Posts

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

संपत्‍ति कर नोटिसों की जांच होगी

पंचकूला, 30 जुलाई

विधान सभा अध्‍यक्ष ने दिखाई सख्‍ती, अफसरों को तलब कर दिए जांच के आदेश

For Detailed News-

पंचकूला वासियों को अनाप शनाप आ रहे संपत्‍ति कर के नोटिसों पर हरियाणा विधान सभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने सख्‍ती दिखाई है। बृहस्‍पतिवार को उन्‍होंने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को विधान सभा सचिवालय बुलाया और मामला उनके संज्ञान में लाया। गुप्‍ता ने कहा कि संपत्‍ति कर की अदायगी के बावजूद शहरवासियों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। यह मामला गंभीर अनियमितताओं की ओर से संकेत करता है, जिसकी उपयुक्‍त अधिकारियों से जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने संपत्‍ति कर की अदायगी में दो माह की छूट और देने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम का राजस्‍व बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्‍थानों के लिए विज्ञापन दरें संशोधित करने के आदेश भी दिए।

हरियाणा विधान सभा अध्‍यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया कि शहरवासियों से शिकायत मिली है कि शहरी निकाय विभाग की ओर से संपत्‍ति कर की अदायगी के बावजूद लोगों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। अनेक ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें संपत्‍ति मालिक अदायगी की रसीद लेकर विभाग के कार्यालय जाते हैं तो वहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता। कर्मचारी इस पर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाते।

गुप्‍ता ने कहा कि आशियाना फ्लैट में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी संपत्‍ति कर के नोटिस थमाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने 50 वर्ग गज तक की संपत्‍ति को करमुक्‍त किया है। ऐसे में 30 गज के फ्लैट में रहने वाले लोगों से संपत्‍ति कर मांगना, विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

गुप्‍ता ने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को शहर के सार्वजनिक स्‍थानों पर लगने वाले विज्ञापन की दरों में संशोधन करने को भी कहा। उन्‍होंने कहा है विज्ञापन की दरें ज्यादा होने के कारण कारोबारी इनमें रूचि नहीं ले रहे, जिस कारण अधिकतर स्थान खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में विज्ञापन की दरें दिल्ली और गुरुग्राम जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर निर्धारित की गई है, जो तर्कसंगत नहीं है। विज्ञापन दरें तर्कसंगत की जानी चाहिए, जिससे कि नगर निगम को आमदनी हो सके।

https://propertyliquid.com/

काउटंर पर नकदी जमा करवाने वालों को ज्‍यादा दिक्‍कत

शहरी निकाय विभाग को संपत्‍ति कर की अदायगी तीन प्रकार से की जाती हैं। ज्‍यादातर लोग विभाग के कार्यालय में नकदी या बैंक में कर की राशि जमा करवाते हैं। अब कुछ लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट करनी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दिक्‍कत विभाग के कार्यालय में नगदी जमा करवाने वालों को ज्‍यादा हो रही है। आशंका है कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने नगदी लेने के बाद उसका रिकॉर्ड नहीं संभाला। इस वजह से लोगों को दोबारा नोटिस दिए जा रहे हैं।

कंपनी की कार्यशैली पर संदेह, जांच के आदेश

पंचकूला में संपत्‍ति कर के संग्रहण के लिए शहरी निकाय विभाग ने एक कंपनी से अनुबंध किया था। इसके बदले विभाग कंपनी को मोटी अदायगी भी कर चुका है। अब विधान सभा अध्‍यक्ष का कहना है कि कंपनी के काम में इतनी खामी थी तो उसे अदायगी कैसे कर दी गई। उन्‍होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। गुप्‍ता का कहना है कि इससे जहां लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं आर्थिक नुकसान का भी अंदेशा है। उन्‍होंने कहा कि पंचकूला में बड़ी संख्‍या में वरिष्‍ठ नागरिक रहते हैं और कर्मचारियों की इस प्रकार की कार्यशैली से उन्‍हें काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 29 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 46 पंचकूला तथा 4 मामले सोलन, चण्डीगढ, बद्दी व सोनीपत से सबंधित है। पंचकूला के टेपरियां गांव में 7, नंवानगर में 8, मंढावाला में 6 तथा मोलीवाली में 4 मामले आए है। इसी प्रकार ढण्ढारडू में एक, सैक्टर 7 में 2, विराटनगर में 2, चरनियां में एक, सैक्टर 21 में एक, सैक्टर 8 में 2, चण्डींमंदिर में 2, सैक्टर 12 ए में एक, सैक्टर 19 में एक, सैक्टर 2 में एक, मंटावाला में एक, एमडीसी में एक, कालका में एक तथा आईटीबीपी में एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 637 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 498 पंचकूला तथा 112 मामले बाहर के है। इनमे से 241 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 255 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 18641 नमूने लिए गए है। इनमे 17722 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 281 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओमप्रकाश सैक्टर 1 पंचकूला के साकेत अस्पताल में बन रहे कृत्रिम अंगों का जायजा लेते हुए एवं रोगियों का हालचाल जानते हुए।

पंचकूला, 29 जुलाई- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने मदर टेरेसा साकेत ओर्थोपेडिक अस्पताल सेक्टर-1 पंचकूला और साकेत फिजियोथेरेपी महाविद्यालय व पुनर्वास केंद्र चण्डीमंदिर का दौरा कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया।


श्री यादव ने अस्पताल में बनाए जा रहेे कृत्रिम अंगों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और अस्पताल में दाखिल मरीजों से उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान चिकित्सकों ने राज्य मंत्री को बताया कि यहां पर अलग-अलग तरह कृत्रिम अंग बनाए जाते हैं। ये बहुत कम दामों पर मरीजों को दिए जाते हैं। अस्पताल के डायरेक्टर ने मंत्री को अवगत कराया कि यहां पर नई तकनीक की मशीनों और वर्कशाप के लिए नई बिल्ंिडग की जरूरत है।

For Detailed News-


राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सकों से सलाह कर प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक वर्कशाप के लिए नई बिल्ंिडग और नई तकनीक की मशीनों व आवश्यक सामान के लिए प्रपोजल बनाकर सरकार को भिजवाएं ताकि जल्द से जल्द मरीजों को ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जा सके।


श्री यादव को बताया कि साकेत अस्पताल 30 बैड का है और यहां पर प्रतिदिन 400 की संख्या तक ओ.पी.डी. पहुंच जाती हंै। इसके अलावा यहां पर एक्स-रे, ओपरेशन थिएटर, प्लास्टर व ड्रेसिंग रूम, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक कार्यशाला इत्यादि हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 78 मरीजों का ईलाज मुफ्त में किया गया है।

https://propertyliquid.com/


मंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और सेना को अधिक शक्ति मिलेगी व दुश्मनों के हौसले परास्त हो जाएंगे। उन्होंने राफेल के भारत में आने पर सैनिकों के साथ-साथ देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ज्वाइट डायरेक्टर श्रीमति अलका यादव व साकेत अस्पताल के डायरेक्टर श्रीमति डॉ. अपराजिता सोंध भी मौजूद थी।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

For Detailed News-

पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 33 के तहत तुरंत प्रभाव से किसी प्रकार के घग्गर व इसकी सहायक नदियों में बरसाती पानी के उफान आने से किसी प्रकार अप्रिय घटनाओं को रोकने एवं प्रभावी कदम उठाने के आदेश जारी किए है।


उपायुक्त राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबधित पंचायतें ठीकरी पहरा लगाएं ताकि किसी प्रकार की जान व माल की हानि न हो। उन्होंने विशेषकर बुर्जकोटिया, कौशल्या डैम व माजरी चैक घग्गर नदी में पुलिस पैट्रोलिंग डयूटी लगाने के भी निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि बुर्जकोटिया में जेसीबी से खुदाई करके रास्ता बंद कर दिया गया है ताकि कोई नहाने के लिए न जा सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त जिला में विशेषकर जलभराव वाले खतरनाक स्थानों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी चिहिन्त किए गए ऐसे स्थानों पर चेतावनी संकेत बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दिनों में घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों में बरसात से ज्यादा पानी आने पर किसी प्रकार की दुर्घटना न घटित हो सके। इसके अलावा पानी के उच्च बहाव की भी सूचना भी देना सुनिश्चित करेंगेें ताकि कोई भी व्यक्ति उच्च बहाव वाले पानी के नजदीक न जाए। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी कौशल्या डैम पर नाव एवं बाढ बचाव के अन्य आवश्यक उपकरण एवं तेल आदि का उचित प्रबंध करें।


आदेशानुसार एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका संबधित क्षेत्रों के ओवर आल इंचार्ज होंगें ओर किसी प्रकार की जान व माल के नुकसान को रोकने व आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहेंगें। इसके अलावा पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी 24 घण्टें ऐसे स्थानों की सख्ती से निगरानी रखेंगें। इसके अलावा कालका में आईटीबीपी क्षेत्र का पानी उनकी दिवार के साथ साथ कच्चा नाला खोदकर एक स्थान पर आउटलेट के माध्यम से पानी निकालने के बारे भी विचार विमर्श किया गया ताकि सीधे रूप से पानी सड़क पर आकर परेशानी न डाले।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

उपायुक्त ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बागवानी, सब्जी, नकदी फसलों, डेयरी व दूध उत्पादक, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, कृषि प्रणाली व जैविक खाद उत्पादन की विविधिकरण की एकीकृत योजना, खारे पानी में मत्स्य पालन योजनाएं, रसायन मुक्त खेती अपनाने जैसी अनुठी एवं कारगर योजनाएं व्यापक स्तर पर क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जिला के प्रत्येक किसान को ग्रासरूट पर मिले ताकि वास्तव में किसान आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बन कर उभर सके।

https://propertyliquid.com/


जिन किसानों ने किन्हीं कारणों से धान, मक्का, बाजरा और कपास जैसी अपनी खरीफ फसलों का बीमा नहीं करवाया है, वे अब भी 31 जुलाई तक अवश्य बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों का बीमा भी किसानों से बहुत ही कम प्रीमियम में किया जा रहा है तथा ओलावृष्टि, सूखा, बाढ जैसी विषम परिस्थितियों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा मिलेगा। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी भीे समय-समय पर शिविरों व किसान गोष्ठियों के तहत किसानों को नई-नई योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहें ताकि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकें।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

पंचकूला 28 जुलाई- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने कल अंबाला पहुंच रहे पांच रफैल विमानों की बधाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को दी ।


उन्होने रक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ सरहदों पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तब भारतीय वायुसेना को अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से बड़ी ताकत मिलेगी । इससे हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की फायर पावर में बढ़ोतरी होगी।


श्री कटारिया ने बताया कि दुश्मन के विमानों को 150 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही मार गिराने की क्षमता इस विमान में हैं । राफेल अपनी बहुक्षमताओं के साथ दुश्मन के किसी भी विमान पर आसानी से हवा में निशाना लगा सकता है ।


केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हमारे किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं कि हमें आंख उठा कर देख सके जब भी किसी ने हमारी सीमा की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिश की तो उसको मुंह की खानी पड़ी है ।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए

For Detailed News-

पंचकूला 28 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 14 पंचकूला तथा एक मोहाली से सबंधित है। पंचकूला के महेशपुर में 3, सेक्टर 23, सुरजपुर, कालका, बीड घग्गर में से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है। इसके अलावा 4 मामले आईटीबीपी में आए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 587 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 452 पंचकूला तथा 108 मामले बाहर के है। इनमे से 222 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 228 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 180286 नमूने लिए गए है। इनमे 17425 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 273 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

नवीन एवं नवीनीकरणी ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौशालाओं, संस्थाओं और डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

पंचकूला 27 जुलाई- नवीन एवं नवीनीकरणी ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौशालाओं, संस्थाओं और डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि विभाग द्वारा 25 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 70 से 80 पशुओं वाली गौशालाएं, संस्थाएं ओर डेयरियां आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110 पशु रखने वाली तथा 45 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट के लिए 125 से 140 पशु रखने वाली गौशालाएं, डेयरियां, एवं संस्थाएं आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 60 मीटर क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट 175 से 180 पशु रखने वाली गौशालाएं, संस्थाएं और डेयरियां ही संस्थागत बायोगैस प्लांट के लिए आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 85 मीटर क्यूबिक मीटर के बायोगैस प्लंाट के लिए 250 से 270 पशुओं को रखने वाली संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में रखे जाने पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर से बेहतरीन संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। इसलिए जिला की गौशालाओं, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगवाने के लिए सरकार की अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बायोगैस प्लांट पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में कारगर होते हैं इसके अलावा बायो खेती के लिए भी आर्गेनिक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट को प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट बहुत ही लाभकारी होते है। इनसे निकलने वाली गैस का प्रयेाग खाना बनाने के साथ साथ घरेलू बिजली उत्पादन के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। बायोगैस प्लांट से निकलने वाली वेस्ट का प्रयोग आर्गेनिक खाद के रूप में खेतों में लाया जा सकता है जिससे जमीन उपजाऊ होने के साथ शुद्व एवं उच्च गुणवता युक्त खाद्यान्न मिलेगा। इस प्रकार गौशालाएं आर्गेनिक खाद की बिक्री करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हिमशिखा पिंजौर व गांव समलहेड़ी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 27 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर पोस्ट आफिस वाली गली बरवाला, मकान न0 436, बी-2 शिव कालोनी पिंजौर, मकान 183 ए, बी-4 मैन विराट रोड हिमशिखा पिंजौर व गांव समलहेड़ी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।
एक अन्य आदेश में उपायुक्त ने सैक्टर-2, जी एच 94 टावर ए सैक्टर 20, मकान 418 से 422 चण्डीमंदिर एवं गांव कोट के कंटेनमेंट क्षेत्रों को मुक्त कर दिया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, व कालका एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार बरवाला आनन्द रावल व तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीआईज करवाना सुनिश्चित करेंगें।

https://propertyliquid.com/


इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

मकान 878 सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 27 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मकान न0 13, सैक्टर 6, मकान न0 3, सैक्टर 11, मकान 31 नाडा साहेब, मकान न0 42 सैक्टर 21, मकान 78 महेशपुर, मकान 16 आशियाना सैक्टर 19, मकान 878 सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनके साथ लगते क्षेत्र बफर जोन में रहेगें।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई राजेश खुरान उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।