पंचकूला, 12 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को रियायती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने https://news7world.com/?cat=33के उद्देश्य से 2015 में पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था। वर्तमान में हरियाणा में पंचकूला सहित कुल 12 सेंटर द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मणिपाल हेल्थ मैप काॅरपोरट हेड आर एस खोखर ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार का यह प्रयास रहा है कि प्रदेश के नागरिको को राडीओलाॅजी कम दाम पर मुहैया करवाई जाये।
उन्होंने बताया कि कोरोना के इस दौर में सीटी स्कैन का महत्व और भी बढ़ गया है। कई बार कोरोना कैरियर होने की सही जानकारी सीटी स्कैन द्वारा ही पता लग पाती है। कोरोना मरीजों का चैकअप किया जाता है तथा सीटी स्कैन केंद्र को कई बार सेनीटाईज किया जाता है। सभी की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7 लाख से अधिक सीटी स्कैन तथा एमआरआई किये जा चुके है। जिसमें से 1 लाख 90 हजार लोग बीपीएल परिवारों से, हरियाणा कर्मचारी तथा एक्सीडेंट में घायल हुए अनजान व्यक्ति इत्यादि को यह सुविधा निशुल्क दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा बाजार से लगभग 30 से 50 प्रतिशत कम दामों पर दी जा रही है। इसके अलावा डायलसिस व कार्डियोलाॅजी की सुविधा भी पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप पर दी जा रही है। भारत में हरियाणा न्यूनतम दरों पर सेवायें देने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी में केेंसर को डिटेक्ट करने के लिये कोई भी पेट स्कैन सेंटर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की अनुमति से इस सेंटर को पंचकूला में खोलने का प्रयास किया जायेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-12 15:07:152021-04-12 15:07:17पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था।
पंचकूला, 12 अप्रैल- जिला उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि 13 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।
श्री मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से ही माता के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पुलिस द्वारा 20 नाके लगाये गये है। पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने फेस मास्क पहन रखा हो और कम से कम दो गज की दूरी बना रखी हो। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में जगह-जगह पर सेनिटाईजर की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें श्रद्धालु अपना कोविड टेस्ट करवाने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन भी करवा सकेंगे।
श्री मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे लंगर, सांस्कृतिक संध्या, मनोरंजन की गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जायेगा। साथ ही मंदिर की धर्मशालायें भी बंद रहेंगी।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जितना संभव हो सके वे आॅन-लाईन माध्यम से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब पर माता के लाईव दर्शन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठाये और घर से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वे बाहर से प्रसाद न लाये। बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये रियायती दामों पर प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर की सेनिटाईजेशन और फोगिंग की जायेगी। इसके अलावा मेले के दिनों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा स्थापित सूचना केंद्र के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के बारे मेें जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में 15 मिनट में 120 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेब साईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-12 15:07:122021-04-12 15:07:14चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।
पंचकूला, 9 अप्रैल- केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने सभी देशवासियों से जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्रियों से यह अपील की कि वें कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का यह आह्वान 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आया है !
रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी से जंग उस समय भी फ्रंट पर आकर लड़ी जब हमारे पास न तो टैस्टिंग लैब,मास्क, और न ही वेंटिलेटर थे, और आज हमारे पास अनुभव संसाधन और वेक्सिन भी है आज हम देश के न केवल 9.25 करोड़ लोगों को करोना का टीका लगा चुके हैं बल्कि हम करोना की वैक्सीन भी उपलब्ध करा रहे हैं !
रतनलाल कटारिया ने कहा कि माना करोना कि यह दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है और कल ही एक दिन में करोना वायरस के मामलों में 1 लाख 30 हजार का आंकड़ा पार किया है आज हमें माइक्रो कैंटोनमेंट जोन बनाने पर ज्यादा जोर देना चाहिए, प्रधानमंत्री ने रात्रि कर्फ्यू को करोना कर्फ्यू की संज्ञा देकर एक अग्रणी पहल की है !
रतनलाल कटारिया ने कहा कि भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने पिछले एक साल में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करोना के विरुद्ध एक बहुत बड़ी जंग लड़ी है जो विपक्षी नेता भारत की कोरोना वैक्सीन पर तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे थे अब वह भारत के कोरोना महामारी से निपटने के मिशन की सफलता से दाएं बाएं बगले झांकने लगे हैं, आज देश में 4.5 करोड़ से भी ज्यादा टीके उपलब्ध हैं, रतन लाल कटारिया ने लोगो से अपील करते हुए कहा की आओ हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी ने कोरोना से निपटने के लिए जो 6 बड़े लक्ष्य जो हैं 1. 5 फ़ीसदी से नीचे लानी है पॉजिटिव रेट 2. 70 फ़ीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाएं
3. संक्रमित के 30 कॉन्टेक्ट्स चिन्हित हो
4. वैक्सिंग की बर्बादी पर रोक के समुचित उपाय हो
5. ऑक्सीजन,वेंटिलेटर व् एंबुलेंस की समीक्षा की जाए 6.दवाई भी और कड़ाई के मंत्र को हमेशा याद रखना होगा तभी हम इस कोरोना की लड़ाई पर जीत हासिल कर पाएंगे
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-09 18:44:282021-04-09 18:49:45कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !
पंचकूला, 9 अप्रैल-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देश को कोरोना मुक्त करने की मुहिम को और आगे बढ़ाते हुए आज हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) सेक्टर-6 पंचकूला द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में एक मेगा कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव का आयोजन किया गया, जिसमें एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
एचएसआईआईडीसी से श्री एम.पी. सिंह (एचओडी बीडीसी, माइनिंग और पीआर) ने बताया कि एचएसआईआईडीसी ने चेयरमेन श्री वी उमाशंकर और प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड महामारी के दौरान भी चुनौतियों का सामना करते हुए उल्लेखनीय कार्य किया, तथा कोविड के समय में भी हरियाणा में करोड़ो रुपये का निवेश आया।
उन्होंने बताया कि यह एचएसआईआईडीसी कार्य कर रहें अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक परिश्रम का ही फल है कि कोविड के समय में भी हरियाणा में करोड़ो रुपये का निवेश आया और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही निगम ने कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव का आयोजन किया गया।
वैक्सीनेशन के लिए पात्र 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के निगम में कार्यरत कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों पहले ही वैक्सीनेशन कराया था तथा शेष 63 ने इस ड्राइव के दौरान स्वयं आगे आकर वैक्सीनेशन करवाया और अब एचएसआईआईडीसी के पंचकूला स्थित हेडक्वार्टर में कार्यरत अधिकतर पात्र अधिकारियों व कर्मचारियों की वैक्सीनेशन हो गई है।
एचएसआईआईडीसी में आकर इस मुहिम के अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए श्री एम.पी. सिंह (एचओडी बीडीसी, माइनिंग और पीआर) ने वैक्सीनेशन टीम के सभी सदस्य डा. रिमझिम, ऐएनएम कुलवंत व संगीता तथा उषा का धन्यवाद किया और बताया कि वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी समय पर दी जायेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-09 18:40:252021-04-09 18:40:28एचएसआईआईडीसी में मेगा कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन
पंचकूला, 9 अप्रैल- जिला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और सभी इंसीडेंट कमांडरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है परंतु पंचकूला में इसे हम सभी ने मिलकर फैलने से रोकने के लिये ठोस कदम उठाने हैं।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि कोरोना के नये स्टे्रन को हल्के में न लें। भारत सरकार व मनिस्ट्री आॅफ होम अफेयर और एमएचए व हरियाणा सरकार की गाईड लाईन की पालना करें। दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, सोशल डिस्टेंश रखने में लापरवाही न करें। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर व अन्य अधिकारियों को कोविड की रेगुलर मोनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये और जो लोग कोरोना की गाईड लाईन का पालन न करें तो उनके विरूद्ध चालानिंग और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये किसी भी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य मण्डली सभाओं को आयोजित करने के लिये पूर्व अनुमति आवश्यक है। जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 और 34 के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर जारी किये गये है। इन आदेशो की उल्लंघना करने पर राष्ट्रीय निर्देश व अपराध के उपायों के लिए आईपीसी की धारा 188, 1860 के तहत कानूनी कार्रवाई के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 और 60 के तहत तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने सभी इंसीडैंट कमांडरों को हेल्थ विभाग से तालमेल कर नानकपुरा मढावाला में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता करने के भी निर्देश दिये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन करवाकर कोविड-19 से बच सके।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, सीटीएम सिमरनजीत कौर, सीएमओ जसजीत कौर, एसीपी विजय कुमार, एचएसबीपी के कार्यकारी अधिकारी एन के पायल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अंकित, सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा, पाॅलुशन बोर्ड, डीएसडब्ल्यू और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-09 18:35:342021-04-09 18:35:37अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और इंसीडेंट कमांडरों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
पंचकूला, 8 अप्रैल- आज जिला सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में आगामी 13 से 21 अप्रैल 2021 तक श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चै़त्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति प्रदान की जायेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में 15 मिनट में 120 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है। चै़त्र नवरात्र मेले में श्रद्धालु प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर सकेंगे माता के दर्शन।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्राईंन बोर्ड द्वारा माता के दर्शन के लिये ई-टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन प्राप्त करने के लिये इच्छुक श्रद्धालुओं को केवल बोर्ड की वैब साईट www.mansadevi.org.in पर साधारण सी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी, जिसके तुरंत पश्चात उनके मोबाईल नंबर पर एक ई-टोकन भेजा जायेगा, जिसे दिखाकर वे माता के दर्शन कर सकेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि श्री माता मनसा देवी में लोगों की आस्था को देखते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशा का पालन करते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान माता के दर्शन को छोड़कर भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजन जैसी गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में सड़क किनारे लगने वाली प्रसाद व अन्य सामान की दुकानों को भी अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये रियायती दामों पर 100 और 50 रुपये में पैक्ड प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए माता के दर्शन करते समय कोविड-19 नियमों व दिशा निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क व सेनीटाईजर का अवश्य पालन करें। उन्होंने कहा कि श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये माता के लाईव दर्शन की भी व्यवस्था की गई है। वे फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब के माध्यम से माता के लाईव दर्शन कर सकेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम के कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे श्री माता मनसा देवी पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में प्रतिदिन फोगिंग, सेनीटाईजेशन और समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पर्याप्त संख्या में मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था भी की जाये। इसके अलावा सीएमओ पंचकूला मेले के दौरान सभी दिन चैबीस घंटे पर्याप्त संख्या में मैडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। इसके लिये उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसी जगहों की पहचान करने के निर्देश दिये, जहां ये सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से की जायेगी।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एमएस यादव, एसीपी विजय कुमार, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. विकास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-08 17:48:082021-04-08 17:48:10कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्रद्धालु चैत्र नवरात्र मेले में टोकन से ही कर सकेंगे माता के दर्शन-अतिरिक्त उपायुक्त
पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिये सरकार द्वारा नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग की वैबसाईट http://tcpharyana.gov.in/uac को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप उपरोक्त वर्णित वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करके आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ऐसी काॅलोनियो में लोगों की क्या-क्या जरूरतें है या उन्हें क्या-क्या सुविधायें चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। इस डाॅटा को अपलोड करने की अंतिम तिथि 31.03.2021 थी, जिसको सरकार ने बढाकर 30.04.2021 कर दिया है। उन्होंने जनसाधारण, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और काॅलोनाईजरस से अपील की है कि उपरोक्त दी गई वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन शीघ्र अति शीघ्र करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठायें।
उन्होनंे बताया कि शहर की रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर, शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बारे जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585130 से संपर्क किया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-08 17:43:442021-04-08 17:43:46हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।
पंचकूला, 8 अप्रैल- उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके।
ये टीम जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा स्थापित जिला कंट्रोल रूम से संचालित होगी। इस टीम के सदस्यों में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बहलोन पंचकूला से जेबीटी श्री भाग राम, राजकीय प्राइमरी स्कूल जबरोट, पिंजौर से जेबीटी श्री शमशेर सिंह, राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढकरोग से टीजीटी संस्कृत श्री श्यामलाल, राजकीय हाई स्कूल टागरा हकीमपुर से ड्राईंग टीचर श्री राजिंद्र सिंह व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला से ड्राईंग टीचर श्री कुलविंद्र शामिल है।
सिविल सर्जन पंचकूला उक्त टीम को कोविड-19 के सक्रिय मरीजों व उनके परिवार के सदस्यों का विवरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगें ताकि सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान का कार्य पूरा किया जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-08 17:27:312021-04-08 17:27:34कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।
Panchkula , April 7- A state wide event was organized by State TB cell to Reteriate National TB elimination program by Dr. Veena Singh DGHS Haryana, Chaired by H’ble ACS Health Haryana Sh. Rajiv Arora IAS in presence of W/S MDNHM Haryana Sh. Prabhjot Singh IAS the event was Hybrid with virtual participation of stakeholders such as district officers & officials of Health Haryana, IMA members from all over the state, Rotary members and other NGO’s.
Dr. Veena Singh informed that Health department is putting a tough fight despite COVID pandemic & National TB elimination program is being boosted to resolve health in equities amongst patients. Building a fairer Healthier world is theme for WHD celebrations this year.
Sh. Prabhjot Singh MD NHM Haryana appreciated the achievements of the state in health sector and has been dedicatedly supporting the department in achieving the goals and targets. W/MD-NHM, focused to involve more and more private sector for general public to avail the health services free of cost. During Covid Pandemic situation all the Health workers did and still performing great job. So all should get together stressed and “Build fairer a healthier world”.
Sh. Rajiv Arora ACS health Haryana was the chief guest on the occasion. He said that all employees of health have worked with courage & conviction during COVID 19 pandemic and TB program has not been left behind despite all challenges. W/ACS, Health said that a robust mechanism has been setup in all the districts of Haryana. He also briefed about Ayushmaan scheme and Health and Wellness centre during VC on World Health Day. The benefits and protocols be adopted in this scheme. W/ACS, Health focused to implement strategy and various health components into Public and Private sector for effectively implementation.
Keynote Speaker Dr. Srinivasan from WHO Regional head office highlighted the theme & projects undertaken in Haryana for Health equity & reducing gaps between disease & good health.
To keep fit & prevent NCD one should eat healthy, talk healthy & walk healthy. Sh. Kulwinder Singh Master Chef from Bawa Global synergy shared the secret of healthy diet & recipes. Puppet show by Sunil Bhatt for social advocacy and awareness was sponsored by NGO Rotary Chandigarh Midtown. He shared the story of illness to Health which is the real wealth with great art & style.
ADGHS Haryana Dr. V. K. Bansal informed that virtual participation through all stakeholders govt. private doctors & NGO will give voice to the campaign all over the state.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-07 17:25:592021-04-07 17:26:01WHD celebrations on occasion of World health day by DGHS Haryana
पंचकूला, 7 अप्रैल- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने पंचकूला जिला के 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा प्रायोजित स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्मार्ट क्लास रूम प्रोजैक्ट की शुरूआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 से की।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इन 17 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम के साथ साथ विद्यार्थियों के लिये स्वच्छ पीने के पानी के लिये आॅरो और शौचालयों की व्यवस्था के लिये अपने निजी कोष से 50 लाख रुपये की राशि का योगदान दिया था।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री कंवर पाल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा इन स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने व विद्यार्थियों के लिये स्वच्छ पीने के पानी व शौचालयों की व्यवस्था की दिशा में दिये गये सहरानीय योगदान के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक अनूठी पहल है, जिसके भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि शिक्षा विभाग इस दिशा में अनेक कदम उठा रहा है पर व्यक्तिगत तौर पर वह स्वयं इसी तरह विद्यालयों में अपना योगदान देेंगे और साथ ही सभी मंत्रियों, विधायकों व जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 127 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाये जा रहे है।
शिक्षा को देश, प्रदेश व समाज के विकास के लिये अह्म बताते हुए श्री कंवर पाल ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम प्रोजैक्ट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों विशेषतौर पर गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा, क्योंकि वे बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ शिक्षा में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर, निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 8 लाख 6 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट उपलब्ध करवाये जायेंगे। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये टैब्ज उपलब्ध करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का समाज में एक विशेष स्थान है और यह समाज व विद्यार्थियों का दायित्व है कि उन्हें पूरा मान और सम्मान दिया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यापकों का भी समाज के प्रति दायित्व है। वह अध्यापक के कत्र्तव्य को केवल नौकरी न समझकर राष्ट्रीय निर्माण के कार्य के रूप में लें, जिससे और अच्छे परिणाम आयेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में सरकारी स्कूलों के और अच्छे परिणाम आयेंगे, जिससे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का सरकारी स्कूलों के प्रति और अधिक रूझान बढ़ेगा।
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि वह इस वर्ष के स्वैच्छिक कोष की राशि में से एक करोड़ रुपये शिक्षा सुधार पर खर्च करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम उनका एक ड्रीम प्रोजैक्ट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलीकरण व कंप्यूटरीकरण के विजन को आगे बढ़ाने के लिये उन्होंने 6 महीने पूर्व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 17 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का एक सपना संजोया था, जो आज पूरा हुआ हैं। इन सभी स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिये आॅरो के साथ साथ शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये 50 लाख रुपये अपने स्वैच्छिक कोष से दिये है। उन्होंने उदारता दिखाते हुए कहा कि यह स्वैच्छिक कोष का पैसा जनता का है और जनता के लिये ही इसका उपयोग किया गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर में गुणात्तमक सुधार लाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे है। नई-नई योजनायें बनाई जा रही है ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ निजी स्कूलों की तर्ज पर सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सके। हालांकि उन्होंने कहा कि पंचकूला में सरकारी स्कूल किसी भी प्रकार से निजी स्कूलों से पीछे नहीं है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में सरकारी स्कूलों के परिणाम अच्छे आयेंगे और बच्चों व उनके परिजनों का रूझान सरकारी स्कूलों की तरफ पुनः बढ़ेगा।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिये सरकारी अधिकारियों व जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को स्वयं पहल करते हुए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवानी चाहिए। इससे दूसरे लोगों को भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने के लिये स्टार्टअपस को आगे लाना जरूरी है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आह्वान किया कि शिक्षा क्षेत्र में लागू होने वाले प्रोजैक्टस में 20 प्रतिशत काम स्टार्टअपस के लिये आरक्षित किया जाना चाहिए, जिससे युवाओं को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
इससे पहले शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने स्मार्ट क्लास रूम में जाकर प्रोजैक्ट की जानकारी ली। इंफोहाईटैक साॅलुशन्ज के कपिल जिंदल ने बताया कि स्मार्ट क्लास रूम प्रोजैक्ट 17 स्कूलों में शुरू किया गया हैं और कोविड काल में यह अध्यापकों और बच्चों के लिये विशेषतौर पर फायदेमंद रहेगा। इसके माध्यम से अध्यापक अपना लैक्चर स्कूल या घर बैठे बच्चों तक ई-मेल और व्हट्सअप के माध्यम से भेज सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास रूम में पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिये सभी विषयों की डिजिटल सामग्री के साथ साथ क्यूशन बैंक भी उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, एलीमेंट्री एजुकेशन विभाग के महानिदेशक श्री नितिन यादव, विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विजय सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 के प्रिंसीपल श्री रजनीश सचदेवा सहित संबंधित स्कूलों के प्रिंसीपल, पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, हरेंद्र मलिक, डीपी सिंगल, डीपी सोनी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-07 17:07:512021-04-07 17:09:20हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने पंचकूला जिला के 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा प्रायोजित स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया।