Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त की अध्यक्षता में सेक्टर-12ए स्थित जागृत ब्राह्मण सभा के सहयोग से एमडीसी की लक्ष्मी धर्मशाला में संस्कृत गुरूकुल के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम द्वारा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पंचकूला, 28 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में सेक्टर-12ए स्थित जागृत ब्राह्मण सभा के सहयोग से एमडीसी की लक्ष्मी धर्मशाला में संस्कृत गुरूकुल के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम द्वारा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त सीईओ एमडीसी, दिनेश सिंगला तथा अयोध्या से आये विशिष्ट अतिथि स्वामी दामोदराचार्य ने दीप प्रज्जवलित करके  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

For Detailed News-


इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डाॅ श्रेयांश द्विवेदी, विशिष्टातिथि अयोध्या धाम के स्वामी श्री दामोदराचार्य जी व श्री एम एस यादव, मुख्यवक्ता प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल व प्रो. सत्यप्रकाश दूबे ने विशिष्ट वक्ता के रूप में शिरकत की।  


श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने अपने चातुर्मास व्रत का विधिवत समापन किया। समारोह में श्री माता मनसा देवी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महावीर सिंह यादव ने कहा कि 2 जुलाई को श्री श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने मनसा देवी मंदिर में कदम रखा तभी से उनके मार्ग दर्शन में श्याम को 4 बजे विधिवत हवन प्रारंभ किया गया जो आज उनके व्रत के साथ ही समपन हुआ। श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने कालका माता मंदिर और चंडी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की ऐसी पूजा अपने जीवन में मैंने कभी नहीं देखी। उन्होंने एमडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिक्षा-दीक्षा देकर प्रोत्साहित किया। उनके यहां आने से एमडीसी पावन भूमि की महता बढ़ी है। मेरा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य से अनुरोध है कि अगला चतुर्थमास का व्रत मनसा देवी में ही रखेंे।


श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास्य व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम में श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य द्वारा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डाॅ. श्रेयांश द्विवेदी, जयपुर राजस्थान के प्रो. सत्यप्रकाश दूबे, साधु आश्रम पंजाब विश्वविद्यालय, होशियारपुर के प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल व अयोध्या धाम के स्वामी दामोदराचार्य जी को देववाणी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सेवा भारती के जिला सचिव श्री नरेश गोयल, ओरने ग्रुप के सीएमडी श्री अंशुल सिंगल, जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री महावीर प्रसाद शर्मा, सेक्टर-9 पंचकूला के थानाध्यक्ष श्री गुलाब सिंह, श्री महाकाली मंदिर सेक्टर-30 चंडीगढ़ के प्रधान श्री राकेश पाल मोद्गिल व कृष्ण लाल गोयल को जनसेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जसजीत कौर, आयुर्वेदिक जिला चिकित्सा अधिकारी श्री दिलीप मिश्रा व दिल्ली से डाॅ. हरी नारायण कौशिक को चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वच्छता सेवा सम्मान से श्री गौरव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रोहतक के डाॅ. गोपाल कृष्ण आजाद को प्रकृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरूकुल के मुख्य संरक्षक श्री दिनेश सिंगला व श्री श्री 108 आचार्य छज्जूराम शाखी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

जगत गुरु शंकराचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत वह धरती रही है जहां सावित्री जैसी देवी ने श् यमराज के छक्के छुड़ा दिए दमयंती और अहिल्या जैसी देवियों आगे देवता नतमस्तक हो गए। यह जप, तप और त्याग की भूमि है। जब विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था वहा भारत जैसा देश शांत था। उन्होंने औरंगजेब का उदाहरण देते हुए कहा कि औरंगजेब ने सत्ता के लालच में अपने पांच भाइयों को मरवा दिया और अपने पिता शाहजहां को बंधक बना लिया। जब ने अपने बेटे को संदेश पहुंचाया कि उसका पानी पीने का कुल्लड़ टूट गया तो औरंगज़ेब ने कहा कुल्लड़ ही टुटा है हाथ तो नहीं टूटे तो उस वक्त शाहजाह ने दशरथ के बेटे श्री राम के उस त्याग को याद किया जब सौतेली माँ के कहने पर अपने भाई के लिए वनवास चले गए थे। जब छोटा भाई ने अपने बड़े भाई को रुकने को कहा तो बड़े भाई ने कहा कि छोटे भाई को आदेश मानना होता है तुम राज सम्भालो और देखो जनता को कोई तकलीफ न हो और यह कहकर राम वनवास चले गए।  उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुआ कहा कि एमडीसी कम्प्लेक्स में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका में एंटी सैक्सयूल हरासमैंट कार्यक्रम में भाग लेते हुए काॅलेज के प्राचार्या और स्टाफ व प्रवक्ता सीमा खुशवा।

पंचकूला, 29 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में एंटी सैक्सयूल हरासमैंट सैल और महिला सैल के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वच्र्यूवल ओरिंटेशन एंड सैक्सयूल हरासमैंट व क्विज कंपीटिशन पर प्रकाश डाला गया।

For Detailed News-


कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती सीमा खुशवा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अधिवक्ता ने कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के विषय पर विद्यार्थियों से आॅन लाईन बातचीत की। उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिये प्रेरित किया। महिलाओं को भावनात्मक रूप से भी अपने आप को सबल बनाना चाहिए। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने भी विद्यार्थियों को सैक्सयूल हरासमैंट एक्ट पर आॅन लाईन जागरूक किया। एंटी सैक्सयूल हरासमैंट प्रोग्राम को सफल बनाने के लिये चेयरपर्सन प्रो. डाॅ. बिंदु और सदस्य प्रो. डाॅ. कुलदीप, प्रो. सुनीता चैहान, प्रो. पुनीत ने भी योगदान दिया। महिला प्रकोष की प्रभारी डाॅ. रागिनी, प्रो. अंजना, प्रो. आशीमा, प्रो. नमिता, प्रो. सुमन, रेखा, सौनाली, डाॅ. शबनम ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। प्रो. सुशील कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को विनोद कुमार उपाध्यक्ष आॅल इंडिया परिसघ, डाॅ. राधा विश्व विद्यालय उतराखंड में कार्यरत डाॅ. कश्मीर सिंह ने भी सुना।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिक्रमण पर लगाम लगाने के निर्देश-अध्यक्ष

दूकानदारों व रेहड़ी वालों का आॅनलाईन आवेदन व हर दिन किराया तीन दिन का किराया होगा जरूरी

पंचकूला 27 अक्तूबर –हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को सैक्टर व निगम क्षेत्र में दीपावली पर समुचित एवं सुरक्षित व्यवस्था सहित कई पहलुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


श्री गुप्ता हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण पर भी लगाम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक सैक्टर व गांव क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दीपावली के पावन अवसर पर अस्थाई दूकानदारो व रेहड़ी वालों को प्रषासन द्वारा स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा जिसका प्रतिदिन के हिसाब से किराया लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आॅनलाईन आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में दूकानदारों व रेहड़ी वालों से तीन दिन का किराया लिया जाएगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि यदि दूकानदार व रेहड़ी वाले तीन दिन से अधिक दिन के लिए आवेदन करते हैं तो जितने दिन रेहड़ी व दूकान लगानी है उन्हें उतने दिन के हिसाब से किराया देना होगा। उन्होंने अधिकारियों से रेहड़ी व दूकानदारों से किराया चण्डीगढ से कम लेने का सुझाव दिया। इस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए चण्डीगढ से कम किराया लेने का फैसला लिया और लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इस दौरान सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का विषेष ध्यान रखा जाए। साफ सफाई में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अतिक्रमण पर लगाम लगाना अत्यंत जरूरी है ओर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए ताकि लोगोें को अतिक्रमण के कारण परेषानियों का सामना न करना पड़े।

श्री गुप्ता ने कहा कि दूकानदार व रेहड़ी वाले 7 नवम्बर तक आवेदन करके अनुमति ले सकते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि पंचकूला के सैक्टरों में रूई पिनाई की अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने वैंडिंग जोन के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।


बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के आयुक्त आर के सिंह, एचएसवीपी के प्रषासक महावीर कौषिक व ईओ अनिल दून व नगर निगम के ईओ जरनैल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं से दावे एवं आपतिंया दर्ज करने के लिए बनाए गए तीन वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर के स्थानों में बदलाव किया है।

पंचकूला 26 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं से दावे एवं आपतिंया दर्ज करने के लिए बनाए गए तीन वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर के स्थानों में बदलाव किया है।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार वार्ड 3 मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 7 के स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7, वार्ड न0 5 के मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 15 के स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 व वार्ड न0 20 के मतदाताओं के लिए नग्गल के सामुदायिक केन्द्र के स्थान पर राजकीय प्राईमरी स्कूल नग्गल को वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर बनाया गया है। इसलिए इन केन्द्रों के संबधति मतदाताओं से अनुरोध है कि वे नए बनाए गए स्थानों पर दावे एवं आपतियां दर्ज करवा सकते है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त के आदेशानुसार इन केन्द्रों पर 20 रिवाईजिंग अथोरटी, 20 डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं 20 हैल्पिंग स्टाफ भी तैनात किए गए है। इसके अलावा केन्द्रों में बिजली, पानी, सफाई आदि की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए गए है। म्यूनिसिपल इंजिनियर हरविन्द्र सेठी को इन केन्द्रों का आॅल ओवर इंचार्ज बनाय गया हैं ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जिला में 103.39 लाख रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।

पंचकूला 26 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जिला में 103.39 लाख रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री चार विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि सैक्टर 1 स्थित स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मंे आयोजित कार्यक्रमं की हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिंचाई विभाग की 550 लाख रुपए की लागत से बनी बरवाला व बतौड ड्रेनों का उदघाटन करेंगें। दोनोें ड्रेनों के माध्यम से बाढ का पानी टांगरी नदी में डाला जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय पोलिटेक्निक सैक्टर 26 भी जनता को समर्पित करेंगे। इस बहुतकनीकी संस्थान पर 3358 लाख रुपए की लागत आई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री रायपुरानी के राजकीय महाविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। इस महाविद्यालय पर 1541.51 लाख रुपए की राशि व्यय हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 380 लाख रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय कालका में बने खेल स्टेडियम को भी जनता को समर्पित करेंगें।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रसाद स्कीम के तहत नाडा साहेब गुरूद्वारे में 14.31 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पर्यटन विभाग की मल्टीलेेवल पार्किगं, ंिपंजौर से हंगौला सड़क, नटवाल लिंक रोड को विकसित करने के कार्य का श्रीगणेश करेंगे। इन कार्यो पर 359.17 लाख व 194.54 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से बरवाला में 460 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1048.39 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वृद्धाश्रम तथा 1087. 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निदेशालय सामाजिक न्याय एवं रोजगार विभाग के कार्यालय का भी नीवं पत्थर रखेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 116.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाले थाने की सैर लिंक रोड़, 134.12 लाख रुपए की लागत से निर्मित परगिंया लिंक रोड़ तथा पी मल्लाह से जबरोट लिंक रोड़ के सशक्तिकरण के कार्य का भी शुभारम्भ करेंगे। इस सड़क पर 94.64 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1000.76 लाख रुपए की बनाई जाने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की भी आधारशिला रखेंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास परियोजनाएं एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है ताकि जनता को उनका पूरा लाभ मिल सके।

कालका/पंचकूला 25 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास परियोजनाएं एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है ताकि जनता को उनका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसलिए वे जनता की सुविधा के लिए तीसरी बार बातचीत करने आए हैं ओर लोगों के अनुसार ही कार्य किए जाएगें।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री कालका/पिंजोर रेलवे लाईन पर बनने वाले आरयूबी का अवलोकन करने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रजातांित्रंक सरकार में इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर लोगों की सुविधाओं के लिए ही खड़ा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को आवागमन के लिए बेहतर अण्डरपास मिल जाए और मोहल्ले के निवासियों के साथसाथ आने जाने वाले लोगों को मार्केट की सुविधा भी मिले।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए दो प्रकार के नक्शे तैयार किए गए। पहले में अण्डरपास के साथ दोनो ओर सर्विस लेन निकालना जरूरी तथा धरातल पर सड़क बने। इसमें यू टर्न लेकर समय ग्राहक मार्केट में आ सके और उन्हें पार्किग की भी सुविधा मिले। दूसरा सर्विस लेन को मेन रास्ता बनेगा जो उसको लेवल पर लाया जाएगा। उसमें दूकानों के बेसमेंट में कोई दिक्कत पेश न आए ओर दूकानों के सामने से रास्ता निकलें। इसमें जिस लेन से जाएगा उसी से वापिस आएगा।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री ने कहा कि नीचे की सड़कों की का्रेसिंग नहीं हो सकती। इनमें डिवाईडर बीच में होगा। दूसरे प्रस्ताव में नीचे के लेवल पर बनानी चाहिए। इस पर सभी नागरिको की सहमति है। इसलिए सभी नागरिकांे की सहमति होगी वही कार्य होगा । उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनता के हितार्थ है वही ठीक है। उसके लिए उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला विभाग के अधिकारियों से भी सहमति ले ली गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे को कोई आपति नहीं होती। इसलिए जनता की इस मांग को स्वीकार कर लिया गा है।

nbf


मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल हाईवे बनने के बाद ंिपंजौर व कालका का बड़ा महत्व बन गया है। यह प्राचीन स्थल है तथा पर्यटन के रूप में विकसित स्थान है। उन्हांेने कहा कि शहर का बाईपास बनने के बाद भी पुराने शहर को देखने के लिए लोगों का शहर के अंदर से आना जाना बना हुआ है। इसके अलावा हिमाचल जाने वाले लोग अब भी शहर के अंदर से जाते है। उन्होंने कहा कि ंिपंजौर-बद्दी चैडी सड़क बन जाने के बाद ओर भी सुन्दर शहर बन जाएगा। इसका कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।


इस प्रकार मुख्यमंत्री ने लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया ओर लोगों में खुशी का आलम रहा। इस पर व्यापार मण्डल कालका की ओर से मुख्मयंत्री का आभार जताया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, एसीएस आलेक निगम, वी उमाशंकर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, व्यापार मण्डल के प्रधान तरसेम गुप्ता, संजीव कौशल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पहली बार श्रद्वालु कम चढावा ज्यादा-उपायुक्त

पंचकूला 25 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवें दिन माता के चरणों में 13 लाख 17 हजार 360 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 81 हजार 150 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण योजना में एकत्र हुई है। अब तक एक करोड 31 लाख 90 हजार 72 रुपए की राशि चढाई गई है जबकि गत वर्ष अक्तूबर माह के दौरान एक करोड़ 23 लाख 66 हजार 413 रुपए की राशि माता के चरणों में चढाई गई। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 3 लाख 13 हजार 359 रुपए की अधिक राशि आई माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मंे पहली बार श्रद्वालु कम ओर चंदा अधिक प्राप्त हुआ है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 6 सोेने के आभूषण व 31 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में तीन सोने के आभूषण व 39 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 9 सोने के आभूषणों का वजन 4.165 ग्राम व 70 चांदी के आभूषणों का वजन लगभग 361.2 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 8 लाख 5 हजार 4 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 12 हजार 356 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 42 हजार 850 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 36 हजार 600 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1400 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 300 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 44 हजार 250 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 36 हजार 900 रुपए की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा कनाडा के 45 डालर, तथा युरोपियन 50 युरो भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में नवें नवरात्र में लगभग 5760 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 20 हजार 350 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 647 व काली माता मंदिर कालका में 25262 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 24 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 89 हजार 850 रुपए की राषि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 1 सोेने के नग व 62 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 46 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 101 नग चांदी का वजन लगभग 1003 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 10 लाख 99 हजार 649 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 71 हजार 464 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 50 हजार रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 34 हजार 900 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 3850 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1100 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 53 हजार 850 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 36 हजार रुपए की राषि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 5 डालर, युएसए के 11 डालर तथा युरोपियन 25 युरो भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में अष्ठवें नवरात्र में लगभग 5760 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 20 हजार 350 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 18 लाख 72 हजार 712 रुपए की राषि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 647 व काली माता मंदिर कालका में 25262 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

News 7 World

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी के दिन माता के चरणों में हाजरी लगाई।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 23 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 57 हजार 950 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोेने के नग व 76 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में एक सोने का नग व 35 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 3 सोने के नग का वजन 1.141 ग्राम व 111 नग चांदी का वजन लगभग 2325 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 8 लाख 86 हजार 62 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 49 हजार 548 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 30 हजार 500 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 24 हजार 300 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 2350 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 800 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 32 हजार 800 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 25 हजार एक सौ रुपए की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 20 डालर भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में सप्तवें नवरात्र में लगभग 2870 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 21 हजार 820 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 4 लाख 41 हजार 488 रुपए की राशि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 297 व काली माता मंदिर कालका में 19505 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है। इस प्रकार अब तक 38 नग सोने के जिनका वजन 43.89 ग्राम तथा 587 नग चांदी के जिनका वजन 5.952 ग्राम माता के चरणों में श्रद्धालुओं ने चढाया है।