Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

संत निरंकारी मिशन की ओर से पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित संत निरंकारी संत्संग भवन में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिये आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित 50 बैड के कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 10 मई- आज विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संत निरंकारी मिशन की ओर से पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित संत निरंकारी संत्संग भवन में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिये आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित 50 बैड के कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व मेयर कुलभूषण गोयल मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला में बढ़ते हुये कोरोना मरीजों को इस ट्रीटमेंट सेंटर से पूरा सहयोग मिलेगा और उनका डाॅक्टरों की टीम की अगुवाई में अच्छा इलाज हो सकेगा।


श्री गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर में हर बैड के साथ आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर होने से मरीज को आॅक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं रहती है। ये कंस्ट्रेटर ही एक मरीज के लिये आॅक्सीजन बनाने के लिये काफी होता हैं। कोविड-19 के मरीज को ये मशीन आॅक्सीजन बनाकर सप्लाई करती है, जिससे रोगी की आॅक्सीजन की कमी पूरी हो जाती है और रोगी का जीवन बच जाता है।


विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर मिशन द्वारा तीनों समय के भोजन की व्यवस्था, बिजली की निर्बाध सप्लाई तथा मिशन द्वारा भेजा गया समान उपलब्ध करवाया जायेगा परंतु मैडिकल सुविधा, डाॅक्टर, नर्सें व पैरा मैडिकल सुविधायें सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जायेंगी। इस सेंटर में मिशन के द्वारा की जा रही सेवाओं में सरकार के कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने मिशन की ओर से की गई इस पहल के लिये सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज का ह्दय से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन ने पूरे हरियाणा में कोविड-19 मरीजों की मदद के लिये अस्पताल बनाने की इच्छा जताई है। इस कड़ी में पंचकूला में इस मिशन द्वारा ये पहला अस्पताल है। कल करनाल में संत निरंकारी भवन में कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिये आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित 50 बैड का एक अस्पताल बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि कई एनजीओ ने कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिये इच्छा जताई हैं, जिनमें से एक एनजीओ ने दो आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर दान स्वरूप भेंट किये है।


उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है जोकि मानवता की सेवा के लिये सराहनीय कार्य है। इसके अलावा भारत के सभी सतसंग भवनों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को दिया गया था, जिसकी मंजूरी के उपरांत भारत के सेकड़ों निरंकारी सतसंग भवनों को कोविड-19 के टीकाकरण सेंटरों में परिवर्तित हो चुके है। साथ ही साथ संत निरंकारी मिशन के कई सतसंग भवन काफी समय से क्वारटाईन सेंटर के रूप में संबंधित प्रशासनों को उपलब्ध करवाये गये है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सीएमओ जसजीत कौर, डाॅक्टर विकास गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, संत निरंकारी मंडल के प्रचार विभाग के मेंबर इचार्ज एचएस चावला, जोनल इंचार्ज के.के. कश्यप, क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह, पार्षद जय कोशिक, सुरेश वर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का किया गया गठन- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

-ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें तय । वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा- उपायुक्त

-संकट के इस समय में साथ मिलकर काम करने की सख्त आवश्यकता- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 9 मई: उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जनहित में और कोविड -19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है।


        श्री आहूजा ने कहा कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए रोगी या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 
        उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम में श्री अनिल कुमार, टीजीटी इंग्लिश, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सेक्टर -25, पंचकूला और श्री दीपक यादव, वोकेशनल टीचर, श्री सुधीर कुमार, पीजीटी इकोनॉमिक्स, श्री दिनेश, पीजीटी हिंदी और श्री जसबीर, ओएसस प्रशिक्षक, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -15, पंचकूला शामिल हैं। सिटी मजिस्ट्रेट, सिमरनजीत कौर, सचिव, रेड क्रॉस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए इस टीम की निगरानी करेंगी।

       श्री आहूजा ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें भी तय कर दी गई है। वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा। एक O2 सिलेंडर टाइप-बी की कीमत 185 रुपये प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी होगी। बाद में लिक्विड ऑक्सीजन 17.50 रुपये प्रति एम 3, प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ और O2 सिलेंडर टाइप-डी 325 रुपये और 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, परिवहन के मद्देनजर 50 रुपये का शुल्क भी लिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

        उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है या नहीं, यह पता लगाने के लिए, उक्त अधिकारियों की टीम टेलीफोन से सिविल सर्जन, पंचकूला द्वारा उपलब्ध कराए गए संपर्क नंबरों की सूची के आधार पर होम आइसोलेशन में मरीजों से संपर्क करेगी और साथ ही संबंधित सैक्टर्स के लिए नियुक्त किये गए डाक्टर्स से फीडबैक भी लेगी। इसके बाद, रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों या गैर सरकारी संगठनों (एनओजी) के प्रतिनिधियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी रोगी को की जाएगी।

श्री आहूजा ने कहा है कि संकट के इस समय में, साथ मिलकर काम करने की सख्त जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से , ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है । इसके अलावा, यह ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय, आवेदक को अपने ऑक्सीजन स्तर के लिए ऑक्सीमीटर की फोटो और अपना आधार कार्ड नंबर भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा मरीज की उम्र और घर के पते का उल्लेख करना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों द्वारा डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए एनजीओस (NGOs) को भी शामिल किया है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

रेडक्राॅस सेक्टर-15 कार्यालय में राकेश सालवन एसडीएम ऋचा राठी व रेडक्राॅस की सचिव सविता अग्रवाल को कोविड-19 रोगियों की मदद के सामान भेंट करते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 मई- रेडक्राॅस के सेक्टर-15 के कार्यालय में लैब ट्रोनिक मैन्यूफैक्चरिंग एवं एक्सपोर्ट फाउंडेशन के प्रोपराईटर राकेश सालवन ने एसडीएम ऋचा राठी व रेडक्राॅस की सचिव सविता अग्रवाल को कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 100 एन 95 मास्क व 10 पीपी कीट दान स्वरूप भेंट किये।


एसडीएम ऋचा राठी ने बताया कि आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का कार्य कोविड-19 के एक मरीज के लिये आॅक्सीजन बनाने के लिये काफी होता हैं। इस मशीन के बाद कोविड-19 के मरीज को आॅक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं होती। ये मशीन पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन बनाकर सप्लाई करती है, जिससे रोगी आॅक्सीजन की कमी के खतरे से बच जाता है।


रेडक्राॅस की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि राकेश सालवन पिछले साल भी कोरोना के समय में रेडक्राॅस के माध्यम से लोगों की मदद करते आ रहे है और आगे भी वो जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास करते रहेंगे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर रेडक्राॅस के प्रशिक्षण सुपवाईजर विजय और गंभीर सहित रेडक्राॅस के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-21 स्थित अलकेमिस्ट निजी अस्पताल का दौरा कर वहां मौजूद कोविड व अन्य रोगियों का हाल चाल पूछा।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-21 स्थित अलकेमिस्ट निजी अस्पताल का दौरा कर वहां मौजूद कोविड व अन्य रोगियों का हाल चाल पूछा। इसके उपरांत अलकेमिस्ट अस्पताल के परिसर में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन व अलकेमिस्ट के डाॅक्टरों के साथ कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सुविधाआंें के बारे चर्चा की।


श्री गुप्ता ने आगे कहा कि इन निजी अस्पतालों में कोविड के लिये बैड बढ़ाने की जरूरत है। हमने किसान भवन, निरंकारी भवन और बीआरएस डेंटल काॅलेज में कोविड के जो मरीज गंभीर अवस्था से बाहर निकल कर आते है, उनके लिये इन तीनों जगहों पर बैड की व्यवस्था की हैं ताकि निजी अस्पतालों में कोरोना के और गंभीर मरीजों के लिये बैड उपलब्ध हो सके और उनका अच्छी देखरेख में इलाज हो सके।


श्री गुप्ता ने आॅक्सीजन की सप्लाई पर कहा कि उन्होंने सीएम से बात करके काफी हद तक आॅक्सीजन की सप्लाई को सुचारू रूप से ठीक किया है और भविष्य में आॅक्सीजन की जिले में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन के लोगों ने भी सीएम से बात की और कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिये उत्सुकता दिखाई। निरंकारी भवन में 50 बैडों का प्रबंध किया, जिसमें कोविड मरीजों की अच्छे से देखभाल की जा सकेगी। इसके पूर्व उन्होंने आसीयू वन और टू में जाकर वहां का भी निरीक्षण किया। वहां इलाज के लिये आये मरीजों से बात करके श्री गुप्ता संतुष्ट नजर आये और डाॅक्टरों व स्टाफ द्वारा दिनरात मरीजों की देखभाल के लिये सराहना की। उन्होंने बताया कि छह निजी अस्पताल और नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिये दिनरात मेहनत कर रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला के सभी अस्पतालों को आश्वासन दिया कि आॅक्सीजन, बैड और इंजैक्शनों की सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सीएम लगातार अस्पतालों और कोविड सेंटरों का दौरा कर वहां का जायजा लेकर स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे है।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सिविल सर्जन जसजीत कौर, अलकैमिस्ट अस्पताल के डाॅक्टर, पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, सेक्टर-21 के काउंसलर सुनित सिंघला व बीजेपी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जनता की मदद को उपायुक्त ने मोबाईल नंबर किया शेयर

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई-          उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकेश कुमार आहूजा ने जिलावािसयों से अपील की कि जिला में लाॅकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये अपना मोबाईल नंबर शेयर किया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार आपात स्थिति में मदद के लिये उनके मोबाईल नंबर 8264362599 पर काॅल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान किसी को भी किसी कार्य के लिये पैदल और वाहन से बिना ई-पास के आवागमन की इजाजत नहीं है। हरियाणा सरकार के द्वारा घोषित लाॅकडाउन के चलते यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जिला प्रशासन द्वारा जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये उठाया गया हैं।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है।

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है। ये दुकाने और डिपार्टमेंटल स्टोर जिलावासियों के लिये फोन काॅल पर होम डिलीवरी करना सुनिश्चित करेंगें। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को कल जारी किया गया था।

https://propertyliquid.com


अनिल डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 9888292645, 9888334208, मद्रास जनरल और प्रोविजनल स्टोर के फोन नंबर 9803005004, फलैवर्स आॅफ गुजरात फाॅर वेजिटेबल होम डिलिवरी के फोन नंबर 9872268422, केशवी जनरल स्टोर के फोन 9815022256, टाॅप डिपार्टमेंटल स्टोर पर मनोज के फोन नंबर 9872433677 व 9878156095 पर संपर्क कर आवश्यक सामान की होम डिलिवरी करवाई जा सकती है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-1 स्थित रेडबिशप से लेकर बेला विस्टा चैक की दोहरी सड़क की रिकारपेटिंग के कार्य का शुभारंभ करते हुये साथ में है गेल निदेशक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित रेडबिशप से लेकर बेला विस्टा चैक की दोहरी सड़क की रिकारपेटिंग के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उनके साथ गेल निदेशक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।


श्री गुप्ता ने बताया कि लगभग 50 लाख से बनने वाली इस दोहरी सड़क की रिकाॅरपेटिंग का काम एक महीने में पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाना है और इस मकसद को पूरा करने में मेयर कुलभूषण गोयल और उनकी पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है। सभी के प्रयासों से ही पंचकूला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हम कामयाब हो पायेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सताधारी राजनैतिक पार्टी ने पंचकूला को पेरिस बनाने का लालच देकर जनता से वोट हासिल किया था और सत्ता में आने के बाद पंचकूला के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। हम ये नहीं कहते की पंचकूला को पेरिस बनायेेंगे परंतु पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा शहर जरूर बनायेंगे। पंचकूला को सुंदर बनाने के लिये बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता व जिलावासी एक टीम के रूप में काम करेंगे और अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर गेल निदेशक एवं बीजेपी उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, एसडीओ रविंद्र सिंह, जेई काशी राम, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, पार्षद जय कोशिक, नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, मंडल महामंत्री अमरेंद्र व बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को प्रकाशित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी सेक्टर निवासी को खाने पीने की वस्तुओं की जरूरत हो, वो अपने सेक्टर के संबंधित दुकानदार को फोन कर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में सेक्टर-4 स्थित आनंद स्टोर पर मनोज कुमार के फोन नंबर 0172-2572871, सेक्टर-4 स्थित गुप्ता स्टोर पर रोहित के फोन नंबर 0172-2570225 व मोबाईल नंबर 9988009029, सेक्टर-4 स्थित प्राईम सुपर मार्केट पर संजय बंसल के फोन नंबर 0172-2584466, सेक्टर-10 स्थित फैटेड पर राहुल के फोन नंबर 9988016661, सेक्टर-10 स्थित जीपी सुपर मार्केट पर रजत के फोन नंबर 0172-2573772 व 7696537444, सेक्टर-11 स्थित एवरी-डे सुपर मार्केट पर तरूण के फोन नंबर 7009448912 व 7341144492, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर पर अंकुश के फोन नंबर 0172-2564947 व 7986383974, सेक्टर-11 स्थित नील कमल डिपार्टमेंटल स्टोर पर राकेश के फोन नंबर 0172-2566199 व 9915023617, सेक्टर-11 स्थित सुरेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर सुरेश के फोन नंबर 987211107 व 8360375360, सेक्टर-14 स्थित एचएनएच स्टोर पर हरीश कुमार के फोन नंबर 9888288777, सेक्टर-14 स्थित शाॅप एन सेव पर धीरज के फोन नंबर 0172-2579233 व 9872011092, सेक्टर-14 स्थित एमसीएमआर सुपर मार्केट पर राहुल के फोन नंबर 9877649050, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित नाॅन स्टाॅप ग्रोसरी स्टोर के फोन नंबर 0172-509144, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित हाॅल सेल सुपर मार्केट के फोन नंबर 7986355833, सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल सुपर मार्केट के फोन नंबर 0172-2587010, सेक्टर-5 स्थित जय माॅ डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 7340755555 व 9878355555, सेक्टर-20 स्थित गुप्ता शाॅपिंग प्लाजा के फोन नंबर 0172-4186811 व 9988001279, सेक्टर-20 स्थित पाॅई पाॅई के फोन नंबर 0172-5020404 व 7009266995, सेक्टर-20 स्थित डेली मार्ट20, अमित सैनी के फोन नंबर 0172-4015434 व 7508323354/8968684476, सेक्टर-12ए स्थित मुव एंड पिक, एससीओ-56-57 के फोन नंबर 0172-583516, सेक्टर-15 स्थित चितकारा डिपार्टमेंटल स्टोर, एससीओ-18 के फोन नंबर 7889287272, सेक्टर-11 स्थित गुलाटी डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 0172-2654267, सेक्टर-9 स्थित जय माॅ डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 8307204095, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल के फोन नंबर 0172-564947, सेक्टर-15 स्थित गर्ग के फोन नंबर 9417514283 शामिल है, जिन पर काॅल कर अपनी आवश्यकतानुसार खाने पीने की चीजों की होम डिलीवरी करवाई जा सकती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि जिले का जो भी दुकानदार होम डिलीवरी करने का इच्छुक है, वो अपनी दुकान का नाम व मोबाईल नंबर व सेक्टर प्रशासन या जनता को उपलब्ध करवायें ताकि जिलावासी उनसे सामान की होम डिलीवरी करवा सकें। यह निर्णय कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये व लाॅकडाउन के मद्देनजर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये लिया गया है।


उन्होंने बताया कि जिलावासियों की सुविधा के लिये लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नियंत्रण कक्ष बनाया है जो प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रहा है। जिला का कोई भी नागरिक इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है।

For Detailed News-

पंचकूला,  मई 5- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। इसके लिये जिला के नागरिक ई-पास के माध्यम से आपात स्थिति में किसी कार्य के लिये आवागमन कर सकते है।


उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक को ई-पास के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंडीकोटला के पीटीआई मनोज कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोडा  की एसआईएम श्रीमती पारूल इस कार्य में उप शिक्षा अधिकारी की सहायता करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक ई-पास के सभी पत्रों को प्राप्त कर आपात स्थिति को देखते हुये नागरिकों को ई-पास मुहैया करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक केवल आपात स्थिति के लिये ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद  पर जाकर ई-पास के लिये पंजीकरण करवा सकता है।