Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

नए अफसरों को विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताई प्राथमिकता

पंचकूला, 22 जून

For Detailed News-

हर कीमत पर हटे अतिक्रमण

बोले- वोट खराब होते हैं तो होने दो, पंचकूला खराब नहीं होना चाहिए

वेंडिंग जोन में 15 दिन में शुरू करना होगा काम, नहीं तो रद्द हो जाएगी अलॉटमेंट
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन से कब्जे हटाने को चलेगा अभियान

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को विस सचिवालय में बैठक कर पंचकूला जिले के डीसी समेत नए अधिकारियों को उनकी प्राथमिकताएं बताईं। विस अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला का समग्र विकास उनकी और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस कड़ी में शहर को अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है। बैठक में मौजूद जिला प्रशासन, नगर निगम, एचएसवीपी और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने आश्वासन ने दिया कि वे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करेंगे। इसके साथ ही शहर के सेक्टरों में स्थापित वेंडर जॉन पर भी विस अध्यक्ष ने संज्ञान लिया। अधिकारियों को हिदायत दी कि आवंटित साइट पर काम नहीं शुरू करने वाले विक्रेताओं के आवंटन रद्द किए जाए।

बता दें कि गत दिनों हरियाणा सरकार ने व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पंचकूला जिले में डीसी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक समेत अनेक नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को इन अधिकारियों को पंचकूला जिले के विकास से संबंधित जारी परियोजनाओं की जानकारी देने और इनके प्रभावी क्रियान्वयन में निरंतरता बनाए रखने के लिए बैठक बुलाई।

गुप्ता ने पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में शहर में अतिक्रमण वाले स्थानों का ब्योरा अधिकारियों के समक्ष पेश किया। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि पिछले दिनों अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है, लेकिन इस दिशा में अभी बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। शहर में जगह-जगह बनाई जा रही झुग्गियों और मार्केटों में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर उन्होंने काफी सख्ती दिखाई।

इसके साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में हाल ही में बनाए गए शराब के ठेके पर विस अध्यक्ष ने संज्ञान लिया। इस संंबंध में एक अखबार में प्रकाशित खबर अधिकारियों को दिखाते हुए उन्होंने इसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की इस्टेट ऑफिसर ममता शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के लिए गत दिनों शुरू किए गए अभियानों का ब्याेरा दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि अतिक्रमण हटाने के बाद सरकारी जमीनों पर फेंसिंग करना जरूरी है।

https://propertyliquid.com

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शहर में स्थापित वेंडिंग जोन के संचालन की भी जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में बनाए गए वेंडिंग जोन में 773 साइट अलॉट की जा चुकी हैं। इनमें से अनेक साइटों पर विक्रेताओं ने काम करना शुरू दिया है, जबकि कुछ साइटें ऐसी भी हैं, जिन पर अभी किसी ने कब्जा नहीं लिया है।

विस अध्यक्ष ने कहा कि अलॉट की जा चुकी साइटों पर कार्य शुरू करने के लिए 15 दिन की और मोहलत देनी चाहिए। इसके बाद अगर कोई इन पर काम शुरू नहीं करता तो, ये साइटें अन्य विक्रेताओं को अलॉट कर देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सेक्टर 15 में स्थापित वेंडिंग जोन की तारीफ भी की। विस अध्यक्ष ने कहा कि शहर के बाकी जोन भी सेक्टर 15 की तर्ज पर विकसित होने चाहिए।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 40 केसों का लक्ष्य निर्धारित

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष  2021-22 के लिए 40 केसों ( 20 अन्य श्रेणी व 20 अनुसूचित जाति ) का लक्ष्य रखा गया है। जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम हो तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो वह इस योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक का ऋण लेने के लिये आवेदन कर सकती है ।


यह जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबन्धक श्री विजय सैनी ने बताया कि इस पर निगम द्वारा 25 प्रतिशत ( अधिकतम 10,000 रुपये अन्य श्रेणी व 25 हजार रुपये अनुसूचित जाति) अनुदान राशि दी जाती है जबकि 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष राशि की व्यवस्था राष्टीªयकृत/ सहकारी बैकों से करवाई जाती है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि ऋण की यह व्यवस्था शहरी और ग्रामीण पात्रों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों जैसे की सिलाई, कढ़ाई, करियाना, मनियारी, रेडीमेट गारमैन्टस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर इत्यादि के लिये उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एस0 सी0 ओ0 30, प्रीत काॅम्पलैक्स बिल्डिंग, रैली सैक्टर 12ए, पंचकूला फोन न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता व वन मंत्री श्री कंवर पाल की उपस्थिति में मोरनी की पहाड़ियों में पंचकर्मा कल्याण केंद्र और नेचर ट्रेलस का उद्घाटन किया।

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता वन मंत्री श्री कंवर पाल की उपस्थिति में मोरनी की पहाड़ियों में पंचकर्मा कल्याण केंद्र और  नेचर ट्रेलस का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका और राशि वन जिसे सामूहिक रूप से अंतरिक्ष वन कहा जाता है की आधारशिला भी रखी।

For Detailed News-


श्री मनोहर लाल प्रदेश के लोगों को स्वस्थ, प्रदूषण और तनाव मुक्त जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि वृक्षों के साथ रहकर व प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाकर रहने से मनुष्य की मनोदशा में सकारात्मक बदलाव आता है, मानव स्वस्थ रहता है तथा तनाव से राहत मिलती है।


पंचकर्मा आयुर्वेद की सबसे प्रसिद्ध विषहरण प्रक्रिया है जो औषधीय तेलों की सहायता से यौवन को बरकरार रखती है। औषधीय तेल मालिश और हर्बल उपचार की इस विशेष उपचार पद्धति का हमारे वैदिक शास्त्रों में उल्लेख मिलता है, और चरकसंहिता के अनुसार भारत में सदियों से यह प्रयोग में लाया जाता है।


शिवालिक की हरी-भरी पहाड़ियों की गोद में शांत वातावरण में थापली एक सुरम्य स्थान है। थापली नेचर कैंप के सामने हरी-भरी सीढ़ीनुमा खेती इस स्थान की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। सूर्यास्त का समय थापली में एक मनोरम दृश्य उत्पन्न करता है जिससे आम लोग अभी तक अनभिज्ञ हैं। पंचकर्म मानव शरीर को गहन रूप से विषहरण चिकित्सा प्रदान करते हैं, इसमें मानव शरीर की शुद्धि या दोष उन्मूलन के लिए पांच तरीके शामिल हैं। इनमें वात, पित्त, कफ आदि तीन दोषों को संतुलित करने वाले वमन (इमिसिष थेरेपी या उल्टी करना), विरेचन (शुद्धिकरण), आस्थापन/निरूहम, अनुवासन बस्ती (तेल एनीमा) और नस्य आदि शामिल है।


वन चिकित्सा की तरह पंचकर्म प्रकृति चिकित्सा का भी कोई दुष्प्रभाव नहीं होता इसलिए यह बहुत लोकप्रिय हो रही है। इसी को मध्य-नजर रखते हुए विशाल हरे-भरे वृक्षों की गोद में थापली नेचर कैंप के अंदर पंचकर्म वेलनेस सैंटर की स्थापना की गई है।

https://propertyliquid.com


इस केंद्र की अनोखी विशेषता यह है कि इसकी दीवारों का रंग प्राकृतिक परिवेश में घुल-मिल जाता है तथा इसमें प्राकृतिक या पर्यावरण सहयोगी झोंपड़ियां आगुंतकों को   प्राकृतिक वातावरण का एहसास करवाती है। इस केन्द्र में महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग अलग वाॅशरूम व उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। सुरमय शान्त वातावरण में स्थित यह केन्द्र मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल की तरफ से एक अनूठा उपहार है। इस केन्द्र का संचालन वन विभाग और आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

वन विभाग हरियाणा ने मोरनी की मनोरम पहाड़ियों में प्रकृति पर्यटन की संभावना को तलाशा है और ग्यारह नेचर ट्रेल्स विकसित किए हैं। ये नेचर ट्रेल्स इस्तेमाल के लिए तैयार है। ऐसे छोटे गांव और बस्तियों की पहचान की गई जहां आगन्तुक ग्रामिणों के साथ बातचित कर सकते हैं व उनके स्थानीय संस्कृति व परम्पराओं के बारे में जान सकते हैं।


स्थानीय युवाओं की पहचान की गई है जो यहां गाईड के रूप में कार्य करेंगे और आगन्तुकों को स्थानीय संस्कृति और परम्पराओं के बारे में व क्षेत्र के पेड़ पौधों और वन्य जीवों के बारे में भी बताएंगे। उन्हे वन विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। ये सभी रास्ते प्राकृतिक सुन्दरता से भरे हुए है जिनमें पक्षियों , पौधों और जानवरों की विविध प्रजातियां, नाले और झरने शामिल है। इन सभी पगडण्डियों में मध्यम ढ़लान है और यहां आने वाले आगन्तुकों को निश्चित रूप से शारीरिक गतिविधि करने और भरपूर मात्रा में आॅक्सीजन लेने से स्वास्थ्य लाभ होगा।


भारतीय पौराणिक कथाओं में 12 राशियों और 27 नक्षत्रों को मान्यता दी गई है और ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक राशि और नक्षत्र से संबन्धित पौधे लगाने और उनका पोषण करने से व्यक्ति एक सुखी और शान्तिपूर्ण जीवन जी सकता है क्योंकि यह उसको भाग्यशाली बनाता है।


हाल में सुगन्ध ’अरोमा थरेपी’ के रूप में उभरा है। अरोमा थरेपी भी जनता के बीच में बहुत लोकप्रिय हो रही है।    प्राकृतिक सुगन्ध चारों ओर खुशी का वातावरण बनाती है और मानव शरीर पर सुखदायक प्रभाव डालती है। सुगन्ध वाटिका में सुगन्धित पौधों की प्रजातियां जैसे- सुगन्धराज, चमेली, पैशन फ्लावर, रंगून लता (झूमका बेल), चम्पा, रात की रानी, दिन का राजा, मोतिया, हनी सक्कल, गुलाब व रात में खिलने वाली चमेली आदि लगाए जाएंगे। आकर्षण का केन्द्र होने के अलावा जो लोग देख नही सकते हंै उन लोगों के लिए यह एक अनूठा उपहार होगा क्योंकि व लोग विभिन्न प्रजातियों की अलग-अलग सुगन्ध का अनुभव कर सकेंगे। तदानुसार, वे लोग गन्ध द्वारा सुगन्ध व सुगन्धित पौधों की पहचान कर सकेंगे। ग्राम मस्जिदवाला में राशि वन, नक्षत्र वाटिका और सुगन्ध वाटिका की स्थापना की जाएगी।
ताजा आॅक्सीजन और प्रदूषण मुक्त वातावरण के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के अलावा, लोग प्रत्येक नक्षत्र की पहचान उससे सम्बन्धित पौधों से कर सकते हैं तथा अपने को भाग्यशाली बनाने के लिए अपने घर या खेतों में इन पौधों को पाल-पोष सकते हैं।

आगन्तुकों के ठहरने के लिए थापली नेचर कैम्प में चार झौंपड़ियां उपयोग के लिए तैयार है। अन्य सात झौंपड़ियों का नवीनीकरण किया जा रहा है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ नियम राहत के साथ 28 जून सुबह 5 बजे तक लागू- जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-सभी दुकानें शाम 8 बजे तक खुलेंगी, सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाना सुनिश्चित करेंगे- उपायुक्त
-जिला में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 31 जून तक बन्द रहेंगे।

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी पाबन्दियों को आगे बढ़ाते हुए जनहित में कुछ राहत दी है।


 जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन श्री विनय प्रताप सिहं ने पंचकूला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नियमों की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिये अब आगामी 28 जून तक सरकार के निर्देशानुसार प्रतिष्ठानों के लिए समयावधि निर्धारित करते हुए नियम लागू किये है, वहीं नाइट कफ्र्यू निरंतर रात्रि दस बजे से लागू रहेगा।


उन्होंने कहा कि सभी दुकानों को सुबह 9 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। वहीं सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने के लिये उतरदायी होंगे। इसके अलावा माॅल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।


उन्होंने कहा कि होटल व मॉल में स्थित रेस्टोरेंट व बार अथवा अन्य स्थानों पर स्थित रेस्टोरेंट व बार सुबह 10 बजे से राज 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। इन्हें भी कोविड-19 हिदायतों की पालना व 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गयी है। होटल, रेस्टोरेंटै और फास्टफूड ज्वाटंस से होम डिलिवरी रात 10 बजे तक मान्य रहेगी। धार्मिक स्थल एक समय में 50 लोगों की अधिकतम सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर सैनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी, मास्क व अन्य कोविड-19 हिदायतों की पालना करनी होगी।

जिलाधीश ने बताया कि निजी वाणिज्यिक कार्यालयों को अपनी पूरी उपस्थिति के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है हालांकि ऐसे सभी कार्यालयों में कोविड-19 हिदायतों की पालन प्रभावी रूप से करनी होगी। शादी समारोह में व अंतिम संस्कार के लिए 50 व्यक्ति कोविड नियमों की पालना करते हुये एकत्रित हो सकेंगे। शादी समारोह के लिए बारात की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि खुले स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम के लिए कोविड नियमों की पालना करते हुये 50 लोगों की संख्या सीमित की गई है। गोल्फ कोर्सिज के क्लब हाऊसिज, रेस्टोरेंट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। गोल्फ कोर्सिज में गोल्फ कोर्सिज मैनेजमैंट मैम्बर व आगुंतकों को सामाजिक दूरी व कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ खेलने की अनुमति देगी।

उन्होंने बताया कि जिम सुबह 6 बजे से सायं 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता एवं कोविड-19 की हिदायतों के साथ खोलने की अनुमति रहेगी। सभी निर्माण एवं औद्योगिक इकाइयों तथा संस्थाओं को कार्य करने के लिए अनुमति रहेगी हालांकि कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना अनिवार्य रहेगा।


उन्होंने बताया कि स्पोर्टस कॉम्पलैक्स तथा स्टेडियम कान्टैक्ट स्पोर्टस को छोड़कर खेल गतिविधियों (आउटडोर स्पोर्टस एक्टीविटी ) के साथ खुले रहेंगें परंतु दर्शकों को वहां पर जाने की अनुमति नहींं होगी। खेल अधिकारियों की देख-रेख में सामाजिक दूरी एवं अन्य हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। वहीं स्विमिंग पूल व स्पा सेंटर पूर्णतः बंद रहेगें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 30 जून 2021 तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के लिये जारी पत्र दिनांक 28 मई 2021 लागू रहेगा।


जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त/जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे। इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उतरदायी होंगे।


उन्होंने कहा कि इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

पंचकूला, 21 जून- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से मन और तन की शुद्धता व मन को संकल्पित बनाने के लिये योग करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


 इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन भी सुना गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह यूएन के माध्यम से पूरे विश्व में योग को एक नई पहचान दिलवाई हैं और इसका प्रचार प्रसार किया, यह हमारे लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं बल्कि हमारे ऋषि मुनियों द्वारा सदियों पूर्व शुरू किया गया योगाभ्यास है, जिसके माध्यम से उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ शांति का संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में एक साथ 1100 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक कार्यक्रम में 50-50 लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया।


उन्होंने कहा कि आज के इस युग में मन की शांति, दृढ संकल्प और अपने आप को निरोग रखने के लिये योग आवश्यक है। जो लोग रोज योग करते है, वे निरोग रहते है। उन्होंने कहा कि हालांकि योग का प्रचार प्रसार वर्षों से होता रहा है परंतु पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह से योगगुरू बाबा रामदेव ने योग की महत्ता को घर-घर पंहुचाया है, उसका लाभ सबको मिल रहा है।


इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिय उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन के मागदर्शन में योगाभ्यास किया।


योगा कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन द्वारा कोविड नियमों को पालन करते हुये उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने पद्मासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, वज्रासन, भुजंगासन, सेतूआसन, कपालभाति, अनुलोम विलोम व अन्य आसन और प्रणायाम का अभ्यास करवाया। इसके अलावा आज जिला में 49 अन्य स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है, जिसमें पतंजलि के मंडलाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

ऑक्सी वन की अवधारणा पर बल देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल और पालन-पोषण करने पर परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

For Detailed News-

पंचकूला  20 जून – ऑक्सी वन की अवधारणा पर बल देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल और पालन-पोषण करने पर परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नेचर कैंप थापली  में स्थित पंचकर्म वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने आज डिजिटल रूप से नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका और राशि वन, जिसे सामूहिक रूप से अंतरिक्ष वन के नाम से जाना जाता है, की भी आधारशिला रखी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से ही 23 पंचकर्म केंद्र कार्य कर रहे हैं और 24वें केंद्र का आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में 500 योगशालाएँ और व्यायामशालाएँ भी कार्यरत हैं और सरकार का लक्ष्य राज्य में और अधिक पंचकर्म केंद्र खोलना है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष के दौरान 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्रों की एकीकृत विकास योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे और इनसे पंचकूला को विकसित शहर बनाने में मदद मिलेगी।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यावरण, पर्यटन पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान एक वृत्तचित्र भी चलाया गया जिसमें पंचकूला को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए की जा रही विभिन्न पहलों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

https://propertyliquid.com


केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और वन मंत्री, श्री कंवर पाल और खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने ऑक्सी वन की अवधारणा को बढ़ावा देने की पहल के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों के संरक्षक को 2500 रुपये प्रति वर्ष पेंशन की भी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि पंचकर्म विषहरण की एक पारंपरिक आयुर्वेदिक प्रक्रिया है, जो औषधीय तेलों की मदद से लोगों को लाभ पहुंचाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकर्म केंद्र लोगों के लिए एक अनूठी सौगात है और इसे वन विभाग और आयुष विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है।  

नक्षत्र वाटिका, राशि वन और सुगंध वाटिका की रखी आधारशिला


मुख्यमंत्री ने नक्षत्र वाटिका, राशि वन और सुगंध वाटिका की आधारशिला रखी। इन वाटिकाओं को पंचकूला जिले के गांव मस्जिदवाला के पास जंगलों में विकसित किया जाएगा। इस वर्ष के दौरान दस एकड़ में नक्षत्र वाटिका, पांच-पांच एकड़ में सुगंध और  वन राशि का निर्माण किया जाएगा तथा भविष्य में क्षेत्र के विस्तार के और प्रयास किए जाएंगे।


पंचकूला एकीकृत विकास परियोजना के तहत मोरनी पहाडिय़ों में वन विभाग द्वारा ग्यारह नेचर ट्रेल्स विकसित किए गए हैं। इनमें स्थानीय युवा गाइड के रूप में कार्य करेंगे और स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में और क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों के बारे में भी बताएंगे। ’प्रकृति मार्गदर्शकों से संवाद के माध्यम से गांवों के युवकों को नेचर गाइड के तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रकृति पर्यटन के शिष्टाचार, प्रकृति भ्रमण कैसे करें, चोटों से निपटने, चलने की तकनीक, प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे और मोरनी की वनस्पतियों और जीवों के बारे में सिखाया जा रहा है।


इस अवसर पर बच्चों के एक दल को थापली नेचर कैंप से थापली गांव तक एक छोटे ट्रेक के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने नेचर ट्रेल इको ट्रेक के पहले समूह को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, वन एवं वन्य जीव विभाग श्री. जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डॉ. अमित अग्रवाल, उपायुक्त पंचकूला, श्री. विनय प्रताप सिंह , पीसीसीएफ, श्री. वी.एस. तंवर व मीडिया कोऑर्डिनेटर रमनीक सिंह मान मौजूद रहे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला के 57 स्थानों में लगेगी कोविड वैक्सीन-उपायुक्त

जिले के 10 स्थानों पर कोवैक्सीन व 47 स्थानों पर कोविशील्ड की लगेगी वैक्सीन-विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 20 जून – पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कल मेगा वैक्सीनेशन-डे आयोजित किया जाएगा जिसके तहत जिला के 57 स्थानों पर लगभग 15 हजार लोगांें को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 57 स्थानों में से 10 स्थानों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण होगा जबकि 44 स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा, 3 निजी अस्पतालों मंे भी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम होगा। उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच रहेगा।

कोविशील्ड (18 साल के अधिक आयु)

उपायुक्त ने 57 स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी पुराना पंचकूला, गांव सकेतड़ी और रैली, गेट नंबर 3 व 4, एफपीएआई, हरीपुर, गांव महेशपुर और अभयपुर, पीएचसी नानकपुर, राधा स्वामी सतसंग भवन मडावाला, पीएचसी पिंजौर, सीआरपीएफ पिंजौर, व्हाईट हाउस पिंजौर, पीएचसी सूरजपुर, राधा स्वामी सत्संग भवन बीड घग्गर, पीएचसी मोरनी, गांव मंधाना और चपलाना में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।


ऐसे ही, उन्होंने बताया कि गांव कंकराली, मौली, हरीपुर व बरवाल, गांव सुजानपुर, गडी कोटहा, बागवाला और हंगोला, पीएचसी कोट, गांव रामगढ़ सत्संग भवन, आईटीबीपी भानू, हरियाणा निवास चंडीगढ़, काॅमांड अस्पताल, एमडीसी सेक्टर-5 में क्लाॅउनाईन अस्पताल, धवन अस्पताल सेक्टर-7, अरोड़ा मल्टीस्पेस्लिट अस्पताल पिंजौर में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पाॅलीक्लिनिक सेक्टर-26, जीडी-7, जीडी-8, जीडी-19, जीडी-20, जीडी-21, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-11, राधा स्वामी सत्संग भवन सेक्टर-17 पंचकूला, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-20 पंचकूला, अमरटैक्स हैडक्वाटर प्लाॅट नंबर 365, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 पंचकूला, आईएमए हाॅल सेक्टर-15 पंचकूला, एसडीएच कालका, राजकीय स्कूल कालका, राधा स्वामी सत्संग भवन कालका, सीएचसी रायपुररानी, गांव खटौली, शिव मंदिर रायपुररानी, भूड एडब्ल्यूसी और खजानपुर स्कूल और परवाला एडब्ल्यूसी में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

कोवैक्सीन (18 साल के अधिक आयु)

इसी प्रकार, यूएचसी-16, जीडी-12ए, जीडी-4, जीडी-25, एमडीसी-4, रेलवे वर्कशाॅप कालका, आईटीबीपी भानू, पीएचसी बरवाला, पीएचसी हंगोला में कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

टूरिज्म हब की राह पर बढा मोरनी

मुख्यमंत्री ने साहसिक खेल गतिविधियों का किया अवलोकन

पंचकूला 20 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सपने के अनुरूप  मोरनी हिल्स क्षेत्र अब टूरिज्म हब बनने की दिशा में आगे बढ गया है। मुख्यमंत्री ने आज टिक्करताल में साहसिक खेल गतिविधियों का अवलोकन कर युवाओं का हौसला बढाने के साथ पंचकूला को सांस्कृतिक, मेडिकल, वन्य जीव एवं अन्य क्षेत्रों में विकसित करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री ने पैराग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, पावर मोटर, ई-हाईड्रोफॉयल, जेट स्कूटर, नौकायन आदि का अवलोकन किया और जेट स्कूटर स्वयं भी चलाई। इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल, खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल भी उपस्थित रहे।

For Detailed News-


साहसिक खेल गतिविधियों का अवलोकन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक खेल गतिविधियों के लिए लोगों को बहुत दूर मनाली आदि क्षेत्रों में जाना पड़ता है। शिवालिक पहाडिय़ों के बीच मोरनी हिल्स एरिया में इस तरह की गतिविधियां शुरू होने से लोगों को न केवल रोमांचक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा बल्कि इनसे आसपास के क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रहा है। इस क्षेत्र का  भौगोलिक एवं सामाजिक रूप से प्रचीन इतिहास रहा है।


मिल्खा सिंह के नाम पर होगा पैराग्लाईडिंग क्लब
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैराग्लाईडिंग के लिए आसपास के युवाओं को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन गतिविधियों के संचालन के लिए क्लब का गठन किया जाएगा। इसका नाम फ्लाईंग सिख मिल्खा सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पैराग्लाईडिंग के लिए मोरनी एक बेहद उपयुक्त स्थल साबित होगा। इससे आसपास के गांवों में रोजगार बढेगा और प्रदेश के राजस्व में भी वृद्वि होगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पर्यटन सूचना केन्द्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही यात्री निवास की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। पंचकूला दर्शन के लिए पांच बसें लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक खेल गतिविधियों में एकदिवसीय 9 ट्रेकिंग रुट भी तैयार कर लिए गए हैं । जल्द ही नाईट स्टे व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर दो दिवसीय ट्रेकिंग रूट भी फाईनल किए जाएंगे ।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर में हॉट एयर बैलून का प्रयोग शुरु किया जाएगा। इससे नागरिक न केवल पिंजौर गार्डन बल्कि मोरनी, टिक्कर लेक व पंचकूला के अन्य स्थलों के भी दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हॉट एयर बैलून की सुविधा देश भर में केवल 5-6 स्थानों पर ही थी। पिंजौर में यह सुविधा शुरू होने से यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा।


कालका से कलेसर होगा पर्यटन रूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कालका से कलेसर तक का क्षेत्र पर्यटन रूट के रूप में विकसित किया जा रहा है। नाडा साहेब और मनसा देवी तीर्थ स्थलों के विकास के लिए केन्द्र से 49 करोड़ रुपए की राशि मिली है जिससे इन स्थलों पर कार्य करवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आदिबद्री के लिए 52 करोड़ रुपए की राशि मिली है जिससे वहां पर भी कार्य करवाए जा रहे हैं । इस  रूट से मोरनी को भी जोड़ा जा रहा है।  इसमें माधोगढ, लोहगढ में बना किला भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। टूरिज्म के हिसाब से और स्थानों पर भी गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इनमें रानी महल बावड़ी नारनौल, ब्रह्म सरोवर कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल में भी गतिविधियों को बढावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को टूरिज्म के मानचित्र पर अलग पहचान दिलाना है। इसके लिए पर्यटन विभाग निरंतर योजनाओं पर काम कर रहा है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि धर्मस्थलों की यात्राओं के लिए पहले से ही कई योजनाएं चल रही हैं जिनमें स्वर्ण जयंती सिंधु दर्शन योजना, नांदेड हजुर साहेब, पटना साहेब आदि शामिल हैं । मुख्यमंत्री ने खर्टिया बड़ी शेर से भोज कोटी सम्पर्क मार्ग पर घग्गर नदी पर पांच स्पैन के पुल का भी उदघाटन किया। इससे आसपास के 10 गांवों को लाभ मिलेगा। पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।  


इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, महानिदेशक आर एस वर्मा, पर्यटन विभाग के एमडी डा. नीजर, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त मोहित हांडा , खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन, एस डी एम कालका राकेश संधू, पूर्व विधायक लतिका शर्मा , मीडिया कॉआर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l

पंचकूला जून 19:

For Detailed News-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l पिछले वर्ष कोरोनावायरस से फिजिकली रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाया गया था परंतु इसे ऑनलाइन मनाया गया था l


इस वर्ष हरियाणा सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए फैसला लिया है कि हरियाणा राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 1100 जगह मनाया जाए और प्रत्येक जिला में 50 जगह पर अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ मनाया जाएगा l

https://propertyliquid.com


इन्हीं आदेशों के अंतर्गत पंचकूला प्रशासन द्वारा भी जिला में 50 जगह पर अधिकतम संख्या 50 रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पंचकूला शहर पिंजोर रायपुर रानी बरवाला तथा इन गांव के साथ लगती सभी व्यायामशाला तथा स्कूलों में तथा शहर के सेक्टर के पार्कों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस श्री प्रेमचंद आहूजा मंडल प्रभारी पतंजलि के नेतृत्व में पतंजलि, भारत स्वाभिमान, युवा तथा महिला पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा संचालन किया जाएगाl सभी स्थानों पर कम से कम दो योग शिक्षक प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं l प्रशासन द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून से 20 जून तक विभिन्न स्थानों पर सुबह 7:00 से 7:45 तक रखा है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं क्योंकि कोरोनावायरस में जनता को समझ में आ गया है कि योग से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है और बिना बीमारी के निर्वाह किया जा सकता है l विश्व भर के लगभग 200 देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला पंचकूला में इन्हीं 50 जगह पर मनाया जाएगा जिसकी पंचकूला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी हैl

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना।

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जून- जिलावासियों को सस्ती, सुगम बेहतर यातायात सुविधायें प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। आरंभ में ये बसे पांच रूटों पर यात्रियों को अपनी सेवायें देंगी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आज पंचकूला में लोकल बस सर्विस की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि 10 बसों के लिये पंाच रूट तय किये गये हैं, जिनमें चंडीकोटला से चंडीगढ़ सेक्टर-17, जलौली से सकेतड़ी, सिंहपुरा से चंडीगढ़ सेक्टर-17, सिंहपुरा से सकेतड़ी और कालका से सकेतड़ी शामिल है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह बसे इन मार्गों में पड़ने वाले सभी बस स्टाफ से सवारियों को लेकर उनके गंतव्य तक पंहुचायेंगी। उन्होंने कहा कि शुरूआत में ऐसे रूट को चुना गया है, जहां बसों की सुविधा नहीं थी या बहुत कम थी। इस लोकल बस सेवा की शुरूआत होने से ऐसे सभी मार्गों पर यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधायें उपलब्ध होगी। ये बसे विभिन्न सेक्टरों से होती हुई रेलवे स्टेशन को भी कवर करेंगी।
उन्होंने कहा कि इस बस सुविधा के लिये यात्रियों से किलोमीटर के हिसाब से कम से कम किराया लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर के लिये पांच रुपये, 10 मिलोमीटर के लिये 10 रुपये और 15 या 15 से अधिक किलोमीटर की यात्रा के लिये 15 रुपये लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रात 9 बजे तक इन बसों की व्यवस्था की गई है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इन्हें देर रात्रि तक भी बढ़ाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक से कहा है कि जीरकपुर से पंचकूला तक रात्रि बस सेवा शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिल्ली की ओर से आने वाली बसें पंचकूला न आकर जीरकपुर से होती हुई सीधी चंडीगढ़ निकलती है, जिस कारण यात्रियों को जीरकपुर ही उतरना पड़ता है। यह देखने में आया है कि रात्रि के समय जीरकपुर से पंचकूला आने वाले यात्रियों से आॅटो रिक्शा द्वारा ओवर चार्जिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुये शीघ्र ही जीरकपुर से पंचकूला के लिये रात्रि बस सेवा आरंभ की जायेगी।


उन्होंने बताया कि पंचकूला को स्वच्छ, हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम द्वारा अनेक कदम उठाये गये है। इसी कड़ी में अब नगर निगम द्वारा वाहनों को डस्बिन दिये जा रहे है ताकि कार सवार व अन्य वाहन सवार खाने के बाद वेस्ट सामान को सड़क पर ना फेंक कर कूडेदान में डाल सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में यह नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे पंचकूला को और अधिक साफ सुथरा बनाने में सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक विनेश कुमार, ट्राफिक मेनेजर व्योम शर्मा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुनित सिंगला, नगर निगम कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।