Posts

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार धान की कटाई के लिए कम्बाईन मशीनों पर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया है।

पंचकूला 17 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार धान की कटाई के लिए कम्बाईन मशीनों पर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया है। यदि कोई कम्बाईन मशीन आपरेटर यह सिस्टम नहीं लगवाते तो उन्हें कम्बाईन मशीनें चलाने की स्वीकृति प्रदान नहीं की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि प्रायः देखने में आया है कि किसान धान की फसल कटाई के बाद बचे हुए अवशेष को आग लगा देते हैं। आग लगाने से पर्यावरण दूषित होता है ओर इसका लोगों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है। इसलिए धान की कटाई मशीनों पर कम्बाईन स्ट्रा मशीन लगाना अनिवार्य किया गया है। कोई कम्बाईन आपरेटर यह सिस्टम नहीं लगवाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए मशीन की निगरानी हेतू जिला स्तर पर कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें प्रतिदिन कार्रवाई से जिला प्रशासन को अवगत करवाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 35 कम्बाईन मशीनें हैं उनके आपरेटरों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे धान की कटाई उन मशीनों से ही करवाएं जिन पर कम्बाईन स्ट्रा मशीनें लगी हुई हो।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

पंचकूला में 38 करोड़ की लागत वाला कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट शुरू

पंचकूला, 17 सितंबर


पंचकूला वासियों के लिए परेशानी का सबब बने सेक्टर-23 स्थित डंपिंग ग्राउंड का कायाकल्प शुरू हो गया है। वीरवार को विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने नारियल फोड़ कर और इलेक्ट्रिक बटन दबाकर इस कार्य का श्रीगणेश किया। इस मौके पर उन्होंने कचरे को अलग करके खाद बनाने के कार्य का अवलोकन किया और कचरा निष्तारण कार्य के सेग्रीगेशन, डिस्पोजल, बायो माइनिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। 38 करोड़ की लागत से बने इस प्रोजेक्ट से प्रतिदिन 2000 टन कचरे का निष्तारण होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि एक वर्ष के भीतर डंपिंग ग्राउंड के पूरे कचरे का निष्तारण हो जाएगा और इस जगह पर हरा-भरा पार्क विकसित होगा।

For Detailed News-


पंचकूला के घग्गर पार के सेक्टर के लिए वीरवार का दिन नई सुबह का आगाज लेकर निकला। 16 वर्षों से डंपिंग ग्राउंड की दुर्गंध में फंसे यहां के लोगों के लिए यह दिन किसी वरदान से कम नहीं रहा। कोरोना से मुक्ति मिलते ही विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने पहुंचे तो शहरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल यह प्रोजेक्ट घग्गर पार के सेक्टरों में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी होने के साथ-साथ ज्ञान चंद गुप्ता के लिए भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहा है। गुप्ता ने ही अपने पिछले कार्यकाल में इसे मंजूर करवाया था। उसके बाद से वे लगातार इस प्रोजेक्ट की प्रगति पर नजर रखे हुए थे। गत 11 जुलाई को उन्होंने साइट का दौरा कर अफसरों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। तब उन्होंने कार्य में हो रही देरी पर जवाबदेही तय करने के लिए संबंधित ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया था।


ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि लोग बहुत उम्मीदों के साथ अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं, उनकी हर आवश्यकता का ख्याल रखना जिम्मेदार नेता का दायित्व है। इस डंपिंग ग्राउंड में कचरा निष्पादन का प्रोजेक्ट उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में प्रतिदिन 150 टन सोलिड वेस्ट पैदा होने से शहर में बड़ा कूड़े का ढेर बन गया, जिससे पंचकूला की अधिकांश आबादी प्रभावित हो रही थी। इस प्लांट में कचरा निष्पादन का कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा। कचरे का सेग्रिगेशन कर खाद बनाया जाएगा। इसके साथ यहां इस प्लांट के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है। यहां पौधरोपण करके सुंदर पार्क विकसित हो रहा है। इससे आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को बदबू और गैस की समस्या से निजात मिलनी शुरू हो गई है।

https://propertyliquid.com


नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि एक वर्ष के भीतर यहां मौजूद पूरे कचरे का निष्तारण कर दिया जाएगा। बॉयो माइनिंग प्रोजेक्ट से यहां रोजाना 2 से 3 हजार टन कचरे की माइनिंग कर खाद तैयार किया जाएगा। कचरे से निकलने वाले ड्राई वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री भेजा जाएगा। उसके अलावा कुछ ऐसे वेस्ट हैं जो किसी के लिए भी इस्तेमाल नहीं होता है, उन्हें इकट्ठा कर उठा लिया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त सचिव संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


जैविक खाद से बदलेगी शहर की आबोहवा


प्लांट में 30 से 50 प्रतिशत कार्बोनिक अंश से जैविक खाद बनाई जाएगी। 30 से 40 प्रतिशत तक ज्वलनशील अंश अलग अलग करके ईंंधन के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। केवल 10 प्रतिशत अंश को रिसाइकिल किया जाएगा। इस जैविक अंश का कम्पोजिंग या बायोगैस उत्पादन के लिए आसानी से उपयोग किया जा सकेगा। जैविक अंश का उपयोग आरडीएफ वैकल्पिक एवं ग्रीन ईंधन एवं रिसाइकिल के रूप में भी किया जा सकता है। इस प्रकार शहर में गड्ढे भरने के अलावा पौधों में भी इस जैविक खाद का प्रयोग किया जा सकेगा। इससे जहां नागरिकों को सोलिड कूड़े से निजात मिलेगी, वहीं जैविक खाद शहर को हरा-भरा करने में सहायक होगा।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम व नगर परिषद के चुनाव निकट भविष्य में सम्पन्न करवाने के लिए मतदाता सूचियों को वार्ड वाईज तैयार करने के निर्देश दिए है।

पंचकूला 17 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम व नगर परिषद के चुनाव निकट भविष्य में सम्पन्न करवाने के लिए मतदाता सूचियों को वार्ड वाईज तैयार करने के निर्देश दिए है।


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम व नगर परिषद चुनाव से पहले मतदाता सूचियों को विधानसभा मतदाता सूचियों के अनुसार ही अपडेट किया जाना है। विधानसभा सूचियों का प्रकाशन 25 सितम्बर 2020 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा नगर निगम चुनाव नियम 1994 के संशोधन एवं हरियाणा नगर पालिका नियम 1978 की नोटिफिकेशन 2017 के अनुसार अब केवल संबधित विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा वोटर ही नगर निगम व नगर परिषद की वार्ड वाईज सूची में मतदाता हांेगेे और इस सूची में नए मतदाता नहीं जोड़े जाएगें।


उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति नगर निगम व नगर परिषद की मतदाता सूचियों मंे विधान सभा सूची अनुसार अपना नाम शामिल करवाने का इरादा रखता है तो उसे सलाह दी जाती है कि वह पहले विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाए। अन्यथा उसका नाम नगर निगम की वार्ड वाईज सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा सूचियों का 25 सितम्बर 2020 को अंतिम प्रकाशन कर भारत चुनाव आयोग को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज वितरण और अपडेटिंग का कार्य कमीशन द्वारा जारी किया जाएगा। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से रिवाईजिंग अर्थोरटी एवं स्पोर्टिंग स्टाफ की तैनाती करने, वार्ड वाईज मतदाता सूचियों के वितरण, तैयार करने एवं अपडेट करने का प्रशिक्षण देने तथा पूरी सर्तकता के साथ डाटा बेस डाउनलोड करने जैसे आवश्यक कदम उठाए जाएगें। इसके बाद आयोग 24 सितम्बर को अनुपालना करने के लिए सूचित करेगा।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

फसल अवशेष जलाने से रोकने हेतू उड़न दस्तों का गठन-उपायुक्त

पंचकूला 16 सितम्बर –उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों द्वारा 20 सितम्बर 2020 से धान फसल की कटाई शुरू की जाएगी। धान की कटाई के बाद किसान बचे हुए अवशेषों को आग लगा देते हैं जिससे वातावरण प्रदूषित होता है जिससे मनुष्य के स्वस्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति को हानि होती है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा फसल अवशेष जलाने पर रोक लगाई गई है। यदि कोई किसान फसल अवशेष में आग लगाता है तो राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार 15000 रू0 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई किसान जुर्माना नही भरता है तो उसके खिलाफ पुलिस की कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार फसल अवशेष जलाने को रोकने के लिए जिला, खण्ड व गांव स्तर पर उड़न दस्ते गठित किए गए है। जिला स्तर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक व क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड और उपमण्डल स्तर पर उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) व उपमण्डल कृषि अधिकारी की अध्यक्षता में उड़न दस्ते का गठन किया गया है। इसी प्रकार गांव स्तर पर पटवारी, सरपंच व कृषि विकास अधिकारी की टीमें गठित की गई है। यह टीमें प्रतिदिन गांवों में जा कर किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक करेंगी तथा यदि किसी किसान द्वारा फसल अवशेष में आग लगाई जाती है तो उस किसान पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी।

nbf


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने बारें किसान को जागरूक करने के लिए पंचायत विभाग व कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला के गांव भरेली, श्यामटू, बतौड़, भगवानपुर, शाहपुर, बटवाल व सुन्दरपुर में व खण्ड रायपुर रानी के गांव ककराली, देबड़, मौली, रामपुर, फिरोजपुर व गढ़ी कोटाहा में विशेष ग्राम सभाओं की बैठक की जा चुकी है। जिसमें किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

18 सितम्बर को ई लोक अदालत – सम्प्रीत कौर

पंचकूला 16 सितम्बर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 18 सितम्बर को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।

For Detailed News-


प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

https://propertyliquid.com


प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने अजय शर्मा को जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने अजय शर्मा को जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर 2 के कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें जिला प्रधान को माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता का करोना को हरा कर कार्यलय पहुंचने पर स्वागत किया।

For Detailed News-


विधानसभा अध्यक्ष ने नए जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अजय शर्मा पर पार्टी ने विश्वास किया है उस पर वे खरा उतरेंगे और हर कार्यकर्ता के साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे पार्टी संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत दोबारा से विश्व गुरु बने और अन्य देश इसका अनुसरण करे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला अध्यक्ष को पद नहीं अहम जिम्मेवारी सौंपी है। लगभग 25 साल से पार्टी में रहते हुए अजय शर्मा ने जिला स्तर पर महामंत्री, उपाध्यक्ष आदि कई पदो पर कार्य किया है इसलिए यह दायित्व दिया है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष बहुत ही मिलनसार और संस्कारवान एवम् मेहनती है इससे पार्टी संगठन में और अधिक मजबूती आयेगी।

https://propertyliquid.com


नवनियुक्त जिला प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि पार्टी ने विश्वास के साथ जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे एक परिवार समझ के रूप में लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने नए पदभार के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

प्राकृतिक चिकित्सा से हर प्रकार के रोगों का निदान सम्भव

पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि आज के दौर में कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा लेना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।

For Detailed News-


योग परिषद के चेयरमैन प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाईन वेबिनार एवं संगोष्ठी का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही योग को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर दर्जा मिल पाया है ओर प्राकृतिक चिकित्सा को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रयासरत है। प्राकृतिक चिकित्सा हमारे लिए बहुत ही कारगर है इसलिए हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की बिमारी का ईलाज प्राकृतिक चिकित्सा में मौजूद है। इसके लिए हमें अपनी आहार-विहार चर्या अर्थात् खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।


उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा का अपने जीवन में प्रयोग करने पर बहुत फायदे होगें साथ ही साथ प्राकृतिक चिकित्सा के प्रयोग के कोई दुष्प्रभाव नहीं है। प्राकृतिक चिकित्सा के निरंतर उपयोग करने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो वर्तमान समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है।

https://propertyliquid.com


हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डा0 हरीश चन्द्र ने चेयरमैन महोदय डा0 जयदीप आर्य, कार्यक्रम संयोजक डा0 मदन मानव व प्राकृतिक चिकित्सा के वक्ताओं का अभिनंदन किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डा0 मदन मानव वेबिनार में पूर्व निदेशक सीसीआरवाईएन भारत सरकार डा0 बी0टी0सी0 मूर्ति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी योग ग्राम हरिद्वार डा0 नागेंन्द्र नीरज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य मंदिर गोरखपुर डा0 बिमल कुमार मोदी ने भाग लिया और अपना अनुभव हरियाणा प्रांत की जनता के साथ सांझा किए।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 16 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए। इनमें 110 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5924 मामले आए हैं जिनमें से 4496 पंचकूला के हैं। इनमें से 3171 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1272 मामले एक्टिव रह गए है और 55793 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, औद्योगिक क्षेत्र, मदनपुर, कालका, रामगढ, टिब्बी माजरा, सैक्टर 8, 9, 10, 18, 24, व 25 में एक एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा बरवाला, भगवानपुर, सैक्टर 15, 17, 19 व 28 में दो दो मामले, सैक्टर 6, 7 व 26 में तीन तीन मामले, सबिलपुर व सैक्टर 12 में चार चार, सैक्टर 21 में 5, सैक्टर 4 में 6, एमडीसी सैक्टर 5 में सात, सैक्टर 11, 20 व रायपुर रानी में 8-8 तथा पिंजौर में 13 और गांव मंढावाला में 14 मामले पोजिटिव आए है।ं इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुखदर्शनपुर की गौशाला में शीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवाएं ताकि शहर की बेसहारा गायों को इस गौशाला मंे रखा जा सके।

पंचकूला 15 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुखदर्शनपुर की गौशाला में शीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवाएं ताकि शहर की बेसहारा गायों को इस गौशाला मंे रखा जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौसेवा को सड़कों से गौशाला में छोड़ने की कार्रवाई 21 सितम्बर से शुरू की जाएगी। इसलिए अधिकारी इस गौशाला में पानी, बिजली की सुविधाएं तुरंत प्रभाव से शुरू करें। इसके लिए बिजली कनैक्शन के लिए तुरंत आवेदन करें और पानी के लिए बोर शुरू हो तब तक टैंकरों से पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ शैड बनाने का कार्य भी शुरू करवाया जाए ताकि उसे भी जल्द ही पूरा किया जा सके।


उपायुक्त ने कहा कि सुखदर्शनपुर गौशाला की तारबंदी भी पूरी की जाए। इसमें प्रबंधक एवं चैकीदार की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा शहर में घूमने वाले पालतु पशुओं को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया जाए, जो मालिक रात के समय पशुओं को छोड़ देते है, उन्हें पकड़ कर बाडे़ में रोका जाए और उन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए। अभियान के दौरान पीसीआर की भी डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई मालिक पालतु पशुओं को शहर में छोड़ता है तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि गत माह के दौरान 216 पालतु पशुओं को पक़ड़कर उन पर 37 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा जनवरी माह से लेकर अब तक 375 पालतु पशुओं पर एक लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।


बैठक में कालका के एसडीएम राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, गौ सेवा आयोग के सचिव डा. कल्याण सिहं, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जरनैल सिंह, एसीपी सतीश कुमार, संजय खन्ना सहित पशुपालन विभाग के चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

हरियाणा के राज्यपाल ने वर्ल्ड पोलियो दिवस पर बच्चों को पीएससी कोट में पिलाई दवा

आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 287 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

पंचकूला 15 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 287 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने सैक्टर 2, 4, एमडीसी 2, 4, 6, सैक्टर 14, 19 से 28, चण्डीमंदिर, नाडा साहेब, कालका, रामगढ, अभयपुर सहित कंटेनमेंट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए प्रेरित जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।


डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है।