Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर 20 अक्तूबर को 11 बजे भूकम्प पर माॅक ड्रील का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-

पंचकूला 19 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर 20 अक्तूबर को 11 बजे भूकम्प पर माॅक ड्रील का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन व एनडीआरएफ दिल्ली व पंचकूला की टीम के सहयोग से आयोजित इस माॅक ड्रिल में अचानक भूकम्प आने पर किस प्रकार से जान व माल की हानि को रोका जा सकता है और पीड़ितों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ खाद्य सामग्री आदि मुहैया करवाई जा सकती है। जिला प्रशासन के पास पर्याप्त उपकरण कम समय में घटना स्थल पर किस प्रकार पहंुच सकते हैं के बारे में तत्पर रहेगा। उन्होंने बताया कि माॅक ड्रिल के समय स्टेगिंग एरिया सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड बनाया गया है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भूकंप आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित कांफ्रेस की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 19 अक्तूबर- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के तहत जिला सचिवालय के सभागार में एक दिवसीय ओरियेंटेशन कम कोर्डिनेशन कांॅंफ्रेस का आयोजन किया गया। इस कॅांफ्रेस की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

For Detailed News-


काॅंफ्रेस में अधिकारियों को भूकम्प आने पर किस प्रकार से तुरन्त कार्रवाई की जाए, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला में सात सदस्यों की जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन अथोरटी का गठन किया गया है। इसमें उपायुक्त चेयरपर्सन, जिला परिषद के चेयरमैन सह चेयरमैन, अतिरिक्त उपायुत-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, सिविज सर्जन, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग व जिला राजस्व अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह अथोरटी प्लानिंग, कोर्डिनेशन के अलावा सभी तरह के आपदा पं्रबधन को लेकर राज्य व राष्ट्रीय अथोरटी से समन्वय स्थापित करेगी।


उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा महाप्रबंधक रोडवेज, एसडीएम, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व नगरनिगम के कार्यकारी अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

https://propertyliquid.com


बैठक में एनडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेंट कुलेश आनन्द ने विस्तार से इंसीडेंट रिस्पोंस सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जोन 4 में आता है। इसलिए भूकंम्प आने के अधिक चांस होते है। आपदा के समय इंसीडेंट कमाण्डर का अहम दायित्व होता है ओर दुर्घटना स्थल पर सभी आवश्यक उपकरण, पोस्ट, स्वास्थ्य सेवाएं, एम्बुलेंस, खाद्य आपूर्ति आदि त्वरित गति से पहंुचाना सुनिश्चित करते है। इसके अलावा आॅपरेशन, लोजिस्टिक सैक्शन रिर्सोस युनिट, के बारे में भी जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की देशभर में 13 टीमें गठित की गई हैं जो किसी भी तरह की आपदा होेने पर तत्काल संबधित क्षेत्र में कार्य एवं मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं। इन टीमों को तुरंत जान व माल की सुरक्षा करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं को आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।


कांफ्रेस में एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, प्रोजेक्ट आफिसर आपदा प्रबंधन अनिता ठाकुर, एनडीआरएफ चण्डीमंदिर टीम के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2020

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

For Detailed News-

Adhiraj Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 18 अक्तूबर- भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। सभा के प्रधान एम पी ष्षर्मा भी इस मौके पर उपस्थि रहे। जागृत ब्राहण सभा द्वारा आयोजित रक्तदान षिवर में 47 रक्तदातों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया ओर सभा को 11 लाख रुपए की राषि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपप्रधान एम एल बक्षी, महासचिव विजय भारद्वाज, संयुक्त सचिव विनोदषर्मा, सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभा के प्रधान एम पीषर्मा ने सभा गतिविधियों पर प्रकाष डाला। इस अवसर आयुर्वेदिक षिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 38 रोगियों की जांच की गई ओर उन्हें दवाईयां वितरित की।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित एवं प्रंषस्ति पत्र प्रदान कर पुुरस्कृत करते हुुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 18 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसैन समाजवाद के प्रणेता रहे। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान बनाने की दिषा में कार्य किया। उनका यह संदेष आज भी प्रसांगिक है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनके संदेष समता मूलक समाज के सिद्वांत को लेकर कार्य कर रहे है ताकि 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को रहने के लिए घर मिल सके।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष महाराजा अग्रसैन की 5144 वीं जंयती के पावन अवसर पर सैक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित रक्तदान षिविर एवं समाज के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैष्य समुदाय महाराजा अग्रसेन की प्रेरणा से ही समाज हित के कार्य करने के लिए तत्पर रहता है ओर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की भलाई का कार्य निरंतर करता रहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में समाज ने लोगों की भलाई के कार्य को सर्वोपरि माना और जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्ति तक भोजन मुहैया करवाया।


श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी मानना है कि अग्रवाल समुदाय खून से डरता है। आज युवा रक्तदान करने में आगे रहे और मनको की माला के समान 108 व्यक्तियों ने स्वैच्छा से रक्तदान करके यह साबित कर दिया कि अग्रवाल समाज रक्तदान में भी सबसे अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि देष की आजादी में भी समुदाय का विषेष योगदान रहा है। लाला लाजपतराय ने अंग्रेजों की लांठिया खाई जो अंग्रेजों के लिए कफन साबित हुई। हमें ऐसे लोगों पर फक्र एवं गौरव है जिन्होंने देष के लिए षहादत दी। इसके अलावा षिक्षा, सरकारी सेवा में भी अग्रवाल समुदाय के व्यक्ति बढचढ कर आगे आ रहे है। देष की सेना में भी हमारे समाज के युवा पीछे नहीं है ओर सीमाओं के सजग प्रहरी बन कर सेवा कर रहे है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अग्रवाल समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी मेहनत ओर बुद्धि के बल पर आगे आते है ओर क्रिकेट जगत में भी मंयक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी अन्य युवाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को महाराजा अग्रसेन की नीतियों का संदेष मिलता रहे ओर आने वाली पीढी भी उनसे लाभान्वित होती रहे ओर उनके संदेष को अपनाती रहे, यही हमारी उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी ऐसे पुनीत कार्यो को करने के लिए निरंतर समाजहित के निर्णय ले रही है ताकि गरीब व्यक्तियों को सरकार की क्रियान्वित योजनाआंे का लाभ मिले ओर वे सषक्त बन सकें।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, सेवा करने चिकित्सकों, रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने 106वीं बार रक्तदान करने वाले अजय गुप्ता को भी सम्मानित किया। इसके अलावा मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने रक्तदाताओं को महान बताते हुए उनका बैज लगातर अभिनन्दन किया।


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, अग्रवाल सभा के प्रधान बाल किषन, उमेष सूद, सी बी गोयल, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, सभा के कन्वीनर अमित जिन्दल, मोतीलाल जिन्दल, बी बी गोयल, बृजलाल, मेधराज, ष्याम लाल बंसल सहित कई सभा के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रैडक्रास सोसायटी, षिव कांवड संघ एवं माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञषाला में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 17 अक्तूबर- रैडक्रास सोसायटी, षिव कांवड संघ एवं माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञषाला में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में स्वैच्छा से श्रद्वालु रक्तदान कर रहे है। यह षिविर लगातार 24 अक्तूबर तक चलेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास मुकेष कुमार आहूजा के मार्गदर्षन में आयोजित इस रक्तदान षिविर का उदघाटन रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं का बैज लगाकर सम्मानित किया और उन्हें विषेष भेंट भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना काल में रैडक्रास सोसायटी द्वारा लोगों को कोविड-19 के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के साथ साथ रक्तदान के प्रति सेचत एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा स्वैच्छा से रक्तदान कर लोगों को जीवनदान दे सके।


सचिव ने बताया कि कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्षनी भी लगाई गई है जिसके माध्यम से पूरी जानकारी दी जा रही है। नवरात्र में रक्तदान करना बहुत ही पूण्य का कार्य है। इसलिए युवाओं को अवष्य ही रक्तदान करना चाहिए जिससे वे किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बचाने में सहयोग कर रहे है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में श्ी षहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने प्रयास किए जा रहे है ताकि ग्रामीण लोगों को बिजली, पानी, सिवरेज, सड़के, षिक्षा जैसी आवष्यक सेवाएं सुलभ हो सके।

पंचकूला 17 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में श्ी षहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने प्रयास किए जा रहे है ताकि ग्रामीण लोगों को बिजली, पानी, सिवरेज, सड़के, षिक्षा जैसी आवष्यक सेवाएं सुलभ हो सके।


श्री गुप्ता जिला के गांव खटौली में लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित दो मंजिला सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव में सती माता मंदिर तक सड़क कार्य का भी षिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जय माता युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया।


उन्होंने कहा कि निगम द्वारा हलके 11 गांवों में 47 करोड़ रुपए की लागत से सिवरेज व्यवस्था डलवाई जा रही है। सिवरेज सिस्टम से गांव भी षहरों में तबदील हो जाते है ओर इसके बाद इन गांवों में षहरों की तरह अधिकतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि जितना गांवों का विकास होगा, उतना ही लोगों में समृद्धि एवं खुषहाली आएगी और लोगांें को गांवों में भी कार्य आसानी से सुुलभ होंगे। उन्हांेने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव षिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणीय बनें ताकि बच्चों को षहरों की ओर षिक्षा के लिए न जाना पड़े। इसलिए संस्कृति स्कूलों को बढावा मिला है। उन्होंने कहा कि हाॅल ही जिला को 38 नए संस्कृति स्कूल विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिलें है। इनमें खटौली का स्कूल भी षामिल है। यह हमारे लिए बड़ी ही षौभाग्य की बात है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के अधिकंाष गांवों मंे बड़े स्तर के सामुदायिक केन्द्र बनाए गए है। बरवाला व ष्यामटू के बाद खटौली में तीसरा बड़ा सामुदायिक केन्द्र बना है जिसे आस पास के ग्रामीण भी लाभ उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर विकास कार्यो को करवा कर रही है। उन्होंने सामुदायिक भवन में पौधारोपण भी किया।

https://propertyliquid.com

नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि गंाव खटौली में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा तालाब का सौंदर्यकरण एवं षमषान घाट का भी नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा रिहोड सडक का कार्य भी किया जा रहा है। इन कार्यो पर लगभग एक करोड़ रुपए तक की राषि व्यय की जा रही है। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयग गर्ग, अधीक्षक अभियंता गोयल, उमेष सूद, पूर्व प्रधान दीपक षर्मा, बलसिंह राणा, अषोक षर्मा, गौतम राणा, सुनील तलवार, पूर्व सरंपच नत्थूराम सहित कई पार्टी पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जय भारती युवा क्लब खटौली द्वारा आयोजित सिंगल क्रिकेट प्रतियोगिता का स्वंय खेल कर षुभारम्भ किया। उन्होंने मण्डल अध्यक्ष उमेष सूद की पहली ही बोल पर बाउंण्ड्री पार चैका लगाया। इस प्रकार खेल प्रेमियों में उत्साह का माहोल था और सभी ने विधानसभा अध्यक्ष को बेहतरीन खिलाड़ी समझा ओर कहा कि अध्यक्ष महोदय पंचकूला प्रोमोषन सोसायटी के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन करवाकर युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रहे है। उन्होंने क्लब को 11 हजार रुपए की राषि देने की घोषणा की।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अष्विन नवरात्रे के पहले दिन प्रदेषवासियों की खुषहाली व सुखमय जीवन के लिए माता मनसा देवी मंदिर स्थित यज्ञषाला मंे कोरोना मुक्ति यज्ञ किया और इस महामारी के खात्मे की कामना की।

पंचकूला 17 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अष्विन नवरात्रे के पहले दिन प्रदेषवासियों की खुषहाली व सुखमय जीवन के लिए माता मनसा देवी मंदिर स्थित यज्ञषाला मंे कोरोना मुक्ति यज्ञ किया और इस महामारी के खात्मे की कामना की।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे जब जब माता के दरबार में मन्नत मांगने आए हैं वह हमेषा पूरी हुई है। इस बार वे प्रदेष व देष एवं विष्व से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना करते है। उन्हें आषा है नवरात्रों के बाद यह बीमारी अवष्य खत्म हो जाएगी। उन्होंने माता के दरबार में षीष नवाया और नागरिकों की खुषहाली की मन्नत मांगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना काल में नवरात्रों के दौरान उचित दूरी का पालन करते हुए ओर मास्क का प्रयोग करते हुए परिवार सहित कोरोना यज्ञ करवाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन की ओर अष्विन नवरात्रे मेले को व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। मंदिर को बार बार सेनीटाईज किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टैस्ट का भी प्रबंध किया गया हैं।


इस मौके पर उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा, विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी, भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, पूर्व प्रधान दीपक षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव षारदा प्रजापति, वीरेन्द्र राणा, कमल अवस्थी, बी बी सिंगल, सौरभ बसंल, सुरेष वर्मा, सुरेन्द्र मनचंदा, संदीप यादव, वन्दना गुप्ता, योगेष ष्षर्मा, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, ष्यामलाल बंसल, विषाल सेठ, बलकेष वत्स, जय कौषिक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चेतावनी सायरन प्रशिक्षण 17 अक्तूबर -उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उपायुक्त एवं नियंत्रक सुरक्षा पंचकूला द्वारा जिला के सभी नागरिकों, सरकारी कार्यालयों एवं गैर सरकारी कार्यालयों में विशेषतौर पर हवाई हमलों की चेतावनी व प्राकृतिक आपदा के दौरान चेतावनी देने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सायरन का 17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे चैक प्रशिक्षण किया जाएगा। चैक प्रशिक्षण लगातार 30 सैकेण्ड तक के लिए किया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतू प्रतियोगिताएं आयोजित- प्रोमिला

पंचकूला 16 अक्तूबर- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका की महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ ने विभिन्न सामाजिक एवं चहुंमुखी विकास के मुद्दों पर छात्रों को प्रेरित करने और जागरूक करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया।

For Detailed News-


प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने बताया कि प्रकोष्ठ ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के विषय पर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग दस छात्रों ने भाग लिया । वीडियो मेंकिग प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची कॉलेज साइट जीसीकालकाएजु पर उपलब्ध है। महाविद्यालय में बोतल सजावट पर दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में करीब 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं से छात्रों को बोतल सजाने के विभिन्न शैलियों और डिजाइनों को जानने के लिए अवसर मिलता है। बोतल सजावट की कला को छात्रों द्वारा पेशे के रूप में लिया जा सकता है। छात्रों को रंगों, मोल्ड ईट पत्थर आदि के उपयोग बोतल को सजाना सिखाया गया ताकि उन्हें एक सुंदर सजावटी टुकड़ा बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ ने कॉलेज की छात्राओं के लिए फिटनेस पर एक वेबिनार का आयोजन किया। कॉलेज के स्टूडेंट्स को फिटनेस के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें करीब पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन ने स्टूडेंट्स को बताया कि फिट रहने के लिए हम वॉक, डांस और एक्सरसाइज कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न आहारों पर भी चर्चा की जिन्हें फिट और स्वस्थ जीवन के लिए दैनिक दिनचर्या में आत्मसात किया जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कि ये सभी गतिविधियां छात्रों के लिए वास्तव में मददगार हैं क्योंकि इससे उन्हें अन्य क्षेत्रों में एक्सपोजर मिलता है जो उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं। ये गतिविधियां छात्रों को व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों के बारे में भी जागरूक करती हैं। रिसोर्स पर्सन रिटायर्ड प्रिंसिपल सुश्री रजनी भल्ला व डा. रागिनी, सुश्री संतोष, फेविक्रिल और पिडिलिट में ट्रेनर सुश्री संतोष रही।