Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पंचकूला, 1 नवंबर- हरियाणा के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने मौजूद खिलाड़ियों, अधिकारियों व कर्मचारियों व जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई और खिलाड़ियों द्वारा किये गये मार्च पास्ट की स्लामी ली।

For Detailed News-


हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन सभी प्रदेशवासियों के लिये गौरव का दिन है। हरियाणा के 55वें स्थापना दिवस पर पंचकूलावासियों को मेरी शुभकामनायें है। हरियाणा विकास एवं कल्याण के नित नये आयाम स्थापित करते हुए दुनिया का अग्रणीय राज्य बने। हरियाणा प्रदेश भारत के मानचित्र पर 17वें राज्य के रूप में 1 नवंबर 1966 को अस्तित्व में आया। हरियाणा भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जन्म स्थली है। इसकी समृद्धि व खुशहाली इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। भारत माता को स्वाधीन करने, भारत को आत्मनिर्भर बनाने एवं गौरवशाली रखने में यहां के वीर एवं कर्मठ लोगों का योगदान है। आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वांधिक विकसित राज्यों में होती है। हरियाणा ने न केवल आर्थिक तरक्की की है, बल्कि खेलों में भी यहां के युवाओं ने व खासकर यहां की बेटियों ने देश दुनिया में अपने माता पिता व भारत का नाम रोशन किया है। सरकार का एजेंडा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ।

https://propertyliquid.com


हरियाणा के सीएम मनोहरलाल जी की अगवाई में वर्तमान सरकार का पहला वर्ष पूरा हुआ है। इस एक साल में हरियाणा सरकार की अनेकों उपलब्धियां रही है। गत दिनों मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन कर राज्य की जनता को समर्पित किया है। खेल विभाग की पांच परियोजनायें जींद जिले के नरवाना में स्निथैटिक एथलैटिक ट्रेक और एस्ट्रोट्रफ हाॅकी ग्राउंड, फतेहाबाद जिले के दमखोड़ा में खेल परिसर, फरीदाबाद जिले में स्पोर्टस फैस्टिलेशन सेंटर और इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री की अगवाई हरियाणा दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। बड़े हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री जी के प्रयास से हमारा हरियाणा खेलों इंडिया खेलों 2021 की मेजबानी करेगा। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने ओलंपिक व पैरा ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को खेल की तैयारी के लिये 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने का निर्णय किया है। लघु खेल योजना के तहत मैदानों के रख रखाव, खेल उपकरण व खेल कीट आदि के लिये खेल केंद्र को एक मुस्त 5 लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के 6500 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, विश्व की 10 उंची चोटियों पर चढ़ने वाले प्रदेश के पर्वतारोहियों को 5 लाख नकद देने का काम वर्तमान सरकार ने किया है। हमारी सरकार खेलों के विकास एवं उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहेगी और कोई कसर नहीं छोड़ेगी। खेल के क्षेत्र में यथासंभव अधिक से अधिक ढांचागत सुविधायें व खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेंगी जिससे वो विश्व में अपने देश व प्रदेश की ख्याति के लिये अधिक से अधिक मैडल लाने के लिये योगदान दे सके।


हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं दुनिया में भी खेलों में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह से उनकी बात हुई हैं, वो भी अपने मन के अंदर एक सपना संजोयेे है। हरियाणा के खिलाड़ियों को और ज्यादा सुविधायें मिले ताकि वे विश्व स्तर पर ज्यादा मैडल लाकर हरियाणा का नाम आगे लेकर जाये। खेल मंत्री ने मुझसे चर्चा की खेलो इंडिया खेलो हमारे लिये एक चैलेंज है और एक मौका भी है। इस तरह के बड़े गेम पहले फरीदाबाद और गुडगांव में होते रहे है अब की बार पंचकूला जिले को इस खेल महाकुंभ की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इसमें पंचकूला की तरक्की होगी हरियाणा सरकार पंचकूला के लिये ज्यादा ग्रांट देकर जिले का विकास करेंगी।


श्री गुप्ता ने हाॅकी, कबड्डी, हैण्डबाल, फुटबाल, एथलैटिक्स, कुश्ती, बाॅक्सिंग, जैंवलिंन, हाई जम्प, लोंग जम्प व शाॅटपुट, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लड़के व लड़कियें की दौड़ में प्रथम, द्वितीय आये लड़के व लड़कियों को स्वर्ण व रजत पदक देकर सम्मानित किया। लड़कों की 400 मीटर दौड़ में राहुल प्रथम, जश्न द्वितीय रहे। शाॅट पुट में मनप्रीत प्रथम, आशिष द्वितीय, जैवलिंन में प्रथम तुषार, द्वितीय मनोज रहा। लाॅग जंप में प्रथम छोटु, द्वितीय राज्यवर्द्धना, इसी तरह लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रूबी प्रथम व मुस्कान द्वितीय रही। 800 मीटर में प्रथम ज्योति, द्वितीय वंदिता चैधरी रही। शाॅटपुट में प्रथम जैसिका, द्वितीय निष्ठा रही। इसी तरह हाई जंप में प्रथम साक्षी व द्वितीय मुस्कान, 1500 मीटर दौड़ मंें वंदना प्रथम व गरिमा द्वितीय रही। हाॅकी की टीम और कबड्डी की टीमों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक व द्वितीय आने पर रजत पदक देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही कामना करता हूं कि विकासात्मक रूप से निरंतर आगे बढ़ रहे हरियाणा प्रदेश में पंचकुला जिला भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी लगातार निभाएगा। हरियाणा दिवस के जिलास्तरीय समारोह में आज हम लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस भी मना रहे हैं।


उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का समारोह में पंहुचने पर स्वागत किया। उन्होनंे बताया की समारोह में सुबह से सायं तक 8 अलग अलग खेलों का आयोजन किया गया है, जिसमें 625 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खेलों में प्रथम व द्वितीय खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर व हरियाणा दिवस व एकता दिवस के समापन अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया और खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में उनके दिये सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, चैधरी ओमप्रकाश देवी नगर, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडाध्यक्ष जय कौशिक आदि उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुये पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियो व पुलिस कर्मचारियो को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सौहांर्द की भावना की शपथ ग्रहण कराई गई।

पचंकूला, 31 अक्तूबर- आज लघु सचिवालय के सभागार में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुये पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियो व पुलिस कर्मचारियो को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सौहांर्द की भावना की शपथ ग्रहण कराई गई। सभी अधिकारीयो व कर्मचारियो को एक राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया।


पुलिस उपायुक्त पचकूला श्री मोहित हांडा ने गूगल मीट से जुडे जिला परिषद सरपंच, सभी प्राचार्या व अध्यापक को भी एकता दिवस पर सरदार पटेल के पद चिन्हो पर चलने की प्रेरणा दी । उन्होने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल किसान परिवार से आते है, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने वल्ल्भ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी गई थी । सरदार पटेल की स्वन्तत्रता आदोलन में भी अहम भूमिका रही ।

For Detailed News-


सरदार वल्लभभाई झावरभाई पटेल को याद करते हुए विडियो कान्फ्रैन्स मीटींग का आयोजन किया गया । जिस मीटींग के दौरान श्रीमति अमृता सिह (सी.टी.एम.पचंकूला) कंवर धवन सिह (डी.डी.पी.ओ. पचंकूला) ए सतपाल शर्मा (डी.आई.ओ) पचंकूला तथा सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला राजकुमार डा. अनिरुद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।


सरदार वल्लभभाई झावरभाई पटेल का आज 145 वीं जयंती है सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों के विलय में निर्णायक भूमिका निभाई उनकी अखण्ड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा । हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही । यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ;छंजपवदंस न्दपजल क्ंलद्ध के तौर पर मनाया जाता है । सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी रहे ।

https://propertyliquid.com


एस.डी.एम श्रीमति रीचा राठी नें कहा हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होने कहा यूंही कोई सरदार पटेल नही बन जाता, शब्द के यज्ञ कुण्ड मे अपना सब कुछ झोंकना पडता है, भारत के जन गन मन के शर्दा का केन्द्र बनना पडता है चट्टानो को चीरकर अमृत की धारा को प्रवाहित करना पडता है । उन्होने कहा हम सब को सरदार पटेल जी के जीवन व उनके सघर्ष से सीख लेनी चाहिए । उन्होने गुगल मीट से जुडे सरपंचो, जिला परिषद, सभी प्राचार्या व अध्यापकगण का धन्यवाद किया ।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आज भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस के पावन अवसर पर वाल्मीकी समाज की ओर से आयोजित जिले के गांव बुढ़नपुर में वाल्मीकी समाज द्वारा हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 31 अक्तूबर- आज भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस के पावन अवसर पर वाल्मीकी समाज की ओर से आयोजित जिले के गांव बुढ़नपुर में वाल्मीकी समाज द्वारा हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। हवन एवं भंडारे में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। प्रकट दिवस कार्यक्रम में श्री गुप्ता जी ने केक कटवाकर पावन पर्व की शुरूआत की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान वाल्मीकी ने रामायण के माध्यम से पूरी देश व दुनिया को संदेश दिया आज समाज को उस पर चलने की जरूरत है। उन आदर्शों पर चलकर कभी असफलता नहीं मिल सकती बल्कि इंसान सफल हो जाता है।
भगवान वाल्मीकी ने हजारो साल पहले रामायण लिखी थी। इसके 14 वर्ष बाद भगवान राम अयोध्या में आये। उन्होंने पूरे समाज को आपस में मिलजुलकर व भाईचारे से रहने का संदेश दिया। भगवान वाल्मीकी एक जाति धर्म से संबंधित नहीं थे। उन्होंने सभी को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। भाई को भाई से प्रेम, पुत्र को पिता के प्रति प्रेम, पुत्र के पिता के प्रति क्या कत्र्तव्य होते है रामायण में देखने को मिलते है। धर्मपत्नी को पति के प्रति क्या कत्र्तव्य होता है सुख दुख में उसे पति के साथ रहना होता है। भगवान वाल्मीकी द्वारा दिये गये संदेश एवं शिक्षा पर यदि सभी चले तो जीवन सफल हो जाता है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उनके साथ वाल्मीकी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Sandeep Narang ji (संदीप नारंग) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2020

For Detailed News-

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त की अध्यक्षता में सेक्टर-12ए स्थित जागृत ब्राह्मण सभा के सहयोग से एमडीसी की लक्ष्मी धर्मशाला में संस्कृत गुरूकुल के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम द्वारा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पंचकूला, 28 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में सेक्टर-12ए स्थित जागृत ब्राह्मण सभा के सहयोग से एमडीसी की लक्ष्मी धर्मशाला में संस्कृत गुरूकुल के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम द्वारा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त सीईओ एमडीसी, दिनेश सिंगला तथा अयोध्या से आये विशिष्ट अतिथि स्वामी दामोदराचार्य ने दीप प्रज्जवलित करके  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

For Detailed News-


इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डाॅ श्रेयांश द्विवेदी, विशिष्टातिथि अयोध्या धाम के स्वामी श्री दामोदराचार्य जी व श्री एम एस यादव, मुख्यवक्ता प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल व प्रो. सत्यप्रकाश दूबे ने विशिष्ट वक्ता के रूप में शिरकत की।  


श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने अपने चातुर्मास व्रत का विधिवत समापन किया। समारोह में श्री माता मनसा देवी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महावीर सिंह यादव ने कहा कि 2 जुलाई को श्री श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने मनसा देवी मंदिर में कदम रखा तभी से उनके मार्ग दर्शन में श्याम को 4 बजे विधिवत हवन प्रारंभ किया गया जो आज उनके व्रत के साथ ही समपन हुआ। श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने कालका माता मंदिर और चंडी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की ऐसी पूजा अपने जीवन में मैंने कभी नहीं देखी। उन्होंने एमडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिक्षा-दीक्षा देकर प्रोत्साहित किया। उनके यहां आने से एमडीसी पावन भूमि की महता बढ़ी है। मेरा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य से अनुरोध है कि अगला चतुर्थमास का व्रत मनसा देवी में ही रखेंे।


श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास्य व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम में श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य द्वारा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डाॅ. श्रेयांश द्विवेदी, जयपुर राजस्थान के प्रो. सत्यप्रकाश दूबे, साधु आश्रम पंजाब विश्वविद्यालय, होशियारपुर के प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल व अयोध्या धाम के स्वामी दामोदराचार्य जी को देववाणी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सेवा भारती के जिला सचिव श्री नरेश गोयल, ओरने ग्रुप के सीएमडी श्री अंशुल सिंगल, जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री महावीर प्रसाद शर्मा, सेक्टर-9 पंचकूला के थानाध्यक्ष श्री गुलाब सिंह, श्री महाकाली मंदिर सेक्टर-30 चंडीगढ़ के प्रधान श्री राकेश पाल मोद्गिल व कृष्ण लाल गोयल को जनसेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जसजीत कौर, आयुर्वेदिक जिला चिकित्सा अधिकारी श्री दिलीप मिश्रा व दिल्ली से डाॅ. हरी नारायण कौशिक को चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वच्छता सेवा सम्मान से श्री गौरव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रोहतक के डाॅ. गोपाल कृष्ण आजाद को प्रकृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरूकुल के मुख्य संरक्षक श्री दिनेश सिंगला व श्री श्री 108 आचार्य छज्जूराम शाखी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

जगत गुरु शंकराचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत वह धरती रही है जहां सावित्री जैसी देवी ने श् यमराज के छक्के छुड़ा दिए दमयंती और अहिल्या जैसी देवियों आगे देवता नतमस्तक हो गए। यह जप, तप और त्याग की भूमि है। जब विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था वहा भारत जैसा देश शांत था। उन्होंने औरंगजेब का उदाहरण देते हुए कहा कि औरंगजेब ने सत्ता के लालच में अपने पांच भाइयों को मरवा दिया और अपने पिता शाहजहां को बंधक बना लिया। जब ने अपने बेटे को संदेश पहुंचाया कि उसका पानी पीने का कुल्लड़ टूट गया तो औरंगज़ेब ने कहा कुल्लड़ ही टुटा है हाथ तो नहीं टूटे तो उस वक्त शाहजाह ने दशरथ के बेटे श्री राम के उस त्याग को याद किया जब सौतेली माँ के कहने पर अपने भाई के लिए वनवास चले गए थे। जब छोटा भाई ने अपने बड़े भाई को रुकने को कहा तो बड़े भाई ने कहा कि छोटे भाई को आदेश मानना होता है तुम राज सम्भालो और देखो जनता को कोई तकलीफ न हो और यह कहकर राम वनवास चले गए।  उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुआ कहा कि एमडीसी कम्प्लेक्स में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राजकीय महाविद्यालय कालका में एंटी सैक्सयूल हरासमैंट कार्यक्रम में भाग लेते हुए काॅलेज के प्राचार्या और स्टाफ व प्रवक्ता सीमा खुशवा।

पंचकूला, 29 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में एंटी सैक्सयूल हरासमैंट सैल और महिला सैल के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वच्र्यूवल ओरिंटेशन एंड सैक्सयूल हरासमैंट व क्विज कंपीटिशन पर प्रकाश डाला गया।

For Detailed News-


कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती सीमा खुशवा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अधिवक्ता ने कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के विषय पर विद्यार्थियों से आॅन लाईन बातचीत की। उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिये प्रेरित किया। महिलाओं को भावनात्मक रूप से भी अपने आप को सबल बनाना चाहिए। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने भी विद्यार्थियों को सैक्सयूल हरासमैंट एक्ट पर आॅन लाईन जागरूक किया। एंटी सैक्सयूल हरासमैंट प्रोग्राम को सफल बनाने के लिये चेयरपर्सन प्रो. डाॅ. बिंदु और सदस्य प्रो. डाॅ. कुलदीप, प्रो. सुनीता चैहान, प्रो. पुनीत ने भी योगदान दिया। महिला प्रकोष की प्रभारी डाॅ. रागिनी, प्रो. अंजना, प्रो. आशीमा, प्रो. नमिता, प्रो. सुमन, रेखा, सौनाली, डाॅ. शबनम ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। प्रो. सुशील कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को विनोद कुमार उपाध्यक्ष आॅल इंडिया परिसघ, डाॅ. राधा विश्व विद्यालय उतराखंड में कार्यरत डाॅ. कश्मीर सिंह ने भी सुना।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिक्रमण पर लगाम लगाने के निर्देश-अध्यक्ष

दूकानदारों व रेहड़ी वालों का आॅनलाईन आवेदन व हर दिन किराया तीन दिन का किराया होगा जरूरी

पंचकूला 27 अक्तूबर –हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को सैक्टर व निगम क्षेत्र में दीपावली पर समुचित एवं सुरक्षित व्यवस्था सहित कई पहलुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


श्री गुप्ता हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण पर भी लगाम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक सैक्टर व गांव क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दीपावली के पावन अवसर पर अस्थाई दूकानदारो व रेहड़ी वालों को प्रषासन द्वारा स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा जिसका प्रतिदिन के हिसाब से किराया लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आॅनलाईन आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में दूकानदारों व रेहड़ी वालों से तीन दिन का किराया लिया जाएगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि यदि दूकानदार व रेहड़ी वाले तीन दिन से अधिक दिन के लिए आवेदन करते हैं तो जितने दिन रेहड़ी व दूकान लगानी है उन्हें उतने दिन के हिसाब से किराया देना होगा। उन्होंने अधिकारियों से रेहड़ी व दूकानदारों से किराया चण्डीगढ से कम लेने का सुझाव दिया। इस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए चण्डीगढ से कम किराया लेने का फैसला लिया और लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इस दौरान सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का विषेष ध्यान रखा जाए। साफ सफाई में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अतिक्रमण पर लगाम लगाना अत्यंत जरूरी है ओर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए ताकि लोगोें को अतिक्रमण के कारण परेषानियों का सामना न करना पड़े।

श्री गुप्ता ने कहा कि दूकानदार व रेहड़ी वाले 7 नवम्बर तक आवेदन करके अनुमति ले सकते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि पंचकूला के सैक्टरों में रूई पिनाई की अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने वैंडिंग जोन के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।


बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के आयुक्त आर के सिंह, एचएसवीपी के प्रषासक महावीर कौषिक व ईओ अनिल दून व नगर निगम के ईओ जरनैल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं से दावे एवं आपतिंया दर्ज करने के लिए बनाए गए तीन वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर के स्थानों में बदलाव किया है।

पंचकूला 26 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं से दावे एवं आपतिंया दर्ज करने के लिए बनाए गए तीन वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर के स्थानों में बदलाव किया है।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार वार्ड 3 मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 7 के स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7, वार्ड न0 5 के मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 15 के स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 व वार्ड न0 20 के मतदाताओं के लिए नग्गल के सामुदायिक केन्द्र के स्थान पर राजकीय प्राईमरी स्कूल नग्गल को वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर बनाया गया है। इसलिए इन केन्द्रों के संबधति मतदाताओं से अनुरोध है कि वे नए बनाए गए स्थानों पर दावे एवं आपतियां दर्ज करवा सकते है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त के आदेशानुसार इन केन्द्रों पर 20 रिवाईजिंग अथोरटी, 20 डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं 20 हैल्पिंग स्टाफ भी तैनात किए गए है। इसके अलावा केन्द्रों में बिजली, पानी, सफाई आदि की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए गए है। म्यूनिसिपल इंजिनियर हरविन्द्र सेठी को इन केन्द्रों का आॅल ओवर इंचार्ज बनाय गया हैं ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जिला में 103.39 लाख रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।

पंचकूला 26 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जिला में 103.39 लाख रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री चार विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि सैक्टर 1 स्थित स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मंे आयोजित कार्यक्रमं की हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिंचाई विभाग की 550 लाख रुपए की लागत से बनी बरवाला व बतौड ड्रेनों का उदघाटन करेंगें। दोनोें ड्रेनों के माध्यम से बाढ का पानी टांगरी नदी में डाला जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय पोलिटेक्निक सैक्टर 26 भी जनता को समर्पित करेंगे। इस बहुतकनीकी संस्थान पर 3358 लाख रुपए की लागत आई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री रायपुरानी के राजकीय महाविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। इस महाविद्यालय पर 1541.51 लाख रुपए की राशि व्यय हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 380 लाख रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय कालका में बने खेल स्टेडियम को भी जनता को समर्पित करेंगें।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रसाद स्कीम के तहत नाडा साहेब गुरूद्वारे में 14.31 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पर्यटन विभाग की मल्टीलेेवल पार्किगं, ंिपंजौर से हंगौला सड़क, नटवाल लिंक रोड को विकसित करने के कार्य का श्रीगणेश करेंगे। इन कार्यो पर 359.17 लाख व 194.54 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से बरवाला में 460 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1048.39 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वृद्धाश्रम तथा 1087. 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निदेशालय सामाजिक न्याय एवं रोजगार विभाग के कार्यालय का भी नीवं पत्थर रखेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 116.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाले थाने की सैर लिंक रोड़, 134.12 लाख रुपए की लागत से निर्मित परगिंया लिंक रोड़ तथा पी मल्लाह से जबरोट लिंक रोड़ के सशक्तिकरण के कार्य का भी शुभारम्भ करेंगे। इस सड़क पर 94.64 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1000.76 लाख रुपए की बनाई जाने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की भी आधारशिला रखेंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास परियोजनाएं एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है ताकि जनता को उनका पूरा लाभ मिल सके।

कालका/पंचकूला 25 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास परियोजनाएं एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है ताकि जनता को उनका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसलिए वे जनता की सुविधा के लिए तीसरी बार बातचीत करने आए हैं ओर लोगों के अनुसार ही कार्य किए जाएगें।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री कालका/पिंजोर रेलवे लाईन पर बनने वाले आरयूबी का अवलोकन करने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रजातांित्रंक सरकार में इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर लोगों की सुविधाओं के लिए ही खड़ा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को आवागमन के लिए बेहतर अण्डरपास मिल जाए और मोहल्ले के निवासियों के साथसाथ आने जाने वाले लोगों को मार्केट की सुविधा भी मिले।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए दो प्रकार के नक्शे तैयार किए गए। पहले में अण्डरपास के साथ दोनो ओर सर्विस लेन निकालना जरूरी तथा धरातल पर सड़क बने। इसमें यू टर्न लेकर समय ग्राहक मार्केट में आ सके और उन्हें पार्किग की भी सुविधा मिले। दूसरा सर्विस लेन को मेन रास्ता बनेगा जो उसको लेवल पर लाया जाएगा। उसमें दूकानों के बेसमेंट में कोई दिक्कत पेश न आए ओर दूकानों के सामने से रास्ता निकलें। इसमें जिस लेन से जाएगा उसी से वापिस आएगा।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री ने कहा कि नीचे की सड़कों की का्रेसिंग नहीं हो सकती। इनमें डिवाईडर बीच में होगा। दूसरे प्रस्ताव में नीचे के लेवल पर बनानी चाहिए। इस पर सभी नागरिको की सहमति है। इसलिए सभी नागरिकांे की सहमति होगी वही कार्य होगा । उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनता के हितार्थ है वही ठीक है। उसके लिए उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला विभाग के अधिकारियों से भी सहमति ले ली गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे को कोई आपति नहीं होती। इसलिए जनता की इस मांग को स्वीकार कर लिया गा है।

nbf


मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल हाईवे बनने के बाद ंिपंजौर व कालका का बड़ा महत्व बन गया है। यह प्राचीन स्थल है तथा पर्यटन के रूप में विकसित स्थान है। उन्हांेने कहा कि शहर का बाईपास बनने के बाद भी पुराने शहर को देखने के लिए लोगों का शहर के अंदर से आना जाना बना हुआ है। इसके अलावा हिमाचल जाने वाले लोग अब भी शहर के अंदर से जाते है। उन्होंने कहा कि ंिपंजौर-बद्दी चैडी सड़क बन जाने के बाद ओर भी सुन्दर शहर बन जाएगा। इसका कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।


इस प्रकार मुख्यमंत्री ने लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया ओर लोगों में खुशी का आलम रहा। इस पर व्यापार मण्डल कालका की ओर से मुख्मयंत्री का आभार जताया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, एसीएस आलेक निगम, वी उमाशंकर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, व्यापार मण्डल के प्रधान तरसेम गुप्ता, संजीव कौशल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।