Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है।

पंचकूला 22 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे चंडीगढ़ के 5, मोहाली व अंबाला के 2-2 , कैथल के 3, कुरुक्षेत्र और करनाल का एक एक मामले सहित 14 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 66 मामलों में सेक्टर 21 के 4, पिंजौर के 10, पुराना पंचकुला के 8, सेक्टर 4 के 11, राजीव कॉलोनी, एम डी सी कॉम्प्लेक्स के 3 -3, गांव कोट, सुरजपुर, बरवाला, सेक्टर 15, 12 ए, 11, 23 , सेक्टर 12 एवम् सी एम रेजिडेंस के 2 मामले शामिल है। इसी प्रकार सेक्टर 2, 9, 10, 16, 18, 26, औद्योगिक एरिया फेस 1, कालका, नानकपुर में भी एक एक मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 1893 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 1536 तथा 345 मामले बाहर के है। इनमे से 987 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 539 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 28160 नमूने लिए गए है। इनमे 26101 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 166 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अंत्योदय सरल पोर्टल एवं वैब हलरिस सैंटर पर ग्रामीण कृषि क्षेत्र की डीड रजिस्ट्रेषन की बुकिंग की प्रक्रिया में सुधार करने के लिए ई-अपोंयमेंट प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

पंचकूला 21 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में अंत्योदय सरल पोर्टल एवं वैब हलरिस सैंटर पर ग्रामीण कृषि क्षेत्र की डीड रजिस्ट्रेषन की बुकिंग की प्रक्रिया में सुधार करने के लिए ई-अपोंयमेंट प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब कोई नागरिक तहसील व उपतहसील स्तर की अपनी डीड रजिस्टेªषन के लिए ीजचचरूध्ध्रंउंइंदकपण्दपबण्पद पर सीधे जाकर ई-अपोयमेंट की बुकिंग कर सकते है ओर इसके बाद होम पेज पर प्रोप्रटी रजिस्ट्रेषन डीड अपोयमेंट की उपलब्धता को चैक भी कर सकता है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पोर्टल पर किसान अवश्य करें पंजीकरण-उपायुक्त

पंचकूला 21 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के किसानों को 25 अगस्त 2020 तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवष्य करवाना चाहिए ताकि उन्हें अपनी फसलों की खरीद एवं बिक्री में कोई समस्या का सामना ना करना पडे़।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही चाहते हो। इसलिए अवष्य ही जिला के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण स्कीम है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसाना पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए व फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है। इसमें जिला के किसानों को खरीफ 2020 मे ंबोई गई फसलो ंका विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना होगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ई-लोक अदालत में लगाई जाएगी 7 बैंच- सम्प्रीत कौर

पंचकूला 21 अगस्त- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में लोगों के अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।

For Detailed News-


प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच बैंच लगाई जाएगी। इसके अलावा पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में कुल 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

https://propertyliquid.com/


प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

शहर को ओर सुन्दर बनाने पर दिया जाएगा बल-उपायुक्त

पंचकूला 21 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नगर निगम की ओर से घर घर कूड़ा एकत्र करने, सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग करने एवं बल्क वेस्ट जनरेटर पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि पंचकूला को स्वच्छता के मामले में ओर अधिक सुन्दर एवं स्वच्छ बनाया जा सके। इसके अलावा पर्यावरण की दृष्टि से भी ओर अधिक ध्यान देकर वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में नगर निगम, पर्यावरण एवं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी माह में सेनीटेशन को लेकर वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से रेजिडेंस वैल्फेयर एसोसिएशन एवं सीनियर सिटीजन को स्वच्छता बारे अवगत करवाया जाएगा ताकि इस स्वच्छता अभियान से जुडकर सक्रिय योगदान दे सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने अलग भण्डारण, एकत्र एवं ट्रांसपोर्टेशन के निर्माण एवं उसे खत्म करना सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। निगम के अधिकारियों ने बैठक में अवगत करवाया कि वार्ड 20 के बिला गांव में भूमि की पहचान कर ली गई है। इसके लो एरिया में कूडे़ को अलग करके खाद बनाने आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


उपायुक्त ने प्लास्टिक वेस्ट के प्रतिबंध को लेकर भी अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए बताया कि अब तक शहर की विभिन्न दूकानों पर प्लास्टिक को लेकर 655 चालान कर उनसे चार लाख 26 हजार 400 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। उन्होंने बताया कि शहर में 100 मीटर की दूरी पर 300 स्थानों पर छोटे डस्टबिन लगाए गए हैेैै। इसके अलावा कूड़ा एकत्र करने के डस्टबिन भी शहर के अधिकांश क्षेत्र में स्थापित किए गए है। इसके अलावा 126 अधिक गंदगी वाले क्षेत्रों में लगाए गए गारबेज की व्हाटसअप के माध्यम से मोनिटरिंग की जा रही है।


श्री आहूजा ने बताया कि शहरी के सैक्टर 12 व औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में सहित 2 कम्पोजिंग युनिट लगाए गए है। औद्योगिक क्षेत्र के प्लांट को अपग्रेड किया जा रहा है जिसे आगामी माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा गांव जटवाडत्र में भी गीले कूड़े का बायोमेथेनेशन प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा एमडीसी में मैटिरियाल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर लगाया गया है। उन्हांेने बताया कि सैक्टर 21 में एक एमआरएफ होर्टिकल्चर वेस्ट सैटअप किया जा रहा है। पिंजौर व कालका में कम्पोजिंग व सेनीटेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे है जिन कार्य जोरों से चल रहा है। पिंजौर में लगने वाले प्लांट को अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा तथा कालका में आगामी माह में चालू हो जाएगा।


बैठक में निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, पर्यावरण अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया, सहायक संजय खन्ना सहित स्वच्छता अभियान से जुडे हुए अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए -उपायुक्त

पंचकूला 21 अगस्त- उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि किसान एवं कृषि कल्याण विभाग द्वारा कृषि लागत मूल्य को 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। किसानों को इन कृषि योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि किसान आर्थिक रूप से सषस्कत एवं मजबूत बन सकें।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भी किसानों के लिए बागवानी, सब्जी जैसी नकदी फसलों, डेयरी व दूध उत्पादक, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, कृषि प्रणाली व जैविक खाद उत्पादन की विविधिकरण की एकीकृत योजना, खारे पानी में मत्स्य पालन योजनाएं, रसायन मुक्त खेती अपनाने की योजनाएं व्यापक स्तर पर चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कृषि, बागवानी योजनाओं के साथ साथ पषुपालन व्यवसाय भी किसानों के लिए आत्मनिर्भर की दिषा में कार्य करता है ओर यह कृषि से ही जुड़ा हुआ व्यवसाय है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि सहकारिता विभाग के सहयोग से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रिटेल-आउटलेट्स खोलने जाएगें, जो इन क्षेत्रों में मिनी सुपरमार्किट की तरह कार्य करेगे। इनसे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा जिला के किसानों को खेती के तौर-तरीके तथा वित्तीय प्रबन्धन पर सलाह देने के लिए किसान मित्र भी लगाए जाएगें। इस प्रकार सरकार किसानों की सोच के अनुरूप कार्य कर रही है ताकि किसानों को अपनी उपज की फसलों का पूरा लाभ मिल सके।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ लागू की गई

पंचकूला 20 अगस्त- उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ लागू की गई है। इन योजनओं के तहत बच्चों एवं महिलाओं को दुग्ध उपलब्ध करवाने के अलावा बीपीएल किषोरियों को नेपकिन दिए जा रहे है।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि महिलाओं और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए दूध उपहार’ योजना के तहत एक से 6 वर्ष तक के तीन बच्चों और गर्भवती व दूध पिलाने वाली दो महिलाओं सहित पाँच लाभार्थियों को स्किम्ड मिल्क पाउडर के पैकेट वितरित किए जा रहे है। इसके अलावा ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं सचेत करने के लिए बीपीएल परिवारों की 10 से 45 वर्ष तक की महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन के पैकेट भी दिए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जायेगा। यह दूध सभी पौष्टिक तत्वों जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बी-12 के साथ-साथ विटामिन-ए और डी से युक्त होगा, जो शरीर में सूक्ष्म तत्वों व विटामिन की पूर्ति करेगा। इसी प्रकार महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत दिए जाने वाले पैकेट में 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग में भी छात्राओं को हर महीने छ सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने की योजना तैयार की जा रही है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 20 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी जिला में कोविड के बढते मामलों के मध्येनजर नियमित निगरानी के लिए 12 नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई है।

For Detailed News-


उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रूहील व नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को आईडीएसपी, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सेनीटेशन व काॅन्टेक्ट ट्रैसिंग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डा. राजीव नरवाल, डा. संदीप जैन, डा. अनिता वासुदेव, डा. मनकिरात को भी लगाया गया है। इसी प्रकार होम आईसोलेशन की मोनिटरिंग एवं जाचं के लिए मुकुंद व डा. मिनु ससन को लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार दून, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह व संयुक्त सचिव नगर निगम संयम गर्ग को स्वामी देवी दयाल, बीआरएस डैंटल काॅलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14, किसान भवन कोविड केयर सैंटरों की मोनिटरिंग के साथ साथ सरकारी अस्पतालों में बैड मैनेजमेंट का दायित्व सौंपा है। इनके साथ डा. अनुज बिश्नोई, डा. परविन्द्र जीत, डा. मोहित, डा. संजीव गोयल, डा. परमिन्द्र, डा. मीना बसंल, डा. विकास गुप्ता, डा. उमेश मोदी को लगाया गया है।

nbf


श्री आहूजा ने डाटा अपलोड इन एस-3 पोर्टल, वाॅलिटियंर के साथ कोर्डिनेशन, लैब मैनेजमेंट एण्ड रिर्पोटिंग प्राइवेट होस्पीटल के लिए जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी की जिम्मेवारी लगाई है। इनके साथ डा. सरोज अग्रवाल, डा. मनकिरत, डा. लिजा जोशी, डा. अमित सम्मी, डा. नीरज अरोड़ा को लगाया है। जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल को प्राईवेट होस्पीटल एवं पेड कोविड केयर सैंटर की मोनिटरिंग करेंगें। इनमें डा. सिवानी हुडा, डा. नीतु उनका सहयोग करेंगी। रोड. एण्ड ट्रासंपोर्ट सेवाओं के लिए महाप्रबंधक रविन्द्र पाठक का डा. अनुज बिश्नोई सहयोग करेंगी। इसके अलावा एसीपी राजकुमार को सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त ने जिला में बढते कोरोना रोगियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोनिटरिंग करने, कोविड केयर सेंटरों में प्रबंधन के अलावा नागरिकों को संवेदनशील एवं सचेत करने के साथ साथ कंटेनमेंट जोन को सेनीटाईज करने के निर्देश दिए।

पंचकूला 20 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में बढते कोरोना रोगियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोनिटरिंग करने, कोविड केयर सेंटरों में प्रबंधन के अलावा नागरिकों को संवेदनशील एवं सचेत करने के साथ साथ कंटेनमेंट जोन को सेनीटाईज करने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में नोडल अधिकारियों एवं इंसीडेंट कमाण्डर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य करें ताकि कोविड की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी मेहनत से जिला में बढते हुए कोविड रोगियों को रोक सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी बढौतरी की जा रही है।


उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर हैल्थ सर्वे किया जाएगा। इसके साथ जिला के सभी सीएचसी, पीएचसी सहित 19 स्थानों पर सैम्पलिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे पहले केवल 9 स्थानों पर ही नमूने लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाऐं। इसके अलावा सर्विलेंस प्लान के तहत जिला स्तरीय मोनिटरिंग व्हाटसअप कोविड गु्रप बनाया गया है। इसकी नियमित रूप से निगरानी करें।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में पूरी निगरानी रखने, बायो मैडिकल वेस्ट का डिस्पोजल करने पर विशेष बल दिया जाए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीले व हरे रंग के बैग उपलब्ध करवाए जाएगें ताकि अलग अलग कूडे़ को आसानी से एकत्र कर सही निस्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में कंट्रेक्ट रेसिंग के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है ताकि रोगी के सम्पर्क में आने वाले अधिक से अधिक व्यक्तियों की कंट्रेक्ट रेंसिंगकी जा सके। इस कार्य में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि सेनीटेशन कार्य भी पूरी तन्मयता के साथ किया जाएगा। इसके लिए इंसीडेंट कमाण्डर पूरी निगरानी रखेंगें और निगम के अधिकारियों के साथ तालमेल कर समय पर सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा होम आईसोलेशन पर पूरी निगरानी रखी जाए और पीड़ित से लगातर सम्पर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने होम आईसोलेन के लिए लगाए गए पोस्टर भी लगे होने चाहिए। अधिकांश लोग इन पोस्टरों को हटा देते है। उन्होंने जिला में रेपिड एक्शन टीम का गठन करने, कोविड केयर सैंटर, बैड मैनेजमेंट, डाटा इंट्री, लैब मैनेजमेंट आदि पर विस्तार से जानकारी ली और उनमें सुविधाओं के बारे निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल, सिविल सर्जन डा. सयंम गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए नए अध्यादेश लागू किए है, इन अध्यादेशों के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा।

पंचकूला 18 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए नए अध्यादेश लागू किए है, इन अध्यादेशों के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा। अब वन नेशन वन मार्केट की तर्ज पर किसानों को अपनी उपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी। इससे कृषि उपज का बाधा मुक्त अंतर-राज्य व्यापार संभव हो सकेगा। अहम पहलू यह है कि किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी और इससे एक देश एक बाजार की संकल्पना को बढ़ावा मिलेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार के इन अध्यादेशों से किसानों की आय में इजाफा होगा और वह अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1956 में संशोधन कर अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से उत्पादन, भंडारण, ढुलाई और वितरण करने की आजादी से व्यापक स्तर पर उत्पादन करना संभव होगा। सिर्फ अकाल, प्राकृतिक आपदा, युद्ध और कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी जैसी हालात में ही इन कृषि उपजों की कीमतों को नियंत्रित किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने कहा कि इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार ने मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश 2020 को भी स्वीकृति दे दी है। यह अध्यादेश किसानों को शोषण के भय के बिना समानता के आधार पर सामानों की खरीद बिक्री की आजादी देगा। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के लिए एक देश एक बाजार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। केन्द्र सरकार के तीन अध्यादेशों के जरिए लाए गए इन कानूनों से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा। देश में किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिले और वो देश में कहीं भी जाकर अपनी उपज बेच सके, इसके लिए केन्द्र सरकार ने अध्यादेशों पर मुहर लगा दी है।


उपायुक्त ने कहा कि कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 किसानों को उनकी उपज देश में किसी भी व्यक्ति या संस्था को बेचने की इजाजत देता है। अब यह सचमुच वन नेशन वन मार्केट होगा। किसान अपना प्रोडक्ट खेत में या व्यापारिक प्लेटफॉर्म पर देश में कहीं भी बेच सकते हैं इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दौगुना की जाए। इस लक्ष्य को लेकर सरकार नीतियों को लागू कर रही है। इन नीतियों को हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इन नीतियों से किसानों को सीधा फायदा होगा और किसान अपनी इच्छा से किसी भी राज्य के अच्छे बाजारों में जहां उनकी फसल के उंचे दाम मिलते हो, वहां पर अपनी फसलों को बेचने में सक्षम होंगे।