं हैं उसका अगला समय व तिथि की भी जानकारी प्रार्थी को संदेश द्वारा दी जाएगी। इससे जिला के नागरिक करोनो रूपी माहामारी से भी बच पाएगें और उनकी धन व समय की भी बचत होगी। इस पोर्टल पर प्रार्थी अपनी नियुक्ती का स्टे्टस भी चैक कर सकता है और दी गई समय और तिथि पर वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारी से अपनी समस्या बता कर उसका निदान करवा सकता है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटी- मिश्रा

पंचकूला 20 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए सैक्टर 1, 2, महेश्पुर, मंढावाला,, हरिपुर स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ चित्रशिखा व डाॅ0 मोनिका शर्मा, डा. तरूणा, डा, ज्योति खरब, अमित आर्य, नमिता घई, डा. शिल्पा चावला की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी संगठन व सरकार की मजबूती के लिए बेहतर सुझाव दें, ओर उन्हें क्रियान्वित करने में भरपूर सहयोग करें।

पंचकूला 20 जुलाई- भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी संगठन व सरकार की मजबूती के लिए बेहतर सुझाव दें, ओर उन्हें क्रियान्वित करने में भरपूर सहयोग करें। इसी मंत्र के सहारे पार्टी आगे बढेंगीं और हर कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान के साथ तरक्की भी मिलेगी।


श्री धनखड़ पार्टी के सैक्टर 2 स्थित कार्यालय में अभिनन्नदन समारोह में बोल रहे थे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कणदेव कम्बोज, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

For Detailed News-


नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जिला के कार्यकर्ताओं ने मेजर संदीप सांखला चैक से लगातार बडे जोश एवं उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। कड़ी धूप में कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लम्बी लाईन में प्रेदश अध्यक्ष के स्वागत में खड़े हुए थे। कार्यकर्ताओं ने फूल, गुलदस्तों के साथ खुशी का इजहार किया। इसके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनकी खुशी में लडडू बांटे। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने वाला था।

https://propertyliquid.com/


कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें साधारण परिवार का कार्यकर्ता बिना किसी साधनों के भी किसी भी उच्च पद पर आसानी से जा सकता है। इसके लिए उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बिना मांगे ही केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें सम्मान से नवाजा है उसके वे देश के गृहमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष का तहदिल से उनका आभार व्यक्त करते है।


श्री धनखड़ ने कहा कि भाजपा में बिना मांगे ही दायित्व सौंपा जाता है। इससे पहले उन्हें महामंत्री व सचिव की भी जिम्मेवारी बखुबी निभा चुके है। उन्होंने भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा के कृषि मंत्री के तौर पर भी कार्य किया है। इस तरह की जिम्मेवारी पार्टी में बहुत बडी बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पार्टी ने संयम के साथ मास्क, सेनीटाईजर, इम्युनिटी बुस्ट लेने के उपाय के साथ कार्य किया है। इसलिए देश में कोरोना पोजिटीव की संख्या को बढने नही देंगें और इसे सजगता के साथ सीमित रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पीजीआई में कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया चल रही है, इसमें सफलता अवश्य मिलेगी।


केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूत होगा। इससे पहले भी श्री धनखड़ ने कई अहम पदों पर दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई व्यक्ति कार्यकर्ता के रूप में आता है और उच्च पद पर आसीन होकर आपनी जिम्मेवारियों को निभाते हुए आगे बढते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करता है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्षय ज्ञानंचद गुप्ता ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की पार्टी के प्रति श्रद्वा, लग्न और गहरी निष्ठा है। इसलिए पार्टी संगठन को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगें और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। श्री धनखड की हर जिले में पकड़ है जिसका हरियाणा में पार्टी को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने उनकी नियुक्ति पर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया।


तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बरौदा का उपचुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से बड़ी आसानी से जीतेगें। एक अन्य प्रश्न में उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र ही की जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी की जा चुकी है।


इस अवसर पर लीगल सैल के पदाधिकारी धूमन सिंह किरमच, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, प्रदेश मीडिया सैंटर प्रमुख, वीरेन्द्र गर्ग, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15230 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 20 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15230 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 14783 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 79 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।


उन्होंने बताया कि आज जिला में 31 पोजिटिव मामले आए है। इनमें से 29 पंचकूला व आईटीबीपी भानू से संबधित है। सैक्टर 9, नग्गल, जासपुर, टोडा, नयागांव, मौली , टागरा, टिपरा, सैक्टर 8, सैक्टर 16, सैक्टर 10 में एक -एक पोजिटिव मामला पाया गया है। इसी प्रकार,, आशियाना फेज-1, सैक्टर 20 में दो- दो मामले पोजिटिव पाए गए है। इसके अलावा आईटीबीपी व बरवाला में 7-7 पोजिटीव पाए गए है तथा 2 मामले बाहरी जिलों से आए हैं। इनमे चण्डीगढ व कुरूक्षेत्र का एक-एक मामला है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 280 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 134 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 80 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 17 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 8 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

स्वास्थ्य विभाग की समतल प्लाजमा समिति के पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्ंाचकूला 20 जुलाई- स्वास्थ्य विभाग की समतल प्लाजमा समिति के पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जिला स्तरीय प्लाजमा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि सिविल होस्पीटल सैक्टर 6 को प्लाजमा एकत्र करने के लिए लाईसेंस जारी किया गया है। यह प्लाजमा कोविड-19 के रोगियों का ईलाज करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। बैठक में प्लाजमा को लेकर विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इसके लिए चिकित्सकों एवं स्टाफ की ट्रैनिंग एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी ताकि जल्द से जल्द प्लाजमा एकत्र किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में राज्य ड्रग कंट्रोलर श्री आहूजा, ब्लड बैंक की सलाहाकार डा. सरोज अग्रवाल, पारस, ओजस व एलकेमिस्ट अस्पताल के चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए

पंचकूला 19 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 14354 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 93 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 12 पोजिटिव मामले आए है इनमे 9
पंचकूला तथा 3 बाहर के आए है। इनमें सैक्टर 9, डी एम ई आर, पंचकूला, सेक्टर 7, सेक्टर 26 क्षेत्र में एक-एक मामला आया है। इसके अलावा आशियाना औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में 4 तथा बाहर के मामलों में एक बलताना व 2 देराबसी के मामले पोजिटिव आए है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 251 पोजिटिव आए इनमे 78 बाहर के राज्यो व जिलों के है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 134 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 17 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 8 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 18 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर टीपरा, नजदीक राधा कृष्ण मंदिर, 142 एच एम टी कालोनी पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे।

इसके अलावा बरवाला में पोजिटिव मामले पाए जाने पर एस डी एम पंचकूला को ओवरऑल इंचार्ज एवम् नायब तहसीलदार आनंद उनका सहयोग करेंगे।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 18 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मकान न0 2585 सेक्टर 15, फ्लैट 502 जी एच 19 सेक्टर 20, हाउस न0 810 सेक्टर 9, मकान 154 सेक्टर 7, क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 18 जुलाई उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 14025 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 436 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 18 पोजिटिव मामले पंचकूला के आए है। इनमें सैक्टर 15, सैक्टर 9, एच पी एस सी कार्यालय, डी एम ई आर क्षेत्र में एक-एक मामला आया है। इसके अलावा बरवाला में 3 एवम् 11 मामले आई टी वी पी के पोजिटिव आए है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 243 पोजिटिव आए इनमे 72 बाहर के राज्यो व जिलों के है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 133 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 952 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 18 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 10 पार्क रॉयल, 4 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए 5 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

पंचकूला 18 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए 5 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि रविवार को महाशिव रात्रि होने के कारण शिव मंदिर सकेतड़ी में तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा ए एल सी नवीन शर्मा को दो शिफ्टों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है। इसी प्रकार
माता मनसा देवी पूजा स्थल मंदिर में कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, प्राचीन काली माता मंदिर कालका में एस डी आे पंचायती राज विकास राणा तथा शिव मंदिर बिटना कालका में तहसीलदार वीरेंद्र गिल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिरों में जल चढाने के लिए लोगोे की भीड हो जाती है। कोराना का सक्रमण अधिक न फैले, इसलिए लोगों को उचित दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। प्राचीन शिव मंदिर सकेतडी में लम्बे समय तक लोगांे के आने को ध्यान में रखते हुए दो डयूटी मैजिस्टेªट लगाए गए है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों के लिए भी डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि वे संबधित मंदिरों में उचित दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग तथा सार्वजनिक स्थल पर न थूकने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। मास्क का प्रयोग न करने पर 500 रुपए का चालान किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी जुमार्ने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों को मंदिरों में उचित दूरी का पालन करना है। उन्होंने मंदिरों के पूजारियों को भी उचित दूरी का पालन करने ओर मंदिरों को सेनेटाइज करने को कहा गया है।


उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे शिवरात्रि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क एवं सेनीटाईजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही स्वंय भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग करें।

Watch This Video Till End….