Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

उपायुक्त ने पीएमडीए, एनएचएआई, पीडब्यलूडी बी एंड आर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

पुलिस विभाग को  स्कूलों की बसों के परिवहन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि जिन स्कूलों की बसे परिवहन नियमों का पालन नही ंकर रही है, उन बसों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तुरंत दें ताकि उन स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

 अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने उपायुक्त को विस्तार से बारी -बारी से सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने एसीपी सुरेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को  सात दिनों पीर ओर संबंधित एरिया में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 1, कालेज में स्पीड टेबल लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके।  

उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र  व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम संयम गर्ग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, हरियाणा रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

*मेले में अलग-अलग प्रकार की 500 वेराटीज के मैंगो की लगाई जाएगी स्टॉल* 

For Detailed

कालका, 3 जुलाई –    यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगने वाले मैंगो मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम कालका संयम गर्ग  ने मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग संबंधित कार्यों को पूरी जिम्मेवारी के साथ निभाए ताकि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन करेंगे। मेले में अलग अलग प्रकार की 500 वेरेटीज के मैंगो की स्टॉल लगाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टाॅयलेट्स, मेला परिसर में नियमित फाॅगिंग, पीने के पानी की व्यवस्था के लिए संबन्धित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने नगर परिषद कालका के अधिकारियों को गार्डन में मेले से पहले पार्किंग और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। इसके साथ ही पानी के टैंकर और पब्लिक व वीआईपी टाॅयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करे। ।

हरियाणा पर्यटन निगम के 

महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने बताया कि मेले के 32वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ होगी। मेले के आकर्षण में और इजाफा होगा, जिसमें डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न कलाकारों द्वारा नगाड़ा पार्टी, जंगम पार्टी, बिगपाइपर ग्रुप, बीन पार्टी, इकतारा पार्टी, बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन 5 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए ग्रुप डांस, कहानी लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन, नेल आर्ट, हैंड राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। 

उन्होंने बताया कि तीसरे दिन यानी 6 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे ग्रुप गायन, ड्राइंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता और मैंगो ईटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। 

*शिल्प बाजार में हथकरघा और हस्तशिल्प का होगा प्रदर्शन*

उन्होंने कहा कि महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया जाएगा। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया जाता है। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार शिल्प बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होगा। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारोंध्बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। 

*विभिन्न 500 किस्मों के आमों का होगा प्रदर्शन*

उन्होंने बताया कि मैंगो मेला में आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा करेंगी, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन करेगा। 

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की सुनी समस्याएं

अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए

नदी में तेज बहाव के कारण भूमि कटाव होने पर गांव जौली के लोगों की डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के एक्शन को मौके का मुआयना कर डंगा लगवाने के निर्देश दिए

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला के लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री स्वयं इन समाधान शिविर से जुडकर सुनी गई शिकायतों की मोनिटरिंग करते है। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करें
उपायुक्त मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में सामधान शिविर में लोगों की शिकायत सुन रही थी। उपायुक्त ने सेक्टर-12ए के निवासी की पीने के पानी में मिट्टी आने की शिकायत कई बार देने व इसका उपचार न होने पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त ने गांव जौली, भोजराजपुरा व मोरनी के प्रदीप कुमार की भूमि कटाव के कारण  नदी पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर डंगा लगवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उपायुक्त ने रायपुररानी ब्लाॅक के टिब्बी गांव के रमजान की बरसाती नाले पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत मौके का मुआयना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में आज 14 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

खेलों के ट्रायल 3 व 4 जुलाई को

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- खेल विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भान्ति राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2025 का आयोजन दो चरणों में हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रथम चरण में 11 जुलाई से 13 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण में 15 जुलाई से 17 जुलाई तक अयोजित करवाई जाएगी।


 यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रदेश के 11 जिलों में (पंचकूला, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, जीन्द, फरीदाबाद,, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, गुरूग्राम, पलवल तथा हिसार) में आयोजित करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के 26 खेलों के लगभग 15525 खिलाड़ी आॅपन कैटेगरी (महिला तथा पुरूष) प्रतिभागिता करेंगे। इस प्रतियोगिता से पूर्व खेल विभाग द्वारा जारी किये गये पत्र अनुसार 3 जुलाई से 4 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से समस्त खेल के खिलाड़ियों का जिला स्तर पर ट्रायल लिया जाना है। इस ट्रायल में जो खिलाड़ी भाग लेगा उसके पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा राज्य का रिहायशी प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य है।

सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एथलैटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, बाॅक्सिंग, साईक्लिंग, फैन्सिंग, फुटबाॅल, जिम्नास्टिक, हैण्डबाॅल, हाॅकी, जूडो, खो-खो, टैनिस, रोईन्ग, स्वीमिन्ग, शूटिन्ग, ताईक्वांडो, वालीबाॅल, खेलो का और राजीव गांधी खेल परिसर, पपलोहा (पिन्जौर) में कुश्ती व राजीव गांधी खेल परसिर, नग्गल (बरवाला) में कबडडी, सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 में क्रिकेट का ट्रायल लिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

बाल मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कराए एफआईआर-मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने बाल मजदूरी एवं बंधुआ मजदूरी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- उपायुक्त  श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में बंधुआ मजदूर   बाल मजदूर अधिनियम के तहत गठित विजिलेंस कमेटी और बाल श्रम को रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जहां भी बाल मजदूरी के मामले पकडे जाते है उन मामलों में तत्काल नियोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में बंधुआ मजदूरी पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए ईंट-भट्ठो, ढाबों, आदि स्थानों पर नियमित रूप से छापेमारी की जाए और यदि कोई भी बंधुआ मजदूर पाया जाए तो बंधुआ मजदूर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाए।  


उन्हांेने अधिकारियों को निर्दश दिये कि बाल श्रम की शिकायतों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ वे अपने स्तर पर भी ऐसे स्थानों का औचक निरीक्षण करें जहां बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा हो। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाही की जायें। साथ ही रेस्क्यू किये गये बच्चों का पुर्नंवास भी सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने बताया कि बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों, फैक्ट्रियों, कारखानों, होटल, ढाबो और घरों में काम करवाना अपराध हैं।उपायुक्त ने निर्देश दिये कि बच्चों से जबरन काम करवाने वाले गिरोह को पकड़कर, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये। उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम से संबंधित कोई भी मामला आता है तो वे इसकी जानकारी चाईल्ड हैल्प लाईन नंबर 1098 पर दें।
इस दौरान बैठक में बताया गया कि गत माह में मारे गए छापों के दौरान बाल मजदूरी के दो मामले मिले, जिनमें से एक बच्चे को उसके घर वापिस भेज दिया गया तथा दूसरे बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाया गया है।


इस अवसर पर अतिरिक्ति उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ सहित श्रम विभाग के अधिकारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

चिन्हित अपराधों की जांच में लाएं तेजी-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

नशे के खिलाफ चलाए अभियान, युवाओं को करें जागरूक-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों व नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने उपायुक्त को विस्तार से संगीन आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कई आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

स्कूलों व काॅलेजों में करे विद्यार्थियो को जागरूक

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्कूलों, काॅलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें। आज के बच्चें हमारा कल का भविष्य है, उन्हें अपराधों एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूक करना बेहद जरूरी है।  नशे को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक किया जाए।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने इस दौरान बताया कि गत दिनों में गांवों और काॅलोनिया, सेक्टरों आदि को मिलाकर लगभग 450 थानों पर डोर टू डोर अभियान  चलाया गया है और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया हैं। इस दौरान नशे की गिरफत में पाए गए लगभग 1500 लोगों की काउंसलिंग करवाकर उनका उपचार भी करवाया गया है।  

   इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ मुक्ता कुमार, डिस्ट्रक्ट अटार्नी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंचकूला और कालका में 12 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पंचकूला, 2 जुलाई।

For Detailed


सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत, जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था, अब 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-1, पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय, कालका में आयोजित की जाएगी।
सुश्री अपर्णा भारद्वाज, सीजेएम-सह-सचिव, डीएलएसए पंचकूला ने बताया कि पिंजौर गार्डन में मैंगो मेले के दौरान 4 से 6 जुलाई तक कानूनी सहायता हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। हेल्प डेस्क का उद्देश्य आगंतुकों के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत, इसके लाभों और इस तंत्र के माध्यम से विवादों को हल करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
लोक अदालत के सुचारू संचालन को सुगम बनाने तथा जनता का मार्गदर्शन करने के लिए जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला तथा लघु सचिवालय (डीसी कार्यालय भवन) में स्थापित हेल्प डेस्क पर पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) तैनात रहेंगे। ये पीएलवी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान करके वादियों तथा आगंतुकों की सहायता करेंगे तथा निपटान के लिए योग्य मामलों की पहचान करने में सहायता करेंगे।

लोक अदालत से पहले, पीएलवी तथा पैनल अधिवक्ता कानूनी साक्षरता शिविरों तथा कानूनी सहायता क्लीनिकों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां चलाएंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान, वे लोगों को लोक अदालत प्रणाली के लाभों, यह कैसे त्वरित तथा लागत-मुक्त न्याय प्रदान करती है, तथा किस प्रकार के मामलों को समझौते या आपसी सहमति से सुलझाया जा सकता है, के बारे में शिक्षित करेंगे।

पहुंच तथा जागरूकता को अधिकतम करने के लिए, पंचकूला में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार भी किया जाएगा। ये स्क्रीन लोक अदालत की तिथि, स्थान तथा उठाए जा रहे मामलों के प्रकार के बारे में निरंतर जानकारी प्रदर्शित करेंगी, जिससे जनता की भागीदारी तथा विवादों के शीघ्र समाधान को प्रोत्साहन मिलेगा। सुश्री भारद्वाज ने बताया कि लोक अदालत में सभी प्रकार के मामलों पर विचार किया जाएगा, जिसमें मुकदमे से पहले के मामले और लंबित मामले शामिल हैं। इनमें सिविल विवाद, आपराधिक समझौता योग्य मामले, एनआई अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस मामले, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी मामले, बैंक वसूली मामले, बिजली और पानी बिल विवाद और इसी तरह के अन्य समझौता योग्य मामले शामिल हो सकते हैं। इसका उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना और समयबद्ध और वादी-अनुकूल तरीके से सौहार्दपूर्ण समाधान को बढ़ावा देना है। कुशल प्रबंधन के लिए, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह अध्यक्ष, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की मंजूरी से कई बेंचों का गठन किया जाएगा। ये बेंच विभिन्न श्रेणियों के मामलों को संभालेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रत्येक मामले को आपसी समझ और सुलह के माध्यम से हल किया जाए। राष्ट्रीय लोक अदालत या कानूनी सहायता सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, जनता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सेक्टर-1, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला के कार्यालय में आने या हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर कॉल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वे मुफ्त सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मुख्यमंत्री ने मांगी श्यामटू-अमराला और बरवाला-मौली टांगरी पूल की एस्टीमेट रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों/अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता की

मानसून के मौसम में अधिकारी अलर्ट पर रहे-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला जिला में झर्झर हालत होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किए गए श्यामटू-अमराला और साईट नंबर 53 बरवाला टू मौली टांगरी पूल के एस्टीमेट रिपोर्ट तत्काल भेजने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ से वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों व पुलिस उपायुक्तों/अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि दोनों पूलों पर जो आवश्यक हो, वे कार्य जल्द से जल्द कराए जाए और तत्काल एस्टीमेट रिपोर्ट भेजे। बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इन दोनों पूलों के बारे में जानकारी दी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त रिपोर्ट मांगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के पश्चात जिला के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मानसून के मौसम में अधिकारी अलर्ट पर रहे और जलभराव की स्थिति में पानी को जल्द से जल्द निकलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की जलभराव की स्थिति नहीं आती। पंचकूला में कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-21 में नाले की निकासी में पंजाब क्षेत्र में निर्माण होने के कारण समस्या आती है। इस संबंध में पंजाब सरकार के साथ बातचीत कर हल निकाले जाने की आवश्यकता है।

इस पर वीसी के माध्यम से चंडीगढ़ से जुडे प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि इस संबंध में उचित माध्यम से समाधान निकलवाया जाएगा। फिर भी इस मानसून सीजन के लिए तात्कालिक आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिले में जल निकासी के लिए 150 एचपी क्षमता के पंप सैट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस संबंध में तैयारी है। पीएमडीए के पास दो नालों की व्यवस्था है, इनमें से एक नाले की पूर्ण रूप से सफाई हो चुकी है। दूसरे नाले की सफाई का काम चल रहा है।

जिले में कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला में लोगों की सुरक्षा व सहयोग के लिए फल्ड कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष  नंबर 0172 2562135  है, जिसमें 24×7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

For Detailed

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को चंडीगढ़ के एक होटल में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान किडनी प्रत्यारोपण के क्षेत्र में योगदान के लिए पंचकूला के वरिष्ठ किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन डॉ. नीरज गोयल को सम्मानित किया।
डॉ. गोयल को हरियाणा में किडनी ट्रांसप्लांटेशन कार्यक्रम की स्थापना और उसे आगे बढ़ाने में उनके अग्रणी प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। यह सुविधा कभी राज्य के उत्तरी भाग में उपलब्ध नहीं थी।
अपनी अथक प्रतिबद्धता और सर्जिकल विशेषज्ञता के माध्यम से, डॉ. गोयल ने न केवल हजारों लोगों के लिए किडनी ट्रांसप्लांटेशन कार्यक्रम को पहुंचाया, बल्कि हरियाणा को उन्नत किडनी की देखभाल में एक आत्मनिर्भर केंद्र भी बनाया है।

https://propertyliquid.com


अपने करियर के दौरान, डॉ. गोयल ने 1000 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांटेशन किए हैं, जिनमें से लगभग 400 सफल ट्रांसप्लांटेशन अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में की गई हैं, जहां वे यूरोलॉजी और ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं।


डॉ. गोयल ने कहा, “इस पहल से पहले, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जैसे क्षेत्रों के मरीजों को ट्रांसप्लांटेशन के लिए दिल्ली एनसीआर या अन्य मेट्रो शहरों की यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे उन्हें लंबी प्रतीक्षा सूची, लॉजिस्टिक कठिनाई और भावनात्मक तनाव का सामना करना पड़ता था। आज, ट्रांसप्लांटेशन सेवाओं की उपलब्धता ने न केवल हरियाणा बल्कि चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी के मरीजों के लिए नई उम्मीद जगाई है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं है – यह उन सभी मरीजों का है जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, जिन्होंने मेरे कौशल पर विश्वास किया और जिन्होंने मुझे अपने जीवन की कुछ सबसे कठिन यात्राओं में उनके साथ चलने दिया। यह उनकी वजह से है कि मैं आज जो कुछ भी हूं। यह पुरस्कार उनका है।”

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला, 1 जुलाई-      

For Detailed


 श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

https://propertyliquid.com

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 06.07.2025 से 20.08.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 02.07.2025 प्रातः 10:00 बजे से “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।  

https://propertyliquid.com