Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया।

पंचकूला, 14 जनवरी- जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया। इस उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद, नगर निगम के महापौर व समाजसेवी प्रेम गोयल भी मौजूद रहे।

For Detailed News-


कार्यक्रम में नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, गउसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग, विराट नगर पिंजौर की साध्वी अमृता देवी, स्वामी संपूर्णांनंद जी ंमहाराज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माधव गउशाला (रजि.) चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश मित्तल, अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, महामंत्री विरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहे।


इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस नवनिर्मित गौशाला से लोगों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संकल्प पत्र में बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से लोगों को निजात दिलवाने की बात कही थी और आज उनका यह संकल्प इस गौशाला के निर्माण से पूर्ण हो गया। उन्होंने कहा कि गौमाता के गुणगान से देश व विदेश में गौमाता की पहचान हुई है और ग्रंथों में भी गौमाता को उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि गौशाला के रखरखाव के लिये देने की घोषणा की।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने जब पहली बार सत्ता संभाली थी तो सबसे पहले गौसेवा एवं संरक्षण बिल पास किया। उन्होंने कहा कि इस गौशाला का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर, आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ बनाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से मुक्त करवाने के लिये, प्लास्टिक मुक्त करवाने का जो संकल्प लिया गया था, जिलावासियों के सहयोग से उन्हें पूर्ण किया जा रहा है। आज गौशाला का लोकार्पण करने से यह कार्य पूर्ण हो गया है और शीघ्र ही स्ट्रे डाॅग की समस्या से भी लोगों को निजात दिलवाई जायेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जिले में स्वच्छता की दिशा में चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने समाजसेवी श्री प्रेम गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे 75 वर्ष के हो गये है और उन्होंने अपना समस्त जीवन निस्वार्थ भावना से समाज सेवा में लगाया है। सुखदर्शनपुर में गौशाला के निर्माण में भी उनके मार्गदर्शन की विशेष भूमिका रही है, जिसके दृष्टिगत आज यह गौशाला बनकर संचालित हो गई है। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध करवाई। इसी राशि से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया। इसके साथ साथ ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी बिमला देवी ने गौशाला में पांच लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के दृढ निश्चय एवं सतत् प्रयासों से इस गौशाला का निर्माण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी गउमाता सड़कों पर घूम रही है। हमने अपने संकल्प पत्र में गौशाला का निर्माण कार्य पूरा कर उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार गौशालाओं के लिये आर्थिक मदद देने के लिये प्रावधान किया हुआ है। इसी प्रकार की सुविधा यहां भी उपलब्ध करवाने की मांग हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, केेंद्रीय मंत्री व गौशाला के चेयरमैन के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि गौशाला चलाने के लिये दो से तीन करोड रुपये की राशि खर्च आयेगी। उन्होंने आस पास के किसानों से आग्रह किया कि वे दिल खोलकर गौशाला के लिये तूड़ी व चारे का दान अवश्य करें।


कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बोलते हुए कहा कि यहां पर गोबर गैस प्लांट प्राथमिकता के आधार पर लगाया जायेगा। इसके साथ साथ उन्होंने गौशाला की छत पर सौर उर्जा प्लांट लगवाने की दिशा में भी बनाये गये प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला में कार्य करने वाले का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाय जा रहा है। उन्होंने गौ संरक्षण कानून के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में साध्वी अमृता देवी व स्वामी संपूर्णांनंद महाराज ने भी अपने प्रवचन दिये।


इस मौके पर समाजसेवी प्रेम गोयल ने गौमाता के मानव जीवन में महत्व के बारे में ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रंथों में भी गौमाता को माता का दर्जा दिया गया है इसलिये हमें उनके रख रखाव की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गायों को चारा उपलब्ध करवाकर हम अपने जीवन में सबसे बड़े पुनः का कार्य करते है और ऐसा करने से ही हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।़


इस अवसर पर मंच का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट के महामंत्री वीरेंद्र गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट में अभी तक 31 ट्रस्टी है। इससे पूर्व सुख समृद्धि की दिशा में हवन भी किया गया। इसकेव साथ साथ गौमाता के भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेम गोयल ने ट्रस्टियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला रिचा राठी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल सहित इलाके के पंच सरपंच व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारतीय जनता पार्टी व जेजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला  13 जनवरी- लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में बुजुर्गो को लोहडी के पावन अवसर पर पूरा मान सम्मान दिया गया और कई समाजसेवी लोगों ने बुजुर्गो को रेवडी, मुगंफली एवं गज्जक खिलाकर आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि मकर संक्रान्ति पर बुजुर्गो का मान सम्मान करना हमारे संस्कारों में निहित है। इसलिए समाजसेवी लोगों वृद्वाश्रम में आकर बुजुर्गो का फलों एवं मिठाई से स्वागत किया। इससे बुजुर्गो में खुशी का आलम रहा और अलाव के पास बैठकर लोहडी की बधाई सुनाई।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रदेश के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सिन की पहली खेप पहंुच गई है।

पंचकूला 13 जनवरी। प्रदेश के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सिन की पहली खेप पहंुच गई है। चण्डीगढ स्थित हवाई अडडे पर पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन डा. बी के राजोरा ने कोरोना वैक्सिन को रिसिव किया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पूना से सिरम कम्पनी की कोरोना वैक्सिन आई है इसे रिसिव कर कुरूक्षेत्र के राज्य स्तरीय भण्डारण केन्द्र में भेजा गया है। इसके बाद यह वैक्सिन क्षेत्रीय भण्डारण केन्द्र हिसार, गुरूग्राम, रोहतक में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों से कोरोना वैक्सिन को जिला स्तर पर भेजा जाएगा और 16 जनवरी से टीका लगाना शुरू किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि वैक्सिन के 21 बाॅक्स आए हैं। इनके प्रत्येक बाॅक्स मंे 12 हजार खुराक है। इस प्रकार प्रदेश को पहली खेप के रूप में 2 लाख 41 हजार 500 वैक्सिन के टीके मिले हैं। इनका प्रयोग फ्रंटलाईन में कार्य करने वाले वर्करों के लिए पहलेे किया जाएगा।

For Detailed News-


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ग्रामीण हरियाणा के निदेशक डा. बी के राजोरा ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 जनवरी से शुरू किए जाने वाले कोरोना वैक्सिन के लिए प्रदेश में 113 स्थानों का चयन किया गया है। प्रत्येक स्थान पर 100 हैल्थ वर्कर को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा।
इस अवसर पर डा. वी एस अहलावत उप निदेशक प्रतिरक्षण, तकनीकी सलाहाकार राजीव कुमार, एसीपी नुपुन बिश्नोई भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सरसो खेत दिवस का आयोजन

पंचकूला 13 जनवरी – कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकुला के तत्वाधान मे जिला के गांव शाहपुर मे सरसो खेत दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे गांव के प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया।

For Detailed News-


       केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.आर.एस.चैहान ने इस अवसर पर किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसान कृषि विश्वविधालय हिसार द्वारा विकसित तकनीको का प्रयोग करेंगे तो निश्चित तौर पर फसलों का उत्पादन बढेगा। कम लागत से वे अपनी फसलो से अधिक आय प्राप्त कर सकते है।


          उन्होने बताया कि इस प्रकार के आयोजनो के माध्यम से किसानो को विश्व विधालय द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी उनके खेत पर ही दिखाई जाती है। अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व खेत पर दिखाए गए प्रदर्शन गांव के अन्य किसानो को दिखाए जाते हैं ताकि वे सम्बन्धित तकनीकी को परम्परागत तकनीक के मुकाबले स्वयं अवलोकन कर सके तथा भविष्य मे उसका प्रयोग अपने  खेतो मे कर सकें।

https://propertyliquid.com


        इस मौके पर सरसों मे लगने वाली विभिन्न बिमारियों जैसे अल्टरनेरिया ब्लाइट, सफेद रतुआ न तना गलन के लक्षणो के बारे  किसानो को जानकारी दी। वैज्ञानिको ने किसानो  को सलाह दी कि वे सरसो मे मैन्कोजैन की 600 ग्राम मात्रा का प्रति एकड छिडकाव करे। साथ ही साथ फरवरी माह तेला व चेपा कीट का प्रकोप भी होता है । इन कीटो की रोकथाम के लिए कॉन्फीडार की 40 मि.ली. या एक वारा की 40 ग्राम या मैलाथियान नामक दवा की 250-400 मि.ली. दवा का प्रति एकड छिडकाव करे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गऊशाला का निरीक्षण किया।

पंचकूला, 13 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गऊशाला का निरीक्षण किया।  श्री गुप्ता ने बताया कि  इस गौशाला में एक हजार से 1200 तक गौवंश को रखने की व्यवस्था है। सरकार की मंशा है कि कोई भी गाय सड़क पर ना घुमें। जिले के सभी बेसहारा व घायल गौवंश को नगर निगम द्वारा लाकर नवनिर्मित गौशाला में रखा जायेगा।

For Detailed News-


नगर निगम के एक्शन संजीव गोयल ने बताया कि कल मकर सक्रांति के दिन इस गउशाला का विभिन्न डिगनिटरी द्वारा हवन व गौपूजन से माधव गौशाला का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार रतनलाल कटारिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी इसकी अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि कुलभूषण गोयल महापौर नगर निगम पंचकूला, विशेष अतिथि श्रवण कुमार गर्ग चेयरमैन गौशाला आयोग और साध्वी अमृता दीदी और स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के निदेशक श्री कैलाश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, बीजेपी मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री विरेंद्र गर्ग और कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहेंगे। गौमाता का गुणगान प्रसिद्ध गायिका सुश्री सुषमा शर्मा करेंगी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के एक्शन संजीव गोयल और इंजीनियर राजकुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिये चयन परीक्षा 24 फरवरी को होगी-चेयरमैन

पंचकूला, 13 जनवरी- उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 2021-22 नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में होने वाली चयन परीक्षा 13.02.2021 को आयोजित होनी थी, उसकी तिथि बढ़़ाकर 24.02.2021 बुधवार को कर दी गई है।

For Detailed News-


 जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसीपल संजु जोशी ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक स्वायंत संगठन है। उन्होंने बताय कि जिला के मौली गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅटए स्काउट एंड गाईडए योगए जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा, विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा गणतन्त्र दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 12 जनवरी-

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों की पूरी तरह  से पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह के दौरान थर्मल स्केनिंग, सोशल दूरी, मास्क व सेनेटाईज का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा।उपायुक्त गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में  अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ध्वजारोहण करेंगें और भव्य मार्च की सलामी लेंगे। समारोह में 26 जनवरी को सुबह 9.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा वे दस बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि हर वर्ष की भांति समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।  


उपायुक्त ने पुलिस विभाग व शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के  दौरान परेड व पीटी शो पूरी व सही ढंग से की तैयारी करवाएं। सरकार के  निर्देशों की अनुरूप परेड व पीटी शो का प्रदर्शन करवाया जाएगा। परेड में पुलिस के अलावा हरियाणा सशस्त्र पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड व स्कूली छात्रो की टुकडियां भी शामिल हों। इसके अलावा आईटीबीपी की प्लाटून भी शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल को भव्य रूप दिया जाए। वहीं शहर को प्रवेश द्वारों के माध्यम को सजाया जाए। इसके अलावा सभी चैक पर म्यूजियम एवं लाईटों से भव्य रूप दिया जाए तथा शहर के नागरिकों के लिए मार्केट में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रदर्शन भी किया जाए। उपायुक्त ने 14 स्वागत द्वार बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने अग्रिशमन विभाग की गाड़ी की व्यवस्था करने, जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल  व्यवस्था, नगर परिषद को समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने  व झण्डे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीटी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को  सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुलिस विभाग को परेड की तैयारियां पूरी करवाने के  निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, सैनिक के आश्रितों, बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल छात्रों एवं जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डयूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य किया है वे व्याख्या सहित अपना बायोडाटा 18 जनवरी तक अवश्य भेंजें।


समारोह में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली  निगम, कृषि व बागवानी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, लीड बैंक, डीआईटीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, सीईओ जिला परिषद व सीईओ डीआरडीए तथा रोड़वेज व यातायात पुलिस, सचिव आरटीए, प्रदूषण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तर पर हुई विकास परियोजनाओं व जागरूकता पर आधारित झांकी निकाली जाएंगी।

इस  मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश शरणदीप कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

युवाओं को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पढ़ते हुए उसे अपने जीवन में समाहित करना चाहिए।

पंचकूला  12 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य जी अध्यक्षता मेंस्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस कासमापन किया गया।

For Detailed News-


समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मेंविधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा ने समापन सत्र में दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुएविधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सम्पूर्ण विश्व में भारत को विश्व गुरु बनाने की आधारशिला शिकागो, अमेरिका में  रखी थी। उन्होंने योग एवं अध्यात्म को बहुत गहरे से समझा था इसलिए उन्होंने संकल्पबद्ध जीवन जीने का सम्पूर्ण विश्व का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में नाकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है। योग को अंतर्राश्ट्रीय मंच पर संवैधानिक रुप से स्थापित करने में देश केप्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी को सदैव याद रखा जाएगा। प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में योग को एक अलग विषय के रुप में स्थापित करने का साहसिक निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि प्रातःकाल में उठकर योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। हमें अपने जीवन में सात्विक भोजन का उपयोग करना चाहिए व सात्विक कर्म करना चाहिए। योग से मन को शांति मिलती है। योग को नियमित रुप से अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राणायाम व योग करने से जहां हम अपने जीवन को ठीक करेगें, वहीं सम्पूर्ण राश्ट्र को स्वस्थ करने का कार्य भी करेगें।उन्होंने कहा कि आयुष को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। क्रिटीकल केयर में एैलोपैथी के योगदान का इंकार नहीं किया जा सकता परंतु प्राकृतिक चिकित्सा/ योग/ आयुर्वेद के माध्यम से रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


राश्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राश्ट्रीय कांफ्रेंस को समापन सत्र कोआदरणीय आचार्य श्री बालकृष्ण जी, महामंत्री, पतंजलि योगपीठ, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग आयुर्वेद विषेषज्ञ का आर्षीवाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि योग व प्राणायाम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते है और आहार पर बल देते हुए कहा कि सात्विक आहार से हम निरोगी जीवन यापन कर सकते है। उन्होंने बल देकर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोई जड़ी-बूटी नहीं है उसके लिए एक ही रामबाण औषधी है वह सात्विक-साकारात्मक-अध्यात्मिक विचारधारा ! उन्होंने कहा कि स्वस्थ विचार एवं साकारात्मक भावनाओं से ही संयमित समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सम्पूर्ण विश्व योग एवं आयुर्वेद की शक्ति को समझा है। युवा दिवस पर उन्होंने युवाओं को भारत की संस्कृति से ओर अपनी परम्परागत जीवनशैली से जुड़ने का आह्वान किया तथा हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य, आयुश एवं गृह सचिव  राजीव अरोड़ा जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मानसिक रोगों को ठीक करने में आयुश की भागेदारी विषेशतः, योग की भागेदारी तथा उसके वैज्ञानिक आकडो को जानकर उसे चिकित्सा विधा में काउंसलिंग के रुप में तथा तनाव प्रबंधन एवं उपचार में योग की भागेदारी को स्वीकार किया। उन्होंने हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य के तथा उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें योग परक प्रोटोकाल तैयार करने का लक्ष्य दिया ताकि उसे देश-विदेश में चिकित्सा व्यवस्था के साथ स्वीकार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आज प्राप्त हो गई है और आगामी 16 तारीख से हरियाणा में वैक्सीनेषन का कार्य आरम्भ हो जाएगा और उन्होंने आषा व्यक्त की कि आने वाले  3-4 महीने मंे हम सामान्य जीवन की ओर लौट जाएगें।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन, डाॅ0 जयदीप आर्य जी ने हरियाणा सरकार का आभार ज्ञापित किया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  ने एवं श्री अनिल विज जी ने योग को हरियाणा षिक्षा पाठ्यक्रम में षामिल करने का निर्णय लिया है।युवा दिवस पर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि योग एवं ध्यान को अपने जीवन में अपनाएं व पतंजलि योग सूत्र का अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि योग और अध्यात्म से व्यक्ति की विचारधारा साकारात्मक हो जाती है और व्यक्ति दुःख में, सुख में अपनी मानसिक स्थिति को बनाए रखने की षक्ति अध्यात्म से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने रोगों के मूल कारण में मानसिक तनाव को अदृष्य परंतु महत्वपूर्ण कारण बताया तथा महर्शि पतंजलि के योग सूत्रों के आधार पर एवं भगवत्गीता के चिंतन के आधार पर स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पतंजलि योग सूत्र एवं भगवत्गीता मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में अत्यंत प्रसांगिक है।


उन्होंने युवा दिवस पर युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी को हर व्यक्ति को पढ़ने का आह्वान किया और इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।इस अवसर पर चेयरमैन ने मुख्य अतिथि महोदय विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा जी को हरियाणा योग आयोग द्वारा एक वर्श के अंतराल में किए गए कार्यों की उपलब्धि पुस्तिका भेंट की।


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डाॅ0 सतपाल बहमनी जी, निदेशक आयुष, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डाॅ0 हरीश चन्द, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डाॅ0 पवन गुप्ता, डा0 नासिर आयुष र्काेडिनेटर, पंचकूला केजिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप मिश्रा ,डाॅ0 प्रतिभा भाटिया , योग र्काेडिनेटर, उमेश नारंग लिगल सैल्स प्रभारी, हरियाणा, नवीन कुमार राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति चण्डीगढ़, सतपाल, कृष्णा गोयल, युवराज आदित्य, प्रेम चंद आहुजाएवं विभिन्न समाज सेवी एवं योग संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं सक्रिय कार्यक्रताओं की उपस्थिति रही। कांफ्रेंस का आयोजन कोविड-19 सरकार द्वारा जारी दिषा-निर्देषों का पालन करते हुए आयोजित किया गया। इस कान्फ्रेंस को हरियाणा योग आयोग सहित अनेक सोषल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर लाइवदिखाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन योग आयोग में रिसर्च विभाग की प्रमुख डा0 सरस ज्योति एवं भागीरथ पुरूशार्थी ने संयोजक की भूमिका निभायी।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

डाॅ अनुपमा ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में किया जागरूक।

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी-        आज दिनांक 12.01.2021 को डा0 अनुपमा, निदेशक, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने जिला पंचकूला के ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां का स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधिओं को औचक निरीक्षण किया। डा0 अनुपमा ने ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां मे चल रहे ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होनंे ग्राम वासियों को एकत्र किए गए ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन मे प्लास्टिक के भंडारण और सेग्रेगेशन व ठोस कचरे के स्त्रोत पर डोर टू डोर सूखे व गीले कूडें के सुरक्षित निपटान बारे बताया तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जल निकासी के रखरखाव का जयाजा लिया। इसके अतिरिक्त डा0 अनुपमा ने ओडीएफ पर ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओंए सहायक नर्स दाईए आशा कार्यकर्ताओंए स्वयं सहायता समूहों और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक भी की।

https://propertyliquid.com


 उनके साथ इस मौके पर प्रवीन यादव, एम0 एल0 गर्ग, गुरूदत्ता धीमान, विकास राणा, व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

स्वामी विवेकानंद ने भारत को पश्चिमी देशों में दिया नया नाम- स्पीकर

पंचकूला, 12 जनवरी- आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में स्वामी विवेकानंद जी की 158वीं जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला ने इसका आयोजन किया। जयंती पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वैचारिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने समाज से धर्म, जात-पात के भेदभाव को समाज से दूर करने का काम किया और नये समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं को उठो जागो, आगे बढ़ो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो तब तक बढ़ते जाओ। किसी भी देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर होती है, जिस दिशा में युवा जाते है, देश भी उसी दिशा में अग्रसर होता है। उन्होंने समाज को समस्याओं से भागने की बजाय उनका डटकर सामना करने से ही समस्यायें सुलझती है। स्वामी विवेकानंद ने 118 साल पहले जो अमेरिका के शिकागो संसद में जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने बोलने से पहले माई ब्रर्दस एवं सिस्टर कहके अमेरिका की संसद को संबोधित किया था, जिस पर अमेरिका की संसद ने दो मिनट तक तालियां बजाकर स्वामी विवेकानंद का स्वागत किया। पश्चिम देशों में विवेकानंद के उस उद्बोधन ने भारत की छवि को नया मोड़ दिया। उनकी वो बातें आज भी हमारे समाज में सार्थक है। आज भी हमारा युवा और समाज उनके दिये हुए संदेशों पर चल रहा है। भारत के डाॅक्टर, इंजीनियर और टीचर विदेशों में भी अपने अच्छा काम करके भारत का प्रचम विदेशों में बुलंद कर रहे है।


उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ये संगोष्ठी करवाने का मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम को बधाई देता हूं। इस तरह की संगोष्ठी होती रहनी चाहिए ताकि हमारा युवा हमारे महापुरूषों के बारे में जानकर उनके दिखाये हुए रास्तों पर चले और उनसे प्ररेणा लें।


विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर जयंत परमार ने अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि भारत को सपेरो का देश कहा जाता था। भारत में महिलायें सुरक्षित ज्यादा नहीं थी। उस समय में भारत के लोग अंधकारों में जी रहे थे। स्वामी विवेकानंद जी ने छोटी से उम्र में भारत को उस अंधकार से निकालने का काम किया और दुनिया में देश की ख्याति प्रदान की।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन के अश्वनी शांडिल्य, काॅलेज की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल और एबीवीपी संगठन के सदस्य और पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।