Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में बडी वाहन मशीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोटी मशीनों के माध्यम से लगातार फोगिंग की जाएगी।

पंचकूला 1 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषकर गर्मी एवं बरसात के मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू की रोकथाम के लिए पंचकूला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर तक फौगिंग करने का अभियान जारी किया है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में बडी वाहन मशीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोटी मशीनों के माध्यम से लगातार फोगिंग की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का अलग अलग फौगिंग का शैडयूल बनाया गया है। इसमें वाहन मशीन से शहरी क्षेत्र एवं छोटी मशीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में फौगिंग अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान लगातार 14 सितम्बर माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 3 से 5 सितम्बर को राजीव कालोनी, 6 व 7 सितम्बर को गांव फतेहपुर तथा 8 से 9 सितम्बर को गांव कुण्डी में फौगिंग का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 10 से 11 सितम्बर को गांव महेश्पुर में छोटी मशीनों के माध्यम से फोगिंग करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में वाहनयुक्त मशीन से 3 सितम्बर को सैक्टर 18 में तथा 4 सितम्बर को सैक्टर 19 एवं 5 सितम्बर को औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में फोगिक करवाई जाएगी। इसी प्रकार 6 सितम्बर को औद्योगिक क्षेत्र फेज-!! तथा 7 व 8 सितम्बर को सैक्टर 20 एवं 9 व 10 सितम्बर को सैक्टर 21 व सैक्टर 3 में फोगिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर को सैक्टर 22 व 23 तथा 12 सितम्बर को सैक्टर 24 व 25 तथा 13 सितम्बर को सैक्टर 26 और 14 सितम्बर को सैक्टर 27 व 28 मे वाहनयुक्त मशीन से फोगिंग करवाई जाएगी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।

पंचकूला 1 सितम्बर- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष एक अक्तुबर को अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन इन पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए:षत् वर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, आजीवन उपलब्धियां पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, वरिष्ठ पैंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभागल केन्द्र पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आंमत्रित किए गए है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आवेदन जमा करवा सकते है। पुरस्कार राशि, पात्रता की शर्ते व स्कीम की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट ीजजजरूध्ध्ूूूध्ेवबपंसरनेजपबमीतलण्हवअण्पद पर ली जा सकती है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि बढाकर 7 सितम्बर कर दी गई है।

पंचकूला 1 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि बढाकर 7 सितम्बर कर दी गई है। किसानों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है, इसलिए इस योजना में अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लेना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण एवं कारगर योजना है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए किसान पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इनमें फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ शामिल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही सरकार की इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला के सेक्टर 24 की सोसाइटी में घुसा करीब 15 फुट लंबा अजगर।

पंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर 24 की सोसाइटी में घुसा करीब 15 फुट लंबा अजगर।

अजगर की सोसाइटी में घुसने की सूचना मिलने पर पूरी सोसाइटी में मची अफरा-तफरी।

For Detailed News-

देर रात करीब 15 फुट लंबा अजगर सोसाइटी में घुसने की सूचना मिली।

थाना चंडीमंदिर पुलिस को लोगों ने दी सूचना ।

मौके पर मौजूद लोगों ने अजगर को पकड़ पुलिस के हवाले किया।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए चाहे धन का विशेष प्रावधान करना पडे़।

पंचकूला 31 अगस्त- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए चाहे धन का विशेष प्रावधान करना पडे़। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति है। इसे आगे बढाना सरकार का दायित्व है।

For Detailed News-


शिक्षा मंत्री स्थानीय रैड बिशप के सभागार में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कृति की रक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। इसके अलावा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायती भूमि को गौशालाओं व चारे के लिए दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गायों के उत्पाद को बढावा देना भी आत्मनिर्भता के लिए बेहतर कार्य करना है। इसके लिए गाय के गोबर से हवन सामग्री युक्त धूपबत्ती को बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को इस प्रकार आत्मनिर्भर बनाने के लिए लक्ष्य मानकर चलना चाहिए। इसके अलावा नस्ल सुधार पर भी बल देना चाहिए।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राचीन समय में हमारा देश जीडीपी के क्षेत्र में पूरी दूनिया में 70 प्रतिशत अकेला होता था। लेकिन जब से हमने संस्कृति को पीछे छोड़ दिया है तब से जीडीपी पर बहुत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को पहले भी समाज चलाता था और अब भी एनजीओ के माध्यम से चलाई जा रही है। सरकार इसमें सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि गौवंश को बचाने के लिए सरकार ओर ज्यादा सहयोग करेगी ओर गौमाता की रक्षा होगी तभी हमारा देश, प्रदेश व समाज तरक्की करेगा।

https://propertyliquid.com/


शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गौ हत्या रोकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके लिए अधिनियम बनाकर ठोस जुर्माना व सजा का प्रावधान किया। उन्हांेने कहा कि देश में लोगों ने गौ हत्या रोकने व राम मंदिर निर्माण के लिए कई बार आन्दोलन किए। लेकिन भाजपा सरकार ने ही गौंवंश की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाएं जिसका जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया।


गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि आयोग जनसहयोग से बेसहारा गायों की बेहतरी के लिए कार्य करेगा। इसके लिए गौशालाओं का खोलना, आत्मनिर्भर बनाने के साथ अन्य कदम उठाए जाएगें। उन्होंने कहा कि आयोग सभी के साथ मिलकर ऐसा कार्य करेगा कि बेसहारा गायों से किसी प्रकार की जान व माल हानि नहीं होगी और एक भी गाय सड़को ंपर नजर नही आएगी। उनका प्रयास है कि सड़क पर कोई दुर्घटना न घटे।

nbf


चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पद नहीं, जिस जिम्मेवारी के योग्य समझा, उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 650 गौशालाएं है इनमें लगभग सवा तीन लाख गौवंश रखा जा रहा है तथा सड़कों पर केवल 50 से 60 हजार गायंे है। गौ सेवा आयोग गांव, खण्ड स्तर पर कार्य करके दृढ विश्वास के साथ गायों को गौशालाओं में भेजने का कार्य करेगा तभी सड़कों पर एक भी बेसहारा गाय नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता ओर जो संकल्प जीवन में कर लिया जाता है वह विषम परिस्थितियों में भी प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, सदस्य विजय पाल, स्वामी सम्पूर्णानन्द, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला, सचिव डा. कल्याण सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 101 कोरोना के नए मरीज और आए है।

पंचकूला 30 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 101 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे चंडीगढ़ के 4, पंजाब के 5 व कुरुक्षेत्र के 3, व अंबाला का एक मामले सहित 13 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 77 मामलों में सेक्टर 20 के 9 , सेक्टर 15 में 7, रायपुररानी, सेक्टर 2, 10, व 21 में 5 – 5 इंदिरा कॉलोनी ,सेक्टर 8, व 12 में चार चार, सुरजपुर , सेक्टर 4 में एवम् सेक्टर 16 में तीन तीन मामले आए है। इसी प्रकार सेक्टर 6 व 11 में दो दो मामले आए है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 7, 12 ए, 14, 17, 19, 25, 26, 27 एवम् कालका, मोरनी, पुराना पंचकुला, हंगोला, कोट व पिंजौर में भी एक एक मामला आया है।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 2674 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 2152 तथा 511 मामले बाहर के है। इनमे से 1419 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 724 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 32885 नमूने लिए गए है। इनमे 30132 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 79 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 102 कोरोना के नए मरीज और आए

पंचकूला 29 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 102 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे हिमाचल प्रदेश 3, चंडीगढ़ , पंजाब व कुरुक्षेत्र के 1,-1 मामले सहित 6 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 96 मामलों में पिंजौर के 20, कालका के 26, सेक्टर 21 के 5, सेक्टर 20 के 8, सेक्टर 15 के 6, सेक्टर 12 ए व 16 के 4 -4, सुरजपुर, सेक्टर 7, 17 में 3-3, रायपुर रानी, सेक्टर 14 व मोरनी में 2 -2, मामले शामिल है। इसी प्रकार सेक्टर 4, 9, 12, 26, रामगढ़, राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, हंगोला में एक एक मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 2573 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 2075 तथा 495 मामले बाहर के है। इनमे से 1266 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 790 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 32043 नमूने लिए गए है। इनमे 29000 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 469 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गरीब परिवारों की मदद के लिए तत्पर डीएलएसए – सीजेएम

पंचकूला 29 अगस्त- मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोरियां पिंजौर व सैक्टर 25 में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कार्य करने वाले मजदूरों को हैडमास्क बांटे गए।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ताओं ने हैडमेड मास्क बांटे और लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सैक्टर 25 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।


सचिव ने बताया कि स्कूल में छात्र-छात्राओं को व्हाटस ग्रुप के माध्यम से मौलिक कर्तव्यों एवं नालसा द्वारा निर्मित वीडिया से ई पुस्तक विषयों बारे जागरूक किया। इसमें कक्षा नौंवी से बारहवीं के 233 छात्र शामिल रहे। इसके अलावा एनजीटी के बारे में भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com/


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के गांवों में 3 से 5 सितम्बर तक गंाव स्तर पर स्कूलों में परिवार पहचान पत्र में अपडेशन का कार्य करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।

पंचकूला 29 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के गांवों में 3 से 5 सितम्बर तक गंाव स्तर पर स्कूलों में परिवार पहचान पत्र में अपडेशन का कार्य करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य चल रहा है। इनके लिए गठित कमेटियों द्वारा एकत्र डाटा अनुसार अपडेशन करने के लिए गांव स्तर पर स्कूलों में कैम्प आयोजित किए जाएगे। इन कैम्पों के लिए संबधित गांव के पटवारी, ग्राम सचिव, नम्बरदार एवं सरपंच आदि को जानकारी उपलब्ध करवा कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे इन शिविरों बारे गांवों में मुनादी करवाएं ताकि लोग समय पर अपने स्कूलों में आवश्यक दस्तावेजों सहित पहंुचकर अपने परिवार पहचान पत्र में अपडेशन कार्य करवा सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि गांवों में लगाए जाने वाले कैम्पों में अपडेशन के लिए अभिभावक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के वोटर कार्ड व बैंक की पासबुक साथ लेकर आएं ताकि उनके परिवार पहचान पत्र कार्य को अपडेशन किया जा सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई है।

पंचकूला 29 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण स्कीम है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए किसान पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए व फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही चाहते हो। इसलिए अवष्य ही जिला के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए।