Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के लिये जिला अधिकारियों को आपसी समन्वयता से काम करने के निर्देश दिये।

For Detailed News-

पंचकूला, 18 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के लिये जिला अधिकारियों को आपसी समन्वयता से काम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विभाग से संबंधित सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के भी निर्देश दिये।श्री आहूजा आज जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारीगण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला में खनन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अवैध खनन को रोकने के लिये जिला खनन अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिये।


श्री आहूजा ने कुछ विभागों द्वारा सीएम विंडों पर प्राप्त शिकायतों के समाधान में देरी का कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये ऐसी सभी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाये। संबंधित अधिकारियों की ओर से इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने कार्यालयों में ई-आॅफिस का प्रयोग करना सुनिश्चित करें और जहां तक संभव हो कम से कम भौतिक फाइलों को ही स्वीकार करें।


जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री आहूजा ने कहा कि संबंधित विभाग को अपने स्तर पर काम की प्रगति की निगरानी करनी चाहिए ताकि कार्य को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने पिंजौर के गांव पपलौहा में पंजिरी प्लांट के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर-16 पंचकूला में महिलाओं के लिये वन स्टाॅप सेंटर की स्थापना का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाये। वन स्टाॅप सेंटर का उद्देश्य संकट में महिलाओं की सहायता करना है। इसी प्रकार उन्होंने मोरनी के टिक्करताल में बनने वाले आयुर्वेदिक औषधालय की स्थापना के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
उपायुक्त ने जिला परिषदों द्वारा पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला के गांवों में बनाये जा रहे सामुदायिक शौचालयों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिये खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी गांवों का दौरा कर लोगों को सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित करें।


श्री आहूजा ने प्ले स्कूलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में 25 प्ले स्कूलों की स्थापना की जानी है, जिनमें से पिंजौर में 12, रायपुररानी में 5, मोरनी में 2 और बरवाला में 6 स्कूल शामिल है। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) को ऐसे स्कूलों की स्थापना पर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिये। श्री आहूजा ने सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर को प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (लिंग जांच पर रोक) अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) और मेडिकल टर्मिनेशन आॅफ प्रेग्रेंसी (एमटीपी) अधिनियम के सख्त कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने और नियमित छापे मारने के निर्देश दिये।

उपायुक्त ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के लाभ के बारे में किसानों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सके। इसके अलावा उन्होंने मेरा पानी मेरी विरासत योजना और मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करने के आदेश भी दिये।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारियों को नशामुक्ति केंद्रों में और सुधार लाने के लिये संयुक्त दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी कार्यान्वयन करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कौशल्या बांध के जलाशय क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला श्रीमती रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सुश्री सरनजीत कौर, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधान सभा सचिवालय में बुधवार को पंचकूला स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक लेते विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

पंचकूला, 17 फरवरी

For Detailed News-


शहरवासियों की बिजली, पानी, सड़कों के गड्ढे इत्यादि समस्याओं का समाधान मात्र एक कॉल पर होगा। पंचकूला के सभी सेक्टरों और गांवों की मार्केटों में सूचना पट लगेंगे, जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर होंगे। ये नंबर पुलिस विभाग की तरह स्थायी होंगे यानी कि अफसरों के तबादले होने पर भी लोग इन्हीं नंबरों से विभाग से संपर्क कर सकेंगे। विधान सभा सचिवालय में बुधवार को पंचकूला स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक में इस योजना का खाका तैयार किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों की समस्या का निराकरण उनकी प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और पंचकूला नगर निगम के अधिकारी व कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर लगी रेलिंग के रखरखाव पर कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि कई सड़कों पर रेलिंग टूटी होने के कारण यहां हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलिंग के बीच में कहीं भी रास्ता न छोड़ा जाए। ऐसा होने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। उन्होंने रेलिंग की ऊंचाई एक समान रखने और इन पर सौंदर्यीकरण के लिए फूल इत्यादि लगाने को भी कहा।


बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने शहर में हो रहे अतिक्रमण पर भी संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में इस समस्या को लेकर व्यापक योजना बनी थी, लेकिन अतिक्रमण अभी भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ाई से काम करना होगा। इसके निगम के कर्मचारियों का ड्यूटी समय बदलने के भी निर्देश दिए। अब अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी दोपहर 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक होगी। इसके लिए नगर निगम आयुक्त जल्द आदेश जारी करेंगे। सेक्टर 23 में बनने वाले मल्टी फीचर पार्क की जगह पर खुदाई से निकल रहे ग्रेवल पत्थरों की ओर भी विधान सभा अध्यक्ष ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह निगम की संपत्ति है, इसके लिए निगम को इस मामले में पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। पंचकूला जिला अदालत में पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए। सेक्टर 2 से लेकर 12ए तक के नाले और सेक्टर 7 के नाले को ढकने की योजना पर भी विचार हुआ।


बैठक के दौरान शहरवासियों को बिजली, पानी तथा सड़कों के गड्ढ़ों की समस्या भी उठी। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक करने होंगे, जिससे कि लोग उनसे सीधे संपर्क कर सके। कमेटी में सुझाव आया कि अफसरों के तबादले होने पर नंबर स्थायी रखने के लिए नगर निगम को उन्हें मोबाइल हैंडसेट और सिम कार्ड उपलब्ध करवाने चाहिए। बैठक में उपस्थित नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने कहा कि इसके लिए निगम जल्द व्यवस्था करेगा और 50 से ज्यादा मोबाइल हैंडसेट और सिम कार्ड खरीदेगा। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि दैनिक जरूरत के कामों से संबंधित अधिकारियों के नंबर मार्केटों में सूचना पट स्थापित कर उपलब्ध करवाएं। बैठक में पंचकूला स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी के समन्वयक डीपी सोनी, सह-समन्वयक डीपी सिंघल, सदस्य रमाकांत भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त आरके सिंह, कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इस्टेट ऑफिसर अनिल दून, मुख्य वास्तुकार हेमराज यादव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

जुगाड़ वाहनों पर कसेगा शिकंजा


जुगाड़ वाहनों पर सब्जी और फल बेचने वालों पर भी नगर निगम शिकंजा कसने जा रहा है। बैठक में विषय उठा कि अनेक लोग इन वाहनों पर लाउड स्पीकर लगा गलियों में सब्जियां और फल बेचते हैं। ऐसे वाहनों से जहां सड़का हादसों की आशंका रहती है, वहीं निगम को राजस्व का भी नुकसान होता है। विधान सभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि शहर में निर्धारित स्थानों पर वेंडिंग जॉन बनाएं जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार के विक्रेताओं को अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके साथ ही सड़क किनारे नारियल पानी और तरबूज इत्यादि विक्रेताओं को भी हटाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे इस प्रकार सामान बेचने से शहर की सुंदरता खराब होती है और साथ ही यहां अचानक वाहन रुकने से हादसा होने का भी डर रहता है। गुप्ता ने पुरानी गाड़ियों को मोडीफाई कर उन पर खाना इत्यादि का कारोबार करने वालों पर शिकंजा के भी निर्देश दिए।

देशी दवाओं की आड़ में पनप रहा नशे का धंधा, गुप्ता बोले तुरंत हटाओ


पंचकूला स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक में शहर में अनेक स्थानों पर तंबू लगाकर देशी दवाओं कारोबारियों का मुद्दा भी उठा। बताया गया कि ये विक्रेता देशी दवाओं की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए सांझी रणनीति बनाकर ऐसे लोगों को शहर से बाहर किया जाए। इससे जहां छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ता है, वहीं युवा पीढ़ी नशे के मकड़जाल में फंस सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कारोबार न तो सामाजिक दृष्टि से ठीक है और न ही स्वास्थ्य की दृष्टि से। उन्होंने कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर देता है और इसका खामियाजा अनेक पीढ़ियों को भुगतना पड़ता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हाई पावर्ड कमेटी के आदेशों के तहत 2,580 दोषियों का पुनः प्रवेश

For Detailed News-

पंचकूला, 17 फरवरी-   हाई पावर्ड कमेटी की 12 वीं बैठक न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक 2,580 दोषियों, जिन्हें हाई पावर्ड कमेटी के आदेशों के तहत रिहा किया गया था, के पुनः प्रवेश की अनुमति हेतू आयोजित की गई।


इस बैठक में श्री राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग,  श्री के0 सेल्वराज, आईपीएस (सेवानिवृत्त), जेल महानिदेशक और श्री प्रमोद गोयल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने भाग लिया।


उक्त समिति बनने के बाद से, यह समिति जेलों के अंदर कोरोना संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए दोषियों/विचाराधीन कैदियों की पैरोल/जमानत प्रदान अथवा बढ़ा रही है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इस समिति ने 09 चरणों में हाई पावर्ड कमेटी की सिफारिशों के तहत पैरोल पर रिहा किए गए दोषियों का फिर से प्रवेश शुरू करने का फैसला किया है। जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दोषियों का फिर से उच्चाधिकार समिति द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार पुनः प्रवेश सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि दोषियों का पुनः प्रवेश, उनके कारावास की अवधि के आधार पर दिनांक 23.02.2021 से हो। जेल अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे एक-दूसरे के साथ तालमेल करें और 2,580 दोषियों के प्रवेश के समय सख्त परीक्षण और प्रोटोकॉल का पालन करें।


इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि जिन कैदियों को 01.02.2021 को पैरोल/फर्लो पर रिहा किया गया था, वे सक्षम प्राधिकारियों द्वारा उन्हें दी गई पैरोल/फर्लो की अवधि समाप्त होने पर आत्मसमर्पण करेंगे।


  कोविड-19 संक्रमण के कारण, कैदियों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलने/बैठक को निलंबित कर दिया गया था, अब हाई पावर्ड कमेटी ने कैदियों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक फिर से मुलाकात शुरू करने की अनुमति दी है। विचाराधीन कैदियों और दोषियों को भी हर शनिवार को अपने वकीलों से मिलने की अनुमति दी गई है। एक महीने में दो बार अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचाराधीन कैदी मिलेंगे, जबकि दोषियों को महीने में एक बार मिलने की अनुमति होगी। जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मिलने के दौरान संक्रमण से बचने के लिए सभी एहतियाती सुरक्षा उपाय करें जैसे की मास्क पहनना, हाथों की सफाई व सामाजिक दूरी आदि।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा इस समिति ने जेल अधिकारियों को सुरक्षा के आधार पर या कोविड-19 मुद्दों के मद्देनजर एक जेल से दूसरे जेल में कैदियों के स्थानांतरण करने की अनुमति दी है।
दोषियों/विचाराधीन कैदियों को पैरोल/जमानत पर छोड़ने की वजह से जेलों में आवश्यक जगह बन पायी, जिसके फलस्वरूप जेल प्राधिकरण कोविड-19 महामारी पर अच्छी तरह से नियंत्रण कर पाये।  हरियाणा की जेलों में हाई पॉवर्ड कमेटी के आदेशों के तहत सुझाए और लागू किए गए दिशा-निर्देशों के कारण कोविड संक्रमण के कोई बड़े मामले सामने नहीं आए। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का शुभारंभ किया।

पंचकूला, 15 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 15 से 23 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी। 15 से 18 फरवरी तक महिला एकल प्रतियोगिता होगी जबकि 20 से 23 फरवरी में पुरूष एकल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

For Detailed News-

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री व टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुष्यंत चैटाला, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस बार राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला जिले में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इसे हम खेल गांव भी कह सकते है। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम एक राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान है, जहां इस तरह के बड़े स्तर के खेल आयोजित करने की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा को खेलो इंडिया गेम्स-2021 के आयोजन का अवसर भी प्राप्त हुआ है, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो से लगभग 12 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का खेलों में अपना एक अलग स्थान है। देशभर में खिलाड़ियों द्वारा जितने भी मैडल जीते जाते हैं, उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किये जाते हैं। कैच दैम यंग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में बचपन से ही खेल के प्रति रूचि पैदा की जा रही है ताकि वे आगे चलकर खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न  स्थानों पर खेल नर्सरियां भी स्थापित की जा रही हैं, जहां पर खिलाड़ियों को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी प्रकार, राज्य स्तर के अलावा जिला व ब्लाॅक स्तर पर भी खेल स्टेडियम बनाये गये हैं।

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि श्री संदीप सिंह स्वयं हाॅकी के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं और ओलंपिक में गोल्ड मैडलिस्ट भी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने पर प्रदेश सरकार की ओर से 6 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा अन्य खेलों में भी पुरस्कार राशि के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों के आधार पर क्लाॅस-1, क्लाॅस-2 और क्लाॅस-3 की नौकरियां दी जाती हैं। इसके साथ-साथ चतुर्थ वर्ग श्रेणी की नौकरियों में खिलाड़ियों को दस प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये की राशि (खुराक, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण के उद्देश्य) तैयारी के रूप में दिये जाने का फैसला लिया है। इसका लाभ विशेषकर उन खिलाड़ियों को ज्यादा होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को एक दूसरे की प्रतिभाओं से सीखने के मौका मिलेगा, जिससे वे भविष्य में अपना प्रदर्शन और बेहतर कर पायेंगे।

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला जोकि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि पिछले चार सालों में फेडरेशन के एक-एक कर्मचारी, कोच और खिलाड़ियों की मेहनत के परिणामस्वरूप टेबल टेनिस में एक नया आयाम स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये आईपीएल की तर्ज पर यूटीटी लीग आयोजित की जाती है। इसके परिणामस्वरूप काॅमनवेल्थ-2018 में भारत ने टेबल टेनिस में आठ मेडल जीते जोकि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके अलावा एशियन गेम्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने तीन मेडल देश की झोली में डाले थे। उन्होंने कहा कि सफलताओं का यह दौर अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि देश की सात ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जो कि टेबल टेनिस में भारत में अलग-अलग स्तर पर चेंपियन बन चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुई 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020, 23 फरवरी तक आयोजित की जायेगी, जो प्रदेशवासियों में क्रिकेट से भी ज्यादा टेबल टेनिस के प्रति रूचि पैदा करेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने टेबल टेनिस में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली सात महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
 इन सम्मानित खिलाड़ियों में मनिका बत्रा, मधुरिका सुहास पाटकर, सुथरिथा मुखर्जी, अनिका दास, के. शामिनी, अर्चना कामथ गिरीश और सुहाना सैनी शामिल है।  

इससे पूर्व विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस कमिशनर श्री सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री  मोहित हांडा, एसडीएम श्री राकेश संधु व अन्य प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला जिला के गांव बरवाला के बस स्टेण्ड के पास नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया।

पंचकूला, 14 फरवरी- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला जिला के गांव बरवाला के बस स्टेण्ड के पास नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा के निर्माण के लिए विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 19 लाख रूपए की राशि ग्राम पंचायत को अनुदान के रूप दी थी। 

For Detailed News-

इस मौके पर बरवाला के सरपंच बलजिंदर गोयल, राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्तियों में पंचकूला राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री धर्म सिंह राजपूत, श्री कृष्णपाल राणा, श्री रविन्द्र राणा, श्री वीरेन्द्र भाहु, श्री कुशलपाल सहित अन्य ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता को पगड़ी व शाॅल, गदा और तलवार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर गांव बरवाला के सरपंच श्री बलजिंदर गोयल और सर्व धर्म समाज के प्रतिनिधियों ने श्री ज्ञान चंद गुप्ता को पगड़ी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें सम्मान के निशान के रूप में गदा व तलवार भी भेंट की गई।श्री गुप्ता ने बरवाला के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण किया है और यह इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया।

https://propertyliquid.com

हल्दीघाटी के युद्ध में लगभग 20,000 सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और तब भी, महाराणा प्रताप ने कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने युवा पीढ़ी से आहवान करते हुए कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हें देश की एकता व अखंडता के लिए किसी भी बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।इस अवसर पर, श्री गुप्ता ने गाँव बरवाला के अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के शेष 38 लाभार्थियों को 100 वर्गगज के भूखंडों के कब्जे के प्रमाण-पत्र भी सौंपे। ये लाभार्थी सन 1975 से अपने भूखंडों के कब्जे के प्रमाणीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गाँव के शेष गरीब परिवारों को भी 100-100 वर्गगज के भूखंडों (प्लाटों) को प्रदान किया जाएगा, बशर्ते कि ग्राम पंचायत बरवाला इस उदेश्य के लिए जमीन उपलब्ध करवाएं।उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला के ग्राम बतौड़ में 10 एकड़ जमीन पर एक नर्सिंग कॉलेज स्थापित किया जाएगा। इस कॉलेज की स्थापना से न केवल इस क्षेत्र की छात्राओं को नर्सिंग में पाठ्यक्रम पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि रोजगार के पर्याप्त अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि जिस नर्सिंग कॉलेज को गांव बतौड़ में स्थापित करने की मंजूरी दी गई है, उससे काफी हद तक गांव बतौड़ और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को लाभ मिलेगा।  उन्होंने कहा कि बरवाला खण्ड के छात्रों के लिए प्रवेश में न्यूनतम 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है और इसे 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पतालों में नर्सों की बहुत मांग है और इस कॉलेज से अपना कोर्स पूरा करने के उपरांत इस क्षेत्र की लड़कियों को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगेे।इस अवसर पर, श्री गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि गाँव बरवाला में सीवरेज बिछाने का काम अगले 6 से 8 महीनों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गाँव में रामलीला मैदान में मंच के निर्माण पर होने वाला व्यय उनके ऐच्छिक कोष से वहन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने हमेशा उनका समर्थन किया है और इसी के परिणामस्वरूप, उन्हें लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जिला पंचकूला के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान जिले में 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। इनमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के कार्य शामिल हैं।श्री गुप्ता ने कहा कि 212 विकास कार्य इस अवधि के दौरान केवल बरवाला में पूरे हुए हैं, जो जाति और पंथ के विचार से ऊपर उठकर हुए हैं। उन्होंने कहा कि म्हारा गाँव-जगमग गाँव योजना के तहत जिला पंचकूला में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, बरवाला खण्ड में 45 ट्यूबवेल लगाए गए हैं और सड़कों के री-कारपेटिंग पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला ब्लॉक में सात नए पुलों का निर्माण किया गया है। जिला पंचकूला के ग्राम खटौली में 15 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल का निर्माण किया जा रहा है।इससे पहले, पंचकूला नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण को महत्वपूर्ण क्षण बताया और युवा पीढ़ी से महान योद्धा के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।गांव बरवाला के सरपंच श्री बलजिंदर गोयल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने और गाँव में विभिन्न विकास कार्यों को करवाने के लिए धन्यवाद दिया। श्री बलजिंदर ने श्री ज्ञान चंद गुप्ता के समक्ष कई मांगें रखीं, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी वास्तविक मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।इस अवसर पर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, जिला परिषद पंचकूला की अध्यक्ष श्रीमती रितु सिंगला, पंचकुला भाजपा महासचिव श्री वीरेंद्र राणा, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र बतौड़, बरवाला के पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन श्री बलसिंह राणा, मंडल अध्यक्ष श्री गौतम राणा, श्री हेम सिंह राणा बतौड़, खटौली के सरपंच श्री नत्थु राणा, श्री ओम प्रकाश देवीनगर और बरवाला खण्ड में पड़ने वाले गांवों के सभी सरपंच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

व्याधियों का छुटकारा योग के द्वारा।

व्याधियों का छुटकारा योग के द्वारा।

For Detailed News-

आज भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति बरवाला-रायपुर रानी जिला पंचकूला की बैठक का आयोजन कम्युनिटी सेंटर बरवाला में किया गया जिसमें पतंजलि राज्य कार्यकारिणी के  पांचों संगठनों के राज्य प्रभारियों राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों  ने भाग लिया तथा यहां की जनता  के साथ  योग शिक्षकों  को संबोधित किया l

आज के प्रदूषित वातावरण में अधिकतर जनसंख्या  बीमारी की तरफ अग्रसर है  और उसमें  योग ही एक ऐसा साधन है  जो उससे छुटकारा दिला सकता है l  इसी के अंतर्गत अधिकारियों के संबोधन में  असिस्टेंट योग टीचर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना। तदोपरांत  अधिक से अधिक योग कक्षाएं चलाना अपने अपने बच्चों को योग के प्रति आकर्षित करना ।सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग करना, महत्वपूर्ण बिंदु थे l अंत में बरवाला के पदाधिकारियों योग साधकों ने आश्वासन दिया  की दिए गए  निर्देशों का पालन करेंगे और परम पूज्य स्वामी रामदेव जी के सपनों को साकार करने में सहयोग देंगे l

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

The Executive and General Body meeting of the Sports Promotion Society Panchkula(Regd) held at PWD Rest House, Panchkula.

For Detailed News-

Panchkula February 13: The Executive and General Body meeting of the Sports Promotion Society Panchkula(Regd) held at PWD Rest House, Panchkula.

The meeting was Chaired by Mr Gian Chand Gupta, Speaker, Haryana Vidhan Sabha and Chairman of the Society and presided over by Mr. D.P.Soni President of the Society. On this occasion the members discussed the proposed activities of the Society for the current Year.

It was decided in the meeting that during the year various activities may be organized. These include Ashwani Gupta Memorial District Badminton Championship from 2nd April to 4th April 2021. Besides, Badminton Association of India be requested to allow Sports Promotion Society (Regd ) Panchkula to organise Ashwani Gupta Memorial Yonex Sub Junior Ranking Badminton Championship ( Age Group 13 years and 15 years ) during the months of October – November 2021 at Panchkula. Similarly, Ashwani Gupta Memorial Kabbadi Tournament be organised during the month of October 2021 and Cyclothon in the month of November—December 2021.

The Chairman further desired that to promote the game of Volleyball in Villages, the Society may provide Volleyball Nets with three Balls in 5 different villages of District Panchkula. Mr. Ashok Sharma Vice President of the Society and Mr. Rishi Pal, member were authorized for the implementation of this Proposal by April end.

He also desired that Cricket Nets be provided in three Government Schools of Panchkula for which Mr. D.P.Singhal, Joint Secretary of the Society , Mr. Raj Singh Dahiya, Technical Adviser and Dr. S.K.Poonia Vice President of the Society have been authorized to implement this proposal by April end.

The Society has already provided 11 Badminton Nets and also laid down Badminton Courts in different Parks in Panchkula and now 10 more Badminton Nets will be provided on similar basis that is 5 Badminton Nets in villages and 5 in the Parks of Panchkula . Mr. Jatinder Mahajan Member and Mr. D.K. Rana Technical Adviser were authorized to implement this proposal by April end.

The meeting was well attended by Mr. Bal Krishan Singla Patron, Mr. Sita Ram Ahuja, Mr. Varinder Garg, Mr. Anil Gupta, Mr. Ashok Sharma Vice Presidents, Mr. Pramod Bindal Financial Adviser, Mr. Raj Singh Dahiya Technical Adviser of the Society also deliberated in the proceedings of the meeting and gave valuable suggestions .

https://propertyliquid.com

The Chairman was very happy to announce that this time Panchkula has also been selected for hosting different games of ‘Khelo India Event’ to be held during this year which will give impetus to sports activities in District Panchkula. The members of the Society will extend full support to make this Event a Grand Success.
(EOM)

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एक निवारक उपाय के रूप मेंए हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक समारोह सहित अन्य के बारे में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी), दिशानिर्देश जारी किए हैं।

पंचकुला, 12 फरवरी- कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एक निवारक उपाय के रूप मेंए हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक समारोह सहित अन्य के बारे में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी), दिशानिर्देश जारी किए हैं।   

For Detailed News-

  आज यहां यह जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 6 फरवरी 2021 को जारी किए गए एसओपी/दिशानिर्देशों के अनुसार, हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत के साथ अनुमति दी जाएगी अर्थात 1000 व्यक्तियों की हॉल क्षमता में 500 व्यक्तियों की अनुमति होगी। इसी प्रकारए 500 व्यक्तियों की हॉल क्षमता में 250 व्यक्तियों की अनुमति है और 200 व्यक्तियों की हॉल क्षमता में 100 व्यक्तियों की अनुमति हैं।उन्होंने बताया कि चेहरे पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, थर्मल स्कैनिंग और हैंड वाश या सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा।


        उन्होंने कहा कि खुले स्थानों में, समारोहों के आयोजन के लिए कोई सीमा या बाध्यता नहीं है।  हालांकि, इस संबंध में लोगों को समायोजित करने के लिए जगह की क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही अनुमति दी जाएगी ताकि समय-समय पर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए सभी सामाजिक दूरी मानदंड जैसे कि चेहरे पर मास्क पहनना, हैंड वाश या सैनिटाइजर का उपयोग और थर्मल स्कैनिंग आदि के लिए अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य मण्डलों के आयोजक जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति लेंगे।

https://propertyliquid.com


        श्री आहूजा ने बताया कि इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उत्सवो के दौरान गत 6 फरवरी, 2021 को जारी किए गए एसओपी के सभी प्रावधान, निवारक उपायों का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 12 फरवरी- जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है जिसकी लगातार मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जा रही है। इसलिए सभी अधिकारी व संस्थाए पूर्ण सहयोग कर जिला के सभी नागरिकों के पहचान पत्र बनवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ी गई है। इनमें वृद्धावस्था, पैंशन, विधवा, एवं अन्य सहायताओं के साथ साथ रोजगार संबधी योजनाएं भी क्रियान्वित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ वर्तमान एंव भविष्य में परिवार पहचान पत्र के साथ ही मिलेगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिशन के प्रतिनिधियों से अपील की वे परिवार पहचान पत्र को लेकर लोगों को जागरूक करें ताकि इस अभियान के तहत जिला में शत प्रतिशत परिवारों के पहचान बनाए जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र काॅमन सर्विस सैंटर व सरल केन्द्रो पर बनाए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के बन जाने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी और लोगों को योजनाओं का लाभ भी सीधे रूप से मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में डीआईओ सतपाल शर्मा, सीएमजीजीए टिंवकल, ईओ नगर निगम अशोक कुमार सहित विभिन्न रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन एवं नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन- परिवार पहचान पत्र को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत एस्ट्रो-टफ क्रिकेट पिच और कम्प्यूटीकृत गेंदबाजी मशीन का उदघाटन करते हुए।

पंचकूला 10 फरवरी- हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। इनके माध्यम से खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनानेे के साथ उन्हें खेल की उपलब्धियों अनुसार सरकारी नौकरियां भी प्रदान की जा रही है।

For Detailed News-


चेयरमैन सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में नवनिर्मित एस्ट्रो-टफ क्रिकेट पिच और कम्प्यूटीकृत गेंदबाजी मशीन का उदघाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा भण्डारण निगम के बीच एमओयू साईन किया गया है। इसके तहत क्रिकेट स्टेडियम को लगातार तीन साल तक राजस्व सांझाकरण माॅडल में लीज पर दिया गया हेै। उन्होंने बताया कि शहरी विकास प्राधिकरण 70 तथा भण्डारण निगम 30 प्रतिशत राशि व्यय करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य भण्डारण निगम क्रिकेट को बढावा देने के लिए हर सम्भव कदम उठाएगी ताकि भविष्य में इस मैदान में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा सकें।


श्री रावत ने बताया कि स्टेडियम में नया जिम कार्यालय भी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षुओं के 31 मार्च 2021 से पहले स्टेडियम में नवीनतम फिटनेस उपकरण भी लगवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए स्पोर्टस अर्थोटी आॅफ इंडिया एवं एनआईएस की तर्ज पर योग्य प्रशिक्षण मुहैया करवाई जाएगें तथा दैनिक ट्रैनर, योग ट्रैनर और पोषण विशेषज्ञों की सेवाएं भी दैनिक आधार पर प्रदान की जाएगी।
श्री रावत ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल 2021 से खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण देना शुरू किया जाएगा जिसके लिए 15 मार्च को कार्यस्थल पर ही पंजीकरण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष तक आयु के प्रशिक्षुओं के लिए 500 रुपए, 25 वर्ष तक आयु के लिए 1000 रुपए तथा इससे ऊपर की आयु के लिए 3000 रुपए की राशि का कोचिंग शुल्क शुरू किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


चेयरमैन ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम की जमीन की दरें भी बुकिंग के लिए निर्धारित की गई है। इनमें बीसीआई से संबद्वित जिला व राज्य निकाय के लिए 5 हजार रुपए, अन्य पंजीकृत एसोसिएशन, खेल निकाय, संघ पंजीकृत विद रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी के लिए 10 हजार रुपए, कल्बों के लिए 15 हजार रुपए, बैंकों, वितिय संस्थानों व कारर्पोरेट संस्थानों के लिए 20 हजार रुपए प्रतिदिन तथा दिन व रात्रि मैचों के लिए 50 हजार रुपए की राशि की दरें निर्धारित की गई है।


श्री रावत ने बताया कि नेट में फलड लाईटों के लिए भी नई एस्ट्रो टर्फ बाॅलिंग मशीनों के रेट निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि बिना लाईट एस्ट्रो टर्फ विकेट 1500 रुपए, टर्फ विकेट 1000 तथा सिमेंटिड विकेट के लिए 500 रुपए की राशि निर्धारित की गई है तथा फलड के साथ यह राशि दोगूनी की गई है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रबंधन समिति की सिफारिश पर मुफ्त कोचिंग एवं किट जैसे प्रोत्साहन दिए जाने प्रस्तावित है ताकि योग्य खिलाडी आगे बढ सकें और वे क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर सके।


इस मौके पर भण्डारण निगम के एमडी राजीव रतन, विशेष सचिव जगदीप ढाण्डा, सचिव विनित चावला, एसई नितेश कुमार, अमरजीत सहित कई कोच एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।