Posts

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकरण हेतू तिथि बढाई- उपायुक्त

पंचकूला 4 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि 7 सितम्बर तक बढा दी गई है। किसानों के लिए यह स्वर्णिम एवं अंतिम अवसर है, इसलिए इस योजना में अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लेना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण एवं कारगर योजना है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए किसान पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इनमें फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ शामिल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही सरकार की इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके।

पंचकूला 3 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय रोड़ सेफ्टी एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के अधिकारियों को सदैव जनता का जीवन सुरक्षित बनाने के ध्येय को लेेकर कार्य करना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जिसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व यातायात इंचार्ज को शामिल है। यह कमेटी जिला में ब्लाॅक स्पाॅट की पहचान के साथ साथ दुर्घटना होने वाले स्थानों की पहचान करके रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा विभिन्न सड़क मार्गो पर ट्रेफिक लाईट, स्पीड ब्रेकर एवं गढढों आदि की पहचान करके रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।


श्री आहूजा ने कहा कि वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाए, जिसमें विशेषकर थ्री व्हीलर आदि वाहनों की जांच करें। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर संकेत बोर्ड, स्ट्रीट लाईट, सीसीटीवी लगाने बारे भी अवगत करवाएं। विशेषकर निर्माणाधीन स्थल पर संकेत बोर्ड लगाना अनिवार्य है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। बैठक में एन एच पर दुर्घटना होने पर तुरंत मैडिकल सहायता देने के लिए मोबाईल ट्राॅमा सैंटर बारे भी चर्चा हुई।


बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे क्लीन मोरनी एवं ग्रीन मोरनी अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा बढाई गई है। इसके लिए मोरनी रोड़ पर कई स्थानों पर गति सीमा बोर्ड नहीं लगे हुए पुलिस विभाग ऐसे स्थानों की पहचान एवं गति सीमा निर्धारित करके अवगत करवाएं ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा गति सीमा के संकेत बोर्ड लगवाए जा सके।

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, एसीपी राजकुमार शर्मा, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रविन्द्र पाठक, कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 लड़कों का छात्रावास एवं सामुदायिक केन्द्र एम डी सी सैक्टर 6 को कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए अधिसुचित किया है।

पंचकूला 3 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 लड़कों का छात्रावास एवं सामुदायिक केन्द्र एम डी सी सैक्टर 6 को कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए अधिसुचित किया है।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इन केन्द्रों के सही क्रियान्वयन एवं नियमित मोनिटरिंग के लिए इंसीडेंट कमाण्डर नवीन शर्मा, डा. अनुज बिश्नोई, एवं नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जनरैल सिंह की संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 एवं अजय बंसल को सामुदायिक केन्द्र एमडीसी के कोविड केयर सैंटर में सुपरवाईजर नियुक्त किया है। आदेशानुसार एसडीएम को ओवरआॅल इंचार्ज एवं सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर को लगातार जिला प्रशासन को सूचना भेजने के लिए लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा है कि आने वाले धान की कटाई के मौसम के मद्देनजर पराली जलाने के जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है।

पंचकूला 3 सितम्बर – हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा है कि आने वाले धान की कटाई के मौसम के मद्देनजर पराली जलाने के जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है।

For Detailed News-


मुख्य सचिव कृषि विभाग के अधिकारियों एवं किसानों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में पराली जलाने वाले रैड जोन को विशेष रूप से फोकस किया जाए और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। पराली जलाने की घटनाएं न हों, इसके लिए निगरानी टीमों का गठन कर नोडल अधिकारी बनाये जाएं। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर पंचायतों व किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक करें।


उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से फसल अवशेष पराली आदि के न जलाए। इससे धरती की उपजाऊ शक्ति कम होती है तथा पर्यावरण भी दूषित होता है। इसलिए ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशानुसार लोगों को फसल के अवशेष न जलाने के साथ मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा आदि की गांव स्तर पर अभियान चलाकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष न जलाने के अभियान को सामाजिक मुहिम बनाएं ओर इसके आग से होने वाले नुकसान के प्रति भी लोगों को प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पराली न जलाने के लिए लोगो को प्रेरित करने हेतू जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कृषि व पचंायत एवं विकास विभाग के सहयोग से गांवों में ई-ग्राम सभाओं का आयोजन लोगों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में कस्टम हायर सैंटरों के माध्यम से छोटे एवं कम जोत वाले किसानों को भी सामुहिक रूप से लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए आईईसी गतिविधियों को बढाया जा रहा है जिनमें लोगों को पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का संकल्प भी करवाया जाता है। वीसी में मेरा पानी मेरा विरासत योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा जैसी योजनाओं बारे भी विस्तार से किसानों को लाभान्वित करने बारे चर्चा की गई।


उपायुक्त ने कहा कि गत वर्ष जिला में पराली जलाने वाले 14 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वीसी में जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, उपकृषि निदेशक वजीर सिंह सहित भरेली गांव के किसान भी शामिल हुए।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

गांव बटवाल में ई ग्राम सभा का आयोजन -उपायुक्त

पंचकूला 2 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने की समस्या बारे किसानों को जागरूक करने के उदेश््य से 3 सितम्बर को बरवाला खण्ड के गांव बटवाल कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष ई-ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रायः इन गावों में फसल अवशेष जलाने के ज्यादा मामले संज्ञान मे ंआते है। इन गा्रम सभाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि 14 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी जिसके अन्तर्गत खण्ड बरवाला के गांव भरेली, श्यामटू, बतौड, भगवानपुर व शाहपुर में ई- ग्राम सभाएं आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को गांव सुन्दरपुर में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद खण्ड रायपुररानी के गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को गांव ककराली, 8 सितम्बर को गांव टाबर, 9 सितम्बर को गांव मौली, 10 सितम्बर को गांव रामपुर, 11 सितम्बर को गांव फिरोजपुर, 14 सितम्बर को गांव गढ़ी कोताहा में ग्राम सभाए आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने किसानों से अनुरोध है कि इन गा्रम सभाओं में भाग लेकर कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी लें।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू सोलर पम्प-अतिरिक्त उपायुक्त

जिला के किसान भी उठा सकते हैं लाभ

पंचकूला 2 सितम्बर – अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी मनीता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा सोलर पम्प योजना के तहत 3 व 10 हाॅर्स पावर के सोलर पम्प उपलब्ध करवाने के लिए saralharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्यो के अलावा गौशालाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने हेतू सोलर पम्प मुहैया करवाए जाते है। उन्होंने बताया कि वाटर यूजर एसोसिएशन एवं सामुहिक सिंचाई के लिए भी किसान सोलर पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का ध्येय किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए भी प्रोत्साहित करना है ताकि जल सरंक्षण योजनाओं को भी बढावा मिले और किसान कम पानी का उपयोग करके अच्छा उत्पादन भी कर सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत भूमिगत पाईप लाईन लगवाना अनिवार्य है। इसके अलावा पहले से पाईप लाईन लगाए किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल आॅनलाईन ही स्वीकार किए जाएगें। योजना की अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा विभाग राजेन्द्र कुमार के दूरभाष 0172-2582337 एवं मोबाईल 7986033796 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

परिवार पहचान पत्र के अपडेशन का कार्य शुरू-उपायुक्त

पंचकूला 2 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 3 से 5 सितम्बर तक जिला के गंाव स्तर पर स्कूलों में परिवार पहचान पत्र में अपडेशन का कार्य करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया है।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य चल रहा है। इनके लिए गठित कमेटियों द्वारा एकत्र डाटा एकत्र किया गया है। एकत्र डाटा अपडेशन करने के लिए परिवार के मुखिया से पूर्ण जानकारी हेतू गांव स्तर पर स्कूलों में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएगे। इन कैम्पों के लिए संबधित गांव के पटवारी, ग्राम सचिव, नम्बरदार एवं सरपंच आदि को जानकारी उपलब्ध करवा दी ताकि वे इन शिविरों बारे गांवों में मुनादी करवा सके।


https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला के नागरिकों को संबधित स्कूलों में आवश्यक दस्तावेजों सहित पहंुचकर अपने परिवार पहचान पत्र में अपडेशन कार्य करवा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि गांवों में लगाए जाने वाले कैम्पों में अपडेशन के लिए अभिभावक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के वोटर कार्ड व बैंक की पासबुक साथ लेकर आएं ताकि उनके परिवार पहचान पत्र कार्य को अपडेशन किया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के बाद सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए किसी भी पात्र व्यक्ति को कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि पात्र व्यक्ति के पास योजना का लाभ लेने के लिए संदेश स्वतः ही आएगा। इस प्रकार वह व्यक्ति इसके माध्यम से सरकार सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेगा। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र से जरूरतमंद व्यक्तियों के आर्थिक स्तर में सुधार कर उनका सर्वागींण विकास करना ही मुख्यध्येय है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

युवा रोजगार मेले के लिए करें आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त

पंचकूला 2 सितम्बर – युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को रोजगार विभाग की वैबसाईट hrex.gov.in पर आनलाईन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आनलाईन विभाग की वैबसाईट hrex.gov.in पर जोबसीकर्स सैक्शन में जाकर नियोक्ता को इम्पलायर्स सैक्शन में पंजीकरण करवाना है। इसमें नियोक्ता अपने इम्पलायर आईडी, पासवर्ड इज हरेक्स वैबसाईट पर लोगिन करके जाॅब फेयर सैक्शन में रिक्तियाॅ अपलोड कर सकते है। इस प्रकार निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवा अपनी जोबसीकर आई डी पासवर्ड से लोगिन करके अपनी योग्यतानुसार रिक्तियाॅ देखकर आनलाईन आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

आयुष डा. कोरोना रोगियो को मानसिक रूप से कर रहे सशक्त-मिश्रा

पंचकूला 2 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


डा. मिश्रा ने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हो।


डाॅ0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरीपुर, स्वास्तिक विहार, टागरा, कालका, हिमशिखा, पिंजौर, मानकपुर, विश्वकर्मा कालोनी, शिव कालोनी, अब्दलापुर, वी के कालोनी, एमडीसी सैक्टर 5, 6 तथा सैक्टर 8, 7, व 6 सैक्टरों के कंटेनमेंट जोन में गठित कमेटियों ने गोलियां बांटने का कार्य किया।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।

पंचकूला 1 सितम्बर- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष एक अक्तुबर को अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन इन पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए:षत् वर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, आजीवन उपलब्धियां पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, वरिष्ठ पैंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभागल केन्द्र पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आंमत्रित किए गए है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आवेदन जमा करवा सकते है। पुरस्कार राशि, पात्रता की शर्ते व स्कीम की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट httt://www/socialjusticehry.gov.in पर ली जा सकती है।