Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगराधीश सिमरनजीत कौर लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर ईवीएम मशीनों का माॅक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मार्च- ईवीएम वेयर हाउस न्यू लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर 22 से 4 मार्च तक ईवीएम मशीनों की फस्ट लेवल चैकिंग की गई व आज ईवीएम मशीनों का माॅक पोल भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटिड के इंजीनियरों द्वारा नगराधीश सिमरनजीत कौर और कार्यकारी अभियंता पंचायती राज शीशकर्ण बिश्नोई व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया अपनाई गई।

https://propertyliquid.com


नगराधीश ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में बीजेपी, जेजेपी व बीएसपी के प्रतिनिधियों ने ईवीएम मशीनों की चैकिंग व माॅक पोल प्रक्रिया में भाग लिया।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला में एक बार फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट।

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 63 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

जिसमें 44 मरीज़ पंचकूला जिले के शामिल।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में पिछले लंबे समय से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के चलते कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में काफी कमी आयी थी।

लेकिन एक बार फिर अचानक से कोरोनाग्रस्त मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।

पंचकूला में कोरोना की कोविड रिकवरी रेट घटकर 97.15% हो गया है।

पंचकूला में अबतक 149 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत।

पंचकूला में मौजूदा समय में 162 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं।

जबकि 10616 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

पंचकूला जिले में अब तक 184041 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं अबतक 179 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई।

पंचकुला, 4 मार्च-     जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई। इस संबंध में उपायुक्त पंचकुला की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिलाा एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के  अधिकारियों ने भाग लिया ।

For Detailed News-


       उपायुक्त ने बताया कि अभियान को लेकर जिले के आशा, ए0एन0एम0 व आंगनवाडी वर्कर द्वारा कोविड 19 के सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए घर-घर जाकर एक से उन्नीस वर्ष के लगभग 1लाख 60 हजार बच्चों को निशुल्क कृमि मुक्ति दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।जिन घरों में कोविड.19 के सक्रिय मामले हैं वहां दवा नहीं खिलाई गई तथा जो फ्रंटलाइन वर्कर कोविड.19 से संक्रमित हैं उनके द्वारा दवा नहीं खिलाई गई। बच्चों की अनुपस्थिति में माता पिता या अभिवावकों को किसी भी परिस्थिति में अल्बेंडाजोल की गोली बाद में खिलाने के लिए नहीं दी गई।


स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों को इसके लिए चिन्हित कर लिया है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम मनाने के लिए 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एल्बेंडाजोल कि एक गोली सभी एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के बच्चों को दी गई। इसके अलावा  जो बच्चे किसी कारणवश 22 फरवरी से 28 फरवरी तक दवा खाने से छूट गए, उन्हें 1 मार्च से 3 मार्च तक मॉप उप राउंड के तहत यह दवा खिलाई गई ।


इस मौके पर डॉ जसजीत कौर सिविल सर्जन पंचकुला ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी व अगस्त माह में राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की खुराक बच्चों को दी जाती है।उन्होने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है तथा थकावट होना पढ़ाई में मन न लगना आदि व अधिक कृमि होने से जी मिचलाना दस्त पेट दर्द कमजोरी भूख न लगना जैसे लक्षण हो सकते है इसलिए उन्होने ने अपील की कि हमेशा साफ पानी पिये खाना ढंक कर रखें खुले में शौच नहीं करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग ही करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। माता पिता भी अपने बच्चों को दवा खिलाकर उनका अच्छा स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दें। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ.साथ महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 4 मार्च-    आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’ के तहत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वाशिष्ठ द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगराधीश पंचकूला सिमरन जीत कौर ने शिरकत की I प्रतियोगिता में 800 मीटर की रेस, लेमन रेस और सैक रेस का आयोजन किया गया I इन प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगराधीश सिमरनजीत द्वारा सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में साथ ही साथ महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स ट्रैनिंग का भी आयोजन किया गया I जिसमें ताऊ देवी लाल स्टेडियम की महिला कोच श्रीमती कंचन द्वारा महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के तरीके सिखाए गए एवं राजकीय  संस्कृति  सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -26 की टीचर श्रीमती प्रियंका शर्मा  एवं ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओं बेटी पढाओ द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की गई की I कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कम लागत पर बने हुए पोष्टिक व्यंजनो की प्रदर्शनी लगाई गई और साथ ही बेकार  सामान से बने हुए उपयोगी सामान की भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी नगराधीश शरणजीत कौर ने  प्रंशसा की।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आज वन परिसर पिंजौर में विश्व वन्य प्राणी दिवस का आयोजन किया गया ।

For Detailed News-

पंचकुला, 3 मार्च-    आज वन परिसर पिंजौर में विश्व वन्य प्राणी दिवस का आयोजन किया गया । इस मौके पर वन परिसर पिंजौर में प्रशिक्षु उप वन राजिक अधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवम् मुख्य वन प्राणी वार्डन हरियाणा श्री जगदीश चन्द्र  भा0 व0 से0 द्वारा वन प्राणियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अवगत करवाया गया कि वन्य प्राणियों का सरंक्षण कार्य क्यों आवश्यक है तथा उन्होंने विभिन्न कालों में वन्य प्राणियों के साथ राजा महाराजाओं मुगलकालिन, बोधकालीन, ब्रिटिश शासन के दौरान किये गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि आज वन्य प्राणियों की जो स्थिति है वो एक दिन में ही पैदा नहीं हुई अपितु कालांतर में वन्य प्राणियों के अंधाधुन्द शिकार व उनके आश्रय स्थल को पहुंचाए गए नुकसान इसके मुख्य कारण है ।


आज विश्व वन्य प्राणी दिवस के मौके पर वन्य प्राणी सरंक्षण कार्य को महत्वता देते हुए बताया कि वन्य प्राणियों के अवैध शिकार व उनके अंगों के अवैध व्यापार को पूरी तरह से रोकने के अतिरिक्त उनके आश्रय स्थालों को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा प्रशिक्षु उप वन राजिक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि संरक्षित क्षेंत्रों में वन्य प्राणियों के आश्रय स्थलों के प्रबंधन, मसलन पौधारोपण आदि कार्य उस क्षेत्र में मौजूद वन्य प्राणियों की प्रजातियों के अनुरूप एवम् उनकी आवश्यकता अनुसार ही किया जाए ताकि उनका बेहतर सरंक्षण किया जा सके। इस के अतिरिक्त वन व एवं वन्यप्राणी विभाग हरियाणा द्वारा वन्यप्राणियों के बेहतर सरंक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया गया ।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उप मुख्य वन्य प्राणी वार्डन पंचकूला श्री श्याम सुंदर कौशिक द्वारा अपने संबोघन में बताया गया कि 3 मार्च के दिन, पूर्व कें वर्षों में 183 देशों द्वारा सम्मिलित रूप से संकटग्रस्त जीवों तथा वनस्पतियों की रक्षा के लिए  यानी कि कन्वेशन आॅन इंटरनेशनल ट्रेड इन एन्डेंजर्ड स्पेसिज पर हस्ताक्षर किये गये थे । विश्व वन्यजीव दिवस का प्रस्ताव प्रथमतया थाईलैंड द्वारा वर्ष 2013 बैंकाक में साइट्स के 16 वें अधिवेशन के दौरान दिया गया था, एवं इसी के परिणाम स्वरूप 20 दिसम्बर 2013 को यूनाइटेड नेशन्स जरनल असेंबली द्वारा 68 वें अधिवेशन में 3 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधान सभा सचिवालय में बुधवार को प्रदेश सरकार और पंचकूला जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

पंचकूला 3 मार्च:

For Detailed News-


 पंचकूला में कई स्थानों पर बनी झुग्गियों को हटाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर कड़े निर्देश दिए हैं। यह बैठक में पंचकूला में कई तरह से जारी अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में हरियाणा शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, पंचकूला के जिला उपायुक्त मुकेश आहुजा, महापौर कुलभूषण गोयल, पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का मुख्य आग्रह शहर से अतिक्रमण हटाने पर रहा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की समस्या इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में मुख्य रोड़ा है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों, मार्केटों और सरकारी जमीनों पर जो अतिक्रमण हो रहा है, उस पर सख्ती दिखाने की जरूरत है। शहर में अनेक स्थानों पर झुग्गियां बन गई हैं। इस कारण यहां स्थापित होने वाले बड़े प्रोजेक्ट भी लटक गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बड़े प्रोजेक्टों के लिए चिह्नित की गई भूमि पर बनी झुग्गियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।

https://propertyliquid.com


इस दौरान उन्होंने पूर्व में चंडीगढ़ और दूसरे शहरों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तौर तरीके भी बताए। इस पर हरियाणा शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय ने कहा कि ऐसे नेता कम ही होते हैं जो अतिक्रमण हटाने के लिए इतना आग्रह कर रहे हों। अक्सर नेता वोट बैंक के लालच में अवैध अतिक्रमण के प्रति आंखें बंद किए रहते हैं, लेकिन विधान सभा अध्यक्ष अवैध कब्जे हटाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।


बैठक में उपस्थित दूसरे अधिकारियों ने भी कहा कि पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर सख्ती दिखाना जरूरी है। बैठक में सरकारी जमीनों के लिए नक्शे पास करने वाले आर्किक्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आर्किटेक्ट्स को ब्लैक लिस्ट कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।


इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बीच कार्य विभाजन को सरल और व्यावहारिक बनाने के निर्देश दिए। दोनों ही विभागों के पास पार्कों का रखरखाव, सड़क मरम्मत, पेयजल उपलब्ध करवाने संबंधी कार्य हैं। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आम नागरिकों को विभागीय पेचिदगियों से कोई वास्ता नहीं होता। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के बीच कार्य विभाजन स्पष्ट होना चाहिए ताकि लोगों को एक ही कार्य के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर न काटने पड़े। संभव है कि भविष्य में शहर के सभी सामुदायिक केंद्र नगर निगम के नियंत्रण आ जाएंगे। अभी तक इन सामुदायिक केंद्रों के रखरखाव का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी सुनील जाखड़ पंचकूला के प्राइवेट स्कूलों के साथ बैठक करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 2 मार्च- परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी सुनील जाखड़ ने पंचकूला के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परिवार पहचान पत्र बनवाने को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पीपीपी को लेकर सभी प्राइवेट स्कूल तीन दिनों में पेंडिंग कार्य को पूरा करें।


उन्होंने बताया कि पीपीपी हरियाणा सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है। मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रहे है। जिले के सरकारी स्कूलों ने 95 प्रतिशत परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य पूरा कर लिया है जबकि प्राइवेट स्कूलों का पीपीपी को लेकर काफी काम बाकी है। इसलिये सभी प्राइवेट स्कूल प्राथमिकता के आधार पर पीपीपी बनवाने का काम पूरा करें।

https://propertyliquid.com


परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी सुनील जाखड़ ने परिवार पहचान पत्र को लेकर सभी प्राइवेट स्कूलों को तीन दिनों के अंदर अपन कार्य गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में पंचकूला की जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला व उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व विभिन्न निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों में लिटिल फ्लावर कन्वेंट स्कूल सेक्टर-14, सोपिंस स्कूल सेक्टर-9, हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, सेंट एक्सवीर हाई स्कूल, भवन विद्यालय सेक्टर-15, डीसी माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, मानव मंगल सेक्टर-11, दून पब्लिक स्कूल सेक्टर-21, सेंट साॅल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16, सतलुज पब्लिक स्कूल, एसबी एंड निधि वैली पब्लिक स्कूल एमडीसी, चमनलाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11, द गुरूकुल स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला ने भाग लिया।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

8 मार्च महिला दिवस पर सभी हारट्रोन महिला कर्मचारी वेतन विसंगतियों को लेकर करेंगी ट्वीट- बबीता व अनुराधा

पंचकूला, 1 मार्च-            हारट्रोन के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य कर रही साॅफ्टवेयर डिवेलपर नेटवर्क इंजीनियर का वेतन आज भी डीसी रेट पर लगे एक धोबी कर्मचारी के वेतन से कम है, जिस कारण सभी महिला कर्मचारियों में काफी रोष है और सभी महिला कर्मचारी 8 मार्च को वेतन विसंगति को लेकर ट्विट करेंगी।

For Detailed News-


     इस संबंध में जानकारी देते हुए हारट्रोन कर्मचारी बबीता व अनुराधा ने बताया कि उनके वेतन में पिछले 5 सालों में बिल्कुल भी बढ़ोतरी नहीं हुई। इसके लिये वे आईटी निदेशक श्री रविंद्र सिंह को भी कई बार लिखित रूप में दे चुकी है लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नही हुई। सभी महिला कर्मचारियों का कहना है कि एक तरफ हरियाणा व केंद्र सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दे रही है और दूसरी तरफ बेटियों के साथ ही अन्याय हो रहा है।


     उन्होंने बताया कि हारट्रोन के सभी आईटी प्रोफेशनल ने हरियाणा सरकार को दो बार डिजिटल सम्मान भी दिलवाया है, इसके बावजूद भी हारट्रोन के इन कर्मचारियों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नही है। हारट्रोन के माध्यम से लगे ये कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते है और सभी प्रकार के डिजिटल कार्य इन्हीं कर्मचारियों द्वारा किये जाते है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी कार्यालयों में ई-आॅफिस पर कार्य करने पर जोर दिया जा रहा है। यह कार्य केवल हारट्रोन कर्मचारी ही संभाल रहे है। सब कुछ आॅन लाईन किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य को संभालने वाले और कार्य को सुचारू रूप से करने वाले कर्मचारी आज भी भेदभाव झेल रहे है। इन कर्मचारियों को आज भी जाॅब सिक्युरिटी नहीं मिली हुई। न ही इन कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारियों की तरह अन्य सुविधायें प्राप्त है।


     उन्होंने बताया कि आज इन कर्मचारियों की हालत ऐसी है कि हर रेगुलर कर्मचारी हारट्रोन के माध्यम से लगे इन कर्मचारियों पर आॅफिसर बना हुआ है, चाहे व क्लर्क ही क्यों न हो। अधिकारी द्वारा किसी भी रेगुलर कर्मचारी को दिया जाने वाला कार्य इन कर्मचारियों से ही पूरा करवाया जाता है। तब भी इन कर्मचारियों को न तो समान वेतन दिया जा रहा है और न ही समान सुविधायें।

https://propertyliquid.com


     श्रीमती बबीता ने बताया कि घर को चलाने के लिये उन्हें कार्य करना पड़ता है, लेकिन इतने कम वेतन और महगांई के इस दौर में, इतनी कम सैलरी में गुजराना करना काफी मुश्किल हो रहा है। हम अधिकारियों व मंत्रियों से भी कई बार इस बारे अनुरोध कर चुके है, लेकिन हमारी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्या हमारे समाज में जब तक समस्या अपनी नहीं हो जाती, तब तक कोई ध्यान नहीं देगा। उन्होंने बताया कि सभी महिला कर्मचारी 8 मार्च को महिला दिवस पर ट्वीट कर सरकार व आम जनता को उनके वेतन विसंगतियों के बारे में जानकारी देंगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 1 मार्च- उपायुक्त, श्री मुकेश कुमार आहूजा ने आज संबंधित अधिकारियों को “द चाइल्ड एंड एडोलसेंट लेबर (प्रोहिबिशन एंड रेगुलेशन) एक्ट”, 1986 के प्रावधानों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि खतरनाक व्यवसायों में बच्चों और किशोरों को काम पर रखने पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
श्री आहूजा आज यहां बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि खतरनाक व्यवसायों में बच्चों और किशोरों को काम पर रखना एक दंडनीय अपराध है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि बाल श्रम के अपराधों में एफआईआर दर्ज की जाए और इस उद्देश्य के लिए जारी किए गए स्थायी संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार जांच की जाए। इसी प्रकार, उन्होंने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को भी निर्देश दिया कि वे बाल श्रम से छुड़वाए गए बच्चों को कानून के तहत आर्थिक मदद देने के अलावा उनका पुनर्वास भी सुनिश्चित करें।


बैठक में बताया गया कि जिला टास्क फोर्स ने पिछले दो महीनों के दौरान 26 बाल श्रमिकों को छुड़वाया है। इन बाल मजदूरों को पंचकूला, कालका और पिंजौर के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किया गया है। बैठक में बताया गया कि जिला टास्क फोर्स ने जिले में कई स्थानों को चिन्हित किया है जहां नियमित रूप  से रेड की जाती है। इन स्थानों में  औद्योगिक क्षेत्र, सड़क के किनारे के ढाबे, ईंट के भट्टे, मेला स्थल, ट्रैफिक लाइट पॉइंट आदि शामिल हैं। चिन्हित स्थलों के अलावा, इस संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी छापे मारे जाते हैं।

https://propertyliquid.com


बैठक में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्षा वंदना गुप्ता, एसीपी ममता सौदा, अतिरिक्त श्रम आयुक्त, नवीन शर्मा, उप श्रमायुक्त, आर.के. नैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सरोज रानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग आरू वशिष्ट, राज्य समन्वयक, बचपन बचाओ आंदोलन और सदस्य एसटीएफ गजेंद्र नोटियाल भी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा आयुषमान आपके द्वार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए।

पंचकूला, 1 मार्च- ‘आयुषमान आप के द्वार‘ पखवाड़ा आज एक मार्च से 15 मार्च तक पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पखवाड़े की शुरूआत नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से आयुषमान आपके द्वार वाहन को हरी झंडी दिखा कर की।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि ये वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मुनादी के जरिए लोगों को आयुषमान योजना के बारे में जागरूक करेगा। इस पखवाड़े के दौरान जिले में कुल 71 स्थानों पर आयुषमान कार्ड बनाने के शिविर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिले के सभी सीएससी केन्द्रों पर रोजाना आयुषमान कार्ड बनाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

आयुषमान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र या सरकारी अस्पताल में जाकर संपर्क करना होगा।
इस मौके पर सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. जसजीत कौर, जिला नोडल अधिकारी, आयुषमान भारत पंचकूला डाॅ. अनुज बिश्नोई, डाॅ. नीरू कपूर, डाॅ. रमनदीप, डाॅ. मीनू, डाॅ. सरोज अग्रवाल, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. विकास गुप्ता  सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।