Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पी सी पी एन डी टी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता के नेतृत्व में आज सुबह गुप्त सुचना के आधार पर पंजाब के बलाचौर (नवाशहर ) में अपंजीकृत सूरी हॉस्पिटल पर रेड की।

पंचकूला, 28 नवंबर   

For Detailed News-

     
  पी सी पी एन डी टी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता के नेतृत्व में आज सुबह गुप्त सुचना के आधार पर  पंजाब के बलाचौर (नवाशहर ) में अपंजीकृत सूरी  हॉस्पिटल पर रेड की। सात लोगों की टीम ने मौके से  लिंग जाँच की  अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड की मशीन, सी सी टी वी फुटेज और पंद्रह हजार रूपए बरामद किये, और बिना डिग्री के डाक्टर उजागर सिंह सूरी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पी एन डी टी एक्ट के तहत पंजाब पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की।

https://propertyliquid.com


डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि हमें पैंतीस हजार में लिंग जांच की गुप्त सुचा मिली जिसके आधार पर हमने अपंजीकृत सूरी हॉस्पिटल बलाचौर पर एक फर्जी ग्राहक को लिंग जांच के लिए पैंतीस हजार रुपए के साथ भेज दिया बाद में फर्जी ग्राहक के इशारे पर हमने सूरी हॉस्पिटल पर रेड की और मौके से एक नर्स बीस हजार रूपए लेकर फरार हो गई, हमारी टीम ने मौके से पंचकूला के दंपति को भी पकड़ा।


डॉक्टर गुप्ता ने बताया भ्रूण हत्या महापाप है हरियाणा सरकार ने भ्रूण हत्या के विरूद्ध कठोर अभियान चलाया है।भ्रूण हत्या और लिंग जांच करने वालों को पांच साल की सजा का प्रावधान है।पंचकुला हरियाणा के उन चार जिलों में है जिनमें एक हजार लड़को पर नो सो चालीस लड़कियों का रेशो है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Cleanliness drive at PU

Chandigarh November 28, 2020

The Horticulture Division, Panjab University today organized a cleanliness drive “Swachh Bharat Abhiyan” under kind patronage of Prof. Raj Kumar,Vice Chancellor.

For Detailed News-

 Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (H), alongwith his staff and workers of Horticulture carried out the cleanliness drive from Gate no. 1 to Gate no. 2 covering areas around Arts Blocks, Department of Laws, Student Centre etc.

About 4 trolleys of waste which included polythene bags and other such single use plastic items were removed from the campus. The flower beds at Gate no. 1 and 2 were replenished to beautify the entrance of the campus. 

https://propertyliquid.com

Er. Anil Thakur said  that the Horticulture Division of Panjab University is always making its best efforts to make the campus cleaner and greener and such drives are carried out from time to time to spread the message of “Swachh Bharat”.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम द्वारा प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों की सूची तैयार कर भिजवाये जा रहे है नोटिस- आर. के. सिंह

पंचकूला, 27 नवंबर- नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने प्रापर्टी टैक्स के संबंध में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्राथमिकता के आधार पर प्रापर्टी टैक्स को जमा करवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


उन्होंने प्रापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर नोटिस भिजवाने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों से विशेषतौर पर आग्रह किया कि वे अपना प्रापर्टी टैक्स शीघ्र जमा करवायें। इस दिशा में उन्हें निगम की ओर से नोटिस भी भिजवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

इससे पूर्व उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन-2021 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता अभियान को युद्ध स्तर पर लागू करने और इसे जन आंदोलन बनाने की दिशा में भी संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि आम लोगों की भागीदारी के बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता। इसलिये हम सभी को सर्वेंक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई मित्र विशेषतौर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देें सकते है। निगम की ओर से साफ सफाई के लिये 686 सफाई मित्र लगाये हुए है। उन्होंने घर-घर से कूड़ा इक्ट्ठा करने तथा गीले कूड़े से बायो गैस व खाद बनाने की दिशा में संबंधित अधिकारी से विस्तार से बातचीत की। इसके साथ साथ सेनिटैशन पार्कों की लोकेशन के बारे में भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सफाई मित्र अपने कार्य करने के दौरान मास्क, गल्बस का प्रयोग करें। उन्होंने शुल्भ शौचालय, मोबाईल शौचालय व अन्य शौचालयों के बारे में विस्तार से समीक्षा की।


इस अवसर पर बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगर निगम के डिप्टी कमीशनर दीपक सूरा, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक साधूराम, पर्यावरण सलाहाकार पिं्रयका चैहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर को संविधान दिवस पर सदैव शतशत् नमन है।

पंचकूला, 26 नवंबर- केंद्रीय जलशक्ति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिखलाए गए मानवता व समानता के मूल्यबोध का हम सब अपने व्यावहारिक जीवन में सदैव अनुसरण करते रहें।


    71 वें संविधान दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर को संविधान दिवस पर सदैव शतशत् नमन है। भारत में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।


    केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ.सबका विकास का अनुसरण करते हुए हम सब बाबा साहेब द्वारा दिखलाए गए समानता के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं। बाबा साहेब को भारत के संविधान निर्माता के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने शिक्षा को अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना है। एक शिक्षित समाज में ही  सदैव उच्च सामाजिक मूल्यों की स्थापना होती है।


  श्री कटारिया ने कहा की बाबासाहेब ने एक बार कहा था किसी समुदाय की तरक्की को मैं उस तरक्की से मांगता हूं जो उस समुदाय की महिलाओं ने हासिल की है, बाबासाहेब नारी के उत्थान के लिए संविधान में कई सारे प्रावधान किए हैं जैसे महिलाओं के लिए प्रसूति अवकाश मेटरनिटी लीव, पैतृक संपत्ति में समान अधिकार, पुरुषों के समान महिलाओं को भी तलाक का अधिकार आधुनिक और प्रगतिशील विचारधारा के अनुरूप हिंदू समाज को एकीकृत करके उसे मजबूत करना इत्यादि समाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय स सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण लोगों ने उन्हें बाबासाहेब के नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया।


    केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दिखलाया गया मार्ग संपूर्ण मानव जाति के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। उन द्वारा दिखलाया गया मार्ग समाज उत्थान व कल्याण का मार्ग है। उच्च सामाजिक मूल्य हम सबके लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने  संविधान दिवस पर बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि उन द्वारा दिखलाए गए मार्ग पर सदैव अग्रसर रहने के लिए हम सदैव कृत संकल्प रहेंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एच ई आर सी कार्यालय में संविधान की शपथ ली

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाण विद्युत विनियामक आयोग एच ई आर सी के पंचकूला स्थित कार्यालय में गुरूवार को आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली, सभी ने अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा।

For Detailed News-


प्राविन्द्रा सिंह चैहान आयोग के सदस्य और सदस्य नरेश सरदाना ने शपथ दिलवाई व कोविड.19 के चलते आयोग के अधिकारी और कर्मचारियों ने ठीक 11 बजे अपने.-अपने स्थान पर खड़े होकर संविधान दिवस की शपथ ली। श्री चैहान ने बताया कि 26 नवंबर 1950 के दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था और संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है लेकिन इस वर्ष पूरा विश्व वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ  रहा है। इसलिए इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए आयोग में संविधान दिवस मनाया गया है । उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्र की एकता और अखंडता की भावना और अधिक प्रबल होती है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती दया चैधरी, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के समन्वय के साथ राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

For Detailed News-


इस कार्यक्रम की शुरूआत माननीय न्यायमूर्ति के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने न्यायिक अधिकारीगण, जिला शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, छात्रों आदि को वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को ध्यान में रखते हुए देश का मार्गदर्शन और शासन करने के लिए एक व्यापक और गतिशील ढांचा प्रदान करता है। सम्पूर्ण राष्ट्र को संप्रभुता, बंधुत्व, समानता, स्वतंत्रता, एकता और न्याय की दिशा में बांधने में इसका बड़ा महत्व है। यह कई विशेषताओं के साथ एक विशिष्ट दस्तावेज है।

https://propertyliquid.com


डाॅ0 बी0आर0 अम्बेडकर संविधान के मुख्य वास्तुकार के रूप में जाने जाते थे जिनके नेतृत्व में मसौदा समिति के अनगिनत प्रयासों के बाद भारतीय संविधान प्रस्तुत किया गया। इसे पूरा करने में 02 वर्ष 11 माह व 18 दिन लग गए और 26 नवम्बर, 1949 को अपनाया गया तथा 26 जनवरी 1950 को प्रभावी किया गया जिस दिन को भारत प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है।


उन्होंने आगे कहा कि संविधान की प्रस्तावना भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करती है जो लोगों के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समानता को सुरक्षित रखने और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए एकता और अखण्डता के लिए प्रतिबद्ध है। संविधान के गठन ने देश को एकजुट किया है और विभिन्न जातियों, रंग, लिंग, धर्म, नस्ल आदि के बावजूद सभी नागरिकों में समानता और सद्भाव का संदेश दिया है। हमारे संविधान ने समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक वर्जनाओं से परे सभी नागरिकों के साथ समान व्यवहार किया है। भारतीय संविधान में नागरिकों को समाज में समानता व सम्मान के साथ जीने के लिए मौलिक अधिकारों को निहित किया गया है।


इसके अलावा, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने आज आम लोगों में जागरूकता को बढावा देने के उद्देश्य से कानूनी सेवाओं पर एक संक्षिप्त एनिमिटेड वीडियो लाॅन्च किया है। वीडियों को इस उद्देश्य के साथ बनाया गया है कि लोगों पर इसका लम्बे समय तक प्रभाव रहेगा। वीडियो स्पष्ट रूप से कानूनी सहायता केा लागू करने के लिए पात्रता मानदण्ड को दर्शाता है। वीडियो को अधिकतम प्रचार के लिए सभी हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा।


इसके अलावा इस समारोह के दौरान श्री प्रमोद गोयल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती डाॅ0 सुखदा प्रीतम, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट/संयुक्त सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री नन्द किशोर वर्मा, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट््स/सचिवगण तथा हालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे। इस वेबिनार में लगभग 4000 लोग उपस्थित हुए।  

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण-2021 के दृष्टिगत स्वच्छता की दिशा में निगम द्वारा उठाये गये विशेष कदम- आर. के. सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनाये गये काम्पोस्ट पिट का दौरा कर निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु सिंह व पर्यावरण सलाहाकार प्रियंका चैहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


श्री सिंह ने फेस-1 में काम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया। इस काम्पोस्ट पिट में गीले कूड़े से खाद तैयार की जाती है। इसके साथ-साथ उन्होंने सेक्टर-12 व एमडीसी सेक्टर-4 नाले के ऊपर बने काम्पोस्ट पिट का भी निरीक्षण किया। यहां पर गते एवं बोतलों को अलग-अलग किया जाता है। सेक्टर-10 में इलैक्ट्रोनिक वेस्ट का भी निरीक्षण किया।

https://propertyliquid.com


आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण-2021 के मध्यनजर स्वच्छता की दिशा में विशेष कदम उठाये है। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों की भी बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है ताकि सर्वेंक्षण-2021 में पंचकूला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला नगर निगम आयुक्त ने कोविड-19 के विरूद्ध जागरूकता मोबाईल वैन का किया शुभारंभ

पंचकूला, 24 नवंबर- नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने सेक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय के प्रांगण से कोविड अनुकूल व्यवहार पर पांच दिवसीय आउटडोर जागरूकता अभियान की शुरूआत मोबाइल वैन को झंडी दिखाकार की।

For Detailed News-


इस अवसर पर आयुक्त के साथ निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ की सहायक निर्देशक सपना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


इस मौके पर आयुक्त ने जागरूकता मोबाईल वैन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ के सहयोग से निगम द्वारा कोविड अनुकूल व्यवहार पर पांच दिवसीय आउटडोर जागरूकता अभियान जिला में आरंभ किया गया हैं। यह पांच दिवसीय आउटडोर जागरूकता अभियान 24 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी के प्रकोप से बचने के लिये इस मोबाईल वैन के माध्यम से लोेगों को नियम पालन करने की दिशा में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती तब तक हमें संयम बनाये रखना है और सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का विशेष पालन करना होगा।

https://propertyliquid.com

 उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष कदम उठाये गये है। इसके साथ साथ निगम की ओर से प्राथमिकता के आधार पर जागरूकता अभियान की दिशा में विशेष वाहन चलाकर भी जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि माॅल, सिनेमाघरो में भी इस महामारी के प्रकोप से बचने के संबंध में नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो, इसके लिये भी नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होेंने कहा कि जब तक दवाई नहीं आती तब तक कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक दूरी बनाये रखें, मास्क व सेनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण-2021 को लेकर निगम के अधिकारियें की समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिये विशेष दिशा निर्देश

पंचकूला, 24 नवंबर- नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने सेक्टर-14 स्थित अपने कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वेंक्षण-2021 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता से संबंधित जिन-जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसका निर्वहन वे निष्ठा एवं लग्न के साथ करें ताकि शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सके।

For Detailed News-


श्री सिंह ने निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक को विशेषतौर पर हितायतें देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि घरों से कूड़ा-करकट निरंतर उठाया जा रहा है। इसके साथ-साथ गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में डलवाया जाये। उन्होंने सफाई मित्रों को दी जाने वाली सुरक्षा सुविधाओं के बारे में भी विशेषकर मास्क, सेनिटाईजर, ग्लबस व अन्य सुरक्षा सुविधाओं के बारे में भी गहन रूचि लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।


आयुक्त ने स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वच्छता से जुड़े सभी पहलुओं को गंभीरता से लें और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की। इसके साथ साथ उन्होंने कूड़े के उठान, डम्पिंग ग्राउंड व अन्य स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत की।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व बैठक में निगम की पर्यावरण सलाहाकार प्रिया चैहान ने स्वच्छता से संबंधित एजेंडा आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना का प्रकोप जारी उपायुक्त

पंचकूला, 23 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी करते हुए कहा वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया है और भारत सरकार व गृह विभाग की कोविड-19 को लेकर भी दिशा निर्देश है, 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है, का पालन करना अनिवार्य है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने आदेश जारी कर पुलिस उपायुक्त पंचकुला, हैल्थ विभाग,सभी इंसिडेंट कमांडर को सख्ती से इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने को और पब्लिक प्लेस, धार्मिक जगह, पार्क, योगा सेंट्रो, जिम्नेजियम, पब्लिक पार्क, इंस्टीट्यूट, वर्क प्लेस आदि पर मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करवाना सुनिश्चित करें।
सभी इंसिडेंट कमांडर प्रतिदिन की ऐक्शन टेकन रिपोर्ट भेजना होगा। हैल्थ विभाग ज्यादा भीड़ वाली जगह पर सेंपलिंग ज्यादा से ज्यादा लोगो के लेना सुनिश्चित करे ।

https://propertyliquid.com


नगर निगम, एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी पंचकुला अपने जुरिडिक्शन में इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें।