Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

दुर्गा शक्ति पुलिस पंचकूला की टीम नें पुलिस नाकों पर बाटे खानें पीनें की वस्तुए

पंचकूला:

For Detailed News-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पंचकूला में श्री मोहित हांडा (IPS) उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो के तहत इस लाकडाऊन के दौरान पुलिस कर्मचारी लाकडाऊन की पालना तैनात पुलिस कर्मचारियो को कोरोना के बजाव हेतु हैण्डसैनेटाईज व मास्क इत्यादि प्रदान किए जा रहे है । इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के द्वारा वाकी टाकी सैट के जरिए पुलिस कर्मचारियो को इस कोरोना महामारी के बचनें के लिए एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के सक्रंमण से बचकर रहें हाथो को समय समय पर सैनेटाईज करके रखें व अपनें आसपास की सफाई रखें । समय पर खाना व आराम भी करें ।

https://propertyliquid.com

इसी के साथ ग्रीफ काऊसलर श्री मति रेणु माथूर व ए.एस.आई शिवानी महिला थाना पंचकूला दुर्गा शक्ति टीम के साथ सभी पुलिस थाना नाकों पर फल,जुस,व कोकोनेट वाटर,फ्रुटी पैकेट इत्यादि वितरित किया जा रहा है तथा विटामिन टेबलेट किट भी समय समय पर दी जा रही है ताकि पुलिस कर्मचारी की इम्युनिटि बनी रहे व कोरोना के इस सक्रमण से बच कर रहें । इसी के साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें अपील करते हुए कहा कि घर पर रहें स्वस्थ रहें । बेवजह घर से बाहर ना निकलें ।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

होम डिलीवरी आॅक्सीजन के लिये करें आॅनलाईन अप्लाई- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 18 मई- जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला द्वारा कोविड-19 के रोगियों के लिये जिले में डोर-टू-डोर आॅक्सीजन की होम डिलीवरी की जा रही है। जिला को कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये कोई भी कोविड रोगी या  अन्य जरूरतमंद व्यक्ति और उनके परिवार का सदस्य पोर्टल  http://oxygenhry.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोर्टल पर रोगी के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी ताकि सूचना मिलते ही शीघ्र ही घर पर आॅक्सीजन पंहुचाई जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अब डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा की 9 मई से लगातार जिले में चल रही है। इसके शुरु होने से रोगियों को काफी हद तक लाभ मिल रहा है और गंभीर रोगियों को समय पर आॅक्सीजन मिलने से डाॅक्टरों द्वारा उनकी जान बचाई जा रही है। अब रोगियों को लंबी कतार में खड़े होने और इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला के कई एनजीओ और प्राईवेट संस्थायें कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये आगे आ रही है।

For Detailed News-

पंचकूला, 18 मई- पंचकूला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला के कई एनजीओ और प्राईवेट संस्थायें कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये आगे आ रही है। इस कड़ी में आज एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी को महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने 200 आॅक्सीमीटर दान स्वरूप भेंट किये।


श्रीमती राठी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट ने कोविड-19 के दौर में पिछले वर्ष भी जरूरतमंद रोगियों के लिये भोजन व दवाइयांे से सहायता की थी। अब भी यह संस्था कोविड रोगियों की बढ़चढ़कर मदद कर रही है। इन 200 आॅक्सीमीटर के आ जाने से रोगियों की आक्सीजन की जांच भलीभांति की जा सकेंगी।


श्रीमती राठी ने ये 200 आॅक्सीमीटर जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को रोगियों की मदद के लिये सौंप दिये।

https://propertyliquid.com


विब केयर फार्मा कंपनी के पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ सिंगल और सुधांशू सिंगल ने श्रीमती ऋचा राठी व रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को 50 पैरा आॅक्सीमीटर कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये दान स्वरूप भेंट किये।


इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, खजांची अनिल गोयल, ट्रस्ट के पैटर्न बाल किशन बंसल, पदाधिकारी अजय गर्ग, विकास गर्ग, मुकेश गोयल, जेआर गोयल और अरूण सिंगल भी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त- जिले के 8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कोविड-19 रोगियों के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किये

For Detailed News-

पंचकूला, 18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिले में कोरोना के बढ़ते हुये मामलों के उछाल को देखते हुये जिले के 8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कोविड-19 रोगियों के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किये है।


जारी आदेशानुसार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्लाह पिंजौर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुररानी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल  मोरनी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल थापली, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ नगर निगम एरिया पंचकूला, राजकीय स्कूल गांव टिपरा कालका, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर को कोविड-19 रोगियों की इलाज व देखभाल के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाना घोषित किया है।


इन कोविड सेंटरों के भलीभांति संचालन के लिये पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को आवश्यक सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये है।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर इन छोटे होम आईसोलेशन सेंटरों में कोविड-19 के रोगियों की जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जुटाने का प्रबंध सुनिश्चित करेंगी।
खंड प्रभारी होम आईसोलेशन के आवास रख रखाव, भोजन और रोगियों के आने जाने की सारी जानकारी रखेंगे।


नगर निगम पंचकूला व कालका के कार्यकारी अभियंता इन होम आईसोलशन सेंटरों को सेनिटाईज करवाना और बायो मेडिकल कचरे का सही तरीके से निपटान करवाना सुनिश्चित करेंगे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जिला सचिवालय में उपायुक्त के आदेशानुसार आनॅलाईन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने उद्घोष किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 17 मई- जिला सचिवालय में उपायुक्त के आदेशानुसार आनॅलाईन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने उद्घोष किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद कोविड-19 संकट के दौरान 17 मई से 6 जून के बीच ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन  शिविर 2021 का आयोजन करने जा रही है जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं सभी बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभा अनुसार फोटो या वीडियो   summervacationcamp.in  लिंक पर अपलोड कर  सकते हैं जोकि परिषद की वेबसाइट childwelfareharyana-com  पर उपलब्ध रहेगा। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एक लोक नृत्य, एक लोक गायन, एकल देश भक्ति गीत, बेबी शो जैसी कई गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला पंचकूला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस ग्रीष्मकालीन शिविर की गतिविधियों में भाग लेने के लिए आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा’’आॅक्सीजन आॅन व्हील्स’’ का शुभारम्भ।

पंचकूला, 16 मई महामारी के दौरान आमजन तक पहुंचने और वर्तमान संकट को दूर करने के लिए एक और पहल में माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हालसा के प्रशासनिक भवन से ’’आॅक्सीजन आॅन व्हील्स ’’ का उद्घाटन किया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने रोटरी मिडटाउन चण्डीगढ़ और बडी कैब्स के सहयोग से जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से इस परियोजना की शुरूआत की है।

For Detailed News-


इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति ने अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए समाज के सभी वर्गों से कोविड राहत कार्य में अपनी क्षमता के अनुसार अधिकतम योगदान देने का आह्वान किया। कोविड-19 महामारी ने हमारे जीवन को इस तरह से प्रभावित किया है जो हमारी पीढ़ी के लिए अज्ञात है। कोविड-19 की दूसरी लहर के आने से नागरिकों के जीवन की हानि और दुखों का विस्तार असहनीय एवं परेशान करने वाला हैं। हालाॅंकि, कोविड-19 को भी हराया जा सकता है यदि हम सब संयुक्त रूप से कार्य करें और संयुक्त लड़ाई लड़कर एवं प्रभावी रणनीति बनाकर चुनौतियों का सामना करें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि काॅर्पोरेट क्षेत्रों को कोविड राहत कार्यों के लिए ब्वतचवतंजम ैवबपंस त्मेचवदेपइपसपजल ;ब्ैत्द्ध थ्नदके का उदारतापूर्वक उपयोग करना चाहिए। रोटरी क्लब और ऐसे अन्य गैर सरकारी संगठनों और उनके सदस्यों को संकट के इस समय में समाज का समर्थन करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस महामारी को हराने के लिए डाॅक्टर की सलाह के तहत कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और अपनी चिकित्सा शर्तों के अधीन टीकाकरण के लिए जाएं।


26 मार्च, 2021 को माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरियाणा राज्य भर में नागरिकों के बीच मास्क शिष्टाचार विकसित करने, मास्क पहनने, हाथों की सफाई आदि स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक कोविड जागरूकता परियोजना ’’मत जा नजदीक, खुद को रखे ठीक, उनपे रहे आँख, ढके ना जो मुँह और नाक’’ की शुरूआत की थी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए रोटरी मिडटाउन चण्डीगढ़ और बडी कैब्स के सहयोग से ’’आॅक्सीजन आॅफ व्हील्स’’ परियोजना शुरू की ताकि आॅक्सीजन की सख्त जरूरत वाले कोविड रोगी की मदद की जा सके।


किसी मरीज को उचित इलाज मिलने से पहले यह परियोजना फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी देगी। इस परियोजना के तहत, सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकाॅल के साथ, आॅक्सीजन सिलेण्डर युक्त कैब कोविड रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से उन्हें आॅक्सीजन बैकअप के साथ अस्पतालों में परिवहन करके या उनके दरवाजे तक आॅक्सीजन प्रदान करने हेतु ट्राईसिटी में चलेंगी। ये कैब उन अस्पतालों की भी मदद करेंगी, जहां मरीजांे को लेने और छोड़ने मंें भारी परेशानी आ रही हैं और कम आपातकालीन वाहन हैं। इन कैब के ड्राईवरों को विनम्र होने के लिए प्रशिक्षित किया गया है और परिवहन या डोर स्टेप की सेवा के दौरान जरूरतमंद मरीजों को तत्काल आॅक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ट्राईसिटी के निवासियों के लिए ये सेवाएं निःशुल्क हैं।


माननीय न्यायमूर्ति ने टीकाकरण को बढ़ाने और सभी उपयुक्त साधनों का उपयोग करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिसमें ड्राईव इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम शामिल है, जिसमें चिकित्सा कर्मचारियों के साथ-साथ टीकाकरण का विकल्प चुनने वाले व्यक्ति के सम्पर्क में आए बिना टीकाकरण की सुविधा है। यह ड्राईव इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम उन सभी नागरिकों की मदद करेगा जो संक्रमण होने के कारणों के लिए अस्पतालों का दौरा करने से डरते है। यह अभियान स्वैच्छिक आधार पर होगा।


विधिक सेवा प्राधिकरण कोविड के बारें में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पीड़ितों को कोविड राहत प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण उचित कानूनी सेवाएं और साथ ही कानूनी सेवाओं के माध्यम से आपदाओं के शिकार लोगों को कानूनी सेवाएं, नालसा योजना का क्रियान्वयन एवं प्रसार कर रहे हैं।


पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान, विधिक सेवा प्राधिकरणों ने समाज के किसी भी वर्ग को अछूता नहीं छोड़ा है और कोविड-19 के दौरान हर सम्भव सहायता प्रदान की है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से हालसा ने जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से पारगमन और भोजन के सम्बन्ध में 3,50,000 प्रवासियों को सहायता प्रदान की, कोविड के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 4000 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 4,40,000 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया, 2,00,000 मास्क और सैनिटाईजर वितरित किए गए, 2700 को चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी, 20,000 से अधिक सैनेटरी नैपकिन वितरित किए गए, 8121 को आश्रय रूपी सहायता प्रदान की गई, 20,103 को गृह राज्यों या गृह जिलों की यात्रा के संबंध में सहायता प्रदान की गयी, 1100 फंसें मजदूरों को आवाजाही पास के लिए सहायता प्रदान की गयी।

https://propertyliquid.com


इस कार्यक्रम में श्री दीपक गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकुला, श्री प्रमोद गोयल, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मुकेश कुमार आहुजा, उपायुक्त, पंचकुला, श्री मोहित हांडा, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला, श्री सलिल बाली, पूर्व अध्यक्ष, रोटरी क्लब मिडटाउन, चण्डीगढ़, रोटरियंन्स उपस्थित रहे। इसके अलावा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट्स/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वाॅलिन्टियर्स, गैर सरकारी संगठन एवं स्वयंसेवक भी लाइव उपस्थित हुए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन रोगियों को दी जाएगी किट ।

पंचकूला, 16 मई

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और सिविल सर्जन रोगियों को किट देते हुए साथ में डॉक्टर राजीव नरवाल।


उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सैक्टर 12 ए की सिविल डिस्पेंसरी से टीमों को विशेष किट बांटने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा जारी दिशनिर्देशों अनुसार इसे तैयार कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस किट में एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, थ्री लेयर मास्क, आयुष क्वाथ, गिलोय घनवटी, अणु तेल, ओआरएस तथा कोरोना बीमारी से संबंधित जानकारी से भरपूर बुकलेट सहित एलोपैथी व आयुर्वेदिक दवाइयां शामिल की गई हैं, जो कि संबंधित व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए कारगर होगी।


उपायुक्त ने कहा कि इस किट में शामिल बुकलेट में कोरोना बीमारी व उसके उपचार से संबंधित अहम जानकारी दी गई है, इसलिए सभी मरीजों को यह पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पंचकुला जिला में दो हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार कर रहे हैं । इन मरीजों के व्यवस्थित उपचार के लिए यह किट उनके पास पहुंचाई जाएगी ।

https://propertyliquid.com


स्वास्थ्य विभाग पंचकुला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों के लिए इस किट को तैयार किया गया है, जिसमें कोविड से बचाव के लिए तमाम एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ-साथ जरूरी उपकरण होंगे। इन उपकरणों का इस्तेमाल कर मरीज न केवल अपनी हालत का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि दवाइयों का नियमित सेवन करते हुए कोरोना को शिकस्त भी दे सकते हैं। इस किट को बांटने का उद्देश्य अपने घरों में रहकर इलाज हासिल कर रहे लोगों को राहत देने तथा अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम करते हुए उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करने का है। इस अवसर पर स्वास्थय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जिलावािसयों से अपील की कि जिला में लाॅकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन को लेकर दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन को लेकर दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा और सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर ने धापली गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मल्लाह गांव में राजकीय प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया। उन्होंने इस दोनों जगहों को कोविड कम्युनिटी होम फाॅर आईसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर दौरा किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन दोनों जगहों पर कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा और इन आईसोलेशन सेंटर में कोविड रोगियों को आॅक्सीजन सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी ताकि आस पास के गांव के रोगियों को बिना समय गवायें इलाज मिल सके और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके।

https://propertyliquid.com


पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस सर्तकता से अपना कत्र्तव्य निभा रही है। इस दौरान बिना किसी कारण इधर उधर घूमने और लाॅकडाउन व कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आॅक्सीजन होम डिलीवरी के लिये एंबुलेंस सेवा शुरू- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मई- आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण को देखते हुये जिला रेडक्राॅस को हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा एक इनोवा गाड़ी एंबुलेंस सेवा के लिये सौंपी। ये गाड़ी जिला में कोविड-19 के जरूरतमंद रोगियों को आॅक्सीजन की होम डिलीवरी करने के लिये प्रयोग की जायेगी।


श्री आहूजा ने कहा है कि सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन और संकट के इस समय में, सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, बुजुर्गं और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन और अन्य चीजों की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से, ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल  करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, इस सेवा से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी भी कम होगी।

https://propertyliquid.com


जिला रेड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा जिला पंचकूला में 9 मई से चल रही है। इस कड़ी में जिला रेड क्राॅस सोसायटी की टीम ने अब तक दिनरात 20 कोविड रोगियों के घर-घर जाकर आॅक्सीजन डिलीवरी करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि किसी कोविड रोगी या अन्य व्यक्ति को आॅक्सीजन की जरूरत है वो या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल  http://oxygenhry.in  पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर सूचना मिलते ही हम शीघ्र ही घर पर आॅक्सीजन पंहुचाने का काम करेंगे।