Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को होगा।

चंडीगढ, 9 नवम्बर-

हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए कक्षा छठी में लगभग 93 सीटों व कक्षा नौंवी में 22 सीटों पर दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को होगा।

For Detailed News-

         इस संबंध में जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल कुंंजपुरा के प्रधानाचार्य कर्नल वी.डी. चंदौला ने बताया कि देश में 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए हर वर्ष अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिणक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित होगी जिसमे बहु-विकल्प प्रश्न दिए जाएंगे।

         शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में कक्षा छठी में लडक़ों के लिए लगभग 83 सीटें व लड़कियों के लिए 10 सीटें और कक्षा नौंवी में लडक़ों के लिए 22 सीटें हैं। उन्होंने कहा सीटों की वास्तविक संख्या पासआऊट और नाम वापस लेने की संख्या पर आधारित होगी।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि दाखिले अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आधार पर केवल मैरिट आधार पर ही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कुल सीटों में से क्रमश: 15 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत सीटें और अन्य पिछड़े वर्गों- नॉन क्रिमिलेयर के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। शेष सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें भूतपूर्व सैनिकों सहित सेवारत सैन्यकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2009 से 31 मार्च, 2011 के बीच जन्में लडक़ें शैक्षिणक वर्ष 2021-2022 सत्र के दौरान कक्षा छठी में और 1 अप्रैल, 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच जन्में लडक़ें कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए पात्र होंगे।

आवेदक स्कूल की बैवसाइट www.aissee.nta.nic.in  पर 19 नवम्बर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

योग प्रषिक्षण देने के कार्यक्रम का षुभारम्भ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को योग के क्षेत्र में माॅडल स्टेट बनाने का हमारा संकल्प है।

पंचकूला 8 नवम्बर – हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् एवं हरियाणा योग परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेष के 21 जिलों में एक साथ षिक्षा विभाग के पी0टी0आई0/ डी0पी0ई0 को योग प्रषिक्षण देने के कार्यक्रम का षुभारम्भ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को योग के क्षेत्र में माॅडल स्टेट बनाने का हमारा संकल्प है।


योग को पहाडों, कंदराआंे और गुफाओं से सम्पूर्ण दुनिया तक पहुंचाने मे प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी का विषेष योगदान है। व्यवस्थित एवं एकरूपता के साथ प्रस्तुत इस कार्यक्रम को अद्भुत बताते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस कार्यक्रम की प्रंषसा की और कहा कि यह अभूतपूर्व दृष्य है। ऐसा लग रहा है कि आज योग दिवस है। उन्होंने घोषणा की कि हर माह में एक दिवस योग प्रषिक्षण दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

For Detailed News-


पंचकूला के सार्थक स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुचाकर ढाई करोड हरियाणावासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग, व्यायाम एवं खेल को उनके जीवन का अभिन्न अंग बनाने के दृष्टिकोण से हरियाणा के 6500 गांवो में से प्रथम चरण में 1000 से अधिक ग्रामों में योग व्यायामषालाओं को आरम्भ करने का निर्णय लिया गया था। जिसमें से 560 व्यायामषालाएं बन चुकी हैं, और 600 व्यायामषालाएं अभी निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि योग को बढावा देने के लिए हमने हरियाणा योग परिषद् का गठन किया है। बहुत षीघ्र ही 1000 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति आरम्भ करने वाले है और जिला स्तर पर 22 आयुष योग षिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में खेल के माध्यम से योग के प्रवेष से जीवन अनुषासित एवं संस्कारित होगा। उन्होंने हरियाणा योग परिषद्, हरियाणा स्कूल षिक्षा परियोजना परिषद् एवं पतंजलि योगपीठ सहित अन्य योग संस्थानों की इस योग षिविर के आयोजन, संचालन और नियोजन में सहयोग करने हेतु प्रषंसा की।


श्री गुुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से मैं स्वयं पीडित हुआ और मैने पाया कि पूर्ण स्वस्थ होने में, इम्यूनिटी को बढ़ाने में योग व प्राणायाम का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने दैनिक जीवन में योग एवं प्राणायाम के नित्य अभ्यास करने पर बल दिया तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए महर्षि पतंजलि प्रणीत अष्टांग योग को अपनाने का आह्वान किया। योग को षिक्षा पाठ्यक्रम एवं योगासनों को खेल से जोड़ने के विचार का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि तथा हरियाणा प्रदेष के प्रत्येक नागरिक को योग साधना से रोगमुक्त बनाए रखने की योजना का अभिनंदन किया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आगामी कार्ययोजना बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा योग परिषद् पंचकूला से प्रषिक्षण प्राप्त करने के बाद यह योग प्रषिक्षित अध्यापक प्रतिदिन अपने-अपने स्कूलों में प्रातः कालीन सभा के दौरान सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का प्रषिक्षण प्रदान करेंगे ताकि विद्यार्थियों का षारीरिक एवं मानसिक विकास हो। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हरियाणा प्रदेष देष का पहला राज्य होगा जो योग षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों की दिनचर्या में योग षिक्षा को समायोजित करने जा रहा है। द्वितीय चरण में, उपरोक्त प्रषिक्षित अध्यापकों द्वारा विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियो का क्लस्टर स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की विभिन्न प्रकार की योग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। जिसके लिए छात्र तथा छात्राओं के लिए 3 चरणों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।


इस अवसर पर सार्थक स्कूल पंचकूला से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के विषेष प्रयास से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में सूर्य नमस्कार एवं संगीतमय योगासन को षामिल करके इतिहास का निर्माण किया गया था।


डा0 जयदीप आर्य ने योग को पाठ्यक्रम में विधिवत् जोड़ने के कार्य को क्रान्तिकारी कदम बताते हुए कहा कि मैकाले की अंग्रेजी षिक्षा नीति को बदलने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को अमली जामा पहनाते हुए योग को पूर्ण खेल के रूप में षामिल करने का जो चरणबद्ध कार्यक्रम आरम्भ किया है उसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय षिक्षामंत्री महोदय का हृद्य से आभार ज्ञापित करते है।


उल्लेखनीय है कि कुछ जिलों में सात दिवसीय दो कैम्प व कुछ जिलों मे सात दिवसीय तीन कैम्पों के माध्यम से षिक्षा विभाग के पी0टी0आई0/ डी0पी0ई0 का प्रषिक्षण कार्यक्रम हरियाणा योग परिषद् द्वारा नवम्बर माह के अंत तक पूर्ण किया जाएगा। षिविर में भाग ले रहे डा0 षमषेर सिंह जो राजकीय विद्यालय सेकटर 15 पंचकूला में कार्यरत हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया कि योगासन को पूर्ण खेल के रूप में षामिल किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने साकारात्मकता के साथ इस निवेदन को स्वीकार किया।


इस कार्यक्रम के दौरान श्री ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा स्पीकर, हरियाणा का पंचकुला से, श्रीकंवरपाल, षिक्षामंत्री, हरियाणा का यमुनानगर से, डाॅं. महावीर सिंह, अतिरिक्त मुख्यसचिव, षिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार, डाॅ. जयदीप आर्य, अध्यक्ष, हरियाणा योग परिषद् एवं डाॅ. रजनीष गर्ग, राज्य परियोजना निदेषक का भी उद्बोधन हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, आयुष विभाग के योग स्पेषलिस्ट, सुखानंद फाउंडेषन द्वारा प्रषिक्षित योग षिक्षक तथा भारत स्वाभीमान न्यास के व्यवस्थापक विषेष रूप से उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा के आदेशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने और उचित मार्गदर्शन के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 12 ए में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला 5 नवम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा के आदेशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने और उचित मार्गदर्शन के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 12 ए में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड एवं निगम के कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी।

For Detailed News-


उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य करने के लिए 20 से अधिक स्थानों का चिहिन्त किया गया है। इन पर आपरेटरों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा वार्ड वाईज कनिष्ठ अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो इस कार्य को करने के लिए डाटा एंट्री आपरेटरों का मदद करेंगेे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के शहरी क्षेत्र में वार्ड न0 1, 2, 4, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18 में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए सामुदायिक केन्द्रों में डाटा एंट्री आपरेटरों की तैनाती की गई है।


https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वार्ड न0 3, 5, 6, 7, 14, 16, 19 व 20 के सरकारी स्कूलों में परिवार पहचान पत्र बनाने के केन्द्र खोले गए है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 12 व 9 के राजकीय महाविद्यालयों में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं पूर्व पार्षदों का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा ताकि जिला में फेमिली आई डी बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।


अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है। सरकार की सभी योजनाएं इस पहचान पत्र के माध्यम से जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने परिवार पहचान पत्र तुरंत बनवा लेने चाहिए ताकि कोई भी जरूरतमंद्व व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह सके। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का बहुत ही अच्छा ओर सराहनीय कार्य है। इस कार्ड के बन जाने के बाद उन्हें सरकार की योजनाओं को लाभ आसानी से मिलेगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार वीरवार को 49 नए पोजिटिव मामले सामने आए है।

पंचकूला 5 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार वीरवार को 49 नए पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमंें एक मामला बुधवार का शामिल होने के कारण 50 मामले पंचकूला से सबंधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9619 पोजिटिव मामले आए हैं इनमें से पंचकूला के 7314 मामले पोजिटिव आए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 6939 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 258 एक्टिव मामले शेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 93729 से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है। अब तक 145 हैल्थ केयर वर्कर भी पोजिटिव आए हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि हंगोला, मंढावला, मोरनी, टागरा, नानकुपर, सैक्टर 4, 6, 10, 16, 18, 19, 26 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार सैक्टर 8, 9, 12 ए व 15 में दो दो, एंव कालका, सैक्टर 11, व 21 में तीन तीन, सैक्टर 2 में चार, ंिपजंौर व सैक्टर 7 में पाचं , सैक्टर 17 में 7 ममाले पोजिटिव पाए गए है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त के निर्देशानुसार दीपावली के पावन अवसर पर जिला नागरिकांे को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है।

पंचकूला 5 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार दीपावली के पावन अवसर पर जिला नागरिकांे को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत रायपुररानी स्थित खाद्य सामग्री की दूकानों का निरीक्षण किया गया ओर 7 खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए।

For Detailed News-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि सीएम फ्लाईंग के साथ रायपुररानी में मिठाई, घी की दूकानों के साथ साथ दूध की डेयरी एवं पनीर निर्माता दूकानों का निरीक्षा किया ओर उनके सैम्पल लिए गए ओर 340 किलोग्राम मिठाईयां जब्त की जो कि लगभग 41600 रुपए की कीमत की थी। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार लिए गए नमूनों को विशलेषण हेतू करनाल लैबेरेटरी में भेजा गया है।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खुले में रखी गई मिठाईयां जो खाने योग्य नहीं थी उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके अलावा दूकानदारों को ताजा और शुद्ध मिठाईयां बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी दूकानदार बासी व मिलावट की खाद्य सामग्री बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रायपुररानी में निरीक्षण के दौरान जब्त खाद्य सामग्री में कलाकंद, बेसन लडडू, मिल्क केक, डोडा बर्फी, बुंदी लडडु, बर्फी बतीसा आदि शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान की आवक तेजी से जारी है अब तक किसानों के 1 लाख 14 हजार 929 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान की आवक तेजी से जारी है अब तक किसानों के 1 लाख 14 हजार 929 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 23365 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 35114 मिट्रिक टन व बरवाला में 56450 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान एवं खरीद का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। अब तक खरीदे गए धान में से एक लाख 10 हजार 154 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए जिला की इन मण्डियों में धान की खरीद युद्ध स्तर पर की जा रही है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

पंचकूला 4 नवम्बर- नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

For Detailed News-


नगर निगम आयुक्त आर के सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इंडस्ट्री लिमिटेड जयपुर को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में इस फर्म द्वारा 4 नवम्बर से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। फर्म एलईडी लाईटें लगाने के सर्वे कार्य को 25 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। फर्म द्वारा सर्वे कार्य पूरा करने के उपरांत स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की डीपीआर तैयार की जाएगी।


निगम आयुक्त ने बताया कि डीपीआर की जांच करने के बाद टैंडर कार्य का प्रोसेस पूरा किया जाएगा। इस प्रकार नए साल के जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में निगम दायरे में एलईडी लाइटों को बदले जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि कालका पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में स्पेषन समरी रिवीजन 2021 कार्य एक जनवरी 2021 को अर्हक तिथि मानकर 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के इस कार्य के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए राजनैतिक पार्टियों द्वारा बीएलए नियुक्त किए जाने है। इसके लिए जिला स्तरीय प्रधानों, सचिवों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में उनके सुझाव भी लिए जाएगें।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रिविजन कार्य के तहत 15 नवम्बर तक एक से 8 नम्बर तक फोरमेट व सप्लीमेंट ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद 16 नवम्बर से मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाषित ड्राफ्ट के विरूद्व 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। इनमें 28 व 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को मतदाताओं के वोट बूथ लेवल पर बनाने का स्पेषल अभियान चलाया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि 5 जनवरी तक दावे एवं आपतिंयों का निपटारा किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2021 को पंचकूला व कालका विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 79 हजार 56 मतदाता है जिनमें 94455 पुरुष एवं 84582 महिलाएं षामिल है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 11 हजार 780 पुरुष एवं 99 हजार 267 महिलाओं सहित दो लाख 11 हजार 70 मतदाता है। इस प्रकार दोनों हलकों मंे 3 लाख 90 हजार 126 मतदाता है जिनमें दो लाख 6 हजार 235 पुरुष एवं एक लाख 83 हजार 849 महिला मतदाता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

धूमधाम से मनाया गया गंगा उत्सव

देश के कई शहरों में आयोजित किए गए कार्यक्रम

पंचकूला 4 नवंबर 2020, नमामि गंगे और जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किए गए तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का तीसरे दिन भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने रग रग में गंगा सीजन 1 में अपने काम करने के अनुभवों को साझा किया। वहीं, गंगा गान तैयार करने वाले त्रिचुर बदर्स ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।

For Detailed News-


गंगा उत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों के मंत्रियों और राज्यों के प्रमुखों ने वर्चुअल तरीके से शिरकत की। जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा कि माँ गंगा की महिलाओं का वर्णन करने वाले इस गंगा उत्सव को देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के द्वारा आज न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग इस उत्सव से जुड़ रहे हैं। इन 6 सालों में यह कार्यक्रम आम जन के बीच इतना लोकप्रिय हो गया है कि लोग अलग अलग तरह से इससे जुड़ रहे हैं. युवा नदियों की स्वच्छता से जुड़ रहे हैं, जोकि बहुत ही हर्ष का विषय है। वहीं, कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग गंगा उत्सव में शामिल होकर जांकारीयन प्राप्त करेंगे और उसे अन्य लोगों से भी साझा करेंगे।

https://propertyliquid.com


गंगा उत्सव के तीसरे दिन की थीम यह रही कि नमामि गंगे के साथ मिलकर काम करने से उनके भीतर किस तरह के बदलाव आए हैं और माँ गंगा के साथ उनका बंधन कितना अटूट हुआ है। इस सवाल के जवाब पर अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने रिचा अनिरुद्ध को बताया कि मैंने यह काम का पेशेवर के रूप में शुरू किया था, लेकिन समय बीतते माँ गंगा के प्रति मेरे नजरिए में कई सार्थक बदलाव आए और ये मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव बन गया। उन्होने आगे बताया कि रंग राग में गंगा का पहला सीजन डीडी नेशनल द्वारा प्रसारित किया गया था, और 3 महीने से कम समय में ही इस शो ने देशभर के 16 मिलियन से अधिक दर्शकों तक अपनी पहुँच बना ली। उन्होने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के माध्यम द्वारा गंगा नदी से जोड़ना है।


सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि गंगा उत्सव जैसी पहल लोगों को नदी से जोड़ने में बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को गंगा के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में पूर्ण रूप से समर्पित होने की जरूरत है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी मां गंगा की भव्यता और महिमा को उसी तरह से जान सकें जैसी कि हमारे पूर्वज उन्हें जानते थे।


गंगा डायलॉग सेगमेंट में पदम भूषण पर्यावरणविद् अनिल जोशी ने नदियों के महत्व और उन्हें संरक्षित करने के महत्व को समझाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को नदी से किसी भी तरह का लाभ नहीं होता लेकिन लोगों को जरूर होता है, इसलिए उन्हें इसके संरक्षण में शामिल होने की जरूरत है।
कहानी जंक्शन में योर स्टोरी बैग की कहानियों ने दर्शकों को एकदम बांधे रखा। इस दौरान योर स्टोरी बैग से गरिमा और कमल ने कठपुतली शो के जरिये जल संरक्षण का एक अनमोल संदेश दिया। इसके अलावा लाइफ इन रिवर, वी शेयर दि सेम रिवर और दि रिवर ऑफ टुमोरो जैसी शानदार कहानियाँ सोच बदल देने वाली रहीं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमंें 33 पंचकूला से सबंधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9570 नमूने लिए गए हैं इनमें से पंचकूला के 7264 मामले पोजिटिव पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 6896 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 252 एक्टिव मामले षेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 93194 से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि कालका, एमडीसी-5, मंढावला, रैली, सुरजपुर, सैक्टर 4, 7, 11, 12 व 27 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार सैक्टर 8, व 19 में दो दो, एंव पिंजौर, सैक्टर 21, व 25, तथा 15, में चार एवं सैक्टर 20 में 6 ममाले पोजिटिव पाए गए है।