Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 158 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 13 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 158 मामले पोजिटिव आए। इनमें 120 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5463 मामले आए हैं जिनमें से 4110 पंचकूला के हैं। इनमें से 2738 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1331 मामले एक्टिव रह गए है और 52970 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एंक्लेव, हैंगोला, ननाकपुर में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा कालका, कोट, सकेतड़ी, बुढ़नपुर, सेक्टर 6, 8, 10, 11, 12, 14, 16, 26 में दो-दो, बरवाला, चांदी मंदिर, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 2, 17, 25 में 3-3, रायपुररानी व सेक्टर 28 में चार-चार, एम डी सी सेक्टर 5, सैक्टर 7, 19 में 5 – 5, सुरजपुर में 6, सैक्टर 20 में -7,, सैक्टर 21 में 9, सैक्टर 15 में 11 तथा पिंजौर में 16 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर मास्क, साबुन बांटते हुए रैडक्रास शाखा के सदस्य।

पंचकूला 12 सितम्बर – उपायुक्त एवम प्रधान जिला रैड क्रोस शाखा पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा के आदेश अनुसार तथा सचिव सविता अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला रैड शाखा द्वारा विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर वृद्धाश्रम सेक्टर 15 में विशेषकर बुजुर्गो के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


विश्व प्राथमिक सहायता दिवस का उद्देश्य -फर्स्ट ऐड सेव लाइफ- रखा गया । इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस व सेंट जॉन के स्वयंसेवकों को बताया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति या अचानक बीमार व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देकर उसके अमूल्य जीवन को कैसे बचा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो उसके दिल की धड़कन रुक जाती है, सांस किर्या में बाधा हो जाती है तो उस व्यक्ति को सीपीआर देकर उसके बहुमूल्य जीवन को बचा सकते हैं।


उन्होने बताया कि किसी भी आपात काल स्थिति भी आपातकालीन नंबर तो पुलिस 101 फायर ब्रिगेड 108 1073 वे 1033 का प्रयोग करके मदद ली जा सकती है। इसके साथ-साथ प्रतिभागियों को बिजली का करंट लगना, पानी में डूबना, किसी के गले में कोई चीज को फंसना, आग में जलना, दिल का दौरा पड़ना, दिमाग का दौरा पड़ना, किसी जानवर द्वारा काटना जैसे सांप, कुत्ता, मधुमक्खी का सदमा होना, रोगी की घटना होते ही सबसे नजदीकी अस्पताल में सही तरीके से पहुंचाना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर प्रतिभागियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मरीजों को मध्य नजर करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के सही प्रयोग के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की गई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों के हाथ सैनिटाइज करवाए गए तथा मास्क एवं साबुन इत्यादि भी बांटे गए। इसके साथ साथ प्रतिभागियों को रक्तदान, अंगदान, एचआईवी एड्स, पर्यावरण स्वच्छता अभियान, योगाभ्यास पोस्टिक आहार इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।


इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक विजय कुमार, सहायक सचिव रमेश चैधरी, राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक सुशील कुमार, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता चन्दरपाल व शीला देवी, सुपरवाइजर गंभीर सिंह, सतीश चंद सहायक व अन्य सवयंसेवक भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 288 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 12 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 288 मामले पोजिटिव आए। इनमें 178 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5305 मामले आए हैं जिनमें से 3990 पंचकूला के हैं। इनमें से 2665 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1284 मामले एक्टिव रह गए है और 51922 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, भगवानपुर, कुण्डी, माजरी चैक, एमडीसी सैक्टर 4, नाडा साहेब, सकेतड़ी, सुरजपुर, टिपरा, सैक्टर 7, 9, 14, 25, 30 में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र फेस-2, खड़क मंगोली, रामगढ, सरकपुर, टागरा कलीराम, सैक्टर 4 एवं 24 में दो-दो, बुढनपुर, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 17, 26, 28 में 3-3, चण्डींमदिर एवं सैक्टर 27 में चार-चार, सैक्टर 16, 20, 21 में 5-5, नानकपुर व सैक्टर 10 में 6-6, सैक्टर 2, 11 में 7-7, सैक्टर 8 में 8, सैक्टर 12ए में 10, सैक्टर 12 व 19 में 11-11, सैक्टर 15 में 12, कालका में 14 तथा पिंजौर में 20 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आयुष काढा कोरोना रोगियों के लिए कारगर -मिश्रा

पंचकूला 12 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है। आयुष काढा कोरोना रोगियों के लिए कारगर साबित हो रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होनंे बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।


डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सहित 45 कंटेनजोन जोन में गठित 8 कमेटियों ने 195 व्यक्तियों को 2723 आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी गोलियां बांटने का कार्य किया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पोष्टिक आहार बारे जागरूक करते हुए प्राध्यापक

पंचकूला 12 सितम्बर – उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे पोषण माह अभियान के दौरान किशोर स्वास्थ्य शिक्षा विषय पर राजकीय महाविद्यालय कालका में आॅनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में रैडक्रास सोसायटी की प्रभारी प्रो. नीतू चैधरी ने किशोरियां को स्वास्थ्य शिक्षा पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

For Detailed News-


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सामान्य अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डा. सरोज अग्रवाल ने किशोरियों को पोष्टिक आहार लेेने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका संर्वागींण विकास सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में यह अवधारणा है कि लड़कों को ही पोषण युक्त पोष्टिक आहार लेना चाहिए। इस सोच के कारण लड़कियां बहुत कम आहार लेती है ओर पोष्टिक एवं प्रोटीन युक्त आहार लेने से गुरेज करती हैं जिसके कारण उनके शरीर में ऐनिमिया, आयरन आदि आवश्यक तत्वों की कमी हो जाती है। इसलिए अभिभावकों को भी इस ओर अधिक ध्यान देना चाहिए तथा लड़कियों को भी प्रोटीन युक्त पोषण आहार लेना चाहिए ताकि सरकार की सोच के अनुरूप बालिकांए भी हृष्टपुष्ट बन सकें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लड़के व लड़कियां समाज में बराबर के भागीदार होते हैं तो फिर खान पान में भी समानता रखनी चाहिए। इसके अलावा हमारा शरीर सबसे बड़ी एक पंूजी है। इसे चलाने के लिए हमें पोषण तत्वों की आवश्यकता होती है। पोषण तत्वों में हमें दूध, पानी, कार्बोहाईड्रेड, विटामिन, प्रोटीन आदि लेने चाहिए तथा हमें जंक फूड से बचना चाहिए। जंक फूड हमें से अनेक व्याधियां उत्पन्न होती है।
प्राचार्य प्रोमिला मलिक, प्रो. स्वाति अरोड़ा, प्रो. शबनम, प्रो. सुशील कुमार, सहित कई प्राचार्यो ने विस्तार से किशोरियों को पोष्टिक आहार लेने के लिए सचेत एवं जागरूक किया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण माह के दौरान जिला के स्वास्थ्य केन्द्रोें में गर्भवती महिलाओ, दूध पिलाने वाली माताओं, बच्चों को पोषण आहार बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया।

पंचकूला 11 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण माह के दौरान जिला के स्वास्थ्य केन्द्रोें में गर्भवती महिलाओ, दूध पिलाने वाली माताओं, बच्चों को पोषण आहार बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया।
सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह के दौरान विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष कर पोष्टिक आहार संबधी गतिविधियां चलाकर महिलाओं, बच्चों, दूध पिलाने वाली माताओं को जानकारी दी जा रही है। इस अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के संर्वागीण विकास हेतू कोविड को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियांें के माध्यम से लाभान्वित करने का किया जाएगा।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान जिला की आंगनबाड़ी केन्द्रों मे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को प्रोटीनयुक्त डाईट, एनिमिया आदि से बचाव के लिए महिला गोष्ठी, मदर मिटिंग, कम्युनिटी बेसड इवेंट एवं गावं स्तर पर हेल्थ सेनीटेशन न्यूट्रीशन दिवस जैसे कार्यक्रम भी चलाकर पोष्टिक आहार बारे उन्हें प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा कई स्वास्थ्य केन्द्रों में पौधारोपण कर कीचन गार्डन के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगोें को स्वच्छता के प्रति संकल्प भी करवाया गया।

https://propertyliquid.com/


सिविल सर्जन ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट की संयुक्त टीम जन जन तक पहुंचकर जिला को कुपोषण से मुक्त बनाया जाएगा। इसके तहत पोषण वाटिका, एनिमिया, डायरिया प्रबंधन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें जिनमें आयरन युक्त आहार पोष्टिक आहार पर बल देते हुए महिलाओं एवं बच्चों का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 18 सितम्बर को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 11 सितम्बर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 18 सितम्बर को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।

For Detailed News-


प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

https://propertyliquid.com/


प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू सोलर पम्प-अतिरिक्त उपायुक्त

पंचकूला 11 सितम्बर – अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी मनीता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा सोलर पम्प योजना के तहत 3 व 10 हाॅर्स पावर के सोलर पम्प उपलब्ध करवाने के लिए saralharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्यो के अलावा गौशालाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने हेतू सोलर पम्प मुहैया करवाए जाते है। उन्होंने बताया कि वाटर यूजर एसोसिएशन एवं सामुहिक सिंचाई के लिए भी किसान सोलर पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का ध्येय किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए भी प्रोत्साहित करना है ताकि जल सरंक्षण योजनाओं को भी बढावा मिले और किसान कम पानी का उपयोग करके अच्छा उत्पादन भी कर सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत भूमिगत पाईप लाईन लगवाना अनिवार्य है। इसके अलावा पहले से पाईप लाईन लगाए किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल आॅनलाईन ही स्वीकार किए जाएगें। योजना की अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा विभाग राजेन्द्र कुमार के दूरभाष 0172-2582337 एवं मोबाईल 7986033796 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

युवा रोजगार मेले के लिए करें आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त

पंचकूला 11 सितम्बर – युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को रोजगार विभाग की वैबसाईट hrex.gov.in पर आनलाईन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आनलाईन विभाग की वैबसाईट hrex.gov.in पर जोबसीकर्स सैक्शन में जाकर नियोक्ता को इम्पलायर्स सैक्शन में पंजीकरण करवाना है। इसमें नियोक्ता अपने इम्पलायर आईडी, पासवर्ड इज हरेक्स वैबसाईट पर लोगिन करके जाॅब फेयर सैक्शन में रिक्तियाॅ अपलोड कर सकते है। इस प्रकार निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवा अपनी जोबसीकर आई डी पासवर्ड से लोगिन करके अपनी योग्यतानुसार रिक्तियाॅ देखकर आनलाईन आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला में आज 256 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि।

पंचकूला:

पंचकूला में कल देर रात से अबतक 256 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आए हैं सामने।

वहीं 2 और मरीज़ो की कोरोना संक्रमण से हुई मौत।

पंचकूला नागरिक अस्पताल में डॉ मनकीरत ने की पुष्टि।

उन्होंने बताया कि ये 256 कोरोना संक्रमित मरीज़ पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से शामिल हैं।

साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

https://propertyliquid.com/