Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला जिला के नोडल आफिसर आनन्द मोहन शरण ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में बढते कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन उपाय उठाने के निर्देश दिए।

पंचकूला 27 अगस्त- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव एवं पंचकूला जिला के नोडल आफिसर आनन्द मोहन शरण ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में बढते कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन उपाय उठाने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


प्रधान सचिव ने कहा कि जिला के अस्पतालों में अतिरिक्त बैड, एम्बुलेंस सेवाओं एवं टैस्टिंग में बढौतरी करें ताकि कोरोना पोजिटिव रोगियों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा जिला की सभी पीएचसी, सीएचसी एवं अस्पतालों में टैस्टिंग की सुविधाएं बढाएं ताकि रोगी अपने नजदीकी केन्द्रों पर आसानी से कोरोना टैस्ट करवा सकें। उन्हांेने कहा कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आ जाती है उसे तत्काल एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल में लाया जाए ताकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ जल्द दिया जा सके। इसके लिए एम्बुुलंेंस वाहनों की संख्या में बढौतरी की जाए।

https://propertyliquid.com/


श्री शरण ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में बैड की उपलब्धता बढाई जाए। बढते हुए रोगियों की संख्या के मध्येनजर अतिरिक्त कोविड केयर सैंटर बनाए जाएं। सम्भव हो तो निजी अस्पताल को कोविड अस्पताल में तबदील करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। इसके साथ ही होम आईसोलेशन सेवाओं की समीक्षा कर उनमें भी बढौतरी की जाए।


बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में रोगियों की बढते हुए ग्राफ को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा ताकि प्रत्येक कोरोना पोजिटिव तक आसानी से पहंुच बन सके। इसके अलावा अन्य सेवाओं एवं वाहन सेवाओं में भी वृद्वि की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों एवं कोविड केयर सैंटरों में भी वृद्वि के साथ साथ बैड उपलब्धता बढाई जाएगी।


इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, पुलिस उपायुक्त, नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत अब तक एक लाख 34 हजार 214 दिनों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 5 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि व्यय की गई।

पंचकूला 27 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत अब तक एक लाख 34 हजार 214 दिनों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 5 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि व्यय की गई।


उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा योजना में जिला के 158 परिवारों को 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना में मजदूरों को सबसे अधिक 284 रुपए की मजूदरी प्रदान की जाती है जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यस्क को 15 दिन के अन्दर काम दिया जाना आवश्यक है। यदि उसे रोजगार नहीं दिया जाता तो उसे बेरोजगार भत्ते का भुगतान किए जाने का प्रावधान है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक साल में 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाना अनिवार्य है। इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों की गरीबी व भूखमरी से सुरक्षा करना है। इसके अलावा उत्पादनशील परिसम्पतियों का निर्माण, महिलाओं का सशक्तिकरण, गांव से शहरों की ओर पलायन रोकना व सामाजिक सुरक्षा को बढावा देना इस योजना का मुख्य ध्येय है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा योजना में जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन, सूखा रोधी, वनीकरण, और वृक्षारोपण, सिचंाई, नहरें, लघु और अति लघु सिंचाई कार्य, सिंचाई सुविधाएं, बागवानी, अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की जमीन का विकास या भूमि में सुधार के लाभार्थियों के भूमि का विकास, इंदिरा आवास योजना, पारम्परिक तालाबों का पुनरोद्वार और खारापन दूर करना, बाढ नियंत्रण और बचाव कार्य करवाए जाते है। इसके अलावा आवागमन को दुरूस्त करने के लिए सड़कों का निर्माण, नालियांें के साथ पुलियों का निर्माण जैसे कार्य भी करवाए जाते है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई

पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई है। इसके तहत किसानों को खरीफ 2020 मे ंबोई गई फसलो ंका विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा लेना चाहिए।


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण स्कीम है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसाना पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए व फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही चाहते हो। इसलिए अवष्य ही जिला के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने जिला के किसानों से अनुरोध है किया है कि वे 31 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवष्य करवाए ताकि फसलों की खरीद में कोई समस्या का सामना ना करना पडे़।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 26 अगस्त- – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।

For Detailed News-


प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

https://propertyliquid.com/


प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

पंचकूला, 26 अगस्त – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed News-


28 अगस्त, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला में कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया

प्ंाचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने की समस्या को देखते हुए किसानों को जागरूक करने के उदेश््य से जिला में कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रायः इन गावों में फसल अवशेष जलाने के ज्यादा मामले संज्ञान मे ंआते है। इन गा्रम सभाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा इन गा्रम सभाओं के आयोजन बारे सम्बन्धित गा्रम सचिव को आदेश जारी किए जा चुके हैं। यह गा्रम सभाऐं 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी जिसके अन्तर्गत खण्ड बरवाला में 26.अगस्त को गांव भरेली, 27 अगस्त को गांव श्यामटू, 28 अगस्त को गांव बतौर, 31 अगस्त को गांव भगवानपुर में आयोजित की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि एक सितम्बर को खण्ड बरवाला के गांव शाहपुर में, 3 सितम्बर को गांव बटवाल, 4 सितम्बर को गांव सुन्दरपुर, व खण्ड रायपुररानी में 7 सितम्बर को गांव ककराली, 8 सितम्बर को गांव टाबर, 9 सितम्बर को गांव मौली, 10 सितम्बर को गांव रामपुर, 11 सितम्बर को गांव फिरोजपुर, 14 सितम्बर को गांव गढ़ी कोटाहा में आयोजित की जाएगी।


उन्होंने किसानों से अनुरोध है कि इन गा्रम सभाओं में भारी संख्या में पहुचें ताकि कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त हो सकें।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

रॉकी मित्तल पहुंचे मां के दर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्ण स्वस्थ्य होने के लिए कराया हवन

पंचकूला 25 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत कई कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सूचना, जनसम्पर्क भाषा विभाग की पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने मंगलवार को कालका मंदिर में जाकर सभी के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया और मां के चरणों में मंगल कामना मांगी।

For Detailed News-


रॉकी मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर है। कालका मंदिर के प्रांगण में सभी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक हो जाने के लिए हवन कराया जा रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी पं0 शिव कुमार ने हवन करवाकर कोरोना वायरस से निजात दिलाने की मन्नतें मांगी। श्री काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इस कोरोना संकट के समय में जहां एक तरफ डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रॉकी मित्तल ने हवन करके वैदिक मंत्रों के माध्यम से सभी के जल्द से जल्द ठीक होने के कामना मांगी। गौरतलब है कि रॉकी मित्तल काली माता का भक्त हैं। पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जीत के लिये वह हवन पूजा अर्चना करवाते रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी रॉकी मित्तल ने हवन कराया था।


राॅकी मित्तल ने कालका में काली माता के मदिंर में हवन कराया और सीएम मनोहर लाल जी के स्वास्थ्य की कामना की, हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की दुआएं सीएम मनोहर लाल के साथ हैं क्योंकि मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता के लिए सैकड़ों योजनाओं शुरू की और पूरे राज्य में विकास से जुड़े कार्य करवाये। उन सभी की दुआएं सीएम मनोहर लाल के साथ जुड़ी हुई हैं। मनोहर लाल एक ईमानदार और जुझारु व्यक्ति हैं जो पूरे हरियाणा को अपना परिवार समझते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि हम सभी सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अन्य सभी कोरोना पॉजिटिव विधायकों को जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वरीय कामना करते हैं। रॉकी मित्तल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस हवन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनके मंत्रीमंडल के लोग बहुत जल्द स्वस्थ्य होकर राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना शुरु कर देंगे। इस समय रॉकी मित्तल हरियाणा पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन का पदभार संभाल रहे हैं। इस महत्वूपर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद रॉकी मित्तल ने हरियाणा पब्लिसिटी के कई आयामों में सक्रीय भूमिका निभाई है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है

पंचकूला 25 अगस्त। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है ताकि निर्धारित अवधि में सभी परिवारों के पहचान पत्र बनाकर लाभान्वित किया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए 348 कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटियां संबधित क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए स्कूल की छात्राओं के अभिभावक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में पहुंच रहे हैं। इनके दस्तावेज जांचने का कार्य अध्यापकों व प्राध्यापक द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा सभी अभिभावकांे का तापमान जांच यंत्र के द्वारा चेक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा हाथों को संक्रमण रहित करवाने के लिए सेनीटाईज का उपयोग किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि कमेटियों द्वारा कार्य संपूर्ण करने की प्रक्रिया स्कूल स्तर पर नियुक्त सिम सविता कंप्यूटर शिक्षक अनुपमा, सोनिया, जयबीर सिंह और लैब सहायक सुनीता के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा अभिभावक अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि लेकर नहीं पहुंच रहे हैं उन अभिभावकों से सभी दस्तावेजों के साथ आने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।


उन्हांेने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार की देखरेख मे स्कूल स्तर पर गठित कमेटी वरिष्ठ प्राध्यापक नैनाशील, गुणमती, बसंत, जयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, लीला, प्रीति और दिनेश परिवार पहचान पत्र जारी करने का कार्य 2 सितंबर तक हर संभव प्रयास से संपन्न करवाने का कार्य करेगी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचएमटी में 12 एकड भूमि पर एपल मार्केट का निर्माण किया

पंचकूला 25 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचएमटी में 12 एकड भूमि पर एपल मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा नैशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन डिजाईन एवं टैक्नोलोजी का भवन एवं कालका में खेल स्टेडियम बन कर तैयार हो चुका है।


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में विकास से जुडे़ हुए अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चार पुलों का निर्माण करवाया जाएगा। इनमें हंगोली से भावली नदी पर लगभग 326 लाख रुपए की लागत, कांसला देवी मंदिर हेतू भूड से मंदिर तक 265 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा ताकि आसपास के गांवों का बेहतर आवागमन हो सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि गांव इस्सरनगर से बक्सीवाला तक भोरिया नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल पर 497 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार बेरघाटी नदी पर पिंजौर मल्लाह रोडत्र पर 379 लाख रुपए की लागत से पुल बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों के लिंक रास्तों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगांे को आने जाने में दिक्क्तें पेश न आए। उन्होंने पिंजौर व नानकपुर में पीएचसी के अपग्रेडेशन बारे भी विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यों में तेजी लाएं।


श्री आहूजा ने कहा कि पंचकूला को उत्तर भारत के इकोनोमिक हब के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए अधिकारी विशेषतौर पर कार्यवाही करें ताकि आर्थिक रूप से विकसित करने में कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने बताया कि उतर हरियाणा बिजली निगम के कार्यालय भवन का 70 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है जिसे आगामी दो-तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका में 2.73 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों को जिला की सभी सड़क कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोड़ नेटवर्क बारे विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दें। इनमें निर्माण कार्य, लम्बाई, एवं पोजिशन की पूरी जानकारी होनी चाहिए।


बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नीली कं्रान्ति को बढावा देने के लिए सम्पदा योजना कारगर-उपायुक्त

मछली पालन व्यवसाय की पंचकूला में अपार सम्भावनाएं

पंचकूला 25 अगस्त- जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कमेटी के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2020-21 को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की गई।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि पंचकूला जिला में मत्स्य पालन को लेकर व्यापक स्तर पर सम्भावनाएं है। इसके लिए अधिकारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ओर मछली मार्केट के लिए भी स्थल का चयन करें ताकि किसानों को नीली कं्रान्ति की ओर अग्रसर करके आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाया जा सके। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी पवन कुमार को निर्देश दिए कि वे मत्स्य पालन व्यवसाय के बारे में किसानों व युवाओं को जागरूक करें ताकि इसका लोग इसे व्यवासाय के रूप में अपना सकें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर कालका, मोरनी, पिंजौर, रायपुर रानी क्षेत्र में मत्स्य पालन व्यवसाय को अपनाया जा सकता है। इस व्यवसाय को अपनाने के लिए अनुसूचित जाति के किसानों व महिलाओं को 60 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के किसानों एवं युवाओं को 40 प्रतिशत सबसिडी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना में मोटर साईकिल व साईकिल पर बाॅक्स रखकर युवाओं को मार्केटिंग करने के लिए भी अनुदान दिया जाता है।


बैठक में जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी पवन कुमार, लीड बैंक प्रबंधक बृजेश सिंह के अलावा कृषि, बागवानी, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।