Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नगर निगम चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने 49860 मत प्राप्त कर मेयर पर जीत लिया।

पंचकूला  30 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने 49860 मत प्राप्त कर मेयर पर जीत लिया। उन्हांेने अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंदी उपिन्द्र कौर आहलुवालिया को 2057 मतो से हराया जिन्हें 47803 मत मिले।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षद चुनाव में  वार्ड 1 से भाजपा के नरेन्द्र लुबाना ने 1673 वोट लेकर आजाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह को 49 मतो से हराया। सुखदेव सिंह को 1624 मत मिले। इसी प्रकार वार्ड 2 से भाजपा के सुरेश कुमार वर्मा ने 1813 कांग्रेस के अमन दत शर्मा को 598 वोटों से हराया। अमनदत को 1215 वोट मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड 3 भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस की रीतु को 401 मतों से हराया। रीतु को 2540 मत मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड से सोनिया सूद 3301 मत लेकर कांग्रेस की प्रियंका को 1149 मतो से हराया। प्रियकां को 2152 वोट मिले। इसी प्रकार वार्ड 5 से भाजपा के जय कुमार कौशिक ने 2011 वोट लेकर कांग्रेस के नरेश कुमार रावल को 513 वोटों से हराया। नरेश कुमार रावल को 1498 वोट मिले।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 6 से कांग्रेस के पंकज ने 1623 वोटे लेकर जजपा की कविता 568 मतो से हराया। कविता को 1055 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार वार्ड 7 से कांग्रेस की उषा रानी ने भाजपा की नीलम को 1508 मतो से हराया। उषा रानी को 3650 वोट मिले जबकि नीलम रानी को 2142 वोट मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड 8 से भाजपा के हरिन्द्र मलिक ने 2549 वोट हासिल कर कांग्रेस के रविकांत स्वामी को 995 वोटों से हराया। रविकांत को 1554 वोट मिले। वार्ड 9 में जजा के राजेश कुमार ने 1854 वोट लेकर कांगे्रस के ओमकार शुक्ला को 485 मतो से हराया। कांग्रेस उम्मीदवार को 1069 वोट मिले। वार्ड 10 में कांग्रेस की गुरमैल कौर ने 2941 वोट लेकर भाजपा की डिम्पल लुम्बा को 744 वोटों से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 2197 वोट मिले।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वार्ड 11 से आजाद उम्मीदवार ओमवती पूनिया ने 2438 वोट लेकर भाजपा उम्मीदवार वैशाली कंसल को 331 मतो से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 2107 वोट मिले। वार्ड 12 से भाजपा की सोनू ने 323 मतो से चुनाव जीता। सोनू को 2354 व कांग्रेस की सुनीता देवी को 2031 मत हासिल हुए। वार्ड 13 में बीजेपी की सुनीत कौर 2301 वोट लेकर 629 मतो जीती। कांगे्रस उम्मीदवार नवीन बसंल को   1673 वोट मिले। वार्ड 14 से जजपा के सुशील गर्ग 378 वोटो से विजयी हुए। सुशील गर्ग को 1886 तथा कांग्रेस के योगेन्द्र क्वात्रा को 1508 वोट मिले। इसी प्रकार वार्ड 15 से कांग्रेसी उम्मीदवार गौतम प्रसाद ने 1292 वोट हासिल कर बीजेपी के संजय कुमार को 276 मतो से हराया। संजय कुमार को 1016 वोट मिले।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 16 में बीजेपी के उम्मीदवार 2013 वोट लेकर 164 मतो से विजयी हुए। आजाद उम्मीदवार सलगीराम को 1849 मिले।  वार्ड 17 से कांगे्रस के अक्षय को 1945 तथा बीजेपी के जगजीत कुमार को 1755 वोट मिले। अक्षय ने 190 मतो के अंतर से चुनाव जीता। वार्ड 18 से कांग्रेस से संदीप सिंह 1420 वोटों से विजयी हुए। संदीप ंिसंह को 2650 तथा जजपा के अमरीन्द्र सिंह को 1230 वोट मिले। इसी  प्रकार वार्ड 19 से आजाद उम्मीदवार परमजीत कौर 691 मतो से विजयी हुई। उन्हें 2456 तथा बीजेपी की विजय रानी को 1765 वोट मिले। वार्ड 20 से कांग्रेस के सलीम ने 3782 वोट लेकर बीजेपी के सतबीर को 718 वोटों से हराया। बीजेपी उम्मीदवार को 3064 वोट मिले।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती दया चैधरी की अध्यक्षता में 4,588 दोषियों/अपराधियों की पैरोल के विस्तार हेतु हाई पावर्ड कमेटी की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया।

पंचकूला 30 दिसम्बर- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  श्रीमती दया चैधरी की अध्यक्षता में 4,588 दोषियों/अपराधियों की पैरोल के विस्तार हेतु हाई पावर्ड कमेटी की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


न्यायाधीश ने बताया कि हाई पावर्ड कमेटी का गठन राज्य स्तर पर जेलो में पैरोल/अन्तरिम जमानत पर दोषियों/अपराधियों की रिहाई के लिए Suo Moto Writ Petition (Civil) No. 1/2020– In Re-Contagion of Covid-19 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशो के तहत किया गया। उस दौरान हाई पावर्ड कमेटी द्वारा 4,451 कैदियों को रिहा कियाा। जेलों में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कमेटी राज्य के साथ-साथ जेल विभाग को भी सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देेश दे रही है।


उन्होंने बताया कि पैरोल/अन्तरिम जमानत पर दोषियों/अपराधियों की रिहाई ने जेलो में कैदियों की संख्या को काफी हद तक कम कर दिया है। कोविड-19 संक्रमण शुरू होने के समय प्रदेश की जेलों में यह क्षमता 106 प्रतिशत थी और दोषियों/अपराधियों की रिहाई के साथ यह दर 86.4 प्रतिशत तक हो गयी है। उन्होंने बताया कि मार्च, 2020 से अपनी बैठकों में, कमेटी कोविड स्थिति की निगरानी कर रही है और जेलों मे ं क्षमता से अधिक भीड़ ना हो और कोविड़ संक्रमण ना फैले, यह सुनिश्चित करने पर दोषियों की पैरोल/अन्तरित जमानत बढ़ायी जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 11 वीं बैठक में, कमेटी ने फिर से मौजूदा कोविड स्थिति पर विचार किया है और साथ ही इस तथ्यों पर भी ध्यान दिया कि जनवरी, 2021 में डाॅक्टरों, नर्सों, पुलिस, जेल स्टाफ और फ्रंटलाईन वकर्स को कोविड का टीका लगाने के लिए शुरूआत की जाएगी। तद्नुसार कमेटी ने 2,471 उन दोषियों/अपराधियों की पैरोल/अन्तरिम जमानत का विस्तार करने का फैसला किया है, जो कि गम्भीर अपराधो ं मे 7 साल से अधिक सजायाफ्ता कैदियों की एक या डेढ ़ माह की अवधि के लिए अर्थात 15 फरवरी 2021 तक की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है।


उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पहले जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार फरवरी, 2021 तक हाई पावर्ड कमेटी के विचारार्थ नये सिरे से आत्मसमर्पण योजना स्थापित करें। कमेटी ने 2,117 दोषियेां/अपराधियों की पैरोल/अन्तरिम ंजमानत भी बढ़ा दी है, जिन्हें 07 साल तक की सजा/जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है, जिनका अधिकतम कारावास 07 साल का 31 मार्च 2021 तक है। हाई पावर्ड कमेटी ने राज्य सरकार को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रभावी तरीके से जेलों का प्रबन्धन करने के लिए एक जेल से दूसरे जेल मे ं कैदियो के आवश्यक हस्तान्तरण के लिए अधिकृत किया है।
इस बैठक में राजीव अरोडा, गृह विभाग,  के0 सेल्वराज, जेल महानिदेशक, हरियाणा तथा प्रमोद गोयल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया।

पंचकूला  26 दिसम्बर- राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया।  इसके लिए प्रत्येक वार्ड के मतदान केन्द्रों अनुसार अलग अलग 20 पण्डाल लगाए गए। हर वार्ड की पोलिंग पार्टियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार चुनावी सामग्री वितरित की गई।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड की सुरक्षा के मध्येनजर मास्क, ग्लब्ज, फेस शील्ड के अलावा पीपीटी किट भी मुहैया करवाई गई है। मतदान केन्द्रों को मतदान से पहले सेनीटाईज किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनिंग का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा दिव्यांग, सीनियर सिटीजन, गर्भवती महिलाओं के लिए वोट डालने के  उचित प्रबंध किए गए है।


उन्होंने बताया कि 275 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रो ंपर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी चुनावी पार्टियां सैक्टर 14 स्थित राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में मतपेटियां जमा करवाएंगी। इसके बाद 30 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी तथा उसके बाद मेयर व पार्षद के परिणाम घोषित किए जाएगे।

https://propertyliquid.com


निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह के अलावा तहसीलदार जोगन्द्र सिंह, पुण्यदीप शर्मा एवं चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।    

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है।

पंचकूला  26 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है। इसलिए सभी पोलिंग पार्टियां अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए नगर निगम चुनाव के दौरान अपनी डयूटी निभाएं।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण करने से पूर्व आयोजित तीसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां 8.30 बजे से संाय 5.30 बजे मतदान प्रक्रिया सुचारू बनाए रखें। सांय 4.30 बजे से 5.30 बजे तक एक घण्टा कोरोना रोगियों के मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान सामान्य व्यक्ति भी मतदान करेंगें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां प्रातःकाल के समय मतदान शुरू करने से पहले पोलिंग एजेंट के सामने माॅक पाॅल प्रक्रिया पूरी करें। पोलिंग एजेंट व मतदाता के लिए बूथ पर मोबाईल लेकर जाना वर्जित किया गया है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री की सही जांच एवं निरीक्षण करके लेकर जाए। इसके अलावा प्रत्येक फार्म को भी सही भरनें का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुपरवाईजर एवं मास्टर ट्रेनर का भी सहयोग लिया जा सकता है।  प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए 20 वार्डो में सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। इस प्रकार प्रत्येक वार्ड में एक एक सुपरवाईजर एवं 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए है। इसके अलावा 16 पैट्रोलिंग पार्टियां भी निरंतर चुनावी डयूटी में लगी रहेंगी। चुनाव आॅब्र्जवर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5-5 मतदान कर्मचारियों के अलावा दो से तीन पुलिस एवं होम गार्ड कर्मचारी भी तैनात किए गए है। नागरिकों की सुविधा के लिए 275 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तथा एक हजार से अधिक किसी भी मतदान केन्द्र पर वोट नहीं है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम में कुल 127 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 98 अतिसंवेदनशील तथा 29 संवेदनशील केन्द्र शामिल है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टियों के लिए ठहरने व खाने का उचित प्रबंध किया गया है। नगर निगम चुनाव में एक लाख 85 हजार 707 वोटर अपने मतों का  प्रयोग करेंगे। इस अवसर  पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने भी पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए आवश्यक एवं पुख्ता प्रबंध बारे जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह के अलावा तहसीलदार जोगन्द्र सिंह, पुण्यदीप शर्मा एवं चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।    

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में संशोधन के लिए कैबिनेट की हाल की मंजूरी को ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक करार दिया।

पंचकूला 25 दिसंबर- केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में संशोधन के लिए कैबिनेट की हाल की मंजूरी को ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक करार दिया। यह योजना 59,000 करोड़ के स्वीकृत निवेश के साथ अगले 5 वर्षों की अवधि में 4 Cr अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ देने के लिए निर्धारित है।

For Detailed News-


माननीय पीएम की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस योजना में केंद्रीय सहायता को 60% पर निर्धारित करके मौजूदा “प्रतिबद्ध दायित्व” प्रणाली को बदलने की अनुमति दी। इससे केंद्र सरकार की भागीदारी बढ़ेगी और उन पर वित्तीय बोझ कम करने के संदर्भ में राज्य सरकारों को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।


अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए वर्ष 1944 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी। यह सामाजिक न्याय विभाग की तथा भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। यह एससी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक शिक्षा के लिए पूर्ण ट्यूशन फीस और रखरखाव भत्ता प्रदान करता है, जिनकी पैतृक आय 2.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है। इन वर्षों में, SC छात्रों का नामांकन वर्ष 2002-03 में 19.94 लाख से बढ़कर 2017-18 में 59.25 लाख हो गया था। “प्रतिबद्ध दायित्व” फार्मूले ने राज्यों के लिए वित्तीय तनाव को बढ़ा दिया था क्योंकि राज्य के अपने संसाधनों से फंड आवश्यकताओं में अचानक वृद्धि हुई थी। 12 वीं योजना अवधि के बाद परिदृश्य चिंताजनक हो गया था क्योंकि 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए 10 राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के लिए कोई केंद्रीय हिस्सा नहीं बन पाया जबकि 6 राज्यों के लिए, इसी अवधि के दौरान केंद्रीय हिस्सेदारी 15% से अधिक थी।

https://propertyliquid.com


मंत्रिमंडल के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, श्री कटारिया ने बताया कि यह सात दशक पुरानी योजना के पुनर्गठन, पुनर्जीवित करने और पुनर्निर्धारण की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में एससी छात्रों का जीईआर बढ़ाना है।


मोदी सरकार में एक प्रमुख दलित नेता तथा दलित अधिकारों के प्रमुख विचारक श्री कटारिया, ने राज्य सरकारों के मंत्रियों के साथ और इस योजना में संरचनात्मक मुद्दों के समाधान के लिए माननीय प्रधान मंत्री के साथ अपनी बैठकों को याद किया।


उन्होंने पीएम मोदी के विजन की सराहना की और उन्हें इस योजना में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि माननीय पीएम ने लाभार्थियों को निर्बाध तरीके से लाभ सुनिश्चित करने के लिए बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया। सबसे कमजोर वर्ग के हित को सुरक्षित करने के लिए, पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि सबसे गरीब एससी छात्रों को लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले एक दृष्टिकोण होना चाहिए – कोई भी पीछे नहीं रहना चाहिए। यह अनुमान है कि 1.36 करोड़ ऐसे छात्र, जो कक्षा 10 वीं से आगे नहीं बढ़ पाए, अगले 5 वर्षों में लाभान्वित होंगे। उन्होंने योजना की प्रभावी निगरानी के लिए एक मजबूत केंद्रीय डेटाबेस प्रणाली विकसित करने और सेवा वितरण में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करने की भी सलाह दी।


श्री कटारिया ने कहा कि इस योजना में नवीनतम संशोधनों से बजट अनुमान की सुनिश्चितता, बेहतर योजना और अधिक सटीकता होगी और इसके परिणामस्वरूप राज्यों द्वारा अधिक जवाबदेह कार्यान्वयन के लिए बेहतर प्रतिक्रिया होगी। इससे योजना अवधि में राज्यों को केंद्र का सहयोग बढ़ेगा। श्री कटारिया ने टिप्पणी की कि केंद्र की इस योजना में संशोधन से सहकारी संघवाद की भावना को बल मिला है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में बांटी जाएगी चुनावी सामग्री- उपायुक्त

पंचकूला 25 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर चुनाव के लिए 26 दिसम्बर को राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में चुनावी सामग्री वितरित की जाएगी।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी सामग्री बांटने का कार्य करने से पहले पोलिंग पार्टियों को तीसरा प्रषिक्षण दिया जाएगा। उसके तुरंत बाद चुनावी सामग्री बांटी जाएगी। इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देष दिए गए है कि चुनावी सामग्री लेने से पूर्व उसकी भली भांति जांच एवं निरीक्षण कर लें तथा सभी प्रकार के फार्म भरने बारे भी सही जानकारी हासिल कर लें ताकि उन्हें मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की दिक्कत पेष न आए।


उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 275 मतदान केन्द्रों पर लगभग 1650 पोलिंग आफिसर एवं प्रजाईडिंग आफिसर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात किए गए है। सभी पोलिंग पार्टियां 26 दिसम्बर को चुनावी सामग्री लेकर सांय तक तैनात किए गए बूथों पर पहंुचेगी। पोलिंग पार्टियों के ठहरने एवं खाने का उचित प्रबंध करने के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट एवं सुपरवाईजर पोलिंग पार्टियों के पहंुचने की सूचना जिला प्र्रषासन को देंगे।

https://propertyliquid.com


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 दिसम्बर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होेने के बाद राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में ही मत पेटियां जमा करवाई जाएगी। इसके बाद 30 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी तथा मतगणना के बाद पार्षद एवं मेयर के नतीजे घोषित किए जाएगें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

निस्वार्थ एवं बिना भय के करें मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला 25 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 27 दिसम्बर को होेने वाले नगर निगम चुनाव में निस्वार्थ एवं बिना भय के मतदान करें। जिला प्र्रषासन द्वारा पारदर्षी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुख्ता एवं आवष्यक प्रबंध किए गए है।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सुचारू ढंग से चलेगी। मतदान के आखिरी एक घण्टे में 4.30 बजे से 5.30 बजे तक कोविड रोगियों के वोट डालने के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अंतिम घण्टें में अन्य व्यक्ति भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन का प्रयास है कि सभी पात्र व्यक्ति अपने मत का उपयोग करें तथा उन्हेे किसी प्रकार की दिक्कत पेष न आए। इसलिए प्रत्येक मतदान केन्द्र डयूटी मैजिस्ट्रेेट, सुपरवाईजर की कड़ी देखरेख में सम्पन्न करवाया जाएगा। इसके अलावा संवेेदनशील एवं अतिसंवेदनशील 127 मतदान केन्द्रों पर विषेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पैट्रोलिंग पार्टियों की डयूटी लगाई गई है जो लगातार मतदान होने तक गष्त करती रहेंगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए 275 बूथ बनाए गए है तथा किसी भी मतदान केन्द्र में एक हजार से अधिक मतदाता नहीं है। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी मत का प्रयोग आसानी से करवाने के लिए स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र को कोविड-19 की सुरक्षा के मध्येनजर सेनीटाईज किया जाएगा और मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्ज आदि का उचित प्रबंध किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव 20 वार्डो के एक लाख 85 हजार 707 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगें। इनमें 98 हजार 323 पुरूष एवं 87 हजार 316 महिलाएं षामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव कुल 83 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे है। इसके अलावा मेयर पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 अवधि की 2000 रूपये की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे लगभग 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी।

पंचकूला 24 दिसम्बर- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 अवधि की 2000 रूपये की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे लगभग 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी।

For Detailed News-


उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी राष्ट्रीय टी0वी चैनलों पर सीधे किया जाएगा। किसान इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने गांव में ही देख सकें। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें इस कार्यक्रम का टी0वी0 स्क्रीन पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्वि करने के लिए फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना शुरू की थी। इस योजना के अन्र्तगत सभी किसानों को दो-दो हजार रूपये की तीन किस्तों के माध्यम से वर्ष में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। माननीय प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के अन्र्तगत हरियाणा में लगभग 18 लाख किसानों व जिला पंचकूला में लगभग 21 हजार किसानों को 6000 रूपये की प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com


जिला के किसानों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने ही गांव में आयोजित होने वाली इस ग्राम सभा में भाग लें और प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनें।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नगर निगम चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनावी व्यय कमेटी का गठन किया गया

पंचकूला 23 दिसम्बर- नगर निगम चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनावी व्यय कमेटी का गठन किया गया है। इसलिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा चुनावी व्यय कमेटी के कार्यालय कमरा 309, दूसरी मंजिल स्थित लघु सचिवालय में जमा करवाएं।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी चुनाव व्यय कमेटी दलबीर मलिक ने बताया कि नगर निगम का चुनाव लड़ने सभी उम्मीदवारों को अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा देना अत्यंत अनिवार्य है। इसलिए वे अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा जल्द से जल्द जमा करवाएं। अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव में कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार चुनाव प्रक्रिया शंातिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने एवं नागरिकों की सुविधा के लिए 20 वार्डो में 275 बूथ बनाए गए

पंचकूला  23 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव में कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार चुनाव प्रक्रिया शंातिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने एवं नागरिकों की सुविधा के लिए 20 वार्डो में 275 बूथ बनाए गए हैं ताकि 27 दिसम्बर नागरिक आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सकें।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा कोविड 19 के मध्येनजर मतदान केन्द्रों को बढाया गया है ताकि किसी भी मतदान केन्द्र पर अधिक भीड़ एकत्र न हो। इस प्रकार अब लगभग अधिकांश मतदान केन्द्रों में 1000 से अधिक मतदाता नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड तीन में 12929 मतदाताओं के लिए सबसे अधिक 19 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा वार्ड 7 में 10982 मतदाताओं, वार्ड 11 में 12231 मतदाताओं एवं वार्ड 12 में 10575 मतदाताओं के लिए 18-18 मतदान केन्द्र बनाए गए है।  उन्होंने बताया कि वार्ड 6 में 6301 मतदाताओं एवं वार्ड 15 में 5699 मतदाताओं के लिए सबसे कम 8-8 बूथ बनाए गए है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड एक में 7116 मतदाताओं के लिए 9 बूथ, वार्ड 2 में 7959 मतदाताओं के लिए 11 बूथ, वार्ड 4 में 13796 मतदाताओं के लिए 17 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 5 में 10528 मतदाताओं के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार वार्ड 8 में 8165 मतदाताओं के लिए 13 बूथ, वार्ड 9 में 10136 मतदाताओं के लिए 16 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 10 के 10461 मतदाताओं के लिए 17 बूथ बनाए गए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंनेे बताया कि वार्ड 13 में 8591 मतदाताओं के लिए 13 बूथ, वार्ड 14 में 7669 मतदाताओं के लिए 11 बूथ, वार्ड 16 में 9258 मतदाताओं के लिए 14 बूथ तथा वार्ड 17 में 8066 मतदाताओं के लिए 12 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार वार्ड 18 में 7419 मतदाताओं के लिए 10 बूथ, वार्ड 19 में 8501 मतदाताओं के लिए 13 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 20 में 9325 मतदाताओं के लिए 14 बूथ बनाए गए है।    
श्री आहूजा ने बताया कि इस प्रकार नगर निगम सामान्य चुनाव में कुल एक लाख 85 हजार 707 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। इनमें 98323 पुरूष एवं 87316 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 88 मतदाताओं के नाम सप्लीमेंटरी लिस्ट के तहत जोड़े गए है।