Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने आज चैत्र नवरात्र के नौवंें दिन रामनवमी के पावन अवसर पर काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

For Detailed News-

पंचकूला 21 अप्रैल- केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने आज चैत्र नवरात्र के नौवंें दिन रामनवमी के पावन अवसर पर काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होंने कन्या पूजन भी किया।
 श्री कटारिया ने रामनवमी के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके लिये सुख-समृद्धि और यश की कामना की।


इस अवसर पर श्री कटारिया ने कहा कि उन्होंने माता के सामने झोली फैलाकर प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलायें और अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाये रखें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को इस संकट से उभारने के लिये दिन रात लगे हुये है। पिछले वर्ष भी उन्होंने कोरोना को हराने के लिये देशहित में अनेक निर्णय लिये थे और इस बार भी इस महामारी से निपटने के लिये श्री मोदी के नेतृत्व में सभी संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना सक्रिय मरीजों के लिये आॅक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्त 50 हजार मीट्रीक टन आॅक्सीजन का आयात किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन का उत्पादन दोगुना किया गया हैं, जिसके लिये दवा बनाने वाली दोनों कंपनियों को 4500 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि दी गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कल ही प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिये हर स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस महामारी से सतर्क रहे और इससे बचने के लिये मास्क, सेनिटाईजर और सामाजिक दूरी का पालन करें।


श्री कटरिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्री हर्षवर्धन भी अग्रिम पंक्ति में कार्य करते हुये इस स्थिति में लोगों को राहत पंहुचाने के लिये दिल जान से जुटे हुए है।


इस अवसर पर श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

रामनवमी एवं योगऋषि स्वामी राम देव जी के 27वे सन्यास दिवस पर पतंजलि योग समिति ने किया हवन यज

For Detailed News-

News 7 World

पतंजलि योग समिति एवं पांचो संगठनों के माध्यम से राम नवमी एवं योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के 27वे सन्यास दिवस के उपलक्ष्य पर सम्पूर्ण ट्री सिटी में हवन यज के कार्यक्रम आयोजित किये गए|  मिडिया प्रभारी  तेजपाल सिंगल ने और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पतंजलि के पांचो संगठनों के लिए यह दिन अति विशेष होता है | इस दिन संगठन के सभी पदाधिकारीगणो एवं साधकों ने कुछ प्रमुख स्थानों पर एवं घर बैठक ही श्री राम जन्म उत्सव पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का गुणगान एवं परम् पूज्य स्वामी राम देव जी की लम्बी आयु एवं स्वास्थ्य की कामना हेतु हवन यज के कार्यक्रमों को सम्पूर्ण ट्री सिटी में आयोजन किया| भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी श्री नवीन जी ने GBP  सोसाइटी, राधाकृष्ण जी मंदिर, डेराबस्सी में हवन यज किया और साधको को योग एवं आयुर्देव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की कि कैसे हम इस कोरोना काल में आयुर्वेद के साथ स्वास्थ रह सकते है और कैसे योग हमारे अंदुरुनी सिस्टम को बल प्रदान कर कोरोना से, हमें बचाने से सहायक है |  यह यज ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से आयोजित ‘किया’ गया’| 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

रामनवमी के पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने किया शहर के सौंदर्यकरण के कार्यों का शुभारंभ

-घरों की बैक वाॅलस पर बनेंगी देश की ऐतिहासिक धरोहर से जुड़ी आर्कषक कलाकृतियां, जो शहर की सुंदरता को लगायेंगी चार चांद- गुप्ता

–शहर को और अधिक स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से फुटपाथ के आस पास लगेंगी हरी घास-गुप्ता

पंचकूला, 21 अप्रैल- पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के अपने वायदे के अनुरूप आज रामनवमी के पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-8, 17 की डिवाईडिंग रोड से शहर में वाॅल आर्ट पेंटिंग के कार्य और फुटपाथ के आस-पास खाली स्थानों पर घास लगाने के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। यह कार्य अगामी तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

For Detailed News-


इस अवसर पर श्री गुप्ता के साथ नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और अनेक पार्षद भी उपस्थित थे। शहर के सौंदर्यकरण के इस अनूठे कार्यक्रम में रूचि लेते हुए श्री गुप्ता ने स्वयं वाॅल पेंटिंग की तथा रोड के साथ लगती खाली जगह पर घास भी लगाई।


रामनवमी के शुभावसर पर प्रदेशवासियों व जिलावासियों को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने विधानसभा और नगर निगम के चुनावों में जनता से पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने का वायदा किया था। उसी कड़ी में उन्होंने आज पंचकूला के सौंदर्यकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत शहर में मकानों की पिछली दीवारों (बैक वाॅल) की साफ सफाई कर, वहां भिन्न-भिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि इन दीवारों पर सुंदर फूलों के अलावा भारत की धरोहर से जुड़ी रंगीन कलाकृतियां बनाई जायेंगी। इससे पंचकूला और अधिक सुंदर और आर्कषक तो बनेंगा ही साथ ही लोग हमारी ऐतिहासिक धरोहर से भी अवगत हो सकेंगे। इस कार्य पर लगभग 36.50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले इन दिवारों पर ध्यान न देने की वजह से यहां गंदगी की समस्या रहती थी परंतु अब वाॅल आर्ट पेंटिंग होने से न केवल साफ-सफाई सुनिश्चित होगी बल्कि इन दीवारों का कायाकल्प भी होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने बताया कि शहर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की दृष्टि से फुटपाथ के आस-पास खाली स्थानों पर घास लगाने के लिये अलग-अलग सेक्टरों के लिये लगभग 65 लाख रुपये के नौ टेंडर अलाट किये गये है। उन्होंने कहा कि घास लगाने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब से पंचकूला की जनता ने नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को चुन कर भेजा है तब से महापौर कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में सभी पार्षद पंचकूला को हरा-भरा व सुंदर बनाने के लिये प्रयासरत है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की कि वह इस प्रयास में नगर निगम पंचकूला तथा सभी पार्षदों का सहयोग करें और पंचकूला को स्वच्छ, हरा-भरा व सुंदर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने कलाकृति के क्षेत्र में उभरते प्रतिभावान युवाओं से भी आग्रह किया कि वे पंचकूला को और अधिक सुंदर बनाने के लिये प्रस्ताव लेकर आये ताकि उन्हें भी इस कार्य में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का मौका मिले।


एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता बताया कि सेक्टर-23 के डंपिंग ग्राउंड की समस्या के समाधान के लिये प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड के लिये नई साईट आवंटित हो चुकी है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा।


एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आगामी छह महीने में लोगों को पंचकूला का एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा। इस दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे है, जिनमें पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाना, स्ट्रे डाॅग फ्री, प्रदूषण मुक्त, प्लास्टिक एवं स्लम फ्री बनाना शामिल है।


 इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गुप्ता और महापौर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से सीड कार्ड को लांच किया। यह कार्ड इको फ्रेंडली होगा और यह जहां भी गिरेगा, वहीं पर पौधा अंकुरित होगा। इससे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में भी सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आर.के. सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता श्री विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान और संजीव गुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महामंत्री परमजीत कौर, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीन गुप्ता, पार्षद श्री नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद, रितु गोयल और श्री सुरेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

जिला में कल मनाये जा रहे रामनवमी के पावन त्यौहार के धार्मिक महत्व और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिलाधीश श्री मुकुल कुमार ने एहतियात के तौर पर जिला में स्थित मंदिरों के लिये दिशा निर्देश व मानक संचालन प्रक्रिया जारी किये है।

पंचकूला 20 अप्रैल- जिला में कल मनाये जा रहे रामनवमी के पावन त्यौहार के धार्मिक महत्व और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिलाधीश श्री मुकुल कुमार ने एहतियात के तौर पर जिला में स्थित मंदिरों के लिये दिशा निर्देश व मानक संचालन प्रक्रिया जारी किये है।


            जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर जारी एक आदेश में श्री मुकुल कुमार ने कहा कि सभी को सामान्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों जैसे सामाजिक दूरी (2 गज की दूरी) तथा हर समय मास्क पहनने की आवश्यकता है। इसके अलावा पार्किंग स्थल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उचित भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा।


          उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना के लिये किसी भी प्रकार की सामूहिक आरती, सभा व भीड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल व्यक्तिगत प्रार्थना की अनुमति होगी। इसके अलावा धार्मिक स्थान पर और उसके आसपास प्रसाद, वितरण या पवित्र जल के छिड़काव आदि की अनुमति नहीं होगी। मंदिर प्रबंधन द्वारा नियमित रूप से मंदिर परिसर को सेनिटाईज किया जाएगा।


          श्री मुकुल कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा हाथों को नियमित रूप से धोने व श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान सुनिश्चित किया जायेगा। सिविल सर्जन, पंचकूला को श्रद्धालुओं के रैपिड एंटीजन टेस्ट की रैंडम सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि श्वसन शिष्टाचार जैसे खाँसते/छींकते समय मूंह व नाक को टिशू पेपर, रूमाल/फ्लेक्स कोहनी के साथ ढंकना तथा इस्तेमाल किए गए टिशू का उचित तरीके से निपटान किया जाना चाहिए। इसके अलावा थूकना सख्त वर्जित होगा और कोरोना उपयुक्त व्यवहार सख्ती से देखा जाएगा।
          उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ को रोकने के लिए, मंदिर प्रबंधन को श्रद्धालुओं के लिए इस तरह से व्यवस्था करने की सलाह दी गई है कि रामनवमी महोत्सव के अवसर पर मंदिर में पूजा/प्रार्थना करने के लिए एक बार में 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाये। मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं के प्रवेश को विनियमित करने के लिए कूपन का उपयोग कर सकता है।

          उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त पंचकूला, पुलिस उपायुक्त पंचकूला, संबंधित एसडीएम, ड्यूटी मजिस्ट्रेट-कम-इंसिडेंट कमांडर और ड्यूटी पर पुलिस अधिकारी इन आदेशों का कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करेंगे।
इन आदेशो की उल्लंघना करने पर अपराध के उपायों के लिए आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 और 60 के तहत तत्काल अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

मुख्य सचिव आलोक निगम ने कहा कि जिला के प्राईवेट अस्पतालों में 30 प्रतिशत बैड कोरोना पाॅजिटीव मरीजों के लिये आरक्षित किये जायेंगे।

पंचकूला, 19 अप्रैल- लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने कहा कि जिला के प्राईवेट अस्पतालों में 30 प्रतिशत बैड कोरोना पाॅजिटीव मरीजों के लिये आरक्षित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधीश एवं सिविल सर्जन द्वारा रेफर किये गये मरीजों को इन अस्पतालों में बैड की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जायेगी।

For Detailed News-


श्री निगम आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा एक नीति बनाई गई हैं, जिसके तहत हर जिले में एक एक उच्च आईएएस अधिकारी प्रतिदिन कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसी कड़ी में आज इस बैठक का आयोजन किया गया हैं।


श्री निगम ने कहा कि इस बार का वायरस पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक सक्रिय है और सभी को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां कोरोना टेस्टिंग के प्रबंध किये गये है वहां लोगों का कोविड टीकाकरण भी किया जाये। उन्होंने पुलिस, शहरी स्थानीय निकाय और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सरकार द्वारा समय समय पर लोगों के एकत्रित होने पर लगाई गई पांबदी को सख्ती से लागू करें। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त और एसडीएम को भी निर्देश दिये कि वे लोगों जागरूक करें कि प्रशासन द्वारा ये पाबंदियां लोगों के हित में लगाई गई है और इनकी उल्लंघना करने पर चालान भी किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


श्री निगम ने बताया कि आज ही स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि अब से जो भी व्यक्ति बीमारी के लक्षण के साथ किसी भी प्राईवेट डाॅक्टर के पास जाता है तो सबसे पहले डाॅक्टर द्वारा मरीज का कोराना टेस्ट करवाया जायेगा। इसके उपरांत ही मरीज का इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग द्वारा पंचकूला को 100 नर्ससिंग स्टूडेंट उपलब्ध करवाये जायेंगे, जिनकी ड्यूटी सिविल सर्जन द्वारा रोस्टर के आधार पर लगाई जायेगी।


श्री निगम ने अतिरिक्त उपायुक्त व एसडीएम कालका को निर्देश दिये कि वे ऐसी धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटल आदि की लिस्ट मुहैया करवाये, जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के साथ साथ कोविड सक्रिय ऐेसे मरीज जो घर में आईसोलेट नहीं होना चाहते, उनको इन कोविड केयर सेंटर में क्वारटाईन किया जा सके।


 बैठक में बताया गया कि पंचकूला में 80 माइक्रो कंटेनमेंट जोन स्थापित किये गये है जहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाका बंदी की गई है तथा पुलिस द्वारा उस क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा बायोमैडिकल वेस्ट के उठान का कार्य नगर निगम पंचकूला द्वारा किया जा रहा है।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकुल कुमार, डीएमईआर के निदेशक डाॅ. शालीन, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, कालका राकेश संधु, नगर निगम आयुक्त आर के सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगराधीश सिमरनजीत कौर, ईओ एचएसवीपी ममता शर्मा, सिविल सर्जन जसजीत कौर और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है और भारत से भगाना है-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से आह्वान किया है कि वे सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और कोविड-19 को हराने में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिये एक विशेष अभियान चलाने की जरूरत हैं ताकि लोगों को कोरोना से बचाव के लिये आवश्यक निवारक उपाय जैसे दो गज की दूरी, मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जा सके।


श्री गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा एक नीति बनाई गई हैं, जिसके तहत हर जिले में एक एक उच्च आईएएस अधिकारी प्रतिदिन कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसी कड़ी में आज इस बैठक का आयोजन किया गया हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 का प्रभाव इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है लेकिन सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिये पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन, कोविड अस्पताल, वेंटिलेटर, बैड सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसलिये लोगों को पेनिक होने की आवश्यकता नहीं है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मास्क को लेकर सख्ती दिखायें और मास्क न पहनने वालों के चालान करें। उन्होंने कहा कि इससे पहले लोगों को मास्क पहनने के लिये जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना ही एक मात्र विकल्प है, जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने पुलिस को यह भी निर्देश दिये कि प्रशासन द्वारा लोगों के इक्ट्ठा होने की संख्या को लेकर जारी तय सीमा को सख्ती से लागू करें। इसके अलावा पुलिस यह भी सुनिश्चित करें कि रात्रि कफर््यू के दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होटल, रेस्टोरेंट आदि गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रहे। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाॅजिटीव लोग होम आईसोलेशन के नियमों का पालन कर रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि जहां-जहां कोरोना के अधिक सक्रिय मामलों की संभावना है वहां-वहां टेस्टिंग के लिये स्पेशल कैंपस का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ साथ गांवों में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हं।ैं उन्होंने विशेषतौर पर कालका व पिंजौर में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिये।


बैठक के दौरान श्री गुप्ता ने डाॅक्टरर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का कोरोना के विरूद्ध सरकार की इस जंग में अपना अमूल्य योगदान देने के लिये धन्यवाद किया और आह्वान किया कि हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है और भारत से भगाना है।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकुल कुमार, डीएमईआर के निदेशक डाॅ. शालीन, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, कालका राकेश संधु, नगर निगम आयुक्त आर के सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगराधीश सिमरनजीत कौर, ईओ एचएसवीपी ममता शर्मा, सिविल सर्जन जसजीत कौर और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

निर्मला सीतारमण के रूप में पहली बार पूर्ण कालिक केंद्रीय वित्त मंत्री व स्मृति ईरानी सबसे युवा केंद्रीय महिला मंत्री, महिला सशक्तिकरण का सबसे सशक्त उदाहरण है यह शब्द कहे वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने

पंचकूला, 19 अप्रैल- गेल की डायरेक्टर बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमण से निबटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आगे आकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के प्रयासों से आज देश में फेस मास्क, पीपीइ किट, सैनिटाइजर की उपलब्धता पहले से बहुत ज्यादा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के प्रयासों से देश में वेंटिलेटरस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना  के पेशेंट के लिए अलग से वार्डों व बैडो की संख्या में वृद्धि लगातार की जा रही है, कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, कोरोना वायरस से निपटने में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रलाय के माध्यम से पहले दिन से ही सक्रिय है। केंद्र की मोदी सरकार ने स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए हर बैंक की हर ब्रांच में कम से कम एक महिला को ₹10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का नियम बनाया है। कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मोदी सरकार की जन धन योजना बहुत कारगर सिद्ध हुई।

https://propertyliquid.com


इस योजना के अंतर्गत खोले गए लगभग 22 करोड़ खातो में कोरोना काल में पांच सौ रुपए  तीन बार जमा कराए गए, जिससे महिलाओं को अपने रोजमर्रा के खर्चे चलाने में आसानी हुई। केंद्र की मोदी सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लगभग 6 करोड़ 60 लाख से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के ग्रुप से जोड़ा गया, हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहे है, भाजपा सरकार बनने के बाद से  95 प्रतिशत विद्यालयों में शौचालय बनवाए गए है। इससे विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या में वृद्धि हुई है। सरकारी विद्यालयों में  बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्य भी शुरू किया गया है।


बन्तो कटारिया ने कहा कि निकट भविष्य में भारत 5 ट्रिलियन इकोनामी का लक्ष्य प्राप्त करेगा तो उसे महिलाओं का योगदान गेमचेंजर होगा।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

पंचकूला, 18 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि श्री माता मनसा देवी में 16 हजार 300, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 हजार 250 व चंडी माता मंदिर में 210 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

https://propertyliquid.com


आज छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 4 व चांदी के 124 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में सोने का 1 नग व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 3 नग, श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 92 नग व काली माता मंदिर कालका में चांदी के 32 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।
इसके अलावा श्री माता मनसा देवी में 100 और श्री काली माता मंदिर कालका में 15 कैनेडियन डॉलर भी भेंट स्वरूप अर्पित किए गए ।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आमजन मास्क, सामाजिक दूरी व सैनेटाइजर का प्रयोग करें एवं भीड़ में शामिल होने से बचें।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 अप्रैल : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आमजन मास्क, सामाजिक दूरी व सैनेटाइजर का प्रयोग करें एवं भीड़ में शामिल होने से बचें।
श्री मनोहर लाल आज चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड 19 व टीकाकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।


बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मोहमद इमरान


रजा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज को अवगत करवाया कि पंचकूला में नागरिकों के सहयोग से कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे है और लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने व सैनीटाइजर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचकूला में 65 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है व प्रतिदिन 2000 से 2500 लोगो की सैंपलिंग की जा रही है।


उन्होंने आगे बताया कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला में दिन-रात के अनुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि जिला में नाईट कर्फ्यू की पालना कड़ाई से की जा रहीे है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर,सीएमओ डा.जसजीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग-एनसीएससी ने अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों के लिए “ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल” का शुभारम्भ किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 अप्रैल- भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 130वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी, विधि और न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया की उपस्थिति में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री विजय सांपला उपस्थिति थे।


श्री रतन लाल कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय हमारे समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के लोगों के सशक्तिकरण और परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह एनसीएससी शिकायत प्रबंधन पोर्टल से हमारे देश की अनुसूचित जाति की लोगों के लिए देश के किसी भी हिस्से से अपनी शिकायत दर्ज कराना आसान हो जायेगा। यह पोर्टल लोगों को अपने आवेदन और अन्य अत्याचार तथा सेवाओं से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने और उनका समयबद्ध तरीके से निपटारा करने में सक्षम करेगा। यह पोर्टल डॉ. भीम राव अम्बेडकर के सपनों को पूरा करेगा।

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया कहा कि भारत सरकार, डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत विभिन्न उपायों के माध्यम से विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं की प्रदायगी में सुधार के लिए आम जनता के आवेदनों और शिकायतों को सम्बोधित करने हेतु प्रौद्योगिक आधारित समाधानों का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सरकार, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच मौजूद डिजिटल अंतर का पाटने के लिए बहुत गम्भीर है।
अपना सम्बोधन खत्म करते हुए कटारिया ने कहा की यदि यह पोर्टल अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेता है तो वास्तव में इससे लगभग 22 करोड़ लोगों का जीवन बदल जाएगा और इतने लोगों के जीवन एवं भाग्य को बदलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं होगी तथा बाबासाहेब की जयंती इस पोर्टल का शुभारम्भ करने के लिए सबसे उपयुक्त दिन है।