Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन को लेकर दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन को लेकर दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा और सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर ने धापली गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मल्लाह गांव में राजकीय प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया। उन्होंने इस दोनों जगहों को कोविड कम्युनिटी होम फाॅर आईसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर दौरा किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन दोनों जगहों पर कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा और इन आईसोलेशन सेंटर में कोविड रोगियों को आॅक्सीजन सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी ताकि आस पास के गांव के रोगियों को बिना समय गवायें इलाज मिल सके और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके।

https://propertyliquid.com


पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस सर्तकता से अपना कत्र्तव्य निभा रही है। इस दौरान बिना किसी कारण इधर उधर घूमने और लाॅकडाउन व कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आॅक्सीजन होम डिलीवरी के लिये एंबुलेंस सेवा शुरू- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मई- आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण को देखते हुये जिला रेडक्राॅस को हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा एक इनोवा गाड़ी एंबुलेंस सेवा के लिये सौंपी। ये गाड़ी जिला में कोविड-19 के जरूरतमंद रोगियों को आॅक्सीजन की होम डिलीवरी करने के लिये प्रयोग की जायेगी।


श्री आहूजा ने कहा है कि सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन और संकट के इस समय में, सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, बुजुर्गं और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन और अन्य चीजों की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से, ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल  करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, इस सेवा से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी भी कम होगी।

https://propertyliquid.com


जिला रेड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा जिला पंचकूला में 9 मई से चल रही है। इस कड़ी में जिला रेड क्राॅस सोसायटी की टीम ने अब तक दिनरात 20 कोविड रोगियों के घर-घर जाकर आॅक्सीजन डिलीवरी करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि किसी कोविड रोगी या अन्य व्यक्ति को आॅक्सीजन की जरूरत है वो या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल  http://oxygenhry.in  पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर सूचना मिलते ही हम शीघ्र ही घर पर आॅक्सीजन पंहुचाने का काम करेंगे।

*MC Chandigarh conducts cleanliness drive at Japanese Garden under 'Safai Apnao Bimaari Bhagao' campaign*

ऑक्सिजन लेवल चेक करने के लिए न फंस जाएं फेक ऑक्सिमीटर ऐप के जाल में, खाता हो सकता है खाली :- डी.सी.पी. पंचकूला

कोरोनावायरस की जांच का दावा करने वाले फेक Oximeter App से बचें

For Detailed News-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें फेक Oximeter App के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना सकंट जारी है परन्तु इसी के साथ कई ऑनलाइन फ्रॉड इस का फायदा उठा रहें है तथा आपको बता दें कि आजकल Oximeter की बढ़ती डिमांड को देखते हुए काफी ऐसे ऐप्स तैयार किए गये है जो आनलाईन ऐप के जरिए आपका ऑक्सीजन लेवल चेक करने का दावा करते हैं Oximeter मरीज के ऑक्सीजन स्तर को चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कोरोना से पीड़ित मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है वे ओक्समीटर के साथ ही ओक्समीटर ऐप्स का भी सहारा ले रहे हैं । लेकिन, साइबर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं । ओक्समीटर ऐप को साइबर अपराधियों ने भी निशाना बनाया है रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ऐप्स सही रीडिंग भी नहीं देते हैं, जिसकी वजह से लोक घबरा जाते हैं इस लिए इस प्रकार के ऐपस सें अपना ऑक्सीजन लेवल चैक ना करें । Oximeter सें ही अपना ऑक्सीजन लेवल चैक करें ।
-फेक ऑक्समीटर ऐप (Fake Oximeter App) :- इंटरनेट पर Fake Oximeter App के कई लिंक उपलब्ध हैं. इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति के फोन लाइट, कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से ऑक्सीजन के स्तर की जांच करने का दावा करते हैं वे यूजर्स के फोन में बैंक डिटेल्स, कॉन्टैक्ट, फोटो और दूसरी फाइलों तक पहुंच के लिए भी पूछ रहे है. हालांकि, फेक ऑक्समीटर ऐप से संबंधित हैकर्स यूजर्स के फिंगरप्रिंट डेटा के जरिए डिवाइस से बैंक डिटेल्स, गुगल पे,फोन पें, पे टीम जैसी एप की जानकर सें आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं । और यह ऐप न केवल गलत रीडिंग दे सकता है, बल्कि आपके मोबाइल से डेटा भी चोरी कर सकता है. यह ऐप साइबर अपराधियों के लिए एक नया हथियार बन गया है. इसलिए, पंचकूला पुलिस नागरिकों को इससे दूर रहने का निर्देश दे रही है । मेडिकल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि चिकित्सकीय रूप से सिद्ध ऑक्समीटर से ही अपने ऑक्सीजन लेवल नापना जरूरी है ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts cleanliness drive at Japanese Garden under 'Safai Apnao Bimaari Bhagao' campaign*

विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 मई- पंचकूला जिले में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रशासन पर सख्ती बरतने के साथ-साथ स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है। इस अनुदान से स्वास्थ्य विभाग को कोविड स्पेशिफिक ढांचा विकसित करने और आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी। गुप्ता ने विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया तथा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा उनके दामों पर विस्तार से चर्चा हुई। अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों और मेडिकल सुविधाओं का भी ब्योरा लिया गया। लॉकडाउन के बावजूद शराब की बिक्री करने वाले ठेकों को सील करने के निर्देश भी दिए गए।


ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ ठेकों पर शराब की बिक्री हो रही है। उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि ठेकों के भीतर जितने भी सेल्समैन मौजूद हैं उन्हें बाहर निकाल कर ठेकों को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए। बैठक के बाद पुलिस ने ठेकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने जिले के गांव मट्टेवाला में एक शराब के ठेके की खिड़कियों को वेल्ड कर सील कर दिया। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने वाले छह लोगों के खिलाफ पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए।


विधान सभा अध्यक्ष ने आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित दामों से अधिक पर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि नारियल की मांग बढ़ने के कारण अनाप-शनाप दाम वसूले जा रहे हैं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि जो बीपीएल कार्डधारक होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त मेडिकल किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस किट में बेहतर परिणाम के लिए मेडिकल उपकरण अच्छी गुणवत्ता वाले होने चाहिए।

https://propertyliquid.com


ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा से जिले में कोरोना बैड्स, ऑक्सीजन बैड्स, वेंटीलेटर बैड्स, निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बिस्तरों और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्पीकर ने निजी अस्पतालों में भर्ती सरकारी कर्मचारियों के मनमाने बिल बनाने का मामला भी अधिकारियों के संज्ञान में लाया। ऐसी कारगुजारियों को रोकने के लिए गठित कमेटी को कार्रवाई तेज करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता और उनके द्वारा काटे जा रहे बिलों आदि की रैंडम चैकिंग की जाए।
इस दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने आ रहे परिचितों को रोकने के लिए भी हिदायत दी गई। ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि आवागमन कम से कम हो ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए एक समय निर्धारित करना चाहिए जिससे कि तय खुले स्थान पर तीमारदार अपने मरीज से मिल सकें। इससे अभिभावकों की चिंता भी दूर होगी और एक व्यवस्था भी बनी रहेगी। बैठक में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसीपी विजय कुमार नेहरा, डीईटीसी प्रदीप यादव समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स
जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं
पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा ने बताया कि जिले में फिलहाल 368 नॉन ऑक्सीजन बैड्स, 351 ऑक्सीजन बैड्स, 110 आईसीयू बैड्स हैं। इसके साथ ही 10 आईसीयू बैड्स बढ़ाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन बैड्स पर्याप्त संख्या में हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई पर नजर रखने के लिए डीसी दिन में स्वयं 3-4 बार मॉनीटर करते हैं। सिविल सर्जन जसजीत कौर ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष ने स्वैच्छिक कोटे से जो 50 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई है उससे पंचकूला में प्रशिक्षित स्टाफ आएगा और वेंटिलेटर का सामान खरीदा जाएगा। इस रकम से होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए भी उपकरण खरीदे जाएंगे।

*MC Chandigarh conducts cleanliness drive at Japanese Garden under 'Safai Apnao Bimaari Bhagao' campaign*

उपायुक्त ने अक्षय तृतीय के महत्वपूर्ण दिवस पर जिला पंचकूला के सभी अधिकृत ज्वैलर्स की दुकाने कल 14.05.2021 को दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करते हुये खुली रहने के आदेश जारी किये है।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अक्षय तृतीय के महत्वपूर्ण दिवस पर जिला पंचकूला के सभी अधिकृत ज्वैलर्स की दुकाने कल 14.05.2021 को दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करते हुये खुली रहने के आदेश जारी किये है।


जारी आदेशों में सभी दुकानदारों के लिये कोविड-19 महामारी के नियमों की सख्ती से पालन करना शामिल है। इस दौरान बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान में आने की इजाजत नहीं दी जायेगी और दुकानदार सामाजिक दूरी का पालन करते हुये ग्राहकों को अंदर आने देंगे। इस दौरान दुकान के बाहर व अंदर दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है।


जारी आदेशों में किसी भी नागरिक का पब्लिक स्थान पर थूकने पर दंड व जुर्माना किया जायेगा। इस दौरान दुकानदार अपनी दुकान को सही तरीके से सेनिटाईज करेंगे और आने वाले ग्राहकों की स्क्रीनिंग कर व हाथ सेनिटाईज करवाकर ही अंदर आने की इजाजत देंगे। इस दौरान दुकानदार पब्लिक के टच में आने  वाली सभी चीजों को सेनिटाईज करेंगे और आमजन की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।

https://propertyliquid.com


यदि कोई दुकानदार लाॅकडाउन और कोविड-19 नियमों की अवेहलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। जिला पुलिस उपायुक्त और ड्यूटी मजिस्ट्रेट इन नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

*MC Chandigarh conducts cleanliness drive at Japanese Garden under 'Safai Apnao Bimaari Bhagao' campaign*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सनसीटी सेक्टर-20 में कोविड होम सेवा सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सनसीटी सेक्टर-20 में कोविड होम सेवा सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने रजिडेंस वेलफेयर आॅफ एसोसिएशन को इस शुभ कार्य के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि सनसीटी ने मिलकर कोविड के मरीजों की सेवा के लिये एक अच्छी शुरूआत की है। सनसीटी सोसायटी में लगभग 800 परिवार रहते है और ये ट्राईसीटी की बड़ी सोसायटियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने जिले की अन्य हाउसिंग सोसायटियों से भी अपील की कि वो कोविड केयर होम बनाने के लिये आगे आये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह हरियाणा और जिला पंचकूला में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है, वो वास्तव में चिंता का विषय है। कोविड के नये स्ट्रेन को हराने के लिये जिले की अन्य सोसायटियां व एनजीओ और जिलावासियों को मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ना होगा तभी हम मिलकर कोरोना को हरा पायेंगे। ये कोविड होम सेवा सेंटर उन लोगों के लिए है जिन लोगो के घरो में होम आइसोलेशन का पालन नहीं हो सकता और जिनके पास होम आइसोलेशन के लिए घर में अलग कमरा नहीं है,  कोविड -19 से उनके परिवारों और लोगो को बचाने के लिए कोविड होम सेवा सेंटर बनाया गया है।


श्री गुप्ता ने आगे कहा कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन को हल्के में लेना गलत होगा। हरियाणा सरकार की गाईड लाईन दो गज की दूरी और मास्क जरूरी और सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन का सभी प्रदेशवासी व जिलावासी सख्ती से पालन करें। जब तक आपात स्थिति न हो तब तक घरों से बाहर ना निकले और मास्क को अच्छी तरह से पहने। महामारी के इस दौर में मास्क ही कोरोना से बचा सकता हैं।


डाॅक्टर अनुपम गोयल ने बताया कि यह कोविड होम सेवा सेंटर सनसीटी सोसायटी द्वारा बनाया गया और सोसायटी के बुजुर्गं और जिन लोगों को किसी किस्म की कोविड से संबंधित दिक्कत है, उनके लिये है। इस सोसायटी में 35 डाॅक्टर रहते है, जो ट्राईसीटी के एलकेमिस्ट, मैक्स, पीजीआई, फोर्टिस और अन्य अच्छे अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे है। हम सभी डाॅक्टर मिलकर इस कोविड-19 केयर होम में होमआईसोलेश में आये बुजुर्गों व मरीजों की बेहतर देखभाल कर इलाज करेंगे।

https://propertyliquid.com


श्री गोयल ने बताया कि इस सोसायटी के कोविड होम सेवा सेंटर को बनाने में उदित मित्तल और राकेश जिंदल का बड़ा योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन में ही सोसायटी ने यह कदम उठाया है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, अनुज अग्रवाल, अतुल गर्ग, सुदेश मिगलानी, डाॅक्टर मनोज, डाॅ. मुकेश जिंदल, डाॅ. एच गुप्ता, डाॅ संदीप, डाॅ विनय, गउशाला के चेयरमैन कैलाश, काउंसलर सुशील गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के लोगों से अपील की कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन को हल्के में न लें।

https://propertyliquid.com

पंचकूला, 12 मई- हरियाणा सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के लोगों से अपील की कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन को हल्के में न लें। जिला में लाॅकडाउन और कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये सामाजिक दूरी बनाये रखें और मास्क को अच्छी तरह पहने और बिना ई-पास के अनावश्यक आवागमन न करें। ऐसा करके आप स्वयं और अपने परिवार को संक्रमित होने से बचा सकते है। हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने को लेकर उठाया गया हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने आगे कहा कि प्रशासन ने कोरोना के मरीजों के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है। इस नियंत्रण कक्ष में हैल्प लाईन 0172-2590000 व 0172-2930222 प्रतिदिन 24 घंटे चलती रहेगी। जिले के किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी मदद की जरूरत हो तो इस हैल्पलाईन नंबर पर संपर्क कर मदद लें सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ और बेसहारा हो रहे बच्चों की जिम्मेवारी हम सबकी है। अगर कोई व्यक्ति ऐसे अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहता है तो वह कानूनी प्रक्रिया अपनाकर गोद ले सकता हैं।

पंचकूला, 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ और बेसहारा हो रहे बच्चों की जिम्मेवारी हम सबकी है। अगर कोई व्यक्ति ऐसे अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहता है तो वह कानूनी प्रक्रिया अपनाकर गोद ले सकता हैं।

For Detailed News-


श्री आहूजा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोविड-19 की वजह से अनाथ हुये बच्चों को सीधे तौर पर गोद लेेने की अफवाहे फैलाई जा रही है। सीधे तौर पर अनाथ बच्चों को गोद लेना व गोद देना गैर कानूनी है। यह एक दंडीय अपराध है। कानूनी रूप से गोद लेने की प्रक्रिया आॅन लाईन ूूूण्बंतंण्दपबण्पद पर लाॅग इन कर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चाईल्ड हैल्प लाईन नंबर 1098 पर भी संपर्क किया जा सकता है तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी या बाल कल्याण समिति कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य दत्तक ग्रहण एजेंसी, महिला एवं बाल विकास हरियाणा, बेज नंबर 15-20 सेक्टर-4 पंचकूला व दूरभाष संख्या 0172-2741151 पर काॅल करके गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने चेताया कि कोविड-19 महामारी का फायदा उठाकर किसी अनाथ व बेसहारा बच्चों को यदि कोई व्यक्ति व संस्था नुकसान पंहुचाती है तो इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर या महिला एवं बाल विकास हरियाणा को दूरभाष संख्या 0172-2741151 पर दी जा सकती है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

*MC Chandigarh conducts cleanliness drive at Japanese Garden under 'Safai Apnao Bimaari Bhagao' campaign*

नगर पार्षदों से अपील की जाती है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों से इस दिन आयोजित होने वाले बाल विवाह समारोह के दौरान लड़का व लड़की की आयु की जांच करें और उनके बालिक होने की जांच करें।

पंचकूला, 11 मई- 14 मई को अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) के अवसर पर बाल विवाह को रोकने के लिये मंदिर के पुजारी, गांव के मौजूद व्यक्ति, आंगनवाॅडी वर्कर, नंबरदार और नगर पार्षदों से अपील की जाती है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों से इस दिन आयोजित होने वाले बाल विवाह समारोह के दौरान लड़का व लड़की की आयु की जांच करें और उनके बालिक होने की जांच करें।


जिला महिला एवं संरक्षण एवं बाल निषेध अधिकारी श्रीमती सोनिया सबरवाल ने बताया कि बाल विवाह हमारे समाज में फैली एक कुप्रथा है। बाल विवाह करने वालों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत अगर लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाती है तो यह एक गैर जमानती अपराध है। बाल विवाह में शामिल होने वाले और बाल विवाह करने वालों के खिलाफ 2 साल की जेल तथा कानून द्वारा एक लाख रुपये की सजा का प्रावधान है।  

*MC Chandigarh conducts cleanliness drive at Japanese Garden under 'Safai Apnao Bimaari Bhagao' campaign*

उपायुक्त ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाये।

पंचकूला, 11 मई-         उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाये।

For Detailed News-


             उन्होंने बताया कि यह जानकारी वैब पोर्टल  http://tcpharyana.gov.in/uac    पर अपलोड की जा सकती है।

श्री मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू किया गया है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ से की गई थी ताकि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अपनी काॅलोनिज में मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि कमी की जानकारी सांझा कर सके।


  उन्होंने बताया कि यह जानकारी सरकार को न केवल पाॅलिसी निर्णय लेने के लिये सहायता करेंगी बल्कि अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्ध होगी।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र उपरोक्त वेबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2561112 से संपर्क किया जा सकता है।