Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार जिला के सभी मिठाई निर्माताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके द्वारा बनाई गई मिठाई की तिथि व बेस्ट बिफोर डेट तिथि अवश्य लिखें।

पंचकूला 1 अक्तूबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार जिला के सभी मिठाई निर्माताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके द्वारा बनाई गई मिठाई की तिथि व बेस्ट बिफोर डेट तिथि अवश्य लिखें।

For Detailed News-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य एवं मानक सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं को अब मिठाई बनाने की तिथि व उसके उपयोग की बैस्ट तिथि लिखना अनिवार्य किया गया है। इसलिए सभी मिठाई निर्माताओं एवं विक्रेता मिठाई बनाने व बेहतर उपयोग की तिथि अवश्य लिखें। उन्होंने बताया कि यदि कोई मिठाई निर्माता एवं विक्रेता बनाने व बेस्ट उपयोग होने की तिथि अंकित नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पोषण माह अभियान की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक।

पंचकूला 1 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने जिला सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए गए सितम्बर माह में चलाए गए पोषण माह की विस्तार से समीक्षा की।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागांे द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पोषण माह महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियांे के लिए बहुत ही लाभदायक एवं कारगर रहा। इस अभियान से प्रेरित होकर विशेषकर महिलाएं अपने स्वास्थ के प्रति सचेत होंगी और अनेक बीमारियों से मुक्त होंगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग विशेषकर बधाई के पात्र हैं।

https://propertyliquid.com


बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण वाक में 2129 प्रतिभागियों, रंगोली प्रतियोगिता में 1275, महेन्द्री प्रतियोगिता में 349, स्लोगन प्रतियेागिता में 1013, शपथ ग्रहण समारोह में 9903, गोद भराई में 905, हस्ताक्षर अभियान में 4521, क्लीनिंग ड्राईव में 7213, गांव स्वास्थ्य सफाई ओर पोषक में 6581 महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान एनिमिया कैम्प, गर्भवती महिलाओं के वजन, हाईट, व पोषण एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बढाने के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा हाथ धोने की गतिविधियांें के बारे में नुक्कड़ नाटक, स्किट के माध्यम से जागरूकता फैलाई। जिला स्तर पर पोषण मेेले का भी आयोजन किया गया।


पोषण माह में फल एवं सब्जियां, गुड़, चने को आयरन कढाई में पकाने बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर बच्चो, गर्भवती महिलाओं, महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

बैठक में सीईओ जिला परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत, बागवानी, कृषि, आयुष एवं वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा

For Detailed News-

पंचकूला  2 अक्टूबर- गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा, चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष व समिति के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया आज कोरोना काल के चलते देश भर में हर क्षेत्र के अंदर लोगों के कारोबार से लेकर रोजमर्रा काम करके दिहाड़ी कमाने वाले लोग तक सभी वर्ग अस्त-व्यस्त हो गया है व इसके अलावा अभी तक कोरोना रोकथाम भी संभव नहीं हुआ है सभी को मध्य नजर रखते हुए साहू चौपाल समिति ने यह फैसला किया इस शुभ दिन पर पर्यावरण को और चहकता व महकता बनाने के लिए साहू चौपाल समिति की ओर से पौधारोपण कर अपना देश के प्रति कर्तव्य पूरा किया जाएगा बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सदस्य बसंत लाल साहू, अध्यक्ष मोहन साहू, सचिव नरेंद्र कुमार व प्रेस सचिव राघव गोयल मौजूद रहे

https://propertyliquid.com

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।

पंचकूला 1 अक्तूबर- सहायक कृषि अभियन्ता राजीव गोयल ने बताया है कि पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि इनमें अनुसूचित जाति किसानों के लिए भी कृषि उपकरण निर्धारित किए गए है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसान समिति, किसानों की सहकारी समितियां एवं पंचायतें आवेदन कर सकती है। कस्टम हायरिंग सैन्टर कलस्टर के अनुसार स्थापित किए जायेगें। एएफएल के आधार पर चिन्हीत लाल एवं पीले जोन के गांवो को प्राथमिकता दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग सैन्टर पर 5 लाख से 15 लाख तक की कीमत के प्रोजेक्ट ले सकते है। यह कृषि यंत्र केवल उन्हीं निर्माताओं/डीलरों से अनुदान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इम्पेलन सूची से खरीदने पर ही मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय के दूरभाष 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हंै।

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

जिला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल वृद्धों को फल बांटते हुए।

पंचकुला सेक्टर – 15- पंचकूला, अंतर्राष्ट्रीय वृद्व जन दिवस पर जिला रेड क्रॉस शाखा द्वारा सेक्टर -15 में संचालित वृद्ध आश्रम में विशेषक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्गों के साथ सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल पंचकुला ने गुब्बारे छोड़कर व तुलसी का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

For Detailed News-


जिला समाज कल्याण अधिकारी, विशाल सैनी ने वृद्धजनों को फल बाटें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बुजुर्गों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताये। मेडिकल कैम्प में डा. जसजीत कौर नें स्वस्थ वृद्वावस्था एक राष्ट्रीय पहल- भारत सरकार द्वारा जारी योजना के बारे में बुजुर्गो को जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


इस कैम्प में बुजुर्गों के शुगर, बीपी के टेस्ट किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा बुजुर्गो को पेस्ट, मास्क, सेनिटइजर, टूथ ब्रश के किट बाटे गए। रोटरी क्लब की ओर डा. संजय कालरा व सिविल सर्जन कार्यालय से डा. सरोज अग्रवाल व डा. रीटा कालरा रेड क्रॉस ओल्ड एज होम से विजय कुमार राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक, समाज सेविका नीलम कौशिक व श्री गम्भीर सिन्हा भी मौजूद थे।

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

टपरियां बिजली घर का निरीक्षण करते हुए पीवीसी कमेटी के पदाधिकारी।

पंचकूला 30 सितम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित पीवीसी कमेटी ने टपरियां गांव के बिजली घर का निरीक्षण किया और उसमें लगाए गए पुराने बिजली उपकरणों को लेकर बिजली विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शाईन को सोमवार तक इलैक्ट्रा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट कम्पनी का पूरा ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए ताकि पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता को भेजी जा सके।
कमेटी में विधायक असीम गोयल, एम एल कौशिक, राजेश नागर व देवेन्द्र बबली को शामिल कर टपरियां गावं में बन रहे बिजली घर में पुराने उपकरणों के लेकर जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इस पर कमेटी ने बिजली घर का तुरंत प्रभाव निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने ग्रामीणों से भी इस बारे विस्तार से बाचतीत की ओर उन्हें हर प्रकार की जानकारी सांझा करने का अनुरोध कियां

For Detailed News-


पीवीसी कमेटी के चेयरमैन असीम गोयल ने कहा कि टपरियां गांव की पंचायत ने एक उदाहरण हैं जिसने यह मामला उठाया। कमेटी इस मामले की पूरी तह तक जाएगी और रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपंेगे। उन्होंने कहा कि इस पावर हाउस का स्पेशल आॅडिट करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी दो दिन पहले बिजली घर का दौरा कर कमेटी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी।


इस अवसर पर बिजली विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शाईन, अधीक्षक अभियंता जे एस सर्रवरा, कार्यकारी अभियंता राजेश बबैन, सरंपच अंकित सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ पंचकुला मंे स्थित विभिन्न दूकानों का निरीक्षण कर 6 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इन नमूनों को विशलेषण हेतू भेजा गया है।

पंचकूला 30 सितम्बर- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य कर्मचारियों के साथ पंचकुला मंे स्थित विभिन्न दूकानों का निरीक्षण कर 6 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इन नमूनों को विशलेषण हेतू भेजा गया है।

For Detailed News-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिठाई, घी, की दुकानांे , दूध की डेयरियोे, किरयाणे की दुकानों, रेस्टोरेंटस व अन्य स्थानो जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों, गुटका पान मसाला विक्रेता आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल मे विशलेषण हेतू भेजे गए।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थो/जो खाने योग्य नही थे को नष्ट करवा दिया गया। इसके अलावा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। उन्होंने कहा कि मिठाईयों का ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जुस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। अगर कोई भी दुकानदार खाद्य पदार्थों को खुले में न रखें, खाद्य पदार्थ, कटे हुये फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता हुआ पाया गया तो उन सभी के खाद्य पदार्थो पदार्थो को नष्ट करवा दिया जायगा व उसकेे खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सैक्टर 10 में अपना वैष्णों ढाबा एमडीएस गर्म मशाला, कच्चा प्याज, राॅयल चिकन काॅर्नर में कच्चा चिकन, देहली स्पेशल ढाबा में पकी हुई दाल, एसी तेवर्न में व्हाईट पेपर, तथा वाईब बिवरेज औद्योगिक क्षेत्र में अलकालाईन वाटर के नमूने लिए ओर विषलेशण हेतू भेजे गए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

पंचकूला – 30 सितंबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने यहां कहा कि मंच के सदस्य, 01 अक्तूबर को सोनीपत, 05 को पानीपत, 07 को यमुनानगर, 09 को कुरुक्षेत्र, 12 को करनाल, 14 को कैथल, 16 को झज्जर, 21 को अंबाला, 23 को रोहतक और 28 को पंचकूला, सी.जी.आर.एफ. दफतर के अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।

https://propertyliquid.com


मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़।

पंचकूला, 29 सितंबर। हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पारित हुए तीनों कृषि विधेयकों के मामले में विपक्ष किसानों को गुमराह करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें किसान की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार ही किसानों की उपज को खरीदती है और उसे पता है कि कहां किसान को नुक्सान हो रहा है। वह किसी भी सूरत में किसान का नुक्सान नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ गेहू और धान ही नहीं खरीदी जानी, बल्कि किसान की कपास, मक्का, बाजरा, दालें सब्जियां, फल उसकी पोल्ट्री भी खरीदी जानी हैं। क्योंकि पैसे तो सरकार ने देने हैं, विपक्ष नहीं देता। उन्होंने कहा कि किसानों को विपक्ष की इस सोची समझाी साजिश को समझना होगा तथा अपना भला बुरा स्वयं ही समझना होगा।

For Detailed News-


श्री धनखड़ आज यहां पंचकूला जर्नालिस्ट क्लब की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।


कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनकड़ ने कहा कि आज किसानों के हितों की बात करने वाली कांग्रेस जब तक सत्ता में रही स्वामीनाथन की सिफारिसों की रिपोर्ट को दबाये बैठे रही और उसे लागू नहीं किया। आज वह किसान हितैषी होने का ढोंग कर रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि किसानों की हितैषी प्रदेश व देश की भाजपा सरकारें किसान की उपज का एक एक दाना खरीदेगी और उसको किसी प्रकार का नुक्सान न हो इसका भी ध्यान रखेगी। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 100 करोड़ टन क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है जिसमें से 34 करोड़ टन सरकार खरीदती है। इसी प्रकार 112 करोड़ टन चावल की पैदावार होती है जिसमें से 44 करोड़ टन सरकार खरीदती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी तथ्यों को समझ कर उसकी सही ढंग से समीक्षा करनी चाहिए तथा सच को सामने लाना चाहिए, मगर आज काफी हद तक ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार तो एक मार्गदर्शक होता है जो समाज को आईना दिखाता है, मगर आज बदली हुई परस्थिति में अब हम पक्ष विपक्ष को आमने सामने रखते हैं जिस वजह से तथ्य खो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ब्यान पर ब्यान दिखाये व लिखे जाते हैं, जिसके कारण असली तथ्य उजागर नहीं होते। पूर्व कृषि मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज वह समय आ गया है कि हम खबरें आखों से देखने की बजाये कानों से देखते हैं और उसी के आधार पर अपनी राय बनाते हैं। उन्होंने पत्रकारों का आहवान किया कि वे कृषि अर्थव्यवस्था को समझाने का प्रयास करें, क्योंकि यह भी हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को न सिर्फ इस अर्थव्यवस्था को अच्छे से समझना चाहिए बल्कि विपक्ष से भी सीधे सीधे सवाल करना चाहिए कि वे अन्नदाता को गुमराह क्यों कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा, प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ प्रदीप अग्रवाल, समाजसेवी यश गर्ग, युवा एंटरप्रेन्योर विमल, युवा एंटरप्रेन्योर परवेज सैफी, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन उमेश सूद, पदमभूषण किसान कमल सिंह चैहान तथा पूर्व विधायक और करीब 1200 करोड़ की कृषि क्षेत्र में टर्नओवर लेने वाले जसमेर देशवाल भी उपस्थित थे।

संस्कारवान समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत — उपायुक्त

कृषि अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित वाहन को रवाना करते हुए नगराधीश धीरज चहल।

पंचकूला 29 सितम्बर- फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान अन्र्तगत एक जागरूकता वाहन चलाया गया। इस वाहन को नगराधीश धीरज चहल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

For Detailed News-


नगराधीश ने बताया कि इस वाहन के माध्यम से पंचकूला जिले के खण्ड बरवाला व रायपुररानी के सभी गाँवों में 28 सितम्बर से 10 अक्तुबर तक किसानों को जागरूक किया जाएगा। इस जागरूकता वाहन में कृषि विभाग की सभी स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी गई है।


नगराधीश ने बताया कि धान फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। इस फसल की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बिमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों जैसेकि स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईंडर, एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सिबल प्ला, स्ट्रा चोपर स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों का उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके अतिरिक्त कमाई भी की जा सकती है।


उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए माननीय कोर्ट द्वारा दिशा निर्देश जारी किए हैं। यदि किसी किसान द्वारा फसल अवशेष जलाए जाते हैं तो उससे जुर्माने के रूप में 2500/-रू से 15000/-रू तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इसलिए किसानों को फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभावों को देखते हुए किसानों को फसल अवशेष न जलाने की अपील की जाती है। इस मौके पर उप कृषि निदेशक वजीर सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।