Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भारतीय डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से मुख्य डाकघर सैक्टर 8 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

For Detailed News-

पंचकूला  30 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि चरखा गांवों के विकास की समृद्वि का प्रतीक है। इसके माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि गंावों में आर्थिक सम्पन्नता आएगी तो वह देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भारतीय डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से मुख्य डाकघर सैक्टर 8 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। जिन शहीदों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों ने देश के लिए बलिदान दिया उनकी याद में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी के चित्र के पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। उन्होंने पंचकूला के शहीद मेजर अनुज सूद के पिता बिग्रेडियर सी.के.सूद व उनकी माता सुमन दहिया को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा डाकघर में खादी से बनी स्वदेशी वस्तुओं के बिक्र्री केन्द्र का भी लोकार्पण किया। उन्होंने शांति मार्च को भी हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने फिलैटली विशेष आवरण का भी विमोचन किया।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि यह दिन हमें आजादी दिलाने के लिए सघर्ष करने ओर आजादी के बाद शहादत पाने वाले महात्मा गांधी की याद दिलाता है जिन्होंने हमें सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश के नागरिक आत्मनिर्भर और समृद्व बनते है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी लोकल फाॅर वोकल के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे देश के नागरिकों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम कर रहे है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया जा सके।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डाकघर के माध्यम लघु बचत एवं बीमा जैसी कई बेहतर योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका नागरिकों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाआंे का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए ताकि नागरिक इन योजनाओं से अपने जीवन को संवार सके।


कार्यक्र्रम को सम्बोधित करते हुए नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि निगम की ओर से मेजर अनुज सूद की स्मृति में सड़क का नामकरण मेजर अनूज सूद किया गया है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रियान्वित किया गया है।


चीफ पोस्टमास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने कहा कि डाकघर में बचत, सुकन्या समृद्वि योजना, पीएलआई, सीनियर सिटिजन, बीमा सुरक्षा, अटल पैशंन, जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओं का डिजिटलाईजेशन कर दिया गया है। इसके अलावा मनरेगा, माईग्रेेंट लेबर, एवं एईपीएस के तहत 10 हजार रुपए तक की राशि उपभोक्ताओं को उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है। यह योजनाएं नागरिकों के लिए बहुत ही कारगर और लाभदायक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में भी डाक सेवाएं जारी रही।

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन की ओर से देशभक्ति सांग, स्कूली बच्चों द्वारा समूहगान प्रस्तुत किया। पार्षद नरेन्द्र पाल, सोनिया सूद, उमेश सूद, निदेशक डाक सेवाएं निर्मल सिंह, अधीक्षक अरूण गोयल, सहायक निदेशक व्यवसाय देसूराम, सहायक निदेशक तकनीकी रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य मुख्यालय क्वार्टर पंचकूला में एंटी लेप्रोसी डे पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया।

For Detailed News-

पंचकूला  29 जनवरी- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य मुख्यालय क्वार्टर पंचकूला में एंटी लेप्रोसी डे पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। इसका उद्घाटन महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा डॉ. सूरजभान कंबोज ने किया। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा ने संबोधित करते हुए इस दिन को मनाने के उद्देश्यों के बारे में समझाया कि आम जनता में कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करनेष्के लिए जागरूकता पैदा की जाए। उन्होंने बीमारी के शीघ्र पता लगाने और उपचार के लिए आम लोगों को आत्म-रेफरल के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के सभी जिलों में प्रारंभिक स्तर पर कुष्ठ रोगियों के निदान के लिए सक्रिय खोज कर रहा है। मुख्य रूप से कुष्ठ रोग के कारण विकलांगता को कम करने के लिए मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) को जल्द से जल्द शुरू करना है।

https://propertyliquid.com


राज्य कुष्ठ अधिकारी, हरियाणा डॉ. रीता कोतवाल चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया  कि हरियाणा ने पहले से ही प्रति 10000 जनसंख्या पर 0.10 की व्यापकता दर के साथ कुष्ठ रोग का उन्मूलन का दर्जा हासिल कर लिया है। हरियाणा में कुष्ठ मामलों की कुल संख्या दिसंबर 2019 के 426 मामलों की तुलना में अब तक 306 है। इनमें से अधिकांश मामले दूसरे राज्य के प्रवासी हैं। हरियाणा में कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए राज्य की अंतिम सुविधा भी बेहतर है।


कार्यक्रम में कुष्ठ जागरूकता के लिए बहुत सी गतिविधियाँ की गईं जिनमें भजन और नुक्कड़ नाटक शामिल हैं। घटना में कुष्ठ रोगियों को भी आमंत्रित किया गया और जनता के साथ बातचीत की थी। अक्सर उनसे पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर का एक सत्र भी चलाया गया, जिसमें जनता से 10 प्रश्न पूछे गए और प्रतिभागियों के बीच उपहार वितरित किए गए। त्वचा विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप सिंह सहानी ने घटना स्थल पर प्रश्नों को संबोधित किया। घटना के अंत में कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करने का संकल्प जनता द्वारा लिया गया। एडीजीएच डा. वीना सिंह ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया। डा.  तलविन्द्र, डा. गुलशन, आॅपरेटर अजय राठी  सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फसल अवशेष प्रबन्धन व कृषि यन्त्रों पर दिया जा रहा अनुदान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 29 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा कि वर्ष 2020-21 में जिला में कृषि मशीनीकरण को बढावा देने के लिए सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनिजम, समेम योजना के तहत फसल अवशेष प्रबन्धन व अन्य कृषि यन्त्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि  कृषि विभाग हर वर्ष केन्द्र की समेम योजना के अन्तर्गत छोटे व मंझले किसानों को इस योजना के तहत फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्रों जैसे कि स्ट्रा बेलर,  हरैक, शर्ब मास्टर/रोटरी शलेशर, टैªक्टर चालित पाॅवर वीडर, टैªक्टर चालित रिपर-कम-वाइन्डर, लैजर लैंड लैवलर, स्ट्रा रिपर, टैªक्टर चालित स्प्रेयर पम्प, रिपर वाइन्डर (4/3 पहिया), मल्टि काॅप प्लांटर/मक्का बिजाई मशीन, न्युमैटिक प्लांटर, काॅटन सीड ड्रिल, टैªक्टर चालित बूम स्प्रेयर इत्यादि पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। किसान इन अनुदान योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाऐं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि किसान इन यनत्रों से न केवल अपनी खेती का मशीनीकरण कर सकते हैं अपितु इन कृषि यन्त्रों को कियाए पर चला कर लाभ कमा सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतू इच्छुक किसान विभाग की वैबसाईट www.agriharyanacrm.com)  पर 31 जनवरी 2021 तक आनॅलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यन्त्रों की लागत 2.5 लाख से कम है उसके लिए 2500/-रू0 व जिन यन्त्रों की लागत 2.5 से अधिक है उसके लिए 5000/-रू0 की टोकन राशि जमा करवानी होगी जोकि रिफन्डेबल होगी।


उपायुक्त ने बताया कि किसान उक्त कृषि यन्त्रों में से अलग-अलग तरह के किन्ही तीन यन्त्रों हेतू आॅनलाईन आवेदन कर सकते हंै। किसान ने उसी कृषि यन्त्र पर पिछले चार वर्षाे मंे अनुदान का लाभ न लिया हो। टैªक्टर चलित कृषि यन्त्र पर अनुदान हेतू किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत अपना टैªक्टर होना अनिवार्य है। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। जिले में कुल 143 कृषि यन्त्रों का सीमित लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि इसके उपरान्त किसान को कृषि यन्त्रों की खरीद सूचिबद्ध कृषि यन्त्र निर्माताओं से करके अपने कृषि यन्त्र को बिल, ईवे बिल, स्वयं  घोषणा पत्र व कृषि यन्त्र के साथ लाभार्थी की फोटो इत्यादि पोर्टल पर अपलोड करवानी होगी साथ ही इन सभी की मूल प्रतियां सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य है। इसके उपरान्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरान्त बजट की उपलब्धता अनुसार सामान्य वर्ग के किसान को  अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नागरिक 31 जनवरी तक दर्ज करवा सकते हैं अपनी आपत्तियां-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 29 जनवरी।  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार नागरिकों के लिए कलेक्टर रेट पर दावें आपत्तियां दर्ज करवाने की समय सीमा को बढ़ाया गया है। अब कोई भी नागरिक जिला के लिए निर्धारित किए गए कलेक्टर रेट पर आगामी 31 जनवरी तक अपने दावें व आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं।  
उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने कलैक्टर रेट निर्धारण करने के लिए नागरिकों के सुझाव एवं आपतिंयो हेतू जनजागरण अभियान की शुरूआत की है ताकि जनता के अमूल्य सहयोग से जिला में पारदर्शिता व सुशासन को अधिक बल मिल सके। इसके लिए सरकार की जारी गाइडलाइन और हिदायतोंनुसार नई प्रणाली के तहत जिला में भूमि के कलेक्टर रेट निर्धारित किए गए है। कलेक्टर रेट के निर्धारण के बाद प्रस्तावित सूची जिला पंचकूला panchkula.nic.in    के पोर्टल पर भी डाली गई। इसके अलावा तहसीलों में भी यह सूची नागरिकों के लिए रखी गई। नागरिक पंचकूला पोर्टल पर लिखित या जिला सचिवालय के कमरा न0 325 में दस्ती भिजवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने पंचकूला व कालका के एसडीएम को नम्बरदारों के ग्रुप के माध्यम से तथा संबधित तहसीलदारों को पटवारियों के माध्यम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को सरंपचों व चैकीदारों के माध्यम से सुझाव एवं आपतियां दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि कलेक्टर रेट निर्धारित करने के लिए एक कमेटी का गठन सचिव नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, तहसीलदार व संबंधित एसडीएम द्वारा किया गया। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त व उपायुक्त स्तर पर भी इसका मूल्यांकन कर अंतिम रूप दिया गया है। गांवों और कॉलोनियों के स्तर पर ये कलेक्टर रेट निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट पर प्राप्त होने वाले दावें व आपत्तियों का निपटान आगामी 15 फरवरी तक किया जाएगा। उसके उपरांत यह सूची सरकार को अंतिम रूप के लिए भेजी जाएगी ओर आगामी एक अप्रैल 2021 से नये कलेक्टर रेट क्रियांवित किए जाएंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।

For Detailed News-

पंचकूला  28 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें वृ़द्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/निराश्रित महिला को वित्तिय सहायता, दिव्यांग पैंशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता, मंदबुद्धि बच्चों को वित्तिय सहायता इत्यादि शामिल हैं। हरियाणा सरकार द्वारा पैंशन, प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र प आवश्यक कर दिया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत जिसकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो।  पति और पत्नी दोनो की आय 2,00,000 रू0 से अधिक न हो। ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के लिए पिछले 5 वर्षो से रह रहा हो। इसके लिए आयु प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र तथा लाभपात्र का अपना आठवीं या दसवीं का स्कूल  प्रमाण लगाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का वोटर कार्ड या वोटर लिस्ट जिसमें उसकी आयु 60 वर्ष बनती हो। उस वोटर कार्ड को आयु का आंकलन करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयोग की वैबसाईट में चैक किया जाएगा तदोपरान्त ही उसकी आयु मान्य होगी।


उपायुक्त ने बताया कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, 5 वर्ष का रिहायशी प्रमाण पत्र या वोटर कार्ड, पानी बिल, बिजलीबिल, मकान की रजीस्ट्री व बैंक कापी साफ होनी चाहिए। यदि किसी लाभपात्र के पास उपरोक्त दस्तावेजों में उसकी आयु सही नहीं पाई जाती है तो सरकार द्वारा ऐसे लाभपात्रों की आयु की जाँच के लिए दो सदस्यीय मैडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। वह बोर्ड ऐसे लाभपात्रों की आयु की जाँच करेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विधवा/बेसहारा पैंशन कोई भी विधवा/बेसहारा महिला जैसे पति 100 प्रतिशत,निःशक्त,तलाकशुदा,पति लापता हो,या अविवाहित हो और कोई भी सहारा न हो। वह हरियाणा मे पांच वर्ष या अधिक समय से रह रही हो। प्रार्थीया के परिवार की सभी साधनों से सालाना आय 2,00,000 रू0 से अधिक नही होनी चाहिए। इसके अलावा मुत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोट पहचान पत्र, आधार कार्ड, यदि कोई महिला अविवाहित है और उसकी आयु 45 वर्ष से अधिक है। आय का कोई साधन नहीं है। तहसीलदार से बेसहारा होने का एफेडेविट। जिस महिला का पति 7 वर्ष से लापता हो, जिसकी एफ0आई0आर भी की हुई हो। जिस महिला का पति 100 प्रतिशत दिव्यांग हो जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया हो। 5 वर्ष का रिहायशी प्रमाण पत्र या वोटर र्कार्ड, पानी बिल, बिजली बिल,मकान की रजीस्ट्री लगानी अनिवार्य है।
उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग कोई भी व्यक्ति (स्त्री-पुरूष) जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो। वह हरियाणा में पिछले 5 वर्ष से रह रहा हो। उसकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या इससे अधिक होनी चाहिए। पागलपन की स्थिति मे आई0क्यु0 50 से अधिक नहीं होना चाहिए।उसके निकट संमबधी जैसे माता पिता, पुत्र, पौत्र, का सहारा प्राप्त न हो व उसकी स्वयं की सभी साधनों से आय एक अकुश्ल मजदूर की न्युनतम मजदूरी से ज्यादा न हो जोकी लेबर डिर्पाटमैंट द्वारा वर्षवार घोषित की जाती है। उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत या इससे अधिकतता का दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोट पहचान पत्र, आधार कार्ड, 5 वर्ष का रिहायशी प्रमाण पत्र या वोटर कार्ड, पानी बिल, बिजली बिल,मकान की रजीस्ट्री, बैंक कापी साफ होनी चाहिए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने 27 और 28 जनवरी के लिए दो दिन की एचआईवी एण्ड सिफलिस परीक्षण अभियान चलाया।

For Detailed News-

पंचकूला  28 जनवरी- हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने 27 और 28 जनवरी के लिए दो दिन की एचआईवी एण्ड सिफलिस परीक्षण अभियान चलाया।  अभियान का मुख्य उद्देश्य एचआईवी रोकथाम और सिफिलिस परीक्षण को बढावा देकर परामर्श और परीक्षण सेवाएँ प्रदान करना है। इसके लिए एचआईवी  एड्स पर बैनर और जागरूकता संदेशों के साथ सात मोबाइल वैन तैयार की गईं। अभियान को हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ. मोनिका कौर ने हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने तकनीशियनों को अधिक से अधिक जागरूकता करने और आबादी को परामर्श और परीक्षण सेवाएं प्रदान करने के लिए काउंसलर और लैब को प्रेरित किया ताकि लोग अपने दरवाजे-कदम पर सुविधा का लाभ उठा सकें। काउंसलिंग और परीक्षण सेवाओं के लिए प्रत्येक वैन में तकनीशियन ओर एक काउंसलर, एक लैब प्रतिनियुक्ति की गई है। पूरे अभियान में ऑडियो जिंगल्स के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान, मोबाइल वैन भ्प्ट ध् ।प्क्ै ध् ैलचीपसपे –  पर जागरूकता प्रदान करेगी। यह अभियान पंचकूला में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है और यदि यह सफल रहता है तो यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा। सभी सात मोबाइल वैन को कवर करने के लिए रूट-प्लान तैयार किया गया है।

https://propertyliquid.com


जिला पंचकूला में सामान्य जनसंख्या और उच्च जोखिम समूह वाले क्षेत्रों में मोबाइल वैन जाएगी ओर सेक्टर -5, 7, 8, 9, 11, 20, माजरी चैक, स्लम क्षेत्रों- आशियाना, बुढनपुर, राजीव कॉलोनी, टैक्सी स्टेंड, ट्रक यूनियन, अनाज बाजार, सेक्टर -20, पंचकुला के बाजार स्थानों पर लोगों को जागरूक करेगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला शहर को सुन्दर एवं भव्य रूप देने के लिए सात सूत्री कार्यक्रम पर फोकस रखा गया है। इसके लिए अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है।

For Detailed News-

पंचकूला  28 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर को सुन्दर एवं भव्य रूप देने के लिए सात सूत्री कार्यक्रम पर फोकस रखा गया है। इसके लिए अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी शीघ्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 17 में नवनिर्मित बहुउद्वेशिय सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को सम्बोधित कर रहे  थे। उन्होंने कहा कि सैक्टर 16 से 18 तक कोई भी सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण शहर के नागरिकों को शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से बेहतरीन सोगात प्रदान की गई है। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी बधाई के पात्र है। इस सामुदायिक भवन में बैडमिंटन हाॅल, मल्टीपर्पज हाॅल, जिम, टेबल टेनिस, रीडिंग रूम व लाईबे्रेरी जैसी दैनिक गतिविधियांें को शामिल किया गया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहर के लिए क्रियान्वित 7 सूत्री कार्यक्रम में स्टेªे कैटल फ्री बनाने की दिशा में 1200 गायों के लिए गौशाला शुरू कर दी गई है। इसके अलावा एक ओर गौशाला का निर्माण कार्य जारी है। इसके बाद शहर बेसहारा गायों से मुक्त हो जाएगा। इसी प्रकार स्टेª कैटल फ्री बनाने की दिशा में कार्य प्रगति पर है। सुखदर्शनपुर में इस कैनल पोंड का 5 फरवरी को उदघाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई लोग कैटल फ्री बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं लेकिन आवारा कुते बच्चों व लोगों को काट रहे है। उनकी सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहर के सभी नागरिकों को पालतु कुतों को रजिस्टर्ड करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा शहर को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलवाने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया हैं शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस विभाग मिलकर कार्य करेगा। इसके अलावा सबधित चैकी ईचंार्ज व जेई की जिम्मेवारी निर्धारित की जा रही है ताकि उस क्षेत्र में दोबारा से कब्जे न हो सके।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सैक्टर 16 व 17 व राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी की ओर से बह रहे नाले को कवर किया जाएगा ताकि उसमें आने वाली बदबू को रोका जा सके। इसके अलावा सभी पार्षद संबधित क्षेत्रों में पौधे लगाने वाले क्षेत्रों की पहचान करेंगे ताकि उन क्षेत्रों में पौधारोपण करने के लिए अभियान शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक फ्री पंचकूला बनाने की दिशा में भी निगम की ओर से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं को नशे से निजात दिलाने के लिए नशा मुक्त अभियान चलाया जाएगा ताकि युवाओं को सामाजिक बुराई से मुक्ति दिलवाई जा सके।


श्री गुप्ता ने कहा कि इंदिरा कालोनी व राजीव कालोनी में रहने वाले लोगों के लिए पी पी मोड पर मकान दिलवाने की दिशा मेें भी कार्य किया जा रहा है ताकि स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए पक्की छत मुहैया करवाई जा सके। इस प्रकार हमारा प्रयास है कि पंचकूला में इन सभी आवश्यक कार्यो पर तेजी से कार्य शुरू हो और नागरिकों को इनका लाभ जल्द से जल्द से मिले।

https://propertyliquid.com


नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने शहर के लोगों को मिली सौगात के लिए आभार जताया ओर पंचकूला को सुन्दर बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यो को शीघ्र अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया। अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा ने बताया कि लगभग साढे तीन करोड रुपए की लागत से बनाए गया है। लगभग 16 हजार स्केयर फीट में बनाए गए इस बहुउद्वेशिय सामुदायिक भवन में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किए गए है। हाउस हाॅनर वैलफेयर फाउंडेशन की ओर से शहरी विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक, शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक महावीर सिंह, पार्षद रितु गोयल, एसडीएम रिचा राठी, कार्यकारी अभियंता एन के पायल, रविन्द्र लुबाना, हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद सहित कई पार्षद एवं अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गणतन्त्र दिवस समारोह स्थानीय अनाज मण्डी कालका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कालकाध्पंचकूला 27 जनवरी- गणतन्त्र दिवस समारोह स्थानीय अनाज मण्डी कालका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें एसडीएम राकेश संधु ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

For Detailed News-


उपमण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड व एनसीसी लडके व लड़कियों की प्लाटूनों ने मार्च पास्ट में भाग लिया। डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने बैण्ड की मधुर धुन बजाई। उपमण्डल स्तर पर आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में सफाई कर्मियों के अलावा बाॅम्बे नेचूरल हिस्ट्री सोसायटी के उपनिदेशक विभु प्रकाश को भी सम्मानित किया गया जो शिकारी पक्षियों के प्रवास पर लगातार 40 वर्षो से कार्य कर रहे है। इसके अलावा गिद्वों के विकास पर भी उनका सराहनीय योगदान रहा है।


एसडीएम ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे वीर सपूतों द्वारा द्वारा किए गए बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा। इन वीर सपूतों द्वारा दिए गए बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ और भारत सबसे बड़े गणतन्त्र बना। आजादी के बाद सरकार ने बिजली, शिक्षा, रोजगार, महिला शिक्षा एवं उत्थान, स्वरोजगार, उद्योगों आदि को बढावा देने के लिए सार्थक प्रयास किए है। इनका लाभ वर्तमान में हर प्रदेशवासी को मिल रहा है।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर नायब तहसीलदार पूनम सोंलकी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुभाष चन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम की बैठक सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई।

पंचकूला 27 जनवरी।     नगर निगम की बैठक में विभिन्न विकास व  अन्य कार्यो पर खर्च करने के लिए 115.65 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया, जबकि विभिन्न मदों मंे निगम को आगामी वितिय वर्ष 2021-22 के 23 हैड के माध्यम से 119.37 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  

For Detailed News-


यह निर्णय सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मेयर कुलभूषण गोयल व नगर आयुक्त आर के सिंह ने की। बैठक में 2416 लाख रुपए की राशि विकास कार्यो पर व्यय करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन मेयर ने इसे बढाकर 40 करोड़ करने सुझाव दिया। इस पर सभी पार्षदों ने सहमति दी।यह राशि स्ट्रीट लाई के रखरखाव, मशीनरी की खरीद, दुध डेयरियों को बदलने, लाईबे्ररी का निर्माण, शौचालयों के निर्माणा व रखरखाव, सीसीटीवी कमरे लगाने व खरीद करने, बागवानी को बढाने आदि पर खर्च की जाएगी। गरीब बच्चों के लिए शिक्षा पर निर्धारित राशि भी देने पर पूर्ण सहमति बनी। इसके अलावा नियमित सफाई कर्मियो की मांग भी सरकार से करने पर भी सहमति जताई गई।


बैठक में स्टेªे डाॅग का नियंत्रण, एपिडेमिक, एलटीएसी, लाॅन एण्ड एडवांस, इलेक्शन चार्ज, प्रिंटिंग एण्ड स्टेशनरी, गाडियों के रखरखाव, एडवरटाईमेंट एण्ड पब्लिसिटी, मैडिकल बिलों के भुगतान, सांस्कृति गतिविधियां, सर्वे एवं निरीक्षण, सेलरी आदि पर बजट बजट पारित किया।


बैठक में एमसी फण्ड के निवेश एवं डिपोजिट पर ब्याज के लए 600 लाख, इलेक्ट्रिसिटी डयूटी के लिए 550 लाख, प्रोप्रटी टैक्स के लिए 2500 लाख, लाईसेंस फीस के लिए 40 लाख, स्टाम्प डयूटी के लिए 4000 लाख, डिवलेपमेंट चार्जिज के लिए 100 लाख रुपए एवं दुकानों का किराये के लिए 20 लाख रुपए का बजट लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तहबाजारी व फायर टैक्स के लिए 10-10 लाख,, मृत पशुओं का ठेका हेतू 20 लाख रुपए, रोड कट चार्ज के लिए 70 लाख, कम्पोजिशन फीस के लिए 80 लाख रुपए, कम्पाउंडिंग फीस के लिए 20 लाख, पार्क, ग्राउण्ड व कम्पयुनिटी सैंटर की बुकिंग के लिए 50 लाख, बिल्डिंग एपलीकेशन फीस के लिए 30 लाख रुपए एवं मिसलेनियश फीस एकत्र करने के लिए 40 लाख रुपए का राजस्व एकत्र  का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में एडवरटाईजमेंट के लिए 500 लाख, टावर फीस व केबल लाईसेंस फीस के लिए 100 लाख, भूमि बिक्री के लिए 1000 लाख रुपए, लीज व भूमि का ठेका के लिए 50 लाख रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शेयर के लिए 2000 लाख रुपए, आॅक्शन आफ गुडस अर्थ व सरकण्डा के लिए 100 लाख रुपए तथा टैण्डर फीस के रूप में 10 लाख रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में लगे सभी टावरों का सर्वे व निरीक्षण करके  उनसे एक करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करने पर बल दिया जाए।

https://propertyliquid.com


बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाकार धर्मपाल,  कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता, एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक में नागरिकों को आवारा कुतों से 31 जून तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 27 जनवरी- नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, निगम मेयर कुलभूषण गोयल, निगम आयुक्त आर. के. सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप-नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री धर्मपाल, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, संजीव गुप्ता, निगम के एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई अधीक्षक साधु राम सहित 20 वार्डों के पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी पार्षदों व निगम के मेयर को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी साथ मिलकर पंचकूला में बेसहारा पशुओं, आवारा कुतों से निजात, आत्मनिर्भर पंचकूला व प्लाॅस्टिक मुक्त करने के साथ साथ शहर को हरा भरा बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का हित सर्वोंपरि है और पार्षद लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है और जनप्रतिनिधि होने की दृष्टि से वे अपने-अपने वार्डों की समस्या से वे भलीभांति अवगत है इसलिये वे अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप में निगम मेयर को दें ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव से राजनीति से ऊपर उठकर शहर को साफ सुथरा, आत्मनिर्भर व स्मार्ट सीटी बनाने की दिशा में मिलजुलकर निष्ठा, लग्न व इमानदारी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि इसमें जनता की भागीदारी अति आवश्यक है क्योंकि जनता के सहयोग के बिना हम किसी भी प्रकार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।


इस पहली बैठक में विभिन्न प्रकार के एजेंडें के अनुसार 23 मुद्दे रखें गये। बैठक में 31 मार्च तक बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने के साथ साथ 30 जून तक आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने में सहमति हुई। इसके साथ साथ पालतु कुतों के मालिकों को अपने कुतों का पंजीकरण एक महीने के अंदर अंदर करवाना आवश्यक होगा। नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में गलियां व सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 फरवरी से आरंभ करने पर निर्णय लिया गया। मरे हुए पशुओं के डिस्पोजल की दिशा में 1 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है ताकि पशुओं का उचित तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ साथ विभिन्न सेक्टरों की सीमाओं के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गेट बनवाने का निर्णय भी लिया गया। चैको, बसस्टेंडो व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विज्ञापन के लिये कमेटी बनाई गई है। शीघ्र ही टेंडर कर निगम के राजस्व में बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया गया है। सेक्टर-8, 9 व 10 में वाहन पार्कों को निगम को दिये जाने के लिये भी प्रस्ताव प्रशासन को भेजने पर निर्णय लिया गया है। खाली जमीन पर पेड़ पौधे लगाने और उसके रख रखाव पर भी निर्णय लिया गया। सेक्टर-20 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर दूसरे राज्य से कूड़ा करकट न फेंके, इसके लिये तार बंदी करने का निर्णय लिया गया है। निगम की 1622.83 एकड़ भूमि की निशानदेही करवाने और जहां पर अवैध कब्जे है, उन्हें हटवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ साथ निगम की खेती बाड़ी की जमीन को तीन वर्ष के लिये ठेके पर देने का निर्णय लिया गया।


बैठक में एजेंडे के अनुसार शहर को साफ सुथरा रखने के लिये हाईजैनिक व ब्यूटीफुल ग्रीन सीटी, पंचकूला की सभी सड़कों, चैके व खाली स्थानों पर खास व फुलों के पौधे आदि लगवाने, सभी शौचालयों की मरम्मत व नवीनीकरण करने तथा शौचालयों के रखरखाव के लिये मार्किंट एसोसिएशन को देने, एनजीटी की हिदायतोनुसार पंचकूला शहर में रेहड़ी द्वारा कचरा उठाने की समस्या, आवश्यकतानुसार सड़कों व बाजारों में बड़े कूडादान उपलब्ध करवाने, विभिन्न सेक्टरों में अधिक्रमण को हटवाने, पंचकूला शहर के सामुदायिक केंद्रों को फिर से निर्मितध्नवीनीकरण एवं रखरखाव, सभी सेक्टरों में गाईड मेप और साईंन बोर्ड लगवाने, शाॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को निविदा को जल्द से जल्द आमंत्रित करने ताकि पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाया जा सके। सभी सेक्टरों व नालों व चैको का सौदर्यकरण, नगर निगम क्षेत्र में एलईडी स्ट्रेट लाईट उपलब्ध करवाने बारे, पंचकूला को  प्रदूषण मुक्त बनाने, नगर निगम की आय बढ़ाने के लिये विज्ञापन लगाने के लिये निविदा आमंत्रित करने, सेक्टरों में स्थानिय बस सेवा को सुदृढ करने और पंचकूला में भ्रमण एवं साईड देखने के लिये बस सेवा शुरू करने, निगम क्षेत्र में पड़ने वाली नगर निगम की भूमि को चयनित करना और वहां पर नई परियोजना शुरू करने बारे, पार्कों का निर्माण व मरम्मत करने व आवश्यकतानुसार उनमें ओपन जिम व झूले इत्यादि लगाने, सड़के, गलियां और स्टाॅर्म वाॅटर की लाईने बनवाने व मरम्मत करवाने बारे, गांव अभयपुर, आशियाना, बुढनपुर, सेक्टर-20 आदि में सीवरेज की समस्या से निजात दिलवाने, सेक्टर-20 में फायर केंद्र स्थापित करने, सीवरेज लाईन और एसटीपी प्लांट शुरू करने आदि मुद्दे रखे गये।


इस अवसर पर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने सभी पार्षदों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं, विकास कार्यों का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर दें ताकि वहां पर विकास कार्य आरंभ किये जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शहरवासियों, सभी वार्डों के पार्षदों व जनता के सहयोग से पंचकूला को आत्मनिर्भर, साफ, संुदर और प्लाॅस्टिक मुक्त करने में आवश्यक ही सफल होंगे।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर निगम के आयुक्त आर. के. सिंह ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता सर्वेंक्षण-2021 में अपना पूर्ण सहयोग दें और अपने घर केआस पास की सफाई सुनिश्चित करने के लिये निगम के सफाई मित्रों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सफाई, सुरक्षा चैलेंजर स्कीम के तहत पंचकूला में निगम ने टोल फ्री नंबर लागू करने की दिशा में देश के 12 शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उन्होंने आशा व्यक्त कि हम पार्षदों, शहरवासियों व निगम की टीम के सहयोग से 56वें स्थान  से नंबर वन पर आयेंगे। उन्होंने पार्षदों व निगम के मेयर से भी विशेषतौर पर आग्रह किया कि वे परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करें।