Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है।

पंचकूला 27 अगस्त – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुवेर्दिक डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों का आनलाइन योग, योग विषेषज्ञ द्वारा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों द्वारा की जा रहा है। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हों। आयुष क्वाथ एंव गुडुची घनवटी का वितरण केनटेंन्मैंट जोन मे करवाया जा रहा हैै। कंटेनमेंट जोन में हरीपुर, अभयपुर, परिक्रमा सैक्टर 20, औद्योगिक क्षेत्र, महादेव कालोनी, बीड़ घग्गर, मान्क्या, नटवाल, कर्णपूरा, अमरावती, नटवाल, कोट, मोगीनन्द, सैक्टर 6, 7, 10, 11, 12 ए, 19, 20, 16 आदि शामिल है जिनमें लोगों को आयुष की टेबलेट बांटने के साथ साथ जागरूक करने का कार्य किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारितरू-कुलदीप सिंह सिहाग

पंचकूला 27 अगस्त- हरियाणा पावर युटीलीटीज के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह सिहाग ने हरियाणा के सभी 8 बिजली पानी थानों के थाना प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे अपनी टीम द्वारा किये गये बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी एवं रिकवरी तथा जांच रिपोर्ट का विवरण साप्ताहिक रूप से मुख्यालय भेजें। उन्होनें कहा कोविड-19 के इस चुनौतिपूर्ण समय में हमारा दायित्व है कि बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित करने में सहयोगी बनें। अस्पताल एवं नागरिक आवासीय क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता इस महामारी की चुनौति से निपटने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी सर्तकता प्रभाग एच. पी. यु. एस. के विद्युत प्रहरियों ने कठिन समय में बिजली चोरी की रोकथाम करके, बिल अदा करवाकर बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ता समाज के साथ न्यायोचित परिस्थिति का निर्माण किया है। जिसका प्रतिफलन यह रहा कि जो उपभोक्ता समाज बिजली खरीद कर उपयोग करता है उसे चोरी की गई बिजली के खर्च का बोझ नही झेलना पडा। इस दिशा में सार्थक पहल के रूप में सतर्कता विभाग एच. पी. यू. एस. ने एक जनवरी से अब तक बिजली चोरी के 30612 मामले दर्ज किये गए जब कि पानी चोरी के 637 मामले दर्ज हुए है। एक जनवरी, 2020 में अब तक कुल राजस्व 57.04 करोड़ रूपये की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त विजिलैंस के सभी थानों में अब तक 29301 केसों का निस्तारण किया गया है। हरियाणा के सभी 8 बिजलीध्पानी थानों के माध्यम से निरंतर प्रयास है कि हरियाणा के समाज में यह समझ विकसित हो सके कि बिजली समाज की संपदा है, इसके संरक्षण से समाज और प्रकृति दोनों का कल्याण होगा।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आॅनलाईन व्याख्यान श्रृंखला के माध्यम से नई पीढ़ी में विद्युत प्रहरी बनने की भावना को करेंगे जागृतरू- शत्रुजीत कपूर।

पंचकुला- 27 अगस्त, – बिजली विभाग उपभोक्ताओं को आॅनलाइनध्सोशल मीडिया के जरिये करेगा जागरूक। सी एम डी शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से एजुसेट चैनल द्वारा आॅनलाइन संचालित शिक्षा के माध्यम से बिजली संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर वेबिनार एवं विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम की श्रृंख्ला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जगमग गाँव योजना के प्रचार-प्रसार के लिए आॅनलाइन माध्यमों, कलाकार लोकगीतों द्वारा न सिर्फ अपील करेगे बल्कि उपभोक्ताओं को जागृत भी करेंगे। बिजली संरक्षण के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन। राज्य के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए बिजली संरक्षण थीम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।


For Detailed News-
ज्ञान के मंन्दिर बनेगे बिजली संरक्षण की अपील का मंच


5 सितम्बर, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक आॅनलाइन चलेगा बिजली संरक्षण अभियान।
5 सितम्बर शिक्षक दिवस से 28 फरवरी, 2021 तक इस दौरान आने वाले सभी विशेष दिवसों पर बिजली विभाग नागरिक भागीदारी की विशेष अपील करेगा। छह माह के दौरान वन्य प्राणी सप्ताह, ओजोन दिवस, वेटलैंड दिवस, ऊर्जा दिवस जैसे दिवसों को बिजली संरक्षण यानि प्रकृति संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों को जागृत करने का माध्यम बनाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होने बताया कि हरियाणा के विद्यार्थियों केे लिए एजुसेट के चैनल के माध्यम से बिजली संरक्षण के आॅनलाइन व्याख्यान की श्रृंख्ला आयोजित की जा रही है जिसमें वरिष्ठ अभियंता बिजली कैसे बनती है, बिजली कैसे चलती है, बिजली कैसे खपती है, बिजली कैसे बचती है जैसे विषय के माध्यम से हरियाणवी लोक रागनी एवं किस्सागो द्वारा नई पीढ़ी में विद्युत प्रहरी बनने की भावना को जागृत किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला जिला के नोडल आफिसर आनन्द मोहन शरण ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में बढते कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन उपाय उठाने के निर्देश दिए।

पंचकूला 27 अगस्त- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव एवं पंचकूला जिला के नोडल आफिसर आनन्द मोहन शरण ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में बढते कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन उपाय उठाने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


प्रधान सचिव ने कहा कि जिला के अस्पतालों में अतिरिक्त बैड, एम्बुलेंस सेवाओं एवं टैस्टिंग में बढौतरी करें ताकि कोरोना पोजिटिव रोगियों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा जिला की सभी पीएचसी, सीएचसी एवं अस्पतालों में टैस्टिंग की सुविधाएं बढाएं ताकि रोगी अपने नजदीकी केन्द्रों पर आसानी से कोरोना टैस्ट करवा सकें। उन्हांेने कहा कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आ जाती है उसे तत्काल एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल में लाया जाए ताकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ जल्द दिया जा सके। इसके लिए एम्बुुलंेंस वाहनों की संख्या में बढौतरी की जाए।

https://propertyliquid.com/


श्री शरण ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में बैड की उपलब्धता बढाई जाए। बढते हुए रोगियों की संख्या के मध्येनजर अतिरिक्त कोविड केयर सैंटर बनाए जाएं। सम्भव हो तो निजी अस्पताल को कोविड अस्पताल में तबदील करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। इसके साथ ही होम आईसोलेशन सेवाओं की समीक्षा कर उनमें भी बढौतरी की जाए।


बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में रोगियों की बढते हुए ग्राफ को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा ताकि प्रत्येक कोरोना पोजिटिव तक आसानी से पहंुच बन सके। इसके अलावा अन्य सेवाओं एवं वाहन सेवाओं में भी वृद्वि की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों एवं कोविड केयर सैंटरों में भी वृद्वि के साथ साथ बैड उपलब्धता बढाई जाएगी।


इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, पुलिस उपायुक्त, नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत अब तक एक लाख 34 हजार 214 दिनों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 5 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि व्यय की गई।

पंचकूला 27 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत अब तक एक लाख 34 हजार 214 दिनों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 5 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि व्यय की गई।


उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा योजना में जिला के 158 परिवारों को 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना में मजदूरों को सबसे अधिक 284 रुपए की मजूदरी प्रदान की जाती है जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यस्क को 15 दिन के अन्दर काम दिया जाना आवश्यक है। यदि उसे रोजगार नहीं दिया जाता तो उसे बेरोजगार भत्ते का भुगतान किए जाने का प्रावधान है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक साल में 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाना अनिवार्य है। इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों की गरीबी व भूखमरी से सुरक्षा करना है। इसके अलावा उत्पादनशील परिसम्पतियों का निर्माण, महिलाओं का सशक्तिकरण, गांव से शहरों की ओर पलायन रोकना व सामाजिक सुरक्षा को बढावा देना इस योजना का मुख्य ध्येय है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा योजना में जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन, सूखा रोधी, वनीकरण, और वृक्षारोपण, सिचंाई, नहरें, लघु और अति लघु सिंचाई कार्य, सिंचाई सुविधाएं, बागवानी, अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की जमीन का विकास या भूमि में सुधार के लाभार्थियों के भूमि का विकास, इंदिरा आवास योजना, पारम्परिक तालाबों का पुनरोद्वार और खारापन दूर करना, बाढ नियंत्रण और बचाव कार्य करवाए जाते है। इसके अलावा आवागमन को दुरूस्त करने के लिए सड़कों का निर्माण, नालियांें के साथ पुलियों का निर्माण जैसे कार्य भी करवाए जाते है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई

पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई है। इसके तहत किसानों को खरीफ 2020 मे ंबोई गई फसलो ंका विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा लेना चाहिए।


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण स्कीम है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसाना पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए व फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही चाहते हो। इसलिए अवष्य ही जिला के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने जिला के किसानों से अनुरोध है किया है कि वे 31 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवष्य करवाए ताकि फसलों की खरीद में कोई समस्या का सामना ना करना पडे़।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 26 अगस्त- – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।

For Detailed News-


प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

https://propertyliquid.com/


प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

पंचकूला, 26 अगस्त – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed News-


28 अगस्त, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

जिला में कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया

प्ंाचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने की समस्या को देखते हुए किसानों को जागरूक करने के उदेश््य से जिला में कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रायः इन गावों में फसल अवशेष जलाने के ज्यादा मामले संज्ञान मे ंआते है। इन गा्रम सभाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा इन गा्रम सभाओं के आयोजन बारे सम्बन्धित गा्रम सचिव को आदेश जारी किए जा चुके हैं। यह गा्रम सभाऐं 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी जिसके अन्तर्गत खण्ड बरवाला में 26.अगस्त को गांव भरेली, 27 अगस्त को गांव श्यामटू, 28 अगस्त को गांव बतौर, 31 अगस्त को गांव भगवानपुर में आयोजित की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि एक सितम्बर को खण्ड बरवाला के गांव शाहपुर में, 3 सितम्बर को गांव बटवाल, 4 सितम्बर को गांव सुन्दरपुर, व खण्ड रायपुररानी में 7 सितम्बर को गांव ककराली, 8 सितम्बर को गांव टाबर, 9 सितम्बर को गांव मौली, 10 सितम्बर को गांव रामपुर, 11 सितम्बर को गांव फिरोजपुर, 14 सितम्बर को गांव गढ़ी कोटाहा में आयोजित की जाएगी।


उन्होंने किसानों से अनुरोध है कि इन गा्रम सभाओं में भारी संख्या में पहुचें ताकि कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त हो सकें।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

रॉकी मित्तल पहुंचे मां के दर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्ण स्वस्थ्य होने के लिए कराया हवन

पंचकूला 25 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत कई कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सूचना, जनसम्पर्क भाषा विभाग की पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने मंगलवार को कालका मंदिर में जाकर सभी के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया और मां के चरणों में मंगल कामना मांगी।

For Detailed News-


रॉकी मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर है। कालका मंदिर के प्रांगण में सभी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक हो जाने के लिए हवन कराया जा रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी पं0 शिव कुमार ने हवन करवाकर कोरोना वायरस से निजात दिलाने की मन्नतें मांगी। श्री काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इस कोरोना संकट के समय में जहां एक तरफ डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रॉकी मित्तल ने हवन करके वैदिक मंत्रों के माध्यम से सभी के जल्द से जल्द ठीक होने के कामना मांगी। गौरतलब है कि रॉकी मित्तल काली माता का भक्त हैं। पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जीत के लिये वह हवन पूजा अर्चना करवाते रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी रॉकी मित्तल ने हवन कराया था।


राॅकी मित्तल ने कालका में काली माता के मदिंर में हवन कराया और सीएम मनोहर लाल जी के स्वास्थ्य की कामना की, हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की दुआएं सीएम मनोहर लाल के साथ हैं क्योंकि मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता के लिए सैकड़ों योजनाओं शुरू की और पूरे राज्य में विकास से जुड़े कार्य करवाये। उन सभी की दुआएं सीएम मनोहर लाल के साथ जुड़ी हुई हैं। मनोहर लाल एक ईमानदार और जुझारु व्यक्ति हैं जो पूरे हरियाणा को अपना परिवार समझते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि हम सभी सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अन्य सभी कोरोना पॉजिटिव विधायकों को जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वरीय कामना करते हैं। रॉकी मित्तल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस हवन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनके मंत्रीमंडल के लोग बहुत जल्द स्वस्थ्य होकर राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना शुरु कर देंगे। इस समय रॉकी मित्तल हरियाणा पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन का पदभार संभाल रहे हैं। इस महत्वूपर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद रॉकी मित्तल ने हरियाणा पब्लिसिटी के कई आयामों में सक्रीय भूमिका निभाई है।