Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला- रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 34 नाके लगाए

पंचकूला-    माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई कार्यवाही ।

For Detailed News-

    जिला पुलिस द्वारा बुधवार देर रात से वीरवार सुबह तक दिनांक ( 30/09/2020 व 01/10/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों की भी गहनता से जांच की । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 34 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

https://propertyliquid.com

               जिला पचंकूला पुलिस की नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1103 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 250 टू-व्हीलर, 457 फोरव्हीलर, 206 एल0सी0वी0 तथा 190 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 57 वाहनों का चालान किया गया , 3 वाहनो को इम्पांऊड व 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 10 चालान किये गये ।

        जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 03 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हगामा करने व शराब पीने जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।

       जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 01 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।

       जिला पचंकूला में पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 12 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 11114 मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डा. पवन सैनी प्रगतिशील किसानों से बातचीत करते हुए।

पंचकूला 1 अक्तूबर- प्रदेश भाजपा संगठन की ओर मनोनित सदस्य एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने जिला के एफपीओ प्रोग्रेसिव किसानों के प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि बिल किसानों की आर्थिक आजादी का पैगाम लेकर आए है। इसलिए किसानों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए।

For Detailed News-


डा. सेैनी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रगतीशील किसानों की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि बिलों में किसानों का रत्तीभर भी नुकसान नहीं है। इनसें न तो मंडी बंद होगी ओर न ही एमएसपी बंद होगा। उन्हांेने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए आजादी के द्वार खोले हैं और अब किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच कर मुनाफा कमा सकता है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें पंाच जिलों के किसानों से बातचीत करने की जिम्मेवारी सौंपी है। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल,, अम्बाला शामिल है। वे लगातार इन जिलों के किसानों से बातचीत कर किसानों को इन कृषि अध्यादेशों के बारे में वास्तविक रूप से अवगत करवाएगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार केवल किसानों के लाभ के लिए सोचते है। इसलिए सरकार ने आलु, प्याज, टमाटर आदि सब्जियों का एमएसपी लागू कर दिया है।

https://propertyliquid.com


डा. सैेनी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना लेकर आई। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया ताकि किसान अपनी फसल को आसानी से मंण्डियों तक ला सके। इस प्रकार अब हर गांवों को चोड़ी एंव मजबूत सड़क से जोड़ा गया है। इसके अलावा उज्जवला योजना से हर घर में गैस सिलेण्डर पहंुचा कर गृहणियों को अनेक बीमारियों से निजात दिलवाई।

उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहा है। सरकार ने किसान हित में दमदार फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि – मण्डी व एमएसपी ज्यों की त्यों तो फिर झगड़ा क्यों- यह किसानों को सोचने की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फसल खरीद एक सप्ताह पहले शुरू करने पर आभार जताया।
इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र राणा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित जिला के कई प्रगतीशील किसान उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार जिला के सभी मिठाई निर्माताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके द्वारा बनाई गई मिठाई की तिथि व बेस्ट बिफोर डेट तिथि अवश्य लिखें।

पंचकूला 1 अक्तूबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार जिला के सभी मिठाई निर्माताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके द्वारा बनाई गई मिठाई की तिथि व बेस्ट बिफोर डेट तिथि अवश्य लिखें।

For Detailed News-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य एवं मानक सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं को अब मिठाई बनाने की तिथि व उसके उपयोग की बैस्ट तिथि लिखना अनिवार्य किया गया है। इसलिए सभी मिठाई निर्माताओं एवं विक्रेता मिठाई बनाने व बेहतर उपयोग की तिथि अवश्य लिखें। उन्होंने बताया कि यदि कोई मिठाई निर्माता एवं विक्रेता बनाने व बेस्ट उपयोग होने की तिथि अंकित नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पोषण माह अभियान की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक।

पंचकूला 1 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने जिला सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए गए सितम्बर माह में चलाए गए पोषण माह की विस्तार से समीक्षा की।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागांे द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पोषण माह महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियांे के लिए बहुत ही लाभदायक एवं कारगर रहा। इस अभियान से प्रेरित होकर विशेषकर महिलाएं अपने स्वास्थ के प्रति सचेत होंगी और अनेक बीमारियों से मुक्त होंगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग विशेषकर बधाई के पात्र हैं।

https://propertyliquid.com


बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण वाक में 2129 प्रतिभागियों, रंगोली प्रतियोगिता में 1275, महेन्द्री प्रतियोगिता में 349, स्लोगन प्रतियेागिता में 1013, शपथ ग्रहण समारोह में 9903, गोद भराई में 905, हस्ताक्षर अभियान में 4521, क्लीनिंग ड्राईव में 7213, गांव स्वास्थ्य सफाई ओर पोषक में 6581 महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान एनिमिया कैम्प, गर्भवती महिलाओं के वजन, हाईट, व पोषण एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बढाने के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा हाथ धोने की गतिविधियांें के बारे में नुक्कड़ नाटक, स्किट के माध्यम से जागरूकता फैलाई। जिला स्तर पर पोषण मेेले का भी आयोजन किया गया।


पोषण माह में फल एवं सब्जियां, गुड़, चने को आयरन कढाई में पकाने बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर बच्चो, गर्भवती महिलाओं, महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

बैठक में सीईओ जिला परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत, बागवानी, कृषि, आयुष एवं वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा

For Detailed News-

पंचकूला  2 अक्टूबर- गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा, चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष व समिति के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया आज कोरोना काल के चलते देश भर में हर क्षेत्र के अंदर लोगों के कारोबार से लेकर रोजमर्रा काम करके दिहाड़ी कमाने वाले लोग तक सभी वर्ग अस्त-व्यस्त हो गया है व इसके अलावा अभी तक कोरोना रोकथाम भी संभव नहीं हुआ है सभी को मध्य नजर रखते हुए साहू चौपाल समिति ने यह फैसला किया इस शुभ दिन पर पर्यावरण को और चहकता व महकता बनाने के लिए साहू चौपाल समिति की ओर से पौधारोपण कर अपना देश के प्रति कर्तव्य पूरा किया जाएगा बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सदस्य बसंत लाल साहू, अध्यक्ष मोहन साहू, सचिव नरेंद्र कुमार व प्रेस सचिव राघव गोयल मौजूद रहे

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।

पंचकूला 1 अक्तूबर- सहायक कृषि अभियन्ता राजीव गोयल ने बताया है कि पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि इनमें अनुसूचित जाति किसानों के लिए भी कृषि उपकरण निर्धारित किए गए है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसान समिति, किसानों की सहकारी समितियां एवं पंचायतें आवेदन कर सकती है। कस्टम हायरिंग सैन्टर कलस्टर के अनुसार स्थापित किए जायेगें। एएफएल के आधार पर चिन्हीत लाल एवं पीले जोन के गांवो को प्राथमिकता दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग सैन्टर पर 5 लाख से 15 लाख तक की कीमत के प्रोजेक्ट ले सकते है। यह कृषि यंत्र केवल उन्हीं निर्माताओं/डीलरों से अनुदान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इम्पेलन सूची से खरीदने पर ही मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय के दूरभाष 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हंै।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल वृद्धों को फल बांटते हुए।

पंचकुला सेक्टर – 15- पंचकूला, अंतर्राष्ट्रीय वृद्व जन दिवस पर जिला रेड क्रॉस शाखा द्वारा सेक्टर -15 में संचालित वृद्ध आश्रम में विशेषक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्गों के साथ सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल पंचकुला ने गुब्बारे छोड़कर व तुलसी का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

For Detailed News-


जिला समाज कल्याण अधिकारी, विशाल सैनी ने वृद्धजनों को फल बाटें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बुजुर्गों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताये। मेडिकल कैम्प में डा. जसजीत कौर नें स्वस्थ वृद्वावस्था एक राष्ट्रीय पहल- भारत सरकार द्वारा जारी योजना के बारे में बुजुर्गो को जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


इस कैम्प में बुजुर्गों के शुगर, बीपी के टेस्ट किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा बुजुर्गो को पेस्ट, मास्क, सेनिटइजर, टूथ ब्रश के किट बाटे गए। रोटरी क्लब की ओर डा. संजय कालरा व सिविल सर्जन कार्यालय से डा. सरोज अग्रवाल व डा. रीटा कालरा रेड क्रॉस ओल्ड एज होम से विजय कुमार राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक, समाज सेविका नीलम कौशिक व श्री गम्भीर सिन्हा भी मौजूद थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

टपरियां बिजली घर का निरीक्षण करते हुए पीवीसी कमेटी के पदाधिकारी।

पंचकूला 30 सितम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित पीवीसी कमेटी ने टपरियां गांव के बिजली घर का निरीक्षण किया और उसमें लगाए गए पुराने बिजली उपकरणों को लेकर बिजली विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शाईन को सोमवार तक इलैक्ट्रा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट कम्पनी का पूरा ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए ताकि पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता को भेजी जा सके।
कमेटी में विधायक असीम गोयल, एम एल कौशिक, राजेश नागर व देवेन्द्र बबली को शामिल कर टपरियां गावं में बन रहे बिजली घर में पुराने उपकरणों के लेकर जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इस पर कमेटी ने बिजली घर का तुरंत प्रभाव निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने ग्रामीणों से भी इस बारे विस्तार से बाचतीत की ओर उन्हें हर प्रकार की जानकारी सांझा करने का अनुरोध कियां

For Detailed News-


पीवीसी कमेटी के चेयरमैन असीम गोयल ने कहा कि टपरियां गांव की पंचायत ने एक उदाहरण हैं जिसने यह मामला उठाया। कमेटी इस मामले की पूरी तह तक जाएगी और रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपंेगे। उन्होंने कहा कि इस पावर हाउस का स्पेशल आॅडिट करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी दो दिन पहले बिजली घर का दौरा कर कमेटी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी।


इस अवसर पर बिजली विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शाईन, अधीक्षक अभियंता जे एस सर्रवरा, कार्यकारी अभियंता राजेश बबैन, सरंपच अंकित सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ पंचकुला मंे स्थित विभिन्न दूकानों का निरीक्षण कर 6 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इन नमूनों को विशलेषण हेतू भेजा गया है।

पंचकूला 30 सितम्बर- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य कर्मचारियों के साथ पंचकुला मंे स्थित विभिन्न दूकानों का निरीक्षण कर 6 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इन नमूनों को विशलेषण हेतू भेजा गया है।

For Detailed News-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिठाई, घी, की दुकानांे , दूध की डेयरियोे, किरयाणे की दुकानों, रेस्टोरेंटस व अन्य स्थानो जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों, गुटका पान मसाला विक्रेता आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल मे विशलेषण हेतू भेजे गए।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थो/जो खाने योग्य नही थे को नष्ट करवा दिया गया। इसके अलावा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। उन्होंने कहा कि मिठाईयों का ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जुस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। अगर कोई भी दुकानदार खाद्य पदार्थों को खुले में न रखें, खाद्य पदार्थ, कटे हुये फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता हुआ पाया गया तो उन सभी के खाद्य पदार्थो पदार्थो को नष्ट करवा दिया जायगा व उसकेे खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सैक्टर 10 में अपना वैष्णों ढाबा एमडीएस गर्म मशाला, कच्चा प्याज, राॅयल चिकन काॅर्नर में कच्चा चिकन, देहली स्पेशल ढाबा में पकी हुई दाल, एसी तेवर्न में व्हाईट पेपर, तथा वाईब बिवरेज औद्योगिक क्षेत्र में अलकालाईन वाटर के नमूने लिए ओर विषलेशण हेतू भेजे गए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

पंचकूला – 30 सितंबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने यहां कहा कि मंच के सदस्य, 01 अक्तूबर को सोनीपत, 05 को पानीपत, 07 को यमुनानगर, 09 को कुरुक्षेत्र, 12 को करनाल, 14 को कैथल, 16 को झज्जर, 21 को अंबाला, 23 को रोहतक और 28 को पंचकूला, सी.जी.आर.एफ. दफतर के अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।

https://propertyliquid.com


मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।