Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ नियम राहत के साथ 28 जून सुबह 5 बजे तक लागू- जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-सभी दुकानें शाम 8 बजे तक खुलेंगी, सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाना सुनिश्चित करेंगे- उपायुक्त
-जिला में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 31 जून तक बन्द रहेंगे।

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी पाबन्दियों को आगे बढ़ाते हुए जनहित में कुछ राहत दी है।


 जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन श्री विनय प्रताप सिहं ने पंचकूला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नियमों की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिये अब आगामी 28 जून तक सरकार के निर्देशानुसार प्रतिष्ठानों के लिए समयावधि निर्धारित करते हुए नियम लागू किये है, वहीं नाइट कफ्र्यू निरंतर रात्रि दस बजे से लागू रहेगा।


उन्होंने कहा कि सभी दुकानों को सुबह 9 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। वहीं सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने के लिये उतरदायी होंगे। इसके अलावा माॅल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।


उन्होंने कहा कि होटल व मॉल में स्थित रेस्टोरेंट व बार अथवा अन्य स्थानों पर स्थित रेस्टोरेंट व बार सुबह 10 बजे से राज 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। इन्हें भी कोविड-19 हिदायतों की पालना व 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गयी है। होटल, रेस्टोरेंटै और फास्टफूड ज्वाटंस से होम डिलिवरी रात 10 बजे तक मान्य रहेगी। धार्मिक स्थल एक समय में 50 लोगों की अधिकतम सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर सैनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी, मास्क व अन्य कोविड-19 हिदायतों की पालना करनी होगी।

जिलाधीश ने बताया कि निजी वाणिज्यिक कार्यालयों को अपनी पूरी उपस्थिति के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है हालांकि ऐसे सभी कार्यालयों में कोविड-19 हिदायतों की पालन प्रभावी रूप से करनी होगी। शादी समारोह में व अंतिम संस्कार के लिए 50 व्यक्ति कोविड नियमों की पालना करते हुये एकत्रित हो सकेंगे। शादी समारोह के लिए बारात की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि खुले स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम के लिए कोविड नियमों की पालना करते हुये 50 लोगों की संख्या सीमित की गई है। गोल्फ कोर्सिज के क्लब हाऊसिज, रेस्टोरेंट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। गोल्फ कोर्सिज में गोल्फ कोर्सिज मैनेजमैंट मैम्बर व आगुंतकों को सामाजिक दूरी व कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ खेलने की अनुमति देगी।

उन्होंने बताया कि जिम सुबह 6 बजे से सायं 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता एवं कोविड-19 की हिदायतों के साथ खोलने की अनुमति रहेगी। सभी निर्माण एवं औद्योगिक इकाइयों तथा संस्थाओं को कार्य करने के लिए अनुमति रहेगी हालांकि कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना अनिवार्य रहेगा।


उन्होंने बताया कि स्पोर्टस कॉम्पलैक्स तथा स्टेडियम कान्टैक्ट स्पोर्टस को छोड़कर खेल गतिविधियों (आउटडोर स्पोर्टस एक्टीविटी ) के साथ खुले रहेंगें परंतु दर्शकों को वहां पर जाने की अनुमति नहींं होगी। खेल अधिकारियों की देख-रेख में सामाजिक दूरी एवं अन्य हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। वहीं स्विमिंग पूल व स्पा सेंटर पूर्णतः बंद रहेगें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 30 जून 2021 तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के लिये जारी पत्र दिनांक 28 मई 2021 लागू रहेगा।


जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त/जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे। इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उतरदायी होंगे।


उन्होंने कहा कि इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

पंचकूला, 21 जून- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से मन और तन की शुद्धता व मन को संकल्पित बनाने के लिये योग करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


 इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन भी सुना गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह यूएन के माध्यम से पूरे विश्व में योग को एक नई पहचान दिलवाई हैं और इसका प्रचार प्रसार किया, यह हमारे लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं बल्कि हमारे ऋषि मुनियों द्वारा सदियों पूर्व शुरू किया गया योगाभ्यास है, जिसके माध्यम से उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ शांति का संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में एक साथ 1100 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक कार्यक्रम में 50-50 लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया।


उन्होंने कहा कि आज के इस युग में मन की शांति, दृढ संकल्प और अपने आप को निरोग रखने के लिये योग आवश्यक है। जो लोग रोज योग करते है, वे निरोग रहते है। उन्होंने कहा कि हालांकि योग का प्रचार प्रसार वर्षों से होता रहा है परंतु पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह से योगगुरू बाबा रामदेव ने योग की महत्ता को घर-घर पंहुचाया है, उसका लाभ सबको मिल रहा है।


इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिय उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन के मागदर्शन में योगाभ्यास किया।


योगा कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन द्वारा कोविड नियमों को पालन करते हुये उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने पद्मासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, वज्रासन, भुजंगासन, सेतूआसन, कपालभाति, अनुलोम विलोम व अन्य आसन और प्रणायाम का अभ्यास करवाया। इसके अलावा आज जिला में 49 अन्य स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है, जिसमें पतंजलि के मंडलाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

ऑक्सी वन की अवधारणा पर बल देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल और पालन-पोषण करने पर परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

For Detailed News-

पंचकूला  20 जून – ऑक्सी वन की अवधारणा पर बल देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल और पालन-पोषण करने पर परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नेचर कैंप थापली  में स्थित पंचकर्म वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने आज डिजिटल रूप से नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका और राशि वन, जिसे सामूहिक रूप से अंतरिक्ष वन के नाम से जाना जाता है, की भी आधारशिला रखी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से ही 23 पंचकर्म केंद्र कार्य कर रहे हैं और 24वें केंद्र का आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में 500 योगशालाएँ और व्यायामशालाएँ भी कार्यरत हैं और सरकार का लक्ष्य राज्य में और अधिक पंचकर्म केंद्र खोलना है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष के दौरान 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्रों की एकीकृत विकास योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे और इनसे पंचकूला को विकसित शहर बनाने में मदद मिलेगी।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यावरण, पर्यटन पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान एक वृत्तचित्र भी चलाया गया जिसमें पंचकूला को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए की जा रही विभिन्न पहलों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

https://propertyliquid.com


केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और वन मंत्री, श्री कंवर पाल और खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने ऑक्सी वन की अवधारणा को बढ़ावा देने की पहल के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों के संरक्षक को 2500 रुपये प्रति वर्ष पेंशन की भी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि पंचकर्म विषहरण की एक पारंपरिक आयुर्वेदिक प्रक्रिया है, जो औषधीय तेलों की मदद से लोगों को लाभ पहुंचाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकर्म केंद्र लोगों के लिए एक अनूठी सौगात है और इसे वन विभाग और आयुष विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है।  

नक्षत्र वाटिका, राशि वन और सुगंध वाटिका की रखी आधारशिला


मुख्यमंत्री ने नक्षत्र वाटिका, राशि वन और सुगंध वाटिका की आधारशिला रखी। इन वाटिकाओं को पंचकूला जिले के गांव मस्जिदवाला के पास जंगलों में विकसित किया जाएगा। इस वर्ष के दौरान दस एकड़ में नक्षत्र वाटिका, पांच-पांच एकड़ में सुगंध और  वन राशि का निर्माण किया जाएगा तथा भविष्य में क्षेत्र के विस्तार के और प्रयास किए जाएंगे।


पंचकूला एकीकृत विकास परियोजना के तहत मोरनी पहाडिय़ों में वन विभाग द्वारा ग्यारह नेचर ट्रेल्स विकसित किए गए हैं। इनमें स्थानीय युवा गाइड के रूप में कार्य करेंगे और स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में और क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों के बारे में भी बताएंगे। ’प्रकृति मार्गदर्शकों से संवाद के माध्यम से गांवों के युवकों को नेचर गाइड के तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रकृति पर्यटन के शिष्टाचार, प्रकृति भ्रमण कैसे करें, चोटों से निपटने, चलने की तकनीक, प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे और मोरनी की वनस्पतियों और जीवों के बारे में सिखाया जा रहा है।


इस अवसर पर बच्चों के एक दल को थापली नेचर कैंप से थापली गांव तक एक छोटे ट्रेक के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने नेचर ट्रेल इको ट्रेक के पहले समूह को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, वन एवं वन्य जीव विभाग श्री. जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डॉ. अमित अग्रवाल, उपायुक्त पंचकूला, श्री. विनय प्रताप सिंह , पीसीसीएफ, श्री. वी.एस. तंवर व मीडिया कोऑर्डिनेटर रमनीक सिंह मान मौजूद रहे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

पंचकूला के 57 स्थानों में लगेगी कोविड वैक्सीन-उपायुक्त

जिले के 10 स्थानों पर कोवैक्सीन व 47 स्थानों पर कोविशील्ड की लगेगी वैक्सीन-विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 20 जून – पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कल मेगा वैक्सीनेशन-डे आयोजित किया जाएगा जिसके तहत जिला के 57 स्थानों पर लगभग 15 हजार लोगांें को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 57 स्थानों में से 10 स्थानों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण होगा जबकि 44 स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा, 3 निजी अस्पतालों मंे भी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम होगा। उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच रहेगा।

कोविशील्ड (18 साल के अधिक आयु)

उपायुक्त ने 57 स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी पुराना पंचकूला, गांव सकेतड़ी और रैली, गेट नंबर 3 व 4, एफपीएआई, हरीपुर, गांव महेशपुर और अभयपुर, पीएचसी नानकपुर, राधा स्वामी सतसंग भवन मडावाला, पीएचसी पिंजौर, सीआरपीएफ पिंजौर, व्हाईट हाउस पिंजौर, पीएचसी सूरजपुर, राधा स्वामी सत्संग भवन बीड घग्गर, पीएचसी मोरनी, गांव मंधाना और चपलाना में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।


ऐसे ही, उन्होंने बताया कि गांव कंकराली, मौली, हरीपुर व बरवाल, गांव सुजानपुर, गडी कोटहा, बागवाला और हंगोला, पीएचसी कोट, गांव रामगढ़ सत्संग भवन, आईटीबीपी भानू, हरियाणा निवास चंडीगढ़, काॅमांड अस्पताल, एमडीसी सेक्टर-5 में क्लाॅउनाईन अस्पताल, धवन अस्पताल सेक्टर-7, अरोड़ा मल्टीस्पेस्लिट अस्पताल पिंजौर में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पाॅलीक्लिनिक सेक्टर-26, जीडी-7, जीडी-8, जीडी-19, जीडी-20, जीडी-21, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-11, राधा स्वामी सत्संग भवन सेक्टर-17 पंचकूला, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-20 पंचकूला, अमरटैक्स हैडक्वाटर प्लाॅट नंबर 365, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 पंचकूला, आईएमए हाॅल सेक्टर-15 पंचकूला, एसडीएच कालका, राजकीय स्कूल कालका, राधा स्वामी सत्संग भवन कालका, सीएचसी रायपुररानी, गांव खटौली, शिव मंदिर रायपुररानी, भूड एडब्ल्यूसी और खजानपुर स्कूल और परवाला एडब्ल्यूसी में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

कोवैक्सीन (18 साल के अधिक आयु)

इसी प्रकार, यूएचसी-16, जीडी-12ए, जीडी-4, जीडी-25, एमडीसी-4, रेलवे वर्कशाॅप कालका, आईटीबीपी भानू, पीएचसी बरवाला, पीएचसी हंगोला में कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

टूरिज्म हब की राह पर बढा मोरनी

मुख्यमंत्री ने साहसिक खेल गतिविधियों का किया अवलोकन

पंचकूला 20 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सपने के अनुरूप  मोरनी हिल्स क्षेत्र अब टूरिज्म हब बनने की दिशा में आगे बढ गया है। मुख्यमंत्री ने आज टिक्करताल में साहसिक खेल गतिविधियों का अवलोकन कर युवाओं का हौसला बढाने के साथ पंचकूला को सांस्कृतिक, मेडिकल, वन्य जीव एवं अन्य क्षेत्रों में विकसित करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री ने पैराग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, पावर मोटर, ई-हाईड्रोफॉयल, जेट स्कूटर, नौकायन आदि का अवलोकन किया और जेट स्कूटर स्वयं भी चलाई। इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल, खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल भी उपस्थित रहे।

For Detailed News-


साहसिक खेल गतिविधियों का अवलोकन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक खेल गतिविधियों के लिए लोगों को बहुत दूर मनाली आदि क्षेत्रों में जाना पड़ता है। शिवालिक पहाडिय़ों के बीच मोरनी हिल्स एरिया में इस तरह की गतिविधियां शुरू होने से लोगों को न केवल रोमांचक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा बल्कि इनसे आसपास के क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रहा है। इस क्षेत्र का  भौगोलिक एवं सामाजिक रूप से प्रचीन इतिहास रहा है।


मिल्खा सिंह के नाम पर होगा पैराग्लाईडिंग क्लब
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैराग्लाईडिंग के लिए आसपास के युवाओं को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन गतिविधियों के संचालन के लिए क्लब का गठन किया जाएगा। इसका नाम फ्लाईंग सिख मिल्खा सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पैराग्लाईडिंग के लिए मोरनी एक बेहद उपयुक्त स्थल साबित होगा। इससे आसपास के गांवों में रोजगार बढेगा और प्रदेश के राजस्व में भी वृद्वि होगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पर्यटन सूचना केन्द्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही यात्री निवास की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। पंचकूला दर्शन के लिए पांच बसें लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक खेल गतिविधियों में एकदिवसीय 9 ट्रेकिंग रुट भी तैयार कर लिए गए हैं । जल्द ही नाईट स्टे व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर दो दिवसीय ट्रेकिंग रूट भी फाईनल किए जाएंगे ।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर में हॉट एयर बैलून का प्रयोग शुरु किया जाएगा। इससे नागरिक न केवल पिंजौर गार्डन बल्कि मोरनी, टिक्कर लेक व पंचकूला के अन्य स्थलों के भी दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हॉट एयर बैलून की सुविधा देश भर में केवल 5-6 स्थानों पर ही थी। पिंजौर में यह सुविधा शुरू होने से यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा।


कालका से कलेसर होगा पर्यटन रूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कालका से कलेसर तक का क्षेत्र पर्यटन रूट के रूप में विकसित किया जा रहा है। नाडा साहेब और मनसा देवी तीर्थ स्थलों के विकास के लिए केन्द्र से 49 करोड़ रुपए की राशि मिली है जिससे इन स्थलों पर कार्य करवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आदिबद्री के लिए 52 करोड़ रुपए की राशि मिली है जिससे वहां पर भी कार्य करवाए जा रहे हैं । इस  रूट से मोरनी को भी जोड़ा जा रहा है।  इसमें माधोगढ, लोहगढ में बना किला भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। टूरिज्म के हिसाब से और स्थानों पर भी गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इनमें रानी महल बावड़ी नारनौल, ब्रह्म सरोवर कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल में भी गतिविधियों को बढावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को टूरिज्म के मानचित्र पर अलग पहचान दिलाना है। इसके लिए पर्यटन विभाग निरंतर योजनाओं पर काम कर रहा है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि धर्मस्थलों की यात्राओं के लिए पहले से ही कई योजनाएं चल रही हैं जिनमें स्वर्ण जयंती सिंधु दर्शन योजना, नांदेड हजुर साहेब, पटना साहेब आदि शामिल हैं । मुख्यमंत्री ने खर्टिया बड़ी शेर से भोज कोटी सम्पर्क मार्ग पर घग्गर नदी पर पांच स्पैन के पुल का भी उदघाटन किया। इससे आसपास के 10 गांवों को लाभ मिलेगा। पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।  


इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, महानिदेशक आर एस वर्मा, पर्यटन विभाग के एमडी डा. नीजर, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त मोहित हांडा , खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन, एस डी एम कालका राकेश संधू, पूर्व विधायक लतिका शर्मा , मीडिया कॉआर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l

पंचकूला जून 19:

For Detailed News-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l पिछले वर्ष कोरोनावायरस से फिजिकली रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाया गया था परंतु इसे ऑनलाइन मनाया गया था l


इस वर्ष हरियाणा सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए फैसला लिया है कि हरियाणा राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 1100 जगह मनाया जाए और प्रत्येक जिला में 50 जगह पर अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ मनाया जाएगा l

https://propertyliquid.com


इन्हीं आदेशों के अंतर्गत पंचकूला प्रशासन द्वारा भी जिला में 50 जगह पर अधिकतम संख्या 50 रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पंचकूला शहर पिंजोर रायपुर रानी बरवाला तथा इन गांव के साथ लगती सभी व्यायामशाला तथा स्कूलों में तथा शहर के सेक्टर के पार्कों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस श्री प्रेमचंद आहूजा मंडल प्रभारी पतंजलि के नेतृत्व में पतंजलि, भारत स्वाभिमान, युवा तथा महिला पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा संचालन किया जाएगाl सभी स्थानों पर कम से कम दो योग शिक्षक प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं l प्रशासन द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून से 20 जून तक विभिन्न स्थानों पर सुबह 7:00 से 7:45 तक रखा है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं क्योंकि कोरोनावायरस में जनता को समझ में आ गया है कि योग से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है और बिना बीमारी के निर्वाह किया जा सकता है l विश्व भर के लगभग 200 देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला पंचकूला में इन्हीं 50 जगह पर मनाया जाएगा जिसकी पंचकूला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी हैl

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना।

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जून- जिलावासियों को सस्ती, सुगम बेहतर यातायात सुविधायें प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। आरंभ में ये बसे पांच रूटों पर यात्रियों को अपनी सेवायें देंगी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आज पंचकूला में लोकल बस सर्विस की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि 10 बसों के लिये पंाच रूट तय किये गये हैं, जिनमें चंडीकोटला से चंडीगढ़ सेक्टर-17, जलौली से सकेतड़ी, सिंहपुरा से चंडीगढ़ सेक्टर-17, सिंहपुरा से सकेतड़ी और कालका से सकेतड़ी शामिल है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह बसे इन मार्गों में पड़ने वाले सभी बस स्टाफ से सवारियों को लेकर उनके गंतव्य तक पंहुचायेंगी। उन्होंने कहा कि शुरूआत में ऐसे रूट को चुना गया है, जहां बसों की सुविधा नहीं थी या बहुत कम थी। इस लोकल बस सेवा की शुरूआत होने से ऐसे सभी मार्गों पर यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधायें उपलब्ध होगी। ये बसे विभिन्न सेक्टरों से होती हुई रेलवे स्टेशन को भी कवर करेंगी।
उन्होंने कहा कि इस बस सुविधा के लिये यात्रियों से किलोमीटर के हिसाब से कम से कम किराया लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर के लिये पांच रुपये, 10 मिलोमीटर के लिये 10 रुपये और 15 या 15 से अधिक किलोमीटर की यात्रा के लिये 15 रुपये लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रात 9 बजे तक इन बसों की व्यवस्था की गई है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इन्हें देर रात्रि तक भी बढ़ाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक से कहा है कि जीरकपुर से पंचकूला तक रात्रि बस सेवा शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिल्ली की ओर से आने वाली बसें पंचकूला न आकर जीरकपुर से होती हुई सीधी चंडीगढ़ निकलती है, जिस कारण यात्रियों को जीरकपुर ही उतरना पड़ता है। यह देखने में आया है कि रात्रि के समय जीरकपुर से पंचकूला आने वाले यात्रियों से आॅटो रिक्शा द्वारा ओवर चार्जिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुये शीघ्र ही जीरकपुर से पंचकूला के लिये रात्रि बस सेवा आरंभ की जायेगी।


उन्होंने बताया कि पंचकूला को स्वच्छ, हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम द्वारा अनेक कदम उठाये गये है। इसी कड़ी में अब नगर निगम द्वारा वाहनों को डस्बिन दिये जा रहे है ताकि कार सवार व अन्य वाहन सवार खाने के बाद वेस्ट सामान को सड़क पर ना फेंक कर कूडेदान में डाल सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में यह नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे पंचकूला को और अधिक साफ सुथरा बनाने में सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक विनेश कुमार, ट्राफिक मेनेजर व्योम शर्मा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुनित सिंगला, नगर निगम कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पंचकूलावासियों के लिये विकास की नई परियोजनाओं का क्रम जारी

For Detailed News-

– मेजर शहीद संदीप शांकला मेमोरियल चैक सेक्टर-2 से लगभग 48.25 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का विधिवत किया शिलान्यास- गुप्ता
— उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि पंचकूलावासियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जायें- गुप्ता

पंचकूला, 17 जून- पंचकूलावासियों के लिये नित नई विकास परियोजनाओं के अपने क्रम को जारी रखते हुये आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेजर शहीद संदीप शांकला मेमोरियल चैक सेक्टर-2 से लगभग 48.25 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।


श्री गुप्ता ने जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया, उनमें सेक्टर-2 वार्ड नंबर 12 में 3.40 लाख रुपये से अधिक राशि से क्षतिग्रस्त सर्कुलर ब्रिक ड्रेन की मरम्मत, सेक्टर-2 वार्ड नंबर 16 में 6.71 लाख रुपये से अधिक राशि से पार्क की मरम्मत व मैंनटेंनस, सेक्टर-2 वार्ड नंबर 12 में संदीप शांकला चैक के बाहरी मार्ग पर 8.60 लाख रुपये से अधिक राशि से इंटर लाॅकिंग पेवर टाईलस तथा मौजूदा ग्रील्स पर पेंटिंग का कार्य, सेक्टर-2 वार्ड नंबर 11 में 7.94 लाख रुपये से अधिक राशि से पार्क की मरम्मत व मैंनटेंनस, सेक्टर-2 और माजरी वार्ड नंबर 12 में 8.22 लाख रुपये से अधिक राशि से गली की साफ सफाई, मरम्मत व निर्माण का कार्य तथा सेक्टर-2, गांव माजरी और खड़ग मंगोली वार्ड नंबर 12 में 13.37 लाख रुपये से अधिक राशि से विभिन्न मरम्मत तथा मैंनटेंनस के कार्य शामिल है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने लगभग 48 लाख रुपये से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया है, जिसका सीधा लाभ सेक्टर-2 व आस पास के निवासियों को होगा। उन्होंने कहा कि हमेशा से ही उनका प्रयास रहा है कि पंचकूलावासियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध की जायें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक नाले परिसर के सौंदर्यकरण का शिलान्या एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियो ंको निर्देश दिये है कि वे इन विकास कार्यों का शीघ्र से शीघ्र पूरा करवायें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होंने कहा कि विकास का यह क्रम जारी रहेगा और आने वाले कुछ दिनों में जिला पंचकूला को विकास की और कई नई सौगात मिलने जा रही हैं।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुनित सिंगला, नगर निगम कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त- जिलावासी गंभीरता से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करें।

For Detailed News-

पंचकूला, 16 जून- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कोरोना खत्म नहीं हुआ है बल्कि इसमें कमी आई है। प्रशासन ने कोरोना की तीसरी वेव के लिये भी तैयारियां कर ली हैं। जिलावासी गंभीरता से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करें। दो गज की दूरी व मास्क को अच्छी तरह से पहने।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों की हर संभव मदद करना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

7th “International Day of Yoga” will be celebrated in the district on June 21, 2021 – DC, Sh Vinay Pratap Singh

For Detailed News-

-Yoga programmes will be organized at 50 different places in the district while strictly following the  Covid-19 guidelines – DC

– This year, the theme of ‘International Day of Yoga’ will be ‘Be with Yoga, Be at Home’- DC

Panchkula, June 16- Deputy Commissioner, Sh Vinay Pratap Singh today said that on the occasion of 7th ‘International Day of Yoga’ on June 21, Yoga programmes would be organized at 50 different places in the district. He said that only 50 participants would participate at each place while strictly following the Covid-19 guidelines.

Sh Vinay Pratap Singh was presiding over a meeting with the officers of various departments to review the preparedness regarding the successful organization of 7th ‘International Day of Yoga’ here today.

He said that this year, ‘International Day of Yoga’ would be celebrated with the theme ‘Be with Yoga, Be at Home’. He said that the main programme would be organized at Parade Ground, Sector-5. In case of rain, the convention centre at Red Bishop, Sector-1 has been identified as an alternative site for organizing the event. Apart from the main event, Yoga programmes would be organized in colleges, schools, parks, round-abouts and other suitable places in the district. He said that the Block Development and Panchayat Officer (BDPO) concerned would be the nodal officer for organizing the programme in rural areas.

https://propertyliquid.com

The Deputy Commissioner directed that Covid-19 guidelines like wearing of masks and social distancing should be strictly ensured in this 45-minute programme. He also directed that adequate arrangements for drinking water, security and traffic management should be made at the place of programmes so that the yoga participants do not face any kind of inconvenience. Directions were also issued by him that in view of the rainy season, the concerned officers should identify alternative places both in urban and rural areas well in advance. For this, he asked them to physically visit the venues.

He said that prior to the main programme on June 21, 2021, yoga training and rehearsal programmes would be organized from June 18 to 20, 2021 at selected places for 50 persons each, in which instructors of Patanjali Yog Samiti and Yoga instructors and PTIs of Education Department would impart Yoga training to the participants.

Among those present in the meeting included Additional Deputy Commissioner, Mohammad Imran Raza, SDM Panchkula Richa Rathi, SDM Kalka Rakesh Sandhu, City Magistrate, Simarjit Kaur, CEO, Zilla Parishad Nishu Singhal, Civil Surgeon Jasjit Kaur and officers of concerned departments.