Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

माता मनसा देवी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

For Detailed News-

पंचकूला, 31 अगस्त- पंचकूला के श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के प्रांगण में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व पड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके साथ-साथ वरिष्ठ भाजपा नेता  सी.बी. गोयल, पार्षद रितु सिंगला तथा लगभग 500 श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके अलावा श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर स्वामी देवी दयाल ग्रुप आॅफ प्रोफैशनल इंस्टिचिउट के अध्यक्ष इंजिनियर मोती लाल जिंदल ने भी परिवार के अन्य सदस्यों सहित जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लिया।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त श्री टी.सी. गुप्ता हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के तहत आयोजित होने वाली बैठक की करेंगे अध्यक्षता-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के प्रावधान के तहत दी जा रही सेवाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा

For Detailed News-

पंचकूला, 31 अगस्त- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त श्री टी.सी. गुप्ता, आईएएस (सेवानिवृत्त) आगामी 2 सितंबर, 2021 को 2.30 बजे सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के प्रावधान के तहत दी जा रही सेवाओं की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागों से संबंधित आरटीएस की नवीनतम स्थिति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के लिये कहा गया है।        

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

1 सितंबर, 2021 से जिले में मनाया जायेगा ‘‘चैथा राष्ट्रीय पोषण माह’’-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed

-पोषण माह के दौरान 0-6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी- उपायुक्त
– राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के लिए, चार बुनियादी विषय-प्रत्येक सप्ताह के लिए एक, की पहचान की गई है-उपायुक्त

पंचकूला, 31 अगस्त- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचकूला द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर, 2021 से चैथा ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ मनाया जाएगा। पोषण माह के दौरान 0-6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार लाने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर जिला में विभिन्न गतिविधियां चलाई जायेंगी ताकि जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों, अल्प पोषण और एनीमिया की व्यापकता के मामलों में कमी लाकर विशिष्ट लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।  


        उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि चैथे ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ मनाने के लिए सितंबर 2021 माह का चयन किया गया है, ताकि इन आयोजनों की गति को बनाए रखा जा सके और इसका लाभ उठाया जा सके।


        उन्होंने कहा कि इस वर्ष, ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ 2021 के लिए, चार बुनियादी विषयों (प्रत्येक सप्ताह के लिए एक) की पहचान की गई है। इस प्रकार, जिले में पोषण वाटिका को बढ़ावा देने, पोषण के लिए योग, पोषण किट के वितरण और गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) बच्चों की पहचान पर केंद्रित साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोषण माह को जन आंदोलन बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, विकास और पंचायत और खेल विभाग जैसे विभिन्न विभागों की समावेशी भागीदारी से जिले में कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

https://propertyliquid.com


प्रथम सप्ताह
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम सप्ताह के दौरान सभी हितधारकों द्वारा आंगनबाडी, स्कूल परिसर, ग्राम पंचायत और अन्य स्थानों पर उपलब्ध स्थान में पौधारोपण अभियान ‘‘पोषण वाटिका’’ के रूप में चलाया जाएगा। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार के बारे में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और आंगनबाडी केंद्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
दूसरा सप्ताह
उन्होंने कहा कि दूसरे सप्ताह के दौरान, गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान बेहतर पोषण के लिए आयुष प्रथाओं के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, गर्भावस्था, स्कूली बच्चों और किशोरियों जैसे विशिष्ट समूहों पर लक्षित योग सत्र (कोविड दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए) आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक भोजन पर आधारित व्यंजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
तीसरा सप्ताह
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि तीसरे सप्ताह के दौरान आंगनवाड़ी लाभार्थियों को आईईसी सामग्री के साथ क्षेत्रीय पौष्टिक खाद्य पदार्थों से युक्त पोषण किट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, क्षेत्रीय/स्थानीय भोजन, बाजरा, सब्जियों और पारंपरिक व्यंजनों के बारे में जानने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
चैथा सप्ताह
उन्होंने कहा कि चैथे सप्ताह के दौरान एसएएम बच्चों की ब्लॉकवार पहचान और उनके रेफरल के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसएएम के बच्चों को पौष्टिक भोजन भी वितरित किया जाएगा। इसके अलावा एसएएम बच्चों की शीघ्र पहचान के लिए समुदाय आधारित केंद्रित जागरूकता अभियान चलाया  जाएगा।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हर हित रिटेल योजना बढ़ाएगी ग्रामीण आँचल में व्यापार और आधुनिक बाजार

For Detailed News-

  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला से किया था योजना का शुभारंभ
  • गांव से लेकर शहर में हर हित रिटेल स्टोर को खोलने के लिए आवेदकों में भारी उत्साह

पंचकूला अगस्त 30: हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री रोहित यादव ने बताया की
प्रदेश के ग्रामीण आंचल में व्यापार, रोजगार और आधुनिक बाजार को बढ़ावा देने के लिए ‘हर हित रिटेल स्टोर योजना’ को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से शुरू किया गया है। योजना का मकसद है कि
गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले ।साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके गांव में ही माडर्न रिटेल बाजार के द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीजें बेहतर दामों पर उपलब्ध हो।


श्री यादव ने बताया कि इस योजना के अंतगर्त सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों (एम.एस.एम.ई) तथा स्वयं सहायता समूहों की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाया मिलेगा। योजना का युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मात्र 12वीं पास खोल सकेगा अपना हर हित रिटेल स्टोर

हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार मुक्त रोजगार युक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार ने यह सराहनीय योजना को आगे बढ़ाया है।

https://propertyliquid.com

प्रदेश का युवा नौकरी तलाशने के बजाए देगा अन्य को रोजगार

हर हित रिटेल स्टोर खोलने से राज्य सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी तलाशने वाले के बजाय दूसरों को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा। साथ ही हर हित, रिटेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करेगा और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हरियाणा की अर्थव्यवस्था का उत्थान करेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5000 स्टोर खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाएंगे, जिसमें से 1500 स्टोर ग्रामीण इलाकों में और 500 स्टोर शहरी इलाकों में खुलेंगे। सरकार ने 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तक 100 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी।

श्री रोहित यादव ने कहा कि हर हित के साथ जुड़कर, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, सरकारी सहमितियों और एमएसएमई पार्टनर्स को कुशल और लागत प्रभावी संसाधनों के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि, बेहतर बाजार संबंधों के माध्यम से उच्च रिटर्न और समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास प्रदान किया जाएगा। बाजार में पहुंच की निश्चितता से बिक्री की नियमितता और इनको पूर्ण रूप से मजबूत करना ही हर-हित का लक्ष्य है। यह योजना जमीनी स्तर पर अधिक रोजगार पैदा करने पर जोर देगी और अधिक से अधिक निष्पक्ष व्यापार अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी।

हर हित रिटेल स्टोर के लिए आवेदन शुरू, अभी आवेदन करें

योजना के तहत प्रदेश में हर हित के 5000 स्टोर खोले जाएंगे। इसमें पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाएंगे जिसमें 75 फीसदी स्टोर गांव में खोलने जाएंगे। हर हित रिटेल स्टोर को लेकर ग्रामीण व शहर के युवाओं में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अभी तक 50 फीसदी आवेदन प्रदेश के गांव से आए है। पहले चरण में जिन गांव की जनसंख्या 3000 से ज्यादा है उनका चयन किया जाएगा। साथ ही उसी गांव के युवा को हर हित फ्रैंचाइजी मिलेगी। फ्रैंचाइजी पाने के इच्छुक आवेदन के लिए हर हित की वेबसाइट www.harhith.com पर आवेदन करें। वहीं अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क कर सकते हैं। योजना के तहत फ्रैंचाइजी प्राप्त करने के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। इस प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवार की लिस्ट जारी की जाएगी।

रिटेल स्टोर को खोलें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सहायता से।
हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवार का आवेदन एसबीआई बैंक या आवेदक का खाता जिस भी बैंक में है को भेजा जाएगा। एसबीआई नोडल अधिकारी का नंबर आगे लोन संबंधी प्रसंस्करण के लिए उम्मीदवार के साथ साझा किया जाएगा या उम्मीदवार ऋण सहायता के लिए अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा लोन आवंटित किया जाएगा।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचने के लिए जिलावासी रहे पूरी तरह सतर्क : उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

त्यौहारों के दौरान बरते विशेष सावधानी, मास्क पहनकर ही निकले घर से बाहर- उपायुक्त

पंचकूला, 30 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वयं की सजगता ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव का सशक्त माध्यम है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो पाए इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। वहीं आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज जरुर लगवाए। जिलावासियों ने स्वास्थ्य व सुरक्षा की दिशा में सूझबूझ का परिचेय देते हुए कोरोना से बचाव में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में अनेक पर्व आ रहे है। पर्वों का हमारे जीवन मे बडा सामाजिक व धार्मिक महत्व है। परंतु अभी भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे त्यौहार के अवसर पर निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं। आमजन की सजगता के साथ सरकार व प्रशासन का सहयोग कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में महत्वपूर्ण कड़ी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में दुकानदार अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मास्क का प्रयोग करने के लिए कहे और यह भी सुनिश्चित करे की ग्राहक बिना मास्क के उनकी दुकान में प्रवेश न करे। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जरूरी कार्य से ही निकलें और घर से बाहर निकलते हुए मास्क, फेस कवर का प्रयोग करे व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर को आने से रोकने के लिए आमजन को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मिलकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करेंगे और कोविड-19 की दिशानिर्देशों की पालना करेंगे तो निश्चित ही तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

विभिन्न क्षेत्रों में वीरता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर महिलाओं से वीरता पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त

-पात्र महिलाओं द्वारा 14 अक्तूबर 2021 तक किये जा सकते हैं आवेदन- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में वीरता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर महिलाओं से वीरता पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित किये है।


उन्होंने बताया कि ऐसी महिलायें जो 5 साल से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हो तथा हरियाणा राज्य की ही रहने वाली हो और हरियाणा में ही वीरता एवं सामाजिक कार्यों में अग्रसर हो, वे अपने सभी संबंधित दस्तावेज जिला बाल कल्याण परिषद बेज नंबर 19 सेक्टर -14 के कार्यालय में 14 अक्तूबर 2021 तक सत्यापित कर प्रस्तुत करें ताकि संबंधित महिला की सिफारिश वीरता पुरस्कार हेतू मुख्यालय की तरफ से महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी जा सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि वीरता पुरस्कार से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172-2560349 पर करें । पुरस्कार के लिये आवेदन हेतू व पात्रता शर्तों के लिये विभाग की वेब साईट www.wcdhry.gov.in पर सपर्क किया जा सकता है।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को वित्तीय सहायता का प्रावधान-उपायुक्त

  • तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है-विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन के व्यवसाय के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि अधिसूचित जल की नीलामी पर वित्तीय सहायता राशि 4 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ वास्तविक नीलामी की राशि का 25 प्रतिशत अनुदान वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि तालाब की लीज राशि पर सहायता, इनपुट्स पर सब्सिडी, मछली किसानों को प्रशिक्षण वजीफा, मछली पकड़ने के जाल की खरीद पर सब्सिडी, मछली मंडी में थोक एवं खुदरा मछली दुकान के किराये पर अनुदान सहायता के साथ साथ रंगीन मछली की लघु एवं मध्यम वर्गीय बैकयार्ड हैचरी युनिट की स्थापना के साथ साथ अनुदान के रूप में सहायता की जाती है।


उन्होंने बताया कि किसानों की मदद के लिये योजना और तालाबों के अनुमानों की तैयारी और गुणवत्ता वाले बीज और फीड की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह मछली के विकास और रोगों की जांच में भी सहायता दी जाती है। मछली फसल काटने की मशीन और मछली परिवहन और विपणन में सहायता दी जाती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के लिये मछली किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस वित्तीय सहायता में सघन मत्स्य विकास कार्यक्रम की योजना के अंर्तगत नये तालाबों की खुदाई, मछली संस्कृति इकाई के निर्माण के लिये ऋण सहायता, सामुदायिक भूमि का नवीनीकरण करके अतिरिक्त जल क्षेत्र का निर्माण करना शामिल है। उन्होंने बताया कि मौजूदा तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना आवश्यक है। इसके लिये शैलो, डीप ट्यूब्वैल और जलवाहक के लिये वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

किसानों को प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईज़ेशन फार इन-सिटू मैनेजमैंट आफ क्राप रैजिडयू स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर दिया जाएगा अनुदान- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • लक्ष्य का 70 प्रतिशत छोटे व सीमान्त किसानों के लिए आरक्षित-उपायुक्त

-व्यक्तिगत किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर 7 सितंबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है- उपायुक्त

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला के किसानों को वर्ष 2021-22 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईज़ेशन फार इन-सिटू मैनेजमैंट आफ क्राप रैजिडयू स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के लिए स्ट्रा बेलर यूनिट रेक के साथ(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), सुपर एस.एम.एस.-2, हैप्पी सीडर-1, पैडी स्ट्रा चोपर/स्रैडर/मलचर-2, रौटरी स्लैशर/ शर्ब मास्टर(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), रिर्वसिबल एम.बी. प्लौ-1, सुपर सीडर-(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), जीरो टील सीड ड्रील(सामान्य जाति-5 और अनुसूचित जाति-2 और सेल्फ प्रोपेल्ड क्राॅप रीपर/ ट्रैक्टर माउंटेड क्राॅप रीपर/ रीपर कम बाइंडर -(सामान्य जाति-2 और अनुसूचित जाति-1), का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिस पर 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। लक्ष्य का 70 प्रतिशत छोटे व सीमान्त किसानों के लिए आरक्षित है। जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान 2.5 लाख रूपए से कम है उनके लिए 2500 रूपए व जिन पर अनुदान 2.5 लाख से अधिक है उनके लिए 5000 रूपए आवेदन करते समय आनलाइन जमा करवाने होंगे। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योर‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान अपने-अपने आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर 7 सितंबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

https://propertyliquid.com


कस्टम हायरिंग सैन्टर के 5 लक्ष्य सामान्य तथा 5 लक्ष्य अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंचकूला जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 5 लक्ष्य सामान्य तथा 5 लक्ष्य अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित किए गए है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसान समिति, एफपीओज़, किसानों की सहकारी समितियां एवं पंचायतें आवेदन कर सकती है। यदि आनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त पचंकूला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जनमाष्टमी के पावन अवसर पर “गौ सेवा मुक्ति का द्वार” विषय पर किया गया एक दिव्य कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News-

-पर्यावरण को स्वछ रखने और गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर की गई चर्चा

पंचकूला अगस्त 29: जनमाष्टमी के पावन अवसर पर सेक्टर 3 पंचकूला में “गौ सेवा मुक्ति का द्वार” विषय पर एक दिव्य कार्यक्रम का आयोजन मेडि टच वेलनेस के निदेशक श्री अमिताभ रुंगटा एवं रफन नूडल्स के निदेशक श्री सुभाष जगनानी के अथक प्रयासों से किया गया।


श्री अमिताभ रुंगटा ने बताया कि कार्यक्रम में अंतिम संस्कार में लकड़ी को वर्जित कर देसी गाय के गोबर से बने गोबर काष्ठ को प्रयोग में लाने पर जोर दिया गया और गोबर काष्ठ के महत्व को भी समझाया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वछ रखने और गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता मनीषी संत महा मंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने की। कार्यक्रम में श्री ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री जेपी दलाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री श्रवण गर्ग, चेयरमैन, गौ सेवा आयोग हरियाणा, श्रीमती शारदा प्रजापति, सचिव, मनसा देवी के अलावा सुरेंद्र सिंगला, प्रांत प्रभारी राष्ट्रीय कवि संगम, श्री रमाकांत भारद्वाज, विभाग संघचालक आर एस एस, डॉक्टर चिरंतन कादियान , सचिव गौ सेवा आयोग, डॉक्टर निशित सवाल न्यूरिलोगिस्ट, फोर्टिस अस्पताल, समाजसेवी श्री संजय रुंगटा , विजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, डीके तिवारी, ईश्वर जिंदल , श्याम लाल बंसल, पवन मित्तल विशेषरूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com


श्री रुंगटा ने बताया कि उपरोक्त शीर्षक को चरितार्थ में लाने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से समस्त गऊ प्रेमियों से आग्रह किया गया कि सभी गौ माता की सेवा करें और गौमाता द्वारा दिए गए पंचगव्य का प्रयोग करें। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कवि सुरिंदर सिंगला ने 2 पंक्तियां सुना कर(गोबर काष्ठ से यदि करोगे अंतिम संस्कार, पर्यावरण बचेगा गौ माता का मिलेगा प्यार) सभी श्रोताओं को मगन मुग्ध कर दिया।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

आने वाला समय भारतीय देसी गोवंश का होगा – श्रवण कुमार गर्ग

पंचकूला, 28 अगस्त- गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में आने वाले वर्षों में सिर्फ भारतीय गोवंश होगा। विदेशी नस्ल के गोवंश के लिए भारतीय जलवायु अनुकूल नहीं है।

For Detailed News-


श्री श्रवण कुमार गर्ग आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव के समापन अवसर पर बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि विदेशी गाय का दूध मनुष्य के लिए हानिकारक है। यह कैंसर का एक बड़ा कारक भी बताया जाता है। विदेशी गाय जल्द ही अनुपयोगी हो जाती है। यही कारण है कि सड़कों पर बेसहारा गोवंश की समस्या है। जबकि भारतीय देसी गाय बहुत लंबे अर्से तक दूध देती है।

https://propertyliquid.com


श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि भारतीय गाय को शास्त्रों में माता इसलिए कहा जाता है कि इसका दूध अमृत के समान है। देसी गाय का दूध अनेकों बीमारियों से लड़ने की शरीर में क्षमता पैदा करता है। उन्होंने कहा कि गाय का गोबर, गोमूत्र भी प्रयोग में लाया जाता है। गाय के गोबर से गमले, जैविक खाद, ईंट व गोमूत्र से फिनायल आदि कई उत्पादों पर पिंजोर स्थित अनुसंधान केंद्र जोकि श्री कामधेनु गौ सेवा सदन में स्थापित है, में शोध कार्य चल रहा है। गर्ग के अनुसार गाय का असली घर गौशाला नहीं अपितु किसान या गोपालक का घर है।