Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला को मिला पोषण स्तर में सुधार हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार

For Detailed News-

पंचकूला,  8 मार्च-        जिला में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों को आज उस समय और अधिक प्रोत्साहन मिला जब अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा को पोषण स्तर में सुधार हेतु राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री आहूजा को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं 50000 रुपये की राशि का चैक भेंट किया।


श्री मुकेश कुमार आहूजा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस राशि का उपयोग जिला पंचकूला के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए किया जाएगा।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढाण्डा मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त और सचिव श्री राकेश गुप्ता विभाग की निदेशक श्रीमति रेणु एस फुलिया और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 8 मार्च- आज यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी और नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित रही।


इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न स्कूलों की 16 छात्राओं को कुल एक लाख 52 हजार 400 रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंंिसंग के माध्यम से सभी को संबोधित किया।


मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए मोहम्मद इमरान रज़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम की असली मुख्य अतिथि वह छात्राएं हैं, जिन्हें आज यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का एक अलग ही स्थान है। आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में नये-नये कीर्तीमान स्थापित कर न केवल प्रदेश अपितु पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने आहवान किया कि जिस प्रकार से हम अपने घरों में माताएं एवं बहनों का सम्मान करते हैं उसी भावना से हम दूसरों की बहन व बेटियों का भी सम्मान करें।


उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि आज वो जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय उनकी माता जी को जाता है, जिन्होंने जीवन के हर कदम पर उनको आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक बेटी ही सही मायने में माता-पिता की सेवा व देखभाल कर सकती है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हम महिला दिवस आयोजन को सही मायनों में तभी सार्थक कर पाएंगे जब हम कन्या भ्रुण हत्या पर पूर्णतः अंकुश लगा पाएंगे। उन्होंने समाज से इस कुरीति को समाप्त करने व महिलाओ को उचित सम्मान देने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने पर बल दिया।


एसडीएम रिचा राठी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैसे तो महिला दिवस की शुरूआत सन 1908 में न्यूयार्क से हुई थी, लेकिन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने की अधिकारिक घोषणा वर्ष 1975 में यूएनओ द्वारा की गई। तभी से हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का एक अलग थीम होता है और 2021 का थीम है ‘चूज़ टू चैलेंज‘। उन्होंने कहा कि यह दिन महिलाओं को समर्पित होता है और इसे एक त्यौहार के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंन कहा कि हालांकि आज कई क्षेत्रों में महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त हैं पर इस दिशा में बहुत कुछ करना अभी बाकी है।

https://propertyliquid.com


नगराधीश सिमरनजीत कौर ने उपस्थित महिलाओं, आंगनबाड़ी वर्कर और ब्लाॅक सुपरवाईजर्स व विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे अपने जीवन में इसी प्रकार से आगे बढते हुए हर सफलता प्राप्त करेंगी।

‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व पोषण अभियान‘ की ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका शर्मा ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि उनके जीवन में अनेकों उतार-चढाव आए परंतु वे अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकी। उन्होंने कहा कि रोलर हाॅकी में उन्होंने सैंकड़ों मेडल जीते हैं। प्रियंका शर्मा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ‘ का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के साथ साथ उन्हें ‘पोषण अभियान‘ का भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं और आज वे किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं।


इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न स्कूलों की 16 छात्राओं को कुल एक लाख 52 हजार 400 रूपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें से 12 छात्राओं को 11-11 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया जबकि 4 छात्राओं को 5100-5100 रूपए सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दून पब्लिक स्कूल की मनजोत कौर, मेधावी, अनिका गगनेजा, स्नेहा धीमान, भाव्या टूटेजा, तनिशा, नाव्या शर्मा, गुरूप्रीत कश्यप, क्रीति भट्ट और कृष्टि अग्रवाल, डीएवी पब्लिक स्कूल की सीया चानना और भवन विद्यालय स्कूल की अनवी सोनी को 11-11 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार स्पाॅट पेंटिंग के क्षेत्र में चाइल्ड केयर इंस्टिचिउट की शगुन, कोमल और अंजलि तथा संगीत के क्षेत्र में दीपिका को 5100-5100 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इससे पूर्व जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय पंचकूला के भजन पार्टी लीडर जगबीर सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी प्रस्तुति दी।


कार्यक्रम में डब्ल्यूसीडीपीओ सरोज नैन, डब्ल्यूसीडी सोनिया सब्रवाल, किरण भाटिया, मीनू , प्रोजेक्ट असिसटैंड विकास कुमार व अशोक कुमार इत्यादि अनेकों आंगनबाड़ी वर्करज़ और ब्लाॅक सुपरवाईजरों ने भाग लिया।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

Honouring women’s day with ” Pinkathon

Panchkula

News 7 World Exclusive:

Honouring women’s day with ” Pinkathon

PINK OF HEALTH ‘ WITH ” PINATHON “

For Detailed News-

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सरकार निजीकरण बंद कर विभाग में 14000 सरकारी बसें शामिल करें

For Detailed News-

पंचकूला। हरियाणा सरकार द्वारा 1000 रोडवेज चालकों को सरप्लस घोषित करने व बर्खास्तगी की धमकी देने से रोड़वेज कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। तुगलकी फरमानों के खिलाफ 16 मार्च को सभी डिपूओं में प्रदर्शन कर महाप्रबंधकों के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजा जाएगा। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना, प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान नरेन्द्र दिनोद, राज्य कोषाध्यक्ष राजपाल, उप महासचिव बलबीर जाखड़, राज्य उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कार्यालय सचिव जयकुमार दहिया व प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार जांगड़ा ने सयुंक्त ब्यान में कहा हरियाणा सरकार ने 1000 चालकों को सरप्लस घोषित कर अन्य विभागों में भेजने व बर्खास्तगी की धमकी देकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा सरकार ने अपने 6 साल के शासनकाल में विभाग में सरकारी नई बसें शामिल नही करके व कर्मचारियों को सरप्लस घोषित कर विभाग का निजीकरण कर धन्ना सेठों के हवाले करने की मन्शा स्पष्ट कर दी है। कर्मचारी नेताओं ने कहा परिवहन मंत्री द्वारा बार बार विभाग में नई बसें शामिल करने बारे दिये जा रहे बयानों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा 6 वर्ष पहले विभाग में 4500 सरकारी बसें थी,जो सरकार की निजीकरण नीतियों के कारण अब घट कर केवल 3060 बसें ही रह गई। उन्होंने कहा अगर सरकार द्वारा विभाग में नई बसें शामिल नहीं की गई तो आने वाले दो वर्ष में केवल 1000 बसें ही रह जाएंगी। जिस कारण जनता को मिल रही परिवहन सेवा समाप्त होने के साथ वर्तमान कर्मचारियों की नौकरी खतरे में होने के अलावा बेरोजगारों को स्थाई रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश सात मार्च को भी लगेगा कैंप

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मार्च- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदाताओं ने एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर अपना फॉर्म नबंर-6 भरते समय यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाया था, उन्हें अपने मोबाइल से ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि ऐसे पंजीकृत मतदाताओं को अपने मोबाइल से एनवीएसपी, वीएचए के द्वारा ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। बीएलओ स्तर पर 6 मार्च को विशेष कैंप लगाया गया। 7 मार्च रविवार को बी एल ओ स्तर पर भी विशेष कैंप लगेगा। 7 मार्च रविवार को भी सभी बीएलओ अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत सरकार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया ’एसओपी’ और दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

पंचकुला 5 मार्च- जिले में कॉविड-19 मामलों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया ’एसओपी’ और दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

For Detailed News-


आज यहां जारी किए गए आदेश में उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडरों को अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में कोविड-19 के दिशानिर्देशों को क्रियान्वित करने हेतु जांच करने के निर्देश दिए है।


उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों, धार्मिक स्थानों, योग संस्थानों जिम, मनोरंजक पार्क, सार्वजनिक पार्क, उद्योग और संस्थान इत्यादि और घनी आबादी वाले क्षेत्रों और यहां तक की बाजार के क्षेत्रों में नमूनाकरण के कार्य मे तेजी  लाने के भी निर्देश भी दिए है। सिविल सर्जन पंचकुला को नमूनाकरण, ट्रेसिंग और सख्त रोकथाम उपायों के उद्देश्य के लिए चिकित्सा टीमों को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा, एसडीएम पंचकुला और एसडीएम कालका  इंसिडेंट कमांडरों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। वहीं, पुलिस उपायुक्त को कॉविड-19 दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने हेतु  कहा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि न केवल मामलों की संख्या पर बल्कि परिस्थितियों में स्थानीय विचलन और बढ़ोतरी की पहचान करने के लिए जिले में सकारात्मक रूप से नजर रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसलिए जिले की कुछ गतिविधियों की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए।

https://propertyliquid.com

इनमें प्रभावी और उच्च स्तरीय टेस्टिंग शामिल है जबकि 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 30 आरएटी स्पलिट को बनाए रखना, लगातार कांटेक्ट टेसिंग को बनाए रखने के लिए 30 संक्रमित लोगों से संपर्क साधना, पोजिटिव लोगों के लिए प्रभावी क्वारंिटंन उपाय, मामलों के कलस्टर को चिन्हित करना और सख्त कंटेनमेंट उपायों की टेक्रिंग, तेजी से फैलने वाले मामलों व स्थानों पर नजर रखना और तुरंत कार्यवाही करना, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के प्रोटोकोल को सुनिश्ति करना, मास्क पहनने के साथ-साथ कोविड-19 के निर्देशों की अनुपालना करवाना और अस्पतालों में क्लीनिकल उपचार के अनुपालन को सुनिश्चित करना शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगराधीश सिमरनजीत कौर लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर ईवीएम मशीनों का माॅक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मार्च- ईवीएम वेयर हाउस न्यू लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर 22 से 4 मार्च तक ईवीएम मशीनों की फस्ट लेवल चैकिंग की गई व आज ईवीएम मशीनों का माॅक पोल भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटिड के इंजीनियरों द्वारा नगराधीश सिमरनजीत कौर और कार्यकारी अभियंता पंचायती राज शीशकर्ण बिश्नोई व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया अपनाई गई।

https://propertyliquid.com


नगराधीश ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में बीजेपी, जेजेपी व बीएसपी के प्रतिनिधियों ने ईवीएम मशीनों की चैकिंग व माॅक पोल प्रक्रिया में भाग लिया।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला में एक बार फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट।

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 63 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

जिसमें 44 मरीज़ पंचकूला जिले के शामिल।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में पिछले लंबे समय से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के चलते कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में काफी कमी आयी थी।

लेकिन एक बार फिर अचानक से कोरोनाग्रस्त मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।

पंचकूला में कोरोना की कोविड रिकवरी रेट घटकर 97.15% हो गया है।

पंचकूला में अबतक 149 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत।

पंचकूला में मौजूदा समय में 162 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं।

जबकि 10616 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

पंचकूला जिले में अब तक 184041 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं अबतक 179 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई।

पंचकुला, 4 मार्च-     जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई। इस संबंध में उपायुक्त पंचकुला की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिलाा एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के  अधिकारियों ने भाग लिया ।

For Detailed News-


       उपायुक्त ने बताया कि अभियान को लेकर जिले के आशा, ए0एन0एम0 व आंगनवाडी वर्कर द्वारा कोविड 19 के सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए घर-घर जाकर एक से उन्नीस वर्ष के लगभग 1लाख 60 हजार बच्चों को निशुल्क कृमि मुक्ति दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।जिन घरों में कोविड.19 के सक्रिय मामले हैं वहां दवा नहीं खिलाई गई तथा जो फ्रंटलाइन वर्कर कोविड.19 से संक्रमित हैं उनके द्वारा दवा नहीं खिलाई गई। बच्चों की अनुपस्थिति में माता पिता या अभिवावकों को किसी भी परिस्थिति में अल्बेंडाजोल की गोली बाद में खिलाने के लिए नहीं दी गई।


स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों को इसके लिए चिन्हित कर लिया है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम मनाने के लिए 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एल्बेंडाजोल कि एक गोली सभी एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के बच्चों को दी गई। इसके अलावा  जो बच्चे किसी कारणवश 22 फरवरी से 28 फरवरी तक दवा खाने से छूट गए, उन्हें 1 मार्च से 3 मार्च तक मॉप उप राउंड के तहत यह दवा खिलाई गई ।


इस मौके पर डॉ जसजीत कौर सिविल सर्जन पंचकुला ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी व अगस्त माह में राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की खुराक बच्चों को दी जाती है।उन्होने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है तथा थकावट होना पढ़ाई में मन न लगना आदि व अधिक कृमि होने से जी मिचलाना दस्त पेट दर्द कमजोरी भूख न लगना जैसे लक्षण हो सकते है इसलिए उन्होने ने अपील की कि हमेशा साफ पानी पिये खाना ढंक कर रखें खुले में शौच नहीं करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग ही करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। माता पिता भी अपने बच्चों को दवा खिलाकर उनका अच्छा स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दें। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ.साथ महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 4 मार्च-    आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’ के तहत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वाशिष्ठ द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगराधीश पंचकूला सिमरन जीत कौर ने शिरकत की I प्रतियोगिता में 800 मीटर की रेस, लेमन रेस और सैक रेस का आयोजन किया गया I इन प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगराधीश सिमरनजीत द्वारा सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में साथ ही साथ महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स ट्रैनिंग का भी आयोजन किया गया I जिसमें ताऊ देवी लाल स्टेडियम की महिला कोच श्रीमती कंचन द्वारा महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के तरीके सिखाए गए एवं राजकीय  संस्कृति  सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -26 की टीचर श्रीमती प्रियंका शर्मा  एवं ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओं बेटी पढाओ द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की गई की I कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कम लागत पर बने हुए पोष्टिक व्यंजनो की प्रदर्शनी लगाई गई और साथ ही बेकार  सामान से बने हुए उपयोगी सामान की भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी नगराधीश शरणजीत कौर ने  प्रंशसा की।

https://propertyliquid.com