Posts

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 21 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई, अधिकारियों को सवा महीने का समय और दिया और कहा 30 दिसंबर तक डॉग पोंड और गौशाला बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन करुंगा,
निर्माणाधीन इस गौशाला में एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार डाॅग पोंड में भी एक हजार के करीब कुतों को रखा जा सकेगा। इनमें 850 स्टे डाॅग व 150 पेट डाॅग को इसमें रखा जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा आईएएस, नगर निगम ज्वाइंट कमिशनर संयम गर्ग,ऐक्शन अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया।

पंचकूला, 21 नवम्बर कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया। महानिदेशक, जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा में चेयरमैन पब्लिसिटी राॅकी मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे थे। श्री मित्तल ने मौके पर पहुंच कर 14 विवाहित जोड़ो को अपना आर्शीवाद दिया।

For Detailed News-


उन्होंने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने 14 कन्याओं का विवाह करवाकर महादान किया है। उन्होंने कहाकि आज लोग बेटियों को बोझ मानते हैं और समाज में भू्रण हत्या जैसे महापाप हो रहे हैं वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन ने पिछले कई सालों से सामूहिक विवाह करवाकर एक रिकार्ड कायम किया। आज इन विवाहों में हरियाणा, पंजाब व हिमाचल की जरूरतमन्द और गरीब कन्याये शामिल हैं। इन विवाहों में जरूरत का साजो सामान जैसे डबल बैड, सौफा, अलमारी, फ्रिज, टी.वी. व सिलाई मशीन आदि कन्यादान के रूप में इन कन्याओं को दिया गया है। श्री मित्तल ने आगे कहा कि प्रदेश की अन्य समाज सेवी संस्थायें, एन.जी.ओ. को भी आगे आकर इस तरह के समाजिक कार्यों में बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस कार्य में योगदान करने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता।

https://propertyliquid.com


कलगीधर मानव सेवा मिशन के संस्थापक डाॅ हरनेक सिंह हरि ने बताया कि हर साल हमारी संस्था 14 कन्याओं का विवाह करती है। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी का इन विवाहों में योगदान रहा है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमने हर परिवार से पाँच-पाँच लोग बुलाये हैं। सामाजिक दूरी व मास्क का विशेष पालन किया गया है। पिछले कई सालों से हमारी यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है। हमारी संस्था एक टीम के रूप में मिलजुल कर काम करते हैं और कई सालो से इस तरह के सामूहिक विवाह करते आ रहे हैं।


इस मौके पर गुरूद्वारे साहिब के हैड ग्रन्थी श्री जगजीत सिंह, मैनेजर जागीर सिंह, कार सेवा प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह, गुरू संगत वेलफेयर सोसाईटी की प्रधान बीबी बलविन्द्र कौर, सरदार अमरजीत सिंह, जगतार सिंह तारा, सुरेन्द्र सिंह, सी.टी.यू., बलजीत सिंह, ककराली, प्रीतम सिंह, मलविन्द्र सिंह बिल्ला कार सेवा वाले, दर्शन सिंह, अकाली दल प्रधान स0 भुपिन्द्र सिंह बरमी, जससिमरन हरि आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तीन महान शख्सियतों, महान लेखक व पत्रकार बाबू लाल मुकंद गुप्त महाकवि की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया।

पंचकूला, 18 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तीन महान शख्सियतों, महान लेखक पत्रकार बाबू लाल मुकंद गुप्त, जन जन में अपनी रागनियों के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को स्पंदित करने वाले लोक सूर्य कवि पंडित लखमीचंद जी और संत कवि सूरदास जी भारतीय संत परंपरा एवं कृष्ण काव्य के महाकवि की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया।

For Detailed News-


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की पावन भूमि पर तीनों विभूतियों ने जन्म लिया। प्रत्येक हरियाणवी के लिये गर्व की बात है। सूरदास जी जन्म से अंधे होते हुए भी उन्होंने एक लाख से अधिक पदों की रचना की। कलम के तीखे तेवरों से ब्रिटिश समा्रज्यवाद को चुनौति देने वाले बाल मुकुंद गुप्त ने युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा की। जन जन में अपनी रागनियों व सांग के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को स्पंदित करने वाले लोक कवि पंडित लखमीचंद जी ने हरियाणा की इस माटी की सोंधी गंध में जन्म लिया है। तीनों महाविभूतियों ने समाज को अपने रचनाओं, साहित्य व काव्य और लेखनी से प्ररेणा दी। इन तीनों महाभूतियों को सदियों तक याद रखा जायेगा। आने वाली पीढ़ी के लिये भी ये प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।


अतिरिक्त मुख्य सचिव पब्लिक रिलेशनस धीरा खंडेलवाल ने बताया कि तीनों महान शख्सियत बाल मुकंद गुप्त, लोककवि लखमीचंद व कवि सूरदास जी हरियाणा के सोनीपत, फरीदाबाद और रेवाड़ी में जन्में थे। बाल मुकंद गुप्त जी अनुवादक, संस्थापक, देश प्रेम जगाने वाली शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि श्री गुप्त ने हम सभी में जन्म भूमि से प्यार करने की प्रेरणा दी और जीवन में ऐसे कार्य करें, जिससे हम अमर हो जाये। लोक कवि पंडित लखमीचंद जी के सांग और लोकगीत पूरे देश में प्रसिद्ध हुए। सूर्य कवि सूरदास जी कृष्ण महाकाव्य के रचियता है। उन्होंने हिंदी साहित्य को नया आयाम दिया। उन्होंने इस अवसर पर हिंदी पत्रकारिता के मसीहा गुप्त जी, की गुड़ियानी और गुमनामी की पीर नामक पुस्तक का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणवी भाषा आज भारत में ही नहीं विश्व में भी बोली जाती है। बाॅलीवुड की फिल्मों व नाटकों में तो हरियाणवी संस्कृति विशेषतौर पर देखने को मिलती है। उन्होंने तीनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं को बनाने वाले रामकुमार वर्मा की भी प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर साहित्य कला अकादमी के निदेशक डाॅ. चंद्र त्रिखा ने पंडित लखमीचंद जी और सूर्य कवि सूरदास जी और बाबू लाल मुकंद गुप्त जी के योगदान का वर्णन किया। उन्होनंे कहा कि तीनों महाविभूतियां हमारे लिये वंदनीय है और तीनों ही हमारे जीवन की धड़कनों में बसती हैं। करोना काल खत्म होते ही साहित्य अकादमी इन तीनों कालजयी साहित्यकारों की जन्मस्थलियों की साहित्यक यात्रा का आयोजन करेगी। मुझे इस बात की खुशी है कि आज सूर्य कवि लखमीचंद जी के पडपोत्र विषणुदत जी और बाबू बाल मुुकंद गुप्त के गांव गुड़ियानी एवं रेवाड़ी से उनके साहित्यिक वंशज सत्यवीर नाहड़िया हमारे बीच उपस्थित है। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने करोना महामारी के दौर के खत्म होने के बाद तीनों महाविभूतियों के पैतृक गांव में जाने का भी वायदा किया।


इस मौके पर उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम रिचा राठी, धरोहर संग्रहालय कुरूक्षेत्र के महासिंह पूनिया, केंद्रीय साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक आदि गणमान्य व्यक्ति व साहित्यकार  उपस्थित थे।

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

भाजपा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट की 20 नवंबर को होगी विदाई

मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड़ भी रहेंगे मौजूद

पंचकुला 17 नवंबर: भाजपा हरियाणा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट 10 वर्ष तक प्रदेश में बेहतरीन संगठनात्मक कार्य करने के पश्चात अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड वापिस जा रहे हैं। भाजपा उनके सम्मान में शुक्रवार दिनांक 20 नवंबर को पंचकूला में विदाई समारोह का आयोजन कर रही है। विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे तथा विशेष तौर पर पंचकुला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। साथ में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड, शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवर पाल गुज्जर के साथ अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।

For Detailed News-


विदाई समारोह कार्यक्रम के आयोजन के लिए आज भाजपा कार्यालय पंचकूला में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य तौर पर जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा पंचकूला से विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के साथ महामंत्री हरेंद्र मलिक व वीरेंद्र राणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम लाल बंसल के साथ मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com


प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट की बेहतरीन संगठनात्मक सोच, मर्गदर्शन और रणनीति के कारण ही पार्टी ने 2014 में लोकसभा की 9 सीटें जीती तथा प्रदेश में अपने दम पर पहली बार सरकार बनाई। सुरेश भट्ट अब अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड की सक्रिय राजनीति में भाग लेंगे। सुरेश भट्ट के सम्मान में भाजपा हरियाणा की ओर से उनकी शानदार विदाई के प्रदेश भर में कार्यक्रम तय किए गए हैं। पंचकुला में संगठन मंत्री का विदाई समारोह शानदार एवं यादगार रहे इसके लिए आज के बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

कोविड-19 के चलते छठ पूजा की अनुमति नही- उपायुक्त

पंचकूला, 17 नवंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा को लेकर बताया कि छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा सार्वजनिक स्थानों पर मनाने को लेकर 13 नवंबर को प्रार्थना की थी, छठ पूजा महापर्व के लिए सेक्टर-21, कौशल्या नदी व घग्गर नदी के छठ पूजा घाट पर पूजा अर्चना को लेकर स्वीकृति दी जाये। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने छठ पूजा को लेकर सीएमओ, पीएमओ, डीआईओ, एसीपी से बैठक की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया है और भारत सरकार व गृह विभाग की कोविड-19 को लेकर भी दिशा निर्देश है। छठ पूजा महापर्व पर 20 से 25 हजार लोगों के आने का अनुमान है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को महापर्व के लिये अनुमति नहीं दी जा सकती। छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला ने भी इस निर्णय से सहमति जताई । 15 सदस्यई समिति ने उपायुक्त को यह भी विश्वास दिलाया कि लोगों से तालमेल बिठाकर उन्हें अपने स्थान पर छठ पूजा पर्व को मनायेंगे। उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार  व एमएचए की कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश है कि 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है, का पालन करना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com

 उपायुक्त ने जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के रोज नये बढ़ते हुए मामलों व जिलावासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व पर सूर्य की आराधना अपने स्थान पर ही करें। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा महापर्व को मनाने की अनुमति नहीं है। सभी जिलावासी अपने स्थान पर छठ पूजा पर्व को मनाकर आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें। 

उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम कमीशनर को नियम की पालना व जनता को जागरूक करने के लिये मुख्य स्थानों पर होर्डिग लगवाने व डिप्टी कमीशनर पुलिस को पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था करने व एसडीएम पंचकूला व कालका को किसी भी परिस्थिति से निपटने व सिविल सर्जन को डाॅक्टर की टीम व एम्ब्यूलेंस और जरूरी दवाइयां, चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध करने के निर्देश दिये और सभी कार्यालय वाहक और पंचकूला रजिस्टर समिति के सदस्यों से श्रद्धालुओं को कोविड-19 के बारे में जागरूक और छठ पूजा पर्व को अपने स्थान पर मनाने के लिये उचित कदम उठाने के निर्देश दिये।

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दिपावली पर्व के मद्देनज़र जिले की जनता से अपील की एन.जी.टी. व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रीन पटाखे ही बजाएं और पटाखा विक्रेता भी ग्रीन पटाखे ही बेचे ताकि कोरोना के संक्रमण और ज्यादा प्रदूषण से बचा जा सके।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दिपावली पर्व के मद्देनज़र जिले की जनता से अपील की एन.जी.टी. व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रीन पटाखे ही बजाएं और पटाखा विक्रेता भी ग्रीन पटाखे ही बेचे ताकि कोरोना के संक्रमण और ज्यादा प्रदूषण से बचा जा सके। पटाखे बजाने का जिला प्रशासन ने समय रात 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिला वासियों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त ने कहा लोग संयम से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर चलें ताकि कोरोना संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोका जा सके। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार दो गज की दूरी, मास्क जरूरी है इसका पालन करें। दिवाली जैसे बड़े पर्व को आपस में भाईचारे व खुशी से मनाएं। स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचाने के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी का आपस में संदेश भी दें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे।

पंचकूला,13 अक्तूबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा को लेकर प्रार्थना की छठ पूजा पर्व के लिए कौश्लय नदी व घग्गर नदी पर लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं ताकि हम सभी छठ पूजा पर्व को भलीभांति मना सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा मेरी जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिला वासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व घर में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए छठ पूजा के लिए घरों में बैठकर पूजा करें और आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें। ऐसा करने से स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचा सकता है।

https://propertyliquid.com


बैठक में छठ पूजा समिति के प्रधान कांशी नाथ, उप-प्रधान चन्देश्वेर चौरसिया, महासचिव इन्द्रजीत चौरसिया, उप-प्रधान विनय पांडे, कैशियर संजय पांडे, सदस्य जगननाथ पंडित, दिनेश चौरसिया, विनोद चौरसिया, मोहन यादव, संजय पंडित, विनोद कुशवाहा, राजिन्द्र नूनीवाल, अशोक कुमार और बिन्दा पंडित मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला र डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 21 नवंबर तक डॉग पोंड बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै 22 नवंबर को इसका उद्घाटन करुंगा,
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के इंजीनियर राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस साढ़े चार एकड़ में फैले डॉग पोंड का निर्माण नगर निगम करेगा व चार एकड़ में गौशाला का निर्माण सुदर्शन गौशाला ट्रस्ट करेगा, ट्रस्ट के उपाअध्यक्ष ने बताया निर्माणाधीन इस गौशाला में एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार डाॅग पोंड में भी एक हजार के करीब कुतों को रखा जा सकेगा। इनमें 850 स्टे डाॅग व 150 पेट डाॅग को इसमें रखा जा सकेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा आईएएस, नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, ज्वाइंट कमिशनर गर्ग,ऐक्शन अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को होगा।

चंडीगढ, 9 नवम्बर-

हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए कक्षा छठी में लगभग 93 सीटों व कक्षा नौंवी में 22 सीटों पर दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को होगा।

For Detailed News-

         इस संबंध में जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल कुंंजपुरा के प्रधानाचार्य कर्नल वी.डी. चंदौला ने बताया कि देश में 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए हर वर्ष अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिणक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित होगी जिसमे बहु-विकल्प प्रश्न दिए जाएंगे।

         शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में कक्षा छठी में लडक़ों के लिए लगभग 83 सीटें व लड़कियों के लिए 10 सीटें और कक्षा नौंवी में लडक़ों के लिए 22 सीटें हैं। उन्होंने कहा सीटों की वास्तविक संख्या पासआऊट और नाम वापस लेने की संख्या पर आधारित होगी।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि दाखिले अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आधार पर केवल मैरिट आधार पर ही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कुल सीटों में से क्रमश: 15 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत सीटें और अन्य पिछड़े वर्गों- नॉन क्रिमिलेयर के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। शेष सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें भूतपूर्व सैनिकों सहित सेवारत सैन्यकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2009 से 31 मार्च, 2011 के बीच जन्में लडक़ें शैक्षिणक वर्ष 2021-2022 सत्र के दौरान कक्षा छठी में और 1 अप्रैल, 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच जन्में लडक़ें कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए पात्र होंगे।

आवेदक स्कूल की बैवसाइट www.aissee.nta.nic.in  पर 19 नवम्बर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

योग प्रषिक्षण देने के कार्यक्रम का षुभारम्भ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को योग के क्षेत्र में माॅडल स्टेट बनाने का हमारा संकल्प है।

पंचकूला 8 नवम्बर – हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् एवं हरियाणा योग परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेष के 21 जिलों में एक साथ षिक्षा विभाग के पी0टी0आई0/ डी0पी0ई0 को योग प्रषिक्षण देने के कार्यक्रम का षुभारम्भ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को योग के क्षेत्र में माॅडल स्टेट बनाने का हमारा संकल्प है।


योग को पहाडों, कंदराआंे और गुफाओं से सम्पूर्ण दुनिया तक पहुंचाने मे प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी का विषेष योगदान है। व्यवस्थित एवं एकरूपता के साथ प्रस्तुत इस कार्यक्रम को अद्भुत बताते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस कार्यक्रम की प्रंषसा की और कहा कि यह अभूतपूर्व दृष्य है। ऐसा लग रहा है कि आज योग दिवस है। उन्होंने घोषणा की कि हर माह में एक दिवस योग प्रषिक्षण दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

For Detailed News-


पंचकूला के सार्थक स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुचाकर ढाई करोड हरियाणावासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग, व्यायाम एवं खेल को उनके जीवन का अभिन्न अंग बनाने के दृष्टिकोण से हरियाणा के 6500 गांवो में से प्रथम चरण में 1000 से अधिक ग्रामों में योग व्यायामषालाओं को आरम्भ करने का निर्णय लिया गया था। जिसमें से 560 व्यायामषालाएं बन चुकी हैं, और 600 व्यायामषालाएं अभी निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि योग को बढावा देने के लिए हमने हरियाणा योग परिषद् का गठन किया है। बहुत षीघ्र ही 1000 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति आरम्भ करने वाले है और जिला स्तर पर 22 आयुष योग षिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में खेल के माध्यम से योग के प्रवेष से जीवन अनुषासित एवं संस्कारित होगा। उन्होंने हरियाणा योग परिषद्, हरियाणा स्कूल षिक्षा परियोजना परिषद् एवं पतंजलि योगपीठ सहित अन्य योग संस्थानों की इस योग षिविर के आयोजन, संचालन और नियोजन में सहयोग करने हेतु प्रषंसा की।


श्री गुुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से मैं स्वयं पीडित हुआ और मैने पाया कि पूर्ण स्वस्थ होने में, इम्यूनिटी को बढ़ाने में योग व प्राणायाम का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने दैनिक जीवन में योग एवं प्राणायाम के नित्य अभ्यास करने पर बल दिया तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए महर्षि पतंजलि प्रणीत अष्टांग योग को अपनाने का आह्वान किया। योग को षिक्षा पाठ्यक्रम एवं योगासनों को खेल से जोड़ने के विचार का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि तथा हरियाणा प्रदेष के प्रत्येक नागरिक को योग साधना से रोगमुक्त बनाए रखने की योजना का अभिनंदन किया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आगामी कार्ययोजना बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा योग परिषद् पंचकूला से प्रषिक्षण प्राप्त करने के बाद यह योग प्रषिक्षित अध्यापक प्रतिदिन अपने-अपने स्कूलों में प्रातः कालीन सभा के दौरान सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का प्रषिक्षण प्रदान करेंगे ताकि विद्यार्थियों का षारीरिक एवं मानसिक विकास हो। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हरियाणा प्रदेष देष का पहला राज्य होगा जो योग षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों की दिनचर्या में योग षिक्षा को समायोजित करने जा रहा है। द्वितीय चरण में, उपरोक्त प्रषिक्षित अध्यापकों द्वारा विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियो का क्लस्टर स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की विभिन्न प्रकार की योग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। जिसके लिए छात्र तथा छात्राओं के लिए 3 चरणों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।


इस अवसर पर सार्थक स्कूल पंचकूला से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के विषेष प्रयास से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में सूर्य नमस्कार एवं संगीतमय योगासन को षामिल करके इतिहास का निर्माण किया गया था।


डा0 जयदीप आर्य ने योग को पाठ्यक्रम में विधिवत् जोड़ने के कार्य को क्रान्तिकारी कदम बताते हुए कहा कि मैकाले की अंग्रेजी षिक्षा नीति को बदलने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को अमली जामा पहनाते हुए योग को पूर्ण खेल के रूप में षामिल करने का जो चरणबद्ध कार्यक्रम आरम्भ किया है उसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय षिक्षामंत्री महोदय का हृद्य से आभार ज्ञापित करते है।


उल्लेखनीय है कि कुछ जिलों में सात दिवसीय दो कैम्प व कुछ जिलों मे सात दिवसीय तीन कैम्पों के माध्यम से षिक्षा विभाग के पी0टी0आई0/ डी0पी0ई0 का प्रषिक्षण कार्यक्रम हरियाणा योग परिषद् द्वारा नवम्बर माह के अंत तक पूर्ण किया जाएगा। षिविर में भाग ले रहे डा0 षमषेर सिंह जो राजकीय विद्यालय सेकटर 15 पंचकूला में कार्यरत हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया कि योगासन को पूर्ण खेल के रूप में षामिल किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने साकारात्मकता के साथ इस निवेदन को स्वीकार किया।


इस कार्यक्रम के दौरान श्री ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा स्पीकर, हरियाणा का पंचकुला से, श्रीकंवरपाल, षिक्षामंत्री, हरियाणा का यमुनानगर से, डाॅं. महावीर सिंह, अतिरिक्त मुख्यसचिव, षिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार, डाॅ. जयदीप आर्य, अध्यक्ष, हरियाणा योग परिषद् एवं डाॅ. रजनीष गर्ग, राज्य परियोजना निदेषक का भी उद्बोधन हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, आयुष विभाग के योग स्पेषलिस्ट, सुखानंद फाउंडेषन द्वारा प्रषिक्षित योग षिक्षक तथा भारत स्वाभीमान न्यास के व्यवस्थापक विषेष रूप से उपस्थित रहे।