Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिले में कोविड पोजिटिव रेट ज़ीरो : उपायुक्त

पंचकूला, 8 अगस्त

For Detailed News-


उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला में कोरोना के मामलो में काफी गिरावट दर्ज हुई है। आज जिले में कोरोना के केस का ग्राफ ज़ीरो दर्ज हुआ।


उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक केंद्र और हरियाणा सरकार की हिदायतों का गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं के लिए जरूरी -डीसी

For Detailed News-

पंचकूला, 8 अगस्त। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और दिनचर्या में योगाभ्यास शामिल करें।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण की आशंकित तीसरी से लहर निपटने में मजबूत इम्यूनिटी का होना अत्यंत आवश्यक है। प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास संबंधी आसन बीमार व्यक्ति के लिए संजीवनी बूटी के समान हैं जो बीमारियों को ठीक करने के साथ साथ हमारे जीवन को तनावमुक्त बनाता है। इनका चयन सभी व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकता है। उन्होंने बताया कि आज पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। यदि लोग नियमित दो आसन -‘उष्टरासन‘ और ‘मरकट‘ आसन करें या कुछ फेफड़ों व पेट से जुड़े आसन जैसे- ‘उत्थान मंडूक‘ आसन तथा प्राणायाम में 5 मिनट कपालभाति करें तो वे स्वयं को निरोग बना सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्राणायाम व्यक्ति के शरीर व मन में बेहतर तालमेल बिठाता है। पेट व फेफडों की क्रियाएं ठीक होने से शरीरकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगती है। यह योग नियमित तौर पर करना अत्यंतलाभकारी है। यदि नाक के रोगों से परेशान व्यक्ति नेति और प्राणायाम करें। इसस व्यक्ति को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन की इस पहल से जुड़ते हुए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हुए स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

एचएयू के कुलपति डॉ. बलदेव राज काम्बोज को गुजवि के कुलपति का मिला अतिरिक्त कार्यभार

पंचकूला अगस्त 8:

For Detailed News-

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ. बलदेव राज काम्बोज को गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह कार्यभार उन्हें हरियाणा के राज्यपाल एवं गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने ऑर्डर जारी कर सौंपा है।


ये आदेश राज्यपाल ने राज्य सरकार की स्वीकृति के उपरांत जारी किए हैं। गौरतलब है कि गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार को केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ का कुलपति बनाया गया है। 

कुलपति बनने के बाद एचएयू में किए कई अह्म परिवर्तन

एचएयू का कुलपति बनने के बाद डॉ. बी.आर. काम्बोज ने विश्वविद्यालय में बहुत ही अह्म परिवर्तन किए हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को गहराई से समझते हुए स्वयं लगातार किसानों के द्वार जाकर समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं। उनका मकसद है कि अधिक से अधिक किसानों को विश्वविद्यालय से जोडक़र यहां विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों व तकनीकों का लाभ पहुंचाया जा सके। इसके अलावा विश्वविद्यालय की शिक्षण,अनुसंधान व विस्तार गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए मासिक बैठक भी ले रहे हैं। साथ ही सभी विभागों के तकनीकी कार्यक्रमों की समीक्षा कर आगामी वर्ष की कार्ययोजना को बनाने में स्वयं निर्देशित कर रहे हैं।

एचएयू में कुलसचिव रहते दिया था डिजिटाइजेशन को बढ़ावा

एचएयू के कुलपति बनने से पहले प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज इसी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर कार्यरत थे। कुलसचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जिससे फाइलिंग सिस्टम को बढ़ावा मिला और कार्यालयों के कार्य में तेजी आई। वे एचएयू के विद्यार्थी भी रहे हैं और कुलसचिव बनने से पहले वे विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र यमुनानगर में वरिष्ठ संयोजक रह चुके हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक हैं और उनके बहुत से रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट सीआईएमएमवाईटी(मैक्सिको), आईआरआरआई(फिलीपिंस)सीएसआईएसए से जुडक़र हरियाणा की ओर से तीन साल तक हब कोर्डिनेटर (सीनियर रिसर्च मैनेजर) के पद को सफलतापूर्वक निभा चुके हैं।

https://propertyliquid.com

मूल रूप से ग्रामीण अंचल से रखते हैं संबंध

मूल रूप से करनाल जिले के दाहा गांव में जन्में डॉ. बलदेव राज काम्बोज ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय संघोहा जिला करनाल से पूरी की। इसके बाद एचएयू से ही स्नात्तक, स्नातकोत्तर और पी.एचडी.की डिग्री हासिल की। वे शुरू से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं और अपनी शैक्षणिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके अलावा हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाले प्रोफेसर काम्बोज को 26 वर्ष से भी अधिक का अध्यापन, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा की गतिविधियों का अनुभव भी है। इनके पूरे सेवाकाल में विस्तार शिक्षा की गतिविधियों का अनुभव इनका सबसे ज्यादा है और वे किसानों की आम समस्याओं, उनकी जरूरतों और उनके आर्थिक-सामाजिक स्तर से अच्छी तरह से वाकिफ हैं

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

श्रावण अष्टमी नवरात्रों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश द्वारा मंदिरों में दर्शन करने के लिए नई बंदिशों लागू- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

हिमाचल के मंदिरों में नो मास्क नो दर्शन पॉलिसी लागू – उपायुक्त

जिलावासी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई हिदायताओ का अनुसरण करते हुए ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए वहां जाएं- उपायुक्त

पंचकूला, 7 अगस्त- पंचकूला के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने श्रावण अष्टमी नवरात्रों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश द्वारा मंदिरों में दर्शन करने के लिए नई बंदिशों को लागू करने के दृष्टिगत जिला वासियों से अपील की है कि वह हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई हिदायताओ का अनुसरण करते हुए ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए वहां जाएं।

विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की आपदा प्रबंधन सैल द्वारा जारी पत्र के अनुसार हिमाचल में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है और नवरात्रों में हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में शीश नवाने के लिए हज़ारों की संख्या में बाहर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में मंदिरों में दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा हो सकती है इस भीड़ से कहीं करोना ना फैले इस वजह से हिमाचल सरकार ने नई बंदिशें लागू की हैं।

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान मंदिरों में नो मास्क नो दर्शन पॉलिसी लागू कर दी गई है। केवल ऐसे श्रद्धालुओं को मंदिर/शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए हिमाचल राज्य या किसी भी जिला की सिमा में दाखिल होने की अनुमति होगी जिनके पास या तो आरटी-पीसीआर की 72 घंटे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट होगी, या फिर दोनों डोज का वैक्सीनेश सर्टिफिकेट होगा। इसके अलावा,जाली रिपोर्ट देने वालों पर कानूनी दंड के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश हिमाचल के सभी जिलों में 18 अगस्त तक लागू रहेंगे।

https://propertyliquid.com

बता दे कि हिमाचल सरकार के आपदा प्रबंधन सैल की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि ऐसे सीमित स्थानो में इकठ्ठा होने वाली भीड़ सुपर स्प्रेडर इवेंट न बने इसके लिए बंदिशें जरूरी हैं। हिमाचल प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं कि सभी मेला अधिकारियों और पुलिस मेला अधिकारियों को मंदिरों में नो मास्क-नो दर्शन पॉलिसी लागू करनी होगी।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

“शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा”

पंचकूला 7 अगस्त-

शहीदों के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर पहुंचे किसान, कंपाइन भी साथ लाए, युवा शक्ति ने केसरिया रंग में दिखाया जोश
ज्ञान चंद गुप्ता ने किया धन्यवाद, कहा- शहीदों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि
वन्दे मातरम्, भारत माता और शहीदों के जयकारों से गूंजा आसमान


आज पंचकूला सेक्टर-2 में शहीद मेजर संदीप शांखला स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत भाजपा की पंचकूला विधानसभा शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक व यात्रा के संयोजक ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया व ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा में हजारों लोग पूरे जोश, जज्बे और जुनून के साथ शामिल हुए। हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा सजाकर पहुंचे, जबकि युवा शक्ति केसरिया पगड़ी पहन अपने वाहनों पर सवार और तिरंगा हाथ में लिए आजादी के मतवालों की तरह नजर आ रहे थे। महिलाएं देश भक्ति के गीत गाते हुए हाथों में तिरंगा लिए यात्रा में कंधे से कंधा मिला साथ चल रही थी।लहराते तिरंगे, केसरिया पगड़ीयों के बीच पंचकूला का आसमान वन्दे मातरम्, भारत माता और शहीदों के जयकारों से गूंज उठा। पंचकूला के सेक्टरों में स्थान स्थान पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा और मिष्ठान से यात्रा का भावपूर्ण अभिनंदन किया गया। इस दौरान फसल कटाई के लिए उपयोग में आने वाली कंपाइन लेकर पहुँचे किसान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

For Detailed News-

तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने शहीद मेजर संदीप सांखला के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिवारजनों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल पहना कर सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मेजर संदीप सांखला के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल जगदेव सिंह कंवर, मेजर संदीप सागर के पिता श्री हरबंस लाल, कैप्टन रोहित कौशल के पिता शांति स्वरूप कौशल, मेजर अनुज सूद (शौर्य चक्र) के पिता ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद व हवलदार राजपाल राणा की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष राणा को सम्मानित किया गया।

विधानसभा का अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस मौके पर कहा इस तिरंगे की खातिर देश के लाखों युवाओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ताकि हमारा तिरंगा ऊंचा रहे हमारा तिरंगा लहराता रहे। उन्होंने कहा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, मदनलाल ढींगरा के साथ लाखों ऐसे कितने स्वतंत्रता सेनानी थे, युवा थे जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने फाँसी के फंदे को सीने के साथ लगा लिया ताकि हम आजादी के माहौल में हवा ले सकें। उन लोगों ने जो कुर्बानियां दी है आज उनकी कुर्बानी को याद करने का दिन है। आज उन वीर सैनिकों को भी सलाम करने का अवसर है जो वीर सैनिक सीमाओं के ऊपर हमारी रक्षा करने के लिए माइनस 40 डिग्री टेंपरेचर में दिन-रात पहरा देते हैं। मैं उन वीर सैनिकों के परिवार के जज्बे को सलाम करता हूं जिन्होंने अपना लाल खोने के बाद भी उन्होंने कहा कि मेरा दूसरा लाल भी देश की सेवा करने के लिए तैयार है। उनकी बहनों ने कहा कि हम देश पर कुर्बान होने को तैयार हैं। ऐसे वीर सपूतों को आज नमन करने के लिए इस शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।


पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने इस अवसर पर कहा देश अगले वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है l भारतीय जनता पार्टी अपने देश के अमर शहीदों के अदम्य साहस, बलिदान व कुर्बानियों को याद करके सारे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव जाकर अपने देश के शहीदों को याद कर उन्हें नमन कर रही है और समस्त देशवासियों से भी आह्वान करती है कि:

https://propertyliquid.com
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी,
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी l

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जवान और किसान के साथ रही है इसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार संसद में किसानों के हित में तीन कृषि कानून लेकर आई है, जो आने वाले समय में किसानों की आर्थिक स्थिति मैं सुधार करेंगे l मैं देश के अन्नदाता को आह्वान करना चाहता हूं कि वह कुछ तथाकथित लोगों के बहकावे में ना आकर सरकार के साथ मिलकर देश की उन्नति में साधक बने l

शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के समापन पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, महामंत्री डॉ. प्रदीप राठौर व उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता द्वारा भगत सिंह चौक सेक्टर 15 में शहीदों की याद व उनके परिवारों को सम्मानित करने के लिए भाजपा द्वारा राष्ट्रभक्ति की भावना की सराहना की।

जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग के अनुसार आज इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल राणा, प्रदेश सह कार्यालय प्रमुख कमल स्वरूप अवस्थी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष वरिंदर गर्ग, सह मीडिया प्रभारी संजय अहूजा, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, प्रवीण अत्रे, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम लाल बंसल, ज़िला महामंत्री वरिंदर राणा व परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक उमेश सूद, महिला मोर्चा अध्यक्ष वैशाली कंसल के साथ पंचकूला विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ सभी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जन सैलाब शामिल रहा।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

आगामी 11 सिंतबर को सेशन डिवीजन पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन-समप्रीत कौर

For Detailed News-

पंचकूला, 6 अगस्त- सीजेएम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की सचिव समप्रीत कौर ने बताया कि आगामी 11 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में सेशन डिवीजन पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।


सीजेएम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने लंबित मामलों, जिनमें दुर्घटना के दावे, दीवानी मामले, भरण-पोषण, भू-राजस्व अधिनियम, ट्रैफिक चालान, हिन्दु मैरिज एक्ट, चेक बाउंस, बैंक वसूली, नागरिक विवादों से संबंधित सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं भी शामिल हैं और यहां तक कि घरेलु हिंसा अधिनियम आदि से संबंधित और कंपाउंडेबल अपराधों के आपराधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलझा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि लोक अदालत के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकण के कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंचकूला, 6 अगस्त- जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी, 2022 के अवसर पर पदम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के माध्यम से प्राप्त सूचना के संदर्भ में पदम पुरस्कार (पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण) प्राप्त करने संबंधी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त तक मउंपस.पक बे/ीतलण्दपबण्पद अथवा चवसपजपबंसइतंदबी/हउंपसण्बवउ पर केवल आनलाईन माध्यम से आवेदन अपनी सिफारिश सहित भेजें। प्रत्येक सिफारिश के साथ संबंधित व्यक्ति का पूरा पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय अथवा पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा में भेजें।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज मउंपस.पक बे/ीतलण्दपबण्पद अथवा चवसपजपबंसइतंदबी/हउंपसण्बवउ  पर 16 अगस्त तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये, अधिकारी विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये-ज्ञानचंद गुप्ता

-लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य-विधानसभा अध्यक्ष
–पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी हो-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये ताकि लोगांें को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी सामजस्य से काम करें और अंतरविभागीय मुद्दों को बैठक करके सुलझाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचकूला में चले रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची पूरा होने की अपेक्षित तिथि के साथ उन्हें जल्द से जल्द प्रस्तुत करें।


नगर निगम पंचकूला के अधीन गांवों में 21 स्थानों पर बनने वाले प्रवेश द्वारों में देरी के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने संबधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर इसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिये रिस्क इन काॅस्ट पर नये टेंडर निकाले जाये।


उन्होंने निर्देश दिये कि गांव डबकोरी वार्ड नंबर 20 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिये जमीन की निशानदेही के कार्य को तीन दिन के अंदर करवाना सुनिश्चित करें।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अमरूत कार्यक्रम के तहत नगर निगम परिधि में 14 गांवों में 9 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाये। इस पर अधिकारियों ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि 6 एसटीपी लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोट और बिल्ला में स्थापित एसटीपी के लिये 15 अगस्त से पहले बिजली के कनैक्शन दें दिये जायेंगे जबकि गांव सुखदर्शनपुर, नग्गल, खटौली व टोका में 4 एसटीपीज के लिये बिजली के कनैक्शन देने का कार्य 15 सितंबर 2021 सेे पहले पूरा कर लिया जायेगा।


श्री गुप्ता ने ये भी निर्देश दिये कि पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी प्राप्त हो सके। नगर निगम द्वारा 47 बस क्यू शैल्टर में से 45 का निर्माण किया जा चुका है जबकि अभयपुर व सेक्टर-18 में कार्य प्रगति पर है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी खेलों के सफल आयोजन कि लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यो को समय से पूर्व पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि ताउ देवी लाल खेल परिसर में सिन्थेटिक टै्रक, बास्केटबाॅल और वाॅलीबाल कोर्ट, फुटबाल ग्राउंड व लाईटिंग का कार्य 30 सितंबर तक जबकि हाॅकी आस्ट्रोट्रफ व पवेलियन का कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इन सभी कामों पर 45 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में बताया गया कि बरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य दो महीने के भीतर पूरा हो जायेगा। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि वे बरवाला में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने के लिये भी एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे। सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में 300 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट कार्य कर रहा है। इसके अलावा कल ही हरियाणा राज्य ओद्योगिक आधारभूत संचरना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा 1000 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट सीएसआर के माध्यम से लगवाने का प्रस्ताव पास होकर अस्पताल के पास आया है।


इस अवसर पर डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव गुप्ता, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जगविंद्र रंगा सहित हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, यूएचबीवीएन, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

सड़क सुरक्षा नारा नहीं जीवन जीने का तरीका है-सौरभ सिंह।

-भारत की सड़कों पर यदि दुर्घटनाएं रूक जाए तो सकल घरेलू उत्पाद में 2 प्रतिशत की वृद्धि होगी- अजय रंजन।

पंचकूला, 5 अगस्त 2021ः- प्रधान सचिव परिवहन विभाग  हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से परिवहन विभाग की पहल पर 12 जुलाई से 5 सितम्बर तक एक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने जिला के सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को सम्बोधित किया।

For Detailed News-


उन्ंहोंने कहा कि वर्तमान परिवेश में परिवर्तन आया है, जिसके कारणा सड़कों की संख्या बढी़ है। इसके साथ साथ वाहनों की संख्या व सड़क उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी लगातार बढोतरी हो़ रहीं है। जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने नई परिवहन नियमावली बनाई है, जिसमें लाईसेंस की प्रक्रिया को सख्त किया गया है। इसके अलावा इंजीनीयरिंग और हैल्थ सर्विसेज़ को जवाबदेह बनाया जा रहा है और यातायात शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होनंे कहा कि दुर्घटना रहित हरियाणा तभी संभंव है, जब सभी नागरिक यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करेंगे।


मुख्यवक्ता के रूप में लोगों से रूबरू होते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र प्रोफेसर डा. अजय रंजन ने कहा यदि देश में सड़क हादसे रूक जायें तो सकल घरेलू उत्पाद में 2  प्रतिशत का उछाल आ जायेगा। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम व सरकार के साथ साथ नागरिकों को भी सड़क सुरक्षा सारथी की भूमिका निभानी होगी।

https://propertyliquid.com


अध्यक्षता करते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त निर्मल नागर ने कहा कि परिवहन विभाग निरतंर लोगो से सुझाव आमंत्रित कर रहा है। यह विमर्श यात्रा हरियाणा के सर्व समाज से सामूहिक भागीदारी से दुर्घटना रहित हरियाणा का मार्ग तलाश रहा है। उन्होने बताया कि 10 अगस्त को “सड़क सुरक्षा मे मीडिया की भूमिका“ विषय पर वेबिनार होगा। जिसमें प्रख्यात पत्रकार एवं कुलपति बलदेव भाई शर्मा लोगों से रूबरू होगें।


स्वागत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला ने कहा सड़क सुरक्षा आज के समय का ज्वलंत प्रश्न हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा ने कहा कि दुर्घटनाओं की आवृति कम करने के लिए ज्ञान के मंदिरो में सड़क सुरक्षा विषय पर नियमित पाठशाला आयोजित करनी होगी। संचालन करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा अंक प्राप्ति का विषय नहीं है।  यह जीवन की रक्षा का विषय है।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने पंचकूला को सोलर सिटी बनाने के लिये अनेक विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक।

-2023-24 तक शहर में वार्षिक ऊर्जा खपत का कम से कम 20 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से किये जाने का लक्ष्य-उपायुक्त
–जिले की लगभग सभी 18000 स्ट्रीट लाइट को LED लाइट मे बदलने का कार्य प्रगति पर, जिससे विभाग का 50 प्रतिशत बिजली का लोड होगा कम-उपायुक्त

पंचकूला, 5 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला को सोलर सिटी बनाये जाने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

For Detailed News-


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला को सोलर सिटी बनाये जाने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला में स्थित 38 सरकारी भवनों पर लगभग 1500 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 43 सरकारी भवनों पर 3500 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से अक्षय ऊर्जा सेवा कंपनी (RESCO ) के द्वारा लगाए जाने है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर का चयन सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये किया गया हैं। जिसके अंतर्गत 2023-24 तक शहर में वार्षिक ऊर्जा खपत का कम से कम 20 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक कार्य समूह का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से इन तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से अनेक गतिविधियां चलाई जायेगी।


 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि सेक्टर-5 के मुख्य सड़कों का चयन सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए किया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा यवनिका पार्क सेक्टर-5 मे 10 सोलर हाई मास्ट लाइट लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की लगभग सभी 18000 स्ट्रीट लाइट को LED लाइट मे बदलने का कार्य चल रहा है जिससे विभाग का 50 प्रतिशत बिजली का लोड कम हो जाएगा।


  उपायुक्त ने नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये दो सप्ताह में 10-10 साइटों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जगह का चयन होते ही इ-चार्जिंग स्टेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे आम जनता को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने अन्य विभागों को भी संबंधित कार्य दो सप्ताह में पूरे करने के लिये निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


 बैठक में बताया गया कि सीआरपीएफ पिंजौर के परिसर में 500 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग (हरेडा) को भेजा गया हैं। इसके अलावा नगर निगम पंचकूला ने गांव नग्गल के समीप 2.0 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर लगाने के लिये 8 एकड भूमि चिन्हित की है।  


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, हरियाणा नवीन एवं नवीकरण उर्जा विभाग मोहम्मद इमरान रजा, हरियाणा शहरी विकास, नगर निगम, हरियाणा रोडवेज, जनस्वास्थ्य, वन विभाग और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

गौ सुरक्षा को टास्क फोर्स बनाने के लिये मुख्यमंत्री का किया आभार

पंचकूला, 4 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में स्पेशल गायों की सुरक्षा के लिय टास्क फोर्स बनाए जाने पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। आज पंचकूला में एक प्रेस वार्ता के दौरान श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कॉउ प्रोटक्शन टास्क फोर्स के गठन से प्रदेश के हजारों लाखों गो भक्तों, गौ रक्षकों, गौ सेवको आदि में जबरदस्त खुशी का माहौल है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे गोवंश के प्रति किसी भी अनैतिक गतिविधियों जैसे की गोकशी, गौ तस्करी, गौ मांस बिक्री इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। यद्यपि गाय के प्रति माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ में ही हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन एक्ट 2015 पारित किया गया। जिसके अंतर्गत गोवंश को पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई तथा उल्लंघन करने वालों  के खिलाफ कड़े दंड का प्रावधान किया गया।

https://propertyliquid.com


चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बेसहारा गोवंश को गौशालाओं एवं नंदी शालाओं में आश्रय दिया जाता है तथा पिछले 5 वर्ष की अवधि में प्रदेश की गौशालाओं में राज्य सरकार द्वारा लगभग 100 करोड रुपए की अनुदान राशि विभिन्न मदों में दी जा चुकी है। जिससे गौशालाओं में आश्रय पाने वाले गोवंश के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास के साथ चारे पानी आदि की व्यवस्था की जा सके। श्रवण गर्ग ने कहा कि गोवंश की भलाई के कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हाल ही में हरियाणा में सभी पंजीकृत गौशालाओं में मीटर्ड पावर सप्लाई पर बिजली की दर ₹2 प्रति यूनिट की जा चुकी है। गौशालाओं को दी जाने वाली जमीन पर रजिस्ट्री शुल्क 1 प्रतिशत की दर से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ यह भी आदेश दिए गए हैं कि बेसहारा गोवंश को किसी भी प्रकार की शारीरिक पीड़ा अथवा चोटिल होने की अवस्था में उनके उचित इलाज की व्यवस्था हेतु प्रत्येक जिला में जिला स्तर पर पशु अस्पताल अथवा किसी अस्पताल में जगह उपलब्ध न होने की अवस्था में गौशाला में एक चिकित्सालय (इंफरमरी) स्थापित की जाए। जिसमें कम से कम 50 गोवंश के लिए इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ उनके रहने तथा चारा पानी आदि की व्यवस्था भी हो, ताकि गोवंश के किसी भी प्रकार की बीमारी की अवस्था में इलाज और देखभाल सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में पशुपालन विभाग द्वारा केवल देशी गाय का ही सैक्स शॉर्टेड सीमन जिससे केवल बछड़ी ही पैदा होंगी खरीदा जाएगा। गौशालाओं को भी इस सीमन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि गौशालाओं में उपलब्ध गोवंश का देसी नस्ल सुधार सुनिश्चित हो क्योंकि हम गाय को माता का दर्जा देते हैं तथा गाय हमारे लिए पूजनीय है अतः गौमाता के कल्याण के लिए उठाए गए अभूतपूर्व कदमों के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल गौ माता के आशीर्वाद तथा पुण्य के भागी बनेंगे । हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने आगे यह भी बताया कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन पिंजौर (पंचकूला) में  गोवंश अनुसंधान केंद्र की स्थापना हाल ही में की गई है । जहां जैविक खाद, गोबर से बनी ईट, गौमूत्र से बनी गोनाइल, धूप, अगरबत्ती एवं गोमूत्र अर्क का उत्पादन आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी उत्पादों के मानक लैब टेस्ट के आधार पर सुनिश्चित करवाए जा रहे हैं ताकि उन्हीं मान्यता प्राप्त मानकों एवं मापदंडों को अपनाते हुए प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा सकें तथा बाजार में उनकी बिक्री में भी कोई कठिनाई न हो। यद्यपि यह प्रसन्नता का विषय है कि अब तक गोनाइल जिसका उत्पादन अप्रूव्ड मानदंडों के आधार पर हो रहा है। उसकी बिक्री में कोई बाधा नहीं है तथा सारा का सारा उत्पादित माल साथ के साथ ही बाजार में बिक जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब कार्य संबंधित गौशालाओं द्वारा ही किया जा रहा है तथा आयोग द्वारा केवल मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हुए एक व्यवस्थित ढांचा तैयार कर दिए जाने का प्रयास है ताकि गौशाला में गौ मूत्र तथा गोबर जो गौशालाओं में एक ही स्थान पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है उसका समुचित उपयोग कर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाकर गोवंश का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।


इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सचिव डाॅ चिरंजन, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन के सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता, सतीश मंगला भी उपस्थित थे।