Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हरियाणा पुलिस की ‘अनटोल्ड स्टोरीज‘ कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में गृह मंत्री श्री अनिल विज और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ईआरएसएस लॉन्च कार्यक्रम के दौरान हरियाणा पुलिस की ’अनटोल्ड स्टोरीज’ नामक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।


इस अवसर पर अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।


           यह पुस्तक कोविड महामारी के गत 16 महीनों के दौरान हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा किए गए अनेक वीरतापूर्ण कार्य को चित्रों द्वारा दर्शाती है, और उन 49 पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि भी देती है जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण शहादत प्राप्त की। पुस्तक में विशेष रूप से पुलिस विभाग के ’कर्मवीर’ – उन अधिकारियों और जवानों को शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले 16 महीने में लॉकडाउन को लागू करते हुए नागरिकों की सहायता करके उन्हें कोविड-19 सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए अपने दायित्वों से बढकर कार्य किया।


              इस अवसर पर महामारी की रोकथाम में पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान हरियाणा पुलिस और उसके नेतृत्व द्वारा प्रदर्शित समर्पण और कड़ी मेहनत सराहनीय है। पुलिस ने न केवल महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों में कुशलता से कार्य किया, बल्कि राज्य में विभिन्न प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति की अतिरिक्त चुनौती को भी संभाला।

https://propertyliquid.com


              गृह मंत्री श्री अनिल विज ने भी इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि महामारी के नियंत्रण और संक्रमण दर को कम करने में हरियाणा पुलिस की सबसे बड़ी भूमिका थी।


             डीजीपी हरियाणा श्री मनोज यादव द्वारा लिखी गई प्रस्तावना में महामारी के दौरान पुलिस की अहम भूमिका का अवलोकन हैं। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के अलावा लोगों को राहत देने में हरियाणा पुलिस की अहम भूमिका रही। इसके अतिरिक्त, इस कठिन समय में पुलिसिंग का मानवीय चेहरा सामने आया जिसमें हरियाणा पुलिस के 50,000 मजबूत बल ने कोरोनावायरस का मुकाबला करने में मदद करने के लिए चैबीसों घंटे कार्य किया जिसे कॉफी टेबल बुक के माध्यम से संकलित किया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हरियाणा पुलिस के 6500 से अधिक पुलिसकर्मियों में से 49 ने अपनी कर्तव्य की वेदी पर सर्वोच्च बलिदान दिया। हरियाणा पुलिस की ’अनटोल्ड स्टोरीज’ पुस्तक भी शहीदों द्वारा राष्ट्र और राज्य के लोगों की सेवा में दर्शाए गए समर्पण और निष्ठा को सलाम करती है।


             इस कॉफी टेबल बुक में नागरिक प्रशासन के सहयोग से चलाए गए सीआईडी के ऑपरेशन संवेदना की एक झलक हरियाणा पुलिस के जवानों द्वारा हजारों मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों को भोजन, आश्रय और यात्रा सहायता प्रदान करने वाले दृश्यों के माध्यम से भी देखी जा सकती है।


             इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, एसीएस होम श्री राजीव अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एस डी एम ऋचा राठी, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डीनेटर रमनीक सिंह मान सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मुख्यमंत्री ने किया हरियाणा 112- आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली का उद्घाटन

For Detailed News-

हरियाणा पुलिस अब सिर्फ एक कॉल दूर

घटना स्थल पर अब तुरंत पहुंचेगी हरियाणा पुलिस

डायल 112 एक युग का परिवर्तन: मनोहर लाल

पंचकूला, 12 जुलाईः हरियाणा में आपातकालीन स्थिति के लिए अब से नागरिकों को 112 नंबर डायल करना होगा। यह नई हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर), और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए काम करेगी। यह एकीकृत प्रणाली चैबीसों घंटे कार्य करेगी और 13 जुलाई, 2021 को सुबह 8ः00 बजे से चालू हो जाएगी।


        हरियाणावासियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में हरियाणा 112- आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली को लॉन्च किया। इस मौक पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद थे।  

     मुख्यमंत्री ने इस प्रणाली के शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब हरियाणा पुलिस केवल एक कॉल की दूरी पर होगी। कल से किसी भी व्यक्ति को संकट की स्थिति में केवल 112 नंबर पर कॉल करने की आवश्यकता होगी और 15 से 20 मिनट में उस व्यक्ति तक तुरंत पुलिस की मदद पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि नई आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) हरियाणा के नागरिकों को चैबीसों घंटे पुलिस सहायता से सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है।


ईआरएसएस हरियाणा के इतिहास में युग का बदलाव


श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का विकास पाँच एस – शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर केंद्रित है और इस एकीकृत आपातकालीन हेल्पलाइन 112 के लॉन्च के साथ ही प्रदेश के लोगों को सुरक्षा और स्वावलंबन  सुनिश्चित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


         मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य से डायल 112 शुरू किया गया है।
         मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए एक ही आपातकालीन नंबर प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा डायल-112 परियोजना शुरू की गई थी।  इसके अंतर्गत ही राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को तत्काल आपातकालीन सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत एक मजबूत प्रणाली विकसित करने की परिकल्पना की गई ।  इस अत्याधुनिक प्रणाली से समग्र सुरक्षा परिदृश्य में और सुधार होगा और राज्य भर में अपराध की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।


हर विधानसभा क्षेत्र में 10 वाहन तैनात करने का लक्ष्य
         मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला से मोबाइल डाटा टर्मिनलों से लैस 630 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद 300 और ऐसे वाहन जोड़े जाएंगे, ताकि हर विधानसभा क्षेत्र में 10 वाहन तैनात करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 300 पीसीआर वाहन हैं, जिन्हें आने वाले समय में आधुनिक तकनीक से युक्त किया जाएगा।


         उन्होंने कहा कि यह तीन साल पहले की बात है जब उन्होंने इजराइल के जेरूसलम का दौरा करने के दौरान एक त्वरित प्रतिक्रिया आपातकालीन प्रणाली देखी थी, जिसमें केवल 90 सेकंड के समय में हर जरूरतमंद को मदद सुनिश्चित की जा रही थी।

         इजराइल के जेरूसलम का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां 5000 से ज्यादा लोग एंबुबाइक सर्विस से जुड़े हैं। ये सभी 24×7 आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।  जैसे ही उनके मोबाइल में अलार्म बजता है, वे घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत अपनी एंबुबाइक के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं। प्राथमिक उपचार देने से लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने तक ये वॉलंटियर्स हर घायल व्यक्ति की मदद के लिए चैबीसों घंटे काम करते हैं।

         मुख्यमंत्री ने कहा कि  इजराइल की इस हाईटेक प्रणाली को देखकर ही हरियाणा के लोगों को भी इस तरह का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की जरूरत महसूस हुई।
हरियाणा 112 से आपातकालीन सेवा प्रदाताओं के बीच जवाबदेही सुनिश्चित होगी इस अवसर पर बोलते हुए गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा 112 परियोजना पारदर्शिता लाएगी और विभिन्न आपातकालीन सेवा मुहैया करवाने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी जिससे हरियाणा के निवासियों को त्वरित आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।


         श्री विज ने कहा कि इस हाई-टेक प्रणाली के आने से हरियाणा के नागरिक 112 डायल कर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे।


         उन्होंने कहा कि यह प्रणाली आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की तत्काल उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है। पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने की दिशा में यह नई व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कदम है।


हरियाणा 112 (ईआरएसएस) परियोजना
         पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने कहा कि आईटी और संचार पहल को मिलाकर हरियाणा पुलिस चरणबद्ध तरीके से जनता को विभिन्न प्रकार की सहायता और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एक बार कॉल करने के बाद, पुलिस 15-20 मिनट के औसत प्रतिक्रिया समय के भीतर तुरंत सहायता प्रदान करेगी।


       इस महत्वाकांक्षी परियोजना को दुनिया भर में उन्नत तकनीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं का लाभ उठाते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य राज्य के लगभग 28 मिलियन निवासियों को 24 घंटे लगातार तत्काल आपातकालीन सेवाएं प्रदान करते हुए सुरक्षा मुहैया करवाना है।

         इस प्रणाली का संचालन लगभग 5,000 प्रशिक्षित कर्मियों, स्पाॅट पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्राथमिक चिकित्सा-बॉक्स, स्ट्रेचर, अपराध निवारण किट आदि सहित 23 इन-फ्लीट आइटम से लैस 630 नए चार पहिया वाहनों और परियोजना सलाहकारों द्वारा किया जाएगा जिसमें सी-डैक टोटल सर्विस प्रोवाइडर के रूप में कार्य करेगा। हरियाणा 112 एक एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसे समस्त हरियाणा राज्य में किसी भी समय और कहीं भी संकटग्रस्त व्यक्तियों को इमरजेंसी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।


         हरियाणा 112 परियोजना लोगों, प्रक्रियाओं और उन्नत प्रौद्योगिकियों के स्तंभों पर मजबूत है। यह स्पष्ट है कि बड़ी आपात स्थितियों में, पुलिस को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने की आवश्यकता होती है। इसलिए पुलिस विभाग इस परियोजना को विकसित करने में नोडल एजेंसी रहा है।


पंचकूला में बनाया गया स्टेट एमरजेंसी रिस्पांस सेंटर


         डायल-112 प्रोजेक्ट के लिए पंचकूला के सेक्टर 3 में स्टेट एमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एसईआरसी) के रूप में एक अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया गया है। इस सेंटर को जिला स्तर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष और फील्ड में तैनात इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स (ईआरवी) से डिजिटल रूप से जोड़ा गया है। मुख्य रूप से सभी आपातकालीन सेवाओं को पूरा करने के लिए इस भवन को उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ मजबूत किया गया है। एसईआरसी पर अतिरिक्त कॉल लोड को संभालने और एसईआरसी में किसी भी तकनीकी खराबी के मामले में स्विच ऑपरेशन के लिए, गुरुग्राम में 20 प्रतिशत क्षमता वाला एक मिरर इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एमईआरसी) स्थापित किया गया है। ये केंद्र फोन कॉल, एसएमएस, ई-मेल, 112 मोबाइल ऐप आदि सहित संचार के कई साधनों का जवाब देने में सक्षम हैं।
डायल 112 परियोजना के लिए 11 अधिकारियों को सम्मानित किया गया


         समारोह के दौरान डायल 112 परियोजना को सफल बनाने के लिए समर्पित रूप से काम करने के लिए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने आठ पुलिस अधिकारियों और सीडैक के तीन अधिकारियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।


         पुलिस अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार-आईटी और हरियाणा-112 प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी श्री ए.एस. चावला, पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री उदय सिंह मीणा, एसपी श्री. राजेश फोगाट, डीएसपी सुश्री नूपुर बिश्नोई, डीएसपी श्री हिशाम सिंह, सब इंस्पेक्टर श्री श्याम सिंह, हेड कांस्टेबल श्री नवनीत कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। सीडैक के अधिकारियों में श्री दीपू राज, श्री राजेश और ज्योति शामिल हैं।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी. एस. ढेसी,  गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी. वी. एस. एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, डीजीपी विजिलेंस श्री पी के अग्रवाल, डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी श्री आरसी मिश्रा, डीजीपी जेल श्री शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार-आईटी एवं हरियाणा 112 के नोडल अधिकारी श्री ए. एस. चावला, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नवदीप विर्क, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एस डी एम ऋचा राठी, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डीनेटर रमनीक सिंह मान एडीजीपी सीएडब्ल्यू कला रामचंद्रन सहित प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील कि कोरोना कम हुआ है खतम नहीं हुआ

For Detailed News-

पंचकूला, 11 जुलाई- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के प्रयासों से व जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 कोरोना के केसो में भारी कमी आई है आज कोरोना के केवल दो ही पोजिटिव केस आया है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.70 प्रतिशत हुआ है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील कि कोरोना कम हुआ है खतम नहीं हुआ है। सभी हरियाणा सरकार द्वारा कोविड.19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों मास्क और दो गज की दूरी का गभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड.19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया वन महोत्सव, फलदार पौधे भी वितरित किए

For Detailed News-

पंचकूला, 8 जुलाई- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पंचकूला स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केंद्र की इंचार्ज श्रीदेवी तल्लाप्रगड़ा के मार्गदर्शन में किया गया। पौधारोपण के उपरांत अपने संदेश मे उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण असंतुलन ने मानव का जीना दुभर कर दिया है। दिनों-दिन बढ़ते हर प्रकार के प्रदुषण ने धरती पर जीवन को खतरे में डाल दिया है। केवल पौधारोपण करके ही पर्यावरण संतुलन को बनाया जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाते हुए उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण अभियान के तहत मोरनी ब्लॉक के गांव कोल्यो में पौधे लगाए गए और लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया गया।  डॉ. वंदना ने ग्रामीणों को औषधीय पौधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनके महत्व के बारे में बताया। डॉ. राजेश लाठर ने फलदार पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फलदार पौधों से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि किसान फल बेचकर अपनी आमदनी में भी इजाफा कर सकते हैं। साथ ही यह फसल विविधिकरण में भी सहायक हैं। डॉ. गुरनाम सिंह ने किसानों को आय दोगुणी करने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक तौर तरीकों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र के वैज्ञानिक, स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपमुख्यमंत्री – परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जुलाई-    हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग द्वारा प्रदेश में भवन, सडक़, अस्पताल, खेल का मैदान या अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा, अगर कोई निर्माण एजेंसी या अधिकारी कोताही बरतेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित समय से पहले कार्य करने वाली एजेंसियों को सम्मानित करने तथा देरी से कार्य पूरा करने वालों को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।


डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण(भवन एवं सडक़ें)विभाग का प्रभार भी है, ने आज यहां लोक निर्माण(भवन एवं सडक़ें)विभाग के अंतर्गत 50 करोड़ से अधिक कीमत की करीब तीन दर्जन चालू परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम के अलावा अन्य वरिष्ठड्ढ अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए सडक़, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक उपयोग की परियोजनाएं बना रही है। उन्होंने लोक निर्माण(भवन एवं सडक़ें)विभाग के तहत निर्माणाधीन 34 परियोजनाओं की समीक्षा की।

https://propertyliquid.com


श्री दुष्यंत चैटाला ने महेंद्रगढ़ जिला के कोरियावास गांव में बन रहे गवर्नमैंट मैडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग से नए नियमों के तहत आर्किटेक्चरल-ड्राईंग को जल्द से जल्द फाइनल करके इसको अगले एक साल में अवश्य पूरा किया जाए। हिसार के निर्माणाधीन अंतर्राष्टड्ढ्रीय हवाई अड्डड्ढा के वर्तमान रन-वे तथा टैक्सी-वे के विकास कार्य में तेजी बरतने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके चैड़ाकरण की प्रक्रिया व अन्य लंबित कार्य 4 मई 2022 तक पूरा करें।


उन्होंने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में अंबाला में बनाए जा रहे युद्घ-स्मारक के कार्य की विस्तार से समीक्षा की। इसमें निर्माणाधीन म्यूजियम, ओपन एयर थियेटर, ऑडिटोरियम, मैमोरियल टॉवर के पूरा करने में आ रही दिक्कतों को दूर कर मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंबाला कैंट में 100 बैड क्षमता से बढ़ाकर 200 बैड का सिविल अस्पताल करने के कार्य का भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसी प्रकार, उन्होंने यहां स्टेडियम के अपग्रेडेशन के तहत सिंथेटिक ट्रैक तथा आर्टिफिसियल फुटबाल टर्फ के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि नवंबर 2021 से पहले पूरा करके खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा ताकि यहां खेलो-इंडिया गेम्स करवाए जा सकें। अंबाला शहर के सिविल अस्पताल को 200 बैड से बढ़ाकर 300 बैड क्षमता का करने तथा लघु सचिवालय में फेज-3 के प्रशासकीय खंड के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।


उपमुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में बनाए जा रहे ‘टॉवर ऑफ जस्टिस’(न्यू ज्यूडिशियल कंपलेक्स) के ‘की-प्लॉन’ से लेकर अभी तक किए गए कार्यों का पिक्चर के माध्यम से अध्ययन किया और इसको जून 2022 तक फाइनल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एस्केलेटर व अतिरिक्त पार्किंग की जल्द से जल्द स्वीकृति देकर कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय-भवन के निर्माण बारे भी अधिकारियों से जवाब-तलबी की।


श्री दुष्यंत चैटाला ने रेवाड़ी में जेल के नए भवन के निर्माण में चल रही धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए एजेंसी व विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और इसको 31 अक्तूबर 2021 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।


सोनीपत में निर्माणाधीन ‘डॉ. बी.आर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ के कार्य की समय-समय पर समीक्षा किए गए जाने का असर यह हुआ कि आज की बैठक में निर्माण एजेंसी ने उक्त कार्य को निर्धारित अवधि तक पूरा करने का वादा किया।


डिप्टी सीएम ने इसी प्रकार यमुनानगर के मुकंद लाल सिविल अस्पताल को 200 बैड की क्षमता का करने, पंचकुला में ‘हरियाणा स्टेट आर्कियोलोजिक्ल म्यूजियम’ के निर्माण, करनाल के घरोंडा में एनसीसी अकादमी के भवन, पीजीआई रोहतक में शिक्षकों के लिए बनाए जा रहे मकानों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए गवर्नमैंट मैडिकल कॉलेज जींद को जुलाई 2023 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री दुष्यंत चैटाला ने लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें)विभाग के अंतर्गत प्रदेश में बनाई जा रही सडक़ों, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज आदि के चालू कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने करनाल जिला में करनाल-मेरठ रोड़ को कुछ स्थानों पर फोर-लेन करने, कुछ स्थानों पर सिक्स-लेन करने तथा कुछ ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों बारे निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि उक्त सारा कार्य एक जनवरी 2022 तक पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने प्रस्तावित फरीदाबाद-ग्रेटर नोयडा रोड़ पर 630 मीटर लंबाई के यमुना-ब्रिज के निर्माण कार्य को इस वर्ष के अंत तक पूरा करने के लिए कहा।


डिप्टी सीएम ने भिवानी से खरक गांव तक रोड़ को फोर-लेन करने तथा रोहतक रोड़ को चरखी दादरी रोड़ से मिलाने के लिए भिवानी-बाईपास के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि रास्ते में पडऩे वाली रेलवे लाइनों के ऊपर से ब्रिज बनाने आदि से संबंधित जो औपचारिकताएं हैं वह सभी रेलवे अधिकारियों से बैठक करके जल्द से जल्द स्वीकृति दिलवाएं।


उपमुख्यमंत्री ने फोर-लेन का पिंजौर बाईपास के निर्माण तथा समालखा से अट्टड्ढा तक के रोड़ को चैड़ा करने, गांव खोजकीपुर के नजदीक यमुना नदी पर एच-एल ब्रिज बनाने,रेवाड़ी जिला के गांव पाली में फोर-लेन रेलवे ओवरब्रिज बनाने के कार्य की भी समीक्षा की।


उन्होंने हिसार में रेवाड़ी-भटिंडा रेलवे लाइन पर जिंदल चैक से सूर्य नगर तक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि उस क्षेत्र से बिजली विभाग से मिलकर बिजली की शेष लाइनों को जल्द से जल्द हटाया जाए। रोहतक शहर में कच्चा बेरी रोड़ पर टू-लेन एलिवेटिड रेलवे ओवरब्रिज बनाने,गुरूग्राम में दिल्ली-रेवाड़ी लाइन पर फोर-लेन रेलवे ओवरब्रिज बनाने, करनाल में दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर फोर-लेन रेलवे ओवरब्रिज बनाने,  रेवाड़ी जिला में रेवाड़ी-नारनौल रोड़ से रेवाड़ी- झज्जर रोड़ का लिंक रोड़ का निर्माण , सोनीपत-राठधना-नरेला रोड़ का अपग्रेड करने, गुरूग्राम में पुरानी दिल्ली-जयपुर रोड़ पर फ्लाइओवर तथा अंडरपास का निर्माण करन,े गांव जठलाना के पास यमुना नदी पर एचएल ब्रिज बनाने, रोहतक में शीला बाइपास चैक पर फ्लाइओवर बनाने, कुरूक्षेत्र में गीता द्वार से कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट तक रोड़ को सिक्स-लेन करने के अलावा नांगल चैधरी के लॉजिस्टिक हब से सिक्स-लेन रोड़ बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए उक्त सभी कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जीरो बजट कृषि के लिए गाय ही हो मुख्य आधार: अजीत प्रसाद महापात्र

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जुलाई- हरियाणा गौ सेवा आयोग ने मेरी गाय मेरा जीवन विशेष पर वर्चुअल बौद्धिक श्रंखला की शुरुआत की हैं जिसके शुभारंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री अजीत प्रसाद महापात्र, अखिल भारतीय गौसेवा प्रमुख, ने जीरो बजट खेती के लिए गाय के महत्व पर विस्तार से अपने विचार रखें।


उन्होंने पंचगव्य उत्पादों से होने वाले विभिन्न स्वास्थ्य लाभों पर भी ध्यान दिलवाते हुए बताया कि गौमूत्र अर्क के सेवन से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर कोरोना एवं अन्य रोग के विरुद्ध अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर बीमार होने से बच सकते हैं। जैविक खाद एवं समाधी खाद बनाने की प्रक्रिया एवं उपयोगिता भी बताई।


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि आयोग द्वारा अब नियमित ही यह बौद्धिक श्रंखला जारी रहेगी जिससे समाज में गौवंश से संबंधित विभिन्न विषयों पर संवाद जारी रहेगा। चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने प्रदेश की गौशालाओं द्वारा गौसंवर्धन हेतु किए जा कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में गौ सेवा आयोग द्वारा गौवंश के रखरखाव हेतु बढ़िया कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रदेश में गौ तस्करी रोकने के लिए एक मजबूत काऊ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


डॉ चिरंतन कादयान सचिव हरियाणा गौ सेवा आयोग ने हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की जानकारी भी साझा करी। चंद्रकांत जी, पंजाब गौ सेवा प्रमुख सहित महेंद्र कंसल हरियाणा प्रदेश गौसेवा प्रमुख, आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, हरियाणा गौशाला सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मालिक, आयोग के सदस्य और अनेकों गौ सेवा से जुड़े हुए व्यक्तियों ने भाग लिया।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने सीवर या सैपटिक टेंक की साफ सफाई का कार्य मशीनों के माध्यम से ही करवाये जाने के दिये निर्देश।

– सीवर की साफ सफाई के दौरान किसी भी सफाई कर्मचारी की ना हो मृत्यु- उपायुक्त
–सीवर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने के दिये निर्देश-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जुलाई- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला अधिकारियों को  सीवर या सैपटिक टेंक की साफ सफाई का कार्य मशीनों के माध्यम से ही करवाये जाने के निर्देश दिये ताकि सीवर की साफ सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी को किसी भी प्रकार की जान माल की हानि न हो।


श्री विनय प्रताप सिंह आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय मैनवल स्कवेंजर सर्तकता कमेटी की त्रिमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने कहा कि यदि सफाई कर्मचारी द्वारा मैनवल तरीके से सीवर की साफ सफाई करवाना बहुत ही आवश्यक हो तो यह सुनिश्चित किया जाये कि सीवर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारी को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया हो तथा वह व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे स्वसन मास्क, कृत्रित स्वसन जाली या वायु शोधक गैस मास्क, हाथ के दस्ताने, हैलमेट, सुरक्षा चस्में, सुरक्षा कपड़े, बरसाती सुरक्षा सर्च लाईटे से लैस हो।


उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सीवर की साफ सफाई का कार्य केवल उन्हीं सफाई कर्मचारियों से करवाया जाये जो इस काम के लिये पहले से ही डेग्जिनेट किये गये हो तथा उन्हें इस कार्य का प्रशिक्षण लिया हो। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यह होना चाहिये कि सीवर सफाई के दौरान किसी भी कर्मचारी की मृत्यु न हो।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसी सभी आॅउटसोरसिंग एजेंसी जो सीवरमैन उपलब्ध करवाने का कार्य करती है से एफीडेविट लें कि वे अपने सीवरमैन या सफाई कर्मचारियो ंको व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवायें गये है। इनकी कमी के कारण यदि किसी भी सीवरमैन या सफाई कर्मचारी की सीवर की साफ सफाई के दौरान मृत्यु होती है तो इसके लिये संबंधित ऐजेंसी स्वयं जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों से यह एफिडेविट आगामी दो सप्ताह के अंदर जमा करवाये जायें।
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि यदि जिला में बिना व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के सीवर की साफ सफाई का कोई भी मामला किसी के भी संज्ञान में आता है तो वह उसका फोटो खींचकर उन्हें भेज सकते है। वह स्वयं ऐसे मामले का संज्ञान लेंगे तथा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्य इस मामलें में अपने सुझाव उनके कार्यालय को लिखित रूप में भिजवा सकते है।
बैठक में एसीपी ममता सौदा, जिला कल्याण अधिकारी शीश पाल तथा विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां लगाकर स्वरोजगार के लिये मांगे आवेदन-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 6 जुलाई- आज प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में छोटे उद्योग धंधों को विकसित करने व जिला के लोगों व किसानों में जागरूकता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने एमएसएमई के अधिकारियों को इस योजना के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर इस योजना से जोड़नें के भी निर्देश दिये।


उपायुक्त ने बताया कि केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा एमएसएमई विभाग के माध्यम से छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये व कोरोना काल में जिन लोगों की नौकरियां व काम बंद हो गये है, उनको बढ़ावा देने के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही है। कें्रद सरकार का उद्देश्य किसानों को खेतों के साथ साथ छोटे उद्योगों से जोड़कर उनकी आमदनी बढाना है।


एमएसएमई के उपनिदेशक रितुल सिंगला ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जिनकी लागत एक करोड़ रुपये तक हो पीएम सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत आवदेन कर सकता है। इसमें उद्योग की लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये तक की सबसीडी का भी प्रावधान है। पंचकूला जिला में हमारा विभाग इस योजना के तहत अदरक  की खेती को प्रोत्साहित करने हेतू किसानों को लोन और सबसीडी की सुविधा देने में सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि अदरक की खेती करने वाले किसान घर बैठे आॅन लाईन  mofpi.nic.in      पर आवेदन कर सकते है । इसके अलावा एमएसएमई कार्यालय के फोन नंबर 0172-257422 या 8813909515  पर संपर्क कर या एमएसएमई कार्यालय सेक्टर-2 बेज नंबर 63-66 आकर संपर्क कर जानकारी ले सकते है।

https://propertyliquid.com


जिला पंचकूला में अब तक 11 किसानों ने आवेदन किया हैं।


बैठक में नाबार्ड के एजीएम दीपक, लीड बैंक के एलडीएम ब्रिजेश सिंह, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र यादव, पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल भनवाला, एचएसआरएलएम के अधिकारी राजेंद्र मलहोत्रा, बागवानी, बीडीपीओ रायपुररानी और पिंजौर ने भाग लिया।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकरियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 6 जुलाई- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों व नगर निगम आयुक्तों के साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकरियों की बैठक ली व उन्हें कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उचित दिशा निर्देश दिये।
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड को फैलने से रोकने के लिये मास्क पहनना अति आवश्यक है। उन्होंने पुलिस विभाग, शहरी स्थानीय निकाय व नगर निगम के अधिकारियो ंको इस दिशा में चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि वह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है। इस पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने बताया कि कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना करने पर प्रतिदिन पुलिस द्वारा 100 से 150 के बीच चालान किये जा रहे है। अब तक पुलिस द्वारा कुल 34 हजार के आस पास चालान किये जा चुके है।  


श्री विनय प्रताप सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में विभिन्न उद्योगों मे ंकार्यरत श्रमिकों के लिये कोविड प्रोटोकाॅल जैसे मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधित सर्कुलर जारी करें। इसके साथ साथ वह इन दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन जसजीत कौर को निर्देश दिये कि वे विभिन्न उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के लिये अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करवायें ताकि उन्हें समय पर वैक्सीन की दोनों डोज दी जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह को निर्देश दिये कि वे नगर निगम क्षेत्र में पुलिस की सहायता से लोगों द्वारा मास्क पहनना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि शादी विवाह के कार्यक्रमों व खुले स्थानों में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में सरकार द्वारा तय सीमा से अधिक लोग इक्ट्ठे न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इन कार्यक्रमों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना की जा रही है या नही।


उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज व उनके परिजन जिनसे इलाज के दौरान प्राईवेट अस्पतालों द्वारा अधिक राशि वसूली गई हैं वह अपनी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में दें सकते है। प्रशासन द्वारा ऐसे मामलो ंको लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इन शिकायतों की जांच की जायेंगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में ऐसे शिकायतकर्ताओ ंको राहत देते हुये जिला स्तरीय समिति के निर्देश पर तीन निजी अस्पतालों द्वारा 21 लाख रुपये से अधिक की राशि लौटाई गई है।


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, सिविल सर्जन जसजीत कौर, सहायक श्रमायुक्त पंचकूला नवीन शर्मा सहित जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा आगामी 12 जुलाई तक रहेगा प्रभावी: जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 5 जुलाई:

जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन विनय प्रताप सिंह द्वारा  जिला में “महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा” की अवधि को कुछ और रियायतो के साथ आगामी 12 जुलाई  2021 की सुबह पांच बजे तक बढ़ाया गया है।

For Detailed News-

नई हिदायतों के अनुसार इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकांउटेंट को 5 जुलाई 2021 से  20 जुलाई 2021 तक चार्टर्ड अकांउटेंट की परीक्षायें आयोजित करने की अुनमति दी गई है। परीक्षायें आयोजित करते समय कोविड-19 महामारी के म६ेनजर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकॉउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षा केन्द्रों, परीक्षा अधिकारी और उम्मीदवारों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मन्त्रंालय द्वारा कोविड़-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवाराक उपायों के संबधं में जारी संशोधित स्थाई सचांलन प्रक्रिया (एसओपी) की सख्ति से पालना सुनिश्चित की जाएगी।

 इसके अलावा शोधार्थी विश्वविद्यालय कैंपस में प्रयोगशालाओं का प्रयोग कर सकेंगे तथा इस दौरान कोरोना नियमों की अनुपालना करनी होगी।

 जारी आदेशों के अनुसार सभी दुकानों को अब सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक मॉल भी खोले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट, बार (होटल अथवा मॉल में स्थित हैं) सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत है, लेकिन कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। होटल, रेस्टोरेंट व फास्ट फूड प्रतिष्ठानों से होम डिलीवरी की अनुमति रात्रि 10 बजे तक रहेगी। जिला में स्थित धार्मिक स्थल एक समय में 50 लोगों की उपस्थिति के साथ खुल सकते हैं और उक्त अवधि में एक दूसरे से उचित सामाजिक दूरी की पालना, मास्क का उपयोग व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा।

जिलाधीश ने बताया कि कॉर्पोरेट ऑफिसों में सभी कर्मचारी आ सकते हैं, जिसमें कोविड गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करनी होगी। विवाह समारोह में व अंतिम संस्कार के दौरान 50 लोग शामिल हो सकते हैं जबकि विवाह समारोह में बारात की अनुमति नहीं होगी। गोल्फ कोर्स के क्लब हाउस, रेस्टारेंट, बॉर में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक की रहेगी तथा कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी होगी। जिम सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति रहेगी तथा कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी होगी। सभी उत्पादन इकाइयों, प्रतिष्ठानों, उद्योगों को कार्य करने की अनुमति है, हालांकि उन्हें कोविड-19 के तहत निर्धारित मानदंडों की कड़ाई से पालन करनी होगी।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स व स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी खेल परिसर में सामाजिक दूरी, नियमित सेनिटाइजेशन व कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। स्वीमिंग पुल व स्पा बंद रहेंगे।

जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त/जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे। इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उतरदायी होंगे।

उन्होंने कहा कि इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।